#ChaitanyaBharatNews
Explore tagged Tumblr posts
Text
हिंदी के उपेक्षित रहने का बड़ा कारण भारतीयों द्वारा इसकी उपेक्षाः प्रो. सरोज कुमार
महू में राय साहब रामचंद्र पुस्तकालय के 70वें स्थापना दिवस पर बोले सरोजकुमार चैतन्य भारत न्यूज की कार्यकारी संपादक मधुलिका शुक्ल ने भी किया संबोधित चैतन्य भारत न्यूज। महू (इंदौर)। हिंदी का अब तक उपेक्षित रहना चिंता की बात है। इसके लिए एक बड़ा कारण हम भारतीयों द्वारा ही हिंदी भाषा की उपेक्षा करना है। हमें कोई बाध्य नहीं करता कि हस्ताक्षर केवल अंग्रेजी में ही करें। हिंदी में हस्ताक्षर भी कानूनन मान्य है लेकिन 90 प्रतिशत भारतीय अंग्रेजी में ही हस्ताक्षर करते हैं, हिंदी में नहीं। यह बात ख्यात साहित्यकार प्रो. सरोजकुमार ने कही।
राय साहब रामचंद्र पुस्तकालय के 70वें स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सरोजकुमार ने कहा कि आज भी सुप्रीम कोर्ट में निर्णय सामान्यतः अंग्रेजी में दिए जाते हैं जबकि नेपाल जैसा छोटा सा देश भी न्यायालय में नेपाली भाषा को मान्यता देने लगा है। उन्होंने कहा कि हिंदी का विरोध उचित नहीं है क्योंकि जब हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाया गया तब सभी बड़े नेता गैर हिंदी भाषी होकर भी हिंदी के समर्थक थे। जैसे सुभाषचंद्र बोस बांग्लाभाषी बंगाल से, राजगोपालाचारी तमिलनाडु से तो स्वयं गांधीजी भी गुजराती बोलने वाले क्षेत्र से थे। हिंदी को अधिकाधिक अपनाने की जरूरत है।
साहित्यकार एवं चैतन्य भारत न्यूज की कार्यकारी संपादक मधुलिका शुक्ल ने अध्यक्ष के रूप में इस पुस्तकालय के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि इस पुस्तकालय मे मैं छात्र-जीवन से आती रही हूं। यह कह सकती हूं कि पढ़ने- लिखने में रुचि यहीं आने से जागी। हम बहुत सारी पुस्तकें यहां से ले गए, पढ़ी और जमा करवाईं।
पुस्तकों के बारे में यही कहना चाहती हूं कि आज दृश्य-श्रव्य माध्यम जैसी टीवी आदि का प्रचलन काफी बढ़ गया है। यदि हम टीवी धारावाहिकों में रामायण या महाभारत देखते हैं तो उनके साथ पूरी तरह नहीं जुड़ पाते क्योंकि उनका लेखन कोई और करता है, सज्जा कोई और करता है तो परिदृश्य बनाने का काम कोई और देखता है। हो सकता है कि उनमें आने वाले पात्रों के साथ, उनकी छवि के साथ आप सहमत न हो पाते हों लेकिन पुस्तक में जो भी दृश्य या श्रव्य है, वह आपकी कल्पना का है। जब आप रामायण या महाभारत को पुस्तक के रूप में पढ़ते हैं तो श्रीराम की जो छवि आती है। आवाज और दृश्य आपके मन में उभरता है..वह आपकी सोच जैसा है। आपकी अनुभूति, सोच, संस्कार के अनुरुप है। उसके व्यक्तित्व को आप गढ़ते हैं..इसलिए आसानी से उसके साथ संबंधित हो जाते हैं। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); पुस्तकों का महत्व बताते हुए श्रीमती शुक्ल ने कहा कि पुस्तकें आज भी उतनी ही जरूरी, बल्कि उससे कहीं ज्यादा जरूरी हैं। पुस्तकें पढ़ने से आसानी से कोई बात, विचार समझ आता है। पुस्तकों का महत्व कभी खत्म नहीं होगा। जिस तरह की अस्थिर सोच समाज में व��कसित होती जा रही है उसमें बच्चों में शुरू से ही पढ़ने की आदत डाल दें।
पुस्तकालय को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि महू जैसे शहर में सार्वजनिक वाचनालय मिला। मैं आशा करती हूं, शुभकामना देती हूं कि अभी यह पुस्तकालय 70वां स्थापना दिवस मना रहा है। यह 170 वां भी मनाएं..700वां भी मनाए। इसके लिए जो सहयोग भी बन पड़ेगा, वह मैं करूंगी। कार्यक्रम में पुस्तकाल के अध्यक्ष ओमप्रकाश ढोली, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश महर्षि और मंत्री नूतनेशचंद्र पंत भी उपस्थित रहे। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#madhulikashukl#mhow#raisahabramchandralibrary#raisahabramchandralibraryfoundationday#raisahabramchandralibraryfoundationdaymhow#raisahabramchandralibrarymhow#कार्यकारीसंपादकमधुलिकाशुक्ल#चैतन्यभारतन्यूज#प्रोसरोजकुमार#मधुलिकाशुक्ल#महू#रायस��हबरामचंद्रपुस्तकालय#सरोजकुमार#हिंदीदिवस
0 notes
Text
इंडोनेशिया में मतपत्र गिन रहे 270 से अधिक कर्मचारियों की ओवरटाइम की वजह से मौत
चैतन्य भारत न्यूज। इंडोनेशिया में 17 अप्रैल को हुए चुनाव के मतपत्रों की गिनती कर रहे 270 कर्मचारियों की मौत ओवरटाइम करने की वजह से हो गई। अधिकारियों के मुताबिक चुनाव ड्यूटी में लगे इन कर्मचारियों को थकान से संबंधित बीमारियां हुईं और उनकी मौत हो गई। संसदीय और राष्ट्रपति दोनों चुनाव के लिए मतपत्रों से मतदान हुआ था। तब से कर्मचारी हाथों से ही इनकी गिनती कर रहे हैं। यह काम 22 मई तक पूरा हो जाने की संभावना है। इंडोनेशिया में करीब 19.3 करोड़ वोटर हैं। इनमें से 80 फीसदी ने मतदान किया था। इंडोनेशिया के जनरल इलेक्शन कमीशन के प्रवक्ता एरीफ प्रियो सुसांतो ने कहा कि अन्य 1878 कर्मचारी बीमार हो गए हैं। करीब 70 लाख लोग मतपत्रों की गिनती और निगरानी में सहयोग कर रहे हैं। कर्मचारियों को गर्मी और खराब परिस्थितियों में रातभर काम करना पड़ रहा था, जिसकी वजह से उन्हें शारीरिक दिक्कतें होने लगी थीं। इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने मृतकों के परिवारवालों को मुआवजा देने की घोषणा की है। इंडोनेशिया की आबादी करीब 26 करोड़ है। चुनावों पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए कई चुनाव साथ कराए गए हैं। करीब आठ लाख मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। चुनाव के काम में लगे ज्यादातर कर्मचारी अस्थायी हैं और काम पर रखते वक्त इनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया गया था।
आलोचकों का कहना है कि सरकार एक साथ चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थी और बड़े पैमाने पर अस्थायी नियुक्ति का उसका फैसला गलत साबित हुआ। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रबोवो सुबिआंतो के समर्थक अहमद मुजानी ने कहा कि आयोग ठीक से चुनाव नहीं करवा सका। Read the full article
#ballotpapercounting#Ballotpaperelection#ChaitanyaBharatNews#indonesia#loksabhaelection2019#overtime#इंडोनेशिया#एकसाथचुनाव#कामकीअधिकतासेमौत
0 notes
Text
बाजार में 25 हजार करोड़ की नकदी बढ़ाएगा रिजर्व बैंक
टीम चैतन्य भारत। आरबीआई घरेलू बाजार में नकदी की किल्लत दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है, जिसकी शुरुआत दो मई से होगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने मई में सरकारी प्रतिभूतियां (बॉन्ड्स) खरीदकर बाजार में 25,000 करोड़ रुपए तक की नकदी बढ़ाने की घोषणा की है। रिजर्व बैंक के इस कदम से बाजार को रफ्तार मिलेगी। सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद को तकनीकी भाषा में 'ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) कहा जाता है। आरबीआई के मुताबिक यह काम दो समान किस्तों में किया जाएगा और पहली खरीद 2 मई, 2019 को की जाएगी। यह वित्त वर्ष 2019-20 का पहला ओएमओ होगा, जिसके जरिए बाजार में 12,500 करोड़ रुपए की नकदी डाली जाएगी। ओएमओ की दू��री किस्त की तारीख की घोषणा अब तक नहीं की गई है। रिजर्व बैंक ने ओएमओ की वजह भी बताई है। केंद्रीय बैंक का कहना है कि बाजार लंबे समय तक टिकने वाली नकदी की मजबूत स्थिति की जरूरतों और मूल्यांकन की समीक्षा के आधार पर यह फैसला किया गया है। बहरहाल, रिजर्व बैंक ने लंबे समय बाद ओपन मार्केट ऑपरेशन की घोषणा की है। कारण यह है कि घरेलू बाजार इन दिनों नकदी की कमी से जूझ रहा है। यही वजह है कि वित्त वर्ष 2018-19 में अब तक रिजर्व बैंक ने करीब 2.8 लाख करोड़ रुपए के बॉन्ड की पुनर्खरीद की है। आरबीआई ने कहा है कि वह दो मई को पांच तरह के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा, जिनकी परिपक्वता अवधि अगले साल से लेकर 2032 तक होगी। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#Governmentsecurities(Bonds)#liquidityinfusion#OMO#openmarketoperations#TheReserveBankofIndia#चैतन्यभारतन्यूज#नकदीकीकिल्लतउपाय#भारतीयरिजर्वबैंक#रिजर्वबैंकआफइंडिया#सरकारीप्रतिभूतियां(बॉन्ड्स)
0 notes
Text
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रोड शो के बाद लखनऊ से दाखिल किया नामांकन
चैतन्य भारत न्यूज। लखनऊ। लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने यहां रोड शो भी किया। राजनाथ ने पार्टी कायार्लय से अपने रोड शो की शुरुआत की। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए। इससे पहले गृह मंत्री बने राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की। राजनाथ सिंह का रोड शो भाजपा दफ्तर, हजरतगंज चौराहा, डीएम आवास होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, मंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद कलराज मिश्र, जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी भी मौजूद रहे।
बता दें लखनऊ में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होगा। देश में मोदी लहर गृहमंत्री ने नामांकन से पहले अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं 10 राज्यों में चुनाव प्रचार में गया। इसमें तमिलनाडु और केरल भी शामिल हैं। यहां भी पीएम मोदी के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#HomeMinisterRajnathSingh#Nomination#RajnathSinghnomination#गृहमंत्रीराजनाथसिंह#चैतन्यभारतन्यूज#नामांकनदाखिल
0 notes
Text
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को किया चैलेंज, बोले-राफेल, नोटबंदी और भ्रष्टाचार पर मुझसे करें बहस
चैतन्य भारत न्यूज। नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब 2 दिन ही बचे हैं। ऐसे में राजनैतिक हलचल भी तेज हो गई हैं, पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें बहस की चुनौती दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर बहस करने से डरते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा... कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, क्या आप भ्रष्टाचार पर मेरे साथ बहस करने से डरे हुए हैं। मैं आपके लिए यह आसान कर सकता हूं। चलिए किताब खोलकर आप इन विषयों पर तैयारी कर सकते हैं। राफेल+अनिल अंबानी, नीरव मोदी, अमित शाह, नोटबंदी।’’
इससे पहले भी कर चुके हैं चैलेंज बता दें इससे पहले भी कई मौकों पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री को सीधी बहस की चुनौती दे चुके हैं। राहुल गांधी इससे पहले पीएम मोदी पर राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। कांग्रेस नोटबंदी को भी घोटाला और एक गलत फैसला बताती रही है। Read the full article
#AnilAmbani#ChaitanyaBharatNews#narendramodi#rahulgandhi#RahulGandhichallengesPMModifordebate#चैतन्यभारतन्यूज#नोटबंदी#पीएमकोचैलेंज#पीएमनरेंद्रमोदी#राफेल#राहुलगांधी
0 notes
Text
स्कूल में बच्चों के झगड़े रोकने क्लास में रोबोट लगाएगा जापान, संकेतों से सुलझेंगे विवाद
चैतन्य भारत न्यूज। टोक्यो। आजकल स्कूलों में बच्चों के बीच विवाद-झगड़े बढ़ते जा रहे हैं। जापान ने इस समस्या का हल निकालने एक नया तरीका खोजा है। अब इस समस्या को हल करने के लिए यहां रोबोट का सहारा लिया जाएगा। यहां कक्षाओं में रोबोट लगाए जाएंगे, ताकि बच्चों की बदमाशी को रोका जा सके। संकेतों पर चलेगा ये रोबोट ये रोबोट क्लास में बच्चों के बीच होने वाली बहस, मारपीट जैसे संकेतों को तुरंत पहचान लेगा और इसके पहले कि बात आगे बढ़े, उसे वहीं पर रोक देगा। यही इसका मुख्य काम होगा। इससे टीचर्स को काफी राहत मिलेगी और वे बच्चों की पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे। कई बच्चे कर चुके हैं खुदकुशी जानकारी के मुताबिक यहां के पश्चिमी प्रांत ओत्सु में इसी महीने से इन रोबोटों की तैनाती भी शुरू हो गई है। बीते साल जापान में स्कूली बच्चों के बीच झगड़े के चार लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इसी शिकायत के कारण कई बच्चों ने खुदकुशी तक कर ली थी। जिसके कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। बच्चों के इरादे भांप लेगा रोबोट रोबोट की तैनाती के पीछे की एक वजह अध्यापकों का कम अनुभवी होना भी है। जिसके कारण वह बच्चों के इरादों को भांप नहीं पाते। लेकिन रोबोट इन संकेतों को भांप लेगा और झगड़ा बढ़ने से पहले ही उसे रोक देगा। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#Childfightsinschool#fightstopsignal#Robotinclass#Tokyo#क्लासमेंरोबोट#चैतन्यभारतन्यूज#टोक्यो।#संकेतोंसेसुलझेंगेविवाद#स्कूलमेंबच्चोंकेझगड़े
0 notes
Text
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
चैतन्य भारत न्यूज। छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा उपचुनाव और उनके बेटे नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में ��ंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद कमलनाथ और उनके बेटे नकुल ने रोड शो भी किया। शायद ये पहला मौका है, जब पिता-पुत्र ने एक ही जगह से अलग-अलग चुनाव के लिए नामांकन भरा है। बता दें छिंदवाड़ा में भाजपा ने नत्थनशाह को नकुलनाथ के सामने मैदान में उतारा है। नत्थन शाह जुन्नारदेव सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। वहीं, छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कमलनाथ के सामने भाजपा ने विवेक साहू को प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट और छिन्दवाड़ा विधानसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान होना है। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#KamalNathnomination#LokSabhaElections2019#कमलनाथनामांकन#मुख्यमंत्रीकमलनाथ#लोकसभाचुनाव2019
0 notes
Text
लोकसभा चुनावः बस एक SMS से जानें अपने मतदान केंद्र का पता...
चैतन्य भारत न्यूज। नई दिल्ली। लोकसभा 2019 के चुनाव में अब केवल 2 दिन का समय ही शेष रह गया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मत अधिकार का प्रयोग करना चाहिए, इसके लिए आपको आपके मतदान केंद्र के बार में जानना होगा, जहां से आप वोटिंग कर सकते हैं। दरअसल मतदाता उसी मतदान केंद्र पर वोट कर सकते हैं जहां रजिस्टर में उनका नाम दर्ज होता है अगर आपको आपके मतदान केंद्र की जानकारी नहीं है तो चिंता की बात नहीं। इस तरह से आप जान सकते हैं कि आपको वोट देने कहां जाना है। मतदान केंद्र को ऑनलाइन खोजने का तरीका सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की साइट https://electoralsearch.in/ पर जाएं। साइट पर अपना नाम, पिता/पति का नाम सहित जानकारियां भरें। CAPTCHA कोड डालें। इसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करें, मतदान केंद्र का नाम और सभी अन्य जानकारियां पेज पर आ जाएंगी। SMS के जरिए भी जान सकते हैं... आप वोटर आईडी कार्ड के जरिए, मोबाइल पर बस एक SMS से भी अपने मतदान केंद्र के बारे में जान सकते हैं। इसके लिए मैसेज में 'EPIC' लिखें, फिर स्पेस देकर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है। इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है। आपको थोड़ी ही देर में एक SMS मिलेगा, जिसमें आपके मतदान केंद्र का पता और अन्य जानकरियां होंगी। ये भी पढ़ें... लोकसभा चुनावः वोटर आईडी नहीं है तब भी आप दे सकते हैं वोट, जानिए क्या हैं विकल्प Read the full article
#11अप्रैलसेचुनाव#ChaitanyaBharatNews#knowvotingcenterbySMS#LokSabhaElections2019#NationalVoterServicePortal#SMSसेजानेंमतदातकेंद्र#चैतन्यभारतन्यूज#राष्ट्रीयमतदातासेवापोर्टल#लोकसभाचुनाव2019
0 notes
Text
आतंक को हराकर ही दम लेंगे ये हमारा संकल्पः पीएम मोदी
चैतन्य भारत न्यूज। लातूर (महाराष्ट्र)। पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा कर रहे हैं। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती के शूरवीरों ने जिस प्रकार से स्वाभिमानी और शक्तिशाली राष्ट्र की कल्पना की थी, ��ज उसी रास्ते पर भारत चल दिया है। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है। अंत्योदय हमारा दर्शन है। और सुशासन हमारा मंत्र है। इसी भावना पर नए भारत के निर्माण के लिए हम देश के हर नागरिक की भागीदारी चाहते हैं। उन्होंने कहा आतंकवादियों के अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नए भारत की नीति है। आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में हमने नया विश्वास जगाया है। पीएम मोदी ने कहा हमारे 5 वर्ष की सबसे बड़ी कमाई है, विश्वास जो हुआ उसके लिए भी आपका ये चौकीदार याद आता है और जो होना चाहिए उसकी भी जिम्मेदारी मेरी ही हिस्से में है। कांग्रेस पर साधा निशाना पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वो वापस ले लेंगे। पाकिस्तान भी तो यही चाहता है। बालासाहेब ठाकरे का नागरित्व छीन लिया था उन्होंने कहा कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे, अरे मैं कहता हूं कि पहले दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो। आप कांग्रेस वाले ही थे जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का नागरित्व छीन लिया था, उनका मतदान करने का अधिकार छीन लिया था। संकल्प पत्र में किसानों के लिए की है घोषणा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, ये हमारा संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमने 22 फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुना तय किया है। हमने बीज से बाजार तक पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा खेती के लिए पैसे की दिक्कत कम हो, इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड पर बिना किसी ब्याज के 1 लाख रुपए तक मिल पाएंगे। इसका ऐलान भी हमने कल संकल्प पत्र में किया है। ये भी पढ़ें... जानिए बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें… Read the full article
#'संकल्पपत्र'#BalasahebThackeray#ChaitanyaBharatNews#ChhatrapatiShivajiMaharaj#pmnarendramodi#चैतन्यभारतन्यूज।#छत्रपतिशिवाजीमहाराज#पीएमनरेंद्रमोदी#बालासाहेबठाकरे
0 notes
Text
वित्तीय संकट से जूझ रही जेट के शेयर बेचने के लिए एसबीआई ने बोली आमंत्रित की
चैतन्य भारत न्यूज। नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए एसबीआई ने बोली आमंत्रित की है। सार्वजनिक सूचना के अनुसार, बैंक कंपनी का मैनेजमेंट और नियंत्रण बदलना चाहता है। स्टेट बैंक , एयरलाइन को कर्ज देने वाले ऋणदाताओं के समूह की अगुवाई कर रहा है। बोली जमा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल बोली की प्रक्रिया में एसबीआई कैपिटल मार्केट कंपनी मदद कर रही है। बोली जमा करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। सोमवार को जेट एयरवेज का शेयर 1.17 फीसदी गिरकर 253 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। एसबीआई का शेयर 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 318.5 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ऋण समाधान योजना के तहत ऋणदाताओं के समूह ने जेट एयरवेज का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है। जेट एयरवेज के निदेशक मंडल द्वारा 25 मार्च को मंजूर कर्ज समाधान योजना के तहत कर्जदाताओं ने एयरलाइन में बहुलांश हिस्सेदारी ली और उसमें 1,500 करोड़ रुपए की पूंजी डालने की तैयारी में हैं। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#FinancialCrisis#jetairways#Toselljetairbaseshare#चैतन्यभारतन्यूज।#जेटएयरबेसशेयरबेचनेकेलिए#जेटएयरवेस#वित्तीयसंकट
0 notes
Text
जानिए बीजेपी और कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है अंतर...
चैतन्य भारत न्यूज। नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया। राजनाथ सिंह ने कहा संकल्प पत्र को मल्टी डायमेंशनल बनाने के लिए 12 श्रेणियों में भी उसे विभाजित किया था। उन्होंने कहा इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण में 130 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को ��िजन डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं। बता दें कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। दोनों ही पार्टियों ने अपने मेनिफेस्टो में देश के मुख्य मुद्दों को शामिल किया है। आइए जानते हैं बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या अंतर है। किसानों के मुद्दे पर... बीजेपीः पार्टी ने कहा है किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख तक का लोन लेने पर 5 साल तक कोई ब्याज नहीं लगेगा। सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन की सुविधा देंगे। जमीन का रिकॉर्ड डिजिटल होगा। कांग्रेसः किसान अगर लोन न चुका पाए तो उस पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, सिविल मामला बनेगा। किसानों के लिए एक अलग से बजट लाएंगे। मनरेगा में 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन करेंगे। राष्ट्र की सुरक्षा मामले में ... बीजेपी- देश की सुरक्षा के साथ समझौता न करते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए को खत्म करेंगे। यह धारा जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा है। केंद्रीय सुरक्षाबलों को तकनीकी आधार पर मजबूत करके आधुनिकीकरण दिशा में आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस- हमारी सरकार आने पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124ए जो देशद्रोह के अपराध को परिभाषित करती है। को खत्म किया जाएगा। साथ ही आफस्पा (सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून 1958) में संशोधन किया जाएगा। रोजगार के मुद्दे पर... बीजेपीः 20 हजार करोड़ के सीड स्टार्टअप फंड के जरिए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करेंगे। देश के 22 बड़े सेक्टरों में रोजगार के नए अवसर पैदा हों, इसके लिए मदद करेंगे। रोजगार के लिए नई योजनाएं लेकर आएंगे। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अभी 17 करोड़ से ज्यादा उद्यमियों को कर्ज दिया जा चुका है। इसे 30 करोड़ तक ले जाने का प्रयास करेंगे। कांग्रेसः कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा किया है कि मार्च 2020 तक 22 लाख सरकारी रोजगार उपलब्ध कराएंगे, साथ ही 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार दिलाएंगे। साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के युवाओं को बिजनस खोलने के लिए किसी की परमिशन नहीं लेनी पड़ेगी। गरीब परिवारों के लिए बीजेपीः देश के हर गरीब परिवारों के लिए पक्का मकान उपलब्ध कराएंगे, साथ ही एलपीजी गैस सिलेंडर मुहैया कराएंगे। देश के सभी घरों में बिजली-पानी और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस- राहुल गांधी ने वादा किया है कि न्याय (न्यूनतम आय योजना) के जरिए हर साल 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए दिए जाएंगे। ये पैसा सीधे उनके अकाउंट में डाला जाएगा। ये भी पढ़ें... बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, अमित शाह बोले- 5 सालों का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, राहुल गांधी ने दिया नारा- ‘गरीबी पर वार 72 हजार’ Read the full article
#amitshah#bjp-congress#ChaitanyaBharatNews#DifferencesinBJP-Congressmanifesto#LokSabhaElections2019#narendramodi#rahulgandhi#अमितशाह#चैतन्यभारतन्यूज।#नरेंद्रमोदी#बीजेपी-कांग्रेसघोषणापत्रमेंअंतर#लोकसभाचुनाव2019
0 notes
Text
सुप्रीम कोर्ट का फैसलाः लोकसभा चुनाव में 5 बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट का करें मिलान
चैतन्य भारत न्यूज। नई दिल्ली। ��ुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट( EVM-VVPAT) के मिलान के लिए विधानसभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 1 से बढ़ाकर 5 कर दी है। अब 1 विधानसभा क्षेत्र में 5 बूथों के वोटों का मिलान ईवीएम और वीवीपैट से करना होगा। पहले 1 बूथ से करना था मिलान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मतदाताओं के विश्वास और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को ध्यान में रखकर वीवीपैट पर्चियों की जांच वाले नमूने बढ़ा रहा है। इससे पहले हर विधानसभा क्षेत्र के किसी एक बूथ में ईवीएम-वीवीपैट मिलान की व्यवस्था की थी। चुनाव आयोग करेगा आदेश का पालन वहीं चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार कर लिया है। आयोग ईवीएम में डाले गए वोट और वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का जल्द से जल्द पालन करेगा। विपक्षी नेता ने की थी मांग बता दें कि विपक्षी नेता ने मांग की थी कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग मशीनों की कम से कम 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों की गणना की जाए। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#EVMandVVPATmatching#LokSabhaElections2019#Supremecourt#ईवीएमऔरवीवीपैट#ईवीएमऔरवीवीपैटमिलान#लोकसभाचुनाव2019#सुप्रीमकोर्ट
0 notes
Text
#BJPSankalpPatr2019- पीएम मोदी बोले- 2022 तक सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किए
चैतन्य भारत न्यूज। नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 'संकल्प पत्र' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। राजनाथ जी के नेतृत्व में हमारे अध्यक्ष जी ने जो कमेटी बनाई थी। उसने पिछले 2-3 महीने लगातार मेहनत की और एक प्रकार से जन के मन की बात और उनकी आशा, अपेक्षा और आकांक्षाओं को एक डॉक्यूमेंट के रूप में ढाला है। इसके लिए मैं इस पूरी टीम को बधाई देता हूं। आजादी के 75 साल होंगे, तब तक 75 लक्ष्य तय किए उन्होंने कहा 2022 तक, जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हमने 75 लक्ष्य तय किए हैं। उन्होंने कहा हमारे समाज में विविधताएं हैं। भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है। इसलिए विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए हमने अपनी योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया है। One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे पीएम मोदी ने कहा हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए, हम One Mission, One Direction को लेकर आगे बढ़ेंगे। आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए है ये संकल्प पत्र उन्होंने कहा आज देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। इसलिए हम एक अलग 'जल शक्ति मंत्रालय' बनाएंगे।अपने इस कार्यकाल में हमने सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया। अब उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम क्या कर सकते हैं, वो संकल्प पत्र में लेकर आए हैं। स्वच्छता आज एक जन आंदोलन पीएम मोदी ने कहा देश का विकास करने के लिए विकास को जन आंदोलन बनाने की जरुरत है और इसका सफल प्रयोग ‘स्वच्छता’ है। आज स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गई है। ये भी पढ़ें... जानिए बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें… बीजेपी ने जारी किया ‘संकल्प पत्र’, अमित शाह बोले-5 सालों का कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा Read the full article
#'संकल्पपत्र'#BJPSankalpPatr2019#ChaitanyaBharatNews#LokSabhaElections#LokSabhaElections2019#pmnarendramodi#चैतन्यभारतन्यूज#चैतन्यभारतन्यूज।#पीएमनरेंद्रमोदी#बीजेपीसंकल्पपत्र#लोकसभाचुनाव#लोकसभाचुनाव2019
0 notes
Text
बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र', अमित शाह बोले-5 सालों का कार्यकाल स���वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा
चैतन्य भारत न्यूज। नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया। संकल्प पत्र जारी करने से पहले अमित शाह ने कहा 2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था उन्होंने कहा 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं। 2014-19 तक जो यात्रा चली है, इसमें देश का चहुमुंखी विकास हुआ है। देश की आशा अब अपेक्षा में बदल चुकी हैं। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#Economy#LokSabhaElections2019#अमितशाह#अर्थव्यवस्था#चैतन्यभारतन्यूज।#बीजेपीसंकल्पपत्र#लोकसभाचुनाव2019
0 notes
Text
पुणे में छात्रों से संवाद के बीच लगे मोदी-मोदी के नारे, राहुल बोले- its fine, नो प्रॉब्लम...
चैतन्य भारत न्यूज। पुणे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के पुणे में छात्रों से संवाद करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मन में किसी के लिए भी कोई नफरत नहीं है फिर चाहे वो नरेंद्र मोदी ही क्यों न हों। राहुल के इतना कहते ही वहां मौजूद छात्रों ने मोदी... मोदी... के नारे लगाना शुरू कर दिए, जिसके बाद राहुल ने कहा 'इट्स फाइन '���ो प्राब्लम'। बचपन से जुड़ी यादें की साझा राहुल गांधी ने अपने बचपन से जुड़ी यादें साझा कीं। एक छात्रा ने उनसे सवाल किया कि भाई-बहन के बीच अक्सर नोंक-झोंक होती है, झगड़े होते हैं। अब आपके बीच झगड़े होत हैं या नहीं। इस पर राहुल गांधी बोले बचपन में दोनों के बीच थोड़ी बहुत लड़ाई होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बहन की राखी नहीं उतारता
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बहन मेरी बेस्ट फ्रेंड है और हम एक-दूसरे को बखूबी समझते हैं। अगर जहां कहीं बहस की स्थिति होती है तो कभी वह पीछे हट जाती है तो कहीं मैं। हम दोनों हमेशा साथ रहे हैं।' राहुल ने बताया कि वह रक्षाबंधन के त्योहार के बाद अपने हाथ में तब तक राखी बांधे रहते हैं जब तक कि वह अपने आप टूटकर अलग न हो जाए। नोटबंदी से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर राहुल गांधी ने नोटबंदी पर कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। उन्होंने कहा कि 2016 में घोषित की गई नोटबंदी से जीडीपी वृद्धि में दो प्रतिशत की गिरावट आई और लाखों नौकरियां गईं। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#Modi-Modislogan#priyankagandhi#rahulgandhi#RahulGandhiinteractedwithstudentsinPune#चैतन्यभारतन्यूज।#पुणेमेंछात्रोंसेसंवाद#प्रियंकागांधी#मोदी-मोदीकेनारे#राहुलगांधी
0 notes
Text
महामिलावटी लोगों के आचरण से पता चलता है कि सत्ता में आने के बाद वो कैसे काम करेंगेः पीएम मोदी
चैतन्य भारत न्यूज। सहारनपुर (उप्र)। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा महामिलावटी लोगों के आचरण से पता लगता है कि सत्ता में आने के बाद वो कैसे काम करेंगे। पिछड़ों के हितों की रक्षा कभी नहीं की जाएगी। यहां तो बोटी-बोटी वाले लोग मैदान में हैं, मगर हम बेटी की बात करते हैं। यूपी में अब पलायन और भय खत्म पीएम मोदी ने कहा कि कैराना में पहले दुकानों और मकानों पर कब्जे कर लिए जाते थे, लेकिन यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद अब पलायन और भय खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा 11 अप्रैल को आपका बीजेपी को दिया एक-एक वोट महिलाओं को सुरक्षा देगा, सेना के हाथ मजबूत करेगा और नौजवानों को रोजगार देगा। उन्होंनेे कहा ‘’मुस्लिम बहनों को मेहरम के बिना हज यात्रा का विश्वास मिला ये भी बेटी का सम्मान है। तीन तलाक के कुचक्र से बेटियों को मुक्ति देने का संकल्प भी बेटियों को जीवन सुरक्षित करने का प्रयास है’’। कांग्रेस की सोच साफ-सफाई के काम से जुड़े करोड़ों चौकीदारों का अपमान उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता आपके इस चौकीदार को शौचालय का चौकीदार कहते हैं। मेरे लिए तो ये सम्मान की बात है, लेकिन कांग्रेस की सोच साफ-सफाई के काम से जुड़े करोड़ों चौकीदारों का अपमान है। गन्ना किसानों को जल्द से जल्द बकाया मिलेगा उन्होंने कहा सपा बसपा का काम मिलें- कारखाने बंद करने का था, हमारा खुलवाने का है। इन्होंने गन्ना मिलों के साथ भी यही किया और सहारनपुर के लकड़ी उद्योग को भी नहीं बख्शा। मोदी ने कहा कि गन्ना किसानों को जल्द से जल्द बकाया मिले,इसका ध्यान योगी सरकार कर रही है। आगे भी इसका ध्यान रखा जाएगा। ऐसे प्रयोग किया जाएगा जिससे किसानों का बकाया फंसेगा ही नहीं। Read the full article
#ChaitanyaBharatNews#pmmodi#PMModiSaharanpur#चैतन्यभारतन्यूज#चौकीदार#पीएममोदी#पीएममोदीसहारनपुर#महामिलावटी
0 notes