#विनय कुमार शर्मा
Explore tagged Tumblr posts
Text
लखनऊ, 05.02.2024 | प्रभु श्री राम की असीम अनुकंपा से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक, प्रभु श्री राम व श्री कृष्ण के अनुयायी भजन सम्राट पद्म श्री अनूप जलोटा जी का ट्रस्ट के इन्दिरा नगर, 25/2G, सेक्टर-25 स्थित कार्यालय में आगमन हुआ | पद्म श्री अनूप जलोटा जी ने प्रभु के भजनो को गाकर सभी को अध्यात्म से जोड़ते हुए, जनहित में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया | बताते चलें की पद्म श्री अनूप जलोटा जी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की जनहितकारी गतिविधियों और कार्यों से अत्यधिक प्रभावित है | अनूप जलोटा जी निरंतर ही निर्धन और निराश्रितों की मदद करके समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु चिंतित रहते हैं तथा सभी को जनहित व समाज हित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं | कार्यक्रम में पद्म श्री अनूप जलोटा जी ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | उनका साथ डॉ शुचिता पांडे और डॉ प्रभा श्रीवास्तव ने दिया | हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्यों तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार श्री अनूप जलोटा जी के साथ साझा किए | जैसा कि विदित है कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 11 वर्षों से अपने संरक्षक पद्म भूषण डॉ गोपाल दास नीरज, पद्म श्री अनवर जलालपुरी एवं पद्म श्री अनूप जलोटा के सानिध्य में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नति में गतिशील है, जैसे कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं के लिए पाक कला, सिलाई और कढ़ाई प्रशिक्षण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, बाल गोपाल शिक्षा योजना, सिया राम की रसोई, हेल्प यू ब्लड डोनर अभियान, निराश्रितों और असहायों की मदद के लिए वस्त्र वितरण, पुस्तक दान अभियान, पारिवारिक समस्याओं की समाधान हेल्पलाइन, महिला उत्पीड़न समाधान हेल्पलाइन, जनहित के जागरूकता अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और सामाजिक उत्थान एवं लाभार्थियों के हित में अन्य सामाजिक कल्याण कार्य | विश्वव्यापी कोरोना महामारी (Covid-19) के महासंकट में ट्रस्ट ने अपने संसाधनों और हेल्प यू कोरोना वारियर्स की मदद से निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के लिए निरंतर भोजन, मास्क, सैनेटाइजर और अन्य बचाव सामग्री का वितरण आदि किया | यदि आप भी समाज सेवा में योगदान देना चाहते हैं, तो आपको हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ कर और ट्रस्ट को अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहिए | कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल सहित गणमान्य अतिथियों के रूप में विंग कमांडर डॉ अनिल कुमार तिवारी, श्री एस के जग्गी, श्रीमती मुक्ता शर्मा, CA प्रियंका गर्ग, डॉ प्रभा श्रीवास्तव, डॉ सुचिता पांडे, श्री विनोद सिन्हा, श्री मनीष भदौरिया, श्री सौरभ जैसवाल, श्री एम.पी. सिंह तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य एडवोकेट श्री विनय त्रिपाठी, एडवोकेट श्री कुलदीप पांडे, श्रीमती श्रुति सिंह, प्रोफेसर राज कुमार सिंह, श्री राजीव टंडन, श्री महेंद्र प्रताप अवस्थी, श्री ए के जायसवाल, श्री पंकज अवस्थी, श्री सौरभ कुमार सिंह, डॉ सत्या सिंह, श्री के.पी.एस. चौहान, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, श्री कृष्णा नंद राय, श्री आशुतोष सोती, श्री संजय कुमार राणा की गरिमामयी उपस्थिति रही |
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#AnupJalota #BhajanSamrat
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#AshutoshSoti #MuktaSharma #DrAnilKumarTiwari #DrSKSrivastava #SKJaggi #PankajAwasthi #MahendraBhishma #KrishnaNandRai #SatyaSingh #AKJaiswal #SaurabhJaiswal #BinodSinha #RajivTandon #ShrutiSingh #MPSingh #PrabhaSrivastava #CAPriyankaGarg #ManishBhadauria #KuldeepPandey #VinayTripathi #ShuchitaPandey #SaurabhSingh #DrSanjayRana #RajKumarSingh #KPSChauhan
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@anup.jalota.92 @bhajanmaestro
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal @HelpUTrustDrRupal
10 notes
·
View notes
Text
*बलात्कार पर फांसी का बिल पास नहीं हो रहा है, क्योंकि वर्तमान में 40 से ज्यादा BJP सांसदों पर केस चल रहे हैं*
*और ज्यादातर ढोंगी बाबा बलात्कारी हैं 👇*
1. आसाराम बापू
2. बाबा रामपाल
3. राम नारायण
4. बाबा राम रहीम
5. रामकिशोर शुक्ला
6. बाबा सियाराम
7. स्वामी चिन्मयानंद
8. स्वामी नित्यानंद
9. बाबा दयानंद
10. बाबा प्रेमानंद
11. बाबा सच्चिदानंद
12. बाबा ललितानंद
13. इच्छाधारी भीमानंद
14. निर्मल बाबा
15. फलाहारी बाबा
16. कुलदीप सेंगर
17. नारायण साईं
18. दाती महाराज
19. शांतिसागर महाराज
20. ओम जी महाराज
21. महंत सुंदर दास महाराज
22. महंत कृष्णाकांताचार्य
22. मलखान गिरी
23. ज्योति गिरी
24. कुशाल गिरी
25. गोपाल कांडा
26. लाल शर्मा
27. कर्म योगी जी
28. बाबा आशु गुरुदेव
29. नारायण दास
30. झरोखा
31. पवन गुप्ता
32. अवदीश दास
33. अमरपुरी नागा साधु
34. बालक नाथ
35. श्याम गिरी अब्दूत,
36. शैलेश भट्ट
37. अक्षय ठाकुर
38. जसवंत नई
39. धौलूनाथ
40. संजी राम
41. साधु गोविंद दास
42. दीपक खजुरिया
43. हेमराज बुंदेला
44. अज़य राजपूत
45. विजय कुमार पांडे
46. बाबाअमरपुरी
47. बाबूलाल गौर
48. विशाल जंगोत्र
49. तिलक राज
50. कम्मल बाबा
51. चुंबन बाबा
52. विशाल जंगोत्र
53. संत साधु बाबा
54. करणी सिंह
55. मोहन लाल खट्टर
56. राधेश्याम नई
57. अशोक भगत
58. मस्ताना बाबा
59. विवेक आश्रम के बाबा
60. हर देव
61.बाबा देव मुरारी बापू
62. बाबा बीरेंद्र देव दीक्षित
63. दिगंबर जैन मुनि शांतिसागर
64. विनय शर्मा
65. मुकेश सिंह
66. उमेश बाजपेयी
67. रामकिशोर त्रिवेदी
68. डोरी लाल शर्मा
69. शिवम द्विवेदी
70. हरीशंकर द्विवेदी
71. मनोज वाकरे
72. अशोक तनेजा
73. विशाल ठाकुर
*नोट:- किसी को कोई शक हो तो गूगल या यूट्यूब में देख सकते है*
*इसमें कोई मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, OBC, ST, SC क्यूँ नहीं है ⁉️
#rapeCapital
#indianGovt.
🤣🤣🤣
2 notes
·
View notes
Text
कांग्रेस नेता वासुदेव उंटिया के पुत्र का निधन, संगठन ने जताया शोक
कांग्रेस नेता वासुदेव उंटिया के पुत्र का निधन, संगठन ने जताया शोक बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वासुदेव उंटिया के पुत्र विनय कुमार सिंह (कृष्णा) के आकस्मिक निधन पर पार्टीजनो ने गहरा दुख जताया है। गत दिवस संगठन के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव तथा युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह ने श्री उंटिया के ग्राम बेलसरा…
0 notes
Text
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया सिडनी के लिए रवाना, राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में 5 से 8 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाले 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने रवाना हो गए हैं। उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा सचिव विधानसभा यशपाल शर्मा भी शामिल हैं। इस सम्मेलन में द��श के सभी राज्य विधान मंडलों,विधान परिषद के पीठासीन एवं उपपीठासीन अधिकारी भी जा रहे हैं। इनमें केंद्र…
0 notes
Text
-वैंक्टेश्वरा विवि में किया गया मैत्री क्रिकेट टूनामेंट सीजन-2 का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें सस्था की पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग, बी फार्मा, डी फार्मा, पोलिटेक्निक, बी टैक के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के मेजर ध्यानचंद खेलकूद मैदान में आयोजित मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह आदि ने रिबन काटकर एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। उदघाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता है। उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास एवं चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बीटैक की टीम ने जीता फाइनल मैच
पहले मैच में डी फार्मा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी का निर्णय लेते हुए 170 रन बनाए। बीटेक की टीम ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच बी फार्मा एवं बीसीए के छात्रों के बीच खेला गया, जिसमें बीफार्मा की टीम विजयी हुई। टूर्नामेंट का फाइल मैच बी फार्मा एवं पोलिटेक्निक के बीच हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बी फार्मा की टीम ने 179 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच को बीटेक की टीम ने आठ विकेट से जीत लिया। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ दा सीरीज के खिताब से खिलाड़ी ��तुल कुमार को नवाजा गया।
मेडल व ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
विजयी टीम के खिलाड़ियों को संस्था के अधिकारियों द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन में प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डॉ. नितिन राज वर्मा, बृजपाल सिंह, दीपक कुमार, कोर्डिनेटर अभिनव राणा, एमपायर रोहित कौशिक, प्रदीप शर्मा, विनय, गौरव कुमार, अरूण कुमार, रोहित, रवि एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा का सहयोग रहा।
0 notes
Text
आकाशवाणी औरंगाबाद
संक्षिप्त बातमीपत्र
१० ऑक्टोबर २०२३ सकाळी ११.०० वाजता
****
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी आज नवी दिल्लीत आशियाई क्रीडा स्पर्धेत सहभागी खेळाडूंची भेट घेऊन त्यांच्याशी संवाद साधणार आहेत. या खेळाडूंनी केलेल्या ऐतिहासिक कामगिरीबद्दल पंतप्रधानांनी त्यांना आमंत्रित केलं आहे. खेळाडू, प्रशिक्षक आणि भारतीय ऑलिंपिक संघटना तसंच विविध क्रीडा संघटनांचे पदाधिकारी या कार्यक्रमात उपस्थित राहणार आहेत.
****
जम्मू-काश्मीरमधल्या शोपियां भागात लष्कराशी झालेल्या चकमकीत आज सकाळी दोन दहशतवादी मारले गेले. मोरिफत मकबूल आणि अबरार अशी त्यांची नावं असून, ते लष्कर - ए - तय्यबा या संघटनेचे होते. अबरार हा काश्मिरी पंडित संजय शर्मा यांच्या हत्येमध्ये सहभागी होता. काल रात्रीपासून या भागात चकमक सुरू होती.
****
अर्थशास्त्रासाठीचा नोबेल पुरस्कार यंदा अमेरिकी अर्थतज्ञ क्लॉडीया गोल्डीन यांना जाहीर झाला आहे. अर्थव्यवस्थेत महिलांचं योगदान आणि कमाई याविषयीच्या विस्तृत संशोधनाबद्दल त्यांची या पुरस्कारासाठी निवड झाली आहे. विसाव्या शतकाच्या सुरुवातीला सेवाक्षेत्रात वाढ झाल्यानंतर महिलांच्या सहभागात वाढ झालेली दिसू लागली, असा निष्कर्ष गोल्डीन यांच्या संशोधनाने मांडला आहे.
****
देशातल्या सर्व अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था - एम्समध्ये लवकरच आयुषला समर्पित एक विभाग कार्यरत असणार आहे. त्यासाठी कुशल मनुष्यबळही उपलब्ध करून देण्यात येणार असल्याचं, केंद्रीय आयुषमंत्री सर्बानंद सोनोवाल यांनी सांगितलं. ते काल मुंबईत आयुष अभियानाच्या विभागीय आढावा बैठकीत बोलत होते.
****
मोसमी पावसाच्या हंगामात राज्यातल्या ३६ पैकी २४ जिल्ह्यांत अपेक्षित पाऊस झाला नसल्यानं या ठिकाणी खरीप हंगामातल्या उत्पादनात घट होण्याची शक्यता आहे. कृष�� विभागाचे मुख्य सांख्यिक विनय कुमार आवटे यांनी काल ही माहिती दिली.
****
नांदेड इथं मालटेकडी परिसरात रेल्वे रुळाच्या भुयारी मार्गाचं काम सुरु असल्यामुळे संबंधित रस्ता येत्या आठ नोव्हेंबरपर्यंत बंद राहणार असून, सर्व प्रकारची वाहने पर्यायी मार्गाने वळवण्यास मान्यता देण्यात आली आहे. नागरिकांनी वाहतुकीसाठी पर्यायी मार्गाचा वापर करण्याचं आवाहन जिल्हाधिकारी अभिजीत राऊत यांनी केलं आहे.
****
0 notes
Text
��्रिटिश संसद लंदन में सम्मानित हुए रमेश अवस्थी, बोले- 'पुरस्कार से मेरा नहीं पूरे भारत का हुआ सम्मान'
ब्रांड डेस्क: वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ़ कॉमन्स में वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल मीडिया क्लब ऑफ भारत के चेयरमैन रमेश अवस्थी को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड (International Excellence Award) से सम्मानित किया गया।
रमेश अवस्थी को 32 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। हिंदी दिवस पर उनको लंदन में यह सम्मान दिया गया। वहीं, रमेश अवस्थी ने कहा,
ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स लंदन में वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन और ट्राइडेंट कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित ग्लोबल कल्चरल डाइवर्सिटी समिट में पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक के योगदान के लिए रमेश अवस्थी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया।
रमेश अवस्थी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
रमेश अवस्थी ने कहा कि हिंदी दिवस पर उन्हें लंदन में यह सम्मान दिया गया है। वह उनका नहीं बल्कि पूरे भारत का सम्मान है। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर रमेश अवस्थी का कहना है कि उनके नेतृत्व में हिंदी को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। उनके नेतृत्व में देश वैश्विक मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत एक नई महाशक्ति के रूप में पूरी दुनिया में उभरा है। यही कारण है कि पूरी दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
जी20 पर क्या बोले रमेश अवस्थी?
दिल्ली में आयोजित जी20 समिट की भव्यता और लोकप्रियता पर भी रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क�� प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत में आयोजित जी- 20 की सफलता भारत के कूटनीतिक रिश्तों को और भी बलशाली बनाने में सार्थक साबित हो रही है। रमेश अवस्थी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बलशाली नेतृत्व में विश्वगुरु बनकर उभर रहा है।
मंत्रियों ने रमेश अवस्थी को दी बधाई
लंदन में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित भव्य समारोह में पहुंचे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और भारत सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने रमेश अवस्थी को मिले प्रतिष्ठित सम्मान की बधाई दी।
समारोह में शामिल हुए नोएडा फिल्म सिटी, मारवाह स्टूडियो और एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के संस्थापक डॉ संदीप मारवाह, ब्रि��िश सांसद वीरेंद्र शर्मा, बॉब ब्लैकमैन, लंदन बरो ऑफ साउथवार्क के मेयर सुनील चोपड़ा, अनिरुद्धाचार्य महाराज, राजराजेश्वर गुरूजी, बॉलीवुड संगीत निर्देशक उस्मान ख़ान, ब्रिटेन संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर, स्कॉटिश संसद की सदस्य पाम गोसल एवं डायरेक्टर ऑफ़ इंडिया ऑपरेशन फॉर फ्लाई पॉप एयरलाइन महेंद्र सिंह जडेजा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के शैडो मंत्री गैरेथ रिचर्ड थॉमस समेत कई प्रमुख लोगों ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान के लिए रमेश अवस्थी को बधाई दी।
क्यों मशहूर हैं रमेश अवस्थी?
रमेश अवस्थी हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने पूरे भारत में हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़े स्तर पर काम किया है। रमेश अवस्थी को साहित्य प्रेमी के रूप में भी जाना जाता है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में रमेश अवस्थी पिछले कई वर्षों से उनकी जयंती पर अटल काव्यांजलि नाम से भव्य ��ार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी पहचाने जाते हैं।
इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भारत आम महोत्सव के द्वारा दुनिया भर में देश के आम की विभिन्न प्रजातियों को पहुंचाने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए भी रमेश अवस्थी द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। रमेश अवस्थी ने भारत की राजधानी दिल्ली में हाल में ही देश का सबसे बड़ा और चर्चित भारत आम महोत्सव का आयोजन किया था।
इस भव्य आम महोत्सव में 14 देशों के राजदूतों के साथ 16 केंद्रीय मंत्री एवं 135 से ज्यादा सांसदों ने की शिरकत की थी। यह भव्य आयोजन दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट परिसर में आयोजित हुआ था। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शामिल हुए थे। इस महोत्सव में भारत देश के कई बड़े नेता, अभिनेता, प्रतिष्ठित एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडियाकर्मी, वरिष्ठ कानून अधिकारी और सरकारी क्षेत्रों के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की थी।
रमेश अवस्थी ने समाज के लिए किए ये काम
हाल में ही रमेश अवस्थी ने ‘लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम रामायण’ कैलेंडर रिलीज़ किया। इस कैलेंडर का
विमोचन कवि डॉ. कुमार विश्वास ने किया था। कैलेंडर भगवान श्रीराम के लीडरशिप व उनके गुणों पर आधारित है। इससे पहले रमेश अवस्थी के प्रयासों से नेशनल मीडिया क्लब द्वारा प्रकाशित उत्तर प्रदेश मीडिया डायरेक्टरी 2023 एवं भगवान श्री राम पर आधारित ‘लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम रामायण’ डायरी का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सतीश महाना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में किया था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले दो प्रतिष्ठित पुरस्कार पर रमेश अवस्थी कहना है कि यह अवार्ड सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकारों और लोगों के लिए है जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हमेशा सत्यता और जानकारी की ओर अग्रसर रहने के लिए मेहनत कर रहे हैं। ये अवार्ड क्षेत्रीय स्तर पर मुश्किल हालात में काम करने वाले उन सभी पत्रकारों का भी सम्मान है, जो ईमानदारी और निष्ठा के साथनिष्पक्ष पत्रकारिता की मशाल को थामे हुए हैं।
पिछले साल भी मिला था ये अवॉर्ड
रमेश अवस्थी को वर्ष 2022 में भी लंदन में वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव द्वारा मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता की श्रेणी के लिए ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। रमेश अवस्थी हमेशा ही अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठाभाव से किए कार्यों से लोग का दिल जीतते आएं हैं। वह हमेशा अपने कार्यों से लोगों को प्रेरित करते रहते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की सीख देते हैं।
मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में इनके अतुल्य योगदान के लिए उनकी खूब सराहना की जाती है। फर्रुखाबाद जैसे छोटे शहर से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले वर्तमान में कानपुर निवासी रमेश अवस्थी ने दिल्ली आकर अपनी मेहनत से वो मंजिल हासिल की, जो हर पत्रकार की हसरत होती है। संवाददाता से सफर की शुरुआत की और समूह संपादक तक की सबसे ऊंची सीढ़ी तक पहुंचे।
मंजिल तक पहुंच कर समाज से कटे नहीं, बल्कि और जुड़ गए। सार्थक और सृजनात्मक पत्रकारिता को मंच देने के लिए नेशनल मीडिया क्लब की स्थापना की। ऐसे पत्रकारों को उससे जोड़ा जो पत्रकारिता से रोजी रोटी कमाने के साथ सामाजिक मूल्यों की स्थापना में अपना योगदान करना चाहते थे।
पत्रकारों के लिए रमेश अवस्थी ने कही ये बात
पत्रकारों का ये संगठन सिर्फ पत्रकारों के मिलने जुलने का मंच न हो कर सीधे सामाजिक सरोकारों को निभाने का जरिए बना हुआ है। स्थापना के समय से ही इस संगठन के जरिए रमेश अवस्थी ने उन लोगों के कार्यों को पहचान दिलाने की कोशिश करते रहे हैं, जो अपने सामाजिक दायित्वों का निष्ठा के साथ चुपचाप निर्वहन कर रहे थे नेशनल मीडिया क्लब द्वारा आयोजित 5 दिवसीय हरिद्वार से वाराणसी स्वच्छता जन जागरण यात्रा की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।
रमेश अवस्थी ने इस पुरस्कार के लिए आभार जताते हुए कहा कि ये बड़ी बात है कि अंतरराष्ट्रीय संस्था ने उनके जैसे एक ऐसे व्यक्ति को इस सम्मान के लिए चुना जो पूरी लगन से सिर्फ अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा रहा। उन्होंने कहा कि इससे उन सभी लोगों का उत्साह बढ़ता है जो समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सूचना विस्फोट के इस दौर में पत्रकारिता के जरिए ही वो समझ विकसित की जा सकती है जिससे लोगों को सही गलत की पहचान में मदद मिले।
Article Source: https://www.jagran.com/entertainment/bollywood-senior-journalist-and-chairman-of-the-national-media-club-of-india-ramesh-awasthi-was-honored-with-the-international-excellence-award-in-the-british-parliament-house-of-commons-23537384.html
0 notes
Text
हिन्दू रक्षा दल की हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन
हिन्दू रक्षा दल की हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन
पिछले कई वर्षों से हिन्दू रक्षा दल परम्परागत रूप से हनुमान जन्मोउत्सव एक विशाल शोभा यात्रा के रूप में मनाते है इस बार भी हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा के रूप में यात्रा निकाली गई जो कि 100 फूटा बिजली घर पर लोनी की दर्जनों कालोनियों से टोली बनाकर कार्यकर्ता एकत्रित होकर 2 नम्बर होते हुए लोनी तिराहे पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए सीधा शिव धाम दौलत नगर पहुचकर समापन किया। यात्रा कई किलोमीटर तक लंबी होने के साथ साथ अनुशासित व हजारो की संख्या भी नजर आई, यात्रा में बेहद मनमोहक दर्शय रहे जिसमे ��हाराष्ट्र से बुलाए गए कलाकारों का प्रदर्शन, व बाहुबली हनुमान जी झांकी, सबसे मनमोहक दर्शय कृत्रिम भगवा बादल बनाकर हजारो की संख्या में हनुमान चालीसा राम नाम का पाठ किया जो कि अपने आप मे अदभुद दर्शय था। मानो साक्षात हनुमान जी का आगमन हो गया हो, और पुष्प वर्षा की बात की जाए तो शायद ही कभी लोनी में इस प्रकार की तकनीक का प्रयोग कर पुष्प वर्षा की गई हो। उधर आयोजक अमित प्रजापति से यात्रा का उधेश्य पूछा गया तो बताया गया कि हनुमान जन्मोउत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा का सीधा सन्देश व मांग है भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराना है। और हिंदुत्व को मजबूत करना है, फिर जानने पर पता चला कि यह शुरुवात 8 वर्ष पहले की गई थी जिसकी श्रखंला प्रति वर्ष बढ़ती जा रही है और निरंतर जमीन स्तर पर की गई मेहनत ही है जो आज इतने अनुशासन व शक्ति प्रदर्शन से यात्रा को निकाला गया। उधर प्रशासन की भी चिंता पर बनी यात्रा का सुरक्षित समापन कराकर चैन की सांस ली गई, बता दे कि पिछले कई दिनों से लगातार दल के पदाधिकारियों से लगातार उच्च अधिकारी यात्रा को लेकर सम्पर्क बनाए हुए थे जिसमें की एडिशनल सी पी दिनेश कुमार खुद जाकर अमित प्रजापति व अन्य पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए पूरी यात्रा की समीक्षा की, साथ ही यातायात पुलिस अधिकारियों ने भी समय पर मुस्तेदी दिखाते हुए यात्रा को लेकर एक दिन पूर्व ही एडवाइजरी जारी करते हुए यातायात की सारे मार्गो का डाइवर्जन कर दिया , सभी वाहनों को यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित कर दिया। उधर मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी भैया रहे जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की मांग के साथ साथ सभी कार्यकर्ताओं को सदैव सनातन के लिए खड़े होने की अपील करते हुए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया उचित और सुरक्षित यात्रा को सफल बनाने के लिए। और यात्रा को एतिहाशिक बनाने के लिए सभी लोनी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए अपना आशीर्वाद दिया, और हिंदुत्व के प्रति कैसे कार्य करना है और सनातन संस्कृति का उत्थान ही हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर दिल्ली एन सी आर से भी सेकड़ो लोग सम्मिलित रहे। जिसमे लोनी का संत समाज समस्त समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। इस शुभावसर पर लोनी वासियो ने मुख्य मार्गो पर जल पान की उचित व्यवस्था जगह जगह की हुई थी, व लोनी व्यापारी भी यात्रा के स्वागत में सम्मिलित रहे। इस मौके पर यात्रा के प्रमुख स्वयंसेवक के रूप में संजीव जंगाल व श्रवण चन्देल, सुमित सूद,दीपक पीलवान मुख्य, सुधीर बघेल मुख्य यात्रा सयोजक व टोली सयोजक विनोद प्रजापति, सौराज सैन, सुन्नी राठौर ,सुरेश , मनीष , गौरव, विनय, अमित , सुशील प्रजापति, बिजेंद्र कश्यप, वेद प्रकाश, मनीष , हरीश , राहुल कौशिक, नीरज कश्यप, मोहित, नीरज, विशाल शाह, जोनी प्रजापति, सोनू सैन, विजय, आकाश, विक्की, सुरेंदर भैया, संजय नेता जी, सुनील, सागर प्रजापति, नितिन प्रजापति , शोबित, हेमकर मिश्रा, जीतू पंडित, गजेंद्र गज्जू, रिसब हिन्दू, पारस कांगड़ा, मनोज प्रजापति, अमित सुक्रलिया, राजेश, मोहित प्रजापति, मोहित चन्दरवंशी, रवि, पंकज , विकाश जी, मुनेंद्र , अशोक , राहुल भारद्वाज, गौरव भटनागर, सौरव बजरंगी,विक्की, दीपक , जितेंद्र पार्चा,नीरज लोहरा, अरविंद राज, बंटी चंदेल, प्रदीप शर्मा, कमल , प्रदीप , ललित , शिवम, मनोज ठाकुर, अक्षय यादव, मोहित, रवि, अजय, दुर्गा , राहुल, संतोष जी,सन्नी गहलोत, ललित राणा, कमल शास्त्री, अभिषेक, तुलसी कश्यप, गौरव ठाकुर, गौरव, अनिल स्वामी, नंदकिशोर मिश्रा, राहुल गोला, राजा कोहली, सचिन, प्रमोद, दयाराम, आदि के साथ हजारो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
Read the full article
0 notes
Text
रायपुर - प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी, विधायक गण, जिला अध्यक्ष गण मोर्चा प्रकोष्ठ प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में मोदी सरकार के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। साथ ही केंद्र की लोकतंत्र विरोधी रवैये के खिलाफ संघर्ष का संकल्प भी लिया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखते हुये कहा कि भाजपा ने अपनी निम्नस्तरीय सोच, छोटी हरकतों से दुनिया में भारत के लोकतंत्र को शर्मसार किया। राहुल गांधी की आवाज दबाने का जो प्रयास किया वह भारत के लोकतंत्र के लिये खतरे की घंटी है। राहुल गांधी ने केंद्र के काले कारनामे को उजागर किया। संसद में मोदी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया। उन्होंने सवाल पूछा मोदी का अडानी से रिश्ता क्या है? जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है वह उन्होंने पूछा कि अडानी की शैल कंपनी से 20,000 करोड़ कहां से आया? संसद में उनके माइक को बंद किया। राहुल गांधी ने देश-विदेश से सच्चाई को आवाज दिया। ऐसा परिवार जिसने देश के लिये कुर्बानी दिया उसकी आवाज दबाई जा रही है। अदालत में जो हुआ उसका हम न्यायिक रूप से मुकाबला करेंगे। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करके जल्दबाजी मकान खाली करने की नोटिस यह सब भाजपा के तानाशाही रवैय्या का प्रमाण है। हम सभी लोग केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैय्या की कड़ी निंदा करते है। यह राहुल गांधी की लड़ाई नहीं हम सब की लड़ाई है। हम कांग्रेसजन राहुल गांधी के साथ खड़े है। हमें भाजपा के तानाशाही रवैय्या के खिलाफ आंदोलन चलाना है, हमें यह लड़ाई जमीनी स्तर तक ले जाना है। बैठक के शुरूआत में अध्यक्षीय संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ जनता के बीच जायेंगे। आने वाले दिनों में संभागीय सम्मेलन किया जायेगा। हम अपने संगठन की मजबूती के साथ देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे। सारे मोर्चा प्रकोष्ठ एक साथ मिलकर काम करेंगे। हर संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। बूथ स्तरीय कमेटियां जहां नहीं बनी उसे पूरा किया जायेगा। मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन, संकल्प शिविर विधानसभा वार प्रशिक्षण, एआईसीसी के निर्देशों का पालन करना है। हमें एकजुटता से भाजपा के तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन करना है। प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव को 6 माह शेष है। 1942 का संघर्ष है करो या मरो। विरोधी दलों से लड़ने के लिये सत्याग्रह आंदोलन, धरना प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक करना होगा। मोदी जी भ्रष्टाचार में लिप्त है। राहुल जी हमेशा कहा करते है छत्तीसगढ़ की मिट्टी में कांग्रेस की खुशबू है। बैठक को मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री शिव कुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री गुरू रूद्र कुमार, विधायक गण सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, गुलाब सिंह कमरो, डॉ. विनय जयसवाल, अंबिका सिंहदेव, पारसनाथ राजवाड़े, डॉ. प्रीतम राम, यू.डी मिंज, प्रकाश नायक, उत्तरी जांगडे, पुरू��ोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. के.के ध्रुव, शैलेष पाण्डेय, किस्मत लाल नंद, देवेन्द्र बहादुर सिंह, द्वारिकाधीश यादव, विनोद चंद्राकर, अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, अमितेष शुक्ल, लक्ष्मी ध्रुव, संगीता सिन्हा, कुंवर सिंह निषाद, अरूण वोरा, आशीष छाबड़ा, गुरदयाल सिंह बंजारे, ममता चंद्राकर, भुनेश्वर सिंह बघेल, इंदशाह मंडावी, अनूप नाग, सावित्री मंडावी, राजमन बेजाम, देवती कर्मा, विक्रम सिंह मंडावी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गण गुरूमुख सिंह होरा, पी.आर. खुंटे, अंबिका मरकाम, चुन्नीलाल साहू, प्रेमचंद जायसी, बीरेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्रीगण वासुदेव यादव, चंद्रशेखर शुक्ला, कन्हैया अग्रवाल, डॉ, थानेश्वर पटिला, रंजीत कोसरिया, राजेन्द्र साहू, सुमित्रा धृतलहरे, जितेन्द्र साहू, अरूण सिसोदिया, अर्जुन तिवारी, द्वितेन्द्र मिश्रा, सीमा वर्मा, शाहिद खान, पियुष कोसरे, कार्यसमिति सदस्य गण विष्णु यादव, जिला शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष गण गिरीश दुबे, उधो वर्मा, डॉ. रश्मि चंद्राकर, हितेन्द्र ठाकुर, भावसिंह साहू, मोहन लालवानी, चंद्रप्रभा सुधाकर,
गया पटेल, निर्मल कोसरे, मुकेश चंद्राकर, बंशी पटेल, कुलबीर छाबड़ा, पदम कोठारी, नीलकंठ चंद्रवंशी, राजीव शर्मा, बलराम मौर्य, महेश्वरी बघेल, देवना�� उसेन्डी, लालू राठौर, सुभद्रा सलाम, अवधेश गौतम, विजय पाण्डेय, विजय केशरवानी, मनोज गुप्ता, सागर सिंह बैस, राघवेन्द्र सिंह, अनिल शुक्ला, अरूण मालाकार, मनोज सागर यादव, राकेश गुप्ता, भागवती राजवाडे, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, सेवादल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक राम ध्रुव, पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, प्रदेश इंटक से नरेश देवांगन, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, विधिक विभाग अध्यक्ष देवा देवांगन, आरटीआई विभाग प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिन्हा, अ.जा. विभाग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अंचल, आई.टी सेल प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, मछुवा कांग्रेस से दिनेश फुटान, असंगठित कामगार प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय, झुग्गी झोपड़ी प्र��ोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो. अमजद, असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सद्दाम सोलंकी, खेलकूद प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विकलांग सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कोचर उपस्थित थे।
0 notes
Text
बकायादारों के बड़े पैमाने पर काटे गये विधुत कनेक्शन
सतना। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि, सतना के अधीक्षण अभियंता जी. डी. त्रिपाठी के निर्देशों पर एवं कार्यपालन अभियंता, संभाग अमरपाटन के मार्गदर्शन में विधुत बिल के बकायादार उपभो��्ताओं के विधुत कनेक्शन बड़े पैमाने पर काटे गये। इसी कड़ी में बकायादार उपभोक्ता लखपत चन्द्र जैन,रविशंकर शर्मा,राजमणि शर्मा,श्रीमती पार्वती द्विवेदी,मोहन चन्द्र जैन,विनय गुप्ता,प्रशांत सोनी,अमित शुक्ला,सुधीर सोनी,सुरेश कुमार…
View On WordPress
0 notes
Text
Court News:डकैती की कोशिश के अभियुक्तों को सात साल की सजा, 1999 में हुई थी घटना - Seven Years Imprisonment For The Accused Of Attempt To Dacoity
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : istock विस्तार डकैती की कोशिश करने का जुर्म सिद्ध पाए जाने पर अपर सत्र न्यायाधीश शशि भूषण कुमार शांडिल ने रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के महुई सुधरपुर निवासी अभियुक्त आशुतोष साहनी, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के रामदत्तपुर निवासी मुकेश शर्मा, सहजनवां थाना के अलगटपुर निवासी सूर्य प्रकाश त्रिपाठी व आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी विनय कुमार राय उर्फ मुन्ना को…
View On WordPress
0 notes
Text
दिल्ली मेयर चुनाव में फिर देरी, आप सदस्यों ने कहा सदन नहीं छोड़ेंगे | Ruckus delays Delhi mayor election once more; AAP members claim they won't leave the House;
राष्ट्रीय राजधानी के तीन निकायों के एक में विलय होने के बाद पहली बार एमसीडी अपना मेयर चुनेगी
इस महीने दूसरी बार दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद के लिए मतदान सदन में हंगामे के बाद टाल दिया गया है. एमसीडी एक दशक में पूरे राष्ट्रीय राजधानी के पहले महापौर का चुनाव करने वाली है। इस महीने की शुरुआत में, सदन के भीतर तबाही के दृश्यों ने आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के नेताओं की आलोचना शुरू कर दी थी। आप ने पिछले महीने नगर निकाय का नियंत्रण भाजपा से छीन लिया था और इसके 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया था। पिछले साल शहर के तीन निकायों के विलय के बाद पहली बार एकीकृत एमसीडी के लिए दिसंबर में चुनाव हुए थे। मेयर पद के लिए आप की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं और उनके खिलाफ बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है. डिप्टी मेयर पद के लिए आप के आले मोहम्मद इकबाल बनाम भाजपा के कमल बागरी के बीच मुकाबला है।
एमसीडी मेयर चुनाव के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
1) दिन की शुरुआत कड़ी सुरक्षा के बीच 249 पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ हुई। लेकिन जैसे ही सभी पार्षदों ने शपथ ली, नारेबाजी के बीच हंगामा शुरू हो गया। पीठासीन अधिकारी ने महापौर के चुनाव की नई तारीख की घोषणा होने तक सदन को स्थगित कर दिया। मतदान स्थगित होने के बाद हाई ड्रामा हुआ क्योंकि विधायक पाठक ने कहा कि आप पार्षद चैंबर नहीं छोड़ेंगे। 'पीठासीन अधिकारी को आना चाहिए और महापौर चुनाव के लिए आगे की कार्यवाही करनी चाहिए,' उन्होंने जोर देकर कहा।
शपथ ग्रहण के बाद सदन का नेता
2) मुकेश ��ोयल ने पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा से अपील की कि वे मनोनीत सदस्य (एल्डरमेन), जो चुनाव में मतदान करने के लिए अयोग्य हैं, को चुनाव के दौरान चेंबर में बैठने की अनुमति न दें. इसके बाद एक छोटा ब्रेक आया और फिर व्यवधान शुरू हो गया।
3) 6 जनवरी को एल्डरमैन के शपथ ग्रहण - दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 के अनुसार 10 सदस्य जिनके पास सदन में मतदान का अधिकार नहीं है - ने सदन में एक विवाद खड़ा कर दिया था। आप ने दावा किया था कि ऐसा महापौरों को 'मेयर चुनावों में वोट देने' और भाजपा का पक्ष लेने की अनुमति देने के लिए किया गया था। पार्टी और लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने इन दावों का खंडन किया।
4) 1957 के बाद पहली बार, सिविक सेंटर 6 जनवरी को अराजकता में उतर गया था क्योंकि दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच हाथापाई हुई थी, टेबल के ऊपर देखा गया था और यहां तक कि फर्नीचर को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया था, जिससे पीठासीन अधिकारी को मेयर के चुनाव में देरी करनी पड़ी। चुनाव, एचटी ने एक रिपोर्ट में विस्तृत किया था।
5) कई वर्षों में यह पहली बार है कि नागरिक निकाय में एक महिला महापौर होगी, भले ही कोई भी पक्ष जीते। राष्ट्रीय राजधानी में महापौर का पद रोटेशन के आधार पर पांच एकल-वर्ष की शर्तों को देखता है। पहला साल महिलाओं के लिए, दूसरा ओपन कैटेगरी के लिए, तीसरा रिजर्व कैटेगरी के लिए और बाकी दो साल ओपन कैटेगरी के लिए आरक्षित है....
#Delhi AAP#delhi mcd polls#mcd election#delhi bjp#delhi mayor#indian politics#politics#indian news#delhi news
0 notes
Text
शहर में 28 दिनों में पकड़ी डेढ़ करोड़ की बिजली चोरी
शहर में 28 दिनों में पकड़ी डेढ़ करोड़ की बिजली चोरी
पंडित श्याम जोशी – 800 से ज्यादा स्थानों पर मिली अनियमितताएं, चोरी इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर बिजली चोरी, अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। मप्रपक्षेविविकं के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि सभी जोन क्षेत्रों में कार्यपालन यंत्रियों श्री गजेंद्र कुमार, श्री विनय प्रताप सिंह, श्री सुनील सिंह,…
View On WordPress
0 notes
Photo
#मिशन_सुरक्षा_परिषद ब्रेकिंग न्यूज----------------🌷 बिहार राज्य के जनपद पश्चिमी चम्पारण के सिकटा प्रखण्ड के युवा समाजसेवी श्री कमलेश प्रसाद कुशवाहा जी को प्रदेश प्रवक्ता बिहार मा.श्री अमित कुमार कुशवाहा जी के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मा.श्री चन्द्रहास यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष बिहार मा.श्री संजय कुमार मुखिया जी द्वारा मिशन सुरक्षा परिषद बिहार राज्य के जनपद पश्चिमी चम्पारण के सिकटा प्रखंड का प्रखण्ड सलाहकार मनोनीत किया गया है। श्री कमलेश प्रसाद कुशवाहा जी को हार्दिक बधाई। 🌹🌹🌹 1-श्रीमती सरस्वती देवी प्रदेश महासचिव। 2-आद्या कुमार शर्मा प्रदेश सचिव प्रभारी पश्चिमी चम्पारण। 3-विनय राम अम्बेडकर प्रदेश सचिव प्रभारी पश्चिमी चम्पारण। 4-सचिन अम्बेडकर प्रदेश सचिव प्रभारी पश्चिमी चम्पारण। 5-मधुकर कुमार मुख्य जिलाध्यक्ष। 6-पप्पू कुमार गुप्ता जिला सलाहकार। 7-नन्दलाल राम जिलाध्यक्ष sc/st प्रकोष्ठ। https://www.instagram.com/p/CmwP0mlSgbV/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
Text
वेंक्टेश्वरा में पाँच दिवसीय ’’हैल्थ अवेयरनैस वीक’’ का शानदार समापन।
वर्ल्ड हैल्थ डे (07 अप्रैल) से 11 अप्रैल तक विम्स, एस0वी0यू0 एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थय जागरूकता रैली, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्वास्थय संगौष्ठी, नशामुक्त भारत एवं कन्या भू्रणहत्या निषेध को लेकर नुक्कड़ नाटिका, क्विज कम्पीटिशन समेत एक दर्जन से अधिक शानदार स्वास्थय जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के शानदार वैश्विक नेतृत्व में आज देश में अन्तिम पायदान (अन्तोदय) पर खड़े व्यक्ति के लिए चिकितसा एवं स्वास्थय सेवाओ की पहुँच हुई सुनिश्चित- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। वेंक्टेश्वरा समूह शहरो के साथ-2 ग्रामीण क्षेत्रो में ’’ग्रामीण स्वास्थय केन्द्र’’ स्थापित कर गरीबो को दे रहा है निशुल्क उपचार- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।वेंक्टेश्वरा के मेडिकल स्टूडैन्टस गाँव-गाँव जाकर लोगो को स्वास्थय के बारे मे ंकर रहे है जागरूक- डॉ0 संजीव भट्, डीन एकेडमिक विम्स।विश्व स्वास्थय दिवस (07 अप्रैल) पर वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधन में पाँच दिवसीय (07 अप्रैल-11 अप्रैल) ’’हैल्थ अवेयरनैस वीक’’ का आज शानदार समापन हुआ। इस हैल्थ अवेयरनैस वीक में राष्ट्रीय स्वास्थय संगौष्ठी, पोस्टर प्रदर्शनी, नशा मुक्त भारत एवं भ्रूण हत्या निषेध विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेता छात्र-छात्राओ को समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी के साथ मिलकर स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में आज अन्तयोदय तक स्वास्थय सेवाओ की पहुँच स्थापित हो चुकी है।वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में ’’हैल्थ अवेयरनैस वीक’’ के समापन समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, डीन एकेडमिक डॉ0 संजीव भट्, अभिनव गिरि, मेजर डॉ0 विनय कुमार, कर्नल डॉ0 अतुल वर्मा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आई0बी0 राजू, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, डॉ0 बी0एस0 त्यागी, डॉ0 मोहसिन बिलाल, डॉ0 सीमा गुप्ता, डॉ0 शालिनी गुप्ता, डॉ0 राहुल शर्मा, डॉ0 प्रतीक बाजवा, डॉ0 अम्रितेश, डॉ0 कुलकर्णी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes
Text
धूमधाम से मनाया गया सिविल डिफेंस का 60 वां स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया गया सिविल डिफेंस का 60 वां स्थापना दिवस
6दिसंबर को सिविल डिफेंस का 60th स्थापना दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि रहे आईएएस अश्वनी कुमार. कार्यक्रम में कहीं गणमान्य लोग उपस्थित रहे अमित कुमार प्रशिक्षक सुरक्षा नई दिल्ली कपिल शर्मा पोस्ट वार्डन पूर्वी जिला, अवतार सिंह पोस्ट वार्डन पूर्वी जिला, हेमंत कुमार डिप्टी चीफ वार्डन उत्तर पश्चिमी जिला, विनय कुमार माथुर डिप्टी चीफ वार्डन उत्तर पश्चिमी जिला, दलबीर सिंह डिविजनल सी बॉर्डर उत्तर पश्चिमी…
View On WordPress
0 notes