#राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार
Explore tagged Tumblr posts
abtnews24 · 1 month ago
Text
jammu kashmir के AyaanSajad को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 देखिये और किसको मिला, जानिए और किसको मिलता ये पुरस्कार
श्रीनगर: jammu कश्मीर के 13 साल के गायन के सितारे AyaanSajad ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024′ प्राप्त किया। इस पुरस्कार को पाकर आयान ने कहा कि यह एक सपना जैसा एहसास है, लेकिन साथ ही उन्होंने इसे बड़ी जिम्मेदारी भी बताया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी)-यह पुरस्कार उन 5 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने बहादुरी,…
0 notes
airnews-arngbad · 2 months ago
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar Date – 27 December 2024 Time 7.10 AM to 7.20 AM Language Marathi आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर प्रादेशिक बातम्या दिनांक २७ डिसेंबर ���०२४ सकाळी ७.१० मि.
• माजी पंतप्रधान पद्मविभुषण डॉ मनमोहनसिंग यांचं निधन-सात दिवसांचा राष्ट्रीय दुखवटा जाहीर. • पंतप्रधान राष्ट्रीय बाल पुरस्कार राष्ट्रपतींच्या हस्ते प्रदान-महाराष्ट्रातल्या दोन मुलींचा गौरव. • सुपोषित ग्राम पंचायत योजनेचा पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते प्रारंभ. • जलसंधारणाचं महत्त्व सामान्यांपर्यंत पोहोचवण्यासाठी पुढच्या महिन्यात पाणलोट यात्रा काढण्यात येणार. • बीड जिल्ह्यात येत्या ३० आणि ३१ डिसेंबरला रेल्वेची जलदगती चाचणी. आणि • बॉर्डर गावसकर मालिकेच्या चौथ्या कसोटीत पहिल्या डावावर यजमान संघाची पकड मजबूत.
माजी पंतप्रधान पद्मविभुषण डॉ मनमोहनसिंग यांचं काल दिल्लीत निधन झालं, ते ९२ वर्षांचे होते. काल रात्री प्रकृती अचानक बिघडल्यानंतर त्यांना अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था-एम्समध्ये दाखल करण्यात आलं, मात्र रात्री नऊ वाजून ५० मिनिटांनी त्यांचं निधन झाल्याचं, रुग्णालयाकडून सांगण्यात आलं. २६ सप्टेंबर १९३२ रोजी अखंड भारतातल्या पंजाब प्रांतात जन्मलेले मनमोहनसिंग यांनी २००४ ते २०१४ असे दहा वर्ष देशाचे १३ वे पंतप्रधान म्हणून जबाबदारी सांभाळली. डॉ सिंग यांच्या कारकिर्दीचा आढावा घेणारा हा संक्षिप्त वृत्तांत… अर्थशास्त्राचे प्राध्यापक म्हणून आपल्या कारकिर्दीला प्रारंभ करणारे डॉ सिंग यांची १९७२ साली अर्थमंत्रालयात आर्थिक सल्लागार म्हणून नियुक्ती झाली, अर्थखात्याचे सचिव, रिजर्व्ह बँकेचे गव्हर्नर, नियोजन आयोगाचे उपाध्यक्ष आणि पंतप्रधानांचे मुख्य आर्थिक सल्लागार, राज्यसभेतले विरोधी पक्षनेते अशी विविध पदं समर्थपणे सांभाळलेले डॉ सिंग यांनी तत्कालीन पंतप्रधान नरसिंहराव यांच्या सरकारमध्ये अर्थमंत्री म्हणून सुत्रं स्वीकारली. या काळात त्यांनी आर्थिक सुधारणांसाठी उल्लेखनीय काम केलं. २००४ साली संयुक्त पुरोगामी आघाडीने डॉ सिंग यांची पंतप्रधानपदी निवड केली. ही जबाबदारी त्यांनी सलग दहा वर्ष समर्थपणे सांभाळली. याच वर्षी एप्रिल महिन्यात त्यांच्या राज्यसभा सदस्यत्वाचा कार्यकाळ पूर्ण झाला होता. देशाच्या अर्थव्यवस्थेत दिलेल्या योगदानासाठी १९८७ साली त्यांना पद्मविभुषण सन्मान प्रदान करण्यात आला होता.
डॉ मनमोहनसिंग यांच्या निधनाबद्दल देशभरातून ��ु:ख व्यक्त होत आहे. राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपती जगदीप धनखड, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी, लोकसभेतले विरोधी पक्षनेते राहुल गांधी, काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महाराष्ट्राचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्यासह अनेकांनी शोक व्यक्त केला आहे. केंद्र सरकारने सात दिवसांचा राष्ट्रीय दुखवटा जाहीर केला असून, आजचे सर्व शासकीय कार्यक्रम रद्द करण्यात आले आहेत. डॉ सिंग यांच्या पार्थिव देहावर पूर्ण शासकीय इतमामात अंत्यसंस्कार केले जाणार आहेत.
पंतप्रधान राष्ट्रीय बाल पुरस्कार काल राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मु यांच्या हस्ते नवी दिल्लीत प्रदान करण्यात आले. कला तसंच संस्कृती, धाडस, नवोन्मेष, विज्ञान आणि तंत्रज्ञान, सामाजिक सेवा, क्रीडा आणि पर्यावरण अशा विविध सात श्रेणींमध्ये १७ बालकांना असाधारण कामगिरीसाठी गौरवण्यात आलं, महाराष्ट्रातल्या दोन मुलींचा यावेळी गौरव करण्यात आला. यात मुंबईची १३ वर्षीय केया हटकर आणि अमरावतीच्या १७ वर्षीय करिना थापा हिचा समावेश आहे. केया हटकर, डान्सिंग ऑन माय व्हील्स आणि आय एम पॉसिबल या दोन बेस्टसेलर पुस्तकांची लेखिका आहे. तर करिना थापा हिने गॅस सिलिंडरच्या आगीतून स्थानिकांचे प्राण वाचवल्याबद्दल तिला गौरवण्यात आलं. हा पुरस्कार स्वीकारल्यानंतर करिना थापा हिने आपलं मनोगत या शब्दांत व्यक्त केलं. आज जो मुझे अवार्ड मिला है, वो मेरे बहादुरी के कारण मिला है। मै सिर्फ इतना ही कहेना चाहती हूं की, हमे मुसीबत से घबराना नही चाहीये। मुसीबत से हमे पिछे नही हटना चाहीये। बल्की उसका सामना करना चाहीये, क्योंकी डर के आगे जीत है।
केया हटकर हिने आपलं मनोगत व्यक्त करतांना, दिव्यांग मुलांना स्वत:ला सिद्ध करण्याची संधी उपलब्ध करून देण्याची गरज व्यक्त केली. I feel really honored. For a child like me, who is differently able, children with rare deceases are talented. It is very hard to get into mainstream faces. People think that we are not talented and most parents keep them at home to feel that they are burden on family and even society think them as a curse. So I think that, that mindset should be changed and opportunities must be given. I think that getting this award, how government is actually telling that we do not exclude people, but we do include them.
दरम्यान, देशासाठी केलेलं प्रत्येक कार्य वीरता असल्याचं, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी म्हटलं आहे. काल वीर बाल दिनी, दिल्लीत झालेल्या विशेष कार्यक्रमात बोलत होते. शीख धर्मियांचे दहावे गुरू, गुरू गोविंदसिंह यांची दोन धाकटी मुलं, बाबा जोरावरसिंह आणि बाबा फतेहसिंह यांच्या बलिदानाचं स्मरण करण्यासाठी हा दिवस पाळला जातो. सुपोषित ग्राम पंचायत योजनेचा प्रारंभ पंतप्रधानांच्या हस्ते यावेळी करण्यात आला. पोषण आहाराशी संबंधित सेवा सुविधा सामाजिक योगदानातून ग्रामपंचायत पातळीवर उपलब्ध करुन देणं हे या अभियानाचं उद्दिष्ट असल्याचं पंतप्रधानांनी सांगितलं. ते म्हणाले… ये अभियान पुरी तरह से जनभागिदारी से आगे बढेगा। कुपोषण मुक्त भारत के लिये,ग्रामपंचायतो के बीच एक हेल्दी कॉम्पिटिशन तंदुरुस्त स्पर्धा हो। कुपोषित ग्रामपंचायत विकसित भारत का आधार बने, ये हमारा लक्ष है।
यावेळी झालेल्या संचलनाला पंतप्रधानांनी हिरवा झेंडा दाखवला आणि मानवंदना स्वीकारली. विविध राज्यांच्या पारंपरिक समृद्धीचं दर्शन घडवणारी वेशभूषा केलेली सुमारे तीन हजाराहून अधिक मुलं आणि चित्ररथ या संचलनात सहभागी झाले होते. सांगली शिक्षण संस्थेच्या पथकानं महाराष्ट्राचं प्रतिनिधित्व करत लेझीम कलाप्रकाराचं प्रात्याक्षिक सादर केलं.
अन्न नागरी पुरवठा आणि ग्राहक संरक्षण विभागानं आपलं काम पारदर्शकपणे करावं अशा सूचना अन्न, नागरी पुरवठा आणि ग्राहक संरक्षण मंत्री धनंजय मुंडे यांनी दिल्या आहेत. ते काल मुंबईत सह्याद्री अतिथीगृहावर विभागाच्या आढावा बैठकीत बोलत होते. आपला विभाग स्मार्ट शिधापत्रिका आणि आधुनिक गोदाम व्यवस्था याला प्राथमिकता देणार असल्याचं मुंडे यांनी सांगितलं.
जलसंधारणाचं महत्त्व सर्वसामान्यांपर्यंत पोहोचवण्यासाठी जानेवारी महिन्यापासून पाणलोट यात्रा काढण्यात येणार असल्याचं, मृद आणि जलसंधारण मंत्री संजय राठोड यांनी सांगितलं आहे. ते काल छत्रपती संभाजीनगर इथं, जल व भूमी व्यवस्थापन संस्था-वाल्मीत बैठक झाल्यानंतर पत्रकारांशी बोलत होते. वाल्मीला गतवैभव प्राप्त करुन देण्यासाठी ५४६ कोटी रुपयांचा आराखडा तयार करण्यात आला असून, शासनस्तरावर पाठपुरावा, अधिक अनुदान मागणी तसंच पदभरतीचे प्रस्ताव मार्गी लावणार असल्याचं, राठोड यांनी सांगितलं.
बीड जिल्ह्यात येत्या ३० आणि ३१ डिसेंबर रोजी विघनवाडी ते राजूरी या मार्गावरून रेल्वेची जलदगती चाचणी होणार आहे. या चाचणीदरम्यान रेल्वे मार्गाजवळ कोणीही येवू नये, असं आवाहन रेल्वेच्या अधिकाऱ्यांसह भूसंपादन विभागाच्या उपजिल्हाधिकाऱ्यांनी केल्याचं, आमच्या वार्ताहरानं कळवलं आहे. बीडपासून काही अंतरावर असलेल्या राजुरीपर्यंत या बहुप्रतिक्षित रेल्वे मार्गाचं क��म पूर्ण झालं आहे. त्यामुळे विघनवाडीपासून राजूरीपर्यंतच्या या नवीन लोहमार्गाची जलदगती चाचणी येत्या सोमवार-मंगळवारी होणार आहे. सकाळी दहा ते सायंकाळी सहा या वेळेत नियोजित असलेल्या या चाचणीदरम्यान, नागरिकांनी या रेल्वे मार्गापासून दुर राहावं, तसंच पाळीव प्राणी रूळावर येणार नाहीत याची काळजी घ्यावी, असं आवाहन प्रशासनानं केलं आहे. रवी उबाळे आकाशवाणी बातम्यांसाठी बीड
जालना जिल्ह्यातल्या परतूर इथं एका कारखान्यात स्फोट होऊन दोन कामगार ठार तर अन्य काही कामगारी जखमी झाले. काल सायंकाळी बागेश्वरी सहकारी साखर कारखान्यात ही घटना घडली. सल्फर टाकीचा स्फोट होऊन या कामगारांचा होरपळून मृत्यू झाल्याची माहिती परतूर ठाण्याचे पोलीस निरीक्षक मच्छिंद्र सुरवसे यांनी दिली.
कळंब इथल्या श्री साईराम तसंच ज्ञानराधा मल्टीस्टेट पतसंस्थेच्या शाखेत ज्या ठेवीदारांना मुदत संपूनही ठेवीच्या रक्कमा परत मिळालेल्या नाहीत, अशा ठेवीदारांनी आर्थिक गुन्हे शाखेशी संपर्क साधावा, असं आवाहन पोलिस निरीक्षक गणेश कानगुडे यांनी केलं आहे. बचत खात्यावरील रक्कम परत न मिळालेल्या खातेधारकांनीही संपर्क साधण्याचं आवाहन, कानगुडे यांनी केलं आहे.
क्रिकेट भारत आणि ऑस्ट्रेलिया संघात सुरू असलेल्या बॉर्डर गावसकर कसोटी क्रिकेट मालिकेतल्या चौथ्या सामन्याच्या पहिल्या डावावर यजमान संघानं पकड मजबुत केली आहे. मेलबर्न इथं होत असलेल्या या सामन्यात, ऑस्ट्रेलिया संघानं कालच्या सहा बाद ३११ धावसंख्येवरून आज दुसऱ्या दिवसाचा खेळ पुढे सुरू केला. अखेरचं वृत्त हाती आलं तेव्हा, ऑस्ट्रेलियाच्या सात बाद ४४० धावा झाल्या होत्या. या मालिकेत दोन्ही संघ एक एक सामना जिंकून बरोबरीत आहेत.
अखिल भारतीय साने गुरुजी कथामाला हेलस तर्फे दरवर्षी साने गुरुजी जयंतीनिमित्त घेण्यात येणाऱ्या कथाकथन स्पर्धेत यंदा नांदेडच्या महात्मा फुले हायस्कूलची विद्यार्थिनी संचिता हिने विभागीय स्तरावर पहिला क्रमांक पटकावला आहे. परभणी इथं झालेल्या या विभागीय स्पर्धेत संचितानं उत्कृष्ट कामगिरी करत प्रथम क्रमांक मिळवला. या यशाबद्दल शाळेच्या मुख्याध्यापिका सुरेखा कदम आणि इतर शिक्षकांनी संचिताचं कौतुक केलं आहे.
राज्यात ई-पीक पाहणी प्रकल्प राबवण्यात येत आहे, परभणी जिल्ह्यात उद्या शनिवारी आणि रविवारी या दोन दिवशी ई-पीक पाहणीची विशेष मोहीम राबवण्याचे आदेश जिल्हाधिकारी रघुनाथ गावडे यांनी दिले आहेत.
बीड जिल्ह्यातील मानसिक आजारी आणि बौध्दिक दिव्यांग व्यक्तीकरता जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरणाच्यावतीनं मनोन्याय समिती स्���ापन करण्यात आली आहे. या समितीमुळे मानसिक आजारी आणि बौध्दिक दिव्यांग व्यक्तींना न्याय मिळवणे सोपे जाईल, अस�� विश्वास जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरणाचे सचिव जी.जी.सोनी यांनी व्यक्त केला आहे.
0 notes
offcricket · 1 year ago
Text
मोहम्मद शमी (Mohammed shami) को द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया
1 note · View note
prabudhab · 3 years ago
Photo
Tumblr media
🇮🇳 कैप्टन विक्रम बत्रा, (९ September १९७४ – ७ जुलै १९९९), भारतीय सेना के एक अधिकारी थे। पढ़ाई में मेधावी होने के अलावा, बत्रा एक उत्सुक खिलाड़ी थे और दिल्ली में युवा संसदीय प्रतियोगिताओं के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते थे। उन्होंने कई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और टेबल टेनिस, कराटे और ऐसे अन्य खेलों में अपने स्कूल और कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया। हालाँकि, यह टेबल टेनिस में था जहाँ उन्होंने वास्तव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। १९९० में, उन्होंने और उनके जुड़वां भाई (विशाल बत्राजी) ने अखिल भारतीय केवीएस नेशनल्स में टेबल टेनिस में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व किया। वह कराटे में ग्रीन बे��्ट धारक भी थे और मनाली में एक राष्ट्रीय स्तर के शिविर में भाग लेने गए थे। परमवीर चक्र भारत का सर्वोच्च सैन्य अलंकरण है, जिसे युद्ध के दौरान वीरता के विशिष्ट कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदान किया जाता है। परम वीर चक्र का अनुवाद "अंतिम बहादुर का पहिया" के रूप में किया जाता है, और यह पुरस्कार"दुश्मन की उपस्थिति में सबसे विशिष्ट बहादुरी" के लिए दिया जाता है। जब कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल में युद्ध के मैदान से 'ये दिल मांगे मोर' वाक्यांश का इस्तेमाल किया, तो इसका मतलब केवल एक ही था - उन्होंने अपना मिशन पूरा कर लिया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अभिनीत शेरशाह को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म अमेझोन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग कर रही है। सिद्धार्थ जहां फिल्म में कैप्टन बत्रा की भूमिका निभाते हैं, वहीं कियारा उनकी लेडीलव डिंपल की भूमिका में दिखाई देती हैं। लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं। अभिनेताओं ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया है। अपने पिता के शब्दों में; ----------------------------- "विक्रम को जीवन में अपना उद्देश्य मिल गया था। उसने एक ऐसे धार्मिक मार्ग का रास्ता खोज लिया था जो उसे उसके लक्ष्य तक ले जाएगा - एक ऐसी सेवा के लिए जो असाधारण रूप से उच्च और सर्वोच्च थी।" जय हिंद 🇮🇳 @sidmalhotra @kiaraaliaadvani @primevideoin @batra7478 . . . . ,#captainvikrambatra #शेरशाह #shershah #shershaah #shershahmovie #siddharthmalhotra #kiaraadvani #kargilvijaydiwas #kargilwar #kargilwarmemorial #rememberingcaptainvikrambatra #indianarmy🇮🇳 #proudtobeindian #amazonprimevideo #bollywood #vishalbatra, (at India) https://www.instagram.com/p/CTWou71NKvP/?utm_medium=tumblr
0 notes
allgyan · 4 years ago
Link
बीजू पटनायक एक प्रसिद्ध राजनेता -
बिजयानंद पटनायक को बीजू पटनायक के नाम से जाना जाता है। एक राजनेता के अलावा वह एक एयरनोटिकल इंजीनियर, नेविगेटर, उद्योगपति, स्वतंत्रता सेनानी व पायलट थे। इन सबसे ऊपर उन्हें एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व के तौर पर जाना जाता है। नेपोलियन उनके प्रेरणा थे और बीजू ने उन्हीं के पदचिन्हों का अनुसरण किया।बीजू पटनायक लोगों को प्रोत्साहित करने और विश्वास जीतने में दक्ष थे।वह लोगों के साथ प्रभावशाली ढंग से बात करते थे और अपने विचार जनता तक सही ढंग से पहुंचाने में समर्थ थे। अपनी दृढ़ इच्छा और त्याग के चलते वह एक प्रसिद्ध राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता बने।
तीन देशों के राष्ट्रीय ध्वज से क्यों लपेटा गया बीजू पटनायक को -
भारत के एकमात्र ऐसे व्यक्ति बीजू पटनायक है जिन के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को तीन देशों के राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था।भारत,रूस और इंडोनेशिया ये तीन देश है ।जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ संकट में घिर गया था तब उन्होंने लड़ाकू विमान डकोटा उड़ा कर हिटलर की सेनाओं पर काफी बमबारी की थी जिससे हिटलर पीछे हटने को मजबूर हो गया था।उनकी इस बहादुरी पर उन्हें सोवियत संघ का सर्वोच्च पुरस्कार भी दिया गया था और उन्हें सोवियत संघ ने अपनी नागरिकता प्रदान की थी।
इंडोनेशिया ने अपने देश की दी नागरिकता -
इंडोनेशिया कभी डच यानी हालैंड का उपनिवेश था और डच ने इंडोनेशिया के काफी बड़े इलाके पर कब्जा किया था और डच सैनिकों ने इंडोनेशिया के आसपास के सारे समुद्र को टच कंट्रोल करके रखा था और वह किसी भी इंडोनेशियन नागरिक को बाहर नहीं जाने देते थे।उस वक्त इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री सजाहरीर को एक कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए भारत आना था लेकिन डच ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो ने भारत से मदद मांगी और इंडोनेशिया के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बीजू पटनायक से मदद मांगी।बीजू पटनायक और उनकी पत्नी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एक डकोटा प्लेन लेकर डच के कंट्रोल एरिया के ऊपर से उड़ान भरते हुए वे उनकी धरती पर उतरे और बेहद बहादुरी का परिचय देकर इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री को सिंगापुर होते हुए सुरक्षित भारत ले आए।
इससे इंडोनेशिया के लोगों में एक असीम ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने डच सैनिकों पर धावा बोला और इंडोनेशिया एक पूर्ण आजाद देश बना।इस बहादुरी क��� काम के लिए पटनायक को मानद रूप से इंडोनेशिया की नागरिकता दी गई और उन्हें इंडोनेशिया के सर्वोच्च सम्मान 'भूमि पुत्र' से नवाज़ा गया था।जिस दिन सुकर्णो की बेटी पैदा हुई उस दिन तेज़ बारिश हो रही थी और बादल गरज रहे थे, यही वजह थी कि बीजू पटनायक ने नाम सुझाया -मेघवती |जो की बाद सुकर्णो की बेटी का नाम हुआ | बीजू पटनायक के निधन के बाद इंडोनेशिया में सात दिनों का राजकीय शोक मनाया गया था और रूस में एक दिन के लिए राजकीय शोक मनाया गया था तथा सारे झंडे झुका दिए गए थे।
बीजू पटनायक का प्रारम्भिक जीवन -
बीजू पटनायक का जन्म उड़ीसा के कटक में 5 मार्च 1916 को हुआ। उनके पिता का नाम स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण पटनायक और माता का नाम आशालता देवी था। उनके पिता उडि़या आंदोलन के अग्रणी सदस्य और जाने-माने राष्ट्रवादी थे। उनके दो भाई और एक बहन थी। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मिशन प्राइमरी स्कूल और मिशन क्राइस्ट कॉलेजिएट कटक से पूरी की। 1927  में वह रेवेनशॉ विद्यालय चले गए, जहां एक समय पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भी अध्ययन किया था। वह अपने कॉलेज के दिनों में प्रतिभावान खिलाड़ी थे और यूनिवर्सिटी की फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करते थे।
वह तीन साल तक लगातार स्पोर्ट्स चैंपियन रहे। दिल्ली फ्लाइंग क्लब और एयरनोटिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में पायलट का प्रशिक्षण लेने के लिए उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। बचपन से ही उनकी रुचि हवाई जहाज उड़ाने में थी। इस प्रकार वह एक प्रख्यात पायलट और नेविगेटर बन गए। बीजू पटनायक ने इंडियन नेशनल एयरवेज ज्वाइन कर ली और एक पायलट बन गए। 1940-42 के दौरान जब स्वतंत्रता का संघर्ष जारी था, वह एयर ट्रांसपोर्ट कमांड के प्रमुख थे।
बीजू पटनायक का विज्ञानं में योगदान और जीवन के अंतिम क्षण -
दुनियाभर के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने 1952 में कलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की और कलिंग पुरस्कार की पहल की, जिसे यूनेस्को द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने पारादीप बंदरगाह के निर्माण में बड़ा योगदान दिया।बीजू पटनायक का निधन 17 अप्रैल 1997 को ह्रदय और सांस की बीमारी के चलते हो गया।उन्हें आधुनिक ओडिशा का शिल्पकार भी माना जाता है|एक नेता ऐसा भी था जिसको कई वर्षों तक याद किया जाएगा |इस समय नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री ��ै |वो बीजू पटनायक के ही पुत्र है |वर्ष 1997 में नवीन पटनायक ने उनके पिता का निधन होने के बाद राजनीति में कदम रखा और एक वर्ष बाद ही अपने पिता बीजू पटनायक के नाम पर बीजू जनता दल की स्थापना की। नवीन पटनायक का नाम ओडिशा के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री बनने का कीर्तिमान है| अब देखा जा सकता है वो अपने पिता के विरासत को कितना आगे ले जाते है |
#हालैंड का उपनिवेश#17अप्रैल1997#इंडोनेशियाकेप्रधानमंत्रीकोसिंगापुरहोतेहुएसुरक्षितभत#इंडोनेशियाकेराष्ट्रपतिसुकर्णो#इंडोनेशियानेअपनेदेशकीदीनागरिकता#इंडोनेशियामेंसातदिनोंकाराजकीयशोक#एयरनोटिकलइंजीनियर#ओडिशाकेमुख्यमंत्री#नवीनपटनायक#नेपोलियनउनकेप्रेरणा#पार्थिवशरीरकोतीनदेशोंकेराष्ट्रीयध्वज#बिजयानंदपटनायक#बीजूपटनायक#बीजूपटनायकएकप्रसिद्धराजनेता#बीजूपटनायककाजन्मउड़ीसाकेकटक#बीजूपटनायककेनामसेजाना#भारत#भारतके एकमात्रऐसेव्यक्तिबीजूपटनायकहै#भूमिपुत्र#राष्ट्रीय ध्वजमेंलपेटागया#रूसऔरइंडोनेशियायेतीनदेश#लड़ाकूविमानडकोटाउड़ाकर#सर्वोच्चपुरस्कार#सारेझंडेझुकादिएगए#सोवियतसंघनेअपनीनागरिकताप्रदानकी#स्वतंत्रतासेनानीवपायलट
1 note · View note
7cnews · 7 years ago
Text
Republic Day 2018: जानिए गणतंत्र दिवस से जुड़ी बेहद खास बातें
नई दिल्ली। हर भारतीय के लिए 26 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दिन पहली बार हम गणतंत्र हुए थे। ये केवल एक पर्व नहीं बल्कि हमारा गौरव और सम्मान का मानक है। इस बार हमारे गणतंत्र दिवस की परेड को देखने के लिए एक साथ 10 देशों के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे हैं। इन 10 देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं।
च…
View On WordPress
0 notes
best24news · 2 years ago
Text
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन 15 अक्टूबर तक
हरियाणा: भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु बहादुर बच्चों के लिए 15 अक्टूबरए 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरस्कार पाने वाले बच्चों की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन द्वारा बहादुरी का कार्य पहली जुलाईए 2021 से 30 सितंबर, 2022 तक किया हुआ हो। Haryana News: रणबांकुरो के…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
realtimesmedia · 3 years ago
Text
छत्तीसगढ़ की अमनज्योति को मिलेगा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार
छत्तीसगढ़ की अमनज्योति क��� मिलेगा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार
भारतीय बाल कल्याण परिषद ने की घोषणा रायपुर(realtimes) छत्तीसगढ़ के अमनज्योति जाहिरे को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार वर्ष 2021 प्रदान किया जाएगा। भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली ने कोरबा जिला निवासी अमन ज्योति का चयन इस पुरस्कार के लिए किया है। उल्लेखनीय है कि साहसिक कार्यों और बहादुरी के लिए बच्चों को नगद राशि सहित प्रमाण पत्र के साथ भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा हर साल यह पुरस्कार प्रदान…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhay121996-blog · 3 years ago
Text
सेना के छह शूरवीरों को शौर्य चक्र, अपनी बहादुरी से J&K में आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी Divya Sandesh
#Divyasandesh
सेना के छह शूरवीरों को शौर्य चक्र, अपनी बहादुरी से J&K में आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी
नई दिल्लीआतंकवाद विरोधी अभियानों में बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए सेना के छह शूरवीरों को से सम्‍मानित किया गया है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा वीरता पदक है। भारतीय सेना के अनुसार, यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वालों में मेजर अरुण कुमार पांडे, मेजर रवि कुमार चौधरी, कैप्टन आशुतोष कुमार (मरणोपरांत), कैप्टन विकास खत्री, राइफलमैन मुकेश कुमार और सिपाही नीरज अहलावत शामिल हैं।
सेना ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेना के चार कर्मियों को ‘बार टू सेना’ पदक से सम्मानित किया गया, जबकि 116 अन्य को सेना पदक के लिए नामित किया गया। राष्ट्रीय राइफल्स की 44वीं बटालियन के मेजर पांडे ने पिछले साल नौ और 10 जून को जम्मू-कश्मीर के एक गांव में आतंकवाद विरोधी अभियान का नेतृत्व किया और अभियान के दौरान ‘अद्वितीय साहस’ का प्रदर्शन किया।
सेना ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स की 55वीं बटालियन के मेजर चौधरी ने अपनी यूनिट की ओर से चार सफल अभियानों का नेतृत्व करने में ‘असाधारण दृढ़ संकल्प’ और दृढ़ता का प्रदर्शन किया। इसके परिणामस्वरूप 13 आतंकवादियों का सफाया हुआ। पिछले साल तीन जून को उनके नेतृत्व में एक अभियान का उनके प्रशस्ति पत्र में विशेष रूप से उल्लेख किया गया था।
मद्रास रेजिमेंट की 18वीं बटालियन के कैप्टन कुमार को ‘अदम्य साहस’ प्रदर्शित करने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पिछले साल आठ नवंबर को एक अभियान में उन्होंने अपने एक साथी सैनिक की जान बचाने और एक कट्टर आतंकवादी का खात्मा करने के लिए उच्च स्तर का पेशेवर कौशल दिखाया था।
राष्ट्रीय राइफल्स की 16वीं बटालियन के कैप्टन विकास खत्री को पिछले साल 12 और 13 दिसंबर की रात को 12,000 फुट की ऊंचाई पर चुनौतीपूर्ण इलाके के तहत जम्मू-कश्मीर में एक गश्त क्षेत्र के विशेष कार्य के वास्ते तैनात किया गया था। सेना ने कहा कि उन्होंने भारी जवाबी कार्रवाई के बावजूद साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया।
राष्ट्रीय राइफल्स की नौवीं बटालियन के राइफलमैन कुमार 16 जुलाई की रात को जम्मू-कश्मीर के एक दूरदराज के गांव में आतंकवादियों की संभावित मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर एक खोजबीन अभियान का हिस्सा थे।
सेना ने कहा, ‘कुमार ने आतंकवादी का मुकाबला किया। वह गोली लगने से घा��ल होने के बावजूद अपने हथियार की बट से आतंकवादी पर हमला करते रहे।’
सेना के मुताबिक, ‘अपने जख्म की परवाह किए बिना राइफलमैन मुकेश कुमार ने काफी करीब से आतंकवादी को मार गिराया और यह सुनिश्चित किया कि साथी सैनिक या आम नागरिक जख्मी नहीं हों।’
सेना के अनुसार, सिपाही अहलावत को पिछले साल 20 जून को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान असाधारण वीरता दिखाने के लिए शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अभियान में एक कट्टर पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराया गया था। अहलावत के वीरतापूर्ण कृत्यों से एक पाकिस्तानी आतंकवादी का सफाया हुआ था।
0 notes
doonitedin · 4 years ago
Text
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 32 बच्चों को चुना गया है। बच्चों को यह पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है। भारत सरकार की ओर से पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
vilaspatelvlogs · 4 years ago
Text
जानिए उस बच्चे के बारे में जिसकी वजह से शुरू हुआ वीरता पुरस्कार, जिसने बचाई थी PM की जान
जानिए उस बच्चे के बारे में जिसकी वजह से शुरू हुआ वीरता पुरस्कार, जिसने बचाई थी PM की जान
नई दिल्ली: टेंट में लगी थी आग… उस आग में देश के पहले प्रधानमंत्री समेत करीब 100 लोगों की जान फंसी हुई थी. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था. तब  14 साल के एक बच्चे ने बहादुरी दिखाई. ऐसी बहादुरी दिखाई कि वो आने वाले भविष्य के लिए वीरता और जीवटता की मिसाल बन गई. इसी मिसाल ने वीरता और राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों को शुरुआत की. आइए जानते हैं पहले वीरता पुरस्कार जीनते वाले हरिश्चंद्र मेहरा की कहानी… पाक…
View On WordPress
0 notes
countryinsidenews · 4 years ago
Text
दिल्ली डेस्क /प्रधानमंत्री मोदी देंगे आज 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
दिल्ली डेस्क /प्रधानमंत्री मोदी देंगे आज 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
सोमवार को देशभर के 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे। वेे विजेताओं से संवाद भी करेंगे और उनके किस्से भी सुनेंगे।बाल पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जो असाधारण क्षमताओं के धनी हों या जिन्हेें इनोवेशन, एकेडमिक्स, स्पोर्ट्स, आर्ट्स, कल्चरल, सोशल सर्विस, बहादुरी समेत अन्य क्षेत्रों में विशेष…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
allgyan · 4 years ago
Photo
Tumblr media
बीजू पटनायक एक प्रसिद्ध राजनेता -
बिजयानंद पटनायक को बीजू पटनायक के नाम से जाना जाता है। एक राजनेता के अलावा वह एक एयरनोटिकल इंजीनियर, नेविगेटर, उद्योगपति, स्वतंत्रता सेनानी व पायलट थे। इन सबसे ऊपर उन्हें एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व के तौर पर जाना जाता है। नेपोलियन उनके प्रेरणा थे और बीजू ने उन्हीं के पदचिन्हों का अनुसरण किया।बीजू पटनायक लोगों को प्रोत्साहित करने और विश्वास जीतने में दक्ष थे।वह लोगों के साथ प्रभावशाली ढंग से बात करते थे और अपने विचार जनता तक सही ढंग से पहुंचाने में समर्थ थे। अपनी दृढ़ इच्छा और त्याग के चलते वह एक प्रसिद्ध राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता बने।
तीन देशों के राष्ट्रीय ध्वज से क्यों लपेटा गया बीजू पटनायक को -
भारत के एकमात्र ऐसे व्यक्ति बीजू पटनायक है जिन के निधन पर उनके पार्थिव शरीर को तीन देशों के राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था।भारत,रूस और इंडोनेशिया ये तीन देश है ।जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ संकट में घिर गया था तब उन्होंने लड़ाकू विमान डकोटा उड़ा कर हिटलर की सेनाओं पर काफी बमबारी की थी जिससे हिटलर पीछे हटने को मजबूर हो गया था।उनकी इस बहादुरी पर उन्हें सोवियत संघ का सर्वोच्च पुरस्कार भी दिया गया था और उन्हें सोवियत संघ ने अपनी नागरिकता प्रदान की थी।
इंडोनेशिया ने अपने देश की दी नागरिकता -
इंडोनेशिया कभी डच यानी हालैंड का उपनिवेश था और डच ने इंडोनेशिया के काफी बड़े इलाके पर कब्जा किया था और डच सैनिकों ने इंडोनेशिया के आसपास के सारे समुद्र को टच कंट्रोल करके रखा था और वह किसी भी इंडोनेशियन नागरिक को बाहर नहीं जाने देते थे।उस वक्त इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री सजाहरीर को एक कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए भारत आना था लेकिन डच ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो ने भारत से मदद मांगी और इंडोनेशिया के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने बीजू पटनायक से मदद मांगी।बीजू पटनायक और उनकी पत्नी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर एक डकोटा प्लेन लेकर डच के कंट्रोल एरिया के ऊपर से उड़ान भरते हुए वे उनकी धरती पर उतरे और बेहद बहादुरी का परिचय देकर इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री को सिंगापुर होते हुए सुरक्षित भारत ले आए।
इससे इंडोनेशिया के लोगों में एक असीम ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने डच सैनिकों पर धावा बोला और इंडोनेशिया एक पूर्ण आजाद देश बना।इस बहादुरी के काम के लिए पटनायक को मानद रूप से इंडोनेशिया की नागरिकता दी गई और उन्हें इंडोनेशिया के सर्वोच्च सम्मान 'भूमि पुत्र' से नवाज़ा गया था।जिस दिन सुकर्णो की बेटी पैदा हुई उस दिन तेज़ बारिश हो रही थी और बादल गरज रहे थे, यही वजह थी कि बीजू पटनायक ने नाम सुझाया -मेघवती |जो की बाद सुकर्णो की बेटी का नाम हुआ | बीजू पटनायक के निधन के बाद इंडोनेशिया में सात दिनों का राजकीय शोक मनाया गया था और रूस में एक दिन के लिए राजकीय शोक मनाया गया था तथा सारे झंडे झुका दिए गए थे।
बीजू पटनायक का प्रारम्भिक जीवन -
बीजू पटनायक का जन्म उड़ीसा के कटक में 5 मार्च 1916 को हुआ। उनके पिता का नाम स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण पटनायक और माता का नाम आशालता देवी था। उनके पिता उडि़या आंदोलन के अग्रणी सदस्य और जाने-माने राष्ट्रवादी थे। उनके दो भाई और एक बहन थी। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा मिशन प्राइमरी स्कूल और मिशन क्राइस्ट कॉलेजिएट कटक से पूरी की। 1927  में वह रेवेनशॉ विद्यालय चले गए, जहां एक समय पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने भी अध्ययन किया था। वह अपने कॉलेज के दिनों में प्रतिभावान खिलाड़ी थे और यूनिवर्सिटी की फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स टीम का नेतृत्व करते थे।
वह तीन साल तक लगातार स्पोर्ट्स चैंपियन रहे। दिल्ली फ्लाइंग क्लब और एयरनोटिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में पायलट का प्रशिक्षण लेने के लिए उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। बचपन से ही उनकी रुचि हवाई जहाज उड़ाने में थी। इस प्रकार वह एक प्रख्यात पायलट और नेविगेटर बन गए। बीजू पटनायक ने इंडियन नेशनल एयरवेज ज्वाइन कर ली और एक पायलट बन गए। 1940-42 के दौरान जब स्वतंत्रता का संघर्ष जारी था, वह एयर ट्रांसपोर्ट कमांड के प्रमुख थे।
बीजू पटनायक का विज्ञानं में योगदान और जीवन के अंतिम क्षण -
दुनियाभर के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने 1952 में कलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट की स्थापना की और कलिंग पुरस्कार की पहल की, जिसे यूनेस्को द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने पारादीप बंदरगाह के निर्माण में बड़ा योगदान दिया।बीजू पटनायक का निधन 17 अप्रैल 1997 को ह्रदय और सांस की बीमारी के चलते हो गया।उन्हें आधुनिक ओडिशा का शिल्पकार भी माना जाता है|एक नेता ऐसा भी था जिसको कई वर्षों तक याद किया जाएगा |इस समय नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री है |वो बीजू पटनायक के ही पुत्र है |वर्ष 1997 में नवीन पटनायक ने उनके पिता का निधन होने के बाद राजनीति में कदम रखा और एक वर्ष बाद ही अपने पिता बीजू पटनायक के नाम पर बीजू जनता दल की स्थापना की। नवीन पटनायक का नाम ओडिशा के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री बनने का कीर्तिमान है| अब देखा जा सकता है वो अपने पिता के विरासत को कितना आगे ले जाते है |
#हालैंडकाउपनिवेश#सोवियतसंघनेअपनीनागरिकताप्रदानकी#स्वतंत्रतासेनानीवपायलट#सारेझंडेझुकादिएगए#सर्वोच्चपुरस्कार#लड़ाकूविमानडकोटाउड़ाकर#रूसऔरइंडोनेशियायेतीनदेश#राष्ट्रीय ध्वजमेंलपेटागया#भूमिपुत्र#भारतके एकमात्रऐसेव्यक्तिबीजूपटनायकहै#बीजूपटनायककेनामसेजाना#बीजूपटनायककाजन्मउड़ीसाकेकटक#बीजूपटनायकएकप्रसिद्धराजनेता#बिजयानंदपटनायक#बीजूपटनायक#पार्थिवशरीरकोतीनदेशोंकेराष्ट्रीयध्वज#नेपोलियनउनकेप्रेरणा#नवीनपटनायक#ओडिशाकेमुख्यमंत्री#एयरनोटिकलइंजीनियर#इंडोनेशियामेंसातदिनोंकाराजकीयशोक#इंडोनेशियानेअपनेदेशकीदीनागरिकता#इंडोनेशियाकेराष्ट्रपतिसुकर्णो#इंडोनेशियाकेप्रधानमंत्रीकोसिंगापुरहोतेहुएसुरक्षितभत#17अप्रैल1997
1 note · View note
uttranews · 4 years ago
Text
प्रतिभा का सम्मान :- प्रधानमंत्री आज देंगे राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार, विजेताओं से करेंगे संवाद, पढ़े पूरी खबर
प्रतिभा का सम्मान :- प्रधानमंत्री आज देंगे राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार, विजेताओं से करेंगे संवाद, पढ़े पूरी खबर
राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार के 32 विजेता बच्चों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मानित करेंगे साथ ही साथ उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण किस्सों को भी सुनेंगे, आपको बता दें कि बाल शक्ति पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने innovation, acadamics, स्पोर्ट्स, आर्ट्स, कल्चर, सोशल सर्विस, बहादुरी के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान हासिल की हो। इस वर्ष इस पुरस्कार…
View On WordPress
0 notes
gokul2181 · 5 years ago
Text
Lifestyle News In Hindi : Malala's Journey in Pictures: Journey to become the youngest Nobel Prize winner after winning the battle to the death | तस्वीरों में मलाला यूसुफजई की जर्नी : मौत से जंग जीतने और सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता बनने तक का सफर
New Post has been published on https://jordarnews.in/lifestyle-news-in-hindi-malalas-journey-in-pictures-journey-to-become-the-youngest-nobel-prize-winner-after-winning-the-battle-to-the-death-%e0%a4%a4%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%b0/
Lifestyle News In Hindi : Malala's Journey in Pictures: Journey to become the youngest Nobel Prize winner after winning the battle to the death | तस्वीरों में मलाला यूसुफजई की जर्नी : मौत से जंग जीतने और सबसे कम उम्र की नोबेल पुरस्कार विजेता बनने तक का सफर
Tumblr media
दैनिक भास्कर
Jul 12, 2020, 05:00 AM IST
मलाला यूसुफजई का परंपरागत लिबास और सिर पर दुपट्टा देखकर वह किसी भी आम लड़की की तरह प्रतीत होती हैं। लेकिन कुछ कर दिखाने के हौसले से भरपूर उनकी आंखें और भरपूर जोश उन्हें खास बनाता है। सबसे कम उम्र में नोबल पुरस्कार हासिल करने वाली मलाला शिक्षा के हक के लिए लड़ रही हैं। 
मलाला का जन्म 1997 में पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत की स्वात घाटी में हुआ। मलाला के पिता का नाम जियाउद्दीन यूसुफजई है। साल 2007 से मई 2009 तक स्वात घाटी पर तालिबानियों ने खूब आतंक मचा रखा था। इसी आतंक का शिकार मलाला भी हुई। आठवीं कक्षा की मलाला कैसे बनी नोबेल प्राइज वीनर, तस्वीरों में जानिए उनका अब तक का सफर। 
Tumblr media
 तालिबान आतंकियों के डर से लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था। मलाला तब आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं। मलाला की एक टीचर बताती हैं कि जब वह ढाई साल की थी तब से अपने पिता के स्कूल में खुद से 10 साल बड़े बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई करती थीं। वे पढ़ने में बचपन से बहुत होशियार थीं।  
Tumblr media
साल 2009 में मलाला ने अपने असली नाम को छिपाकर ‘गुल मकई’ के नाम से बीबीसी के लिए एक डायरी लिखना शुरू किया। इसमें उन्होंने स्वात में तालिबान के बुरे कामों का उल्लेख किया। बीबीसी के लिए डायरी लिखते हुए मलाला पहली बार दुनिया की नजर में तब आईं, जब दिसंबर 2009 में मलाला के पिता जियाउद्दीन ने अपनी बेटी की पहचान सार्वजनिक की। जनवरी 2020 में गुल मकई के नाम से मलाला पर आधारित फिल्म भी रिलीज हुई। 
Tumblr media
2012 में तालिबानी आतंकी उस बस पर सवार हो गए, जिसमें मलाला अपने साथियों के साथ स्कूल जा रहीं थीं। आतंकियों ने मलाला पर एक गोली चलाई जो उसके सिर में जा लगी। मलाला के ठीक होने की दुआ सारी दुनिया में हुई। जल्दी ही वे स्वस्थ्य हो गईं। मलाला ने अपने साथ हुई इस घटना के बाद एक मीडिया संस्था के लिए ब्लॉग लिखना शुरू किया। इसके बाद वो लोगों की नजर में आ गईं।
Tumblr media
जब वह स्वस्थ हुईं तो अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार, पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार (2011) के अलावा कई बड़े सम्मान मलाला के नाम दर्ज होने लगे। 2012 में सबसे अधिक प्रचलित शख्सियतों में पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई का नाम शामिल हुआ। उनकी बहादुरी के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा मलाला के 16 वें जन्मदिन पर 12 जुलाई को मलाला दिवस घोषित किया गया। 
Tumblr media
मलाला को साल 2013 में नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। इसी साल उन्हें यूरोपिय यूनियन का प्रतिष्ठित शैखरोव मानवाधिकार पुरस्कार भी मिला। उन्हें 2014 में भारत के बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबल पुरस्कार दिया गया।
Tumblr media
बर्मिंघम की लायब्रेरी में एक मीडिया कांफ्रेंस के बाद कैमरे के सामने पोज देता हुआ मलाला का परिवार। इस फोटो में मलाला के साथ उसके दोनों भाई, पिता जियाउद्दीन और मां तोर पकेई भी हैं। मलाला के पिता ने हर हाल में उनका साथ दिया और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए। 
Tumblr media
मलाला की लिखी किताब पुस्तक ‘वी आर डिसप्लेस्ड : माई जर्नी एंड स्टोरीज फ्रॉम रिफ्यूजी गर्ल्स अराउन्ड द वर्ल्ड’ में मलाला ने घर के लिए तरसने के दौरान न सिर्फ नये जीवन के साथ तालमेल बैठाने की अपनी कहानी को बयां किया है, बल्कि वह कुछ लड़कियों की निजी कहानियों को भी साझा करती हैं जिनसे वह विभिन्न सफर के दौरान मिलीं और जिन्होंने अपने समुदाय, रिश्तेदारों आदि को खो दिया। 
Tumblr media
बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट मलाला को स्वीडिश की रानी सिल्विया ने स्वीडन के ग्रिप्शोल केसल में वर्ल्डस चिल्ड्रंस प्राइज से सम्मानित किया। पॉप स्टार मेडोना ने अपना गाना ह्युमन नेचर मलाला को समर्पित किया है। 
Tumblr media
जोश से भरपूर मलाला के इस पोर्टेट को जोनाथन यियोन से बनाया है। इसे नेशनल पोर्टेट गैलेरी, लंदन में स्थान प्राप्त है। जोनाथन एक ब्रिटिश आर्टिस्ट हैं। उन्हें डेनिस हॉपर, डेमिन हर्स्ट, टोनी ब्लेयर और डेविड केमेरून के पोर्टेट बनाने के लिए जाना जाता है। 
Tumblr media
इसी साल जून में मलाला ने ऑक्सफोर्ड में अपनी फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की डिग्री पूरी की है। उन्होंने पढ़ाई पूरी करने की अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर अकाउंट पर दो फोटो शेयर किए हैं। एक फोटो में वे केक काटती हुई नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वे केक से लथपथ दिख रही हैं। 
Source link
0 notes
abhay121996-blog · 4 years ago
Text
New Post has been published on Divya Sandesh
#Divyasandesh
बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश 13 साल की उम्र में सांड से लड़कर बचाई थी बहन और आठ लोगों की जान
बाराबंकी। जनपद के कुंवर दिव्यांश सिंह ने महज तेरह साल की उम्र में अपनी बहादुरी से साड़ के हमले से अपनी बहन समेत आठ लोगों को बचाकर कीर्तिमान बनाया था। इसके लिए इन्हें राष्ट्रीय और राज्य स्तर सहित करीब दो दर्जन पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। अब इन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार अवार्ड-2021 के लिए भी चुना गया है।
इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिव्यांश को शाबासी भी दी, जिसके बाद से परिवार में काफी खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री से बात करने के बाद कुंवर दिव्यांश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनका हौसला काफी बढ़ाया और शुभकामनाएं दीं। साथ ही कई लक्ष्य दिये हैं, जिससे जीवन में बड़ी सफलता मिले।
कुंवर दिव्यांश सिंह नवाबगंज तहसील के मखदूमपुर के रहने वाले हैं। दिव्यांश सिंह राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयनित हुए हैं। दिव्यांश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाबासी दी। तीन साल पहले अपनी बहन की साड़ के हमले से भिड़कर उसकी जान बचाने के लिए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। दिव्यांश सिंह 30 जनवरी 2018 को अपनी पांच वर्षीय बहन समृद्धि समेत आठ दूसरे स्कूली बच्चों के साथ लौट रहा था। तभी शहर के रोडवेज बस अड्डे के पास एक साड़ ने उसकी बहन पर हमला कर दिया। बहन की जान का खतरा देख दिव्यांश ने बहादुरी और अदम्य साहस दिखाते हुए अपने स्कूली बैग से ही हमलावर साड़ से भिड़ गया और आखिर में साड़ को भगाकर बहन की जान बचा ली।
इस दौरान दिव्यांश के दाहिने हाथ में चार जगह फ्रैक्चर हो गया था। कुंवर की इस बहादुरी की चर्चा पूरे प्रदेश में हुई थी। तीन साल बाद उसे राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यही नहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुंवर दिव्यांश से सीधे बात कर बहादुरी के लिए उसे शाबासी भी दी। इससे पहले भी दिव्यांश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर चुके हैं। 
दिव्यांश के पिता डॉ. डीबी सिंह लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्र दिव्यांग विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण विभाग के एसोसिएट संकायाध्यक्ष और मां डॉ. विनीता सिंह पैसार स्थित श्री गंगा मेमोरियल पीजी कॉलेज में उपाचार्य हैं।
प्रधानमंत्री ने बढ़ाया उनका हौसला  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करने के बाद कुंवर दिव्यांश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका हौसला काफी बढ़ाया और शुभकामनाएं दीं। दिव्यांश ने बताया कि मोदी जी ने उन्हें कई लक्ष्य दिये और कहा कि इसी के अनुरूप आगे बढ़ें। दिव्यांश के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि साल में कोई एक ऑटोबायोग्राफी जरूर पढ़ें, जिससे उन्हें प्रेरणा मिले।
बेटे ने बढ़ाया सम्मान प्रधानमंत्री के आशीर्वाद लेने के बाद दिव्यांश और उसके माता-पिता बेहद खुश है। माता-पिता और बहन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दिव्यांश को आपना आशीर्वाद दिया है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है। वह हमेशा चाहेंगे कि उनके बच्चे हमेशा समाज के निर्माण में ��पनी अहम भूमिका निभाएं। बेटे ने बाराबंकी ही पूरे प्रदेश में सम्मान बढ़ाया है।
यह खबर भी पढ़े: भारत-चीन के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर की 9वें दौर की वार्ता खत्म, जानें 15 घंटे चली इस बातचीत में क्या- क्या हुआ
0 notes