#सिकंदराबाद मुंबई
Explore tagged Tumblr posts
Text
मोटिवेशनल स्पीकर मुनव्वर जमा पर लगे मंदिर की मूर्ति तोड़ने के लिए उकसाने के आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मोटिवेशनल स्पीकर मुनव्वर जमा पर लगे मंदिर की मूर्ति तोड़ने के लिए उकसाने के आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर #News #NewsUpdate #newsfeed #newsbreakapp
Telangana News: सिकंदराबाद के कुम्मारिगुडा में मुथ्यालम्मा मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने मुंबई के लोकप्रिय इंफ्लूएंसर मुनव्वर जमा और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन लोगों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और नफरत फैलाने का आरोप लगा है। दो अन्य लोगों में अब्दुल रशीद बशीर अहमद और रहमान का नाम शामिल है। ये दोनों रेजिमेंटल बाजार में मेट्रोपोलिस होटल के मालिक और…
0 notes
Text
Audio - आकाशवाणी औरंगाबाद, दिनांक: 19.10.2023, रोजीचे सकाळी: 11.00, वाजताचे मराठी संक्षिप्त बातमीपत्र
ग्रामीण भागातल्या युवकांकरता राज्यशासन ग्रामपंचायत स्तरावर स्थापन करत असलेल्या ५११ प्रमोद महाजन ग्रामीण उद्योजकता कौशल्य विकास केंद्रांचं, आज पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते उद्घाटन होणार आहे. आज दुपारी चार वाजता दूरस्थ पद्धतीनं पंतप्रधान या केंद्रांचं लोकार्पण करतील.
****
मुंबई उच्च न्यायालयाचे अतिरिक्त न्यायमूर्ती म्हणून अभय जयनारायणजी मंत्री, श्याम छगनलाल चांडक आणि नीरज प्रदीप धोटे या नवीन तीन न्यायमूर्तींची नियुक्ती करण्यात आली आहे. त्यांच्याकडे पुढील दोन वर्षासाठी हा पदभार असणार आहे.
****
शारदीय नवरात्र महोत्सवानिमित्त धाराशिव जिल्ह्यात तुळजापूर इथं २७ ते २९ ऑक्टोबर दरम्यान महाआरोग्य शिबिराचं आयोजन करण्यात आलं आहे. यासाठी शहरात विविध २५ ठिकाणी आरोग्य केंद्र उभारण्यात आले असल्याची माहिती सार्वजनिक आरोग्य आणि कुटुंब कल्याण मंत्री डॉ.तानाजी सावंत यांनी दिली आहे.
****
एकदिवसीय क्रिकेट विश्वचषक स्पर्धेत आज भारताचा बांगलादेशसोबत सामना होणार आहे. पुणे इथं महाराष्ट्र क्रिकेट संघटनेच्या मैदानावर दुपारी दोन वाजता या सामन्याला सुरुवात होईल.
****
रब्बीतील पिकांच्या किमान आधारभूत किमतीतील वाढीचा केंद्रीय मंत्रिमंडळानं निर्णय नुकताच घेतला आहे. वाशीम जिल्ह्यातल्या शेतकऱ्यांनी या निर्णयाचं स्वागत केलं आहे.
****
नांदेड ते काकिनाडा दरम्यान विशेष रेल्वेची एक फेरी वाढवण्यात आल्याचं दक्षिण मध्य रेल्वेच्या नांदेड कार्यालयातर्फे कळवण्यात आलं आहे. ही विशेष रेल्वे उद्या नांदेडहून दुपारी साडे चार वाजता सुटून निझामाबाद, सिकंदराबाद, गुंटूर, विजयवाडा मार्गे काकिनाडा इथं दुसऱ्या दिवशी सकाळी पावणे आठ वाजता पोहचेल.
****
जम्मू काश्मीर प्रशासनानं एक जानेवारी २०११ पासून या केंद्रशासित प्रदेशात अवैधरित्या रहात अ��लेल्या विदेशी नागरिकांची ओळख पटवण्यासाठी एक उच्चस्तरीय समिती स्थापन केली आहे. ही समिती बेपत्ता विदेशी नागरिकांचा मासिक अहवाल तयार करुन गृहमंत्रालयाला सादर करणार आहे. ****
0 notes
Text
RRB Group C और D की पोस्ट्स के लिए जल्द रिक्रूटमेंट शुरू करेगा
RRB के बारे म��ं
रेलवे भर्ती बोर्डस एक सरकारी रेलवे भर्ती एजेंसी है जो रेलवे मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन भारतीय रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC), Group C और Group D नॉन-गज़ेटेड सिविल सर्विस, जूनियर इंजीनियर, पैरामेडिकल आदि सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करती है। RRB की स्थापना 1998 में रेल मंत्रालय द्वारा की गई थी।
भारत में रेलवे भर्ती बोर्ड के 21 कार्यालय हैं-
1. अहमदाबाद
2. अजमेर
3. इलाहाबाद
4. बैंगलोर
5. भोपाल
6. भुवनेश्वर
7. बिलासपुर
8. चंडीगढ़
9. चेन्नई
10. गोरखपुर
11. गुवाहाटी
12. जम्मू और कश्मीर
13. कोलकाता
14. मालदा
15. मुंबई
16. मुजफ्फरपुर
17. पटना
18. रांची
19. सिकंदराबाद
20. सिलीगुड़ी
21. तिरुवनंतपुरम
Group C और D रिक्तियों के बारे में
रेलवे भर्ती बोर्ड 2023 ने देश भर में Group D और Group C के पद के लिए 2.8 लाख रेलवे वैकेंसी को भरने का निर्णय लिया है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेल मंत्रालय ने देशभर के सभी 21 RRB से वैकेंसी मांगी हैं. उम्मीद है कि 2023 तक रेलवे में डेढ़ से दो लाख खाली पदों पर भर्तियां हो जाएंगी। इसमें Group D और Group C से जुड़े पदों पर और बहाली होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंट्रल रेलवे इस साल 2 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा जिसमें सबसे ज्यादा भर्तियां Group C और डी के पदों पर की जाएंगी। ईस्ट, साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट जोन को छोड़कर हर जोन में 10 हजार से ज्यादा वैकेंसी हैं।
साथ ही, ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती अभियान जल्द ही शुरू होगा जो UPSC के माध्यम से किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती 2020 से आयोजित नहीं की गई है। RRB द्वारा 1,03,000 Group D पदों की भर्ती की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना प्रकाशित की गई थी।
RRB परीक्षा के बारे में
रेलवे की नौकरियों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है: ग्रुप ए, ग्रुप बी, Group C और Group D। RRB भर्ती में प्रत्येक समूह के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड और चयन प्रक्रिया है।
ग्रुप ए के कर्मचारी ट्रैफिक सर्विसेज, एकाउंट्स सर्विसेज, पर्सनेल सर्विस, और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्सेज में उच्च-स्तरीय पदों को कवर करत�� हैं।
इन कर्मचारियों की नियुक्ति UPSC, IAS और IES परीक्षाओं के जरिए की जाती है।
रेलवे भर्ती के माध्यम से ग्रुप बी अधिकारियों की भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होती है।
उन्हें Group C के उम्मीदवारों के प्रमोशन के बाद काम पर रखा जाता है। Group C में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों पद होते हैं।
टेक्निकल पदों में इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन्स शामिल हैं, जबकि नॉन-टेक्निकल पदों में स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, क्लर्क और एकाउंट्स असिस्टेंट्स शामिल हैं।
रेलवे Group D में आप ट्रैक मेंटेनर या असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे। आपके काम में ट्रैक, रेलवे कोच, डिपार्टमेंट, स्टोर आदि का रखरखाव शामिल होगा। काम आपको मिलने वाली पोस्ट पर निर्भर करेगा। यदि आप डीजल लोकोमोटिव में तैनात हैं, तो आपके काम में लोकोमोटिव की देखभाल करना शामिल होगा।
विभिन्न RRB Group D कर्मचारियों की जॉब प्रोफ़ाइल विभिन्न रेलवे विभागों के पदानुक्रम स्तर के अनुसार भिन्न होती है।
जो उम्मीदवार अपने प्रदर्शन के आधार पर RRB Group D में शामिल होते हैं उन्हें उच्च पदों पर पदोन्नत किया जाता है। साथ ही, उम्मीदवार 3 साल की सेवा के बाद विभागीय परीक्षाओं के लिए पात्र हो जाते हैं।
RRB Group D परीक्षा का सम्पूर्ण डीटेल
परीक्षा संचालन एजेंसी की भूमिका कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का संचालन करना, परिणामों की घोषणा करना और उम्मीदवारों का साक्षात्कार करना है।
Particulars
Details
Exam name
RRB Group D
Conducting Body
Railway Recruitment Boards (RRBs) on behalf of Railway Recruitment Cells (RRCs)
Exam level
National level
Exam purpose
To select candidates for various posts in Level-1 of the seventh CPC pay matrix
Mode of the examination
Computed Based Test (CBT)
Exam fess
INR 500 (for all candidates except the fee concession categories)
INR 250 for PwBD/Female /Transgender/ Ex-Servicemen/SC/ST/Minority Communities/ Economically Backward Class
Exam Duration
90 minutes
Total questions
CBT 1: 100 Q
CBT 2: 120 Q
Marking scheme
For each correct answer in CBT, candidates score one mark
1/3 marks are deducted for wrong answers
Language/Medium
Hindi, English, Urdu, Assamese, Bengali, Gujarati, Kannada, Konkani, Malayalam, Manipuri, Marathi, Odia, Punjabi, Tamil, and Telugu
Official website
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
चयन प्रक्रिया
CBT, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा सभी चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं। RRB Group D परीक्षा पैटर्न के अनुसार CBT 90 मिनट तक चलेगा।
जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स जैसे सब्जेक्ट्स से प्रश्न पूछे जाएँगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।
PET उम्मीदवारों को RRB Group D रिक्तियों की संख्या के अनुपात में चुना जाता है। उम्मीदवारों को CBT में उनके प्रदर्शन के आधार पर और PET उत्तीर्ण करने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, मेडिकल परीक्षा से गुजरना होगा। केवल वे उम्मीदवार जो चिकित्सकीय रूप से फिट होंगे, उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार ध्यान दें: Notopedia एक ऐसी वेबसाइट है जहां हर प्रकार की सरकारी नौकरी वैकेंसी से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा, यहाँ पर उस परीक्षा से संबन्धित निःशुल्क ऑनलाइन टेस्ट, पिछले साल के पेपर, स्टडी टिप्स, वीडियो, सैंपल पेपर, और नोट्स भी प्रदान किए जाते हैं। जो उम्मीदवार RRB Group D की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे उसकी लेटेस्ट जानकारी के साथ उसकी सभी निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अभी Notopedia पर रजिस्टर करें।
#notopedia#rrb#railway recruitment#रेलवे वैकेंसी#सरकारी नौकरी वैकेंसी#ऑनलाइन सरकारी नौकरी#रेलवे भर्ती#रेलवे भर्ती बोर्डस#रेलवे भर्ती बोर्ड 2023
0 notes
Text
ईशान किशन और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतक, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 236 रनों का लक्ष्य
ईशान किशन और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतक, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 236 रनों का लक्ष्य
हैदराबाद बनाम मुंबई: ईशानी किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों की सुंदरता में मंड ने 2021 के करो या मरो के सनर में सनर चेंज के लिए गलत स्थिति में बदल दिया है। ईशान ने 32 गेंद में 84 सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 को मैनेज किया, जहां मेन नें 2021 का मेने रखा। ईशान ने 11 चौके और चाछेचेस पर सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन शक्के जड़े। मुंबई का पहली बार जहर पर हमला करने के बाद 223 सड़क पर चलने वाले…
View On WordPress
#2021#आईपीएल 2021#इंडियन प्रीमियर लीग#ईशान किशन#जेसन रॉय#प्राय: हिन्दू#मनीष पांडे#मुंबई#मुंबई इंडियंस#राय रॉय#शिखर सम्मेलन#सनर फ़्रांसीसी सिकंदराबाद#सनराइजर्स हैदराबाद#सिकंदराबाद#सिकंदराबाद मुंबई#सूर्यकुमार यादव#हैदराबाद बनाम मुंबई#हैदराबाद बनाम मुंबई स्कोर
0 notes
Text
हाउसिंग सेक्टर के लिए इस साल! देश के 7 खुदरा विक्रेता
हाउसिंग सेक्टर के लिए इस साल! देश के 7 खुदरा विक्रेता
2022 में हाउसिंग सेक्टर की बिक्री: 2020 और 2021 में कोरोना महामारी के (कोरोना महामारी) के भोजन में (रियल एस्टेट)। दो सूखे के बाद साल 2022 हो हाउसिंग सेक्टर (हाउसिंग सेक्टर) के लिए दशमलव अच्छा है। . इस तरह की बिक्री 2014 में दर्ज की गई थी। साल में दिल्ली-एन, मुंबई, सिकंदराबाद, इंग्लैंड, कोटा, बैंगलोर जैसे नाम का नाम है। देश भर में हाउसिंग सेक्टर में आई तेजी के साथ संचार नियंत्रक (रियल एस्टेट…
View On WordPress
0 notes
Text
विगत वर्ष की आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के कटऑफ स्कोर देखें
रेलवे भर्ती बोर्ड 17 अगस्त, 2022 को आरम्भ करने वाला ग्रुप डी परीक्षा। आप स्पष्ट रूप से प्रतिस्पर्धा को महसूस कर सकते हैं क्योंकि इतने सारे उम्मीदवार अपने स्कोर में सुधार करने के लिए इतना प्रयास कर रहे हैं। आपको सावधान रहना चाहिए कि यदि आप खेल में बने रहना चाहते हैं तो ग्रुप डी स्तर की परीक्षा हेतु अभ्यास ही सफल होने का एकमात्र तरीका है।
परीक्षा कितनी प्रतिस्पर्धी है, इसका अंदाजा लगाने के लिए विगत वर्ष की कट-ऑफ को देखें; - आरआरबी अजमेर: - 73%; आरआरबी इलाहाबाद: - 74%; आरआरबी अहमदाबाद: - 71%; आरआरबी बेंगलुरु: - 62%; आरआरबी भोपाल: - 75%; आरआरबी बिलासपुर:- 65%; आरआरबी चेन्नई:- 73%; आरआरबी चंडीगढ़:- 70%; आरआरबी भुवनेश्वर:- 67%; आरआरबी पटना:- 73%; आरआरबी रांची:- 77%; आरआरबी कोलकाता:- 80%; आरआरबी मुंबई:- 71%; आरआरबी गोरखपुर:- 73%; आरआरबी गुवाहाटी:- 77%; आरआरबी कोलकाता:- 76% आरआरबी; सिकंदराबाद:- 69%
नोट: जो अभ्यर्थी इस साल परीक्षा में बैठना चाहते हैं, किसी को उन्हें पिछले वर्ष के कटऑफ अंक से कम से कम 5% अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।
जैसा की आप जानते हैं कि प्रतियोगिता काफी मुश्किल है तथा ग्रुप डी परीक्षा में प्रश्नों का स्तर भी आसन नही होता है। तो, मैं इस ��ेख के माध्यम से आपको सोसी अध्ययन सामग्री के बारे में बताती हूँ जो की आपको आपका ग्रेड बढ़ाने में सक्षम बनाएंगे:
अपनी परीक्षा की घबराहट को कम करने के लिए अधिक से अधिक RRB Grouo D Mock Tests दें।
प्रश्नों की कठिनाई के स्तर को मापने के लिए RRB Grouo D Previous Year Question Papers का उपयोग करें ।
इन अंतिम दिनों में अपनी ताकत और कमजोरी के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए RRB Group Sectional Tests से अभ्यास करें ।
अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए आप एक बार Exampur पर जरूर जाएं । वे Free RRB Group D Study Material प्रदान करते हैं जो विषय-विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई है। उनके अध्ययन गाइड नवीनतम आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न पर आधारित हैं।
https://exampur.com/test-series/14/rrb-group-d/
rrb group d mock test, rrb group d mock test series, rrb group d mock test 2022, rrb group d test series, rrb group d free mock test series, rrb group d online test series, rrb group d online mock test series,
0 notes
Text
मुंबई सेंट्रल एवं वलसाड के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे, बुकिंग 28 से Divya Sandesh
#Divyasandesh
मुंबई सेंट्रल एवं वलसाड के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाएगी पश्चिम रेलवे, बुकिंग 28 से
मुंबई। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल एवं वलसाड स्टेशनों के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त 2 त्योहार विशेष ट्रेनों के फेरों को अगली सूचना तक विस्तारित किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
1). ट्रेन नंबर 09023/09024 मुंबई सेंट्रल- वलसाड स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09023 मुंबई सेंट्रल- वलसाड स्पेशल प्रतिदिन मुंबई सेंट्रल से 18.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.05 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09024 वलसाड- मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रतिदिन वलसाड से 04.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.15 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 मार्च, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, विरार, वैतरणा, सफाले, केलवे रोड, पालघर, बोईसर, वानगांव, दहानू रोड, घोलवड, उमरगांव रोड, संजान, भिलाड, करमबेली, वापी, उदवाड़ा, पारडी और अतुल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।
2). ट्रेन नंबर 02755/02756 राजकोट- सिकंदराबाद सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02755/02756 राजकोट- सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल राजकोट से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और गुरुवार को 5 अप्रैल, 2021 से तथा सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और शनिवार को 3 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक बढ़ा दिया गया है। इस ट्रेन की विस्तारित सेवाएं मौजूदा संरचना, ठहराव एवं समय के अनुसार चलेंगी।
विश्व का सबसे बड़ा और विशालकाय बरगद का पेड़, गौर से देखने पर समझ में आएगा इस वृक्ष का राज
3). ट्रेन नंबर 02720/02719 हैदराबाद- जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल : ट्रेन नंबर 02720/02719 हैदराबाद- जयपुर द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल को हैदराबाद से प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 5 अप्रैल, 2021 से तथा जयपुर से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 7 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक बढ़ा दिया गया है। इस ट्रेन की विस्तारित सेवाएँ मौजूदा संरचना, ठहराव एवं समय के अनुसार चलेंगी।
ट्रेन नंबर 09023/09024 मुंबई सेंट्रल- वलसाड स्पेशल की बुकिंग 28 फरवरी, 2021 से 10 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि के साथ, जबकि ट्रेन नंबर 02755 राजकोट-सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की बुकिंग 2 मार्च, 2021 से 120 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि के अनुसार नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। विभिन्न विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
0 notes
Photo
निजी ट्रेन चलाने के लिए भारतीय रेलवे को मिले 15 कंपनियों के आवेदन
नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए अच्छी सुविधा मुहैया करने के वेड के चलते भारतीय रेल द्वारा प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन को लेकर मंगाए गए आवदेन में 15 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को देर रात्रि जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 15 कंपनियों से 120 आवेदन मिले हैं। इनमें रेल मंत्रालय की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी), लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी), हैवी इंडस्ट्रीज मिनिस्ट्री की कंपनी (भेल) और निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जीएमआर भी शामिल है। ऐसी 15 अलग-अलग कंपनियों ने देश में निजी ट्रेन चलाने में दिलचस्पी दिखाई है |
गौरतलब है कि रेल मंत्रालय ने एक जुलाई को 109 मार्गों पर निजी ट्रेनों को अनुमति देने की औपचारिक प्रक्रिया ��ुरू की थी। एक ऐसी प्रक्रिया जो पहली बार हाल के दशकों में सरकार के सबसे प्रमुख उद्यमों में से एक को निजी क्षेत्र के लिए खोलने के लिए शुरू की गई थी।
जिन 15 फर्मों ने क्लस्टर के लिए आवेदन किए हैं….
गौरतलब है कि जिन कंपनियों ने इस कलस्टर के लिए आवेदन किये है उसमे अरविंद एविएशन, बीएचईएल, कांस्ट्रेक्युनिकेशंस वाई ऑक्जिलिएर डी फेरोकैरिलाइल्स, एसए, क्यूब हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर III प्राइवेट लिमिटेड, गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड शामिल हैं। कुल मिलाकर, 14 भारतीय फर्म और एक स्पेनिश फर्म भारत में निजी गाड़ियों को चलाने की दौड़ में शामिल हैं।
इससे पहले अगस्त में नीलामी से पहले हुई बैठक में बॉम्बार्डियर ट्रांसपोर्टेशन इंडिया, सीमेंस लिमिटेड, एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड सहित कुल 23 फर्मों ने रुचि दिखाई थी।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 12 क्लस्टरों में 140 मार्गों पर पीपीपी के तहत निजी ट्रेनें चलाने के लिए एक जुलाई को आरएफक्यू मंगाए थे। सभी क्लस्टर मिलाकर निजी कंपनियों को कुल 151 अत्याधुनिक ट्रेनें लानी होंगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक निजी ट्रेनों को परिचालन की अनुमति देने से रेलवे को 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।
रेलवे द्वारा 12 क्लस्टर्स म���ं निजी ट्रेन चलाने की योजना है। इसमें मुंबई 1 और मुंबई 2, दिल्ली 1 और दिल्ली 2, चंडीगढ़, हावड़ा, पटना, प्रयागराज, सिकंदराबाद, जयपुर, चेन्नई और बंगलूरू शामिल हैं।
उधर रेलवे की तरफ से एक बयान में कहा गया कि इन आवेदनों का तेजी से मूल्यांकन किया जाएगा और क्वालीफाइड कंपनियों के लिए आरएफक्यू डॉक्यूमेंट्स नवंबर तक उपलब्ध हो जाएंगे। रेलवे का फरवरी, 2021 तक इस प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य है।
https://kisansatta.com/indian-railways-received-applications-from-15-companies-for-running-private-trains/ #15Company, #Ppp, #Privatetrain, #INDIANRAILWAY, #IndianRailwaysReceivedApplicationsFrom15CompaniesForRunningPrivateTrains #15company, #ppp, #privatetrain, INDIAN RAILWAY, Indian Railways received applications from 15 companies for running private trains Business, Trending #Business, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
#15company#ppp#privatetrain#INDIAN RAILWAY#Indian Railways received applications from 15 companies for running private trains#Business#Trending
0 notes
Text
जॉब्स कॉलिंग: यूपी, बिहार से ट्रेनें चलती हैं | इंडिया न्यूज़ - टाइम्स ऑफ़ इंडिया
जॉब्स कॉलिंग: यूपी, बिहार से ट्रेनें चलती हैं | इंडिया न्यूज़ – टाइम्स ऑफ़ इंडिया
[ad_1]
प्रतिनिधि छवि
NEW DELHI: कई मुंबई, अहमदाबाद के साथ “रिवर्स” प्रवास के मजबूत सबूत हैं, अमृतसर, हावड़ा, दिल्ली और सिकंदराबाद से चलने वाली स्पेशल मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों यूपी और जैसे राज्यों से ��िहार पूरा चल रहा है। 26 जून से 30 जून तक इन ट्रेनों के लिए आरक्षण की स्थिति प्रतीक्षा सूची के अधिक लोगों के साथ 100% थी, रेल मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि, प्रवासी कामगारजो अपने घरों में…
View On WordPress
0 notes
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad
Date: 09 October 2023
Time 01.00 to 01.05 PM
Language Marathi
आकाशवाणी औरंगाबाद
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक : ०९ ऑक्टोबर २०२३ दुपारी १.०० वा.
****
निवडणूक आयोगानं आज राज���्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगणा, छत्तीसगढ आणि मिझोरम या पाच राज्यांमधल्या विधानसभा निवडणुकांची घोषणा केली. राजस्थानमध्ये २३ नोव्हेंबरला मतदान होईल. मध्य प्रदेशमध्ये १७ नोव्हेंबरला, तेलंगणा मध्ये ३० नोव्हेंबरला, छत्तीसगढ मध्ये सात आणि १७ नोव्हेंबरला, तर मिझोराम मध्ये सात नोव्हेंबरला मतदान होणार आहे. या सर्व राज्यांमध्ये तीन डिसेंबरला मतमोजणी होणार असल्याचं मुख्य निवडणूक आयुक्त राजीव कुमार यांनी सांगितलं.
****
इजरायल आणि हमासमध्ये सुरु झालेल्या संघर्षाचे पडसाद आता जगाच्या अर्थकारणावर उमटायला सुरुवात झाली आहे. यामुळे आज खनिज तेलाच्या किमतीत साडे चार टक्के वाढ झाली आहे. या संघर्षात आतापर्यंत अकराशेहून अधिक जणांचा मृत्यू झाला आहे
****
मुंबई इथं आज केंद्र सरकारच्या आयुष मंत्रालयाच्या तिसर्या विभागीय बैठकीला सुरुवात झाली. आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल यांनी बैठकीला संबोधित केलं. महाराष्ट्रासह, गुजरात, राजस्थान, गोवा या राज्यांचे आणि दादरा नगर हवेली, दीव दमण, अंदमान निकोबार इथले मंत्री, वरिष्ठ आयुष अधिकारी यात सहभागी झाले आहेत.
****
केंद्र सरकारनं देशातल्या सर्व सहकारी संस्थांना मजबूत करण्यासाठी अनेक पावलं उचलली असून, त्याअंतर्गत केंद्रीय गृह आणि सहकार मंत्री अमित शाह यांनी देशभरातल्या निबंधक कार्यालयांचं संगणकीकरण करण्याचा निर्णय घेतला आहे. त्याबरोबरच १३ राज्यांमधल्या एक हजार ८५१ कृषी आणि ग्रामीण विकास बँकांच्या संगणकीकरणालाही मंजुरी देण्यात आली आहे. सुमारे २२५ कोटी रुपयांच्या या योजनेसाठी एक मध्यवर्ती प्रकल्प देखरेख विभाग स्थापन केला जाईल. या योजनेमुळे या कार्यालयांच्या कार्यपद्धतीत पारदर्शकता आणि एकसूत्रीपणा येऊन नागरिकांना सुलभ रीतीनं सेवा मिळू शकतील.
****
न्यायदान यंत्रणा वेगवान करण्याचा सरकारचा प्रयत्न असल्याचं, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी म्हटलं आहे. रत्नागिरी जिल्ह्यात मंडणगड इथं काल कनिष्ठ स्तर दिवाणी न्यायाधीश आणि प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी न्यायालयाचं उद्घाटन सर्वोच्च न्यायालयाचे न्यायमूर्ती भूषण गवई यांच्या हस्ते झालं, त्यावेळी फडणवीस बोलत होते. न्यायमूर्ती गवई यांनी यावेळी ��ोलताना, समाजाच्या शेवटच्या नागरिकांपर्यंत सर्वांना अल्पावधीत आणि कमीत कमी खर्चात न्याय देण्याचं काम या न्यायालयातून घडावं, अशी अपेक्षा व्यक्त केली.
****
माजी मंत्री आदित्य ठाकरे यांनी आज छत्रपती संभाजीनगर इथं शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय आणि रुग्णालयाला भेट देऊन आरोग्य यंत्रणेची पाहणी केली. यावेळी त्यांनी रुग्णालयाचे अधिष्ठाता, तसंच रुग्णांशी देखील संवाद साधला. यानंतर आदित्य ठाकरे नांदेड आणि नागपूर इथल्या देखील शासकीय रुग्णालयांना भेट देणार आहेत.
****
मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहाय्यता कक्षाद्वारे राज्यात गेल्या १५ महिन्यात १५ हजारांपेक्षा जास्त गोरगरीब गरजू रुग्णांना, १२३ कोटी ९० लाख रुपयांची आर्थिक मदत वितरीत करण्यात आली आहे. या कक्षाचे प्रमुख मंगेश चिवटे यांनी काल मुंबईत ही माहिती दिली. ही वैद्यकीय मदत मिळवण्यासाठी मंत्रालयात जाण्याची गरज नसून, सगळी प्रक्रिया ऑनलाईन पद्धतीने होते. यासाठी गरजू रुग्णांनी ८६ ५० ५६ ७५ ६७ या टोल फ्री क्रमांकावर संपर्क साधावा असंही चिवटे यांनी सांगितलं.
****
लोकशाही व्यवस्थेत मराठी भाषा जगवण्याकरता लोकांनी दबाव निर्माण केला पाहिजे, तरच मराठीचं स्थान अबाधित राहील, असं मत, ज्येष्ठ साहित्यिक रंगनाथ पठारे यांनी व्यक्त केलं आहे. पुणे इथं काल सेंटर फाँर पाँलिसी अँड गव्हर्नन्स या संस्थेच्या वतीनं मराठी भाषा धोरण आणि अंमलबजावणी या विषयावरच्या चर्चासत्रात ते बोलत होते. प्रशासकीय आणि न्यायालयीन मराठी भाषा, मराठी माध्यमातून शालेय आणि उच्च शिक्षण, मराठी भाषा संशोधन आणि ग्रंथ प्रसार या विषयांवर यावेळी चर्चा करण्यात आली.
****
दक्षिण मध्य रेल्वेनं चार नवीन रेल्वे गाड्या सुरु केल्या आहे. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी आज सिकंदराबाद रेल्वे स्थानकावर काझिपेट ते पुणे या रेल्वे गाडीला हिरवा झेंडा दाखवून रवाना केलं. तसंच त्यांनी दूरदृश्य प्रणालीच्या माध्यमातून रायचूर - नांदेड, कुरनूल - जयपूर आणि बोधन - करीमनगर या गाड्यांची देखील सुरुवात केली.
****
सिंधुदुर्ग जिल्ह्यातून प्रवाशांना आता पहिल्यांदाच एसटीच्या शयनयान बसनं प्रवास करता येणार आहे. राज्य परिवहन महामंडळानं सिंधुदुर्ग जिल्ह्यासाठी असा सहा बस उपलब्ध करुन दिल्या आहेत. राजापूर, चिपळूण मार्गे ��ोरिवली, मुंबई, कोल्हापूर, पुणे मार्गे बोरिवली, मुंबई आणि लातूर या तीन मार्गांवर या बस धावणार आहेत.
****
0 notes
Text
इन राज्यों से अगले 4 दिनों तक चलने वाली हैं यात्रियों से 100% भरी ट्रेनें
मुजफ्फरपुर-बांद्र टर्मिनल स्पेशल में अगले चार दिनों के लिये 115 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. (file pic)
नई दिल्ली:
रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे प्रवासी बहुल राज्यों से मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों के लिये अगले चार दिनों में ज्यादातर स्पेशल ट्रेनें यात्रियों से शत-प्रतिशत भरी हुई चलने वाली है. साथ ही, यह भी कहा कि यह अर्थव्यवस्था में नयी जान आने का संकेत है. रेलवे के मुताबिक एक मई से परिचालित की गई 4,594 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 81 प्रतिशत ट्रेनों का गंतव्य यही तीन राज्य थे. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये किये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिक ऐसा नियमित ट्रेनों सेकर रहे हैं, जो एक जून से चलाई जा रही हैं. रेलवे एक जून से 100 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और राजधानी मार्गों पर 15 जोड़ी वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.
यह भी पढ़ें
यादव ने कहा, ‘‘यह जिक्र करना जरूरी है कि उलटी दिशा में जा रही कुछ ट्रेनों –उत्तर प्रदेश से मुंबई के लिये ट्रेनें, बिहार से मुंबई के लिये या उप्र से गुजरात के लिये या पश्चिम बंगाल से गुजरात के लिये–में दिन ब दिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह इस बात का संकेत है कि अर्थव्यवस्था गति पकड़ रही है. हम राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं और आने वाले हफ्तों में हम जरूरत के मुताबिक नयी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा करेंगे. ”
रेलवे द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर ट्रेनें बिहार स�� मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद की ओर जा रही हैं और उनमें ज्यादातर सीटें भरी हुई हैं. बिहार से जाने वाली ट्रेनों में मुजफ्फरपुर-बांद्र टर्मिनल स्पेशल में अगले चार दिनों के लिये 115 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं, दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 121 प्रतिशत और मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में 127 प्रतिशत सीटें आरक्षित कराई गई हैं.
अब तक परिचालित की गई 37 प्रतशित श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ��ा गंतव्य बिहार रहा है, दूसरे स्थान पर उप्र है जहां 38 प्रतिशत ये ट्रेनें गई. गोरखपुर से बांद्र टर्मिनल जाने वाली अवध स्पेशल ट्रेन में 121 प्रतिशित सीटें आरक्षित हुई हैं. गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल में 121 प्रतिशत सीटें आरक्षित कराई गई हैं.
Video: देश प्रदेश: अलीगढ़ में स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग रही नदारद
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Source link
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%87-4-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a4/
0 notes
Text
SRH vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, मनीष पांडे कर रहे हैदराबाद की कप्तानी, जानें Playing XI
SRH vs MI: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, मनीष पांडे कर रहे हैदराबाद की कप्तानी, जानें Playing XI
हैदराबाद बनाम मुंबई: अब धाबी के श्वेक में शादी के लिए क्रिकेट स्टेडियम में शादी 2021 के 55 शादी के मौसम में शादी के लिए विराट कोहली ने विराट जैसी शादी की है। मुंबई को अगर हों. ट्वीकल केनसन आज सनर सिकंदर की टीम का हिस्सा हैं। पूरी तरह से सुरक्षित हैं। ианитини иска аани анска аани ански"टेक्स्ट-एलाइन: जस्टिफाई;">हैदराबाद बनाम मुंबई हेड टू हेड हैदराबाद और मुंबई की हवा भी उड़ने वाली है। आयु के…
View On WordPress
#एसआरएच एमआई#एसआरएच बनाम एमआई#केन प्रस्तावसन#केन विलियमसन#डेविड वार्नर#बैन#मुंबई#रोहित शर्मा#सनर चौराहें#सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता की नाइट राइडर्स 04/11/2021 shkr04112021199879#सिकंदराबाद मुंबई#सिकंदराबाद मुंबई प्लेइंग 11#सूर्योदय के लिए संचार संचार#हैदराबाद बनाम मुंबई#हैदराबाद बनाम मुंबई आमने-सामने#हैदराबाद बनाम मुंबई प्लेइंग 11
0 notes
Photo
सिकंदराबाद और मुंबई से दाे ट्रेनाें में बीकानेर आ रहे 1300 प्रवासी, स्क्रीनिंग के बाद लालगढ़ स्टेशन से बसाें में घर भेजेंगे https://bit.ly/3fQD0Q5
0 notes
Text
10 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग Divya Sandesh
#Divyasandesh
10 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिम रेलवे, कल से शुरू होगी बुकिंग
मुंबई। यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों लिए 10 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
1). ट्रेन नंबर 09215/09216 बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09215 बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09216 हिसार- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल हर मंगलवार को 15.10 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले दिन 15.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, जोधपुर जंक्शन, मेड़ता रोड जंक्शन, देगाना जंक्शन, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ जंक्शन, चूरू और सादुलपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
2). ट्रेन नंबर 09233/09234 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस- जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 17.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 फरवरी, 2021 तक अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09234 जयपुर- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 13.00 बजे जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन 06.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर और दुर्गापुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
3). ट्रेन नंबर 02965/02966 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02965 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02966 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को भगत की कोठी से 18.55 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वलसाड, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड और मारवाड़ जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
4). ट्रेन नंबर 02949/02950 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02949 बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02950 दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक गुरुवार को 16.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंगस, श्री माधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
5). ट्रेन नंबर 09055/09056 वलसाड-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09055 वलसाड- जोधपुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को वलसाड से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर- वलसाड स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 18.40 बजे जोधपुर से रवाना होगी और अगले दिन 08.55 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती, महेसाणा जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ और लूनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
6). ट्रेन नंबर 09243/09244 वलसाड-कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09243 वलसाड- कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक बुधवार को वलसाड से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.30 बजे कानपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09244 कानपुर- वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल कानपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 08.00 बजे छूटेगी और अगले दिन 05.40 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भेस्तान, नंदुरबार, पालधी, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी और ओरई स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
7). ट्रेन नंबर 09204/09203 पोरबंदर- सिकंदराबाद स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 09204 पोरबंदर- सिकंदराबाद स्पेशल हर मंगलवार को 00.50 बजे पोरबंदर से रवाना होगी और अगले दिन 08.20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09203 सिकंदराबाद- पोरबंदर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15.00 बज�� प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.05 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी, कल्याण, पुणे, दौंड, सोलापुर, कालाबुरगी, वाडी, तंदूर और बेगमपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
8). ट्रेन नंबर 02908/02907 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) : ट्रेन नंबर 02908 हापा- मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल हर बुधवार को 21.40 बजे हापा प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को मडगांव से 11.20 बजे छूटेगी और अगले दिन प्रातः 09.35 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, आणंद, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कुडाल और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
9). ट्रेन नंबर 09345/09346 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन नंबर 09345 रतलाम- भीलवाड़ा स्पेशल रतलाम से प्रतिदिन 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.55 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09346 भीलवाड़ा- रतलाम स्पेशल भीलवाड़ा से प्रतिदिन 03.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन 09.40 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नामली, बडाय��ा चौरासी, जावरा, ढोढर, दलौदा, ��ंदसौर, पिपलिया, मल्हारगढ़, हरकियाखाल, नीमच, बीसलवास कलां, जावद रोड, निम्बाहेड़ा, गम्भीरी रोड, शंभूपुरा, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, डेट, गंगरार, हमीरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
10). ट्रेन नंबर 09348/09347 रतलाम-डॉ. अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल (दैनिक) : ट्रेन संख्या 09348 रतलाम- डॉ. अम्बेडकर नगर विशेष प्रतिदिन 10.00 बजे रतलाम से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.50 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर- रतलाम स्पेशल डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रतिदिन 14.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.05 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नौगांवां, प्रीतम नगर, रुनीजा, सुंदराबाद, बाडनगर, पीरझालार, गौतमपुरा रोड, ओसरा, फतेहाबाद चंद्रावती जं., अजनोद, बालौदा टाकून, पालिया, लक्ष्मीबाई नगर, इंदौर, सैफीनगर हॉल्ट, लोकमान्य नगर, राजेंद्र नगर और राऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09345, 09347 एवं 09348 की बुकिंग 18 फरवरी, 2021 से, ट्रेन नंबर 09215, 09204, 09233 एवं 09055 की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से तथा ट्रेन नंबर 02965, 02949, 09243 और 02908 की बुकिंग 21 फरवरी, 2021 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें विशेष किराये पर पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 09345/09346 एवं 09347/09348 की अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन होगी, जबकि अन्य ट्रेनों के लिए यह अवधि 120 दिन रहेगी।
निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी : ट्रेन नंबर 09083/09084 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से 28/02/2021 से और मुजफ्फरपुर से 02/03/2021 से रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09089/09090 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अहमदाबाद से 01/03/2021 से और गोरखपुर से 03/03/2021 से रद्द रहेगी।
0 notes
Text
खुलते ही हैंग हुई IRCTC की वेबसाइट, रेलवे ने कहा- इंतजार करें, कुछ ही देर में शुरू होगी बुकिंग
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%88-irctc-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a4%be/
खुलते ही हैंग हुई IRCTC की वेबसाइट, रेलवे ने कहा- इंतजार करें, कुछ ही देर में शुरू होगी बुकिंग
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की टिकट बुकिंग की वेबसाइट आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) हैंग हो गई है. इस वेबसाइट को आज शाम 4 बजे ही टिकट बुकिंग के लिए खोला गया है. कल यानी 12 मई से रेलवे 15 जोड़ी ट्रेनें चलाने जा रहा है जिसकी बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरू होनी थी. शाम चार बजे के बाद से ही ये वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/) देर से खुल रही ��ै और वेबसाइट का होम पेज खुल नहीं पा रहा है. अगर ये पेज खुल भी रहा है तो टिकट बुकिंग करने में दिक्कत पेश आ रही है.
लोगों को हो रही इस परेशानी के बाद भारतीय रेलवे की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि- “आईआरसीटीसी वेबसाइट पर स्पेशल ट्रेन का डाटा फीड किया जा रहा है. जल्द ही ट्रेन टिकट की बुकिंग दोबारा शुरू हो जाएगी. कृपया इंतजार करें. रुकावट के लिए खेद है.”
Data pertaining to special trains is being fed in the IRCTC website. Train ticket bookings will be available in a short while. Please wait. Inconvenience is regretted.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 11, 2020
देश के इन हिस्सों में कर सकते हैं यात्रा बता दें भारतीय रेलवे ने रविवार को ही नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा की है. भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलायी जाएंगी. शुरुआत में सभी 15 राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर वातानुकुलित सेवाएं शुरू होंगी और उनका किराया सुपर-फास्ट ट्रेनों के समान होगा.
ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी.
रेलवे की ओर से दी गईं ये हिदायतें रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग (शरीर के तापमान की जांच) के लिए कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. इसके साथ ही रेलवे की ओर से सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और उसका उपयोग करने की सलाह दी गई है. रेलवे की ओर से हिदायत दी गई है कि बेहतर होगा यात्री अपनी चादर, भोजन और पानी साथ लेकर आएं, यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट भोजन और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा.
रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि अग्रिम आरक्षण अधिकतम सात दिन के लिए होगा, फिलहाल आरएसी और वेटिंग टिकट जारी नहीं होगी, ट्रेन में टीटीई को किसी की टिकट बनाने की अनुमति नहीं होगी.
गौरतलब है कि कोविड-19 (Covid-19) राष्ट्र���्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं
ये भी पढ़ें- क्यों COVID-19 के बाद बहुत बदल जाएगा हमारा ‘नया सामान्य’ बर्ताव?
ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर सस्ते गोल्ड बॉन्ड तक, आज से हुए ये 4 बड़े बदलाव!
function serchclick() var seacrhbox = document.getElementById("search-box"); if (seacrhbox.style.display === "block") seacrhbox.style.display = "none"; else seacrhbox.style.display = "block";
document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() document.getElementById("search-click").addEventListener("click", serchclick); /* footer brand slider start */ new Glide(document.querySelector('.ftrchnl-in-wrap'), type: 'carousel', perView: 8, ).mount(); ); ! function(f, b, e, v, n, t, s) if (f.fbq) return; n = f.fbq = function() n.callMethod ? n.callMethod.apply(n, arguments) : n.queue.push(arguments) ; if (!f._fbq) f._fbq = n; n.push = n; n.loaded = !0; n.version = '2.0'; n.queue = []; t = b.createElement(e); t.async = !0; t.src = v; s = b.getElementsByTagName(e)[0]; s.parentNode.insertBefore(t, s) (window, document, 'script', 'https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js'); fbq('init', '482038382136514'); fbq('track', 'PageView'); Source link
#Indian Railway#IRCTC booking#irctc website#online ticket booking#ticket booking#train ticket#wwwirctccoinnget#News
0 notes
Photo
RAF की 28वीं सालगिरह पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई
नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल’ (CRPF) की विशेष इकाई ‘रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ’ की 28वीं सालगिरह पर गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर बधाई दी है। इस मौके पर गुरुग्राम स्थित CRPF एकेडमी में एक विशेष परेड का आयोजन किया गया।
वर्ष 1992 में CRPF के विशेष फोर्स RAF का गठन किया गया। इस विशेष फोर्स में 15 बटालियन हैं। इसका गठन दंगों जैसी संवेदनशील स्थितियों से निपटने और आंतरिक सुरक्ष�� के लिए गठित किया गया है। आरएएफ (RAF) काफी कम समय में संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर घटनास्थल पर पहुंच जाती है।
आम जनता के बीच पहुंच उन्हें सुरक्षा प्रदान करने वाली RAF लोगों के बीच यह विश्वास जगाती है वह उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्तैद है। इसमें महिला जवानों को भी शामिल किया गया है, जो महिला प्रदर्शनकारियों से निपटती हैं। इस फोर्स के जवानों को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए भी भेजा जाता है।
आरएएफ के नाम से दंगाई थर-थर कांपते हैं
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स के नाम से दंगाई थर-थर कांपते हैं। वो फोर्स के आने की खबर सुनते ही वहां से भाग जाते हैं। आरएएफ की मौजूदगी से दंगे होने की कोई भी संभावना खत्म हो जाती है।
आरएएफ के हर जवान को बधाई
उन्होंने इस दौरान कहा, ‘आरएएफ के 28वीं वर्षगांठ पर मैं कहना चाहूंगा कि इसने देश के लोगों के साथ-साथ सरकार के सभी लक्ष्यों और आशाओं को पूरा किया है। मैं आरएएफ के हर जवान को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं।’ उन्होंने इस दौरान यह भी कहा, ‘आरएएफ दंगा नियंत्रित करने के साथ ही प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भी बड़ी तेज गति से काम में लग जाती है।आज देशभर के अंदर पुलिस बल, अद्धसैनिक पुलिस बल सभी के 34 हजार से ज्यादा जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं।’
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) इस वर्ष अपने दंगा विरोधी इकाई रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 28 वीं वर्षगांठ मनाया। इस अवसर पर आज अहमदाबाद में आरएएफ की 100वीं बटालियन में इसकी वर्षगांठ परेड की व्यवस्था की गई।
देश भर के विभिन्न शहरों में 15 बटालियन
इस बल के पास देश भर के विभिन्न शहरों में 15 बटालियन हैं और प्रत्येक इकाई में 1,000 से अधिक जवानों की संख्या है। ये बटालियन सिकंदराबाद, अहमदाबाद, इलाहाबाद, नवी मुंबई, दिल्ली, अलीगढ़, कोयंबटूर, जमशेदपुर, भोपाल, मेरठ, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, बिहार के हाजीपुर और हरियाणा के नूंह में हैं।
हथियारों से लैस
प्रत्येक आरएएफ बटालियन घातक और गैर-घातक हथियारों से लैस है। यह बल पंप एक्शन गन, आंसू-गैस ग्रेनेड लॉन्चर समेत विरोध या दंगा जैसी स्थितियों के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लागू करने के लिए अन्य उपकरणों से लैस है।
https://kisansatta.com/home-minister-amit-shah-tweeted-congratulations-on-the-28th-anniversary-of-raf/ #28THanniversary, #Amitshah, #RAf, #India #28THanniversary, #amitshah, #RAf, india National, Top, Trending #National, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes