#बादल गुप्ता
Explore tagged Tumblr posts
Text
बदला: द फिल्म रिव्यु
बदला फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी स्त्री की कहानी पर बनाई गई है जो शादीशुदा है और जिस पर अपने बॉयफ्रेंड के कत्ल का इल्जाम है और वह जमानत पर बाहर है क्या यह कत्ल उसी ने किया है? अगर उसने नहीं किया तो किसने किया है? क्या वह कत्ल के इल्जाम से बच पाएगी और खुद को निर्दोष साबित कर पाएगी? क्या उसका पति उसके पास वापस आ जाएगा? इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: फिल्म की टोन थ्रिलर है और थीम सस्पेंस और क्राइम है इसक��� बनाने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना है और यह पता लगाना है कि कत्ल किसने किया? क्यों किया? और उसे कत्ल करके क्या मिला? एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: नैना की भूमिका में तापसी पन्नू ने कमाल का अभिनय किया है तापसी पन्नू एक नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नज़र आई और उन्होंने इस भूमिका में अपनी पूरी जान फूंक दी है शुरू से लेकर अंत तक पूरी फिल्म में तापसी पन्नू ही छाई हुई है बादल गुप्ता की भूमिका में अमिताभ बच्चन का तो जवाब ही नहीं है एक वकील की भूमिका में उन्होंने शानदार अभिनय किया है किस तरह से सवालों के जवाबो को ढूंढना हैं और किस तरह से सच उगलवाना है उन्होंने बखूबी इस भूमिका में साबित किया है रानी कौर की भूमिका में अमृता सिंह बहुत दिनों के बाद परदे पर दिखाई दी और फिल्मों में वापसी भी की तो एक अच्छी भूमिका और अभिनय के साथ| उन्होंने भी अच्छा अभिनय किया है खोये हुए बेटे की तलाश में वह अपने चेहरे पर मां की पीड़ा को बहुत अच्छे से पर्दे पर प्रदर्शित कर पाई| सभी अपनी-2 भूमिकाओं की असलियत पर्दे पर दिखाने में खरे उतरेऔर कुछ हद तक कामयाब रहे| कुछ भी नाटकीय प्रतीत नहीं होता| डायरेक्शन: निर्देशक सुजॉय घोष इससे पहले बहुत सारी फिल्में निर्देशित कर चुके है जैसे झनकार बीट्स(2003), होम डिलीवरी(2005), अलादीन(2009), कहानी(2012), और कहानी2(2016) और रितिक रोशन की बैंग बैंग(2014) को लिख चुके है इसके आलावा वह शॉर्ट फिल्में जैसे अहल्या(2015), अनुकूल(2017) और गुड लक(2018) बना चुके है| इनको कहानी(2012) फिल्म के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिल चुका है| ये सभी फिल्में विषय को लेकर या फिर सफलता को लेकर या फिर critically aclaimed को लेकर चर्चा में रही| अब वह बदला लेकर आए है अगर उनके निर्देशन की बात की जाए तो उनकी पिछली फिल्मों के जैसा ही है पर फिल्म में इतने रहस्य हैं कि फिल्म लंबी होने के बावजूद कहीं से भी लंबी नहीं लगती और बोर भी नहीं करती| दर्शक अपनी सीट से अंत तक बंधा रहता है फिल्म में एक के बाद एक रहस्य खुलते रहते हैं| कहानी-पटकथा-डायलॉग्स: सुजॉय घोष ने फिल्म की कहानी और पटकथा को कुछ ज्यादा ही जटिल बना दिया है| उनका कहानी को बताने का तरीका यूनिक है| एक जटिल कहानी को बहुत ही अच्छे ढंग से फिल्माया है डायलॉग भी बहुत ही बढ़िया से लिखे गए हैं और सभी पात्रों से पूरी तरह से sync करते हुए नजर आते हैं| सभी पात्रों को बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया हैं| सिनेमैटोग्र���फी: अविक मुखोपाध्याय की सिनेमेटोग्राफी बहुत ही लाजवाब है, अलग-2 दृश्यों में उन्होंने अलग-2 कैमरा फ्रेम्स और एंगल्स का अच्छे से इस्तेमाल किया हैं, जो यह उनकी फोटोग्राफी में नजर आता है उनके फिल्माए सस्पेंस सीन्स हो या फिर मर्डर सीन्स हो या एक्सीडेंट वाला सीन हो, सभी सीन्स अलग से नज़र आते है| बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की थीम और टोन के साथ बहुत ही अच्छे से ढंग से sync मैच करता है| प्रोडक्शन डिजाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन का घर के सेट्स बहुत अच्छे से बन पड़े हैं फिल्म की कहानी और थीम के साथ पूरी तरह से मैच करते हैं एडिटिंग: मनीषा आर बड़वाना की एडिटिंग बहुत बढ़िया और फिल्म फ्लो भी ठीक है दृश्यों के बीच बहुत ही अच्छी तरह से मिलान किया गया है फिल्म की गति तेज है| कास्टूम डिज़ाइन: कहानी और थीम के हिसाब से दीपिका लाल और अनिरुद्ध सिंह ने अच्छे डिज़ाइन किये है| एक्शन: शाम कौशल के एक्शन ठीक है और वैसे भी एक्शन का इतना स्कोप भी नहीं था| विज़ुअल इफेक्ट्स: रेड चिल्लीज VFX के बहुत ही शानदार और दमदार है| क्लाइमेक्स: फिल्म का अंत तो चौकाने वाला है यकीन ही नहीं होता कि इतना जानदार अंत हो सकता है| ओपिनियन: अच्छे बैकग्राउंड स्कोर, साउंड डिज़ाइन और सस्पेंस के लिए फिल्म देख सकते है| रेटिंग: 7/10 Flaws: जिस होटल में नैना का बॉयफ्रेंड कमरा किराए पर लेता है उसी होटल में रानी कौर का हस्बैंड जॉब कैसे करता है यह कै���े संभव है यह समझ से परे हैं, फिल्म में गीत नहीं है और जरुरत भी नहीं थी गीत डालने की| लोकप्रिय डायलॉग: सबका सच अलग अलग होता है, वह मूर्ख होता है जो सिर्फ सच को ही जानता है और सच और झूठ के फर्क को नहीं जानता है| 65th फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म को चार नॉमिनेशंस मिले है बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट एडिटिंग पर फिल्म एक भी अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं हो सकी मैसेज: फिल्म हमें एक सीख भी देती है कि ओवर स्मार्ट मत बनो गलत काम का गलत नतीजा ही होता है यह स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट पर आधारित है जो 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसको ओरिओल पाउलो ने निर्देशित किया था| CBFC-U/A Movietime: 1h58m Genre: Suspense Thriller Backdrop: london Release: 8 March, 2019 फिल्म कास्ट: अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कॉल(विशेष भूमिका) और टोनी ल्यूक प्रोडूसर: गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल, अक्षय पुरी, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, साउंड डिज़ाइन: अनिर्बन सेनगुप्ता कास्टूम डिज़ाइन: दीपिका लाल, अनिरुद्ध सिंह, म्यूजिक: क्लिंटन सिराजो, अमाल मलिक, अनुपम रॉय लिरिक्स: कुमार, ए. एम. तुराज़, अनुपम रॉय, मनोज यादव, सिद्धांत कौशल, बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो प्रोडक्शन डिज़ाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन, एडिटर: मनीषा आर बड़वाना सिनेमेटोग्राफी: अविक मुखोपाध्याय, डायलॉग्स: सुजॉय घोष, राज वसंत स्टोरी-स्क्रीनप्ले: सुजॉय घोष, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, एक्शन: शाम कौशल, विजुअल इफैक्ट्स: रेड चिलीज VFX Read the full article
0 notes
Text
गाज की चपेट मे आकर चार लोग घायल
गाज की चपेट मे आकर चार लोग घायल बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता मध्यप्रदेश उमरिया बिरसिंहपुर पाली। नगर मे गुरूवार को हुए बज्रपात से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 4 बजे अचानक घने बादल छा गये और बूंदाबांदी होने लगी। बताया जाता है कि इसी दरम्यिान क���छ लोग बारिश से बचने के लिये गंजरहा नाला के पास पेड ��े नीचे खडे हो गये। तभी तेज आवाज के सांथ बिजली गिर गई और…
0 notes
Text
संजय गुप्ता माधवगढ़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत
सतना। नामांकन एवम रोड शो के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव एवम लोकसभा भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के विशाल नामांकन व रोड शो पर संजय गुप्ता माधवगढ़ के नेतृत्व में जगतदेव तालाब पास पेट्रोल पंप के बगल में अजगर माला से जोरदार स्वागत किया गया जिसमे संजय गुप्ता माधवगढ़ उमेश गुप्ता बादल गुप्ता करन पटेल आलोक गुप्ता पंकज गुप्ता आर के पटेल संतोष गुप्ता प्रिंस गुप्ता रोहित गुप्ता गुड्डा…
View On WordPress
0 notes
Text
jharkhand congress - झारखंड कांग्रेस से जुड़े सारे मंत्री करेंगे जनता की सुनवाई, लगायेंगे हर जिले में जनता दरबार, देखिये - video
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की बैठक सोमवार को हुई. कांग्रेस के प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री डॉ रामेश्वर उरॉंव, बन्ना गुप्ता एवं बादल पत्रलेख की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मंत्री प्रत्येक माह सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेंगे, जिसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, संबंधित जिले के कार्यकारी…
View On WordPress
0 notes
Text
कोरबा। कल 13 फरवरी को कोरबा जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र के गंगानगर गांव में छत्तीसगढ़ किसान सभा (Kisan Sabha) द्वारा आयोजित 'विस्थापन पीड़ितों की संघर्ष सभा' को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज, बीकेयू के महासचिव राजवीर सिंह जादौन, भूमि अधिकार आंदोलन से जुड़े छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के सं��ोजक आलोक शुक्ला, छत्तीसगढ़ किसान सभा के सचिव ऋषि गुप्ता तथा सीटू नेता वी एम मनोहर सहित कई स्थानीय नेता संबोधित करेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की गांव-गरीब और आदिवासी-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित हो रही इस सभा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। छग किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने बताया कि पूरे जिले के भू-अधिग्रहण से प्रभावित ग्रामीण, रोजगार और पुनर्वास के लिए जूझ रहे भू-विस्थापित तथा वनाधिकार से वंचित आदिवासी इस संघर्ष सभा में हजारों की संख्या में हिस्सा लेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के प्रेरणादायी उदबोधन और दिशा-निर्देशों के अनुसार जल, जंगल, जमीन से जुड़े अपने मुद्दों पर संघर्ष की नई रणनीति तैयार करेंगे। किसान सभा द्वारा आयोजित इस सभा को कई स्थानीय संगठनों के नेताओं का भी साथ मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में विस्थापन एक बड़े मुद्दे के रूप में उभरकर सामने आया है और यहां चल रहे संघर्षों के केंद्र में किसान सभा एक प्रमुख संगठन के रूप में उभरा है। एसईसीएल द्वारा विस्थापित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर और आदिवासी वनाधिकार से जुड़े मुद्दों पर किसान सभा का लगातार रोजगार और पुनर्वास के सवाल पर कुसमुंडा में लगातार 500 दिनों से धरना जारी है। वहीं वर्षों से वन भूमि पर काबिज आदिवासियों की बेदखली और कानूनी प्रमाणों के बावजूद उनके दावे निरस्त किये जाने से आदिवासियों के बीच भी काफी गहरा असंतोष है। एनटीपीसी और अन्य प्लांटों द्वारा अनियमित तरीके से जो राखड़ बांध बनाये गए हैं, उससे भी बड़ी संख्या में विस्थापन और जनधन की हानि हो रही है। किसान सभा सहित विभिन्न संगठन इन मुद्दों पर लगातार आंदोलनरत है। किसान सभा नेता ने बताया कि टिकैत के स्वागत और संघर्ष सभा के लिए वाहन जत्थों, ग्राम सभाओं, बैठकों और पर्चा वितरण के जरिये व्यापक प्रचार किया गया है, जिससे संघर्ष सभा मे हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। इस सभा के जरिये सभी नेता खेती-किसानी, विस्थापन और भूमि से जुड़े मुद्दों पर साझा संघर्ष विकसित करने की जरूरत के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी किसान आंदोलन फिर से शुरू करने की घोषणा की है। राकेश टिकैत के छत्तीसगढ़ दौरे और किसान सभा की संघर्ष सभा को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
0 notes
Text
5 अवश्य देखें अमिताभ की सस्पेंस फिल्में
5 अवश्य देखें अमिताभ की सस्पेंस फिल्में
अमिताभ बच्चन रूमी जाफरी की थ्रिलर फिल्म चेहरे में नजर आएंगे, जो इस हफ्ते रिलीज हो रही है, और ट्रेलर अच्छा लग रहा है, यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने हमें * र���मांचित * किया है! सुभाष के झा ने चुना एबी की बेहतरीन थ्रिलर। परवाना, 1971 इस प्री-ज़ंजीर सस्पेंस थ्रिलर में, बिग बी को एक जुनूनी प्रेमी के रूप में कास्ट किया जाता है, जो लड़की के पिता को खत्म करने का फैसला करता है, जब वह अपनी बेटी से…
View On WordPress
#अभिजीत जोशी#अमिताभ बच्चन#ज्योति स्वरूप#तापसी पन्नू#नरेंद्र सिंह बेदी#नैना सेठी#बादल गुप्ता#मनोज कुमार#मिस्टर बच्चन#मौसमी चटर्जी#रवि टंडन#रूमी जाफ़री#रोटी कपड़ा और मकान#शानू वर्गीस#सुकेतु मेहता#सुभाष के झा
0 notes
Text
Breaking News: नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद "समान काम समान वेतन" समेत शिक्षकों के सभी समस्याओं का होगा समाधान: उप मुख्यमंत्री
नई सरकार बनने पर शिक्षकों उठी खुशी की लहर माना जा रहा है कि लंबे समय से चल रहे शिक्षकों की बुनयादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब बस होने ही वाला है। बिहार के वर्त्तमान उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव ने चुनावी रैलियों में ये घोषणा की थी कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम जल से जल्द शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे परन्तु उनकी सरकार नहीं बनने के कारण ये वादे पूरे नहीं हो सके लेकिन अब उनकी सरकार बनने के बाद शिक्षक उन वादों को फिर से याद दिलाने के लिए लगातार संघों की बैठक कर इस पर मंथन कर रहे हैं। जल्द होगी शिक्षक संघों की उप मुख्यमंत्री से मुलाकात। वेतन वृद्धि का एरियर भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ नई सरकार को संकल्प पत्र की याद दिलाएगा। बीते रविवार को भगवानपुर स्थित महासंघ के कार्यालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। संगठन के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार ने कहा कि वेतन विसंगतियों की समस्या के समाधान को लेकर जल्द ही मंत्रिमंडल के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री से मिला जाएगा। प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि नई सरकार के आने से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। समान काम समान वेतन की आस बढ़ गई है। बैठक में प्रदेश प्रधान सचिव जमील अहमद विद्रोही, मनोज कुमार सिंह, संजीव समीर, मुकेश गुप्ता, प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, बादल गुप्ता, मोहम्मद गुलाब, विजय पांडे, विपिन कुमार, अमितेश कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, संतोष कुमार शर्मा, गौतम कुमार, संतोष कुमार चौधरी, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, पंकज चौधरी, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, जमशेद हुसैन, अब्दुल कादिर, प्रेम शंकर पांडे, मुकुंद कुमार, शशि शेखर गुप्ता, अनुपम राजन, अब्दुल आदि लोग शामिल थे। शिक्षकों की यह है मांग - समान काम समान वेतन लागू की जाए - पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए - मनचाहा ट्रांसफर मिले - वेतन विसंगति को दूर करना। इत्यादि Read Also नियोजित शिक्षकों को 1 माह के वेतन भुगतान के साथ मिलेगा 15% एरियर राशि। Read the full article
0 notes
Text
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड मोहम्मदाबाद के भाला गांव में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 100 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान बृजेश राजभर, रोहित राजभर, बादल गुप्ता, ने स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान…
View On WordPress
0 notes
Text
बदला: द फिल्म रिव्यु
बदला फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी स्त्री की कहानी पर बनाई गई है जो शादीशुदा है और जिस पर अपने बॉयफ्रेंड के कत्ल का इल्जाम है और वह जमानत पर बाहर है क्या यह कत्ल उसी ने किया है? अगर उसने नहीं किया तो किसने किया है? क्या वह कत्ल के इल्जाम से बच पाएगी और खुद को निर्दोष साबित कर पाएगी? क्या उसका पति उसके पास वापस आ जाएगा? इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: फिल्म की टोन थ्रिलर है और थीम सस्पेंस और क्राइम है इसको बनाने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना है और यह पता लगाना है कि कत्ल किसने किया? क्यों किया? और उसे कत्ल करके क्या मिला? एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: नैना की भूमिका में तापसी पन्नू ने कमाल का अभिनय किया है तापसी पन्नू एक नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नज़र आई और उन्होंने इस भूमिका में अपनी पूरी जान फूंक दी है शुरू से लेकर अंत तक पूरी फिल्म में तापसी पन्नू ही छाई हुई है बादल गुप्ता की भूमिका में अमिताभ बच्चन का तो जवाब ही नहीं है एक वकील की भूमिका में उन्होंने शानदार अभिनय किया है किस तरह से सवालों के जवाबो को ढूंढना हैं और किस तरह से सच उगलवाना है उन्होंने बखूबी इस भूमिका में साबित किया है रानी कौर की भूमिका में अमृता सिंह बहुत दिनों के बाद परदे पर दिखाई दी और फिल्मों में वापसी भी की तो एक अच्छी भूमिका और अभिनय के साथ| उन्होंने भी अच्छा अभिनय किया है खोये हुए बेटे की तलाश में वह अपने चेहरे पर मां की पीड़ा को बहुत अच्छे से पर्दे पर प्रदर्शित कर पाई| सभी अपनी-2 भूमिकाओं की असलियत पर्दे पर दिखाने में खरे उतरेऔर कुछ हद तक कामयाब रहे| कुछ भी नाटकीय प्रतीत नहीं होता| डायरेक्शन: निर्देशक सुजॉय घोष इससे पहले बहुत सारी फिल्में निर्देशित कर चुके है जैसे झनकार बीट्स(2003), होम डिलीवरी(2005), अलादीन(2009), कहानी(2012), और कहानी2(2016) और रितिक रोशन की बैंग बैंग(2014) को लिख चुके है इसके आलावा वह शॉर्ट फिल्में जैसे अहल्या(2015), अनुकूल(2017) और गुड लक(2018) बना चुके है| इनको कहानी(2012) फिल्म के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिल चुका है| ये सभी फिल्में विषय को लेकर या फिर सफलता को लेकर या फिर critically aclaimed को लेकर चर्चा में रही| अब वह बदला लेकर आए है अगर उनके निर्देशन की बात की जाए तो उनकी पिछली फिल्मों के जैसा ही है पर फिल्म में इतने रहस्य हैं कि फिल्म लंबी होने के बावजूद कहीं से भी लंबी नहीं लगती और बोर भी नहीं करती| दर्शक अपनी सीट से अंत तक बंधा रहता है फिल्म में एक के बाद एक रहस्य खुलते रहते हैं| कहानी-पटकथा-डायलॉग्स: सुजॉय घोष ने फिल्म की कहानी और पटकथा को कुछ ज्यादा ही जटिल बना दिया है| उनका कहानी को बताने का तरीका यूनिक है| एक जटिल कहानी को बहुत ही अच्छे ढंग से फिल्माया है डायलॉग भी बहुत ही बढ़िया से लिखे गए हैं और सभी पात्रों से पूरी तरह से sync करते हुए नजर आते हैं| सभी पात्रों को बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया हैं| सिनेमैटोग्राफी: अविक मुखोपाध्याय की सिनेमेटोग्राफी बहुत ही लाजवाब है, अलग-2 दृश्यों में उन्होंने अलग-2 कैमरा फ्रेम्स और एंगल्स का अच्छे से इस्तेमाल किया हैं, जो यह उनकी फोटोग्राफी में नजर आता है उनके फिल्माए सस्पेंस सीन्स हो या फिर मर्डर सीन्स हो या एक्सीडेंट वाला सीन हो, सभी सीन्स अलग से नज़र आते है| बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की थीम और टोन के साथ बहुत ही अच्छे से ढंग से sync मैच करता है| प्रोडक्शन डिजाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन का घर के सेट्स बहुत अच्छे से बन पड़े हैं फिल्म की कहानी और थीम के साथ पूरी तरह से मैच करते हैं एडिटिंग: मनीषा आर बड़वाना की एडिटिंग बहुत बढ़िया और फिल्म फ्लो भी ठीक है दृश्यों के बीच बहुत ही अच्छी तरह से मिलान किया गया है फिल्म की गति तेज है| कास्टूम डिज़ाइन: कहानी और थीम के हिसाब से दीपिका लाल और अनिरुद्ध सिंह ने अच्छे डिज़ाइन किये है| एक्शन: शाम कौशल के एक्शन ठीक है और वैसे भी एक्शन का इतना स्कोप भी नहीं था| विज़ुअल इफेक्ट्स: रेड चिल्लीज VFX के बहुत ही शानदार और दमदार है| क्लाइमेक्स: फिल्म का अंत तो चौकाने वाला है यकीन ही नहीं होता कि इतना जानदार अंत हो सकता है| ओपिनियन: अच्छे बैकग्राउंड स्कोर, साउंड डिज़ाइन और सस्पेंस के लिए फिल्म देख सकते है| रेटिंग: 7/10 Flaws: जिस होटल में नैना का बॉयफ्रेंड कमरा किराए पर लेता है उसी होटल में रानी कौर का हस्बैंड जॉब कैसे करता है यह कैसे संभव है यह समझ से परे हैं, फिल्म में गीत नहीं है और जरुरत भी नहीं थी गीत डालने की| लोकप्रिय डायलॉग: सबका सच अलग अलग होता है, वह मूर्ख होता है जो सिर्फ सच को ही जानता है और सच और झूठ के फर्क को नहीं जानता है| 65th फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म को चार नॉमिनेशंस मिले है बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट एडिटिंग पर फिल्म एक भी अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं हो सकी मैसेज: फिल्म हमें एक सीख भी देती है कि ओवर स्मार्ट मत बनो गलत काम का गलत नतीजा ही होता है यह स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट पर आधारित है जो 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसको ओरिओल पाउलो ने निर्देशित किया था| CBFC-U/A Movietime: 1h58m Genre: Suspense Thriller Backdrop: london Release: 8 March, 2019 फिल्म कास्ट: अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कॉल(विशेष भूमिका) और टोनी ल्यूक प्रोडूसर: गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल, अक्षय पुरी, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, साउंड डिज़ाइन: अनिर्बन सेनगुप्ता कास्टूम डिज़ाइन: दीपिका लाल, अनिरुद्ध सिंह, म्यूजिक: क्लिंटन सिराजो, अमाल मलिक, अनुपम रॉय लिरिक्स: कुमार, ए. एम. तुराज़, अनुपम रॉय, मनोज यादव, सिद्धांत कौशल, बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो प्रोडक्शन डिज़ाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन, एडिटर: मनीषा आर बड़वाना सिनेमेटोग्राफी: अविक मुखोपाध्याय, डायलॉग्स: सुजॉय घोष, राज वसंत स्टोरी-स्क्रीनप्ले: सुजॉय घोष, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, एक्शन: शाम कौशल, विजुअल इफैक्ट्स: रेड चिलीज VFX Read the full article
0 notes
Text
नुसरत जहां के बेटे यशन जे दास गुप्ता 1 महीने के हो गए, एक्ट्रेस ने दोस्तों के साथ केक काटकर मनाया
नुसरत जहां के बेटे यशन जे दास गुप्ता 1 महीने के हो गए, एक्ट्रेस ने दोस्तों के साथ केक काटकर मनाया
मुंबई मशहूर एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के बेटे यशन एक महीने के हो गए हैं. एक्ट्रेस ने एक महीने की उम्र में बेटे के जन्म का जश्न मनाया है। नुसरत ने अपने दोस्त यश दास गुप्ता के साथ बेटे का एक महीने का जन्मदिन मनाया। नुसरत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से बर्थडे केक की एक फोटो शेयर की। इंस्टाग्राम स्टोरी में छवि एक नीले केक को दिखाती है। केक में एक बादल और एक ग्रे टेडी बियर है। केक…
View On WordPress
0 notes
Text
शिवरात्रि के पावन पर्व पर जगतदेव तालाब में विशाल भंडारा
सतना। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जगतदेव तालाब में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहा बड़ी संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस दौरान पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी राजू अग्रवाल एवं प्रशासनिक सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान सिटी टी आई शंखधर द्विवेदी कोलगवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी समाजसेवी संजय गुप्ता माधवगढ़ बादल गुप्ता बादल फार्मा संतोष गुप्ता रोहित गुप्ता विश्वजीत विश्वास प्रफुल्ल…
View On WordPress
0 notes
Text
Jharkhand bokaro bharat jodo sammelan : बोकारो को सिवनडीह कर्बला मैदान में कांग्रेस का भारत जोड़ो सम्मेलन आयोजित, पार्टी के कई मंत्री व वरीय नेता हुए शामिल, पार्टी ने जनता तक राहुल गांधी के संदेश पहुंचाने का किया प्रयास, देखें video
अनिल कुमार/ बोकारो : कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से बोकारो के सिवनडीह स्थित कर्बला मैदान में भारत जोड़ो सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस सम्मेलन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी उपस्थित हुए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम बन्ना गुप्ता बादल पत्रलेख समेत कई नेता मौजूद रहे. इस सम्मेलन के माध्यम से इमरान प्रतापगढ़ी ��े भारत जोड़ो यात्रा के दौरान…
View On WordPress
0 notes
Link
0 notes
Text
वह मित्र है - आनंदश्री
वह मित्र है – आनंदश्री
मित्र मन के अंधेरे में उम्मीद का दिया जालाये काले बादल हटाकर चमकता सूरज दिखलाए विषाद योग अर्जुन घड़ी में श्री कृष्ण बनकर आये रिश्ते बहुत है, रिश्ते के पार अपना बनकर जो आये वही मित्र है.. वही मित्र है…। प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री विश्वरीको��्ड पुरस्कृत कवि, मुम्बई
View On WordPress
0 notes
Photo
Happy friendship Dayyyyy मित्र मन के अंधेरे में उम्मीद का दिया जालाये काले बादल हटाकर चमकता सूरज दिखलाए विषाद योग अर्जुन घड़ी में श्री कृष्ण बनकर आये रिश्ते बहुत है, रिश्ते के पार अपना बनकर जो आये वही मित्र है.. वही मित्र है...। प्रो डॉ दिनेश गुप्ता- आनंदश्री विश्वरीकोर्ड पुरस्कृत कवि, मुम्बई https://www.instagram.com/p/CSCj6G8KoZt/?utm_medium=tumblr
0 notes
Text
UP में बारिश से भारी तबाही, 10 लोगों की मौत, वाराणसी में टूटा 52 साल का रेकॉर्ड Divya Sandesh
#Divyasandesh
UP में बारिश से भारी तबाही, 10 लोगों की मौत, वाराणसी में टूटा 52 साल का रेकॉर्ड
वाराणसी/लखनऊ चक्रवाती तूफान ताउते भले ही थम चुका है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही पूर्वांचल के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला।आजमगढ़, मीरजापुर, भदोही, बलिया, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर और चंदौली में बारिश हुई। वाराणसी में बारिश ने पिछले 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दिनभर बारिश होती रही।
यूपी में भर में बारिश और बिजली से होने वाले हादसों में 10 की मौत हो गई। सोनभद्र में 3, शामली में 3, चंदौली में 2, वाराणसी में 1 और सुल्तानपुर में 1 की जान चली गई। वाराणसी में मई महीने में बारिश ने पिछले 52 साल का रेकॉर्ड तोड़ा है। इसके पहले वाराणसी में 1969 में 55.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
तापमान में करीब 11 डिग्री की गिरावट रात से सुबह तक और पूरे दिन बादलों के गरजने के बची लगातार झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है तो वहीं परेशानी भी बढ़ा दी है। तापमान में करीब 11 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
वाराणसी व चंदौली में दो की मौत वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया इलाके में गुरुवार की सुबह मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान प���ंच साल के राज की मौत हो गई। घायलों में बबीता (25), सुजीत (35), सौरभ (11) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। चंदौली जिले में चकिया क्षेत्र में पेड़ धाराशाही होने से उसकी चपेट में आए बाइक सवार एक युवकी की मौत हो गई। उसका साथ गंभीर रूप से घायल हुआ है।
आजमगढ़-मीरजापुर में सड़कें जलमग्न आजमगढ़ जिले में तौकते तूफान के कारण बुधवार से शुरू हुई बूंदाबादी गुरुवार को तेज बारिश के रूप में सामने आई। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। जर्जर सड़कों की हालत और खस्ता हो गई। वहीं गेहूं क्रय केंद्रों पसर खुले में रखा गया गेहूं बारिश के कारण भीग गया।
मीरजापुर जिले में भी लगातार बारिश से जन जीवन पर असर पड़ा है। शहर की कई कॉलोनियों में पानी भरन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चंदौली जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में खुले में रखा गेहूं बारिश के कारण भीग गया। इस दौरान मंडी के कर्मचारी नदारद रहे।
लखनऊ में 9 मिमी बारिश दर्ज तपने वाले मई में लखनऊ में अचानक मॉनसून सा मौसम बन गया है। तौकते के प्रभाव से यूपी पर बने कम दबाव के क्षेत्र और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर दूसरे दिन गुरुवार को भी दिखा। शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह बादल छाने के बाद हल्की बारिश हुई। दोपहर 3 बजे के बाद काले बादल घिरने के साथ तेज बारिश शुरू हो गई, जो देर रात तक जारी रही।
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने 9 मिमी बारिश दर्ज की। ऐसे में दो दिनों में 18.2 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई। बारिश के कारण दिन का पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस और रात का 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा। निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार शुक्रवार को मौसम साफ होने का अनुमान है।
प्रदूषण भी छटा लगातार बारिश और तेज हवा से शहर में हवा भी साफ हुई। गुरुवार को शहर का एक्यूआई 60 संतोषजनक रहा, जो बुधवार को 80 संतोषजनक दर्ज हुआ था। मौसम विज्ञानियों के अनुसार लॉकडाउन के कारण हवा में सुधार था। अब मौसम में तब्दीली के बाद एक्यूआई संतोषजनक स्थिति में पहुंच गया है।
गोमतीनगर:26 संतोषजनक
अलीगंज: 51 संतोषजनक
लालबाग: 55 संतोषजनक
तालकटोरा: 74 संतोषजनक
0 notes