#भारत में कोविड की वैक्सीन
Explore tagged Tumblr posts
Text
हार्ट अटैक से हो रही मौत के पीछे कोरोना वैक्सीन वजह नहीं- संसद में केंद्र का जवाब
कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद भारत में अचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौत की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लेकिन लोग इन मौतों की मुख्य वजह कोरोना वैक्सीन को मान रहे हैं. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है कि देश में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौत के पीछे कोविड वैक्सीन मुख्य वजह नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कल मंगलवार को राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि…
0 notes
Text
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा दावा, कहा, कोरोना महामारी के दौरान लगाई खराब वैक्सीन के कारण मर रहे लोग
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान लगाई गई खराब कोविड-19 वैक्सीन के कारण लोग अब भी मर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वैसे तो एक विशेष वैक्सीन को दुनियाभर में प्रतिबंधित कर दिया गया था, फिर भी भारत में उसकी आपूर्ति की जा रही थी और वह जनता को लगाई जा रही थी। सोरेन की यह टिप्पणी हाल ही में राज्य में आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए…
0 notes
Text
10 लाख लोगों में केवल सात...कोविशील्ड से कितना खतरा, क्या डरने की जरूरत है?
नई दिल्ली: एक बार फिर कोरोना की चर्चा शुरू है लेकिन वायरस नहीं बल्कि कोविड वैक्सीन की। पहले कोरोना से डर लगता था तो वहीं अब कोरोना वैक्सीन के नाम से अचानक लोगों को डर लगने लगा है। इस डर की शुरुआत हुई ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के एक खुलासे से। इस खुलासे के बाद कोरोना की वैक्सीन लेने वाले लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो गए। वैक्सीन निर्माता ने कोर्ट में माना है कि दुर्लभ मामलों में थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम के साथ थ्रोम्बोसिस (TTS) का कारण बन सकता है। इससे खून के थक्के बन सकते हैं और प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के कई गंभीर मामलों में यह स्ट्रोक और हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है। इस खुलासे के बाद भारत में भी इसकी चर्चा शुरू हो गई। एस्ट्राजेनेका का जो फॉर्मूला था उसी से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाई। भारत में बड़े पैमाने पर ये वैक्सीन लगाई गई है। लोगों के मन में कई सवाल हैं और इन सवालों के बीच भारत में अधिकांश हेल्थ एक्सपर्ट यह मान रहे हैं कि यह केवल दुर्लभ मामलों में ही हो सकता है। भारत में भी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। एक वकील की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट की जांच के लिए मेडिकल एक्सपर्ट का पैनल बनाया जाए। वैक्सीन के कारण किसी भी रिस्क फैक्टर का परीक्षण करने का निर्देश दिया जाए और यह सब सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में किया जाना ��ाहिए। हालांकि देखा जाए तो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने साल 2021 में इस टीके से होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में अपनी साइट पर जानकारी दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वेबसाइट पर अगस्त 2021 में कोविशील्ड टीका लगाने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट की जानकारी दी है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि थ्रोम्बोसाइटोपेनिया या प्लेट्सलेट की संख्या कम होने की वजह से ब्लड क्लाटिंग की समस्या हो सकती है। कंपनी ने कहा है कि यह एक लाख में से एक से भी कम लोगों में हो सकती है और कंपनी ने इसे बहुत ही दुर्लभ मामला बताया है। ICMR के पूर्व महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को लेकर कहा कि इसका साइड इफेक्ट टीका लेने के अधिकतम तीन से चार हफ्तों तक ही हो सकता है। वह भी केवल दुर्लभ मामलों में ही। भारत में कोविशील्ड के करोड़ों डोज लगाए गए हैं लेकिन न के बराबर मामलों में ही साइड इफेक्ट देखने को मिला। उनकी ओर से कहा गया है कि वैक्सीन लगवाने के दो-ढाई साल बाद साइड इफेक्ट का कोई खतरा नहीं है और इससे बेवजह डरने की जरूरत नहीं।ICMR के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेड़कर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि वैक्सीन के लॉन्च होने के 6 महीने के अंदर टीटीएस को एडेनोवायरस वेक्टर वैक्सीन के एक साइड इफेक्ट के रूप में पहचाना गया था। इस वैक्सीन की समझ में कोई नया चेंज नहीं है। उनकी ओर से कहा गया कि यह समझने की जरूरत है कि टीका लगवाने वाले दस लाख लोगों में केवल सात या आठ लोगों को ही खतरा है। मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा कि TTS रक्त वाहिकाओं में थक्का बना सकता है, लेकिन कुछ टीकों के इस्तेमाल के बाद इसका होना बेहद दुर्लभ होता है। जयदेवन केरल में नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष हैं। उन्होंने यह स्वीकार किया कि कोविड वैक्सीन ने कई मौतों को रोकने में मदद की है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'TTS का मतलब खून के थक्के बनने से है। कम प्लेटलेट काउंट के साथ दिमाग या अन्य रक्त वाहिकाओं में इससे थक्का बन सकता है।' http://dlvr.it/T6Jt7Y
0 notes
Text
covishield new information: कोविशील्ड,कोरोना वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रॉक व हार्ट अटैक का खतरा, निर्माता ब्रिटिश कंपनी का कोर्ट में हलफनामा, 175 करोड़ लोंगो को लगे थे डोज, आईसीएमआर की विश्वसनीयता भी सवालों के घेरे में
नयी दिल्ली: ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने माना है कि कोविड-19 वैक्सीन से खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. हालांकि ऐसा बहुत रेयर मामलों में ही होगा. एस्ट्राजेनेका का जो फॉर्मूला था उसी से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, एस्ट्राजेनेका पर आरोप है कि उनकी वैक्सीन से कई लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य को गंभीर बीमारियों का सामना करना…
View On WordPress
0 notes
Text
Cancer Vaccine : Russia ने खोजा लिया कैंसर का इलाज
��ारत के दोस्त रूस ने दुनिया के सबसे बड़े खतरे का इलाज निकाल लिया है। रूस ने ऐलान किया है कि उसने कैंसर जैसी लाइलाज बिमारी के लिए वैक्सीन बनाने पर वो काम कर रहा है और वो उसके बेहद करीब पहुँच चुका है। Cancer Vaccine का ऐलान किसी और ने नहीं बल्कि खुद रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने किया है कि वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे है�� और वो इसके अंतिम चरण में है। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने साफ कर दिया कि हम कैंसर की वैक्सीन और नई पीढ़ी की इम्युनो मॉड्यूलट्री दवाओं के निर्माण के बहुत करीब है। मॉस्को फोरम में अपने संबोधन में कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन लोगों के इलाज के लिए प्रभावी ढंग से इस्तेमाल हो सकेगी ,पुतिन ने ये नहीं बताया कि प्रस्तावित वैक्सीन किस तरह के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाएंगी। कैंसर का इलाज अपने आप में एक बहुत बड़ी कामयाबी है, कई देश और कंपनियां कैंसर के टीके पर काम कर रही है। ब्रिटेन की सरकार भी कैंसर के वैक्सीन के ट्रायल पर सालों से काम कर रही है। पिछले साल ब्रिटिश सरकार ने पर्सनलाइज्ड कैंसर के इलाज के लिए क्लिनिकल ट्रायल शुरू की थी और 2030 तक 10,000 मरीजों तक पहुंचने का टारगेट रखा है। Cancer Vaccine : Russia ने खोजा लिया कैंसर का इलाज ब्रिटेन जर्मनी की आयोएनटेक के साथ मिलकर ट्रायल कर रहा है। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल्स कंपनी मॉडर्न और मार्क एंड कंपनी भी कैंसर की वैक्सीन बना रही है, जो कैंसर की मिडिल स्टेज में इस्तेमाल हो सकती है। मसलन रिसर्च के दौरान पता चला की 3 साल के इलाज के बाद सबसे घातक स्किन कैंसर की दोबारा होने या इससे मौत होने की संभावनाआधी हो गई। फिलहाल दुनिया के सामने कैंसर एक बहुत बड़ा खतरा हैं। WHO के मुताबिक वर्तमान में ह्यूमन पैपिलोमायरस के खिलाफ़ छः लाइसलैंड वैक्सीन मौजूद हैं जो सर्वाइकल कैंसर सहित कई कैंसर का कारण बनते हैं। साथ ही हेपेटाइटिस बी के खिलाफ़ भी टीके हैं जो लिवर कैंसर का कारण बनते हैं। आपको बता दें कि रूस जो ऐलान किया है उसके बाद पूरी दुनिया में सनसनी मची हुई है और सबसे पहले तब रूस ने कोविड 19 के दौरान स्पुतनिक भी वैक्सीन बनाई थी ,अब ये कहा जा रहा है की अगर ये वाकई में कैंसर के इलाज के रूस बेहद करीब है तो रूस ने वो बनाया है जिसकी जरूरत दुनिया को सबसे ज्यादा है । कैंसर दुनिया के सामने एक बड़ा खतरा है और दुनिया भर में होने वाली मौतों में कैंसर एक बड़ी वजह है। WHO की कैंसर एजेंसी इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के आंकड़े बताते हैं की ��ाल 2022 में लगभग 2,00,00,000 कैंसर के नए मामले सामने आए और कैंसर की वजह से 97,00,000 लोगों की मौत हुई है। अकेले भारत में 14,13,316 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें महिला रोगियों का अनुपात अधिक है। देश में 1,92,000 नए मामलों के साथ स्तन कैंसर का अनुपात सबसे अधिक है । आकड़े बताते हैं कि प्रत्येक 5 में एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कैंसर हो जाता है , लगभग 9 में से एक पुरुष और 12 में से एक महिला की मौत हो जाती है । इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि कैंसर कितनी खतरनांक बीमारी है , फिलहाल रूस ने Cancer Vaccine को खोजने का ऐलान किया है अब देखना है कि कितना कारगर हो पाता है । Read the full article
0 notes
Text
नाना पाटेकर ने 'बाजीराव मस्तानी' का गाना सुनकर क्यों किया इतना गुस्सा
नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। नाना पाटेकर लंबे समय के अंतराल के बाद फ़िल्मों में वापसी कर रहे हैं। फ़िल्म में डॉक्टर भार्गव की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जो भारत में स्वदेशी कोविड वैक्सीन बनाने के लिए ज़िम्मेदार हैं। अभिनेता ने फ़िल्म के ट्रेलर में महफ़िल लूट ली और दर्शक उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए उत्सुक हैं।
#NanaPatekarReacts#BajiraoMastaniSong#BollywoodControversy#SanjayLeelaBhansali#NanaPatekarOpinion#MusicEvokesEmotions#CelebrityReactions#FilmIndustryBuzz#BehindTheScenesDrama#EntertainmentGossip
0 notes
Photo
मोदी सरकार के कार्यकाल में कोविड-19 के समय भारत ने वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के अंतर्गत दुनिया के 101 देशों को स्वदेश में निर्मित कोविड वैक्सीन भेजकर उनकी सहायता की। @cpjoshibjp
0 notes
Photo
’’विम्स’’ के 2022-23 बैच एम0बी0बी0एस0 के लिए ’’व्हाईट कोट सेरेमनी’’ का शानदार आयोजन। https://bit.ly/3GlZwPO मेडिकल स्टूडैन्टस को दिलायी गयी निस्वार्थ चिकित्सीय सेवाओ, मरीजो के शानदार उपचार एवं बेस्ट केयर की शपथ। देश में आधा दर्जन एम्स सहित आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा एक दर्जन से अधिक केन्द्रीय चिकित्सा संस्थानो एवं उत्तर प्रदेश में आदरणीय योगी जी द्वारा ’’वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल काॅलेज’’ योजना से देश की स्वास्थय सेवाओ को लगे पंख- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। विषम परिस्थितियों के साथ प्राकृतिक आपदाओ व कोविड जैसी वैश्विक महामारी में आपके द्वारा किये गये अभूतपूर्व स्वास्थय कार्यो ने बता दिया कि, क्यूँ आपको धरती का भगवान कहा जाता है- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान। संस्थान के एम0बी0बी0एस0 के नये एवं पुरातन छात्र-छात्राओ ने शानदार प्रस्तुतियां देकर ’’सेरेमनी एवं शपथ समारोह’’ को यादगार बना दिया। आज का दिन वेंक्टेश्वरा समूह के लिए बेहद खास रहा। वेंक्टेश्वरा समूूह के चिकित्सा शिक्षा संस्थान ’’वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) के एम0बी0बी0एस0 (2022-2023) बैच के छात्र-छात्राओ के लिए संस्थान की ओर से ’’व्हाईट कोट सेरेमनी’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन ने डीन मेडिकल एवं अन्य चिकित्सको ने मेडिकल स्टूडैन्टस को देश सेवा के साथ-साथ मरीजो से बेहतर उपचार एवं ’’निस्वार्थ बेस्ट केयर’’ की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नये पुराने छात्र-छात्राओ ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के डाॅ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित ’’व्हाईट कोट सेरेमनी’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रमुख सलाहकार डाॅ0 वी0पी0एस0 अरोडा, डाॅ0 संजीव भट् आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश को एक दर्जन केन्द्रीय स्वास्थय संस्थान एवं प्रदेश में आदरणीय मुख्यमंत्री की ’’वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल काॅलेज योजना’’ से देश की स्वास्थय सेवाओ को नये पंख लगे है। आज भारत पूर�� दुनिया को चिकित्सा उपकरण, वैक्सीन एवं अन्य चिकित्सीय सेवाये प्रदान कर रहा है। ये बढ़ते भारत की एवं बुलन्द भारत की बुलन्द तस्वीर है।
0 notes
Text
आई टी के क्षेत्र में भारत ने अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भी पिछड़ा : अनुराग
• बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है इससे 33% सीधी नौकरियां देश के युवाओं को प्राप्त होने जा रही है • जी 20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है और इसको लेकर पूरे देश में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठके होने जा रही है जिसमें से कुछ बैठके हिमाचल के धर्मशाला में भी होगी ऊना, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा की आज से 9 साल पूर्व जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में सत्ता में थी तो 12% महंगाई दर था, पूरे देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था और देश नीतिगत पक्षाघात की ओर अग्रसर था। तब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुनावी रण में उतारा और उन्होंने संकल्प लिया की वह ना खाएंगे, ना खाने देंगे और तब से अब तक भाजपा की केंद्र सरकार पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लग पाया है। कांग्रेस के नेता केवल झूठे आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर चिपकाने का प्रयास करते है पर उनके सभी प्रयास फेल हो जाते है। केंद्र की मजबूत सरकार ने कोविड के कठिन समय में देश में 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन जनता को मुफ्त में लगाई, 28 महीने तक 80 करोड़ गरीबों को अनाज मुफ्त में देने का कार्य किया और इसके लिए 4 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने खर्चे किया। भाजपा अंत्योदय को ध्यान में रखकर काम करती है और अंतिम पंक्ति में जो व्यक्ति खड़ा होता है उसकी सहायता के लिए योजना बनाती है। आज यूनाइटेड स्टेट्स जैसे देश महंगाई से जूझ रहे हैं और वहां की महंगाई दर 8.3% है और भारत की महंगाई दर आज 5.7% है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था 7% की दर ��े बढ़ने जा रही है, भारत में अगर कांग्रेस साशनकाल के समय के साथ तुलना की जाए तो फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट 2 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है और आज देश में 90 हजार स्टार्टअप चल रहे हैं। आज देश डिजिटल इकोनामी की ओर बढ़ रहा है चाहे वह चाय वाला हो या रेडी फड़ी वाला, सब गूगल पर के माध्यम से व्यापार कर रहे हैं। देश में 12 लाख 62 हजार करोड़ की डिजिटल ट्रांजैक्शंस रिकॉर्ड हुई है। आज हमारे देश की विश्वसनीयता पूरे विश्व में बढ़ रही है। आज भारत का कोविद वैक्सीन का सर्टिफिकेट डिजिटली फोन पर उपलब्ध है और बाकी देशों का आज भी कागज पर है इस मामले में , आज भारत में अमेरिका की सिलिकॉन वैली को भी पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस केंद्र में भी केवल प्रदेश सरकारों की बात करती है पर केंद्रीय मुद्दों पर बात नहीं कर पाती, कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में केवल जनता को गुमराह करने का कार्य किया था। मोदी सरकार ने 3.50 करोड़ पक्के मकान गरीबों को स्वीकृत किए थे जिसमें से 2 करोड से ज्यादा बन कर गरीबों को दे दिए गए हैं। आज प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66% बढ़ा दिया गया है यह दिखाता है कि मोदी सरकार गरीबों से किए गए वादे को लेकर संकल्पित रूप से कार्य कर रही है। आज बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर 10 लाख करोड़ निर्धारित किया गया है इससे 33% सीधी नौकरियां देश के युवाओं को प्राप्त होने जा रही है। किसानों के लिए 20 लाख करोड़ के किसान क्रेडिट कार्ड का प्रावधान इस बजट में किया गया है इससे किसानों को बहुत लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दमदार नेता है जब से जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए को हटाया गया है तब से प्रतिवर्ष दो करोड़ पर्यटक जम्मू कश्मीर की सैर करने जा रहे है। जी 20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है और इसको लेकर पूरे देश में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठके होने जा रही है जिसमें से कुछ बैठके हिमाचल के धर्मशाला में भी होगी इसके साथ-साथ शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्षता भी भारत कर रहा है। यह हमारे लिए गर्व की बाथ है। केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कॉविड के समय कई ठेके ऐसे वितरित किए गए थे जिनका काम पूरा नहीं हो पाया और उनके 95% पैसे फंस गए थे, अब केंद्र सरकार उन ठेकेदारों को 95% पैसा वापस करने जा रही है। देश में 2024 लोकसभा चुनावों के लिए 400 दिन रह गई और हम एक बार फिर केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे और हिमाचल प्रदेश में सभी चारों सीटों को एक बार फिर भाजपा जीतेगी। Read the full article
0 notes
Text
WHO के चीफ ने PM मोदी से की फोन पर बात, बोले- 'Covid-19 वैक्सीन को ग्लोबल करने...'
WHO के चीफ ने PM मोदी से की फोन पर बात, बोले- ‘Covid-19 वैक्सीन को ग्लोबल करने…’
[ad_1]
PM मोदी ने भारत में विकसित वैक्सीन को दुनियाभर में उपलब्ध करने की बात कही थी. (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्रयासस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को Covax के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और Covid-19 वैक्सीन बन जाने पर दुनिया भर के लिए उसकी उपलब्धता की बात करने को…
View On WordPress
#covaxin#COVID-19 vaccines#PM Modi#Tedros Adhanom Ghebreyesus#World Health Organisation chief#कोरोना#कोरोनावायरस#कोविड-19 वैक्सीन#कोवैक्सीन#पीएम नरेंद्र मोदी. डब्लूएचओ के चीफ#भारत में कोविड की वैक्सीन
0 notes
Text
भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन की डोज
भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन की डोज
भारत ने कोरोना टीकाकरण में नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 40 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। कोरोना टीकाकरण के मामले में चीन के बाद दूसरे नंबर पर भारत है। चीन के अलावा किसी भी देश में अब तक इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन नहीं लगी है। ये भी पढ़ें- गठबंधन पर प्रियंका गांधी का खुला ऑफर, बोलीं- BJP को हराना हमारा लक्ष्य, किसी से भी कर लेंगे गठजोड़ स्वास्थ मंत्रालय के ताजा…
View On WordPress
#coronavirus#COVID-19#COVID-19 Vaccination in India#COVID-19 Vaccine#vaccine in india#कोरोना की वैक्सीन#कोरोना वायरस#कोविड-19#भारत में टीकाकरण कार्यक्रम#भारत में वैक्सीनेशन
1 note
·
View note
Text
अच्छी तरह से व्यवस्था से ठीक हो सकता है, ठीक ठीक
अच्छी तरह से व्यवस्था से ठीक हो सकता है, ठीक ठीक
कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। बदलते समय में एक नई तरह से विकसित होने में मदद मिलेगी। एक समय सुनाने वाली खबरे सुन एक प्रकार से जांच किया गया था। Movies"टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;"> समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैकेनिकल वेंटिलेशन सिस्टम वाले 316 कक्षाओं में, कोविड के बहुत कम मामले थे और स्कूल के वेंटिलेशन सिस्टम की गुणवत्ता के साथ संक्रमण की संख्या में कमी आई। ।"टेक्स्ट-एलाइन:…
View On WordPress
#www.who.int स्वास्थ्य विषय#अंग्रेजी में स्कूल#अजीब स्वास्थ्य खबर#इतिहास इतिहास#इसे कोविड -19 क्यों कहा जाता है#उच्च विद्यालय#एक स्कूल#कोरोना चेच#कोरोना वाइरस#कोरोना वैक्सीन#कोरोनावायरस - विकिपीडिया#कोरोनावायरस इतिहास#कोविड -19#कोविड -19 कहा गया है#कोविड -19 की रोकथाम#कोविड -19 टीका#कोविड -19 पंजीकरण#कोविड -19 पूर्ण रूप#कोविड -19 मामले देश द्वारा#कोविड -19 संगठन भारत#कोविड के प्रकार#कोविड टीकों के प्रकार#कोविड पंजीकरण वेबसाइट#कोविड रोग प्रमाण पत्र#कोविड वैक्सीन पंजीकरण वेबसाइट#कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र ऑ��लाइन#कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र पीडीएफ डाउनलोड करें#कोविड-19 अर्थ#कोविड-19 का नाम#कोविड-19 का पैराग्राफ
0 notes
Text
वरिष्ठों के लिए 'एहतियाती खुराक' आज से शुरू: काउइन पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें, अन्य विवरण
वरिष्ठों के लिए ‘एहतियाती खुराक’ आज से शुरू: काउइन पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें, अन्य विवरण
आज से, 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक कोविड -19 वैक्सीन की ‘एहतियाती खुराक’ के लिए पात्र होंगे। वही उन लोगों को भी दिया जा रहा है जो स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सों, डॉक्टरों आदि जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में पंजीकृत हैं। जबकि सरकार ने कहा है कि ‘एहतियाती खुराक’ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है, और वॉक-इन हैं। अनुमति है, काउइन पर पंजीकरण करने से इस टीकाकरण खुराक के…
View On WordPress
#कोरोनावाइरस#कोरोनावायरस बूस्टर खुराक#कोविड 19 टीका#कोविड इंडिया#कोविड एहतियाती खुराक#कोविड बूस्टर खुराक#कोविड-19#खुराक बढ़ाएं#गाय पंजीकरण बूस्टर#टीके की एहतियाती तीसरी खुराक#बूस्टर काउइन पंजीकरण करता है#बूस्टर खुराक गाय#बूस्टर खुराक नवीनतम समाचार#बूस्टर खुराक समाचार#भारत में कोविड बूस्टर खुराक#भारत में बूस्टर खुराक#वैक्सीन बूस्टर खुराक
0 notes
Text
खांसी है कि जाती ही नहीं... फ्लू अटैक से पूरा देश परेशान, जानें लक्षण, कारण और निदान
नई दिल्ली: देश इन्फ्लुएंजा की चपेट में आ गया है। हालत यह है कि करीब-करीब हर चौथे-पांचवें व्यक्ति को खांसी की शिकायत है। चिंता की बात यह है कि इस समस्या से जल्दी निजात नहीं मिल पा रही है। जिसे भी खांसी पकड़ती है, वह कई दिनों तक जूझता रहता है। कई लोगों के तो सप्ताह दर सप्ताह बीत रहे हैं हैं, खांसी छूट ही नहीं रही है। खांसी भी ऐसी-वैसी नहीं, ऐसा लगता है खांसते-खांसते फेफड़ा ना फट जाए। कलेजे और पेट में दर्द उठ जाता है। रातभर रह-रहकर खांसी उठती रहती है और नींद गायब। इतना जोर-जोर से खांसते हैं कि घर वालों की नींद में भी खलल पड़ जाती है। लेकिन ऐसा हो क्यों रहा है? डॉक्टर्स इसके जवाब में बताते हैं कि कोविड के कारण लोगों की बीमारियों से लड़ने की क्षमता यानी इम्यूनिटी लेवल घट गई है। इस कारण इन्फ्लुएंजा ए वायरस (H3N2) हावी हो जा रहा है। इसे () भी कहते हैं। देश में स्प्रिंग इन्फ्लुएंजा का कह�� दिल्ली एम्स के पूर्व डॉक्टर जीसी खिलनानी ने कहा कि बीते दो महीनों में इन्फ्लुएंजा इन्फेक्शन के केस तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा, 'हर दूसरा आदमी बुखार, कफ, गला बैठने और सांस उखड़ने की समस्या से परेशान है।' उन्होंने आगे बताया, 'जिन्हें खांसी की शिकायत हो रही है, उनमें कई लोगों को छींकें आ रही हैं, कुछ को नहीं। वो जांच करवाते हैं तो एच3एन2 वायरस अटैक का पता चलता है।' पश्चिमी देश भी सितंबर से जनवरी तक इसी दौर से गुजरे थे। वहां विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कई देशों में तो कोविड से पहले जैसी हालत हो गई जब इन्फ्लुएंजा का भयकंर प्रकोप हुआ करता था। सितंबर से जनवरी के बीच पश्चिम के कई देश इन्फ्लुएंजा A(H1N1)pdm09, A(H3N2) और इन्फ्लुएंजा B वायरस की चपेट में आ गए। ज्यादातर देशों में इन्फ्लुएंजा ए वायरस का ही ज्यादा प्रकोप देखा गया। ये हैं फ्लू के लक्षणयूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, के कारण श्वसन प्रणाली प्रभावित होती है। इससे मामूली या फिर गंभीर बीमारी हो सकती है और कई बार तो मृत्यु तक हो सकती है। भारत में यूं तो हर वर्ष फ्लू की वैक्सीन लगवाने की जरूरत होती है, लेकिन लोग इस तरफ कभी ध्यान नहीं देते हैं। भारत में इन्फ्लुएंजा का प्रकोप मॉनसून सीजन में जून से सितंबर के बीच होता है। फिर यह नवंबर और फरवरी के बीच दोबारा फैलता है।डॉक्टर बताते हैं कि उनके पास आने वाले मरीज जो समस्याएं बता रहे हैं उनके मुताबिक इन्फ्लुएंजा से पीड़ित व्यक्ति में ये लक्षण देखे जा रहे हैं...○ बुखार○ कंपकंपी○ गले में खरास○ खांसी○ जुकाम और छींक○ थकान○ मांसपेशियों और शरीर में जकड़न इम्यूनिटी घटने का असर जर्नल ऑफ अमेरिकन मेडिकल असोसिएशन (JAMA) ने फरवरी के शुरुआती दिनों में एक स्टडी पब्लिश हुई। इसमें कहा गया है कि इन्फ्लुएंजा के इतना ज्यादा प्रकोप का कारण लोगों में इम्यूनिटी का घटना और फ्लू वैक्सिनेशन प्रोग्राम में आई सुस्ती है। इसमें कहा गया है, 'कोविड-19 महामारी के कारण इन्फ्लुएंजा वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में घट गया था।' इसमें कहा गया है कि 2021-2022 में इन्फ्लूएंजा के मौसम के दौरान इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि हो सकती है। ऐसा इन्फ्लुएंजा संक्रमण की कम दरों से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने और संक्रमण फैलाते वायरस में एंटीजेनिक बदला���ों के कारण हुआ है। कैसे हो बचाव?डॉ. खिलनानी कहते हैं कि फ्लू की चपेट में आनसे बचने का सर्वोत्तम उपाय है भीड़भाड़ से दूर रहना। उन्होंने ��हा कि जब लोग बीमार पड़ने लगें तो समझ जाान चाहिए कि फ्लू अटैक होने लगा है। ऐसे में अच्छे से हाथ धोने, स्वच्छ हवा में सांस लेने, फ्लू वैक्सीन लेने, बाहर निकलने पर पॉल्युशन मास्क पहनने जैसी अच्छी आदतों का पालन करें। साथ ही, सर्द-गर्म से बचने के लिए धूप से लौटकर तुरंत स्नान करने, एसी या तेज फंखे की हवा लेने, गटागट ठंडा पानी पीने से बचें। एक्सपर्ट डॉक्टर निखिल मोदी कहते हैं कि लोग मास्क पहनकर फ्लू के अटैक से खुद को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'अगर फ्लू की चपेट में आ जाएं तो घर में ही भाप लेना और गारगल करना शुरू कर दें। फिर जितना जल्द हो सके डॉक्टर से संपर्क करें ताकि बीमारी गंभीर रूप धारण नहीं कर सके। इसके साथ ही लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।' http://dlvr.it/SkDtRB
0 notes
Text
फ्रांस ने यात्रियों को भारत के निर्मित कोविशील्ड के साथ टीकाकरण स्वीकार किया
फ्रांस ने यात्रियों को भारत के निर्मित कोविशील्ड के साथ टीकाकरण स्वीकार किया
जबकि फ्रांस COVID-19 संक्रमणों की वृद्धि का मुकाबला करने के लिए कई देशों के असंबद्ध यात्रियों पर प्रतिबंध लगाता है, इसने उन अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी है, जिन्हें रविवार (17 जुलाई) से देश में कोविशील्ड, एस्ट्राजेनेका का भारतीय निर्मित वैक्सीन प्राप्त हुआ है। ) आगे। यह इस तथ्य पर वैश्विक आक्रोश के बाद आया है कि यात्रा के लिए यूरोपीय संघ के COVID-19 प्रमाणपत्र ने केवल यूरोप में…
View On WordPress
#अदार पूनावाला#इंडिया कोविशील्ड वैक्सीन#इमैनुएल मैक्रों#एसआईआई#एस्ट्राजेनेका कोविशील्ड#जीन कास्टेक्स#फ्रांस की यात्रा#फ्रांस कोविड मामले#फ्रांस कोविशील्ड स्वीकार करता है#फ़्रांस तवेले#फ्रांस ने यात्रा प्रतिबंध हटाया#फ्रांस में कोविशील्ड की अनुमति#भारत के टीके#भारत कोविड मामले#भारत टीकाकरण#भारत ने फ्रांस में यात्रियों को टीका लगाने की अनुमति दी#भारत यात्रा फ्रांस#भारत यूरोप की यात्रा#यूरोप कोविशील्ड स्वीकार करता है#यूरोप ने एस्ट्राजेनेका को मंजूरी दी#यूरोप में भारत को अनुमति#यूरोपीय संघ ने एस्ट्राजेनेका कोविशिल्ड को मान्यता दी#सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
0 notes
Text
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर वेंक्टेश्वरा में ’’स्ट्रैस मेनेजमैन्ट’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं ’’वैक्सीनेशन जगरूकता रैली’’ का शानदार आयोजन।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर वेंक्टेश्वरा में ’’स्ट्रैस मेनेजमैन्ट’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं ’’वैक्सीनेशन जगरूकता रैली’’ का शानदार आयोजन। - विम्स मल्टी��्पेशियलिटी हॉस्पीटल, वी0जी0आई0 मेरठ एवं प्रजापिता ब्रहमाकुमारी माउन्ट आबू के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, माउन्ट आबू से आये वी0के0 सुभाष, पूर्व विधायक कमल मलिक, सी0एम0ओ0 डॉ0 राजीव सिंघल, वी0के0 विमल दीदी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना। - भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन समेत दो दर्जन से अधिक दुनिया के दिग्गज देशो को कोविड की वैक्सीन देकर मानवता की शानदार मिसाल देते हुए पूरी दुनिया को अपनी ताकत का कराया अहसास- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। - वर्ष 2030 तक युवा शक्ति के दम पर दुनिया का सिरमौर होगा भारत- डॉ0 कमल मलिक, प्रखरवक्ता एवं पूर्व विधायक, भाजपा। - कोविड टीकाकरण के दौरान पश्चिमी यू0पी0 के वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं स्वास्थय विभाग की टीम के साथ मिलकर शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए वेंक्टेश्वरा की नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 50 से अधिक स्टॉफ को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’’ पर ’’टीकाकरण जागरूकता रैली’’ एवं ’’स्ट्रैस मेनेजमैन्ट’’ पर एक शानदार संगौष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रहमाकुमारी माउन्ट आबू के आये लाईफ कोच बी0के0 सुभाष एवं कोलकाता से आये वी0के0 तपन ने उपस्थित छात्र-छात्राओ को वैक्सीनेशन के महत्व को समझाते हुए इसे ’’स्वस्थ भारत-आयुष्मान भारत’’ की रीढ बताया। इस अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन को लेकर गाँव-2 जाकर लोगो को जागरूक करने एवं शत्-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विम्स की नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 50 से अधिक स्टॉफ मैम्बर को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया। श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान की पटेल ओपन हाउस में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर आयोजित जागरूकता रैली एवं संगौष्ठी का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, विधायक डॉ0 कमल मलिक, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, कुलपति डॉ0 राकेश यादव, ब्रहमाकुमारी केन्द्र प्रभारी बी0के0 विमला दीदी, सी0एम0ओ0 डॉ0 राजीव सिंघल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक, डॉ0 अनिल जायसवाल, डॉ0 नेहा जैन, डॉ0 ऐना एरिक ब्राउन, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, डॉ0 राजवर्द्धन, डॉ0 रमेश चौधरी, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 राजेश सिंह, विक्रांत चौधरी, अभिषेक चटर्जी, विभोर मिश्रा, रामस��वक, अवनीश, दीपिका, एस0एस0 बघेल, अभिषेक हुड्डा, अरूण गोस्वामी, निशा, संजीव पाल, फिरोज, विजय यादव, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes