#indiannewsinhindi
Explore tagged Tumblr posts
vinayrai · 3 years ago
Text
अब श्री राम भक्तों के लिए चलेगी IRCTC 4 और ‘श्री रामायण यात्रा’ ट्रेनें
Tumblr media
सफर कहीं का भी हो अगर यात्रा में आराम से जाने को मिल जाए तो हर मुसाफिर को अच्छा लगता है। अब भगवान राम के भक्तों को श्री राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों पर जानें के लिए भरपूर सुविधा दी जाएगी। श्रद्धालुओं की भारी मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अधिक से अधिक लोगों को भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों पर जाकर दर्शन करने का मौका दे रहा है।
राम भक्तों की डिमांड को देखते हुए चार और ‘श्री रामायण यात्रा’ स्पेशल ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है। कंपनी ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार और रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। ये ट्रेनें 7 नवंबर से शुरू होने वाली पहली घोषित ट्रेन के अलावा चलेंगी। IRCTC के अधिकारी के मुताबिक, नवंबर और जनवरी के महीने में अलग-अलग शहरों यानी मदुरै, पुणे, श्री गंगानगर और अहमदाबाद से ट्रेनें शुरू होंगी। पहली अतिरिक्त ट्रेन 16 नवंबर से शुरू होगी, जबकि दूसरी और तीसरी ट्रेन क्रमश: 25 नवंबर और 27 नवंबर को चलेगी। चौथी ट्रेन 20 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
जानें, कहां-कहां जाएगी ट्रेन
इस विशेष यात्रा में टूरिस्ट श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे और साथ ही नंदीग्राम में भारत मंदिर का दर्शन कर सकेंगे।
इसके बाद यह ट्रेन सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी जाएगी और फिर वहां से नेपाल के जनकपुर धाम ट्रेन जाएगी।
नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर को सड़क मार्ग से कवर किया जाएगा।
इसके बाद ट्रेन वाराणसी जाएगी और पर्यटक सड़क मार्ग से बसों के जरिए वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के मंदिरों में जाएंगे।
इसके बाद ट्रेन नासिक, हम्पी और रामेश्वरम भी जाएगी, जहां भक्त भगवान राम की पूजा कर सकेंगे।
इस पूरी यात्रा में टूरिस्ट करीब 7,500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
वातानुकूलित इस ट्रेन में दो तरह की सुविधाएं हैं- फर्स्ट AC और सेकेंड AC। ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरों लगे हैं और सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती है। इस टूर का पैकेज मूल्य केवल 82950 रुपये प्लस टैक्स है, जिसमें AC क्लास में ट्रेन की यात्रा, AC होटलों में आवास, सभी भोजन, AC वाहनों में सभी दर्शनीय स्थलों के दर्शन, यात्रा बीमा और IRCTC टूर मैनेजरों की सेवाएं शामिल हैं। IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन में 156 यात्री सफर कर सकते हैं और पहली ट्रेन की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है।
0 notes