hindagi
Untitled
141 posts
Don't wanna be here? Send us removal request.
hindagi · 4 years ago
Text
ईश्वर पाईड पाइपर है
ईश्वर पाईड पाइपर है
मेरा एक घर है मगर मैं लौट नहीं पाया किसी भी तीज- त्यौहार पर मैंने घर कब छोड़ा था मुझे याद नहीं है मगर ये याद है किसी ने बुलाया था मुझे किसने, याद नहीं पर अब भी लगता रहता है कोई बुला रहा है हां! कोई बुला रहा है
अखबार में पढ़ा है दूर एक देश में लोग लड़ रहे हैं एक तानाशाह के खिलाफ क्या वहां से कोई बुला रहा है
बन रही है दवा एक बीमारी के इलाज़ की प्रयोग के लिए चाहिए एक आदमी ��्या वहां से कोई बुला रहा है
एक ऐसी भाषा जिस…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
तथाकथित प्रेम
अलाप्पुझा रेलवे स्टेशन पर,
ईएसआई अस्पताल के पीछे जो मंदिर हैं
वहाँ मिलते हैं,
फिर रेल पर चढ़कर दरवाजे पर खड़े होकर,
हाथों में हाथ डालकर बस एक बार जोर से हँसेंगे,
बस इतने से ही बहती हरियाली में बने ईंट और फूस के घरों से झाँकती हर पत्थर आँखों में एक संशय दरक उठेगा,
डिब्बे में बैठे हर सीट पर लिपटी फटी आँखों में
मेरा सूना गला और तुम्हारी उम्र चोट करेगी,
मेरा यौवन मेरे साधारण चेहरे पर भारी,
तेरी उम्र…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
लड़कियां
लड़कियां होती है लकड़ी की तरह एक सिरे से दूसरे सिरे तक जलती रहती है ताउम्र कभी अंदर से तो कभी बाहर से कभी अपने घर से तो कभी ससुराल से कभी पुरुषों से तो अभी अपने ही कुनबे से लड़कियां बढ़ती है लकड़ी की तरह
वह होती है अंदर से मजबूत पुरुषों की तुलना में लेकिन उन्हें सहने पड़ते है सैकड़ो कारतूस दागी जाती है सीने पर गोलियां जख्मी कर दिया जाता है फिर भी वह हर रोज नए की उम्मीद में डूब जाती है फिर से गढ़ती है सपने ब��नती है…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
जब रंगों की बात चलती है
जब रंगों की बात चलती है
जब रंगों की बात चलती है
बहुत बुरे रंग में भी तुम ख़ास कुछ
ढूंढ़ लेती हो
तुमने बतलाया कि ऎसा हमारे
प्रेम की वज़ह से होता है
मैं तुम्हारी पसन्द के रंगों वाले
कपड़े और जूते पहन कर
कुमार गंधर्व के आडियो कैसेट खरीदने
रविवार की शाम को निकलता हूँ घर से
मैं जहाँ पर काम करता हूँ
वहाँ ऎसे रास्ते होकर पहुँचता हूँ
जिस रास्ते में
तुम्हारी पसन्द के रंग दिखते हैं
और जिस रास्ते के लोग
अच्छे रंगों के मुंतज़िर…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
वो मुस्कुरा देती है
वो मुस्कुरा देती है
हर बात पर मुस्कुरा देती है औरत अपने गम को कुछ युं छुपा लेती है बच्चों के बिगड़ने का घर के उजड़ने का विधवा है तो पति को खा जाने का पति प्यार करता है तो उसे गुलाम बनाने का इल्जामों का बोझ उठा लेती है शब्दों के तीर से जीवन भर भेदा जाता है उसका अस्तित्व सिर्फ घर की शांति के लिए खुन का घूंट पीकर बेकसूर होते हुए भी वो गालियां खा लेती है तन मन न्योछावर कर देती है घर को मकान बनाने में फिर भी पाई पाई के लिए है तरसती सब…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
आओ फिर से दिया जलाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
भरी दुपहरी में अँधियारा
सूरज परछाईं से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें, बुझी हुई बाती सुलगाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वतर्मान के मोहजाल में आने वाला कल न भुलाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
आहुति बाक़ी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज्र बनाने नव दधीचि हड्डियाँ गलाएँ
आओ फिर से दिया जलाएँ
 View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
प्रेम
लड़कियां डरती है प्रेम से प्रेम के इकरार से क्योंकि उन्हें डर प्रेम से नहीं लगता वो डरती है प्रेम के अंजाम से
लड़के डरते है प्रेम से प्रेम के इजहार से क्योंकि उन्हें डर प्रेम से नहीं लगता वो डरते है प्रेम में इनकार से
पर कितना भी रोके हम प्रेम में पड़ने से खुद को हम भाग नहीं सकते प्रेम से क्योंकि हम प्रेम को नहीं चुनते प्रेम हमें चुनता है
  रूबी प्रसाद की अन्य रचनाएँ।
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
हमसफ़र
यूँ ही अचानक साल भर बाद मेरे पते पर तुम्हारा खत पहुँचना जैसे सोती रात में नीरव खड़े तालाब में हवा को चीरता गिर आया हो कोई उल्का पिंड।
वो पता जो कभी सही था जो जानता था तुम्हारी आहटों को पहचानता था तुम्हारी पाज़ेब को जिसने जिया है तुम्हारी खामोशी को जो अब चश्मा ढूँढता है तुम्हारी लिखावट पहचानने को।
मेरे लिए आसान कभी नहीं रहा पढ़ना! तुम्हारा लिखा हुआ।
तुम नहीं जानती कितनी ऊर्जा भरनी होती है फेंफड़ों में ताकि साँसे चलती रह���
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
तू....
तू….
फलक दूर था पर सितारे दस्तरस थे, एक दौर था जब तू और मैं हम थे। मुझे अच्छे से याद है साख पर सोयी थी , मेरे हाथो में तेरा हाथ था। तुम गुनगुना रहे थे मैं मुस्कुरा रही थी। लड़ कर जब हार गए थे दोनों, तो बस ऐसे ही एक दूजे को मना रहे थे दोनों। वो बारिश का दिन था कुछ बुँदे , तेरे हाथो पर टपक पड़ी थी खिड़की के कोने से सरक कर, आदतन उंगलिया फेर दी थी तुमने मेरे हाथो पर अपना नाम लिख कर। और हर बार की तरह चाशनी में डुबोये लफ़्ज़ गूंज…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
सहिष्णुता
मेरे गले में हज़ारों शीशें क़ैद हो गए हैं अब मैं चीख़ नहीं सकती मेरी आँखों में इतनी रोशनियाँ छन कर आयी कि मुझे अँधेरा दिखना बन्द हो गया है मेरे कानों को आदत पड़ चुकी है अँधेरी गुफाओं के भीतर के शोर की मेरे हाथ सुन्न हो गए हैं मैं नहीं खुरच सकती मेरे शरीर से लिपटे पागलपन को मेरी नसों में संस्कारों ने ऐसी पैठ जमायी हैं कि मुझे गला घोंटना न आया संसार में लिप्त फ़सादों का
परन्तु मैंने लिखे उपाय पाताल में गिरते…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
क़िस्सों की ज़रूरत और उनके पीछे झाँकती खिलंदड़ मुस्कान: जूलिया रॉबर्ट्स
क़िस्सों की ज़रूरत और उनके पीछे झाँकती खिलंदड़ मुस्कान: जूलिया रॉबर्ट्स
कहानी में नाटकीयता की अवधारणा को लेकर हॉलीवुड ने अपने सिनेमा को शिखर तक पहुंचाया है। ‘ड्रामा’ शब्द में जो मंतव्य छुपा हुआ है वही कहानी और अभिनय को लेकर प्रयुक्त हुआ। माने सबकुछ ‘नकली’ कुछ भी असली नहीं या दूसरे अर्थों में ‘सच के जैसा आभास कराता हुआ’। महान फ्रांसीसी निर्देशक ज्यां लुक गोदार ने कहा था कि सिनेमा दुनिया का सबसे खूबसूरत धोखा है। सिनेमा भ्रम रचता है और यही भ्रम उसकी असली ताक़त है। जहां…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
नग्नता
कभी पेड़ों को नग्न होते देखा है? यदि मान ले कि हमारे कृत्य पेड़ हैं तब हमारी अंतरात्मा पतझड़ में पेड़ों की नग्नता देख शर्मसार हो जाएगी
हम प्रेम करते है हमें प्रेम है मूसलाधार बारिश के बाद सोंधी महक से हमें प्रिय है जनवरी के महीने में नीले निरभ्र से गिरते रुई के फ़ाहें
हमें प्रेम हैं अपने करीबियों से, वस्तुओं से, स्थानों से और धर्म से हम प्रेम में इस प्रकार अंधे हैं कि हमनें प्रेम के रंग बाँट लिए हैं हमें प्रेम का…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
बंदिशों का एहसास
आज चल रहे हालात देख कर छिपाकर रखने लगा हूँ अपनी मासूम कविता, ग़ज़ल कहानियों को अपने ही आलेख, व्यंग्य की बुरी नज़रों से
दोनों जाये हैं, एक ही कलम से, फिर भी मन नहीं मानता उन्हें एक साथ अकेले छोड़ने को, जाने कब कौनसा आलेख हवस की स्याही में डूब जाए, और किसी कहानी के सतित्व पर लांछन लगाए;
क्या पता कोई व्यंग्य कहीं अपराधी तृष्णा बनकर उग आए, और किसी कविता कि मासूमियत निगल खाए!
मन करता है खींच दूँ एक दीवार आलेख के आर-पार, ताकि…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
प्रतीक्षा
दूरियां विभाजन का प्रतीक नहीं होती हम भी अलग नहीं है बस हमारे मध्य केवल दूरियां आ गयी है हमारे हाथ की रेखाएँ बस पथ की बाधाएं मात्र है दो देशों की सीमाएँ नहीं
हम विभाजित नहीं है मुझे आज भी प्रतीक्षा है तुम्हारे लौटने की
जैसे किसी ठूँढ को होती किसी कौंपल के फूटने की रेगिस्तान के टीलों को मीठे पानी की पसीने से लथपथ किसान को खिलती गेंहू की बालियों की
माँ बताती है चाँद में कोई दाग नहीं है वहाँ सदियों से एक बूढ़ी…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
वो जी रही है
वो जी रही है
वो जी रही है उसके स्तनों में जन्म ले रहा था एक गहरा गड्ढा जिसने ममत्व को निचोड़ फेंका और भर दिया था उसमें विष और मवाद लेकिन वो जी रही है
उसके स्तन करते थे तुम्हें आकर्षित जब तुम देखते थे उसे ललचायी नज़रों से जब भीड़ में तुम अचानक छू जाते थे उसके उभारों को वो समेट लेती थी खुद को वो रहती थी बेचैन और आँखों में आँसू भर कोसती थी खुद के गलत शरीर, गलत उम्र, गलत त्वचा और गलत लिंग को
आज तुम्हारी आत्मा भयभीत हो जाती है उसे…
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
इतना होना बचा रहा
इतना होना बचा रहा
जो तुम्हारा नहीं तुम्हें मिल गया भी तो क्या ढोते हुए कहाँ से कहाँ जाओगे चिड़िया चली जाती है पेड़ पंख नहीं उगाता जड़त्व बाँधकर वहीं खड़ा रहता है फ़सलें चली जाती हैं किसान वहीं रहता है पेट पर कपड़ा बाँधे तना रहता है पथिक चले जाते हैं पत्थर वहीं रहता है दीर्घवृत्तीय परिसीमाओं से मिट्टी पकड़े धँसा रहता है लोग चले ज���ते हैं मकान वहीं रहता है नींवों की क़ब्ज़ में अपना खंडहरपन बुनता रहता है तुम जो सोचते हो
View On WordPress
0 notes
hindagi · 4 years ago
Text
उधार
एक पहाड़, जिसके अंतिम छोर तक गूंज सकती हो मेरी आवाज़ जिसके काँधें पर सर रखता हो बादलों का गुच्छा और रोता हो ज़ार ज़ार
एक नदी, जिसके किनारे घण्टों बैठकर पानी में करूँ पैर तर जिसके दोनों ही किनारे हों सात समंदर पार
एक पेड़, जिसकी शाखाएं चाहती हैं मुझसे गले लगना जिसकी छांव तले बसा सकता हूँ, पूरा संसार
एक फूल, जिसको मैं तुम्हारे बालों से निकालकर फिर उसी पौधे में लगा सकूँ जिस पर एक तितली का करता होगा वह इतंज़ार !
यही सब मुझे…
View On WordPress
0 notes