Text
0 notes
Photo
*शहीद एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस निरीक्षक विष्णुदत जी विश्नोई ,शहीद कमांडो अशोक जाणी एंव मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए राजू जी मांजू फ़ीच की याद में राजस्थान पुलिस स्नेह मिलन ग्रुप व बेटी सस्थान के तत्वावधान में *समस्त पुलिस परिवार के निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन बेटी संस्थान पावटा में दिनांक 07-06-20,वार-रविवार को रखा गया है आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं।* समय-:सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। स्थान-:बेटी संस्थान मानजी का हथा पावटा जोधपुर। निवेदक-: राजस्थान पुलिस परिवार एंव बेटी संस्थान (at Bishnoi Educational & Tutorial Institute - BetiClasses) https://www.instagram.com/p/CBFREn-DIo3/?igshid=1jhnn0j24flep
0 notes
Photo
युवाओं के आदर्श , सबके चेहते , देदीप्यमान नक्षत्र , बहुमुखी प्रतिभा के धनी , दृढ़ निश्चयी , सकारात्मक सोच व सामाजिक सरोकार से ओत प्रोत , अपनी प्रतिभा का सबको लोहा मनवाँ चुके , हम सबके आदरणीय - प्रेम सुख जी डेलू सर के ASP से प्रमोशन होकर SP बनने पर ढेर सारी ��धाई 💐💐💐💐🙏🏻#Prem_Sukh_Delu Congratulations Dear on your promotion from ASP to SP...💐 Good luck for upcoming period.. https://www.instagram.com/p/CBDYaMOjQBa/?igshid=12bkc1a3g30fx
0 notes
Photo
36 कॉम के लोगो की एकता और समाज के नेताओ की एक्टिवत्ता रंग लाई ओर कुछ संकेत राजस्थान सरकार की तरफ से CI विष्णुदत्त बिशनोई हत्या मामले की CBI जांच जांच को लेकर आये हैं लेकिन इसका पूर्ण विश्वास तभी होगा जब यह जांच सरु हो जाएगी और दोषियों को पूछताछ सरु हो जाएगी तभी पूर्ण विश्वास कर पाना सम्भव होगा https://www.instagram.com/p/CBA21frjZ3A/?igshid=1g6ar7mj9mclj
0 notes
Photo
@rajcmo के कार्यालय में पहुंचने वाले सिर्फ बिशनोई नही थे वो 36 कॉम7के लोगो की भावनाओं और उनके माँग को लेकर आपके पास आये थे ताकि प्रदेश की जनता को सड़कों पर नही उतरना पड़े लेकिन इनको तुम्हारे दोगले चरित्र से अब पता चला है कि पर्दे पर जनता के प्रतिनिधि से मुलाकात ओर पर्दे के पीछे विष्णुदत्त के कातिलों से मुलाकात करके मामले को दबाना ही राजस्थान की सरकार को मिट्टी में मिलाकर छोड़ेगा https://www.instagram.com/p/CBAmqEQj0th/?igshid=2qjdzjnpenu5
0 notes
Photo
राजस्थान में ही नही अब अग्नि की लपटें पूरे देश से निकलेगी ओर जलेगा भरस्टाचार का साम्राज्य अब मजाक बहुत हुवा लड़ाई होगी आमने सामने की अब https://www.instagram.com/p/CBAmHK7jzx8/?igshid=1mex5cee6towq
0 notes
Photo
@ashokgehlot.inc @rajcmo बिशनोई समाज ही नही 36 कॉम के लोगो की अग्नि परीक्षा ले रहे हैं अखिल भारतीय बिशनोई महासभा के सरंक्षक @ikuldeepbishnoi जी बिशनोई ने 36 कॉम के लोगो की भावनाओं का आदर करते हुए मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ऐक चेतावनी भरे सन्देश के साथ CI विष्णुदत्त बिशनोई मामले में CBI जांज के आदेश में विलंब करने पर दी चेतावनी (at Rajasthan) https://www.instagram.com/p/CBAWJgcj8Ye/?igshid=v5sl5zl0qa7y
0 notes
Photo
अत्यंत दुःखद व हृदय को झकझोर करने वाली खबर केरल राज्य से प्राप्त हुई जहां कुछ दानव प्रवृत्ति के समाज कंटको ने गर्भवती हथिनी को अन्नानास में विस्फोटक पदार्थ खिला दिया जिससे उनकी दुःखद मृत्यु हो गई ! निःशब्द #jambhsar (at Ramdham Khedapa) https://www.instagram.com/p/CBAPNxkDD2l/?igshid=1ebkxqotduj9f
0 notes
Photo
केरल जैसे शिक्षित राज्य में एक गर्भवती हथिनी मल्लपुरम की सड़कों पर खाने की तलाश में निकलती है। उसे अनन्नास ऑफर किया जाता है। वह मनुष्य पर भरोसा करके खा लेती है। वह नहीं जानती थी कि उसे पटाख़ों से भरा अनन्नास खिलाया जा रहा है। पटाख़े उसके मुँह में फटते हैं। उसका मुँह और जीभ बुरी तरह चोटिल हो जाते हैं। मुँह में हुए ज़ख्मों की वजह से वह कुछ खा नहीं पा रही थी। गर्भ के दौरान भूख अधिक लगती है। उसे अपने बच्चे का भी ख़याल रखना था। लेकिन मुँह में ज़ख्म की वजह से वह कुछ खा नहीं पाती है। घायल हथिनी भूख और दर्द से तड़पती हुई सड़कों पर भटकती रही। इसके बाद भी वह किसी भी मनुष्य को नुक़सान नहीं पहुँचाती है, कोई घर नहीं तोड़ती। पानी खोजते हुए वह नदी तक जा पहुँचती है। मुँह में जो आग महसूस हो रही होगी उसे बुझाने का यही उपाय सूझा होगा। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को जब इस घटना के बारे में पता चलता है तो वे उसे पानी से बाहर ��ाने की कोशिश करते हैं ��ेकिन हथिनी को शायद समझ आ गया था कि उसका अंत निकट है। और कुछ घंटों बाद नदी में खड़े-खड़े ही वह दम तोड़ देती है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के जिस ऑफिसर के सामने यह घटना घटी उन्होंने दुःख और बेचैनी में इसके बारे में फेसबुक पर लिखा। जिसके बाद यह बात मीडिया में आई। पढ़े-लिखे मनुष्यों की सारी मानवीयता क्या सिर्फ मनुष्य के लिए ही हैं? ख़ैर पूरी तरह तो मनुष्यों के लिए भी नहीं। हमारी प्रजाति में तो गर्भवती स्त्री को भी मार देना कोई नई बात नहीं। इन पढ़े-लिखे लोगों से बेहतर तो वे आदिवासी हैं जो जंगलों को बचाने के लिए अपनी जान लगा देते हैं। जंगलों से प्रेम करना जानते हैं। जानवरों से प्रेम करना जानते हैं। वह ख़बर ज़्यादा पुरानी नहीं हुई है जब अमेज़न के जंगल जले। इन जंगलों में जाने कितने जीव मरे होंगे। ऑस्ट्रेलिया में हज़ारों ऊँट मार दिए गए, यह कहकर कि वे ज़्यादा पानी पीते हैं। कितने ही जानवर मनुष्य के स्वार्थ की भेंट चढ़ते हैं। भारत में हाथियों की कुल संख्या 20000 से 25000 के बीच है। भारतीय हाथी को विलुप्तप्राय जाति के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। एक ऐसा जानवर जो किसी ज़माने में राजाओं की शान होता था आज अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है। धरती का एक बुद्धिमान, समझदार याद्दाश्त में सबसे तेज़, शाकाहारी जीव क्या बिगाड़ रहा है हमारा जो हम उसके साथ ऐसा सलूक कर रहे हैं? कोरोना ने हम इंसानों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया है। यह बता दिया है कि हमने प्रकृति के दोहन में हर सीमा लाँघ दी है। लेकिन अब भी हमें अकल नहीं आई। हमारी क्रूरता नहीं गई। मनुष्य इस धरती का सबसे क्रूर और स्वार्थी प्राणी है (at Kerala) https://www.instagram.com/p/CA9xxO7jfuH/?igshid=12ola9r9boz7y
0 notes
Photo
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व बिश्नोई रत्न स्वर्गीय चौधरी भजनलाल बिशनोई जी की 9वी पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन व विनम्र श्रद्धांजलि https://www.instagram.com/p/CA9ci3LDaki/?igshid=64j9wctgz1tv
0 notes
Photo
"देश की जनता को बधाई..." न किसी की मौत हुई, न तोड़फोड़ हुई, न आगजनी हुई, न रास्ता रोका गया, न जनता को परेशान किया गया और ईमानदारी की जीत हो गई... यहाँ यह कहने में मुझे कतई गुरेज नहीं है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए, जनभावना के अनुसार CBI जाँच का निर्णय लिया... मैं, देश की जनता की ओर से श्री अशोक गहलोत को हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं... (at Jaipur, Rajasthan) https://www.instagram.com/p/CA64CxPj82j/?igshid=gjzps3xsb85q
0 notes
Photo
न्यायमूर्ति श्री विष्णुदत्तजी की संदिग्ध मौत के मामले की जांच CBI से करवाने की मुहिम की कड़ी में अखिल भारतीय विश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल CM से मिला, मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मांगा 2 दिनों का समय... (at Jaipur, Rajasthan) https://www.instagram.com/p/CA46SDwDByV/?igshid=139e1l681zown
0 notes
Photo
मुख्यमंत्री जी से मिलने से पहले वन मंत्री जी सुखराम जी के निवास पर कुलदीप जी की अगवाई में नेताओ की मीटिंग (at Jaipur, Rajasthan) https://www.instagram.com/p/CA4zb68D2da/?igshid=1prhdp2p06ft
0 notes
Photo
CI साहब विष्णुदत्त जी को नमन🙏 विष्णुजी ने 23 साल CI पोस्ट की नोकरी की,ओर आज के दिन भी उनके घर की दिवार आंगन ओर छत गोबर से लीपी हुई है, आज के जमाने मे तो 5 साल कॉन्स्टेबल की नोकरी करने वाला कोठी बना लेता है, पर वाकई इतनी शालीनता वाला इतना निडर ओर 24कैरेट गोल्ड जितना ईमानदार हिंदुस्तान का पहला CI होगा,जिसका इतिहासः लिखा जाएगा। में राजस्थान के मुख्यमंत्री से निवेदन करता हु कि विष्णुदत्त जी के मामले की CBI जांच जरूर होनी चाहियें। मै इनके माता पिता और CI साहब जी को नमन करता हु। भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे ! https://www.instagram.com/p/CA301CFDENz/?igshid=153nlon6vz1pb
0 notes
Photo
आज #सियाको_की_ढाणी_मगरा #लोहावट में आवारा स्वानो ने एक हिरण को घायल कर दिया हिरण की चीखती हुई आवाज को सुनकर उनके पीछे दौड़ कर स्वानो के चंगुल से हिरण को छुड़ाया व घायल हिरण को रेस्क्यू सेंटर लोहावट पहुंचाकर उसका इलाज करवाया इस दौरान दिनेश सियाक मगरा व नेनाराम सियाक मौजूद रहे जीव दया पालनी यही हमारा सच्चा धर्म है https://www.instagram.com/p/CA2knYBjztn/?igshid=qttyyeg3nj7g
0 notes
Photo
0 notes
Photo
0 notes