#31 जनवरी मन की बात
Explore tagged Tumblr posts
Text
ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में किन देवताओं की हो रही है पूजा, विग्रहों के बारे में जान लीजिए
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित व्यासजी तहखाने में पूजा- अर्चना शुरू कर दी गई है। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि वहां किन देवताओं की पूजा की जा रही है। इसका पूरा विवरण सामने आया है। दरअसल, ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे के दौरान भी व्यासजी तहखाने में देवताओं की मूर्ति पाए जाने की बात सामने आई थी। 31 जनवरी को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की ओर से हिंदू पक्ष की ओर से दायर अर्जी पर नियमित पूजा का अधिकार दिया गया। जिला प्रशासन को सात दिनों के भीतर वहां पूजा की व्यवस्था के आदेश दिए गए। इससे पहले वाराणसी कोर्ट ने व्यासजी तहखाने का रिसीवर डीएम वाराणसी को नियुक्त किया था। उन्होंने एक फरवरी 3:30 बजे सुबह को पहली आरती संपन्न करा दी गई। तहखाने में हैं ये मूर्तियां एएसआई सर्वे के दौरान तहखाने से मिली मूर्तियों को दोबारा रखकर पूजा शुरू कराई गई है। प्रशासन की ओर से इसकी व्यवस्था की गई। सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में 55 मूर्तियां मिली थी। इसमें से 9 मूर्तियां और राम नाक का शिलालेख व्यासजी तहखाने से मिला था। मूर्तियों में दो हनुमान, दो भगवान विष्णु और एक भगवान गणेश की शामिल हैं। इसके अलावा शिवलिंग, अरघा और गंगाजी के वाहन मगरमच्छ की आकृति भी मंदिर में रखी गई है। लोहे का गेट लगवाया गया वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के तहत जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन ने गुरुवार भोर 3:30 बजे पूजा संपन्न कराई गई। इससे पहले ज्ञानवापी के बाड़ यानी बैरिकेडिंग के छह ग्र��ल को काटकर लोहे का गेट लगवाया गया। दक्षिण तहखाने की उत्तरी दीवार पर मूर्तियां रखी गई। अंदर हाई मास्ट लाइट लगाया गया है। तहखाने में मानस पाठ शुरू ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा- अर्चना के बाद काशी विद्वत परिषद की ओर से तहखाने में श्रीरामचरित मानस का पाठ शुरू करा दिया गया है। परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि मानस का पाठ अनवरत चलता रहेगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन की ओर से छह पुजारियों की तैनाती की गई है। अथर्ववेद के मत्रोच्चार से खुला था दरवाजा काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती से पहले गुरुवार की भारत में व्यासजी तहखाने में मंगल हुआ। तहखाने में विराजमान देवी- देवताओं की पूजा 31 साल बाद हुई। वर्षों से बंद तहखाने का द्वार खोलने से पहले वैदिक विधान के अनुसार अथर्ववेद के विशिष्ट मंत्रों का उच्चारण किया गया। ये मंत्र तब पढ़े जाते हैं, जब किसी देवालय का द्वार लंबे अंतराल के बाद खोला जाता है। http://dlvr.it/T2CtcH
0 notes
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः 🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (तृतीया तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक :-14-जनवरी-2023
वार :-------रविवार
तिथी :---03तृतीया:-08:00/ 04चतुर्थी:-28:59
पक्ष:------शुक्लपक्ष
माह:------पौषमास
नक्षत्र:------धनिष्ठा:-10:23
योग:-----व्यतिपात:-26:40
करण:-----गर:-08:00
चन्द्रमा:-----कुम्भ
सूर्योदय:----07:31
सूर्यास्त:-----18:02
दिशा शूल-----पश्चिम
निवारण उपाय:---पान का सेवन
ऋतु :----- शिशिर ऋतु
गुलीक काल:-15:18से 16:40
राहू काल:-16:40से18:02
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2080
शक सम्वंत ............1945
युगाब्द ..................5125
सम्वंत सर नाम:------पिंगल
🌗चोघङिया दिन🌓
चंचल:-08:49से10:07तक
लाभ:-10:07से11:25तक
अमृत:-11:25से12:44तक
शुभ:-14:02से15:20तक
🌞चोघङिया रात🌞
शुभ:-18:02से19:44तक
अमृत:-19:44से21:26तक
चंचल:-21:26से23:06तक
लाभ :-02:30से04:12तक
शुभ :-05:50से07:31तक
🍁आज के विशेष योग🍁
वर्ष का 297वाँ दिन, भद्रा प्रारंभ 18:28 से 28:59 तक पृथ्वी-लोक अशुभ दिशा पश्चिम, सूर्य मकर पर 26:44, मंगल पूषा.पर 21:58 बं. माध मास प्रा. विनायक चतुर्थी, राजयोग 07:28 से08:00 तक, रवियोग 10:23 से, भोगी (दक्षिण भारत), व्यतिपात पुण्य,
🌺 👉 टिप्स 👈🌺
पौष मास में पिले रगं कि वस्तुओं का दान करे।
*सुविचार*
सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफलता तुम्हें दुनिया का परिचय करवाती है।
👍🏻 राधे राधे...
*💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃*
*बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय -*
*एलोवेरा -*
एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व बालों के विकास बहुत ही सहायता करता है। इसके अलावा यह चमक को बरकरार रखने में मदद करता है। इसके लिए आप एलोवेरा को काटकर उसके अंदर का जेल निकाल लें और उसे अपने बालों में लगाएं। जेल लगाने के एक घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें। इस बात का ध्यान दीजिए कि अगर बालों पर एलोवेरा लगाने के बाद आपको खुजली महसूस हो, तो तुरंत अपने बाल धो लें।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
☀️ मेष राशि :- आज किसी विशेष व्यक्ति का प्रवेश जीवन में तौर-तरीके बदल देगा�� आकस्मिक धन लाभ होगा। विरोधी आप को नीचा दिखाने के हर संभव प्रयास करेंगे। मन की बात अपनों को बता दें रास्ता मिल जायगा।
☀️ वृषभ राशि :- आज जरूरत से ज्यादा किसी की घनिष्ठता संबंधों को कमजोर कर देगी। आप सहने की शक्ति रखें। जल्द ही आप क्रोध से भर जाते हैं। स्वयं पर काबू रखें। व्यवसाय स्थल पर विवाद हो सकता है। उधार दिया पैसा न आने से मुश्किलें बढ़ेगी।
☀️ मिथुन राशि :- आज समय के साथ स्वयं को भी बदलें। अपने व्यवहार में नम्रता लाएं। कारोबार विस्तार के लिए धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे। भूमि संबंधित विवाद के चलते चिंता रहेगी।
☀️ कर्क राशि :- आज अपने विवेक से हर कार्य सफल कर लेंगे। ��िजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। मित्रों के साथ यात्रा ��नंदप्रद रहेगी। आजीविका के लिए भटकना पड़ेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। किसी विशेष जन से संबंध बनेंगे।
☀️ सिंह राशि :- आज व्यवसाय में नई योजना लाभदायक रहेगी। जीवन-साथी का साथ आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। संतान के विवाह संबंधित समस्या से परेशान रहेंगे। भवन परिवर्तन के योग है। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें।
☀️ कन्या राशि :- आज अपनों से धोखा मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को पद मिल सकता है। पारिवारिक जनों की सहायता करनी होगी। आजीविका के श्रोत में वृद्धि होगी। पिता के साथ ताल मेल स्थापित न होने से तनाव हो सकता है।
☀️ तुला राशि :- आज भविष्य के प्रति चिंतित होंगे। मन में बुरे विचारों को न आने दें। स्वयं पर नियंत्रण रखें, नकारात्मक सोच के कारण ही आप पीछे हैं। पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा। मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज कार्यस्थल पर सहकर्मियों से मन मुटाव होगा। क्रोध की अधिकता रहेगी। आय के नए श्रोत स्थापित होंगे। अपने कर्मचारियों के कारण परेशान होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धार्मिक कार्यों में धन लगेगा।
☀️ धनु राशि :- आज स्वास्थ्य में सुधार होगा। अपने आगामी भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे। मन में कई विचार आएंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। भूमि भवन संबंधित मामले पक्ष में हल होंगे। प्रशासन से जुड़े कार्य सहज हो जाएंगे। यात्रा संभव है।
☀️ मकर राशि :- आज अपनी संतान से विवाद हो सकता है। आजीविका को लेकर आप चिंतित हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है। कारोबार विस्तार करने का मन होगा। वाहन सुख की प्राप्ति संभव है।
☀️ कुंभ राशि :- आज अपने मन की बात हर किसी को बताने से नुकसान आपका ही है। सुख सुविधा की वस्तुओं पर धन खर्च होगा। आपकी उन्नति से विरोधी नाखुश होंगे। अपके वाक् चातुर्य से अधिकारी प्रभावित होंगे। बाहर जाने के योग बन रहे हैं।
☀️ मीन राशि :- आज मित्रों के सहयोग से कोई जरूरी कार्य पूर्ण होगा। अपनों से संबंधों में मजबूती आएगी। आलस की अधिकता से कार्य में रूचि नहीं रहेगी। आर्थिक मामले आज पक्ष में हल होंगे। राजनीति से जुड़े लोग सम्मान प्राप्त करेंगे।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
0 notes
Text
Today’s Horoscope -
31 जनवरी 2023 मंगलवार : आज किन राशियों को मिलेगा लाभ जाने अपना राशिफल
मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:।'
आज का भविष्य : घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विरोध होगा। विवाद से क्लेश होगा, इससे बचें। पुराना रोग उभर सकता है। परिवार की चिंता रहेगी। जल्दबाजी न करें।
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बुं बुधाय नम:।'
आज का भविष्य : शत्रु सक्रिय रहेंगे। शारीरिक कष्ट संभव है। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ सों सोमाय नम:।'
आज का भविष्य : अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा। पुराना रोग उभर सकता है। लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं। महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें, लाभ होगा।
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ रां राहवे नम:।'
आज का भविष्य : धनहानि संभव है, सावधानी रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से बचें। शत्रु शांत रहेंगे। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में चैन रहेगा।
सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:।'
आज का भविष्य : कष्ट, तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे। धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा।
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ शं शनैश्चराय नम:।'
आज का भविष्य : पूजा-पाठ में मन लगेगा। किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। लंबित कार्य पूर्ण होंगे। प्रमाद न करें।
तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:।'
आज का भविष्य : पुराना रोग उभर सकता है। दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी। अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे। किसी व्यक्ति ���िशेष की नाराजी झेलना पड़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बृं बृहस्पतये नम:।'
आज का भविष्य : कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग रहेगा। कार्य समय पर पूर्ण होंगे।
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ बुं बुधाय नम:।'
आज का भविष्य : जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे। प्रमाद न करें।
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ ह्रीं सूर्याय नम:।'
आज का भविष्य : यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न उठाएं।
कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ सों सोमाय नम:।'
आज का भविष्य : जल्दबाजी से चोट लग स���ती है। दूर से शोक समाचार मिल सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नौकरी में कार्यभार रहेगा। भागदौड़ रहेगी। आय होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'जपें ॐ अं अंगारकाय नम:।'
आज का भविष्य : व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेचैनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
World Famous Jyotish and Astrologer Pandit Suraj Kumar Ji
Call Now: - +91- 9877801788
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivationalspeaker
0 notes
Text
PM मोदी ने की जिन महिलाओं की तारीफ, जानिए उन्होंने कैसे मेहनत से पाया मुकाम
PM मोदी ने की जिन महिलाओं की तारीफ, जानिए उन्होंने कैसे मेहनत से पाया मुकाम
बालाघाटः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल की शुरूआत में पहली बार 31 जनवरी को रेडियों के माध्यम से देश के लोगों से ”मन की बात” की. इस दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में आने वाले चिचगांव की कुछ आदिवासी महिलाओं की तारीफ की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गांव की महिलाओं ने ऐसा क्या काम किया है, जिसके लिए पीएम मोदी भी उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गए. अपनी मेहनत से खरीदी राइस मिलदरअसल,…
View On WordPress
#31 जनवरी मन की बात#chichgaon in balaghat#chichgaon village in balaghat#Man ki Baat#man Ki baat program#Pm Modi Man ki Baat#pm narendra modi man Ki baat 31 January#tribal district balaghat#tribal women balaghat#आदिवासी महिलाओं ने खरीदी राइस मिल#चिचगांव बालाघाट#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#बालाघाट जिला#मन की बात#राइस मिल
0 notes
Text
🚩 भारतवासी भूल गए खुद का नववर्ष, आ रहा है 2 अप्रैल को, ऐसे करें तैयारी -19 मार्च 2022 🚩
🚩हिन्दू धर्म पृथ्वी के उद्गम से ही है और सबसे सर्वश्रेष्ठ धर्म है; परंतु दुर्भाग्य की बात है कि हिन्दू ही इसे समझ नहीं पाते। पाश्चात्य कल्चर को योग्य और अधर्मी कृत्यों का अंधानुकरण करने में ही अपने आप को धन्य समझते हैं । 31 दिसंबर की रात में नववर्ष का स्वागत और 1 जनवरी को नववर्षारंभ दिन मनाने लगे हैं।
🚩अंग्रेजी कालगणना ने इस वर्ष अपने 2022 वें वर्ष में पदार्पण किया है, जबकि हिन्दू कालगणना के अनुसार इस चैत्र शुक्ल 1 खर्व 15 निखर्व, 55 खर्व, 21 पद्म (अरब) 93 करोड़ 8 लाख 53 सहस्र 124 वां वर्ष आरंभ हो रहा है।
(टिप्पणी : 1 खर्व अर्थात 10,00,00,00,000 वर्ष (हजार करोड़ या वर्ष) और 1 निखर्व अर्थात 1,00,00,00,00,000 वर्ष (दस हजार करोड़ वर्ष)
🚩नव संवत्सर 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, 2 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रहा है यही हिन्दुओं का नया वर्ष है, इसे धूमधाम से जरूर मनाएं।
🚩चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ही हिन्दुओं का वर्षारंभ दिवस है; क्योंकि यह सृष्टि की उत्पत्ति का पहला दिन है । इस दिन प्रजापति देवता की तरंगें पृथ्वी पर अधिक आती हैं।
🚩 भारतीय नववर्ष की विशेषता –
🚩पुराणों में लिखा है कि जिस दिन सृष्टि का चक्र प्रथम बार विधाता ने प्रवर्तित किया, उस दिन चैत्र सुदी प्रतिपदा रविवार था।
🚩चैत्र के महीने के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि (प्रतिपद या प्रतिपदा) को सृष्टि का आरंभ हुआ था। हिन्दुओं का नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शरू होता है। इस दिन ग्रह और नक्षत्र में परिवर्तन होता है। हिन्दी महीने की शुरूआत इसी दिन से होती है।
🚩पेड़-पौधों में फूल, मंजरी,कली इसी समय आना शुरू होते हैं, वातावरण में एक नया उल्लास होता है जो मन को आह्लादित कर देता है। जीवों में धर्म के प्रति आ��्था बढ़ जाती है। इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था। भगवान विष्णु जी का प्रथम अवतार भी इसी दिन हुआ था। नवरात्र की शुरुआत इसी दिन से होती है। जिसमें हिन्दू उपवास एवं पवित्र रहकर नववर्ष की शुरूआत करते हैं।
🚩परम पुरूष अपनी प्रकृति से मिलने जब आता है तो सदा चैत्र में ही आता है। इसीलिए सारी सृष्टि सबसे ज्यादा चैत्र में ही महक रही होती है। वैष्णव दर्शन में चैत्र मास भगवान नारायण का ही रूप है। चैत्र का आध्यात्मिक स्वरूप इतना उन्नत है कि इसने वैकुंठ में बसने वाले ईश्वर को भी धरती पर उतार दिया।
🚩न शीत न ग्रीष्म। पूरा पावन काल। ऐसे समय में सूर्य की चमकती किरणों की साक्षी में चरित्र और धर्म धरती पर स्वयं श्रीराम रूप धारण कर उतर आए, श्रीराम का अवतार चैत्र शुक्ल नवमी को होता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के ठीक नवें दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। आर्यसमाज की स्थापना इसी दिन हुई थी। यह दिन कल्प, सृष्टि, युगादि का प्रारंभिक दिन है। संसारव्यापी निर्मलता और कोमलता के बीच प्रकट होता है हिन्दुओं का नया साल विक्रम संवत्सर विक्रम संवत का संबंध हमारे कालचक्र से ही नहीं, बल्कि हमारे सुदीर्घ साहित्य और जीवन जीने की विविधता से भी है।
🚩कहीं धूल-धक्कड़ नहीं, कुत्सित कीच नहीं, बाहर-भीतर जमीन-आसमान सर्वत्र स्नानोपरांत मन जैसी शुद्धता। पता नहीं किस महामना ऋषि ने चैत्र के इस दिव्य भाव को समझा होगा और किसान को सबसे ज्यादा सुहाती इस चैत्र में ही काल गणना की शुरूआत मानी होगी।
🚩चैत्र मास का वैदिक नाम है-मधु मास। मधु मास अर्थात आनंद बांटता वसंत का मास। यह वसंत आ तो जाता है फाल्गुन में ही, पर पूरी तरह से व्यक्त होता है चैत्र में। सारी वनस्पति और सृष्टि प्रस्फुटित होती है ,पके मीठे अन्न के दानों में, आम की मन को लुभाती खुशबू में, गणगौर पूजती कन्याओं और सुहागिन नारियों के हाथ की हरी-हरी दूब में तथा वसंतदूत कोयल की गूंजती स्वर लहरी में।
🚩चारों ओर पकी फसल का दर्शन, आत्मबल और उत्साह को जन्म देता है। खेतों में हलचल, फसलों की कटाई , हंसिए का मंगलमय खर-खर करता स्वर और खेतों में डांट-डपट-मजाक करती आवाजें। जरा दृष्टि फैलाइए, भारत के आभा मंडल के चारों ओर। चैत्र क्या आया मानो खेतों में हंसी-खुशी की रौनक छा गई।
🚩नई फसल घर में आने का समय भी यही ह���। इस समय प्रकृति में उष्णता बढ़ने लगती है, जिससे पेड़ -पौधे, जीव-जन्तु में नवजीवन आ जाता है। लोग इतने मदमस्त हो जाते हैं कि आनंद में मंगलमय गीत गुनगुनाने लगते हैं। गौरी और गणेश की पूजा भी इसी दिन से तीन दिन तक राजस्थान में की जाती है। चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन सूर्योदय के समय जो वार होता है वह ही वर्ष में संवत्सर का राजा कहा जाता है, मेषार्क प्रवेश के दिन जो वार होता है वही संवत्सर का मंत्री होता है इस दिन सूर्य मेष राशि में होता है।
🚩सभी हिन्दू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष मनाने का संकल्प लें। इस वर्ष 02 अप्रैल 2022 को हिन्दू नववर्ष आ रहा है। सभी हिन्दू तैयारी शुरू कर दें।
🚩आज से ही अपने सभी सगे-संबंधी, परिचित और मित्रों को पत्र एवं सोशल मीडिया आदि द्वारा शुभ संदेश भेजना शुरू करें।
🚩 संस्कृति रक्षा के लिए गांव-शहरों में नववर्ष निमित्त प्रभात फेरियां, झांकिया की सजावट वाली यात्राएं, पोस्टर लगाकर, स्थानिक केबल पर प्रसारण करवाकर नववर्ष का प्रचार-प्रसार जरूर करें।
1 note
·
View note
Text
Today's Horoscope-
कर्क, मकर और मीन राशि वालों के लिए 31 जनवरी 2022 का दिन विशेष है. सभी 12 राशियों का आइए जानते हैं, आज का राशिफल-
मेष- मेष राशि वालों को आज अपने आस-पास सकारात्मकता रखनी होगी. नकारात्मक बातें दिल को दुखी कर सकती हैं, इसलिए इन्हें विचार में भी लाने से बचना होगा. ऑफिस में प्रमोशन लेटर मिल सकता है. आपके द्वारा किए गए पूर्व समय में कामों की तारीफ होगी. व्यापारी ��र्ग को प्लान करते हुए बिजनेस में निवेश करना होगा. ��्यापारी कर्ज लेने से बचें. विषाक्त रोग होने की आशंका है, जिसको लेकर अलर्ट रहें. दांपत्य जीवन में अशांति रहेगी, ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि आपको क्रोध न आए. अन्यथा बात बिगड़ सकती है. बच्चों की संगति पर ध्यान रखें, वर्तमान में नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग इन्हें बिगाड़ सकते हैं.
वृष- आज के दिन व्यर्थ की बातों में दिमाग लगाने से बचना होगा. ऐसे किसी भी काम की ओर अपना ध्यान न ले जाएं जो आगे चलकर दुख का कारण बनें. ऑफिशियल कार्यों में लापरवाही महंगी पड़ सकती है, आलस्य और लापरवाही से बचकर रहें. आय में वृद्धि के चांस दिख रहे हैं. व्यापारी वर्ग की बड़ी डील आज फाइनल हो सकती है, साथ ही अच्छे व्यापारिक पार्टनर भी मिल सकते हैं. छोटे बच्चों के पेट में दिक्कत हो सकता है, जिसको लेकर कोई भी लापरवाही करना मतलब बड़ी समस्या को जन्म देना है. परिवार में प्रफुल्लता का माहौल बनाकर रखना होगा. इससे मन को सुकून की अनुभूति होगी.
मिथुन- आज के दिन मानसिक तौर पर प्रसन्नता को कम नहीं होने देना चाहिए. नकारात्मक विचार मार्ग से भटकाने का कार्य करेंगे. ऑफिस में जो लोग तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें सलाह है कि कंप्यूटर का बैकअप अवश्य लें अन्यथा डेटा लॉस हो सकता है. व्यापारी वर्ग को पार्टनर मिलने की संभावना है, जिनके साथ काम करने में बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से बेवजह बाहर घूमने से भी बचना चाहिए. अन्यथा चल रही महामारी का शिकार हो सकते हैं. कीमती वस्तुओं को संभालकर रखें, क्योंकि वर्तमान समय यह टूटने व खोने का है. परिवार जनों से संबंधों में मधुरता रखें.
कर्क- कर्क राशि वालों को आज बातों को तूल नहीं देना चाहिए. कहीं वाद-विवाद जैसी स्थितियां बन रही हो तो शाांत दिमाग से काम लें. बैंक-बैलेंस के ग्राफ को बढ़ाने पर फोकस करें, इसके लिए नया प्लान बनाए. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से तालमेल बनाए रखें. यह आपको अच्छे फल दिलाएगा. विदेश जाकर शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को आज आवेदन भर देना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दुर्घटना संबंधित कार्यों के प्रति सचेत रहें. दोपहिया वाहन चलाते हैं तो सुरक्षा संबंधी सभी चीजों का इस्तेमाल फायदेमंद होगा. पारिवारिक कलह से आपको बहुत अलर्ट रहना होगा. छोटे भाई -बहनों की सेहत का ध्यान रखना होगा, अन्यथा समस्या हो सकती है.
सिंह- आज के दिन धर्म-कर्म पर ध्यान देते हुए ��ूजा-पाठ करें, इससे मन में सकारात्मक विचारों का आगमन होगा. ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे, तो वहीं दूसरी ओर पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए दिन बहुत अच्छा है. व्यापारियों का बकाया धन वापस मिल सकता है. कपड़ों के व्यापार में बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं, प्रचार-प्रसार पर ध्यान दें. हेल्थ में दुर्घटना से सतर्क रहना होगा, तो वहीं ऊंचाई से गिर कर चोट लगने की आशंका है. परिचितों से मनमुटाव के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं, इसलिए रिश्तों को बचाकर चलें. मन के भार को मित्रों के साथ शेयर करें.
कन्या- कन्या राशि वालों को ���्वभाव में मधुरता को बरकरार रखनी है. कदम-कदम पर मुश्किलों से दो-चार होना पड़ सकता है. ऑफिशियल नेटवर्क को बढ़ाने का समय चल रहा है. ऑफिस हो या व्यापार तकनीकी का पूरा उपयोग करना फायदा पहुंचाएगा. एसेंशियल सर्विस से संबंधित कारोबारियों को लाभ होगा. महामारी को देखते हुए स्वच्छता पर ध्यान दें और घर से बाहर जाते समय मास्क और सैनिटाइजर को उपयोग में ले. आज लिया गया धन लौटा दें नहीं तो बात खराब हो सकती है. परिवार जनों के लिए आज कुछ उपहार ले कर आएं, उनके चेहरों की मुस्कुराहट आपके मन को खुशी की अनुभूति कराएगी.
तुला- तुला राशि वालों को मौज-मस्ती के साथ दिन व्यतीत करना चाहिए. मनपंदीदा कार्यों को प्राथमिकता दें. कर्ज लेकर सुख-सुविधाओं में वृद्धि वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं है. नौकरीपेशा लोगों को प्रोफेशनल तरीके से चीजों को सीखना चाहिए और अपने काम के प्रति ईमानदारी भी दिखानी है. व्यापारियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से व्यापार बढ़ाने में ध्यान देना चाहिए. यह भविष्य में अच्छे फल प्राप्ति में मददगार साबित होगा. फिसलने की वजह से कमर में चोट लग सकती है, अतः चलने- फिरने में सतर्कता बरतनी चाहिए. अपनों से फोन पर कम्यूनिकेशन बना कर रखें. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करना चाहिए.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को आज स्वयं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहिए, यह मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने के साथ-साथ समाज में यश दिलाने में मददगार होगा. ऑफिस में अधिक कार्यभार मिल सकता है. जिसको लेकर थोड़ी थकावट भी होगी. व्यापारी शुद्ध धन को वरीयता दें, वर्तमान में यही आपके लिए अच्छा है. गलत तरीके से बैंक बैलेंस में की गई बढ़ोतरी भविष्य में समस्या दे सकती है. हेल्थ को देखते हुए बासी खाना या जंक फूड खाने से परहेज करें, क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थितियां फूड प्वाइजनिंग कराने के फिराक में है. रिश्तेदारों की संख्या में वृद्धि दिख रही है, नये संबंध बनेंगे.
धनु- धनु राशि वालों का आज मन कुछ प्रफुल्लित और प्रसन्न होगा, जिसको लेकर सकारात्मकता का संचार दिनभर होता रहेगा. मीडिया से जुड़े लोगों को लाभ हो��े की संभावना है. बस अपने काम को परिश्रम और लगन के साथ करते रहिए. पुस्तकों का व्यापार करने वालों को मुनाफा होगा, तो वहीं दूसरी ओर आय में भी वृद्धि होगी. मुंह से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. यदि समस्या बढ़ती हुई दिखाई दे तो अलर्ट हो जाएं. नशे का सेवन करने वाले इसका तत्काल रूप से त्याग कर दें. परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर पुरानी बातों पर चर्चा होगी. घर में वृद्ध व्यक्ति की जरूरतों का ध्यान रखें.
मकर- मकर राशि वाले आज खुशियां और आनंद लेने के लिए तैयार रहें. नए मौका मिलने पर एक्टिव रहते हुए काम करें. कार्यस्थल पर मीटिंग का नेतृत्व करना पड़ सकता है. अतः इसको लेकर पहले से ही प्लान कर लें तो परिणाम अच्छे मिलेंगे. व्यापारियों को आर्थिक मामले में सजग रहना होगा, उधार लेन-देन के मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए. स्वास्थ्य के प्रति संभल कर चलना होगा, सिरदर्द की समस्या परेशान कर सकती है. पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. जिसका श्रेय आपको जाता है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं, इसके लिए आज का दिन अच्छा है.
कुंभ- आज के दिन आस-पास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर दिखेगा. नौकरी करने वालों को बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है, जिसको लेकर आने वाले दिनों में व्यस्थता बढे़गी और काम का लोड भी बढे़गा. कारोबारियों को नुकसान की आशंका है, जिसके प्रति सतर्क रहें. कहीं बड़े निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज रुक जाएं. विद्यार्थियों को आगामी परिक्षाओं को लिए अभी से तैयारी स्टार्ट कर देनी चाहिए. सेहत को लेकर एसिडिटी की समस्या हो सकती है, इसलिए खानपान में नियंत्रण रखें. पेट की समस्या उत्पन्न करने वाले फूड आइटम्स से दूर रहना चाहिए. जीवनसाथी को प्रसन्न रखना होगा.
मीन- मीन राशि वालों को आज कुछ समय भगवत भजन के लिए निकालना होगा. मानसिक रूप से व्यथित चल रहें हैं तो राम नाम का जाप करें. यह आपके भीतर एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार करेगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के टार्गेट पूरे होंगे. कर्मठता के साथ किए गए कार्यो में सफलता मिलेगी. व्यापारियों के लिए मिला-जुला रहने वाला है, लेकिन प्रयासों में कोई कमी न होने दें. मोटे अनाज और फलों का सेवन अधिक करें, इससे उदर संबंधी समस्याओं से निजात पाने में सक्षम होंगे. बड़े-बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करें, उनके द्वारा मिलने वाला ज्ञान भविष्य में अच्छे फल देने वाला होगा.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
👉 समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - ☎+91-78888-78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
0 notes
Text
31 साल, 16 मर्डर और गिनती जारी... होली आते ही क्यों सहम जाता है बुलंदशहर का यह गांव Divya Sandesh
#Divyasandesh
31 साल, 16 मर्डर और गिनती जारी... होली आते ही क्यों सहम जाता है बुलंदशहर का यह गांव
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ही परिवार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। घटना में यूपी पुलिस के एक सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए और ��क की मौत हो गई। इस घटना धनौरा गांव में हुई। यह पहली बार नहीं है जब ऐसे खुलेआम हत्याएं हुई हों। गांव के दो परिवारों के बीच उठी यह दुश्मनी 31 साल पुरानी है। अब तक दोनों परिवारों के 16 लोगों की हत्याएं हो चुक हैं। होली के दिन शुरू हुई दुश्मनी ऐसी हो गई है कि होली आते ही गांव के लोग सहम जाते हैं।
दुश्मनी की यह कहानी 1990 से शुरू होती है। होली का दिन था। गांव के राजेंद्र सिंह और कालीचरण के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि रंगों की होली खून की होली में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं और सात लोगों की मौत हो गई।
कालीचरण का परिवार जमानत पर छूटा तो मन में बढ़ी कड़वाहट कालीचरण के परिवार से चार लोग मारे गए तो राजेंद्र के परिवार से तीन लोगों की मौत हुई। कालीचरण के परिवार के लोग सबूतों के अभाव में जमानत पर छूट गए और राजेंद्र सिंह के परिवार के पांच लोग आज भी जेल में बंद हैं। राजेंद्र सिंह के परिवार में इस बात को लेकर बौखलाहट और बढ़ गई।
राजेंद्र के भाई की गोली मारकर हत्या राजेंद्र के परिवार ने कालीचरण के परिवार में एक और हत्या की। इस हत्या का बदला लेने के लिए कालीचरण के परिवार ने 1998 में राजेंद्र सिंह के परिवार में इंद्रपाल की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद बदला लेने के लिए कालीचरण के परिवार ने 3 जनवरी 2005 को राजेंद्र सिंह के भाई जयप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी।
बेटे के सामने मां की हत्या तो बेटे ने खाई यह कसम राजेंद्र सिंह ने अपने भाई जयप्रकाश की हत्या का बदला लेने के लिए कालीचरण की पत्नी श्रृंगारी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या का बदला लेने के लिए 2009 में राजेंद्र सिंह की पत्नी की हत्या की गई। राजेंद्र सिंह की पत्नी की हत्या उनके नाबालिग बेटे अमित के सामने की गई। अब अमित ने अपनी मां की हत्या का बदला लेने की ठानी।
अमित और उसके तीन साथी हैं जेल में अमित ने 2019 में कालीचरण के बड़े बेटे जगपाल की हत्या करवाई। वह पुलिस की पहुंच से बाहर रहा और 2020 में उसने कालीचरण की हत्या कर दी। पुलिस ने अमित और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
होली के दिन सहम जाते हैं गांव के लोग इस दुश्मनी में अब तक 16 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। 12 हत्याएं बुलंदशहर में हुईं हैं और बाकी की चार हत्याएं दूसरे शहरों और राज्यों में करवाई गईं। हाल यह है कि होली आते ही इस गांव के लोग आज भी सहम जाते हैं। उन्हें 1990 का वह मंजर याद आ जाता है, जब गांव में सात लोगों की लाशें बिछ गई थीं।
दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां अमित जेल में बंद है और बीते रविवार को उसने कालीचरण के छोटे बेटे धर्मपाल और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करवाया। इस हमले में धर्मपाल के बेटे संदीप के सिर पर गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई। धर्मपाल, उनका दूसरा बेटा और सुरक्षा में दिया गया सरकार गनर घायल हो गए। यह हमला उनके ऊपर लगभग दो दर्जन बदमाशों ने किया।
0 notes
Text
Day☛200✍+91/CG10 ☛ 04 feb 21 (Thus) ☛19:01
फरवरी महीने का यह मेरा पहला ब्लॉग है मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस महीने में ब्लॉक कर रहा हूं वैसे तो फरवरी महीना मेरे लिए बहुत ही दुखद रहता है क्योंकि सन 2015 में मैंने अपने पापा को खो दिया था मुझे याद है वह दिन जब 13 फरवरी 2015 में मेरे पापा का देहांत हुआ था एक तरफ मेरी शादी की तैयारियां चल रही थी वहीं दूसरी तरफ मेरे पापा का देहांत हो गया
31 जनवरी 2021 को हमारे गांव के एक भाई का शादी यही बिलासपुर शहर में संपन्न हुआ गांव से बहुत सारे लोग बारात में आए थे वह सबके बीच में एकमात्र मैं ही उम्रदरा�� कुंवारा था जिनका अब तक विवाह नहीं हुआ है खैर कोई बात नहीं सन 2021 में मई महीना की आखरी तारीख तक अपना विवाह अवश्य हो जाएगा सन 2021 में यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
जब हम घर से सोचे हुए कार्य को सोचकर निकलते है तब शाम रात तक वह कार्य जरूर पूरी होती है, आपकी सोचे गए कार्य को शाम तक मूर्त रूप में देना आपको किसी हाल में पड़ता है, अक्सर यह देखा गया है कि हम घर से सोच कर कुछ और निकले होते हैं और होता कुछ और है, यह सब हमारी नकारात्मक सोच की वजह से होती है...
कभी-कभी मैं सोचता हूं कि जो लोग अपने लाइफ में सफल हो जाते हैं वह लोग वास्तव में दुनिया में बहुत ही महान लोग होते हैं, सफलता कोई बच्चों का खेल नही,सफल होने के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता होती है हर दिन लाखों लोग सफल होने की उम्मीद से दिन की शुभारंभ करते हैं और शाम होते ही उनकी सफलता का पतन हो चुका रहता है, आज जो भी प्राप्त हैं वह सोच का परिणाम है,
Some things for mother ……मां तुम चिंता करती हो, मेरे शादी को लेकर आप बहुत चिंतित रहते हैं, आपकी स्वास्थ्य ख़राब होने का कारण मेरा विवाह का न होना भी है, मगर मां आप जानते हैं कि जब पापा थे तब मेरे शादी का माहौल बन रहा था, याद है मां, यहीं फ़रवरी महीना था सन 2015, हमने अपने घर के आधार को खो दिया था, कैसे भूल जाए उस बुरे वक्त को मां.... खैर कोई बात नहीं मां, जो होता है सही के लिए होता है, मगर तुम ज्यादा चिंता मत किया करो, हमारे जैसे इस दुनिया में लाखों लोग हैं, जिनके साथ ऐसा होता है.... मां आप बहुत भोली भाली हो, थोड़ी सी बात पर भावुक हो जाती हो, आंख से आंसू बहाने लगती हो.... बिछड़ने की बातें करती हो, जो की गलत बात है मां..... आफिस से जब घर जाता हूं उस समय आपकी मुस्कुराते हुए चेहरा देखकर मेरा मन बहुत प्रसन्न हो जाती है, मां आप यूं ही हमेशा खुश और मुस्कुराते रहिए....👍👍
0 notes
Text
युवा नवाचार के साथ आगे आएं: शहरी विकास मंत्री #news4
शिमला 31 जनवरी 2021: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के खलीनी में एक कार्यकर्त्ता के घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद भारद्वाज ने वहां पर उपस्थित अन्य लोगों से अहम बिंदुओं पर चर्चा भी की और कहा कि जिन नवाचारों के बारे में कार्यक्रम के माध्यम से पता चला है उनसे लाभ लेने के प्रयास किये जाएंगे। भारद्वाज ने युवाओं के नवाचारों के साथ आगे आने…
View On WordPress
0 notes
Text
LIVE: लालकिले की घटना पर बोले पीएम मोदी, पर किसान आंदोलन पर नहीं की बात
LIVE: लालकिले की घटना पर बोले पीएम मोदी, पर किसान आंदोलन पर नहीं की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (31 जनवरी, 2021) को 73वीं बार ‘मन की बात’ की। लालकिले पर तिरंगे के अपमान से लेकर कोरोना और अन्य ��्षेत्रों से जुड़े मुद्दे पर पीएम ने अपने विचार साझा किए। हालांकि देश में 60 से ज्यादा दिनों से जारी कृषि आंदोलन पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी का सालभर मजबूती से मुकाबला करने के बाद भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण…
View On WordPress
0 notes
Text
दिल्ली हिंसा पर Mann ki Baat में बोले PM Modi, कहा- 26 जनवरी पर तिरंगे के अपमान से देश दुखी
दिल्ली हिंसा पर Mann ki Baat में बोले PM Modi, कहा- 26 जनवरी पर तिरंगे के अपमान से देश दुखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र ��ोदी (Narendra Modi) ने रविवार (31 जनवरी) को साल 2021 की पहली मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के मौके किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि 26 जनवरी पर तिरंगे के अपमान से देश दुखी है.
View On WordPress
0 notes
Text
युवाओं से PM मोदी की अपील, 'स्वतंत्रता सेनानियों पर लिखें किताब, आजादी के नायकों के लिए यही होगी उत्तम श्रद्धांजलि'
युवाओं से PM मोदी की अपील, ‘स्वतंत्रता सेनानियों पर लिखें किताब, आजादी के नायकों के लिए यही होगी उत्तम श्रद्धांजलि’
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने रविवार (31 जनवरी) के मन की बात (Mann Ki baat) कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को ‘पराक्रम दिवस’ के तौर पर मनाए जाने और रिपब्लिक डे की शानदार परेड का जिक्र किया. इसी बीच उन्होंने देश के सभी युवाओं से स्वतंत्रता सेनानियों पर किताबें लिखने का भी आग्रह किया, ताकि उनकी कहानियां और लंबा संघर्ष लोगों के बीच…
View On WordPress
#Books on Freedom Fighters#COVID-19#Farms Law#freedom fighters#Mann ki baat#Narendra Modi#Republic Day
0 notes
Text
31 जनवरी को मन की बात सुनने के लिए ट्यून.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को सुबह 11 बजे मन की बात रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
http://allindiaradio.gov.in/
https://youtu.be/UXJRtq2ZYrs
#MANNKIBAAT#ALLINIDIARADIO#NARENDRAMODIAPP#CITIZENENGAGEMENT#good governance day#DESHKIBETI#parakram divas 2021#betibachaobetipadhao#Narendra Modi#YUVASHAKTIWITHMODI#DIGITALINDIA
0 notes
Text
पीएम मोदी आज 2021 के पहले 'मन की बात' को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी आज 2021 के पहले ‘मन की बात’ को संबोधित करेंगे
यह पीएम मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम का 73 वां एपिसोड होगा नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे इस साल के पहले मन की बात को संबोधित करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 73 वां एपिसोड होगा। प्रधानमंत्री ��ोदी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “कल, 31 जनवरी को सुबह 11 बजे। # मनकबत,”। मन की बात के अंतिम एपिसोड में, प्रधान मंत्री ने कहा था कि भारत के उत्पादों की मांग पूरे देश…
View On WordPress
0 notes
Text
आमेर के रोजदा में मोदी क्लिनिक से मरीजों को दिया निशुल्क परामर्श Divya Sandesh
#Divyasandesh
आमेर के रोजदा में मोदी क्लिनिक से मरीजों को दिया निशुल्क परामर्श
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां द्वारा शुरू की गई नवीन पहल ‘मोदी क्लिनिक’ निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर के तहत रविवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के रोजदा में चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें निशुल्क दवाएं, महिलाओं को नजर के चश्मे व सैनेटरी पैड का वितरण किया गया।
यह खबर भी पढ़ें: राष्ट्रधर्म प्रकाशन के निदेशक बने मनोजकांत, संभालेंगे अवध प्रांत के सह बौद्धिक ��्रमुख की जिम्मेदारी
‘मोदी क्लिनिक’ निशुल्क चिकित्सा शिविर में आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया की एकल योजना की वैन के माध्यम से आंखों की निशुल्क जांचें की गई। अब आवश्यकता अनुसार लोगों को उनके घर तक चश्मे पहुंचाए जाएंगे। शिविर के दौरान डॉ. पूनियां ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम को सुना। उल्लेखनीय है कि डॉ. पूनियां द्वारा 31 जनवरी 2021 को ‘मोदी क्लिनिक’ निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर की शुरूआत आमेर शहर से की गई थी।
‘मोदी क्लिनिक’ निशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का अब हर महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के साथ आमेर विधानसभा क्षेत्र की किसी न किसी ग्राम पंचायत में आयोजन होगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविरों का आयोजन करने का डॉ. पूनियां का लक्ष्य है।
0 notes
Photo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को करेंगे 'मन की बात' इन विषयों पर हो सकती है चर्चा पीएम मोद�� देश की जनता से बात करते वक्त कई विषयों पार बात कर सकते है| #pmmodi#mannkibaat #31stjan2021 http://www.headlinehindi.com/featured/prime-minister-modi-mann-ki-baat-program-telecast-on-31-january/?feed_id=51010&_unique_id=601117b05aa5a
0 notes