#सीबीएसई डिजिटल ट्रेनिंग
Explore tagged Tumblr posts
sandhyabakshi · 4 years ago
Text
सीबीएसई और फेसबुक मिलकर छात्रों को पढ़ाएंगे डिजिटल सेफ्टी, 6 जुलाई से पंजीकरण
सीबीएसई और फेसबुक मिलकर छात्रों को पढ़ाएंगे डिजिटल सेफ्टी, 6 जुलाई से पंजीकरण
[ad_1]
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने छात्रों और शिक्षकों को डिजिटल सेप्टी की ट्रेनिंग दिलाने के लिए फेसबुक के साथ करार किया है। जिससे कि छात्रों और शिक्षकों को संभावित संभावित मुश्किलों से बचाया जा सके। ऑफलाइन क्लासेस और ई लर्निंग से छात्र में इंटरनेट का इस्तेमाल और बहुत बढ़ गया है। कोरोनावायरस का यह दौर ऑनलाइन हेरफेरड, फेक न्यूज, भ्रामक सूचना और इंटरनेट के इस्तेमाल की लत…
View On WordPress
0 notes
shantinewshindi · 4 years ago
Text
CBSE और फेसबुक मिलकर छात्रों को सिखाएंगे डिजिटल सेफ्टी, 6 जुलाई से रजिस्ट्रेशन
CBSE और फेसबुक मिलकर छात्रों को सिखाएंगे डिजिटल सेफ्टी, 6 जुलाई से रजिस्ट्रेशन
[ad_1]
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने छात्रों और शिक्षकों को डिजिटल सेप्टी की ट्रेनिंग दिलाने के लिए फेसबुक के साथ करार किया है। जिससे कि छात्रों और शिक्षकों ऑनलाइन संभावित मुश्किलों से बचाया जा सके। ऑनलाइन क्लासेस और ई लर्निंग से छात्र में इंटरनेट का इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना वायरस का यह दौर ऑनलाइन छेड़छाड़, फेक न्यूज, भ्रामक सूचना और इंटरनेट के इस्तेमाल की लत…
View On WordPress
0 notes
ambresanjay2016 · 4 years ago
Text
'सूर्यदत्ता एज्यु-सोशियो कनेक्ट इनिशिएटिव्ह' के तहत उच्च शिक्षा के लिए १०० छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा
पुणे : सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन की और से उच्च शिक्षा के लिए (पदवी और पदव्युत्तर पदवी पाठ्यक्रम) १०० छात्रों को १०० टक्का छात्रवृत्ति दी जानेवाली है. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न पाठ्यक्रमों  के लिए २०२०-२०२१ इसशैक्षिक वर्ष में प्रवेश लेनेवाले छात्रों को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलनेवाला है. कोरोना संसर्ग के कारन आ गए वित्तीय संकट में छात्रों को नुकसान नहीं होना चाहिए, उनका साल बर्बाद ना हो, इसलिए सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के एज्यु-सोशियो कनेक्ट & सीएसआर इनिशिएटिव्ह' के तहत यह छात्रवृत्ति दी जाएगी.
 सप्टेंबर महिने मे सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट ने एमबीए, पीजीडीएम, एम.कॉम, एमएससी ऐसे अलग अलग पदव्युत्तर पदवी (पोस्ट ग्रॅज्युएट) पाठयक्रम के लिए पेहेले हि छात्रवृत्ति की घोषित कि थी. सूर्यदत्ता की समिति के सदस्यों ने महाराष्ट्र में विभिन्न शहरों, जिलों और तालुका स्तर का दौरा किया और राज्य की स्थिति का जायजा लिया. इस 14-15 दिन के दौरे के दौरान प्राप्त अनुभव के आधार पर, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ डिग्री पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया.
 सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन (SEF) महाराष्ट्र सरकार के तहत पंजीकृत एक सामाजिक संगठन है. ऑक्स्फर्ड ऑफ ईस्ट ऐसे रूप में जाने वाले पुणे  के कैलासवासी श्रीमती रत्नाबाई और श्री. बन्सिलालजी चोरडिया के आशीर्वाद से एसईएफ संचालित सुर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट की स्थापना १९९९ में हुई. समाज के जरूरतमंद और पात्र छात्रों को और नोकरी करनेवाले लोगों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति देने का काम सुर्यदत्ता अपने एज्यु-सोशियो कनेक्ट इनिशिएटिव्ह के तहत कई वर्ष से नियमित रूप से कर रहे हैं. पिछले बीस वर्षों में, सूर्यदत्ता ने काफी प्रगति की है, आज विद्यालय, व्यवस्थापन, ट्रॅव्हल अँड टुरिझम, हॉटेल मॅनेजमेंट, मीडिया अँड मास कम्युनिकेश, इंटिरिअर डिझाईनिंग, फॅशन अँड ज्��ेलरी डिझाईन, इव्हेन्ट मॅनेजमेंट, मल्टिमीडिया ग्राफिक्स अँड ऍनिमेशन, क्रिएटिव्ह आर्ट, सायबर अँड डिजिटल सायन्सेस, एव्हिएशन, हेल्थ अँड फिटनेस, सेल्फ डिफेन्स, ब्युटी अँड वेलनेस, व्होकेशनल अँड ऍडवान्सड स्टडीज ऐसी विभिन्न शाखाओं में उच्च गुणवत्ता और नवीन शिक्षा दी जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ कई अन्य देशों के विदेशी छात्र सूर्यदत्ता शिक्षण संस्था में पढ़ रहे है, यह खुशी की बात है.
 कोरोना महामारी के कारण वर्तमान स्थिति को देखते हुए, कई लोग के मन अनिश्चितता और भय से भरे हुए हैं. न केवल स्वास्थ्य की स्थिति खराब हुई है, बल्कि इससे एक बड़ा वित्तीय संकट भी पैदा हुआ है. परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पिछले कुछ महीनों में अनेक लोगों की स्थिती खराब हो गई है और घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति में, कई लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बारे में नकारात्मक और संदेह स्थिति मे हैं. उनके बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और कई छात्र और अभिभावक उच्च शिक्षा नहीं लेने का फैसला कर रहे हैं. टुरिझम अँड हॉस्पिटॅलिटी, उत्पादन क्षेत्र, बांधकाम क्षेत्र में काम करने वाले परिवारों को कोरोना के कारण बहुत नुकसान झेलना पड रहा है. नोकरी करनेवाले, मजदूर, छोटे उद्योजक इन्हे वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे परिवारों के बच्चों को बिना साल बरबाद किए शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का बीड़ा सूर्यदत्ता ने उठाया है. और इस छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है. इस प्रकार की छात्रवृत्ति देनेवाली सूर्यदत्ता संस्थान शायद एकमेव होगी. इसलिए   छात्रों को शिक्षा लेने की इच्छा होते हुए भी केवल आर्थिक संकट के कारण साल बरबाद करने की आवश्यकता नहीं है. 
 यह छात्रवृत्ति २०२०-२०२१ शैक्षणिक वर्ष  में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से संलग्नित सूर्यदत्ता संस्थान में प्रवेश लेनेवाले छात्रों के लिए लागू होगी. उपलब्ध डिग्री पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं :
 सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से संलग्न डिग्री पाठ्यक्रम:
 - बी. एस्सी.  सायबर अँड डिजिटल सायन्स (तीन साल का फुल टाइम कोर्स)
- बॅचलर ऑफ सायन्स इन अनिमेशन (बीएस्सी एनिमेशन) (तीन साल का फुल टाइम कोर्स) 
- बॅचलर ऑफ सायन्स इन हॉटेल मॅनेजमेंट  (तीन साल का फुल टाइम कोर्स)
- बॅचलर ऑफ बिझनेस ऍडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) (तीन साल का फुल टाइम कोर्स) 
- बॅचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम)  (तीन साल का फुल टाइम कोर्स)
- बॅचलर ऑफ सायन्स इन अनिमेशन (बीएस्सी एनिमेशन)  (तीन साल का फुल टाइम कोर्स) 
- बॅचलर ऑफ बिझनेस ऍडमिनिस्ट्रेशन इन इंटरनॅशनल बिझनेस (बीबीए-आयबी)  (तीन साल का फुल टाइम कोर्स) 
- बॅचलर ऑफ बिझनेस ऍडमिनिस्ट्रेशन इन कम्प्युटर अप्लिकेशन (बीबीए-सीए) (तीन साल का फुल टाइम कोर्स) 
- बॅचलर ऑफ सायन्स इन कम्प्युटर सायन्स (तीन साल का फुल टाइम कोर्स) 
- बॅचलर ऑफ सायन्स इन फॅशन डिझाईन  (तीन साल का फुल टाइम कोर्स) 
  सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से संलग्न पीजी पाठ्यक्रम:
- मास्टर ऑफ सायन्स इन कम्प्युटर सायन्स (एमएस्सी सीएस) (दो साल का फुल टाइम कोर्स) 
- मास्टर्स इन कॉमर्स (एमकॉम) ( दो साल का फुल टाइम कोर्स )
- मास्टर्स इन बिझनेस ऍडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) ( दो साल का फुल टाइम कोर्स )
- पोस्ट ग्रॅज्युएट डिप्लोमा कोर्सेस (पीजीडीएमएलएम, पीजीडीआयईएम, पीजीडीएफएस,  पीजीडीएमएम, पीजीडीएफटी) १ साल का पार्ट टाइम कोर्स
 एआयसीटीई मंजूर अभ्यासक्रम एआईसीटीई अनुमोदित पाठ्यक्रम
पोस्ट ग्रॅज्युएट डिप्लोमा इन मॅनेजमेंट (पीजीडीएम) - 2 साल फुल टाइम कोर्स
 अन्य यूजीसी / विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम:
 - बी.एससी. मल्टीमीडिया ग्राफिक्स अँड अ‍ॅनिमेशन (एमजीए)
- बॅचलर इन परफॉर्मिंग आर्ट्स
- बी. व्होक इन मीडिया आर्ट्स
- बी.ए इन ट्रॅव्हल अँड टुरिझम
- बॅचलर इन फाईन आर्ट्स
- डिप्लोमा / अ‍ॅडव्हान्स डिप्लोमा इन इंटीरियर डिझाइन
- डिप्लोमा / अ‍ॅडव्हान्स डिप्लोमा इन फॅशन डिझाईन
- डिप्लोमा /-अ‍ॅडव्हान्स डिप्लोमा इन इव्हेंट मॅनेजमेंट
- डिप्लोमा इन इंटिरियर डिझाईन अँड डेकोरेशन
- मास्टर इन फाईन आर्ट्स
कौन आवेदन कर सकता है?
 -  कोरोना महामारी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों के कर्मचारियों के बच्चे या फिर ऐसे माता-पिता के बच्चे जो अपनी नौकरी खो चुके हैं.
- करोना का व्यवसाय पर परिणाम हुवा है या फिर व्यवसाय की स्थिति धीमा हो गया है ऐसे छोटे व्यवसाईयों के बच्चे
- हमाल पंचायत, स्वच्छ संस्था के कर्मचारी, बांधकाम मजूर और अन्य मजदूरी करने वालों के बच्चे  
- अल्प उत्पन्न वाले कोरोना योद्ध्यांओं के बच्चे, जसे कि महापालिका कर्मचारी, डॉक्टर व नर्स, वैद्यकीय कर्मचारी, पोलीस, संरक्षण क्षेत्र के कर्मचारीयों के बच्चे 
- शहीद सैनिकों के बच्चे, ��ोरोना योद्धाये जिनकी कोरोना की लड़ाई में मौत हो गयी है उनके बच्चे
-  अनाथ या विभिन्न संगठनों से जुड़े बच्चे
-  महिला सशक्तीकरण की भावना में जिन नौकरी करनेवाली  महिला की उम्र ५० -६० है और वह अल्प उत्पन्न गट में है. 
-  २५-३५ वर्ष की आयु की महिलाएं जिनके पति अपनी नौकरी खो चुके हैं और कम आय वर्ग में हैं. 
-  एनजीओ से जुड़ी महिलाएं
-अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे विशेषकर जैन समुदाय के बच्चे
- इसके अलावा जो गरीब और जरूरतमंद हैं और जिनकी कम आय पर कोरोना का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. 
 इच्छुक छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालय की पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. इसके लिए, छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए. जिन छात्रों को कोई सरकारी छात्रवृत्ति नहीं मिलती है, उन्हें तुरंत आवेदन करना चाहिए.
 छात्रवृत्ति का स्वरूप :
चयनित छात्रों को सूर्यदत्ता द्वारा पूर्ण ट्युशन शुल्क का भुगतान किया जाएगा. छात्रों को विश्वविद्यालय पात्रता शुल्क और परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
 आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवारों को सभी प्रक्रियाओं को लागू करने और समझने के लिए निकटतम लोकमत कार्यालय से संपर्क करना चाहिए. वहाँपर शैक्षिक योग्यता दस्तावेजों ��र पसंतीदार पाठ्यक्रम के विषय में बताये. पात्रता निश्चित करने के लिए संबंधित शैक्षित पात्रता प्रमाणपत्र, पदवी गुणपत्रक के साथ उत्पन्न का पुरावा और लोकमत का अधिकृत शिफारस पत्र आवश्यक है. अधिकृत व्यक्ती द्वारा दिया गया शिफारस पत्र (तहसीलदार / सरपंच / स्वयंसेवी संघटन के प्रमुख आदी.) प्रमुखअखबारों के संपादकों, मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संगठनों के प्रमुखों के सुझावों पत्र के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. सीएसआर कमिटी आवश्यक असणाऱ्या कागदपत्रांची पडताळणी करेल आणि या संदर्भातील अंतिम निर्णयाची माहिती देईल. सीएसआर कमिटी आवश्यक कागदपत्रों की पडतानी करेगी और इस संदर्भ का अंतिम निर्णय की जानकारी दी जाएगी. सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन १०० पात्र छात्रों की लिस्ट जाहीर करेगा और उन्हें छत्रवृत्ती दी जाएगी. अर्ज करने की आखरी तारीख २५ डिसेंबर २०२० होगी. प्रवेश की अंतिम तारीख २७ डिसेंबर २०२० ऐसी होगी.  
 सूर्यदत्ता की मुख्य विशेषताएं :
- ब्याज मुक्त किश्तों और बैंक कर्ज के लिए सहयोग
-पेड इंटर्नशिप, विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से भुगतान प्रशिक्षण
-प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, सेमिनार, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और परामर्श सत्र आयोजित किए जाते हैं।
-सूर्यदत्ता में सायबर अँड डिजिटल सायन्स, अ‍ॅनिमेशन, हॉटेल मॅनेजमेंट, फॅशन अँड इंटिरियर डिझाईनमधील लंडन अकेडमी ऑफ प्रोफेशनल ट्रेनिंग (एलएपीटी, लंडन) द्वारा संबंधित विषयों में डिप्लोमा अभ्यासक्रम 
-लड़के और लड़कियों के लिए अलग - अलग हॉस्टल
 पुरस्कार एवं नामांकन
सूर्यदत्ता को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. संघटन अग्रगण्य सर्वेक्षण में पिछले १८ साल से भारत के  पहिले टॉप ५० संघटन के 'ए' श्रेणी गट में आहे. टाइम्स स्कूल सर्वेक्षण २०१९ में सूर्यदत्ता नॅशनल स्कुल यह  सीबीएसई स्कुल में प्रथम क्रमांक पर है. टाइम्स बी-स्कूल ने २०२० में लगातार सातवे वर्षी सुर्ययत्ता इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेन्ट को टॉप बी स्कूलों में स्थान दिया है. एआयसीटीई सीआयआयने प्लॅटिनम प्रकार में सूर्यदत्ता इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट अँड मास कॉम्युनिकेशन (सिमएमसी) को लगातार ५ साल से प्लॅटिनम प्रकार में  स्थान दिया है. सिलिकॉन इंडिया एज्युकेशनने एस.ए.सी.एम.टी.टी. के १० सब में प्रॉमिसिंग हॉटेल मॅनेजमेंट कॉलेज के संस्करण में इलेक्टीक्टीपॅगेजी के लिए कॉलेज ऑफ द इयर के लिए चयन किया गया है.
 सूर्यदत्ता की ��िशिष्टता
सूर्यदत्ता ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर���ाष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त व्यापारिक संगठनों के साथ समझौता ज्ञापनों में प्रवेश किया है. उन्होंने सदस्यता भी ले ली है. इस में ऑल इंडिया मॅनेजमेंट असोसिएशनचे (एआयएमए) रिक्र्टाइड स्टडी सेंटर,बाय,वायसीएमयू,आयआयएमबीएक्स, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाईन, हार्वर्ड बिझिनेस पब्लिशिंग एज्युकेशन, वेस्टइंडियातील एआयएमए बिजब्लाब, लंडन अकॅडमी इन संघटन के प्रथम सहकार्य मिलेहुए ऑल इंडिया मॅनेजमेंट असोसिएशन (एआयएमए) का सूर्यदत्ता  सदस्य है. व्यावसायिक प्रशिक्षण (यूके), इंटरनॅशनल कंट्रोल प्रॅक्टिशनर्स (यूके) की स्विसम रशिया और रिस्क मॅनेजमेन्ट असोसिएशन, लिंकन युनिव्हर्सिटी (मलेशिया), एसएपी, टीसीएस आयन, रिटेलर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया, सीआयएमएसएमई, कलाम सेंटर और आविष्कर लॅब, एक्स बिलियनस्किल्स लॅब, बायजूचे, अधिकृत आरोग्यसेवा संघटनां के कन्सोर्टियम, इंडियन सायबर आर्मी, बडा बिझिनेस और अन्य बहोत संघटन का समावेश है. इस के पीछे छात्रों का सर्वांगीण विकास करने का हेतू है. भविष्यकाल के नवोदित व्यवस्थापकों का सर्वांगीण विकास होने के लिए अलग अलग क्षेत्र के तज्ञ लोगोंसे चर्चा कर के सूर्यदत्ता संघटन ने उपरोक्त उल्लेख किए  मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमोंका समावेश किया है. इस तरफ, सूर्यदत्ता जागतिक प्रीमियम संघटन स्तर पर सभी प्रसिद्ध पाठ्यक्रम प्रदान किए. जिस बजह से केवल कॉर्पोरेट रेडीबूटच नही तो डायनॅमिक वैश्विक वातावरण का सामना करने की  क्षमता छात्रों में निर्माण हो रही है.
 प्लेसमेंट के रिकॉर्ड करें
संस्था की स्थापना के समय से ही छात्रों के लिए प्लेसमेंट की परंपरा रही है, जिसके साथ सूर्यदत्ता ज्यादा से ज्यादा प्लेसमेंट में आगे आए है. सूर्यदत्ताने थरमॅक्स, बिझिनेस स्टँडर्ड, शॉपर्स स्टॉप आदी अनेक कॉर्पोरेट कंपनियों और व्यापारिक दुनिया के साथ संबंध स्थापित किए गए हैं. प्लेसमेंट के लिए कई एमओयू किए गए हैं. संगठन में 700 से अधिक कंपनियो से जुड़े हुई हैं.
 डॉक्टरल रिसर्च सेंटर
सूर्यदत्ता ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय  मान्यता प्राप्त प्रबंधन शाखा में एक डॉक्टोरल रिसर्च सेंटर स्थापित किया है. अस्पताल प्रबंधन, वाणिज्य अनुसंधान केंद्र शुरू किए है.
 इनोव्हेशन अँड इनक्युबेशन सेंटर
स्टार्टअप संस्कृति को विकसित करने के लिए संगठन में प्रयास चल रहे हैं. व्यवसाय में प्रवेश करना चाहते हैं उन लोगों के सपनों को पूरा करने में मदद की जाती  है. उद्यमिता के साथ युवा छात्रों को एआयएमए बीझलॅब, इनोव्हेशन नेक्स्ट लॅब, एआयच्या लॅब बनायीं गयी है. सूर्यदत्ता जल्द ही ही अपने दो प्रमुख संस्थानों में एसीआयसी - अटल कम्युनिटी इनोव्हेशन सेंटर की स्थापना करने वाला है.
 वैश्विक विस्तार
सूर्यदत्ताने स्थापना वर्ष से ही वैश्विक स्तर पर विस्तार करने पर भर दिया है. आज ६० हजार से अधिक छात्रों ने सूर्यदत्ता में शिक्षा प्राप्त की है, आज दुनिया भर में वह अपने काम से प्रभाव डाल रहे हैं. देश और विदेश में अनेक आंतरराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनीयो में अच्छी स्थिति में काम कर रहे हैं.
 सूर्यदत्ता राष्ट्रीय पुरस्कार
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिग्गजों को सुर्यदत्ता राष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. ५०० से अधिक दिग्गज लोगोंको  सूर्यदत्ताने सन्मानित किया है. हर साल अपनी सालगिरह पर सूर्यदत्ता बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करता है और यह सम्मान उस कार्यक्रम में वितरित किया जाता है. पदमभूषण पंडित भीमसेन जोशी, वैज्ञानिक डॉ. कस्तुरी रंजन, योगाचार्य डॉ. बीकेएस अय्यंगार, ज्येष्ठ अभिनेता अनुपम खरे, पदमभूषण श्री शिव नादर, शहनाज हुसेन, किरण बेदी, मोहन धारिया, रघुनाथ माशेलकर, डॉ. विजय भटकर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
 सूर्यदत्ता के नाम पर, विक्रम
'अनफोल्ड हिडन पोटेन्शिअल थ्रु ब्लाईंडफोल्ड' और '२४ हावर्स सायलेंट व्रिडेथॉन' इस उपक्रम द्वारा संघटन ने लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड में स्थान मिला है. पहिला उपक्रम नेत्रहीन बच्चों को दैनिक जीवन की कठिनाइयों के बारे में बताने और उनके आत्मविश्वास का निर्माण करने पर केंद्रित है. दूसरी गतिविधि २४ घंटे छात्रों के पढ़ने, चिंतन, संदेहों को हल करने पर केंद्रित है. ११०० तुलसी के पौधे के साथ भारत का नक्शा तैयार करना और Kavyathon २०१९  यह दो गतिविधिया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज की गई है.
  प्रशस्त विशाल, स्वच्छ परिसर में, स्वस्थ और शैक्षिक वातावरण में छात्रों का स्वागत करने पर हमे गर्व है. महामारी के संकट को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार आवश्यक देखभाल की जा रही है. शैक्षिक परिसरों, कार्यालयों और कक्षाओं को नियमित रूप से कीटाणुरहित किया जा रहा है.  इसी तरह छह फुट के अंतर-नियम का पालन किया जा रहा है. इसी तरह से थर्मल स्क्रिनिंग, वाहनों का निर्जंतुकीकरण नियमित रूप से की जा रही है. सॅनिटायझर, मास्क का उपयोग बंधनकारक किया गया है. सूर्यदत्ता में शिक्षण यह निरंतर चालनेवाल��� प्रक्रिया है. संस्थान में  संस्थान के सभी शिक्षकों को आसानी से ऑनलाइन शिक्षण की विधि में महारत हासिल है इस लिए करोना काल में भी शिक्षण प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है. समकालीन और ऑनलाईन शिक्षा के कारण छात्रों के ज्ञान में इजाफा कर रहा है. सूर्यदत्ता छात्रों को ऑनलाईन शिक्षा के माध्यम से  बहुआयामी शिक्षा का अनुभव द रहा है.
 अधिक जानकारी और कैरियर मार्गदर्शन के लिए ९८८१४९००३६ पर संपर्क करें.
प्रवेश के लिए ८९५६९३२४१७, ९७६३२६६८२९ पर कॉल करें। इसके अलावा www.suryadatta.org इस वेबसाइट पर जाए.
 "कोरोना के कारण देश भर में लॉकडाऊन लगया गया. इस के कारण बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान सभी स्तरों के लोगों का हुवा है. शिक्षा क्षेत्र पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. वित्तीय संकट के कारण, कई छात्र इस वर्ष के लिए उच्च शिक्षा में प्रवेश ना लेन का विचार कर रहे हैं. सीखने की उनकी इच्छा के बावजूद केवल आर्थिक परिस्थिती अच्छी ना होने के कारण उनकी शिक्षा में रोक न लगे, इस विचार से सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना से यह छात्रवृत्ति देने का फैसला किया हमने संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक में लिया है. एमएस्सी (संगणकशास्त्र), एमकॉम, एमबीए, पीजीडीएम और मास्टर इन फाईन आर्टस्, पदव्युत्तर डिप्लोमा (पार्टटाइम) यह सभी पाठ्यक्रम व्यवसाय उन्मुख और रोजगार उन्मुख हैं. इन पाठ्यक्रमों को पूरा करके, छात्र एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. वित्तीय स्थिति के कारण छात्र का वर्ष बर्बाद ना हो, छात्रों और अभिभावकों में निराशा की भावना पैदा ना हो, यह इसके पीछे का उद्देश्य है. साथ ही सामाजिक जागरूकता को ध्यान में रखकर विभिन्न गतिविधियों को संघठन में अंजाम दिया जा रहा है. "
 - प्रा. डॉ. संजय चोरडिया, संस्थापक अध्यक्ष, सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट, पुणे.
 Visit: https://www.suryadatta.org/
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years ago
Text
दिल्ली सरकार का लीड पोर्टल लांच, पहली से 12वीं कक्षा तक की 10000 से ज्यादा शिक्षण सामग्री
Tumblr media
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार का ‘लीड’ पोर्टल लांच किया. इसमें पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्टूडेंट के लिए लगभग 10000 से ज्यादा कोर्स मेटेरियल और शिक्षण सामग्री उपलब्ध होगी. ‘लीड’ यानी Learning through e-resources made accessible for Delhi के माध्यम से स्टूडेंटों को सीबीएसई तथा एनसीईआरटी के साथ ही दिल्ली सरकार के पाठ्यक्रम की उपयोगी सामग्री मिलेगी. इनमें डिजिटल क्यूआर कोडेड टेक्स्टबुक, लर्निंग आउटकम, व्याख्यात्मक वीडियो, अभ्यास प्रश्नपत्र, मूल्यांकन इत्यादि शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. पिछले पांच सालों में हमने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. मिशन बुनियाद, हैप्पीनेस क्लासेस, एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट जैसी पहल ने शिक्षा को बच्चों के जीवन और जीने के तर���के से जोड़ने की कोशिश की है.
सिसोदिया ने कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षण प्रक्रिया में टीचर अपने बच्चों के संदर्भ को समझते हुए लगातार नई और बेहतर सामग्री बनाते रहें. इसलिए हमारे टीचर क्लास में पढ़ाई जाने वाली टेक्स्टबुक के अलावा तमाम सपोर्ट मेटेरियल भी हर साल तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली SCERT ने 25 सदस्यीय कोर टीम बनाई है. यह नियमित रूप से ई-लर्निंग कंटेंट को अपग्रेड करेगी.
सिसोदिया ने कहा कि हम आज लीड पोर्टल के माध्यम से दीक्षा पोर्टल पर अपने सभी टीचिंग और ट्रेनिंग मटेरियल के साथ जुड़ रहे हैं. अब न सिर्फ हम सारे देश और दुनिया के साथ अपने प्रयोगों को शेयर कर सकेंगे बल्कि देश भर में हो रहे शानदार प्रयोगों से भी हम सीख सकेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में लीड पोर्टल हमारी शिक्षा प्रणाली का मुख्य हिस्सा बनेगा.
सिसोदिया ने इस सफलता के लिए दिल्ली SCERT और शिक्षा निदेशालय को बधाई दी. उन्होंने दीक्षा पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए NCERTऔर MHRD के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के स्टूडेंटों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी ऑनलाइन शिक्षण में काफी दिलचस्पी दिखाई है. इससे पूरा भरोसा जगा है कि लीड पोर्टल का सदुपयोग करते हुए बच्चे ई-लर्निंग रिसोर्सेस का लाभ उठाएंगे.  ‘लीड’ पोर्टल लांचिंग के दौरान शिक्षा निदेशक बिनय भूषण, शिक्षा सचिव मनीषा सक्सेना तथा ��िक्षा निदेशालय के अधिकारीगण मौजूद थे.
Source link
from WordPress https://ift.tt/2NVCgMN
0 notes
newswave-kota · 5 years ago
Text
नए सत्र से सेंट जोसेफ सी.सै. स्कूल में ई-लर्निंग कंसेप्ट से होगी पढ़ाई
Tumblr media
नवाचार : लीड स्कूल के साथ हुआ करार। एलकेजी से 12वीं तक एडवांस तकनीक से शिक्षा देने वाला प्रथम स्कूल। न्यूजवेव @ कोटा एजुकेशन सिटी के सेंट जोसेफ सीनियर सेकंडरी स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र से  बच्चों को प्रत्येक क्लासरूम में ई-लर्निंग कंसेप्ट से पढ़ाया जाएगा। रविवार को स्कूल में आयोजित ओरिएंटेशन समारोह में ग्रुप के चेयरमेन डॉ अजय शर्मा ने कहा कि आज बिट्स पिलानी, जेईई-मेन, एडवांस्ड सहित कई प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन होने लगी है, जबकि बच्चे सीबीएसई एग्जाम तक ऑफलाइन दे रहे हैं।
Tumblr media
Chairman Dr.Ajay Sharma उन्होंने कहा कि आज अच्छे कालेज में बच्चे को बुक्स की जगह लेपटॉप दिए जाते हैं। इसी तरह, स्कूल लेवल पर भी स्किल बेस्ड लर्निंग देने के लिए अप्रेल,2020 से सेंट जेसेफ एजुकेशनल ग्रुप में लीड स्कूल के साथ मिलकर  एडवांस डिजिटल तकनीक से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इस इको सिस्टम में स्कूल के प्रत्येक क्लासरूम में एलसीडी टीवी, शिक्षकों के हाथ मे टेबलेट, पेरेंट्स एप आदि सुविधाएं प्रारम्भ की जाएगी, जिससे बच्चों की नींव मजबूत होगी।
Tumblr media
हाल में मुम्बई में हुई वर्ल्ड एजुकेशन कॉन्फ्रेंस में भाग लेकर लौटे डॉ शर्मा ने कहा कि कई प्र��ुख यूनिवर्सिटी में तीनों संकाय को मिलाकर नए डिग्री कोर्सेस शुरू किये जा रहे हैं।टेक्नोलाजी स्मार्ट फोन से एलेक्सा तक तेजी से बदल रही है, ऐसे में बच्चों को कोटा शहर में ही ऐसी एडवांस्ड लर्निंग दी जाएगी, जिसके लिए उन्हें मेट्रो शहरों में नही जाना पड़ेगा। इसके लिए डिजिटल क्लासरूम तैयार किये जा रहे है तथा टीचर्स को भी टेबलेट से पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। देश के 800 स्कूलों में ई-लर्निंग शुरू
Tumblr media
Himanshu Sharma लीड स्कूल के प्रेसीडेंट हिमांशु शर्मा ने प्रजेंटेशन में बताया कि आज एक क्लास में पांच तरह के लर्नर होते हैं। हर बच्चे में नया सीखने की क्षमता है। 21वीं सदी के लिए बच्चों को मार्कशीट व डिग्री से बाहर निकालकर स्किल एजुकेशन दें। सिर्फ परीक्षा में पास होने से आज 80 फीसदी ग्रेजुएट बेरोजगार हैं। हम आडियो-विजुअल व एक्टिविटी के जरिये क्लास में बच्चे के लर्नर ग्रुप बनाएंगे। 15 दिन में उनका मूल्यांकन होगा। लर्निंग रूम में वे स्वत्रंत होकर रुचि से पढेंगे। सिंगापुर लर्निंग मेथेडोलोजी पर आधारित ELGA कंसेप्ट
Tumblr media
लीड स्कूल की एकेडमिक हेड अनन्या ने बताया कि बच्चों में इंग्लिश, साइंस व मैथ्स को इम्प्रूव करने के लिए सिंगापुर लर्निंग मेथेडोलोजी परआधारित इंग्लिश लेंग्वेज व जनरल अवेयरनेस (ELGA) कंसेप्ट से पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चे इंग्लिश को सब्जेक्ट की तरह बोझ नही मानकर भाषा के रूप में बोलेंगें। जो उन्होंने क्लास में सीखा, उसे पेरेंट्स एप के जरिये अभिभावकों को बताएंगे। इससे बच्चों के स्तर में 60 से 70 प्रतिशत इम्प्रूवमेंट आएगा। इसमें बेहतर इंसान बनाने के लिये लाइफ स्किल व मोर�� एजुकेशन को भी शामिल किया गया। ओरिएंटेशन में सेंट जोसेफ एजुकेशनल ग्रुप के संरक्षक टी.एल. शर्मा ने कहा कि बच्चों को टेक्नोलॉजी की बेसिक लर्निंग बचपन से ही दी जाए, जिससे वे अपनी रुचि व दक्षता के अनुसार सही केरियर बना सकें। सीईओ नवीन कुमार ने अभिभावकों का आभार जताया। अभिभावकों ने स्कूल की इस पहल का स्वागत किया। Read the full article
0 notes
khabaruttarakhandki · 4 years ago
Text
दिल्ली सरकार का लीड पोर्टल लांच, पहली से 12वीं कक्षा तक की 10000 से ज्यादा शिक्षण सामग्री
Tumblr media
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार का ‘लीड’ पोर्टल लांच किया. इसमें पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्टूडेंट के लिए लगभग 10000 से ज्यादा कोर्स मेटेरियल और शिक्षण सामग्री उपलब्ध होगी. ‘लीड’ यानी Learning through e-resources made accessible for Delhi के माध्यम से स्टूडेंटों को सीबीएसई तथा एनसीईआरटी के साथ ही दिल्ली सरकार के पाठ्यक्रम की उपयोगी सामग्री मिलेगी. इनमें डिजिटल क्यूआर कोडेड टेक्स्टबुक, लर्निंग आउटकम, व्याख्यात्मक वीडियो, अभ्यास प्रश्नपत्र, मूल्यांकन इत्यादि शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए शिक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. पिछले पांच सालों में हमने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. मिशन बुनियाद, हैप्पीनेस क्लासेस, एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट जैसी पहल ने शिक्षा को बच्चों के जीवन और जीने के तरीके से जोड़ने की कोशिश की है.
सिसोदिया ने कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षण प्रक्रिया में टीचर अपने बच्चों के संदर्भ को समझते हुए लगातार नई और बेहतर सामग्री बनाते रहें. इसलिए हमारे टीचर क्लास में पढ़ाई जाने वाली टेक्स्टबुक के अलावा तमाम सपोर्ट मेटेरियल भी हर साल तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली SCERT ने 25 सदस्यीय कोर टीम बनाई है. यह नियमित रूप से ई-लर्निंग कंटेंट को अपग्रेड करेगी.
सिसोदिया ने कहा कि हम आज लीड पोर्टल के माध्यम से दीक्षा पोर्टल पर अपने सभी टीचिंग और ट्रेनिंग मटेरियल के साथ जुड़ रहे हैं. अब न सिर्फ हम सारे देश और दुनिया के साथ अपने प्रयोगों को शेयर कर सकेंगे बल्कि देश भर में हो रहे शानदार प्रयोगों से भी हम सीख सकेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में लीड पोर्टल हमारी शिक्षा प्रणाली का मुख्य हिस्सा बनेगा.
सिसोदिया ने इस सफलता के लिए दिल्ली SCERT और शिक्षा निदेशालय को बधाई दी. उन्होंने दीक्षा पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए NCERTऔर MHRD के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के स्टूडेंटों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी ऑनलाइन शिक्षण में काफी दिलचस्पी दिखाई है. इससे पूरा भरोसा जगा है कि लीड पोर्टल का सदुपयोग करते हुए बच्चे ई-लर्निंग रिसोर्सेस का लाभ उठाएंगे.  ‘लीड’ पोर्टल लांचिंग के दौरान शिक्षा निदेशक बिनय भूषण, शिक्षा सचिव मनीषा सक्सेना तथा शिक्षा निदेशालय के अधिकारीगण मौजूद थे.
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f/
0 notes