#anilkapoorage
Explore tagged Tumblr posts
vinayrai · 3 years ago
Text
ख़ुद को जवान बनाए रखने के लिए Anil Kapoor पीते हैं सांप का खून!
Tumblr media
Bollywood स्टार हो या कोई आम इंसान सभी को खुद को ख़ूबसूरत और यंग दिखाने की तमन्ना हमेशा रहती है। हर इंसान चाहता है कि लोग उसे देखकर उसकी उम्र का अंदाज़ा न लगा पाएं। पहले तो महिलाएं ऐसा चाहती थी लेकिन अब पुरुष भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड स्टार Anil Kapoor अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर खबरों में बने रहते हैं। अक्सर उनके फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है।
64 साल Anil Kapoor लोगों को दिखने में 25 साल के लगते हैं। ऐसे में कुछ यूजर ने कहना है कि Anil Kapoor जवान दिखने के लिए सांप का खून पीते हैं और किसी प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं। अब इन सवालों का Anil Kapoor ने अरबाज खान के टॉक शो Pinch पर रिएक्ट किया है।
अरबाज खान के टॉक शो Pinch में Anil Kapoor ने शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी फिटनेस से जुड़े कई राज़ खोले। साथ ही Anil Kapoor ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मज़ेदार सवालों के जवाब दिए। हालांकि अरबाज ने Anil Kapoor इस शो के एक सेगमेंट में जब कुछ लोगों का रिकॉर्डेड वीडियो दिखाया तो वह एकदम शॉक्ड हो गये।
Recorded Video में लोग सबसे ज्यादा Anil Kapoor के फिटनेस को लेकर सवाल किया। वीडियो के शुरुआत में तो लोग Anil Kapoor की उम्र के राज़ का अंदाज़ा लगाते हैं फिर बाद में खुद ही क्रिटिसाइज करते हुए उनके फिटनेस का राज़ बताते हुए दिखते हैं। इस दौरान एक शख्स ने कहा -मुझे लगता है वो (अनिल कपूर) किसी प्लास्टिक सर्जन के साथ रहते हैं, जबकि दूसरे शख्स का मानना था कि उन्हें ब्रह्मा जी का वरदान मिला है। इसके बाद तीसरे यूजर ने तो सारी हदें पार कर दी। उनसे कहा कि Anil Kapoor जवान रहने के लिए सांप का खून पीते हैं, यही उनकी फिटनेस का राज़ है।
यूजर्स के सवालों का वीडियो देखने के बाद Anil Kapoor हंसने लगते हैं और अरबाज से पूछते हुए कहते हैं, ” क्या ये सवाल सही के हैं या आप लोगों ने पैसे देकर उन्हें ऐसा कहने को कहा है। ” इस पर अरबाज ने हंसते हुए कहते हैं कि ये सब टिप्पणियां सही हैं। उनकी बात सुनकर Anil Kapoor ने कहा कि वो कहते हैं ना कि बहुत दिया देने वाले ने, आंचल में नहीं समाए। ऊपर वाला मेरे ऊपर मेहरबान था। उसने हर चीज़ से मुझे नवाज़ा है।
इस दौरान अनिल अपनी फिटनेस और सफलता का क्रेडिट भगवान को देते हुए खुद को भाग्यशाली कहा। एक्टर ने कहा कि वैसे तो हर कोई उतार-चढ़ाव से गुज़रता है, लेकिन वो भाग्यशाली रहे हैं। उन्हें आशीर्वाद दिया गया है। साथ ही जो प्यार जनता ने दिया उसके लिए भी वो उनके शुक्रगुज़ार हैं।
0 notes