#1 लाख दीये
Explore tagged Tumblr posts
prabudhajanata · 2 years ago
Text
भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि उज्जैन में 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व दीपावली की तरह मनाया जाएगा। श्री महाकाल महालोक का स्वरूप देश सहित सम्पूर्ण विश्व में चर्चा का विषय है। महाशिवरात्रि पर अवंतिका वासी 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर महाकाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करेंगे। समाज और शासन की सहभागिता से ही यह अभूतपूर्व आयोजन संभव होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन में 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीप प्रज्ज्वलन के महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में हुई बैठक ��ें अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव श्री सुखबीर सिंह, संचालक संस्कृति तथा संस्कृति विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए। उज्जैन से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, कमिश्नर, कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े। जीरो वेस्ट के सिद्धांत पर होगा आयोजन जानकारी दी गई कि महाशिवरात्रि दीपोत्सव को "शिव ज्योति अपर्णम् 2023" का नाम दिया गया है। पर्व पर 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा। इससे पहले उज्जैन में वर्ष 2022 में महाशिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार 78 दीये प्रज्ज्वलित करने का विश्व रिकार्ड बनाया गया था। इसके बाद अयोध्या में वर्ष 2022 में ही दीपावली पर 15 लाख 76 हजार दीये प्रज्ज्वलित कर नया विश्व रिकार्ड बनाया गया था। उज्जैन में महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने की योजना है। यह संपूर्ण आयोजन जीरो वेस्ट के सिद्धांत पर होगा। मंदिर, घाट और शहर के प्रमुख स्थलों पर होगी साज-सज्जा उज्जैन में शिव ज्योति अपर्णम् में क्षिप्रा नदी के घाटों सहित शहर के मंदिर, समस्त व्यावसायिक स्थल और घर-घर में दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। विद्युत साज-सज्जा के साथ प्रमुख स्थानों पर रंगोली और साज-सज्जा के अन्य उपक्रम भी होंगे। क्षिप्रा नदी के तट पर केदारेश्वर घाट पर 3 लाख 10 हजार, सुनहरी घाट पर 1 लाख 75 हजार, दत्त अखाड़ा पर 4 लाख 50 हजार, राम घाट से बंबई धर्मशाला पर 2 लाख 50 हजार, बंबई धर्मशाला से नरसिंह मंदिर तक 3 लाख 75 हजार और भूखी माता मंदिर की ओर माली घाट पर 4 लाख 75 हजार दीप प्रज्ज्वलित करने की योजना है। इस कार्य में लगभग 20 हजार स्वयं-सेवकों की भागीदारी होगी। जन-सहभागिता के लिए संकल्पित हैं उज्जैनवासी दीप प्रज्ज्वलन में जन-सहभागिता के लिए उज्जैनवासियों द्वारा संकल्प-पत्र भरा जा रहा है। सोशल मीडिया पर हैशटैग 'शिव ज्योति अपर्णम्' से लोगों को अभियान से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन में जारी विकास यात्राओं में भी अभियान की जानकारी दी जा रही है। शहर के प्रमुख मंदिर महाकालेश्वर, मंगलनाथ, काल भैरव, गढ़कालिका, सिद्धवट, हरसिद्धि, चिंतामण गणेश और टॉवर चौराहा पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। नगर के प्रमुख व्यावसायिक परिसर जैसे दवा बाजार, शहीद पार्क, फव्वारा चौक, वी.डी. क्लॉथ मार्केट, सराफा, पटनी बाजार, चिमनगंज मंडी, सब्जी मंडी, नानाखेड़ा हाट और लखेरवाड़ी में दीप प्रज्ज्वलन के साथ विशेष साज-सज्जा होगी। आयोजन में शासकीय विभागों सहित व्यापारी एसोसिएशन, सामाजिक-धार्मिक संस्थाएँ और विक्रम विश्वविद्यालय सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं।
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
दीपोत्सव में देश के 8 राज्यों के 1 लाख दीयों से जगमग होगी राम जन्मभूमि 'अयोध्या'
दीपोत्सव में देश के 8 राज्यों के 1 लाख दीयों से जगमग होगी राम जन्मभूमि ‘अयोध्या’
[ad_1]
अयोध्या: 13 नवंबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव में दीये जलाने को लेकर नगर निगम ने देशभर के अलग-अलग शहरों से 70 हजार दीये इकट्ठा किए हैं. इस बार नगर निगम कान्हा गौशाला के गोबर से बने 1 लाख दीयों से राम जन्मभूमि को रौशन करेगा. दीपोत्सव के लिए बनाये गए इन दीयों की एक खासियत है कि यह गोबर, गोंद और मिट्टी से बने इको फ्रेंडली दीये हैं.  
Tumblr media
नेस्तनाबूद होगा सीरियल किलर ब्रदर्स का अवैध साम्राज्य,…
View On WordPress
0 notes
mohinderrksblog · 5 years ago
Text
उत्तर प्रदेश दीपोत्सव और 133 करोड़ रूपये खर्च करने के पीछे सच्चाई ।
आज कल फेसबुक एंव अन्य सामाजिक नेटवर्किंग साइट्स एंव कुछ फर्जी मीडिया वेबसाइटों पर कुछ लोग 5.51 लाख दीये जलाने के खर्च को लेकर भ्रामक खबरे फैला रहे है ये वही स्वघोषित नास्तिक लोग है जिन्हें हर बात को बड़ा चढ़ा कर और झूठ फैलाकर वाहवाही लूटने का भारी शौक है।
असल मे यह खबर बिल्कुल ही असत्य है 26 अक्टूबर 2019 को मनाये जाने वाले दीपोत्सव मे 5.51 लाख दीये जलाने के खर्च को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई गई है।
क्या है सच्चाई?
दरअसल, योगी सरकार ने अयोध्या के दीपोत्सव मेले को 'राज्य मेले' का दर्जा देने के प्रस्ताव पारित किया था। यानि दीपावली के एक दिन पहले 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दीपोत्सव मेले का खर्च जिलाधिकारी के जरिए राज्य सरकार उठाएगी। सरकार ने 22 अक्टूबर को एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया था कि दीपोत्सव पर करीब 132 लाख (करीब 1.33 करोड़) रुपये खर्च होने का अनुमान है।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
1.33 करोड़ को कई मीडिया संस्थानों ने 133 करोड़ समझ लिया और खबरें चला दी। सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था, 'वर्ष 2019 में आयोजन पर लगभग 132.70 लाख रुपये के व्यय का अनुमान है। इस मेले के आयोजन पर होने वाले व्यय भार का वहन शासन द्वारा धनराशि की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।'
अतः स्पष्ट हो जाता है कि सरकार ने अयोध्या के दीपोत्सव मेले पर 133 करोड़ रुपये नहीं खर्च किए। सरकार ने करीब 1 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है जिसका व्यय भार प्रदेश सरकार धनराशि की उपलब्धता के आधार पर करेगी।
1 note · View note
shaileshg · 4 years ago
Link
Tumblr media
एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में आता है कुंभरवाड़ा। कुंभर यानी कुम्हार और वाड़ा यानी कॉलोनी। इस तरह कुम्हारों की बसाहट के बाद कुंभरवाड़ा बना। 100 साल से भी ज्यादा समय से यहां मिट्टी के बर्तन बनाने का काम चल रहा है। कुंभरवाड़ा दीयों का कितना बड़ा मार्केट है, इसका अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि सालभर में यहां करीब 10 करोड़ दीये बनाए जाते हैं। यहां घरों के बाहर भट्टी और घरों के अंदर मिट्टी के बर्तन सजे होते हैं।
दिवाली इन लोगों के लिए बिजनेस का सबसे बड़ा मौका होता है, लेकिन इस बार हालात खराब हैं। कोरोना के चलते न माल एक्सपोर्ट हुआ है और न ही लोकल ग्राहकी अच्छी हो रही है। कोरोना ने इस पॉटरी विलेज की दीपावली फीकी कर दी है।
Tumblr media
कुंभरवाड़ा मुंबई का मिट्टी के बर्तनों का सबसे बड़ा बाजार है।
5 हजार दीये खराब हो गए, बिके अभी तक 10 हजार ही
राकेश भाई 90 फीट रोड पर ही मिट्टी के बर्तनों की दुकान लगाते हैं। कहते हैं, 'पहली बार ऐसा हो रहा है कि हमें भट्टी जलाने के लिए वेस्ट मटेरियल भी महंगा मिल रहा है और माल भी नहीं बिक रहा। वेस्ट मटेरियल महंगा क्यों हो गया? इस पर बोले, 'भैया धारावी में कपड़े की हजारों फैक्ट्रियां हैं। उनकी जो बची हुई कतरन होती है, वही हम खरीदते हैं और उससे ��ट्टी जलाते हैं। इस बार फैक्ट्रियां ही बंद पड़ी थीं। चुनिंदा फैक्ट्रियों ने ही कतरन बेची तो जो माल 80 रुपए में मिलता था वो 220 में मिला।'
राकेश ने दीपावली के लिए 20 हजार दीये रखे थे। इसमें से 5 हजार तो खराब ही हो गए, क्योंकि वो काली मिट्टी से बने थे। गुजरात से जो मिट्टी आती है, वो आ नहीं पाई थी। ऐसे में काली मिट्टी से दीये बनाने पड़े। 15 हजार दीये बचे थे, उसमें से करीब 10 हजार ही बिक पाए हैं। पिछली दिवाली तक तो एक झटके में ही इतना माल निकल जाता था। कहते हैं कि कुछ दिनों पहले मेरे पिताजी की डेथ हुई है। हमें मिठाई, कपड़े कुछ नहीं खरीदना। खरीदना होता तो इस बार कुछ खरीद भी नहीं पाते।
Tumblr media
कुंभरवाड़ा के राकेश कहते हैं कि पिछली दिवाली तक तो इतनी भीड़ होती थी कि खाने का भी टाइम नहीं मिल पाता था, अब तो सब मंदा है।
दरअसल, कुंभरवाड़ा के कुम्हार हर साल मार्च-अप्रैल से दीये बनाना शुरू कर देते हैं। यह काम अक्टूबर तक चलता है, फिर दीपावली पर ग्राहकी होती है। छोटे लेवल पर काम करने वाले भी दिवाली पर लाख-दो लाख कमा लेते हैं। यह कमाई चार-पांच महीने की मेहनत की होती है। इस बार कोरोना के चलते मार्च-अप्रैल में कोई काम हो ही नहीं सका। दीयों के लिए मिट्टी गुजरात से आती है, वो भी इस बार नहीं आई। जून के बाद कुछ गाड़ियां आईं, लेकिन माल इतना महंगा बिका कि छोटे लेवल पर काम करने वाले खरीद नहीं सके। अब ये लोग वो माल बेच रहे हैं, जो पहले से बना रखा हुआ है।
जो सैनिक नहीं बन सके: बास्केटबॉल नेशनल प्लेयर थे, खेलते समय चोट लगी, एकेडमी से निकाला, सदमे में पिता नहीं रहे
पीढ़ियों से यही काम कर रहे, इस बार ग्राहकी आधी हो गई
हंसमुख भाई परमार कहते हैं, 'हम पीढ़ियों से यही काम करते आ रहे हैं। कुंभरवाड़ा में तैयार होने वाले दीये यूएस, दुबई और लंदन तक जाते हैं। कुछ माल पानी के जहाज से जाता है तो कुछ हवाई जहाज से जाता है। हालांकि, बाहर माल भेजने का काम कुछ बड़े लोग ही करते हैं। छोटे व्यापारी तो यहीं के भरोसे होते हैं। मुंबई में अभी लोकल सभी के लिए शुरू नहीं हुई इसलिए शहर के ग्राहक भी इधर नहीं आ रहे।'
वो कहते हैं कि बेरोजगारी और कामधंधा मंदा होने के कारण भी लोग परेशान हैं इसलिए दीपावली पर बहुत ज्यादा खरीदारी नहीं कर रहे। हंसमुख भाई ने पिछले 20 सालों में पहली बार दिवाली पर इतनी फीकी ग्राहकी देखी है। कहने लगे कि बिजनेस सीधे-सीधे 50 टका कम हो गया। पहले दिवाली पर 4 से 5 लाख रुपए का बिजनेस होता था, इस बार तो लाख में बात पहुंची ही नहीं।
Tumblr media
हसमुख कहते हैं कि पिछले 20 सालों में पहली बार दीपावली पर इतना मंदा बाजार देखा है।
50 लाख दीये विदेश जाते हैं कुंभरवाडा में मिट्टी के बर्तनों का छोटे लेवल पर बिजनेस करने वाला कुम्हार परिवार भी सालभर में औसतन 1 लाख दीये बनाता है। इससे महीने में 15 से 20 हजार रुपए की कमाई हो जाती है। सालभर में करीब 10 करोड़ दीये बनते हैं। कारोबारियों के मुताबिक, 50 लाख दीये तो विदेशों में एक्सपोर्ट हो जाते हैं। दीये के साथ ही मिट्टी के कई आइटम यहां बनाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें...
स्टेशन पर संतरे बेचे, गाड़ी धोई, ऑर्केस्ट्रा में की-बोर्ड बजाया, फिर खड़ी की 400 करोड़ की ट्रांसपोर्ट कंपनी
ट्रेनिंग के दौरान सिर में चोट लगी, 6 महीने कोमा में रहे, होश आया तो पता चला कि वो बोर्ड आउट हो गए हैं
पड़ोसन के लिए खाना पैक करते टिफिन सर्विस शुरू करने का आइडिया आया, आज हर महीने 3 लाख रु. का मुनाफा
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
कुंभरवाड़ा में ढेरों छोटे-छोटे कारोबारी हैं, जिनके लिए दीवाली कमाने का बड़ा मौका होता है। पूरा परिवार इस काम में लग जाता है, लेकिन इस बार सब मंदा है।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38KEOZI via IFTTT
0 notes
mastereeester · 4 years ago
Text
दीपोत्सव में 8 राज्यों के 60 हजार दीये होंगे रौशन, गोबर से बने इको फ्रेंडली 1 लाख दीपक देगा नगर निगम [Source: Dainik Bhaskar]
दीपोत्सव में 8 राज्यों के 60 हजार दीये होंगे रौशन, गोबर से बने इको फ्रेंडली 1 लाख दीपक देगा नगर निगम [Source: Dainik Bhaskar]
Tumblr media
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में वर्चुअल दीपोत्सव का काउंट डाउन शुरू हो गया है। योगी सरकार जहां 5.51 लाख दीये जलाकर अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ने के प्रयास में है। इस काम में कई संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि 8 प्रांतों से 60 हजार दीये आए हैं, जिन्हें दीपोत्सव में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा 1 लाख गोबर के दीये भी जलेंगे। दीपोत्सव के लिए पर्यटन विभाग, नगर…
View On WordPress
0 notes
iloudlyclearbouquetworld · 4 years ago
Text
Decoration Of Ram Mandir In Ayodhya; Check Out The Latest Photos of Ram Janmabhoomi Temple | एक लाख दीपों से रोशन हुई राम की पैड़ी, लोग सेल्फी लेकर सहेज रहे ये पल; रंग-बिरंगे फूलों और पीले रंग से सजी राम नगरी
Decoration Of Ram Mandir In Ayodhya; Check Out The Latest Photos of Ram Janmabhoomi Temple | एक लाख दीपों से रोशन हुई राम की पैड़ी, लोग सेल्फी लेकर सहेज रहे ये पल; रंग-बिरंगे फूलों और पीले रंग से सजी राम नगरी
[ad_1]
अयोध्या6 मिनट पहले
कॉपी लिंक
Tumblr media
यह तस्वीर अयोध्या की है। यहां नयाघाट राम की पैड़ी पर आज तकरीबन 1 लाख दीये रोशन किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में 12:30 बजे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे
धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को राम जन्मभूमि में रामार्चा पूजा हुई
काशी और अयोध्या के 9 वेदाचार्य ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या…
View On WordPress
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
Decoration Of Ram Mandir In Ayodhya; Check Out The Latest Photos of Ram Janmabhoomi Temple | एक लाख दीपों से रोशन हुई राम की पैड़ी, लोग सेल्फी लेकर सहेज रहे ये पल; रंग-बिरंगे फूलों और पीले रंग से सजी राम नगरी
Decoration Of Ram Mandir In Ayodhya; Check Out The Latest Photos of Ram Janmabhoomi Temple | एक लाख दीपों से रोशन हुई राम की पैड़ी, लोग सेल्फी लेकर सहेज रहे ये पल; रंग-बिरंगे फूलों और पीले रंग से सजी राम नगरी
[ad_1]
अयोध्या4 मिनट पहले
कॉपी लिंक
Tumblr media
यह तस्वीर अयोध्या की है। यहां नयाघाट राम की पैड़ी पर आज तकरीबन 1 लाख दीये रोशन किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अयोध्या में 12:30 बजे राम मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे
धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को राम जन्मभूमि में रामार्चा पूजा हुई
काशी और अयोध्या के 9 वेदाचार्य ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या…
View On WordPress
0 notes
newswave-kota · 6 years ago
Text
जैन समाज ने एक लाख दीपकों से बनाया विश्व रिकॉर्ड
Tumblr media
गणिनी आर्यिका 105 श्री विशुद्धमति माताजी का राष्ट्रीय स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव न्यूजवेव @ कोटा जैन समाज ने त्रिदिवसीय राष्ट्रीय स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव में शनिवार 9 मार्च को 1 लाख दीपकों से महाआरती का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। दशहरा मैदान में चल रहे महोत्सव में हेलिकॉप्टर से स्वर्ण, रजत और पुष्पों की वर्षा की गई। जिनाभिषेक, शांतिधारा, विशुद्धमति माताजी की भव्य महापूजा, आराधना के दिव्य कार्यक्रम हुए। गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी का 51 स्वर्ण रजत कलशों से पाद प्रक्षालन किया गया तथा मध्यान्ह विनयांजलि सभा आयोजित की गई।
Tumblr media
स्वर्णिम संयम दीक्षा महोत्सव पर जैन समाज कोटा की ओर से श्रद्धालुओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मिट्टी के दीयों को जलाना शुरू किया तो एक-एक कर 1 लाख 384 दीपक प्रज्जवलित हो उठे, जिससे एक साथ दीपक रोशन करने का विश्व कीर्तिमान रच दिया गया।
Tumblr media
आचार्य निर्मल सागर सभागार दशहरा मैदान में मिट्टी से बने दीयों को जलाने के लिए महिला पुरूष, बच्चे बुजुर्ग सभी के मन में अपार उत्साह दिखा। हर दीपक से निकलने वाली ऊर्जा आध्यात्मिक उर्जा में बदल गई। श्रद्धालुओं ने महसूस किया कि यह तप की दिव्य रोशनी है, जिससे जैन समाज दुनियाभर में आलोकित हुआ है।
Tumblr media
जगमगाते दीये आसमां में सितारों की तरह झिलमिल टिमटिमाते रहे। सामूहिक दीप प्रज्जवलन के साथ समूचा प्रांगण आर्यिका संघ के जयकारों से गूंज उठा। ज्योति जलाने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए थे। सभागार के बीच में एक गलियारे में 7 ओम और 8 स्वस्तिक के चिन्ह भी दीपकों से बनाए गए थे। यह दीपोत्सव धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक आभामंडल बन गया। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी आलोक कुमार और जसविंदर सिंह ने आयोजकों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट सौंपे। इस दौरान ‘दीप जलाओ, थाल सजाओ’, ‘उतारो मां की आरती...’ ‘लगे कोटा नगर प्यारा, आप लगाओ जयकारा...’ जैसे मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई तो भक्त भावविभोर होकर नाचने लगे। लोक कलाकारों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुति दी। 85 टीन घी से जलाए दीपक दीपक व्यवस्था के संयोजक राकेश मडिया ने बताया कि रात्रि 8 बजे से सुबह 4 बजे तक 1 लाख 384 दीपक पांडाल में सजाए गए थे। जिसमें 85 टिन घी, 4000 मोमबत्ती और माचिस तथा सवा लाख बत्तियां लगाई गई थीं। इन बत्तियों को घरों में तैयार कराया गया था। इस कार्यक्रम की तैयारी एक वर्ष से चल रही थी। ये रहे उपस्थित महोत्सव में उपमहापौर सुनीता व्यास, जस्टिस एनके जैन, राजकुमार पाटौदी, विमल जैन नान्ता, दीपक डीसीएम, प्रकाश बज, राजमल पाटौदी, अजय बाकलीवाल, नरेश बैद, सनमत अंचल जैन, विकास अजमेरा, अशोक पाटनी, सुरेश चांदवाड़, जेके जैन, राजेन्द्र गोधा, ज्ञानचंद झांझरी, गणेश ���ाणा, भागचंद लुहाड़िया, निला झांझरी, ज्ञानमाला, मनीष बैद, भानुकुमार जैन, धर्मचन्द काला, शंकुंतला काला, अशोक पहाड़िया, पारस जैन, विनोद टोरड़ी, रितेश सेठी, ऐश्वर्य पाटौदी, निशा बैद, वंदना बड़जात्या, सुभाष पालीवाल, पीयूष बज, संदीप कासलीवाल, कैलाशचन्द, सुरेन्द्र सेठी, कपिल जैन आगम, दीपक जैन नान्ता, अनिल काला, कमलेश सांवला, नकुल गंगवाल, राजेश मंगल, संजय जैन, मनोज जैन, जम्बुकुमार जैन, नवीन जैन, विजय दुगेरिया, बसंत झांझरी, राजकुमार जैन, मनीष पाटनी, देवेन्द्र टोंग्या, कैलाश जैन, राकेश जैन चपलमन, योगेश , निर्मल कुमार सेठी, नरेन्द्र ��ैन जयपुर, अशोक जैन दिल्��ी, बाबूलाल जैन, यतीश जैन, कुलदीप जैन, माणकचनद जैन, पप्पू लुहाड़िया, राजकुमार लुहाड़िया समेत कईं लोग उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें 6 अप्रैल 2020 की सभी बड़ी खबरें - Top news 6 april 2020 breaking news coronaviris confirm cases covid 19 positive case death toll lockdown news updates
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ab-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87%e0%a4%82-6-%e0%a4%85/
सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें 6 अप्रैल 2020 की सभी बड़ी खबरें - Top news 6 april 2020 breaking news coronaviris confirm cases covid 19 positive case death toll lockdown news updates
11:33 PM भोपाल में 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 32 स्वास्थ्य विभाग के शामिल
11:10 PM अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 10,335
10:43 PM दिल्ली: 3 डॉक्टर और 12 नर्स कोरोना पॉजिटिव, पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती
09:45 PM तेलंगाना में कोरोना के 30 नए मामले, राज्य में अब तक 364 पॉजिटिव केस
09:23 PM राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 301
09:11 PM मध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा, राज्य में अब तक 256 पॉजिटिव केस
08:40 PM कोरोना के आज 120 नए केस सामने आए, राज्य में 868 पॉजिटिव केस: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
08:03 PM कोरोना: सूरत में 2 और नए मामले, गुजरात में कुल संख्या हुई 146
07:24 PM देश में 24 घंटे में कोरोना के 704 नए केस, 28 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय
06:42 PM यूपी में 27 नए कोरोना पॉजिटिव केस, तबलीगी जमात से जुड़े 21 मरीज
06:30 PM उत्तराखंड में 5 नए केस, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 31
06:10 PM J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, LoC के पास फायरिंग
05:45 PM कोरोना पर बोले केजरीवाल- साउथ कोरिया की तरह दिल्ली में भी कर रहे ज्यादा टेस्ट
05:37 PM कोरोना से दिल्ली में अब तक 7 लोगों की गई जान: अरविंद केजरीवाल
05:36 PM दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से एक शख्स की मौत: अरविंद केजरीवाल
05:29 PM कश्मीर में कोरोना के 3 नए मामलों की पुष्टि, राज्य में अब तक 109 पॉजिटिव केस
05:17 PM दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 70 हजार के पार
04:55 PM लॉकडाउन पर आज शाम 6 बजे होगी हाई पावर कमेटी की बैठक
04:35 PM कोरोना संकट: नेपाल सरकार ने 15 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन
Nepal Government has decided to extend the #CoronavirusLockdown in the country till 15th April. Earlier, the lockdown was ordered to be imposed in Nepal till 7th April.
— ANI (@ANI) April 6, 2020
04:20 PM 24 घंटे में कोरोना से 13 मौतें और 693 पॉजिटिव केस सामने आए: स्वास्थ्य मंत्रालय
04:12 PM कोरोना के 1445 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े: स्वास्थ्य मंत्रालय
03:58 PM ��ाजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 288
03:41 PM सांसद निधि का पैसा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जाएगाः प्रकाश जावड़ेकर
03:37 PM प्रकाश जावड़ेकरः सांसद निधि फंड 2 साल के लिए स्थगित
03:36 PM जावड़ेकरः राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों की भी सैलरी में होगी कटौती
03:36 PM पीएम, मंत्रियों और सभी सांसद 30 फीसदी कम सैलरी लेंगे: प्रकाश जावड़ेकर
03:34 PM कैबिनेट बैठक के बाद बोले जावड़ेकरः PM समेत मंत्रियों और सांसदों की सैलरी में कटौती
03:33 PM प्रकाश जावड़ेकरः सांसदों की सैलरी 30 फीसदी कम करने को लेकर मंजूरी
03:28 PM दिल्लीः थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक पर ब्रीफिंग करेंगे मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
03:09 PM मोहाली में कोरोना वायरस के अब तक 16 पॉजिटिव केसः पंजाब स्पेशल चीफ सेक्रेटरी
03:07 PM पंजाबः मोहाली से एक और शख्स को कोरोना, पिता दिल्ली जमात में हुआ था शामिल
03:05 PM पिछले 24 घंटे में असम में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आयाः स्वास्थ्य मंत्री हेमंत सरमा
02:30 PM असमः कोरोना के 26 केस सामने आए, हमने अब तक 2000 टेस्ट किएः राज्य स्वास्थ्य मंत्री
02:27 PM बंगलुरुः कर्नाटक में कोरोना के 12 नए केस, राज्य में अब तक कुल 163 मामले
01:40 PM गौतम गंभीर की मदद पर बोले CM केजरीवाल- पैसा नहीं PPE किट कहीं से दिलवा दीजिए
01:17 PM सीतापुरः दिल्ली से लौटे 8 जमाती खैराबाद में कोरोना पॉजिटिव- CMO
12:49 PM दिल्लीः VC के जरिए भुवनेश्वर में 500 बेड वाले कोरोना अस्पताल का उद्घाटन
12:07 PM PM नरेंद्र मोदीः हमारे आसपास एक भी गरीब भूखा न रहे
12:05 PM PM नरेंद्र मोदीः जरुरतमंदों तक राशन पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए
12:05 PM PM नरेंद्र मोदीः लोगों की मदद के लिए जाते समय फेस कवर जरुर लगाएं
12:04 PM PM नरेंद्र मोदीः देश के लिए इस कड़ी में पार्टी का दायित्व और बढ़ा
12:01 PM PM नरेंद्र मोदीः कोरोना के खिलाफ विजयी होकर निकलना है
12:00 PM PM मोदीः WHO ने भी की भारत की सराहना
11:59 AM PM मोदीः लॉकडाउन के समय देशवासियों ने गंभीरता दिखाई
11:41 AM महाराष्ट्र में कोरोना के 33 नए मामले, अब तक राज्य में कुल 781 केसः राज्य स्वास्थ्य विभाग
11:32 AM महाराष्ट्रः कोरोना के 33 नए मामलों में 19 केस पिंपरी और 11 मुंबई में: स्वास्थ्य विभाग
11:28 AM आंध्र प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले, अब तक राज्य में कुल 266 केस
11:27 AM छत्तीसगढ़ः राजनंदगांव जिले में नक्सलियों ने ग्राम प्रधान की हत्या की
11:04 AM गुजरात में कोरोना के 16 और नए पॉजिटिव केस, अब तक राज्य में कुल 144 मामले सामने आए
10:55 AM झारखंडः रांची में एक और महिला को कोरोना, राज्य में अब तक 4 लोग पॉजिटिव
10:39 AM दिल्लीः बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सांसद निधि फंड से CM फंड में फिर 50 लाख रुपये दिए
10:34 AM दिल्लीः PM मोदी BJP के स्थापना दिवस पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
10:22 AM हिमाचल प्रदेशः चंबा में आज सुबह 7 बजे 3.1 तीव्रता वाला भूकंप आया
10:07 AM कोरोना वायरसः कनिका कपूर की रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
09:57 AM राजस्थान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 274 तक पहुंची- राज्य स्वास्थ्य विभाग
09:56 AM राजस्थानः राज्य में कोरोना के 8 और नए केस, इनमें से 6 जमाती भी शामिल
09:54 AM मध्य प्रदेशः कोरोना के कारण भोपाल में पहली मौत, राज्य में अब तक 15 लोग मारे गए
09:52 AM काबुलः अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए केस सामने आए
09:22 AM महावीर जयंती की वजह से आज बंद रहेगा शेयर बाजार
09:14 AM दिल्लीः निजामुद्दीन थाने में तैनात 24 पुलिसकर्मी आइशोलेसन में भेजे गए
08:59 AM लखनऊः उत्तर प्रदेश में 16 और लोग कोरोना पॉजिटिव, सभी पीड़ित पुरुषः KGMU प्रशासन
08:41 AM दिल्लीः केंद्रीय कैबिनेट की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 12 बजे होगी बैठक
08:36 AM प्रयागराजः दिल्ली से लौटे एक इंडोनेशियाई जमाती को कोरोना पॉजिटिव
08:01 AM देहरादूनः आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे राज्य में फंसे 154 अमेरिकी पर्यटक
07:29 AM दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस के 1,273,794 केस, 69,419 लोगों की हो चुकी है मौत
06:36 AM राजस्थान: बीकानेर में कोरोना वायरस से 6 नए मरीज पॉजिटिव
06:22 AM स्पेन: कोरोना वायरस के कारण 674 नई मौतें, अब तक 12418 की गई जान
05:49 AM कोरोना से संक्रमित ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया
04:42 AM इटली: कोरोना वायरस के कारण 525 नई मौतें, अब तक 15887 लोगों की गई जान
04:06 AM कोरोना वायरस के कारण न्यूयॉर्क में 594 नई मौतें
03:00 AM गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने के लिए निकला ऑनलाइन विज्ञापन, मामला दर्ज
02:24 AM तेलंगाना: कोरोना वायरस के 62 नए मरीज, अब तक 283 लोग पॉजिटिव
01:14 AM यूपी: सीएम योगी कोविड-19 फंड के लिए विधायक निधि फंड से एक करोड़ और 1 महीने का वेतन देंगे
12:07 AM राजस्थान: फतेहपुर में दीये जलाने के दौरान दो समुदायों में पथराव, एक व्यक्ति गिरफ्तार
12:02 AM पटाखे जलाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने 98 लोगों को किया गिरफ्तार
!function(e,t,n,c,o,a,f)e.fbq(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
ajitnehrano0haryana · 5 years ago
Link
अयोध्या। दिवाली के पर्व पर अयोध्या में हर घर में ��त्सव की तैयारियां हैं। दीपोत्सव के इस महापर्व पर अयोध्या आज रोशनी से जगमगा उठा जब सरयू के घाट पर एक साथ साढ़े पांच लाख मिट्टी के दीये रोशन हुए। इस दीपोत्सव समारोह ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है। यह मुकाम तेल के दीयों के प्रज्‍जवलन के सबसे बड़े प्रदर्शन के चलते मिला है। यह उपलब्धि उत्‍तर प्रदेश की सरकार के पर्यटन विभाग और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी द्वारा हासिल की गई है।
सरयू के घाट साढ़े पांच लाख दीयों के उजाले से जगमगा उठे हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग उमड़े हैं। यह जलते दीये बानगी हैं भगवान राम के आगमन की तैयारियों की। दीपोत्‍सव कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि भारत किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ता है तो फिर उसको छोड़ता नहीं है। आज भारत उस स्थिति में पहुंच चुका है।
अयोध्या में दिवाली की जगमग के बीच इस पर्व को मनाने के लिए दिन में ही कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका था। योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद तीन साल पहले छोटी दिवाली के दिन मेगा इवेंट के तौर पर दीपोत्सव की शुरुआत की थी। आज शाम होने वाल�� दीपोत्सव में एक दिन पहले से ही तैयारियां तेज हो गई थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ समारोह में भाग लेने पहुंचे।
आज सुबह से ही सरयू घाट में दीपों को सजाने का सिलसिला शुरू हो चुका था, इन्हें शाम को एक साथ जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाया गया। बता दें कि तीन साल पहले जब योगी सरकार ने इसकी शुरुआत की थी तो पहले साल राम की पेड़ी पर 1 लाख 87 हजार दीये जलाए गए थे। दूसरे साल में इन दीयों की संख्या बढ़ाकर 3 लाख 11 हजार कर दी गई थी। इस साल रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीयों को आज शाम सरयू के तट पर प्रज्जवलित किया गया।
Share this:
Like this:
Like Loading...
Related
Previous articleराजस्थान / सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
Next articleवॉटरफॉल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा Nokia 9.1 PureView
source https://lendennews.com/archives/61231 https://ift.tt/2MQFYHV
0 notes
theresistancenews-blog · 7 years ago
Text
सीएम योगी पर भड़का लोगों का गुस्सा ,कहा - सैकड़ों घरों के चिराग बुझाकर अयोध्या में दीया जला रहा है
सीएम योगी पर भड़का लोगों का गुस्सा ,कहा – सैकड़ों घरों के चिराग बुझाकर अयोध्या में दीया जला रहा है
CM yogi se naraz janta उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में दिवाली का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान अयोध्या में 1 लाख 70 हजार दीये जलाएं गए । सीएम योगी ने भी दीप जलाकर दिवाली के इस भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया । योगी आदित्यनाथ को ऐसा करता देख लोगों में काफी गुस्सा भड़क गया है । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 400 से भी ज्यादा मासूम बच्चों की ऑक्सीज़न की कमी…
View On WordPress
0 notes
shaileshg · 4 years ago
Link
Tumblr media
धारावी...। यह नाम सुनते ही दिमा�� में झुग्गी-झोपड़ियों की तस्वीर बनने लगती है। एशिया के सबसे बड़े इस स्लम में महज 2.5 स्क्वायर किलोमीटर में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। अप्रैल में यहां कोरोना का ब्लास्ट हुआ था। लेकिन जून तक वायरस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। इसलिए धारावी मॉडल की बहुत चर्चा हुई थी। अब एक बार फिर यहां कोरोना की दूसरी लहर आती दिख रही है। धारावी में कोरोना के मामले 3 हजार को क्रॉस कर चुके हैं। पिछले दस दिनों से तो हर दिन दो अंकों में मामले बढ़ रहे हैं। अभी 180 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। ऐसे में हम धारावी पहुंचे और जाना कि कोरोना को रोकने वाला धारावी मॉडल क्या था, अब क्या हालात हैं और लोग कैसे अपना गुजर-बसर कर रहे हैं।
Tumblr media
धारावी में पक्की झोपड़ियां हैं, जो ऊंचाई से ऐसी नजर आती हैं।
संकरी गलियां, छोटे-छोटे कमरे। कमरे में ही किचन और वहीं बर्तन साफ करने की एक जगह भी। एक घर में रहने वाले औसत पांच से सात लोग। कुछ-कुछ में बारह से पंद्रह। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की बात करना बेमानी है, क्योंकि जगह इतनी कम है कि एक-दूसरे से दूरी बनाना मुमकिन ही नहीं। अधिकतर घरों में एक-एक कमरे ही हैं। साइज दस बाय दस फीट होगा। हालांकि, यहां की झुग्गियां कच्ची नहीं, पक्की हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे जब हम यहां पहुंचे तो धारावी पहले की तरह नजर आई। बाजार खुले थे। लोग काम धंधे पर निकल रहे थे। मास्क गिने चुने चेहरों पर ही दिख रहा था। हैंड सैनिटाइजर जैसी चीज यहां शायद ही कोई इस्तेमाल करता हो। हां, लेकिन धारावी की गलियां साफ-सुथरी नजर आईं। यहां के लोगों में अब कोरोना का बिल्कुल डर नहीं है, क्योंकि बात पेट पर आ गई है। वे कहते हैं, कोरोना से नहीं मरेंगे तो मौत से मर जाएंगे ��सलिए काम पर तो निकलना पड़ेगा। पिछले करीब एक हफ्ते से यहां हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं।
कोई भाड़ा नहीं भर पा रहा तो किसी पर हजारों का कर्जा हो गया
खैर, धारावी की जमीनी हकीकत जानने के लिए हम अंदर गलियों में घुसे। पहली गली में घुसते ही सारोदेवी नजर आईं। एक छोटे से कमरे में वो भजिया तल रहीं थीं। इतने सारे समोसे, वड़ा, भजिया किसके लिए बना रही हैं? पूछने पर बोलीं, मेरा बेटा सायन हॉस्पिटल के बाहर बेचता है। पांच माह से काम बंद था। पंद्रह दिन पहले ही शुरू हुआ है। लॉकडाउन में गुजर बसर कैसे किया? इस पर बोलीं, फ्री वाला राशन बंटता था, वो ले लेते थे। कुछ राशन सरकार से भी मिला। कुछ सामान हमारे पास था। यह सब मिलाकर जैसे-तैसे दिन काटे हैं। धंधा बंद था इसलिए न भाड़ा दे पाए और न ही बिजली का किराया भरा। 25 हजार रुपए का कर्जा भी हो गया। अब काम शुरू हुआ है तो थोड़ा-थोड़ा करके चुकाएंगे। सारोदेवी के घर की अगली गली में अनीता मिलीं। उनका एक पैर काम नहीं करता। पति भी दिव्यांग हैं। दो बच्चे हैं, जिसमें से एक को मां-बाप वाली कमी आ गई। दूसरा बेटा ठीक है। दस बाय दस के कमरे में अनीता का पूरा परिवार रहता है। पति मिट्टी के बर्तन बनाने जाते हैं। उनका बेटा चिराग कहता है, पापा का माल बिकता है, तब ही घर में पैसा आता है। कमरे का भाड़ा तीन हजार रुपए महीना है, लेकिन चार-पांच महीने से भरा नहीं। मकान मालिक ने बोला है कि, जल्दी भाड़ा भरो नहीं तो कमरा खाली करना पड़ेगा।
Tumblr media
ये सारो देवी हैं। कहती हैं-- लॉकडाउन में खाने-पीने के लाले पड़े गए थे। समोसा, भजिया, वड़ा बेचकर परिवार को पाल रही हैं।
धारावी के अधिकतर घरों में महिलाएं खाने पीने की चीजें तैयार करती हैं और उनके बेटे ��ा पति ये सामान बाहर बेचते हैं। कीमत काफी कम होती है, इसलिए माल बिक जाता है। 10 रुपए में पांच इडली बेचने वाली मारिया ने सिर पर बड़ी तपेली रखती जाती दिखीं। हाथ में एक थैला था, जिसमें तीन डिब्बे रखे थे। वो इडली और वड़ा सांभर बेचने के लिए निकली थीं। हमने रोका तो मुस्कुराते हुए कहने लगीं कि मैंने लॉकडाउन में भी चोरी-छुपे इडली-वडा बेचे क्योंकि घर में कुछ खाने को था ही नहीं। पैसों की बहुत जरूरत थी इसलिए प्लास्टिक की थैलियों में इडली-वड़ा भरकर ले जाती थी और धारावी की गलियों में ही बेच आती थी।
मारिया महीने का 25 से 30 हजार रुपए कमा लेती हैं। इस पैसे से उन्हें सिर्फ घर ही नहीं चलाना होता बल्कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी करवानी होती है। धारावी में बड़ी संख्या में दक्षिण भारतीय भी रहते हैं जो इटली-सांभर और वड़ा-सांभर घर में तैयार कर बाहर बेचते हैं। इन्हीं संकरी गलियों में ढेरों स्मॉल स्केल बिजनेस भी चलते हैं। जैसे कोई परिवार मिट्टी के बर्तन बनाता है तो कोई जूते, बैग सिलता है। कपड़ों की छोटी-छोटी फैक्ट्रियां भी यहां हैं। जो पूरी तरह से मार्केट के खुलने पर ही डिपेंड हैं। वर्क फ्रॉम होम का इन लोगों के पास कोई आप्शन नहीं। जिंदगी का गुजर-बसर करने के लिए जरूरी है कि या तो इन लोगों के पास ग्राहक आएं या फिर ये लोग ग्राहकों तक जाएं। पिछले पंद्रह-बीस दिनों में सभी ने अपने धंधे शुरू कर दिए लेकिन पहले की तरह ग्राहक नहीं आ रहे।
Tumblr media
मारिया केरल की रहने वाली हैं। इस तरह हर रोज सुबह 10 बजे काम पर निकल जाती हैं, घर आते-आते शाम हो जाती है।
ये भी पढ़ें
एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी से राहत भरी खबर:चेस द वायरस और ट्रिपल टी एक्शन प्लान से धारावी में कोरोना पर ��ाबू पाने में कामयाबी मिली
ब्लूमबर्ग से:धारावी ने रोकी क���रोना की धाराः दो माह में 47,500 लोगों की घर में ही जांच और 7 लाख की स्क्रीनिंग कर संक्रमण रोक दिया
एक्सपोर्ट हब से रिपोर्ट:कोरोना से धारावी की बदनामी, 50 फीसदी दुकानें खाली हो गईं, मुंबई में इस दिवाली हो सकती है दीये की किल्लत
पलायन करने वाले लौट रहे, इसलिए बढ़ रहे मामले
आखिर धारावी का वो मॉडल क्या था, जिससे कोरोना कंट्रोल हुआ था? यह सवाल हमने धारावी में ही 26 साल से क्लीनिक चलाने वाले और कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. मनोज जैन से पूछा। वे बोले, धारावी में 1 अप्रैल को पहला केस आया था। इसके बाद यहां लोग कोरोना से कम और हार्ट अटैक से ज्यादा मर रहे थे क्योंकि बहुत घबरा गए थे। 7 अप्रैल से हमारी दस डॉक्टर्स की टीम ने काम शुरू किया। हमने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग शुरू की। जिन्हें भी फीवर आया, उन्हें बीएमसी के हवाले किया। बाद में डॉक्टर्स की संख्या बढ़कर 25 हो गई। फीवर क्लीनिक भी शुरू कर दिए गए। रोजाना हजारों लोगों की स्क्रीनिंग करते थे। जिन लोगों में लक्षण पाए जाते थे, उन्हें अलग कर इलाज के लिए भेजते थे। इनके सबके साथ में मास्क, हैंड सैनिटाइजर, सफाई और सोशल डिस्टैंसिंग के लिए भी लोगों को अवेयर किया। इसी का नतीजा हुआ था कि यहां कोरोना कंट्रोल में आ गया था। इसकी एक वजह बड़ी संख्या में लोगों का पलायन भी रही थी। यूपी, बिहार, केरल, मप्र के लोग यहां से अपने घर चले गए थे, इसलिए भीड़ कम हो गई थी।
Tumblr media
नजमुन्निसा भी धारावी में रहती हैं। कहती हैं, पहले बच्चे एक-एक बिस्किट का पैकेट खाते थे, अब एक पैकेट में से ही ��ीन बच्चे खाते हैं। लॉकडाउन के पहले कुछ काम मिल जाया करता था, जो अब नहीं मिल पा रहा।
अब अचानक केस बढ़ने क्यों लगे? इस पर वे कहते हैं, जिन लोगों ने पलायन किया था, वो लौट रहे हैं। लोगों में कोरोना का डर भी कम हो गया। इसी कारण कोई नियमों को फॉलो नहीं कर रहा। स्क्रीनिंग भी अभी बंद है। धारावी में हर घर में वॉशरूम नहीं है। लोग सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं। यह भी कोरोना फैलने की बड़ी वजह है। कम जगह में ज्यादा लोगों के रहने के चलते ही यहां के लोगों में स्किन डिजीज कॉमन हैं। वे साफ-सफाई से नहीं रहते। अब यदि समय रहते कोरोना रोकने के लिए यहां कदम नहीं उठाए गए तो फिर पहले जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। धारावी वॉर्ड 188 के वार्ड अध्यक्ष विल्सन नंदेपाल कहते हैं, यहां के बहुत सारे लोग दूसरे क्षेत्रों में मजदूरी करने जाते हैं, लेकिन लोकल बंद होने के चलते वे जा नहीं पा रहे। आवक-जावक पूरी तरह बंद है। यदि जल्द ही सरकार ने मदद नहीं की तो हालात बेकाबू हो जाएंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Tumblr media
Everything was controlled, then what happened suddenly that the corona blast happened again in Dharavi?
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Hr3JpG via IFTTT
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
#9baje9mintues: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट, जानें PM मोदी ने क्या कहा
New Post has been published on https://apzweb.com/9baje9mintues-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87/
#9baje9mintues: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट, जानें PM मोदी ने क्या कहा
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संकट से निपटने में राष्ट्र के ‘सामूहिक संकल्प और एकजुटता’ को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ‘रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक’ करोड़ों देशवासियों ने अपने घर ���ी लाइट बुझाकर दीये जलाए. मोमबत्ती मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई.
यह पहला मौका है जब मोदी ने ‘लॉकडाउन’ के दौरान इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने की कोशिश की. लॉकडाउन से ठीक पहले 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान भी लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर ताली, थाली, और घंटी आदि बजाकर कोरोना वायरस संकट का मुकाबला कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके पूरे विश्व के स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट करके लिखा—श��भं करोति कल्याणं आरोग्यं….
  शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ pic.twitter.com/4DeiMsCN11
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2020
  प्रकाश पर्व के बाद पीएम मोदी ने कहा, “आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में एकजुट होकर खड़ा है. हम भारतवासी अपनी एकता और विश्वास से इस लड़ाई में जरूर विजयी होंगे.” 
  आज पूरा देश कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में एकजुट होकर खड़ा है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हम भारतवासी अपनी एकता और विश्वास से इस लड़ाई में जरूर विजयी होंगे। #9pm9minute pic.twitter.com/3PoAAHNhuU
— BJP (@BJP4India) April 5, 2020
  रविवार रात नौ बजते ही, ज्यादातर घरों में बत्तियां बुझा दी गई और लोगों ने बालकनी में खड़े होकर मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई. कइयों ने दीये और मोमबत्ती भी जलाए. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को लोगों को से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने के लिये सामूहिक संकल्प और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट बुझा दें. 
  इस वैश्विक महामारी से दुनियाभर में 65,600 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं. मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये 24 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी और यह उसी रात मध्य रात्रि से प्रभावी हो गया था.
(function(d, s, id) var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0]; if (d.getElementById(id)) return; js = d.createElement(s); js.id = id; js.src = "https://connect.facebook.net/en_US/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9"; fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs); (document, 'script', 'facebook-jssdk')); (function ($) /*Drupal.behaviors.pagerload = attach: function (context, settings) */ $(document).ready(function() var nextpath = "https://zeenews.india.com/"; var pg = 1; var nextload= true; var string = "https://zeenews.india.com/";var ice = 0; var load = '
लोडिंग
'; var cat = "?cat=17";
/*************************************/ /*$(window).scroll(function() var last = $('div.listing').filter('div:last'); var lastHeight = last.offset().top ; if(lastHeight + last.height() = 360) angle = 1; angle += angle_increment; .bind(this),interval); , success: function(data) nextload=false; //console.log("success"); //console.log(data); $.each(data['rows'], function(key,val) //console.log("data found"); ice = 2; if(val['id']!='663926') string = '
'+val["tag"]+'
' + val["title"] + '
' + val["summary"] + '
पूरा पढ़ें
'; $('div.listing').append(string); ); , error:function(xhr) //console.log("Error"); //console.log("An error occured: " + xhr.status + "https://zeenews.india.com/" + xhr.statusText); nextload=false; , complete: function() $('div.listing').find(".loading-block").remove();; pg +=1; //console.log("mod" + ice%2); nextpath = '&page=' + pg; //console.log("request complete" + nextpath); cat = "?cat=17"; //console.log(nextpath); nextload=(ice%2==0)?true:false; ); setTimeout(function() //twttr.widgets.load(); //loadDisqus(jQuery(this), disqus_identifier, disqus_url); , 6000); //lastoff = last.offset(); //console.log("**" + lastoff + "**"); );*/ /*$.get( "/hindi/zmapp/mobileapi/sections.php?sectionid=17,18,19,23,21,22,25,20", function( data ) $( "#sub-menu" ).html( data ); alert( "Load was performed." ); );*/ function fillElementWithAd($el, slotCode, size, targeting) if (typeof targeting === 'undefined') targeting = ; else if ( Object.prototype.toString.call( targeting ) !== '[object Object]' ) targeting = ; var elId = $el.attr('id'); console.log("elId:" + elId); googletag.cmd.push(function() var slot = googletag.defineSlot(slotCode, size, elId); for (var t in targeting) slot.setTargeting(t, targeting[t]); slot.addService(googletag.pubads()); googletag.display(elId); googletag.pubads().refresh([slot]); ); var maindiv = false; var dis = 0; var fbcontainer = "https://zeenews.india.com/"; var fbid = "https://zeenews.india.com/"; var ci = 1; var adcount = 0; var pl = $("#star663926 > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').length; var adcode = inarticle1; if(pl>3) $("#star663926 > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').each(function(i, n) ci = parseInt(i) + 1; t=this; var htm = $(this).html(); d = $("
"); if((i+1)%3==0 && (i+1)>2 && $(this).html().length>20 && ci
').insertAfter(t); adcount++; else if(adcount>=3) return false; ); var fb_script=document.createElement('script'); fb_script.text= "(function(d, s, id) var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];if (d.getElementById(id)) return;js = d.createElement(s); js.id = id;js.src = "https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9";fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);(document, 'script', 'facebook-jssdk'));"; var fmain = $(".sr663926"); //alert(x+ "-" + url); var fdiv = '
'; //console.log(fdiv); //$(fb_script).appendTo(fmain); $(fdiv).appendTo(fmain);
$(document).delegate("button[id^='mf']", "click", function() fbcontainer = "https://zeenews.india.com/"; fbid = '#' + $(this).attr('id'); var sr = fbid.replace("#mf", ".sr");
//console.log("Main id: " + $(this).attr('id') + "Goodbye!jQuery 1.4.3+" + sr); $(fbid).parent().children(sr).toggle(); fbcontainer = $(fbid).parent().children(sr).children(".fb-comments").attr("id");
);
function onPlayerStateChange(event) var ing, fid; console.log(event + "---player"); $('iframe[id*="video-"]').each(function() _v = $(this).attr('id'); console.log("_v: " + _v); if(_v != event) console.log("condition match"); ing = new YT.get(_v); if(ing.getPlayerState()=='1') ing.pauseVideo(); ); $('div[id*="video-"]').each(function() _v = $(this).attr('id'); console.log("_v: " + _v + " event: " + event); if(_v != event) //jwplayer(_v).play(false); ); function onYouTubePlay(vid, code, playDiv,vx, pvid) if (typeof(YT) == 'undefined"https://zeenews.india.com/" function onYouTubePlayer(vid, code, playDiv,vx, pvid) //console.log(playDiv + "Get Youtue " + vid); //$("#"+vid).find(".playvideo-"+ vx).hide(); var player = new YT.Player(playDiv , height: '450', width: '100%', videoId:code, playerVars: 'autoplay': 1, 'showinfo': 1, 'controls': 1 , events: 'onStateChange': function(event) onPlayerStateChange(event.target.a.id); ); $("#video-"+vid).show(); function anvatoPlayerAPIReady(vid, code, playDiv,vx, pvid,vurl) var rtitle = "zee hindi video"; if(vurl.indexOf("zee-hindustan/")>0) rtitle = "zee hindustan video"; else if(vurl.indexOf("madhya-pradesh-chhattisgarh/")>0) rtitle = "zee madhya pradesh chhattisgarh video"; else if(vurl.indexOf("up-uttarakhand/")>0) rtitle = "zee up uttarakhand video"; else if(vurl.indexOf("bihar-jharkhand/")>0) rtitle = "zee bihar jharkhand video"; else if(vurl.indexOf("rajasthan/")>0) rtitle = "zee rajasthan video"; else if(vurl.indexOf("zeephh/")>0) rtitle = "zeephh video"; else if(vurl.indexOf("zeesalaam/")>0) rtitle = "zeesalaam video"; else if(vurl.indexOf("zeeodisha")>0) rtitle = "zeeodisha"; AnvatoPlayer(playDiv).init( "url": code, "title1":"https://zeenews.india.com/", "autoplay":true, "share":false, "pauseOnClick":true, "expectPreroll":true, "width":"100%", "height":"100%", "poster":"https://zeenews.india.com/", "description":"https://zeenews.india.com/", "plugins": "googleAnalytics": "trackingId":"UA-2069755-1", "events": "PLAYING_START": "alias" : "play - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "1" , "BUFFER_START": "alias" : "buffer - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "2" , "AD_BREAK_STARTED": "alias" : "break - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "3" , "VIDEO_COMPLETED": "alias" : "complete - " + rtitle, "category" : rtitle, "label" : vurl, "metric" : "4" , "dfp": "clientSide": "adTagUrl":preroll, );
$(document).delegate("div[id^='play']", "click", function() //console.log($(this).attr("id")); //console.log($(this).attr("video-source")); //console.log($(this).attr("video-code")); var isyoutube = $(this).attr("video-source"); var vurl = $(this).attr("video-path"); var vid = $(this).attr("id"); $(this).hide(); var pvid = $(this).attr("newsid"); var vx = $(this).attr("id").replace('play-',"https://zeenews.india.com/"); var vC = $(this).attr("video-code"); var playDiv = "video-" + vid + "-" + pvid; if(isyoutube =='No') anvatoPlayerAPIReady(vid, vC, playDiv,vx, pvid, vurl); else onYouTubePlay(vid, vC, playDiv,vx, pvid); ); $(document).delegate("div[id^='ptop']", "click", function() var vid = $(this).attr("id").replace('ptop',"https://zeenews.india.com/"); $(this).hide(); var pvid = $(this).attr("newsid"); //console.log($(this).attr("id") + "--" + vid); //console.log($(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-source")); //console.log($(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-code")); var isyoutube = $(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-source"); var vC = $(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-code"); var vurl = $(this).parent().children().find('#play-'+vid).attr("video-path"); var playDiv = "mvideo-play-" + vid + "-" + pvid; if(isyoutube =='No') //console.log(jwplayer($(this).attr("id")).getState()); anvatoPlayerAPIReady($(this).attr("id"), vC, playDiv, vid, pvid,vurl);
else onYouTubePlay($(this).attr("id"), vC, playDiv, vid, pvid); );
if($.autopager==false) var use_ajax = false;
function loadshare(curl) history.replaceState("https://zeenews.india.com/" ,"https://zeenews.india.com/", curl); if(window.OBR) window.OBR.extern.researchWidget(); //console.log("loadshare Call->" + curl); //$('html head').find('title').text("main" + nxtTitle); if(_up == false) var cu_url = curl; gtag('config', 'UA-2069755-1', 'page_path': cu_url );
if(window.COMSCORE) window.COMSCORE.beacon(c1: "2", c2: "9254297"); var e = Date.now(); $.ajax( url: "/marathi/news/zscorecard.json?" + e, success: function(e) ) if(use_ajax==false) //console.log('getting'); var view_selector = 'div.center-section'; // + settings.view_name; + '.view-display-id-' + settings.display; var content_selector = view_selector; // + settings.content_selector; var items_selector = content_selector + ' > div.rep-block'; // + settings.items_selector; var pager_selector = 'div.next-story-block > div.view-zhi-article-mc-all > div.view-content > div.clearfix'; // + settings.pager_selector; var next_selector = 'div.next-story-block > div.view-zhi-article-mc-all > div.view-content > div.clearfix > a:last'; // + settings.next_selector; var auto_selector = 'div.tag-block'; var img_location = view_selector + ' > div.rep-block:last'; var img_path = '
लोडिंग
'; //settings.img_path; //var img = '
' + img_path + '
'; var img = img_path; //$(pager_selector).hide(); //alert($(next_selector).attr('href')); var x = 0; var url = "https://zeenews.india.com/"; var prevLoc = window.location.pathname; var circle = "https://zeenews.india.com/"; var myTimer = "https://zeenews.india.com/"; var interval = 30; var angle = 0; var Inverval = "https://zeenews.india.com/"; var angle_increment = 6; var handle = $.autopager( appendTo: content_selector, content: items_selector, runscroll: maindiv, link: next_selector, autoLoad: false, page: 0, start: function() $(img_location).after(img); circle = $('.center-section').find('#green-halo'); myTimer = $('.center-section').find('#myTimer'); angle = 0; Inverval = setInterval(function () $(circle).attr("stroke-dasharray", angle + ", 20000"); //myTimer.innerHTML = parseInt(angle/360*100) + '%'; if (angle >= 360) angle = 1; angle += angle_increment; .bind(this),interval); , load: function() $('div.loading-block').remove(); clearInterval(Inverval); //$('.repeat-block > .row > div.main-rhs394331').find('div.rhs394331:first').clone().appendTo('.repeat-block >.row > div.main-rhs' + x); $('div.rep-block > div.main-rhs394331 > div:first').clone().appendTo('div.rep-block > div.main-rhs' + x); $('.center-section >.row:last').before('
अगली खबर
'); $(".main-rhs" + x).theiaStickySidebar(); var fb_script=document.createElement('script'); fb_script.text= "(function(d, s, id) var js, fjs = d.getElementsByTagName(s)[0];if (d.getElementById(id)) return;js = d.createElement(s); js.id = id;js.src = "https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&version=v2.9";fjs.parentNode.insertBefore(js, fjs);(document, 'script', 'facebook-jssdk'));"; var fmain = $(".sr"+ x); //alert(x+ "-" + url); var fdiv = '
'; //$(fb_script).appendTo(fmain); $(fdiv).appendTo(fmain); FB.XFBML.parse();
xp = "#star"+x;ci=0; var pl = $(xp + " > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').length; if(pl>3) $(xp + " > div.field-name-body > div.field-items > div.field-item").children('p').each(function(i, n) ci= parseInt(i) + 1; t=this; d = $("
"); console.log("i: " + i + " ci:" + ci + " n:" + n); console.log(this); if(i==2)d.insertAfter(t);fillElementWithAd(d, inarticle1, [300, 250], ); /*if(pl>8) if(i==(pl-2))d.insertAfter(t);fillElementWithAd(d, '/11440465/Zeenews_Hindi_Article_Inarticle_300x250_BTF', [300, 250], ); */ );
//var $dfpAd = $('.center-section').children().find("#ad-"+ x); //console.log($dfpAd); //fillElementWithAd($dfpAd, '/11440465/Zeenews_Hindi_Article_970x90_BTF', [[728, 90], [970, 90]], ); var $dfpAdrhs = $('.main-rhs' + x).children().find('.adATF').empty().attr("id", "ad-300-" + x); //$('.content-area > .main-article > .row > .main-rhs'+x).find('#ad-300-' + x); var $dfpAdrhs2 = $('.main-rhs' + x).children().find('.adBTF').empty().attr("id", "ad-300-2-" + x);//$('.content-area > .main-article > .row > .main-rhs'+x).find('#ad-300-2-' + x); //var $dfpMiddleAd = $('.content-area > .main-article > .row').find('#ar'+x).find('#ad-middle-' + x).empty(); //fillElementWithAd($dfpAdrhs, '/11440465/Zeenews_Hindi_Web/Zeenews_Hindi_AS_ATF_300x250', [[300, 250], [300, 600]], ); //fillElementWithAd($dfpAdrhs2, '/11440465/Zeenews_Hindi_Web/Zeenews_Hindi_AS_BTF_1_300x250', [300, 250], ); //fillElementWithAd($dfpMiddleAd, '/11440465/Zeenews_Hindi_Article_Middle_300x250_BTF', [300, 250], ); var instagram_script=document.createElement('script'); instagram_script.defer='defer'; instagram_script.async='async'; instagram_script.src="https://platform.instagram.com/en_US/embeds.js";
/*var outbrain_script=document.createElement('script'); outbrain_script.type='text/javascript'; outbrain_script.async='async'; outbrain_script.src='https://widgets.outbrain.com/outbrain.js'; var Omain = $("#outbrain-"+ x); //alert(Omain + "--" + $(Omain).length);
$(Omain).after(outbrain_script); var rhs = $('.main-article > .row > div.article-right-part > div.rhs394331:first').clone(); $(rhs).find('.ad-one').attr("id", "ad-300-" + x).empty(); $(rhs).find('.ad-two').attr("id", "ad-300-2-" + x).empty(); //$('.main-article > .row > div.article-right-part > div.rhs394331:first').clone().appendTo('.main-article > .row > div.main-rhs' + x); $(rhs).appendTo('.main-article > .row > div.main-rhs' + x); */
setTimeout(function()
var twit = $("div.field-name-body").find('blockquote[class^="twitter"]').length; var insta = $("div.field-name-body").find('blockquote[class^="instagram"]').length; if(twit==0)twit = ($("div.field-name-body").find('twitterwidget[class^="twitter"]').length); if(twit>0) if (typeof (twttr) != 'undefined') twttr.widgets.load();
else $.getScript('https://platform.twitter.com/widgets.js'); //$(twit).addClass('tfmargin'); if(insta>0) $('.content > .left-block:last').after(instagram_script); //$(insta).addClass('tfmargin'); window.instgrm.Embeds.process(); , 1500); ); /*$("#loadmore").click(function() x=$(next_selector).attr('id'); var url = $(next_selector).attr('href'); disqus_identifier = 'ZNH' + x; disqus_url = url; handle.autopager('load'); history.pushState("https://zeenews.india.com/" ,"https://zeenews.india.com/", url); setTimeout(function() //twttr.widgets.load(); //loadDisqus(jQuery(this), disqus_identifier, disqus_url); , 6000); );*/
/*$("button[id^='mf']").live("click", disqusToggle); function disqusToggle() console.log("Main id: " + $(this).attr('id')); */
var title, imageUrl, description, author, shortName, identifier, timestamp, summary, newsID, nextnews; var previousScroll = 0; //console.log("prevLoc" + prevLoc); $(window).scroll(function() var last = $(auto_selector).filter(':last'); var lastHeight = last.offset().top ; //st = $(layout).scrollTop(); //console.log("st:" + st); var currentScroll = $(this).scrollTop(); if (currentScroll > previousScroll) _up = false; else _up = true; previousScroll = currentScroll; //console.log("_up" + _up);
var cutoff = $(window).scrollTop() + 64; //console.log(cutoff + "**"); $('div[id^="row"]').each(function() //console.log("article" + $(this).children().find('.left-block').attr("id") + $(this).children().find('.left-block').attr('data-url')); if($(this).offset().top + $(this).height() > cutoff) //console.log("$$" + $(this).children().find('.left-block').attr('data-url')); if(prevLoc != $(this).children().find('.left-block').attr('data-url')) prevLoc = $(this).children().find('.left-block').attr('data-url'); $('html head').find('title').text($(this).children().find('.left-block').attr('data-title')); pSUPERFLY.virtualPage(prevLoc,$(this).children().find('.left-block').attr('data-title'));
//console.log(prevLoc); //history.pushState("https://zeenews.india.com/" ,"https://zeenews.india.com/", prevLoc); loadshare(prevLoc); return false; // stops the iteration after the first one on screen ); if(lastHeight + last.height() Source link
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
अब तक 3 हजार 678 मामले: लगातार 2 दिन 560 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, महाराष्ट्र में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 147 मरीज बढ़े
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-3-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-678-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-2-%e0%a4%a6/
अब तक 3 हजार 678 मामले: लगातार 2 दिन 560 से ज्यादा रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, महाराष्ट्र में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 147 मरीज बढ़े
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 30% मामले दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे लोगों के कारण बढ़े
प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन के बाद पहली बार विपक्षी पार्टियों के नेताओं से 8 अप्रैल को बात करेंगे
दैनिक भास्कर
Apr 05, 2020, 10:36 AM IST
नई दिल्ली. कोरोनावायरस फैलने की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। शनिवार को 563 नए संक्रमित मिले। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 145 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। यहां शनिवार को 6 लोगों ने दम तोड़ा। इससे एक दिन पहले भी देश में 563 नए मरीज मिले थे। देश में अब संक्रमितों की संख्या 3 हजार 678 हो गई। ये ��ंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 374 हो गई है। इनमें से 213 ठीक हो चुके हैं, जबकि 75 मरीजों की मौत हुई है।
सीआरपीएफ के डीजी ने खुद को क्वारैंटाइन किया सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। वे एक डॉक्टर के इनडायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आए थे, जो हाल ही में संक्रमित पाया गय। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ का एक अफसर 31 मार्च को संक्रमित पाया गया था। उसके संपर्क में आए सभी जवानों को क्वारैंटाइन किया गया है। 
वायुसेना के 3 जवान क्वारैंटाइन, इनमें से एक निजामुद्दीन इलाके में गया था वायुसेना के 3 जवानों को क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें से एक मध्य मार्च में निजामुद्दीन इलाके में गया था। उस दौरान वहां तब्लीगी जमात का कार्यक्रम चल रहा था। हालांकि, वायुसेना ने कहा है कि वह जवान इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था या नहीं, यह जांच का विषय है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को बताया गया कि देशभर में तब्लीगी जमात से जुड़े करीब 22 हजार लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- जमात की वजह से बढ़े मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस के मामलों में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह तब्लीगी जमात है। संक्रमण के 30% मामले दिल्ली की जमात से लौटे लोगों की वजह से बढ़े हैं, लेकिन आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वायएस जगन मोहन रेड्डी ने इसके जरिए एक समुदाय के खिलाफ हो रही बातों को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। इसकी वजह से एक समुदाय को निशाना बनाना ठीक नहीं है।
26 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा कोरोना
राज्य कितने संक्रमित कितनों की मौत कितने ठीक हुए महाराष्ट्र 635 32 52 तमिलनाडु 485 3 8
दिल्ली
445 7 16 केरल 306 2 50 आंध्रप्रदेश 192 1 2 तेलंगाना 272 12 33 राजस्थान 204 5 25 उत्तरप्रदेश 234 2 21 कर्नाटक 144 4 11 मध्यप्रदेश 182 11 2 गुजरात 108 11 10 जम्मू-कश्मीर 92 2 3 प.बंगाल 53 6 3 हरियाणा 84 1 29 पंजाब 65 5 3 बिहार 32 1 3 चंडीगढ़ 18 0 3 असम 26 0 0 लद्दाख 14 0 3 अंडमान-निकोबार 10 0 0 उत्तराखंड 22 0 2 छत्तीसगढ़ 10 0 3 हिमाचल प्रदेश 6 2 1 गोवा 7 0 0 ओडिशा 21 0 2 पुडुचेरी 5 0 0 मणिपुर 2 0 0 झारखंड 2 0 0 मिजोरम 1 0 0 अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
*ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 374 हो गई है। इनमें से 213 ठीक हो चुके हैं, जबकि 75 मरीजों की मौत हुई है।
देश के 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हाल
मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 182: आईएएस अधिकार�� और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की क्रास सैंपल रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने के बाद दो और अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल और अपर संचालक हेल्थ डॉ. वीणा सिन्हा संक्रमित पाईं गईं। इसके अलावा करोद सब्जी मंडी का एक व्यापारी भी कोरोना से संक्रमित पाया गया। इन तीन नए मरीजों के सामने आने से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 हो गई। इनमें इंदौर में 128, मुरैना में 12, भोपाल में 18, जबलपुर में 9, उज्जैन में 7, ग्वालियर-शिवपुरी-छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला। 
जबलपुर में एक कुम्हार दीये बनाता हुआ। दरअसल, इस आपदा में एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री ने दीये जलाने की अपील की है।
महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 635: राज्य में शनिवार को संक्रमण के 145 नए मामले सामने आए। इनमें से अकेले मुंबई में 52 मरीज मिले। शनिवार को राज्य में 6 लोगों की मौत हुई। इसमें से 4 ने मुंबई में, ठाणे और अमरावती में 1-1 ने दम तोड़ा। राज्य में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 32 हो गया, जबकि 52 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 
दिल्ली; कुल संक्रमित- 445: शनिवार को दिल्ली में 59 नए केस आए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि संक्रमण के कुल 445 मामलों में से केवल 40 लोकल ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। बाकी मामलों में संक्रमण विदेशी यात्रियों और जमात के मरकज की वजह से हुआ। उन्होंने बताया कि मरकज से निकाले गए 2 हजार 300 में से 500 लोगों में लक्षण नजर आने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जबकि 1 हजार 800 क्वारैंटाइन सेंटर में है। हम सभी का टेस्ट करा रहे हैं। इसकी रिपोर्ट 2-3 दिन में मिलेगी। इसके बाद दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ सकती है। 
लॉकडाउन के कारण सब घरों में कैद हैं। दिल्ली की एक झुग्गी में बैठे ये पति-पत्नी शायद सोच रहे हैं कि ये मुश्किल के दिन कब बीतेंगे।
उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 234: उत्तरप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 234 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें 94 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। योगी सरकार  ने जमात से जुड़े लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अभी तक 1 हजार 302 लोगों की पहचान हुई है। इनमें 1 हजार को क्वारैंटाइन में रखा गया है। इधर, कन्नौज में पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में जमातियों पर केस दर्ज किया गया है। 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। शुक्रवार को लॉकडाउन के दौरान समूह में नमाज पढ़ने से मना करने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था।
यह प्रयागराज का गंगा घाट है। चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। लॉकडाउन की वजह से न यहां श्रद्धालु आ रहे हैं और न ही सैलानी। 
राजस्थान; कुल संक्रमित- 204: शनिवार को संक्रमण के 25 नए मरीज मिले। इसमें से 12 का कनेक्शन तब्लीगी जमात के मरकज से है। जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले भरतपुर के 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा जोधपुर में संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हो गई। 
पंजाब; कुल संक्रमित- 65: राज्य में 23 मार्च से कर्फ्यू लगा है। इसके बाद प्रदेश के करीब साढ़े सात हजार अस्पतालों में से 85% ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दी हैं। इस कारण कोरोना से इतर दूसरे मरीज परेशान हो रहे हैं। साथ ही सरकारी अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है। अब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने निर्देश दिया है कि जल्द ही ओपीडी शुरू नहीं की गई तो इन अस्पतालों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है
अमृतसर का गोल्डन गेट: पुलिस और मानवाधिकार कार्यकर्ता लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए। 
कहरियाणा; कुल संक्रमित 84: शनिवार को 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें पलवल में 13, जबकि कैथल, गुरुग्राम और भिवानी में 1-1 मरीज मिला। 
गुजरात; कुल संक्रमित- 108: शनिवार को 13 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, अहमदाबाद में शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में इस बीमारी से अब तक 10 लोगों की जान गई, जबकि 10 लोग ठीक हुए।
प.बंगाल; कुल संक्रमित- 58: इस आपदा में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में हर दिन 10 हजार गरीबों को खाना खिलाया जाएगा। शनिवार को वे खुद मंदिर पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इससे पहले भी गांगुली इस आपदा में गरीबों के लिए 50 लाख का चावल दान दे चुके हैं। उधर, राज्य में लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। शनिवार को पूरे राज्य में 686 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 95 वाहन जब्त किए गए। 
यह कोलकाता की सब्जी मंडी है। इन मजदूरों ने संक्रमण से बचने के लिए मास्क तो पहने हैं, लेकिन चाह कर भी सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे।
तमिलनाडु; कुल संक्रमित 485: तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को बताया कि राज्य में 74 नए मरीज मिले। इसमें से 73 दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे। इसमें से त्रिची के 17, रानीपेट के 18, थिरुवलूर के 10 और चेन्नई के 5 मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 485 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 422 पॉजिटिव मरीज ऐसे हैं जो या तो मरकज में शामिल हुए थे या फिर उसमें शामिल होने वाले लोगों के संपर्क में आए थे। 
केरल; कुल संक्रमित- 306: यहां शनिवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 306 हो गई। इसमें से 254 अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 50 ठीक होकर घर जा चुके हैं। उधऱ, नीलेश्वरम पुलिस ने कासरगोड़ जिले के मडिक्की से एक इमाम और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वे लॉकडाउन के बावजूद मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। कलेक्टर ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
आपदा के बीच 2 अच्छी खबर
महाराष्ट्र में पुणे स्थित पैडकेयर लैब स्टार्टअप ने किसी सतह को डिसइंफेक्ट करने के लिए एक सेनिटाइजेशन मशीन बनाई है। इंटरप्रेन्योर अजिंक्य ढरिया का कहना है कि यह मशीन अल्ट्रा वाॅयलेट लाइट पर काम करती है और 15 मिनट में 80 वर्गफीट एरिया 99.99% बैक्टीरिया मुक्त कर देती है। इस यूनिट को अगले हफ्ते यहां के स्थानीय अस्पताल में लगाया जाएगा। 
मध्यप्रदेश में मंदसौर के 62 साल के नाहरू खान ने 48 घंटे में ऑटोमैटिक सैनिटाइजेशन मशीन बना दी। इसमें अंदर खड़े होने पर 30 सेकंड में पूरा शहर सैनिटाइज हो जाता है। नाहरू ने यह मशीन एक हॉस्पिटल में दान की है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह मशीन बनाते समय यू-ट्यूब की मदद लेनी पड़ी।
प्रधानमंत्री 8 अप्रैल को विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजनैतिक दलों के नेताओं से बात करेंगे। लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री पहली बार विपक्षी दलों के नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके अलावा मोदी ने शनिवार को अमेरिका, ब्राजील और स्पेन के राष्ट्रपति से भी फोन पर बात की और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एकदूसरे को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
Source link
0 notes