Don't wanna be here? Send us removal request.
Text
शुरू होने से पहले ही ‘Bigg Boss 15’ से आउट हुईं Afsana Khan
टीवी का सबसे चर्चित शो Bigg Boss शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को लेकर आए दिन तरह-तरह की अपडेट्स सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से इसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है। शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हाल ही में इस शो की संभावित कंटेस्टेंट Afsana Khan को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिर बीबी हाउस में एंट्री लेने से कुछ दिनों पहले ही Afsana Khan शो से बाहर हो गई हैं और पंजाब वापस लौट आई हैं। बता दें कि Afsana Khan पंजाबी सिंगर हैं और वो इस बार सलमान खान के शो का हिस्सा बनने जा रही थीं। वहीं, स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो क्वारंटाइन के दौरान वो होटल में रुकी हुई थीं और बीती शाम उन्हें कमरे में पैनिक अटैक आने लगा। जिसके बाद फौरन उन तक मेडिकल मदद पहुंचाई गई और Afsana Khan ने फैसला किया कि वो अब ‘Bigg Boss 15’ का हिस्सा नहीं बनेंगी।
इन खबरों के बीच Afsana Khan ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘मैं ठीक नहीं हूं। दुआ करो, बीमार हूं बहुत’। बता दें कि ‘Bigg Boss 15’ के लिए अब तक लगभग 9 कंटेस्टेट्स के नाम फाइनल हो चुके हैं। इनमें Afsana Khan के अलावा तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट और उमर रियाज का नाम शामिल है।
0 notes
Text
शूटिंग के बाद सलमान के साथ नहीं बल्कि किसी और एक्टर के साथ India वापिस आएंगी Katrina
इन दिनों फिल्म ‘Tiger 3’ चर्चा में बनी हुई है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बन ���ही फिल्म ‘Tiger 3’ का इंटरनेशनल शेड्यूल पूरा हो गया है। सलमान खान अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर वापिस लौट आए हैं। बीते दिन सलमान को मुबंई एयर पोर्ट पर अकेले ही स्पॉट किया तो सभी लोगों को थोड़ी हैरानी हुई कि उनकी चहेती को-स्टार Katrina Kaif उनके साथ नहीं दिखीं।
सभी को थोड़ा अजीब लग रहा है कि एक्ट्रेस Katrina Kaif सलमान के संग क्यों वापसी नहीं लौटी। रिपोर्ट के मुताबिक ‘Tiger 3’ का पहला शूटिंग शेड्यूल इंटरनेशनल डेस्टिनेशन था। इस डेस्टिनेशन में रूस, तुर्की और ऑस्ट्रिया देशों में शूटिंग शेड्यूल किया गया था। सलमान खान तीन देशों में अपने हिस्सा का शूटिंग खत्म कर अपने अपकमिंग शो बिग बॉस सीजन 15 के होस्ट करने के लिए मुबंई लौट आए हैं। हालांकि Katrina Kaif, इमरान हाशमी का शूटिंग शेड्यूल अभी बाकी था। Katrina Kaif, इमरान हाशमी के साथ आस्ट्रिया में शूटिंग कर रही थीं। इसलिए वह सलमान खान के साथ नहीं लौट पाईं।
सोर्स का कहना है, “जब सलमान ‘बिग बॉस’ शूटिंग के लिए वापस आए, तो Katrina Kaif और इमरान ऑस्ट्रिया में थे। वो दोनों लोअर ऑस्ट्रिया के खूबसूरत शहर बर्नडॉर्फ में कुछ अहम शूटिंग कर रहे थे। इन सीन में कुछ एक्शन, डायलॉग्स और गाने की सीक्वेंस सीन शामिल हैं। हालांकि अब शूटिंग खत्म हो गई तो Katrina Kaif, इमरान संग 29 सितंबर को वापस लौट जाएंगी।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग 21 अगस्त से शुरू हुआ और 27 सितंबर इंटरनेशनल शूट का आखिरी दिन था। ‘Tiger 3’ को ‘टाइगर’ सीरीज की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। इसका 40 दिनों का नॉन-स्टॉप शेड्यूल था, जिसकी शूटिंग का पहला और सबसे अहम शूड्यूल खत्म हो गया है।
0 notes
Text
29 September – कारोबार करने वाले जातक आज गुणवत्ता से न करें समझौता
मेष : इस राशि के जातक आज बॉस से मिली जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाएं। आय अच्छी रहेगी।
वृष : इस राशि के जातक आज के दिन मानसिक मजबूती से खुद को चुनौतियों के लिए तैयार करें। घरेलू समस्याओं का सभी के साथ मिलकर सामना करें।
मिथुन : इस राशि के जातक आज कार्यस्थल पर अधीनस्थों के ऊपर अधिक बोझ न बढ़ाएं। दूध-तेल के कारोबारी गुणवत्ता से समझौता न करें।
कर्क : इस राशि के जातकों को आज के दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य उपासना से लाभ होगा, तो वहीं दूसरी ओर कामकाज में कम रिस्क वाले कार्यों पर फोकस करना होगा।
सिंह : इस राशि के जातकों के लिए खुद की जिम्मेदारी से बढ़कर किसी समस्या को हल कराने का प्रयास ही सार्थक रहेगा।
कन्या : इस राशि के जातकों के लिए आज निर्णय में असमंजस की स्थिति है। भावुकता छोड़��र मन और कर्म की सकारात्मकता बनाए रखें।
तुला : इस राशि के जातक ध्यान दें कि किसी भी काम में बिना कारण देरी ठीक नहीं। कार्यस्थल पर खुद को श्रेष्ठ बनाए रखना प्रगति की राह खोलेगा।
वृश्चिक : इस राशि के जातकों को आज विदेशी कंपनी से नौकरी का ऑफर आ सकता है। कारोबार में जल्द लाभ की स्थितियां बनेंगी। व्यापारियों को ग्राहकों की पसंद से अधिक नापसंद पर नजर रखनी होगी।
धनु : इस राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य में बेहतरी के लिए आयुर्वेद लाभप्रद रहेगा। स्वास्थ्य में आंखों की समस्याएं हो सकती हैं।
मकर : इस राशि के युवाओं को खुद को अपग्रेड करते हुए कॉन्टैक्ट भी बढ़ाने की जरूरत है। लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
कुंभ : इस राशि के जातकों की काम में तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा।
मीन : इस राशि के जातकों के लिए आज घरेलू काम थका देने वाला होगा और ये मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा।
#ajkarashifal#todayhoroscope#dainikrashifal#horoscope#2021rashifal#astro#september2021rashifal#astrology#india#national
0 notes
Text
गुलाब जामुन तो आपने बहुत खाएं होंगे इस बार ट्राई कीजिए ‘Parwal Ki Mithai’
बढ़िया खाने के बाद अगर कुछ मीठा खाने को मिल जाए फिर तो क्या ही कहने। कोई भी खुशी का मौका होता है तो मीठा मुंह कराना अच्छा माना जाता है। ऐसे में अपनों के साथ अपने ख़ास दोस्तों का भी मुंह मीठा जरूर कराएं लेकिन ठहरिए इसके लिए आपको बाहर से मिठाई मंगाने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी सी मेहनत और थोड़ा सा समय खर्च करके आप बेहतरीन, टेस्टी Parwal Ki Mithai घर पर भी बना सकते हैं। आपने कई बार Parwal की सब्जी तो खाई होगी, मगर इस बार घर पर ‘Parwal Ki Mithai’ बनाने और खाने का लुत्फ जरूर लें।
सामग्री
Parwal छिले और बीच से चीरा लगाए हुए – 250 ग्राम
मावा- 1 कप
शक्कर- 1 कप
हरी इलायची
बादाम- 4
पिस्ता- 4
मिल्क पाउडर- 2 चम्मच
सोडा बाइकार्बोनेट- चुटकी भर
केसर – चुटकी भर
इस तरह बनाएं ‘Parwal Ki Mithai’
Parwal Ki Mithai बनाने के लिए सबसे पहले स्टफिंग तैयार करनी होगी।
इसके लिए खोए को एक पैन में रोस्ट करें। इसके बाद इसमें आधा कप चीनी मिलाएं और हल्की आंच पर रोस्ट करते रहें।
अब एक दूसरे पैन में बची हुई शक्कर डालकर मिक्स करके पतली चाश्नी तैयार करें।
खोए में हरी इलायची मिलाएं। अब आंच पर रखे खोए की आंच बंद कर लें।
फिर इसमें बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ते मिलाएं।
इसके बाद इसमें मिल्क पाउडर भी मिलाएं। फिर इस मिश्रण को एक प्लेट में निकालें और ठंडा होने के लिए रख दें।
अब एक भगौने में पानी भरें और इसमें सोडा बाइर्कोनेट मिक्स करें।
जब पानी उबलने लगे, तो इसमें Parwal डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।
अब गैस बंद कर दें और Parwal को निकालर इनका पानी निथार लें।
फिर इन परवलों को एक तार वाली चाशनी में लगभग 1 घंटे तक ढक कर रखें, जिससे यह चाश्नी में डूब कर पूरी तरह मीठे हो जाएं।
थोड़ी देर में Parwal का रंग आपको बदलता हुआ नजर आएगा।
इसके बाद Parwal निकालें और इनमें खोए का मिश्रण भरें।
ऊपर से केसर के धागे लगा कर सजाएं। Parwal Ki Mithai को आप फ्रिज में रखकर एक हफ्ते तक खा सकते हैं।
1 note
·
View note
Text
डर गया डराने वाला. जेल से आई माफिया Mukhtar Ansari की ये नई मांग
ये वो तथाकथित बाहुबली Mukhtar Ansari हैं जो कभी प्रदेश और आस पास के क्षेत्रों में खौफ का पर्याय बने रहते थे। इनके नाम का सिक्का उछाला जाता था और एक खास प्रकार की राजनीति का केंद्र भी इन्ही के आस पास घूमा करता था.. लेकिन समय ने करवट ऐसे बदली जिसका आभास संभवतः कथित बाहुबली को भी नहीं था और अब जेल से मुख्तार अंसारी की एक नई मांग ने फिर से उनकी तरफ खींच लिया है अपना ध्यान।
ज्ञात हो कि UP की राजनीति में कभी समाजवादी पार्टी ( SP ) के साथ साझीदार रहे तो कभी बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) के प्रमुख अंग रहे कथित बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने गत गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में एंबुलेंस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि उसे उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस मांग के पीछे उन्होंने शंका प्रकट की है कि उन्हें डर है कि कहीं राज्य सरकार उसके खाने में जहर न मिलवा दे।
0 notes
Text
जनता पर महंगाई की मार, LPG सिलेंडर होने जा रहा है 1000 रुपये के पार
Coronavirus से तो शायद आप एक बार को बच भी जाएं लेकिन ये महंगाई आपकी जान लेकर ही दम लेगी। आपके घर में अगर LPG Cylinder है तो इसे समेट कर कहीं कोने में रख दीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जल्द ही इसे भरवाने के लिए आपको 1000 रुपये अपने जेब से निकालने पड़ेंगे। सिर्फ तेल ही नहीं बाकी चीज़ों में आपको राहत की सांस लेने को नहीं मिलेगी।
त्यौहार के मौसम में आपको LPG गैस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। पिछले एक सप्ताह से जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है, वहीं LPG गैस Cylinder के दाम भी बढ़ सकते हैं। कीमतें एक हजार का आंकडा पार कर सकती है। वैसे 18 दिन से स्थिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज बदलाव से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। पिछले दस दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हुई है। कच्चे तेल की कीमत अगस्त में कच्चे तेल के दाम 74.22 डॉलर प्रति बैरल थे। सितंबर में कच्चे तेल के दाम 75 डॉलर पार सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि का रुझान जारी रहता है, तो इसका असर तेल की कीमतों पर होगा। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ सकते हैं।
इस साल एक जनवरी के बाद Delhi में LPG गैस Cylinder की कीमत 190.50 रुपए बढ़ी है, जबकि पिछले साल से कीमत दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। इस वक्त देश के चुनिंदा राज्यों में उपभोक्ताओं को LPG Cylinder पर सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। इनमें लद्दाख, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार, उत्तर पूर्व के राज्य और कुछ राज्यों के पिछडे़ क्षेत्र शामिल हैं। सब्सिडी पर सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान डीबीटी के तहत 3559 रुपए खर्च किए हैं।
कच्चे तेल और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में गैस की कीमत बढ़ती है, तो LPG गैस भी मंहगी होगी। इसके साथ सरकार LPG गैस सब्सिडी को भी पूरी तरह खत्म कर सकती है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सब्सिडी सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दी जा सकती। वहीं, सरकार के आंतरिक सर्वे में यह बात मानी गई है कि उपभोक्ता एक हजार रुपए का सिलेंडर खरीद सकते हैं।
0 notes
Text
US में Covaxin लगवाने वालों की No Entry तो PM Modi को कैसे मिली अनुमति
शुरूआती दिनों में किसी भी नई बीमारी का इलाज नहीं होता है लेकिन वक़्त के साथ बीमारी के लिए दवाई भी बना ली जाती है। कुछ ऐसा ही Corona virus के साथ भी देखने को मिला। इस भयानक महामारी का इलाज तो पूरी तरह नहीं मिला है लेकिन इस Virus से लड़ने के लिए Vaccine तैयार की गई। इस Vaccine से फ़ायदा होता हुआ भी नज़र आ रहा है। अब ऐसे में अगर कोई इस Vaccine को फ़िज़ूल बता दे तो आपको कैसा लगेगा। भारत सरकार का कहना है कि ब्रिटेन ने Corona Vaccine ‘Covishield’ को मान्यता नहीं देकर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया है। इतना ही नहीं Covaxin को अमेरिका ने अपनी लिस्ट में शामिल ही नहीं किया है।
बड़ा सवाल
PM Narendra Modi अमेरिका दौरे पर हैं। ख़बरों के मुताबिक उनका भव्य स्वागत किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि जब Covaxin लगवाने वालों को अमेरिका जाने की अनुमति नहीं है तो PM Modi को अमेरिका में एंट्री कैसे मिल गई ?
कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने PM Modi को Covaxin लगवाने के बाद भी अमेरिका में एंट्री मिलने को लेकर सवाल उठाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस वैक्सीन को अमेरिका ने अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है। ऐसे में इस टीके को लगवाने के बाद भी PM Modi को एंट्री कैसे मिली है? दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘यदि मुझे सही से याद है तो PM Modi ने Covaxin ली थी, जिसे अमेरिका की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। या फिर उन्होंने इसके अलावा कोई और वैक्सीन भी ली है या अमेरिका के प्रशासन ने उन्हें छूट दी है? देश यह जानना चाहता है।’
PM Modi ने 1 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में जाकर Corona Vaccine का पहला टीका लगवाया था। उन्होंने भारत में ही बनी Covaxin की डोज ली थी। बता दें कि Covaxin को अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रे्लिया समेत दुनिया के कई बड़े देशों की ओर से मान्यता नहीं दी गई है। हालांकि कोविशील्ड को इस सूची में शामिल किया गया है।
दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस की सीनियर नेता मारग्रेट अल्वा के बेटे निखिल अल्वा ने भी इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने खुद भी Covaxin ही लगवाई है। निखिल अल्वा ने ट्वीट किया, ‘अपने प्रधानमंत्री की तरह मैंने भी आत्मनिर्भर Covaxin लगवाई है। अब मैं ईरान, नेपाल और कुछ अन्य देशों को छोड़कर दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में नहीं जा सकता है लेकिन मुझे यह जानकर हैरानी हो रही है कि PM Modi को अमेरिका जाने की अनुमति मिल गई है, जो Covaxin को मान्यता ही नहीं देता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि वास्तव में उन्होंने कौन सी Vaccine ली थी।’
#covaxin#national#pmmodi#narendramodi#pmo#indianpmo#us#politics#worldnews#covid-19#coronavirus#digvijaysingh#vaccinationinindia
0 notes
Text
अब श्री राम भक्तों के लिए चलेगी IRCTC 4 और ‘श्री रामायण यात्रा’ ट्रेनें
सफर कहीं का भी हो अगर यात्रा में आराम से जाने को मिल जाए तो हर मुसाफिर को अच्छा लगता है। अब भगवान राम के भक्तों को श्री राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों पर जानें के लिए भरपूर सुविधा दी जाएगी। श्रद्धालुओं की भारी मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अधिक से अधिक लोगों को भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों पर जाकर दर्शन करने का मौका दे रहा है।
राम भक्तों की डिमांड को देखते हुए चार और ‘श्री रामायण यात्रा’ स्पेशल ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है। कंपनी ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार और रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। ये ट्रेनें 7 नवंबर से शुरू होने वाली पहली घोषित ट्रेन के अलावा चलेंगी। IRCTC के अधिकारी के मुताबिक, नवंबर और जनवरी के महीने में अलग-अलग शहरों यानी मदुरै, पुणे, श्री गंगानगर और अहमदाबाद से ट्रेनें शुरू होंगी। पहली अतिरिक्त ट्रेन 16 नवंबर से शुरू होगी, जबकि दूसरी और तीसरी ट्रेन क्रमश: 25 नवंबर और 27 नवंबर को चलेगी। चौथी ट्रेन 20 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
जानें, कहां-कहां जाएगी ट्रेन
इस विशेष यात्रा में टूरिस्ट श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे और साथ ही नंदीग्राम में भारत मंदिर का दर्शन कर सकेंगे।
इसके बाद यह ट्रेन सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जाएगी और फिर वहां से नेपाल के जनकपुर धाम ट्रेन जाएगी।
नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर को सड़क मार्ग से कवर किया जाएगा।
इसके बाद ट्रेन वाराणसी जाएगी और पर्यटक सड़क मार्ग से बसों के जरिए वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के मंदिरों में जाएंगे।
इसके बाद ट्रेन नासिक, हम्पी और रामेश्वरम भी जाएगी, जहां भक्त भगवान राम की पूजा कर सकेंगे।
इस पूरी यात्रा में टूरिस्ट करीब 7,500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
वातानुकूलित इस ट्रेन में दो तरह की सुविधाएं हैं- फर्स्ट AC और सेकेंड AC। ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरों लगे हैं और सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती है। इस टूर का पैकेज मूल्य केवल 82950 रुपये प्लस टैक्स है, जिसमें AC क्लास में ट्रेन की यात्रा, AC होटलों में आवास, सभी भोजन, AC वाहनों में सभी दर्शनीय स्थलों के दर्शन, यात्रा बीमा और IRCTC टूर मैनेजरों की सेवाएं शामिल हैं। IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में 156 यात्री सफर कर सकते हैं और पहली ट्रेन की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है।
0 notes
Text
Assam के 64% मुस्लिम आबादी वाले दरांग में जमीन के अवैध कब्जाधारियों का Assam Police पर हमला.. 9 जवान लहूलुहान
भले ही अब नया मुद्दा Assam का है और हमला Assam Police पर हुआ है, पर जमीन पर अवैध कब्जे की घटनाएं देश के एकाध हिस्सों की ही समस्या नहीं बल्कि यह वो राष्ट्रव्यापी खतरा है जिस पर बार-बार AB Star News अपने लेखों और अपनी खबरों के माध्यम से आम जनमानस का ध्यान आकृष्ट करता रहा है..
यह समस्या असल में कितने विकराल स्वरूप में है यदि इसको अच्छे से जानना और समझना है तो असम के लगभग 64% Muslim आबादी वाले क्षेत्र दर्रांग में आज का घटनाक्रम हर ��िसी उस को गहन मंथन पर विवश कर सकता है जो हम से अब तक सहमत नहीं हैं..
एक बड़ी खबर के अनुसार बंगलदेशी घुसपैठ से बुरी तरह प्रभावित प्रदेश असम के दरांग जिले के सिपाझार इलाके में अधिकारियों संग अवैध अतिक्रमण हटाने गए पुलिस बल पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा भीषण हमला किया गया है जिसमें असम पुलिस बल के 6 जवान अपने कर्तव्यों का नियमानुसार निर्वहन करते हुए घायल हो गए हैं..
0 notes
Text
‘जनहित में जारी’ का मोशन पोस्टर आया सामने, Nushrratt पड़ेगी सब पर भारी
Bollywood एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha इन दिनों काफ़ी बिज़ी हैं। Nushrratt Bharuccha ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘जनहित में जारी’ का नया मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Nushrratt Bharuccha के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रॉजेक्ट हैं। Nushrratt Bharuccha ने 23 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही Nushrratt Bharuccha ने लिखा है, ‘एक वुमनिया सब पर भारी, ये सूचना है जनहित में जारी।’ गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रड्यूर विनोद भानुशाली और राइटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की घोषणा की थी। बता दें कि फिल्म ‘जनहित में जारी’ में Nushrratt Bharuccha लीड रोल में हैं और वह बहुत ही अलग किरदार में नजर आएंगी।
��िल्�� में Nushrratt Bharuccha के अलावा अनुद ढाका, अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। मध्य प्रदेश के चंदेरी में गुरुवार को फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म ‘जनहित में जारी’ एक असामान्य, प्रासंगिक और हंसी से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और जय बंटू सिंह फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। जय बंटू सिंह पहली बार किसी फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।
#nushrrattbharuccha#bollywooodnews#national#instagramaccount#bollywood#entertainmnet#filmjanhitmeinjaari#mumbai#bollywoodactess
0 notes
Text
डॉक्टर बनने का देख रहे हैं सपना तो जमकर करें तैयारी, MBBS में बढ़ी 100 सीटें
हर साल न जाने कितने ही लोग डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं लेकिन तैयारी के बावजूद उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है मेडिकल कॉलेज में निर्धारित सीटों को होना। अब Jawaharlal Nehru Medical College को राज्य सरकार के बजट में तोहफा मिला है। Medical College में वर्तमान में 150 सीटें हैं जिन्हें बढ़ाकर 250 कर दिया गया है।
Medical Council of India की ओर से 100 सीटों के इज़ाफ़े को हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार की ओर से भी मुहर लगा दी गई है। अब केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार की ओर से भी 250 सीटों के अनुपात में बजट मिलेगा, ताकि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा सकें। वहीं Medical College के चार ऑपरेशन थिएटर को Modular Theater बनाने की भी घोषणा की गई है। जेएलएन Medical College के प्राचार्य डॉ. के.सी अग्रवाल ने बताया कि चार Modular Theater के लिए 4 करोड़ की घोषणा की गई है। ये थिएटर मल्टी कनेक्ट रहेंगे। इसमें Anesthesia, Surgical ICU आदि एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।
जिले के दो विद्यालयों में विज्ञान/कृषि/वाणिज्य विषय प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि जिले में दो विद्यालयों में जहां मात्र कला वर्ग ही है वहां यह एक और विषय खुलने से बच्चों को बाहर/अन्यत्र विद्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना, मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण सहित अन्य घोषणाओं से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सुशील कुमार गहलोत के अनुसार एसएमसी की ओर से प्रस्ताव मिलने पर सरकार को भेज दिया जाता है।
#mbbs#national#modulartheater#jlnmedicalcollege#career#college#serjicalicu#government#ajmernews#rajsthan#seats#worldhealthday
0 notes
Text
जानें, क्यों Jackie Shroff के सामने रो पड़े Sunil Shetty
हालात कुछ भी हों लेकिन दोस्त के सामने कोई भी इंसान दिखावा नहीं कर पाता है। अमीर इंसान हो या गरीब दोस्त सबके लिए ही ख़ास होते हैं। Sunil Shetty और Jackie Shroff Bollywood के उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने करियर से लेकर निजी जिंदगी में बहुत स्ट���रगल किया और दुख भरे दिन देखे लेकिन वक्त के साथ दोनों ने न सिर्फ खुद को मजबूत बनाया बल्कि हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। Sunil Shetty और Jackie Shroff ने कभी भी एक-दूसरे को टूटने नहीं दिया लेकिन हाल ही जब इन दोनों की दोस्ती की मिसाल और दुख की कहानी ‘Kaun Banega Crorepati 13’ में सामने आई तो किसी के भी आंसू नहीं रुके।
Sunil Shetty ने निजी जिंदगी के अलावा करियर में भी खूब उतार-चढ़ाव देखे। कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में Sunil Shetty ने बताया था कि जब उन्होंने अपना करियर शुरू किया था तो कोई गाइड करने वाला नहीं था। उन्होंने जो कुछ सीखा अपनी असफलताओं से सीखा। बता दें कि Sunil Shetty और Jackie Shroff हाल ही ‘Kaun Banega Crorepati 13’ में मेहमान बनकर पहुंचे। दोनों स्टार्स अमिताभ बच्चन के इस शो के ‘शानदार शुक्रवार’ स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे। मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया है। इस एपिसोड को 24 सितंबर को रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।
प्रोमो में दिखाया गया है कि Sunil Shetty जब अपने बीते दिनों की दास्तां सुनाते हैं तो हर कोई रोने लगता है। प्रोमो में Sunil Shetty कह रहे हैं, ‘बहुत खूबसूरत बात दादा ने कही थी कि जब एक रूम की खोली में था और मां खांसती थी तो दादा को पता चल जाता था कि मां खांस रही है। जब बड़े घर में गए तो उन्हें पता ही नहीं चला कि मां कब गुजर गई।’
दोस्त Sunil Shetty के इस किस्से को सुनकर Jackie Shroff अपने आंसू नहीं रोक पाए और फूट-फूटकर रोने लगे। खुद Sunil Shetty और अमिताभ बच्चन की आंखों से भी आंसू छलक पड़े। Jackie Shroff ने फिर Sunil Shetty को माथे पर किस किया। उनकी ऐसी अटूट दोस्ती और प्यार को देख अमिताभ भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। वह बोले, ‘आजकल के जमाने में बहुत कम होती है ऐसी दोस्ती।’
#sunilshetty#bollywood#national#jackieshroff#kaunbanegacorepati13#entertainment#bollywoodnews#kbc13#telivision#amithabbacchan
0 notes
Text
24 September – कर्क राशि के जातकों को आज ईश्वरीय शक्ति का आशीर्वाद होगा प्राप्त
मेष : इस राशि के जातक आज अपने कार्यों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहे। इस समय ग्रह स्थितियां आपके लिए उचित भाग्य का निर्माण कर रही हैं, इसलिए इनका भरपूर सदुपयोग करें।
वृष : इस राशि के जातकों को आज बदन दर्द और थकान जैसी परेशानी महसूस होगी। उचित आराम लें। कोई पारिवारिक धार्मिक भोजन संबंधी योजना भी बनेगी।
मिथुन : इस राशि के जातकों को आज घर के माहौल में डिसिप्लिन बना कर रखना अति आवश्यक है। अफेयर्स की वजह से पारिवारिक जीवन में कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है।
कर्क : इस राशि के जातकों को आज ऐसा महसूस होगा कि कोई ईश्वरीय शक्ति का आशीर्वाद उनको मिल रहा है। क्योंकि सभी काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। और आप को अनायास ही आत्मिक शांति महसूस होगी।
सिंह : इस राशि के जातकों के मन में आज कुछ नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं। इसका असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा।
कन्या : इस राशि जातक आज सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ अपना समय व्यतीत करें तथा कुछ समय एकांत में बैठ कर आत्मचिंतन भी अवश्य करें।
तुला : इस राशि के जातकों का आज व्यवसायिक गतिविधियों के प्रति पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा। दूरदराज क्षेत्रों से महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित होंगे और अच्छे ऑर्डर भी मिलने की संभावना है।
वृश्चिक : इस राशि के जातक आज अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष जाहिर ना करें, क्योंकि वो इंसान आपके साथ चीटिंग कर सकता है।
धनु : इस राशि के जातकों के आज क्षणे रूष्टा-क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के अवसर मिल सकते हैं।
मकर : इस राशि के जातकों की आज कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है। पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से बहुत अधिक मानसिक शांति प्राप्त होगी।
कुंभ : इस राशि के जातकों के आज मार्केटिंग तथा मीडिया से संबंधित सभी काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। इसलिए पूर्ण रूप से इन कार्यों के प्रति प्रयासरत रहें।
मीन : इस राशि के जातकों की आज आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों का भी ऑफिस का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा।
#horoscope#todayhoroscope#national#india#worldhoroscope#ajkarashifal#2021rashifal#todayrashifal#astro#astrology#septem2021rashifal#september2021#dainikrashifal
0 notes
Text
Dilip Kumar के बाद अब ख़त्म हो जाएगा उनका Twitter account, जानें वजह
किसी इंसान के दुनिया छोड़ देने के बाद उसकी चीज़े भी तन्हा हो जाती हैं और ऐसा होना सही भी है जब उन चीज़ों को इस्तेमाल करने वाला ही नहीं रहा तो अब उन चीज़ों का होना न होना बेमायने ही होता है। आज बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar हमारे बीच नहीं हैं और अब उनका आधिकारिक Twitter account बंद हो रहा है।
Dilip Kumar के निधन के बाद अब Saira Banu ने उनके Twitter account को बंद करने का फैसला कर लिया है। दरअसल Dilip Kumar का Twitter account फैजल फारुखी संभालते थे, लेकिन अब उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में फैंस को जानकारी दी है कि Dilip Kumar के अकाउंट को परिवार ने बंद करने का फैसला कर लिया है। बता दें कि Dilip Kumar का 7 जुलाई को निधन हो गया। अभिनेता पिछले कुछ वर्षों से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने शहर के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। पति के निधन के बाद Saira Banu अभी भी सदमे हैं।
Dilip Kumar के प्रवक्ता फैसल फारूकी इस बारे में ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि काफी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो जी की सहमति से, मैंने प्यारे Dilip Kumar ��ाब के इस Twitter account को बंद करने का फैसला किया है। आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। Dilip Kumar के आधिकारिक Twitter account को बंद करने की घोषणा के बाद एक्टर के फैंस परिवार के इस निर्णय का सम्मान देते हुए एक बार फिर से अपने चहेते एक्टर को याद किया।
#dilipkumar#national#bollywood#twitter#sairabanu#twitteraccount#bollywoodnews#entertainment#entertainmentnews#dilipkumardead
0 notes
Text
बच्चों को नाश्ते में बनाकर खिलाएं Healthy Dumpling
नाश्ते में बहुत से लोग हल्का खाना ही पसंद करते हैं वहीं बच्चों को ब्रेड बटर खाना अच्छा नहीं लगता। अक्सर देखा जाता है ब्रेकफास्ट में लोग पोहा या उपमा खाते हैं लेकिन क्या आपने कभी Healthy Dumpling ट्राई किए हैं अगर नहीं तो इस बार इसे ज़रूर ट्राई कीजिए। बच्चों के लिए अगर आप कुछ हेल्दी डिश बनाना चाहते हैं तो Dumpling बनाने में अरहर दाल और चने की दाल का इस्तेमाल करें, यह रेसिपी प्रोटीन से भरपूर होगी और बच्चों को पसंद भी आएगी।
सामग्री
अरहर दाल – 1/2 कप
चना दाल – 1/2 कप
नारियल – 1/2 कप
हरा धनिया – 1/2 कप
अदरक – 1 टेबल स्प
मिर्च – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
हींग
जीरा
इस तरह बनाएं Healthy Dumpling
अरहर दाल और चना दाल को कुछ देर के लिए भिगोकर रख दीजिए और पानी के साथ मिला लीजिए।
दरदरा पीसकर इस मिक्सचर को एक बड़े बाउल में डालें और नारियल, कढीपत्ता, धनिया, अदरक, जीरा, हींग, मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें। इन्हें ��पस में मिला लें।
अब इन Dumpling को बेलनाकार आकार में बना लें और स्टीमर में डाल दें।
20 मिनट तक स्टीम करें और परोसें।
1 note
·
View note
Text
Chardham Yatra पर लगी रोक हटी, दर्शन के लिए करना होगा ये काम
Corona virus के खतरे को देखते हुए Chardham Yatra पर सरकार ने रोक लगा दी थी। मौजूदा हालात देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट में Chardham Yatra पर लगी रोक हटा दी है। गुरुवार को इस मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने यात्रा पर लगाई रोक के 28 जून के निर्णय को वापस ले लिया है।
कोर्ट ने Covid -19 के नियमों का पालन करते हुए Chardham Yatra शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। गुरुवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने कहा कि Corona संक्रमण अब नियंत्रण में है। ऐसे में यात्रा से रोक हटाई जाए। यात्रा के लिए सरकार नई एसओपी जारी करेगी।
इस दौरान यात्री किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर सकेंगे। फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि केदारनाथ धाम में 800 यात्री, बदरीनाथ धाम में 1200 यात्री, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों को प्रतिदिन जाने की अनुमति होगी।
HC की ओर से यात्रा पर लगी रोक हटाये जाने से राज्य सरकार सहित यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को बड़ी राहत मिली है। इससे तीर्थ पुरोहितों और उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले के निवा��ियों को भी राहत की उम्मीद है जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से यात्रा से जुड़े हैं।
HC ने 26 जून को Corona की वजह से Chardham Yatra पर रोक लगा दी थी। इस आदेश के खिलाफ सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की थी, लेकिन पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस ले ली। सरकार ने 10 सितंबर को HC में प्रार्थनापत्र देकर सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने, राज्य में Covid -19 के कम मामले आने समेत Covid-19 नियमों के अनुपालन का पक्ष रखते हुए Chardham Yatra पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी। इस मामले में कई याचिकाकर्ताओं ने बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की राज्य की सीमा पर ही Covid -19 जांच के लिए जनहित याचिका दायर की थी। कोर्ट ने इसी जनहित याचिका पर कुंभ मेले और Chardham Yatra को संबद्ध किया था।
हर यात्री को Covid-19 निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। कोर्ट ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में होने वाली Chardham Yatra के दौरान आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं।
#covid19#chardhamyatra#highcourt#national#coronavirus#dehradun#india#uttarakhand#uttarkashi#chamoli#astro
0 notes
Text
ख़ुद को जवान बनाए रखने के लिए Anil Kapoor पीते हैं सांप का खून!
Bollywood स्टार हो या कोई आम इंसान सभी को खुद को ख़ूबसूरत और यंग दिखाने की तमन्ना हमेशा रहती है। हर इंसान चाहता है कि लोग उसे द���खकर उसकी उम्र का अंदाज़ा न लगा पाएं। पहले तो ��हिलाएं ऐसा चाहती थी लेकिन अब पुरुष भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड स्टार Anil Kapoor अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर खबरों में बने रहते हैं। अक्सर उनके फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है।
64 साल Anil Kapoor लोगों को दिखने में 25 साल के लगते हैं। ऐसे में कुछ यूजर ने कहना है कि Anil Kapoor जवान दिखने के लिए सांप का खून पीते हैं और किसी प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं। अब इन सवालों का Anil Kapoor ने अरबाज खान के टॉक शो Pinch पर रिएक्ट किया है।
अरबाज खान के टॉक शो Pinch में Anil Kapoor ने शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी फिटनेस से जुड़े कई राज़ खोले। साथ ही Anil Kapoor ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मज़ेदार सवालों के जवाब दिए। हालांकि अरबाज ने Anil Kapoor इस शो के एक सेगमेंट में जब कुछ लोगों का रिकॉर्डेड वीडियो दिखाया तो वह एकदम शॉक्ड हो गये।
Recorded Video में लोग सबसे ज्यादा Anil Kapoor के फिटनेस को लेकर सवाल किया। वीडियो के शुरुआत में तो लोग Anil Kapoor की उम्र के राज़ का अंदाज़ा लगाते हैं फिर बाद में खुद ही क्रिटिसाइज करते हुए उनके फिटनेस का राज़ बताते हुए दिखते हैं। इस दौरान एक शख्स ने कहा -मुझे लगता है वो (अनिल कपूर) किसी प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं, जबकि दूसरे शख्स का मानना था कि उन्हें ब्रह्मा जी का वरदान मिला है। इसके बाद तीसरे यूजर ने तो सारी हदें पार कर दी। उनसे कहा कि Anil Kapoor जवान रहने के लिए सांप का खून पीते हैं, यही उनकी फिटनेस का राज़ है।
यूजर्स के सवालों का वीडियो देखने के बाद Anil Kapoor हंसने लगते हैं और अरबाज से पूछते हुए कहते हैं, ” क्या ये सवाल सही के हैं या आप लोगों ने पैसे देकर उन्हें ऐसा कहने को कहा है। ” इस पर अरबाज ने हंसते हुए कहते हैं कि ये सब टिप्पणियां सही हैं। उनकी बात सुनकर Anil Kapoor ने कहा कि वो कहते हैं ना कि बहुत दिया देने वाले ने, आंचल में नहीं समाए। ऊपर वाला मेरे ऊपर मेहरबान था। उसने हर चीज़ से मुझे नवाज़ा है।
इस दौरान अनिल अपनी फिटनेस और सफलता का क्रेडिट भगवान को देते हुए खुद को भाग्यशाली कहा। एक्टर ने कहा कि वैसे तो हर कोई उतार-चढ़ाव से गुज़रता है, लेकिन वो भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें आशीर्वाद दिया गया है। साथ ही जो प्यार जनता ने दिया उसके लिए भी वो उनके शुक्रगुज़ार हैं।
#bollywood#national#anilkapoor#acter#bollywoodacter#entertainmentnews#entertainment#health#anilkapoorage#arbazkhan#sonamkapoor
0 notes