#serjicalicu
Explore tagged Tumblr posts
Text
डॉक्टर बनने का देख रहे हैं सपना तो जमकर करें तैयारी, MBBS में बढ़ी 100 सीटें
हर साल न जाने कितने ही लोग डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं लेकिन तैयारी के बावजूद उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है मेडिकल कॉलेज में निर्धारित सीटों को होना। अब Jawaharlal Nehru Medical College को राज्य सरकार के बजट में तोहफा मिला है। Medical College में वर्तमान में 150 सीटें हैं जिन्हें बढ़ाकर 250 कर दिया गया है।
Medical Council of India की ओर से 100 सीटों के इज़ाफ़े को हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार की ओर से भी मुहर लगा दी गई है। अब केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार की ओर से भी 250 सीटों के अनुपात में बजट मिलेगा, ताकि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा सकें। वहीं Medical College के चार ऑपरेशन थिएटर को Modular Theater बनाने की भी घोषणा की गई है। जेएलएन Medical College के प्राचार्य डॉ. के.सी अग्रवाल ने बताया कि चार Modular Theater के लिए 4 करोड़ की घोषणा की गई है। ये थिएटर मल्टी कनेक्ट रहेंगे। इसमें Anesthesia, Surgical ICU आदि एक दूसरे से जुड़े रहेंगे।
जिले के दो ��िद्यालयों में विज्ञान/कृषि/वाणिज्य विषय प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि जिले में दो विद्यालयों में जहां मात्र कला वर्ग ही है वहां यह एक और विषय खुलने से बच्चों को बाहर/अन्यत्र विद्यालय में नहीं जाना पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना, मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण सहित अन्य घोषणाओं से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम सुशील कुमार गहलोत के अनुसार एसएमसी की ओर से प्रस्ताव मिलने पर सरकार को भेज दिया जाता है।
#mbbs#national#modulartheater#jlnmedicalcollege#career#college#serjicalicu#government#ajmernews#rajsthan#seats#worldhealthday
0 notes