Text
राह चलते हो रही बाघों से भेंट
राह चलते हो रही बाघों से भेंट बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र मे शावकों सहित कई मादाओं का विचरण बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया मध्यप्रदेश को टाईगर स्टेट का दर्जा दिलाने मे जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान का महत्वपूर्ण योगदान है। यह भूमिका आने वाले दिनो मे भी बरकरार रहने की पूरी उम्मीद है। कारण यहां तेजी से बढ़ रही इनकी संख्या है। आलम यह है कि बीते कई दिनो से पार्क क्षेत्र से गुजरने वाले…
0 notes
Text
कई फिट नीचे गिर कर श्रमिक की मौत
कई फिट नीचे गिर कर श्रमिक की मौत संगांतावि केन्द्र मे दर्दनाक हादसा, बिना सुरक्षा के करवाया जा रहा था काम बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता मध्यप्रदेश उमरिया बिरसिंहपुर पाली। जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत गृह मे बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे मे एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक का नाम सीताराम साकेत 19, निवासी नौरोजाबाद बताया गया है। जोकि शिव किरण इंजीनियरिंग वक्र्स के अंडर मे कार्यरत…
0 notes
Text
अस्पताल की बिल्डिंग से गिर कर श्रमिक की मौत
अस्पताल की बिल्डिंग से गिर कर श्रमिक की मौत बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह मध्यप्रदेश उमरिया नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारपुरा नौरोजाबाद के समीप निर्माणाधीन अस्पताल की छत से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम अजय कोल पिता कल्लू कोल 35 निवासी पांच नंबर नौरोजाबाद बताया गया है। जो बिल्डिंग मे मजदूरी का काम करता था। जानकारी के अनुसार बुधवार को 12 बजे अजय कोल अस्पताल की दूसरी…
0 notes
Text
संकट से निजात दिलायेगा जल संवर्धन अभियान
संकट से निजात दिलायेगा जल संवर्धन अभियान सीएम ने किया सगरा तालाब का निरीक्षण, मेढ़ पर रोपा आम का पौधा बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत दिवस मां बिरासिनी की पुण्य भूमि पाली स्थित सगरा तालाब मे किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने वहां चल रहे सफाई, गहरीकरण एवं मेड़ बंधान जैसे कार्यों की सराहना करते हुए इसे जल संरक्षण की दिशा मे…
0 notes
Text
गरीबों को पक्के आवास, उद्योगों का होगा विस्तार
गरीबों को पक्के आवास, उद्योगों का होगा विस्तार सीएम डॉ. मोहन यादव ने पाली पेसा महासम्मेलन मे बताया विकास का रोडमैप बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत दिवस जिले के पाली मे आयोजित पेसा महा सम्मेलन मे शिरकत की। इस दौरान उन्होने करोड़ों रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। अपने उद्बोधन मे सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.…
0 notes
Text
भाई की फैलाई करंट मे फंस कर हुई थी युवकों की मौत
भाई की फैलाई करंट मे फंस कर हुई थी युवकों की मौत पुलिस ने किया नरवार घटना का खुलासा, दोनो आरोपी गिरफ्तार बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी मध्यप्रदेश उमरिया मानपुर। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवा��� मे बीते मांह जंगली जानवरों को फंसाने के लिये बिछाई गई बिजली की तार की चपेट मे फंस कर हुई दो युवकों की मौत मामले मे पुलिस ने मृतक के भाई तथा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया…
0 notes
Text
सीएम करेंगे 14.71 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन
सीएम करेंगे 14.71 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव का पाली आगमन कल, पेसा सम्मेलन मे लेंगे हिस्सा बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल जिले के बिरसिंहपुर की ग्राम पंचायत गोरैया अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट मे आयोजित पेसा सम्मेलन मे हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे 14.71 करोड़ रूपये की लागत वाले चार कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। जिनमे मानपुर…
0 notes
Text
मृत मादा तेंदुआ का हुआ अंतिम संस्कार
मृत मादा तेंदुआ का हुआ अंतिम संस्कार बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी मध्यप्रदेश उमरिया मानपुर। जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के पनपथा बफर क्षेत्र मे पाये गये मादा तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। विभाग ने इस मामले मे वन अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस गश्तीदल को रेंज की करौंदिया बीट मे एक मादा तेंदुआ का शव मिला था। जिसकी सूचना पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर…
0 notes
Text
आग लगने के बाद पलटा ट्रक
आग लगने के बाद पलटा ट्रक बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह मध्यप्रदेश उमरिया नौरोजाबाद। स्थानीय थानांतर्गत मिलिंग के लिये धान ले जा रहे एक ट्रक मे अचानक आग भडक़ उठी। जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 54 जीए 1293 शनिवार की रात धान लोड करके मझगवां-61 स्थित राईस मिल जा रहा था। इसी बीच सिंगपमर गांव के पास शार्ट सर्किट से ट्रक मे आग लग गई और वह पलट गया। इस घटना मे…
0 notes
Text
गायब हो गये सैकड़ों हरे-भरे पेड़
गायब हो गये सैकड़ों हरे-भरे पेड़ जिले के पाली मे बन रहे ओवरब्रिज के समीप हुई अवैध कटाई, अधिकारी मौन बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता मध्यप्रदेश उमरिया बिरसिंहपुर पाली। नगर के समीप निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास सैकड़ों हरे-भरे पेड़ काटे-जाने का मामला इन दिनो क्षेत्र भर मे चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इंडियन गैस एजेंसी के पीछे बन रहे ओवरब्रिज से लगे बड़े रकबे पर…
0 notes
Text
चचेरी बहन को पीट-पीट कर मारने वाला कलयुगी भाई गिरफ्तार
चचेरी बहन को पीट-पीट कर मारने वाला कलयुगी भाई गिरफ्तार हत्यारे ने लांघी बर्बरता की सीमा, कत्ल के बाद शव को कमरे मे बंद किया बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम उफरी मे बीते दिन हुई गोमती कोल की नृशंस हत्या मामले मे पुलिस ने उसी के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम टोब्बा उर्फ हरीलाल कोल 30 बताया गया है, जिसने आकारण ही अपनी चचेरी बहन की हत्या कर…
0 notes
Text
जिले से मिला भरपूर स्नेह और सहयोग
जिले से मिला भरपूर स्नेह और सहयोग प्रेस क्लब के विदाई समारोह मे अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह ने सुनाये संस्मरण बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया प्रेस क्लब द्वारा गत दिवस जिले के सेवानिवृत अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम को भाव-भीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मरकाम के स्वागत के सांथ हुआ। अपने उद्बोधन मे निवर्तमान अपर कलेक्टर ने बताया कि सेवाकाल के दौरान उन्होने प्रदेश के कई जिलों मे…
0 notes
Text
सीखनी होगी वन्यजीवों के सांथ जीवन जीने की कला
सीखनी होगी वन्यजीवों के सांथ जीवन जीने की कला बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व द्वारा डोंडका मे चरवाहा सम्मेलन का आयोजन बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा मानपुर बफर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडका मे गत दिवस चरवाहा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे क्षेत्र संचालक डॉ. अनुपम सहाय, उप संचालक पीके वर्मा, उपवन मंडल अधिकारी भूरा गायकवाड़, रेंजर मुकेश कुमार अहिरवार सहित कई वन…
0 notes
Text
एएनएम ने कराई महिला की डिलेवरी, जन्मी तीन बच्चियां
एएनएम ने कराई महिला की डिलेवरी, जन्मी तीन बच्चियां अमरपुर स्वास्थ्य केंद्र मे अकेले संभाला मोर्चा, जच्चा और तीनो नवजात स्वस्थ बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी मध्यप्रदेश उमरिया मानपुर। ऐसे समय मे जब भारी-भरकम स्टाफ और व्यवस्थाओं के बावजूद जिला अस्पताल तक मे मरीजों को बिना इलाज के रेफर कर दिया जा रहा है, अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र मे एएनएम द्वारा अकेले दम पर एक महिला से तीन बच्चियों की डिलेवरी…
0 notes
Text
जिले मे बढ़ा गेंहू का उपार्जन
जिले मे बढ़ा गेंहू का उपार्जन भुगतान व्यवस्थित, अब किसानो का मात्र 6.35 करोड़ रूपये शेष बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया जिले मे बीते साल के खरीफ सीजन की अपेक्षा रबी मे फसल का उपार्जन बेहद व्यवस्थित रहा है। अब तक खरीदी गई गेहूं उपज का अधिकांश भुगतान हो चुका है, जबकि शेष बची राशि किसानो के खाते मे नियमित रूप से अंतरित की जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण विभ��ग के अधिकारियों की कड़ी मेहनत तथा…
0 notes
Text
31 मई को जबलपुर मे आयोजित जयहिंद सभा मे शामिल हों कांग्रेस जन
31 मई को जबलपुर मे आयोजित जयहिंद सभा मे शामिल हों कांग्रेस जन जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने की कार्यकर्ताओं से अपील, गांव-गांव पहुंचा रहे संदेश बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने पार्टी जनों से आगामी 31 मई को प्रात: 11 बजे शहीद स्मारक, गोल बाजार जबलपुर मे आयोजित पार्टी की जयहिंद सभा मे शामिल होने की अपील की है। श्री सिंह ने बताया कि…
0 notes
Text
कांग्रेस की रैली मे शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी
कांग्रेस की रैली मे शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रानी दुर्गावती से शुरू होगी संविधान बचाओ रैली, गांधी चौक मे आमसभा बांधवभूमि न्यूज मध्यप्रदेश उमरिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आगामी 27 मई को उमरिया मे आयोजित पार्टी की संविधान बचाओ रैली मे शिरकत करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार की मनमानी के…
0 notes