#जालाराम चौधरी
Explore tagged Tumblr posts
Photo
*बासनी डांवरा में गर्भवती चिंकारा का शिकार। ग्रामीणों व शिकारियों के संघर्ष में एक बोलेरो गाड़ी में मृत मादा चिंकारा, टोपीदार बंदूक कुल्हाड़ी सहित एक आरोपी को धरदबोचा।* लॉकडाउन के समय वन्यजीव शिकारी बेखौफ मूकप्राणियों की हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं। पश्चिम राजस्थान के जोधपुर, नागौर, पाली व जैसलमेर जिलों की सीमाक्षेत्र में पिछले 36 घंटों के दौरान एक दर्जन से ज्यादा वन्यजीव काला हिरण, चिंकारा, खरगोश, तीतरों का शिकार के मामलें सामने आये है। जोधपुर से 55 किलोमीटर दूर बावड़ी पंचायत समिति के बासनी डांवरा की गुर्जरों की ढाणी की आथुणी दिशा में स्थित हिंगोनिया नाडा की गोचर भूमि पर सोमवार मध्य रात्री स्वच्छंद विचरण करते मा��ा चिंकारा को बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार चार नामजद शिकारियों ने टोपीदार बंदूक से फायर कर शिकार कर लिया गया। बंदूक के फायर की आवाज सुन कर नजदीक ढाणियों से छोटाराम पुत्र भागीरथ गुर्जर खुद का निजी वाहन में कोजाराम, प्रेमाराम, देवाराम, मंगलाराम गुर्जर व हरिराम बेनीवाल के साथ उसी दिशा में गये तो देखा कि सामने एक बोलेरो गाड़ी आर जे 19 जी डी 8583 आ रहे वाहन को रुकने का इशारा किया परन्तु चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया। हड़बड़ाहट व कच्चे सड़क मार्ग के कारण गाड़ी बंद पड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक से गोचर भूमि पर दौड़ाते वाहन व बंदूक से फायर की बात करने पर चालक सुरेन्द्रसिंह पुत्र श्याम सिंह जाति राजपूत निवासी डांवरा के कहने पर उसके साथी बीराराम उर्फ पीराराम भील ने बंदूक तानकर धमकाने का प्रयास रास्ता खाली करने का बोला तभी इनके साथ ही गाड़ी से उतरकर गोरधनसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत ने कुल्हाड़ी से तथा गेनाराम भील ने लाठी से हमला करने का प्रयास किया। रात्री में संघर्ष के दौरान एक आरोपी सुरेन्द्रसिंह को पकड़ लिया उसकी गाड़ी के साथ एक मृत चिंकारा,एक टोपीदार बंदूक, कुल्हाड़ी आदि भी बरामद कर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर मौके पर मादा चिंकारा का पोस्टमार्टम किया गया उसी स्थान पर वन विभाग की मौका फर्द तैयार कर अन्तिम संस्कार कर दिया गया। ग्रामीणों व बिश्नोई टाईगर फोर्स की सूचना मिलते ही उप वन संरक्षक महेशकुमार चौधरी खेड़ापा के कार्यवाहक थानाधिकारी जालाराम व क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक पंवार, बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था बिश्नोई टाईगर फोर्स प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद, बिश्नोई महासभा ग्राम प्रधान सोहनराम राड़, पंचायत समिति सदस्य मोहनराम बिश्नोई,हरदेव बिश्नोई, बुधाराम,जगमाल राम हरिराम बेनीवाल, लादूराम, दिनेश बोला,बीरबल लोल,महीराम इत्यादि लोग मौके पर पहुंचे। https://www.instagram.com/p/B_h5axQjcuJ/?igshid=1b0l88ti6fvp1
0 notes