#आर्थिक घटनाएं
Explore tagged Tumblr posts
livetimesnewschannel · 20 days ago
Text
New Year: Full of Challenges, Less of Happiness
Tumblr media
Introduction
वर्ष 2025 शुरू हो चुका है. हर बार की तरह लोगों ने इस साल का स्वागत भी बड़ी खुशी और उत्साह के साथ किया. नए साल का पहला हफ्ता कैसे निकल गया पता ही नहीं चला. हालांकि, नया साल हर किसी के लिए खुशियां लेकर नहीं आया. इस साल के शुरूआत में कई ऐसी घटनाएं घटीं हैं जिनका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है. वायरस से लेकर भूकंप तक दुनिया ने पहले ही हफ्ते इन चीजों का अनुभव कर लिया है. हालांकि, अभी तो साल की शुरुआत हुई है और पूरा साल अभी बाकी है. क्या साल भर देश दुनिया में लोगों को ऐसी ही घटनाओं का सामना करना पड़ेगा या 2025 कुछ शांति और सुकून भी लाएगा. इस सवाल का जवाब तो वक्त ही देगा. लेकिन साल 2025 में अब तक देश और दुनिया में कौन-कौन सी बड़ी घटनाएं हुईं हैं उन पर एक नजर डालते हैं.
Table Of Content
Generation Beta का शुरू हुआ दौर
Generation Beta युग के पहले बच्चे ने लिया जन्म
चुनौतियों का भी सामना करेंगे Generation Beta
शिक्षा तक ही नहीं सीमित होंगे Generation Beta
इसके पहले भी पीढ़ियों के हुए हैं नामकरण
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस
कहां से आया ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?
देश में कितने केस हुए दर्ज?
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा
क्या थी पद छोड़ने की मुख्य वजह?
जस्टिन ट्रूडो के कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
भारत के खिलाफ अगल रुख में थे जस्टिन ट्रूडो
एशिया के कई हिस्सों में आया भूकंप
बिहार और लखनऊ में भी भूकंप के जोरदार झटके
कहां- कहां आया भूकंप?
विशेषज्ञों ने दी थी चेतावनी
तिब्बत में हुई 32 लोगों की मौत
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान
इस बार दिल्ली के दिल में हैं कितने वोटर्स?
क्या है दिल्ली में चुनाव कार्यक्रम?
Generation Beta का शुरू हुआ दौर
Tumblr media
नया साल अपने साथ नया युग भी लेकर आया है. साल 2025 के साथ ही Generation Beta का दौर शुरू हो गया है. मिलेनियल्स, जेन जी और जेन अल्फा के बाद अब Gen Beta का दौर शुरू हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि Gen Beta उन बच्चों को कहा जाएगा जिनका जन्म 1 जनवरी, 2025 से लेकर 31 दिसंबर, 2039 के बीच होगा. Gen Beta नाम को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. लोगों का मानना है कि जिन बच्चों का जन्म 2025 से 2039 के बीच होगा वो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में माहिर होंगे, क्योंकि वे एआई के जमाने में पैदा हुए हैं.
Generation Beta युग के पहले बच्चे ने लिया जन्म
Tumblr media
1 जनवरी, 2025 को रात 12:03 बजे मिजोरम के आइजोल में Generation Beta युग के पहले बच्चे ने जन्म लिया. इस बेबी का नाम फ्रेंकी रखा गया है. बेबी फ्रेंकी न केवल 2025 में पैदा हुआ भारत का पहला बच्चा ही नहीं, बल्कि अपनी पीढ़ी का भी पहला बीटा शिशु है. उसके पिता का नाम जेड्डी रेमरुअत्संगा और मां का नाम रामजिरमावी है. पीढ़ियों में परिवर्तन करीब 20 साल में होता आया है, लेकिन इस बार महज 11 साल के अंतराल पर ही Generation Beta आ गया है.
चुनौतियों ��ा भी सामना करेंगे Generation Beta
Tumblr media
साल 2025 में पैदा हुए बच्चे, उस युग में पैदा हुए जहां हर चीज बस एक क्लिक की दूरी पर है. उनके पास रोबोट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और स्मार्टफोन समेत कई नई तकनीक होंगी. इस बीच उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा. धरती के तापमान में बढ़ोतरी, शहरों की बिगड़ती हवा और जनसंख्या वृद्धि जैसी परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ेगा. इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए Generation Beta को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.
शिक्षा तक ही नहीं सीमित होंगे Generation Beta
Tumblr media
Generation Beta न केवल तकनीक के जरिए अपनी पहचान बनाएंगे बल्कि वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी के माध्यम से शिक्षा के प्रति भी गहरी रूचि रखेंगे. जहां शिक्षा सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं रहेगी. शिक्षा के अलावा उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी गहरी मौजूदगी रहेगी. डिजिटल जुड़ाव और वैश्विक संस्कृति के कारण Generation Beta ज्यादा ग्लोबल माइंडसेट विकसित करेंगे.
इसके पहले भी पीढ़ियों के हुए हैं नामकरण
Tumblr media
विज्ञानियों की मानें तो आमतौर पर एक पीढ़ी 15 से 20 साल की अवधि की होती है. पीढ़ी का नामकरण उस दौर की सांस्कृतिक, आर्थिक और तकनीकी घटनाओं के आधार पर किया जाता है. जैसे साल 1901 से लेकर 1924 के दौर में पैदा हुई पीढ़ी को ‘ग्रेटेस्ट जेनरेशन’ कहा गया था. इन लोगों ने महामंदी और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपना जीवनयापन किया था. साल 1925 से लेकर 1945 के दौर में पैदा हुए बच्चों को ‘साइलेंट जेनरेशन’ के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इस सालों में जन्में बच्चे महामंदी और द्वितीय विश्व युद्ध में पले-बढ़े हैं. साल 1946 से लेकर 1964 के बीच पैदा हुई पीढ़ी को ‘बेबी बूम’ कहा जाता है, क्योंकि इस पीढ़ी का जन्म द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुआ है. साल 1965-1979 के बीच पैदा हुए बच्चों को ‘जनरेशन एक्स’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि ये आर्खिक मंदी और सामाजिक परिवर्तनों के दौर में बढ़े हुए हैं. साल 1980 से लेकर 1994 तक की पीढ़ी को ‘मिलेनियल जनरेशन’ के रूप में जाना जाता है क्योंकि इस दौर में जन्में बच्चे डिजिटल दौर और शिक्षा के प्रति समझ के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. साल 1995 से लेकर 2012 के दौर में जन्मे बच्चों को ‘जनरेशन Z’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि इस दौर में इंटरनेट, सोशल मीडिया को साथ लेकर चलने का दौर है. साल 2013 से लेकर 2024 तक जन्में बच्चों को ‘जनरेशन अल्फा’ के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: जाकिर हुसैन, पंकज उधास से लेकर मनमोहन सिंह तक – दिग्गजों को हमने 2024 में खो दिया
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस
Tumblr media
लोग कोविड-19 वायरस से उबर नहीं पा रहे थे कि इस बीच ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने अपनी मौजूदी दर्ज करा दी. देखते ही देखते यह वायरस कई देशों में फैलता जा रहा है. चीन से शुरू हुआ संक्रमण यूएस-मलेशिया के बाद अब भारत में भी पहुंच गया है. 6 दिसं��र को सबसे पहले कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का पहला मामला रिपोर्ट किया गया. वहीं, 24 घंटे के अंदर ही ये तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र में भी पहुंच गया. ये वायरस श्वसन तंत्र, खासकर फेफड़ों और श्वसन नलियों को प्रभावित करता है. इसके लक्षण सामान्य सर्दी और फ्लू जैसे होते हैं. यह वायरस उन व्यक्तियों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है, जो पहले से सांस से संबंधित बीमारियों या एलर्जी से पीड़ित हैं.
कहां से आया ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस?
Tumblr media
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस नया नहीं है. पहली बार इसकी पहचान साल 2001 में की गई थी. हालांकि, यह पहले से ही मनुष्यों के श्वसन तंत्र को प्रभावित कर रहा था. यह वायरस श्वसन प्रणाली में संक्रमण उत्पन्न करता है और आमतौर पर मौसमी रूप से फैलता है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का स्रोत मुख्य रूप से अन्य संक्रमित व्यक्तियों से होता है, और यह हवा के माध्यम से या संक्रमित सतहों से संपर्क करने से फैल सकता है. यह वायरस पशुओं में भी पाया गया है, लेकिन मनुष्यों में इसका संक्रमण मुख्य रूप से मानव-से-मानव संपर्क के माध्यम से होता है.
देश में कितने केस हुए दर्ज?
Tumblr media
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात के हिम्मतनगर में 8 साल के बच्चे के इस संक्रमण से पॉजिटिव होने की खबर सामने आई. यहां बता दें कि देश में वायरस से जुड़े कुल 11 मामले निकल चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 3, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और यूपी में एक-एक केस सामने आया हैं. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है. देश के अलग-अलग राज्यो में प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. जहां एक तरफ पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है तो वहीं, दूसरी तरफ गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस को लेकर अलर्ट पर है.
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा
Tumblr media
कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री और एक दशक से ज्यादा समय तक लिबरल पार्टी के नेता रहे जस्टिन ट्रूडो 6 जनवरी, 2025 को पीएम पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है, जिससे उनका 9 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया. इस्तीफे की घोषणा के दौरान उन्होंने खुद को एक फाइटर बताया. इस्तीफे की घोषणा करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मैं एक योद्धा हूं. मेरे शरीर के हर एक हिस्से ने हमेशा मुझे लड़ने के लिए कहा है. क्योंकि मैं कनाडाई लोगों की परवाह करता हूं, मैं इस देश की तहे दिल से परवाह करता हूं और मैं हमेशा कनाडाई लोगों के सर्वोत्तम हित में प्रेरित रहूंगा. लंबे समय से चल रहे विरोधाभास और उथल-पुथल की राजनीतिक परिस्थितियों के चलते जस्टिन ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का एलान किया.
क्या थी पद छोड़ने की मुख्य वजह?
रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह कनाडा की राजनीति में उनकी स्थिति का कमजोर होना है. कई महीनों से पार्टी के अंदर जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था. कई सांसद उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे. बता दें कि कनाडा में इस साल अक्टूबर में चुनाव होना है. इसके अलावा ऊंची कीमतों, ब्याज दरों और आवास की कमी से जनता की नाराजगी सामने आ रही है. हाल ही में कनाडा की राजनीति में हुए सर्वे में जस्टिन ट्रूडो की ��ोकप्रियता में कमी और लिबरल पार्टी के प्रति मतदाताओं के बीच समर्थन में गिरावट बताई गई.
जस्टिन ट्रूडो के कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
दरअसल, पिछले साल दिसंबर में कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने नीतिगत टकराव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जो ट्रूडो सरकार के लिए एक बड़ा झटका था. यहां बता दें कि वो जस्टिन ट्रूडो के अमेरिकी टैरिफ से निपटने के तरीके और उनकी आर्थिक रणनीति पर नाराज थीं. वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद से जस्टिन ट्रूडो पर पद छोड़ने का दबाव और ज्यादा बढ़ गया .
भारत के खिलाफ अगल रुख में थे जस्टिन ट्रूडो
साल 2021 में जस्टिन ट्रूडो की पार्टी ने जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन किया था, जो खालिस्तान समर्थक रैलियों में भाषण और भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते रहे हैं. इसके बाद सितंबर 2023 में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सार्वजनिक रूप से भारतीय अधिकारियों पर कनाडा में खालिस्तानी हरदीप निज्जर की मौत में शामिल होने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. वहीं, अक्टूबर 2024 में कनाडा ने खालिस्तानियों पर हमलों के मामलों में कई भारतीय राजनयिकों की जांच की बात कही. उस दौरान भारत पर आरोप लगाया गया कि भारतीय राजनयिक और खुफिया अधिकारी विदेशों में खालिस्तानियों को मारने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ काम कर रहे हैं. कनाडा ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह को भी लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अमित शाह पर हिंसा में हिस्सा लेने का गंभीर आरोप लगाया था. इस घटना के बाद से बात बिगड़ी और भारत ने कनाडा से कई राजनयिकों को वापस बुला लिया और कई कनाडाई राजनयिकों को भी निष्कासित कर दिया.
एशिया के कई हिस्सों में आया भूकंप
साल 2025 की शुरूआत कंपकपाती धरती के साथ हुई. 7 जनवरी, 2025 को एशिया समेत कई जगहों पर धरती कांप उठी. नेपाल, बांग्लादेश, चीन समेत भारत के कई राज्यों की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने भूकंप को लेकर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया शेयर कीं. ज्यादातर लोगों ने घरों से पंखा, झालर लाइट का वीडियो शेयर क���ते हुए भूकंप के झटकों के बारे में बताया. भूकंप का केंद्र नेपाल बॉर्डर के पास तिब्बत बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: Earthquake Today: चीन से लेकर काठमांडू तक कांपी धरती, 32 की मौत; दहशत में लोग
बिहार और लखनऊ में भी भूकंप के जोरदार झटके
उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत बिहार जैसे कई राज्यों में सुबह के समय भूकंप के तेज झटकों ने लोगों का दिल दहला दिया. 10 सेकेंड से अधिक समय तक धरती हिलती रही, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. कड़ाके की ठंड में आए भूकंप के इन झटकों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. इस दौरान इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई. बिहार में भी लोगों को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसके बाद से लोगों के मन में डर की स्थिति पैदा हो गई. बिहार की राजधानी पटना में सुबह करीब 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए. पहले हल्के झटके लगे, इसके बाद तेजी से धरती हिली. नेपाल में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.0 रही. नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में भी भूकंप आया. भूकंप के झटके भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि नेपाल के लोबुचे से 90 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 10.0 किलोमीटर की गहराई पर था.
कहां- कहां आया भूकंप?
यूपी, दिल्ली और बिहार के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पटना, सुपौल, अररिया, शिवहर सहित कई हिस्सों में सुबह 6.35 से 6.37 के बीच भूकंप के झटके महसूस हुए. वहीं नेपाल, बांगलादेश, भूटान, चीन, सहित कई देशों में भी सुबह-सुबह धरती कांप उठी.
विशेषज्ञों ने दी थी चेतावनी
जानकारी की मानें तो विशेषज्ञों ने नेपाल में बड़े भूकंप के खतरे को लेकर चेतावनी दी थी. रिकॉर्ड के अनुसार नेपाल में कुछ ही दिनों में 3 तीव्रता से अधिक का नौवां भूकंप 2 जनवरी, 2025 को आया था. बता दें कि इससे पहले नवंबर 2024 में नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान 145 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. यह भूकंप नेपाल के जजरकोट और रुकुम पश्चिम स्टूडियो में आया था. भूकंप से 140 अन्य लोग घायल भी हो गए थे.
तिब्बत में हुई 32 लोगों की मौत
चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के जिगाज़े शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 32 लोग मारे गए और 38 घायल हो गए. क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, चीन में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के जिगाज़े शहर में डिंगरी काउंटी में सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समयानुसार) भूकंप आया. भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान
दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. दिल्ली में एक चरण में 5 फ��वरी को मतदान होगा. वहीं, 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. दिल्ली में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है. इसके पहले ही विधानसभा चुनाव कराने हैं. साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 8 सीटों पर ही जीत मिली थी. जबकि, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. इस बार के विधानसभा चुनाव में जीत को सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं.
इस बार दिल्ली के दिल में हैं कितने वोटर्स?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस साल विधानसभा चुनाव में कुल 1,55,24,858 (1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858) मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं. उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 13033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही वोट कर सकेंगे.
क्या है दिल्ली में चुनाव कार्यक्रम?
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 10 जनवरी तक जारी कर दी जाएगी. इसके बाद से नामांकन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा जिसकी आखिरी तारीख 17 जनवरी तय की गई है. वहीं, 18 जनवरी को नामांकन के पत्रों की जांच की जाएगी. नाम वापसी का अंतिम दिन 20 जनवरी को तय किया गया है. दिल्ली के लोग 5 फरवरी को मतदान करेंगे और 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी.
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
siddharth0503 · 2 months ago
Text
गौतम परिवार की कहानी: संघर्ष, प्रेम और सफलता
यह कहानी है उषा देवी और आज़ाद सिंह गौतम की, जिनकी शादी 1993 में हुई। यह जोड़ा न केवल अपने परिवार की मजबूती के लिए जाना जाता है, बल्कि समाज में उनके योगदान और संघर्षों की भी मिसाल दी जाती है। उनकी शादी के बाद उनका परिवार पांच बच्चों के साथ एक बड़ा और खुशहाल परिवार बना।
गौतम परिवार का परिचय
1. उषा देवी और आज़ाद सिंह गौतम
1993 में शादी हुई।
दोनों ने मेहनत और ईमानदारी से अपने परिवार को संवारने का काम किया।
वे गांव में अपनी सादगी, परिश्रम और परोपकार के लिए जाने जात�� थे।
2. उनके पांच बच्चे
शलू (1995 में जन्म, पहली बेटी): शलू सबसे बड़ी और समझदार बेटी थी। उसने हमेशा परिवार की जिम्मेदारी संभाली। पढ़ाई में होशियार शलू ने बाद में गांव की लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
सल्वी (1997 में जन्म, दूसरी बेटी): सल्वी को कला और संगीत में रुचि थी। उसने अपनी चित्रकारी के माध्यम से गांव और परिवार का नाम रोशन किया। वह अपने परिवार की शांति और सौहार्द का प्रतीक थी।
रवि (2000 में जन्म, पहला बेटा): रवि, अपने पिता आज़ाद सिंह की तरह साहसी और ईमानदार था। उसने हमेशा गांव की भलाई के लिए काम किया। रवि का सपना था कि वह अपने पिता की तरह लोगों की मदद कर सके।
सनी (2003 में जन्म, दूसरा बेटा): सनी परिवार का चंचल और हंसमुख सदस्य था। उसकी शरारतों से पूरा घर गूंजता था। लेकिन समय आने पर उसने भी अपने परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।
शिवानी (2007 में जन्म, सबसे छोटी बेटी): शिवानी परिवार की सबसे लाड़ली सदस्य थी। उसकी मासूमियत और चुलबुला स्वभाव पूरे परिवार को एकजुट रखता था।
गौतम परिवार का संघर्ष और प्रेरणा
गौतम परिवार का सफर आसान नहीं था। गांव की सामान्य आर्थिक स्थिति और सामाजिक बाधाओं के बावजूद, उषा देवी और आज़ाद सिंह ने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने का प्रयास किया।
1990 के दशक का संघर्ष: परिवार ने सीमित संसाधनों के बावजूद बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया। उषा देवी ने अपने घर के काम और खेती में जुटकर बच्चों को बेहतर भविष्य देने में मदद की।
2000 के दशक की प्रगति: जैसे-जैसे बच्चे बड़े हुए, उन्होंने अपने माता-पिता के संघर्ष को समझा और उनके आदर्शों को अपनाया। रवि और सनी ने गांव के युवाओं को एकजुट करके सामुदायिक कार्यों में भाग लेना शुरू किया। शलू और सल्वी ने शिक्षा और कला के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को प्रेरित किया।
गौतम परिवार का योगदान
यह परिवार अपने मूल्यों और एकता के कारण पूरे गांव के लिए प्रेरणा बन गया।
शलू ने गांव की लड़कियों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सल्वी ने अपनी कला से गांव के बच्चों के लिए एक कला विद्यालय खोला।
रवि और सनी ने किसानों के अधिकारों और शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए काम किया।
शिवानी ने अपनी मासूमियत से परिवार में खुशियां बांटी।
कहानी का संदेश
गौतम परिवार की कहानी हमें सिखाती है कि कठिनाइयों के बावजूद, अगर परिवार में एकता, प्रेम और सही आदर्श हो, तो हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। यह कहानी भारतीय ग्रामीण जीवन और पारिवारिक मूल्यों की एक सुंदर झलक है।
क्या आप इस कहानी में और घटनाएं जोड़ना चाहेंगे या इसे और विस्तार से सुनना चाहेंगे?
0 notes
dailynewztimes · 2 months ago
Text
Mumbai Gold Price Today: साल के आखरी महीने में गिर रहे सोने-चांदी के भाव, जानें आपके शहर का आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट
Mumbai Gold Price Today: भारत में सोना सिर्फ आभूषण ही नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण निवेश भी है। खासकर त्योहारों और शादी के मौसम में इसकी मांग काफी बढ़ जाती है। सोने की कीमत रोज बदलती रहती है और यह विभिन्न आर्थिक कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि मुद्रा का उतार-चढ़ाव, वैश्विक घटनाएं, और महंगाई। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आज, यानी 6th December 2024, का 22 Carat और 24 Carat Gold Rate का भाव कितना…
0 notes
astrologergopalshastri · 4 months ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आप आज दिन के आरंभ में यदि गुस्से को काबू करेंगे तो बाद में पछताना नहीं पड़ेगा। दिन के पहले भाग को छोड़ शेष में सुख शांति रहेगी लेकिन व्यावसायिक अथवा सामाजिक कार्यो से भागदौड़ करनी पड़ेगी अधिकारी अथवा घर के लोग आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी डालेंगे। आज आपका मनमाना व्यवहार रहने से पारिवारिक स्थिति गंभीर हो सकती है। सेहत की भी शिकायत रहने से अनमना स्वभाव रहेगा परन्तु दोपहर के बाद परिस्थिति में बदलाव आने से कार्य एवं व्यवहार ठीक होने लगेंगे। मित्रों ख़ास कर महिला मित्रों से संयमित व्यवहार करें अधिक बोलने की आदत हानि करा सकती है। धन लाभ आज मेहनत करने के बाद भी कामचलाऊ ही होगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन मिला-जुला फल देगा आज आप जिस जगह से कुछ भी आशा करेंगे वहां निराशा ��िलेगी इसके विपरीत जहां से कोई उम्मीद नही वहां से लाभ होगा। आपका व्यवहार भी आज रहस्यमय रहेगा लोगो को आपकी बाते कम ही समझ आएंगी। दिन भर थकान एवं आलस्य रहने के कारण मन ठोस निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहेगा। बेहतर रहेगा की आज कोई जोखिम का कार्य हाथ में ना लें। पराये कार्यो में टांग फ़साने से भी अपना समय बर्बाद करेंगे फिर भी पीठ पीछे आलोचना ही मिलेगी। कार्य क्षेत्र पर लाभ की स्थिति बनेगी परन्तु इसका पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे। नौकर वर्ग से परेशानी होगी। घर में मौन धारण करने से शांति रहेगी।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपको अपने द्वारा किये गए कार्य से संतोष होगा परिवार के सदस्य अथवा मित्र परिचित भी आपकी कार्य कुशलता की प्रशंसा करेंगे। लेकिन आपमे व्यवहारिकता व्यवहारिकता की कमी रहेगी लेकिन स्वार्थ सिद्धि के समय अत्यंत मीठे बन जाएंगे। कार्य व्यवसाय से आज धन लाभ तो होगा परन्तु आवश्यकता के समय नही। आज मेहनत करने से पीछे ना हटें निकट भविष्य में स्थिति ज्यादा अनुकूल बनने वाली है इसके लिये पहले से ही तैयार रहना पड़ेगा। पारिवारिक वातावरण उल्लसित रहेगा फिर भी आज आस-पड़ोसियों से सीमित व्यवहार करें। महिलाये आज प्रत्येक कार्य मे अपनी प्रसंशा स्वयं करेंगी। पेट संबंधित परेशानी हो सकती है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आप छोटी मोटी परेशानियों को छोड़ सुख पूर्वक बिताएंगे। व्यवसायी वर्ग आज किसी महत्त्वपूर्ण योजना को लेकर परेशान रहेंगे लेकिन किसी की सहायता मिलने पर इससे धन लाभ कमाएंगे। आज आपके विरोधी हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे लापरवाही ना करें अन्यथा धन लाभ एवं आपसी संबंधों में कमी हो सकती है। काम धंधे में व्यस्तता के कारण परिजनों की भावनाओ को दरकिनार करेंगे जिससे परिवार में वातावरण अशान्त हो सकता है। अनुभवियों से नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। आज दिमाग में केवल पैसा ही रहेगा। आर्थिक मारामारी के बाद भी सामाजिक स्तर पर आपकी पहचान धनवानों जैसी रहेगी।
पूजा पाठ के लिये आज समय मुश्किल से ही निकलेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन के प्रथम भाग को छोड़ शेष नई समस्याए खड़ी करेगा। परिवार में आज किसी ना किसी सदस्य की सेहत गड़बड़ायेगी जिससे व्यवसाय के अतिरिक्त दौड़-धूप करनी पड़ेगी। महिलाये आज प्रत्येक कार्य को सतर्कता के साथ करें कार्य हानि के साथ ही चोटादि का भय है। व्यवसायी वर्ग उ���ारी के व्यवहार बढ़ने से चिंतित रहेंगे। घर अथवा बाहर लोगो की विचारधारा आपके एकदम विपरीत रहने से तालमेल बैठाने में परेशानी होगी। संबंधो को लेकर आपसी गलत फहमी का निराकरण समय रहते कर लें अन्यथा बात बिगड़ने में देर नहीं लगेगी। प्रियजन ही आग में घी डालने का कार्य करेंगे सतर्क रहे। विपरीत लिंगीय के आकर्षण में विवेक खो सकते है।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन भी आपके लिये अनुकूल बना रहेगा लेकिन आज आपकी आलसी प्रवृति एवं धीमी गति से कार्य करने की आदत लाभ को आगे सरकायेगी। आप किसी नए सहयोगी की तलाश में रहेंगे। आपकी सोच के विपरीत घटनाएं घटने से आश्चर्यचकित रहेंगे। आकस्मिक लाभ होने की संभावना अधिक है। उपहार सम्मान मिलेंगे। पूर्व में सोची गयी योजनाएं आज फलीभूत होंगी। धर्म-कर्म में आस्था रहने से मानसिक रूप से भी शांति रहेगे। आप अपने बल पर किसी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूर्ण कर लेंगे। पैतृक संपत्ति को लेकर घर में खींच-तान हो सकती है। यथा संभव आज कागजी कार्य टालें। संध्या के समय पति-पत्नी में विवाद हो सकता है। जोड़ो में दर्द की शिकायत रहेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन आपको चल-अचल संपत्ति संबंधित कार्यो में सफलता मिलेगी। घर मे संपत्ति को लेकर थोड़ी खींचतान हो सकती है फिर भी बड़ो की मध्यस्थता से मामला गंभीर नही ��ोगा। सरकारी कार्य आज विलंब से परन्तु अवश्य ही पूर्ण हो जाएंगे। धन लाभ रुक रुक कर होने से कार्य क्षेत्र पर आज अधिक ध्यान देना होगा। परिवार में रिश्तेदारो का आगमन होने से चहल-पहल बढ़ेगी खर्च भी अतिरिक्त होगा। शारीरिक रूप से चुस्त रहेंगे। मध्यान तक के परिश्रम का उचित फल संध्या के समय धन लाभ के रूप में मिलेगा। विद्यार्थ एवं नौकरी पेशा जातक बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मान के पात्र बनेंगे। समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों से भेंट भविष्य के लिए लाभदायी रहेगी। घर के बुजुर्गो का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कार्यो को गंभीर होकर करेंगे जिससे सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी। अधिकांश कार्य समय से पहले पूर्ण कर लेंगे। नौकरी वाले लोग आज अधिकारी वर्ग से विशेष प्रयोजन सिद्ध कर पाएंगे। व्यवसायी वर्ग भी पूर्व में किये निवेश का लाभ उठाएंगे धन लाभ के प्रबल योग है परंतु गलत जगह निवेश भी हो सकता है।सरकारी कार्य भी थोड़े बौद्धिक श्रम से बना लेंगे। परिजनों की इच्छा पूर्ती करने से संबंधो में मधुरता बढ़ेगी। आज आपका मधुर व्यवहार सामाजिक क्षेत्र पर भी प्रसिद्धि दिलाएगा। सेहत सामान्य बनी रहेगी फिर भी बाहर के तले भोजन से परहेज करें। संतान��ं एवं रिश्तेदारी में खर्च करना पड़ेगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज दिन के आरंभिक भाग में किसी व्यक्ति विशेष से आकस्मिक लाभ होगा लेकिन इसके बाद का अधिकांश समय आपकी सोच के एकदम उल्टा रहेगा। शारीरिक रूप से भी आज कष्ट बना रहेगा फिर भी आराम से दिन बिताने की योजना बिगड़ेगी। परिजन अथवा स्वयं की सेहत को लेकर दवाओं पर खर्च होगा। व्यर्थ की भाग-दौड़ में समय नष्ट होगा। कार्य-क्षेत्र पर आज अधिक समय नहीं दे पाने से सिमित लाभ होगा। सरकारी कार्यो में भी ढील पड़ने से कार्य अधूरे रहेंगे। परिजनों की योजनाओं पर आप पानी फेर सकते है। कार्य क्षेत्र अथवा घर पर मामूली गलती के कारण अधिक नुकसान होने की संभावना है सतर्क रहें। मित्र रिश्तेदारो से ईर्ष्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन के आरंभ में कोई शुभ समाचार मिलने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन प्रसन्नता आज ज्यादा देर नही टिकेंगी। मध्यान से स्थिति पलट होने लगेगी सड़क चलते लोगो से भी बिना बात उलझेंगे। नौकरी वालो आज अधिकारियो से विशेष सतर्क रहना पड़ेगा। आज जिसे आप मामूली गलती समझेंगे वही कोहराम मचा सकती है प्रत्येक कार्य करने के बाद एक बार पुनरावलोकन अवश्य करें। परिवार में आज कोई ना कोइ आपसे असंतुष्ट ही रहेगा किसी ना किसी कारण से कलह होकर ही रहेगी। व्यवसायियों को मंदी रहने से बेमन से समय व्यतीत करना पड़ेगा। आय-व्यय में संतुलन नहीं बन पाएगा। भविष्य की योजनाओं को लेकर चिंतित रहेंगे।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में आलस्य अधिक रहने से कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे। दिन के आरंभ में कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धा रहने से अधिक परिश्रम के बाद लाभ होगा। मध्यान के बाद अनुकूल वातावरण बनने से धन लाभ होगा कार्यो में उत्साह बढेगा। परन्तु खर्च भी अधिक रहने से बचत नहीं कर पाएंगे। सामाजिक एवं पारिवारिक व्यवहारों पर खर्च करेंगे फिर भी परिजनों के साथ आज कम ही बनेगी। सरकारी कार्यो में जल्दी के कारण भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। नए कार्यो अथवा व्यापार विस्तार की योजना को फिलहाल विराम दें। आज आपकी संतोषी वृति रहेगी लेकिन प्रलोभन के चक्कर में हाथ आया भी निकल सकता है।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन घरेलू एवं व्यवसायिक उलझनों में कमी आने से राहत अनुभव करेंगे। आज लोग आपके प्रति सहानुभूति दिखाएंगे। नौकरी करने वाले जातको को अतिरिक्त कार्यभार मिलने से असहजता होगी परन्तु इसका उचित लाभ निकट भविष्य में मिल जाएगा। व्यवसायी लोग आज दिल खोल कर आर्थिक आयोजन कर सकेंगे। सुख के साधनों पर निसंकोच खर्च होगा परन्तु धन की आमद सामान्य ही रहेगी। व्यवहार कुशलता से प्रेम पूर्ण सम्बन्ध स्थापित करेंगे। परिजनों से सहयोग मिलेगा। सामाजिक आयोजन���ं में सम्मिलित होंगे। पैतृक मामलो को लेकर आज भी थोड़ा चिंतित रह सकते है फिर भी बुजुर्गो का सहयोग मिलने से मानसिक शांति रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
umakant171991-blog · 4 months ago
Text
बिहार समाचार: बदलते बिहार की प्रमुख खबरें और घटनाक्रम
बिहार, भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य, अपने इतिहास, संस्कृति और राजनीतिक सक्रियता के लिए प्रसिद्ध है। यह राज्य न केवल अपने समृद्ध अतीत के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां की वर्तमान घटनाएं और विकास कार्य भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं। बिहार के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में निरंतर परिवर्तन होते रहते हैं। इस लेख में हम बिहार की हालिया प्रमुख खबरों पर…
0 notes
manvadhikarabhivyakti · 6 months ago
Text
तीन साल में 5 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटे, ठगी से बचाए 2400 करोड़ रुपये, सात लाख व्हाट्सएप बंद
देश में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासतौर पर, साइबर अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन के जरिए लोगों को आर्थिक चपत लगाई जा रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने देश में सभी प्रकार के साइबर अपराध से समन्वित और व्यापक तरीके से निपटने के लिए एक संलग्न कार्यालय के रूप में ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (I4Cसी) की स्थापना की है। गत तीन वर्ष में केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रयासों से 2400 करोड़ रुपये,…
0 notes
lallulalnews · 7 months ago
Video
youtube
#lallulal #lallulalnews @lallulalnews सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं। हाल ही में पाकिस्तान में एक महिला ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिस के बीच हुए इस घटनाक्रम ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला ड्राइवर और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच किसी विवाद के बाद महिला ने गाड़ी को ट्रैफिक पुलिसकर्मी से टकरा दिया और फिर आगे बढ़ गई। इस प्रकार की घटनाएं सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी वायरल हो जाती हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसी घटनाएं पुलिस और जनता के बीच तनाव को भी उजागर करती हैं और कई बार सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मुद्दों को भी सामने लाती हैं। यदि आप इस वीडियो को देखना चाहते हैं, तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, या यूट्यूब पर "पाकिस्तान महिला ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस वीडियो" जैसे कीवर्ड का उपयोग कर खोज सकते हैं। #viralvideo #pakistaniviralvideo #trendingvideo #reels #trafficpolicejaipur pakistaniviralvideo,viralvideo,pakistani viral video,#pakistani viral video,pakistani viral video of people,pakistani viral video girl dance,pakistani short viral video,pakistani punny video viral,latest pakistani viral video of 2024,#pakistani video,#pakistaniviralgirl,pakistani girl viral video on social media 2022,pakistani viral boy,pakistani girl wedding dance viral video,pakistani viral video of public on road 🛣️,ayesha pakistani tiktoker viral video Lallu Lal (लल्लू लाल)- हे भैया सच्ची खबर तो लल्लू लाल ही देंगे..भारत के हर कोने से चुनी गई खबरों का संग्रह। भारत के राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर गहराई से जानकारी देना हमारा लक्ष्य है। हम यहाँ पर हर विषय को गहराई से देखते हैं, ताकि भारत के करोड़ों Online User के पास सही खबर मिले।
0 notes
ragbuveer · 10 months ago
Text
*🚩🏵️ॐगं गणपतये नमः🏵️ 🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल (द्वितीया तिथि)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-26-अप्रैल-2024
वार:--------शुक्रवार
तिथी:---02द्बितीया:-07:46
पक्ष:------कृष्णपक्ष
माह:-------वैशाख
नक्षत्र:-----अनुराधा:-27:39
योग :-----वरियान:-28:19
करण:-----गर:-07:46
चन्द्रमा:-----वृश्चिक
सूर्योदय:-----06:08
सूर्यास्त:-----19:03
��िशा शूल-----पश्चिम
निवारण उपाय:----दही का सेवन
ऋतु :-----ग्रीष्म ऋतु
गुलीक काल:---07:46से 09:23
राहू काल:---11:59से12:36
अभीजित---11:55से12:45
विक्रम सम्वंत .........2081
शक सम्वंत ............1946
युगाब्द ..................5126
सम्वंत सर नाम:----कालयुक्त
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:08से07:45तक
लाभ:-07:45से09:22तक
अमृत:-09:22से10:59तक
शुभ:-12:36से14:13तक
चंचल:-17:27से19:03तक
🌗चोघङिया रात🌓
लाभ:-21:49से23:12तक
शुभ:-00:35से01:59तक
अमृत:-01:59से03:22तक
चंचल:-03:22से04:45तक
आज के विशेष योग
वर्ष का18वा दिन, भद्रा प्रारंभ 20:06 से दिनांक 27/04/2024 को 08:18 तक स्वर्ग-लोक( दिशा) ईशान, राजयोग सूर्योदय से 27:39, वज्रमुसल योग 27:39 से सूर्योदय,
*सुविचार*
सादगी से रहना चाहिये। विचार उत्तम होना चाहिए👍🏻
सदैव खुश मस्त स्वास्थ्य रहे।
राधे राधे वोलने में व्यस्त रहे।
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
उबलते हुए पानी मे एक चम्मच अदरक का रस डाल ठंडा कर एक-एक घंटे में लेने से पतले दस्त बन्द हो जाते हैं।
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
☀️ मेष राशि :- आज अत्यंत सावधानीपूर्वक दिन व्यतीत करने की भगवान श्री गणेश जी की सलाह है। सर्दी, कफ और बुखार के कारण स्वास्थ्य किसी का खराब हो सकता है। स्वजनों से वियोग होगा। मानसिक अस्वस्थता का अनुभव होगा।
☀️ वृषभ राशि :- आज परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। कुटुंब और मित्रों के साथ आनंद के पल बिताएंगे। आपकी आय और व्यापार-धंधे में वृद्धि होगी। रमणीय स्थान में पर्यटन का आयोजन होगा।
☀️ मिथुन राशि :- आज शारीरिक और मानसिक सुख बना रहेगा। नौकरी-व्यवसाय में आपके काम की तारीफ होगी। पदोन्नति का योग है। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी।
☀️ कर्क राशि :- आज का ज्यादातर समय धर्म, ध्यान और देवदर्शन में लगेगा। किसी तीर्थ स्थान पर जाने का प्रसंग बनेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रफुल्लित रहेंगे। भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे।
☀️ सिंह राशि :- आज का दिन थोड़ा प्रतिकूल हो सकता है। स्वास्थ्य के सम्बंध में आपको विशेष ध्यान रखने क��� जरूरत है। बाहर खाने-पीने से बचें। बीमारी के पीछे धन खर्च हो सकता है।
☀️ कन्या राशि :- आज का दिन अनुकूलता से परिपूर्ण रहेगा। जीवन-साथी के साथ आप निकटता के क्षण का आनंद उठा सकेंगे। दांपत्य-जीवन में मधुरता रहेगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों की तरफ आकर्षण अनुभव करेंगे।
☀️ तुला राशि :- आज घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा। सुखदायक घटनाएं घटेंगी। कार्य में यश और सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी। आर्थिक लाभ की संभावना रहेगी।
☀️ वृश्चिक राशि :- आज स्वास्थ्य के सम्बंध में थोड़ी शिकायत रहेगी। मानहानि की आशंका है। शेयर सट्टे में न पड़ने की भगवान श्री गणेश जी चेतावनी देते हैं। संभव हो तो यात्रा या प्रवास से बचें। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी।
☀️ धनु राशि :- आज तन-मन में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। मन पर चिंता का भार रहेगा। पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। अनिद्रा और समय पर भोजन न मिलने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा।
☀️ मकर राशि :- आज दैनिक कार्यों में अनुकूल परिस्थिति निर्मित होने पर राहत महसूस करेंगे। गृहस्थ-जीवन की समस्याएं हल होती हुई प्रतीत होंगी। संपत्ति सम्बंधी कामकाजों का हल मिलेगा।
☀️ कुंभ राशि :- आज वाण��� पर संयम रखेंगे तो बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे। वाद-विवाद से दूर रहें। अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें। कार्य में कम सफलता मिलेगी। संतोष की भावना का अनुभव होगा।
☀️ मीन राशि :- आज का दिन आनंद और उत्साह से परिपूर्ण रहेगा। घर में किसी मांगलिक प्रसंग का आयोजन होगा। नए कार्य का आरंभ करने के लिए आज शुभ दिन है।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
gurujitmshastri · 10 months ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आने वाले दिनों में आप को भूमि संबंधी लाभ मिलेगा। इसके लिए अभी से आपको प्रयास करने की जरूरत है। संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें। इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा। मन को स्वस्थ रखने का प्रयास करें। जो करीबी लोग आपसे दूर हो गए थे, वो आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे। आप भी सभी से संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास करें।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-किसी कारण मन में व्याकुलता रहेगी। आज के दिन आप शांत रहकर समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। धन संबंधी लाभ रहेगा। धार्मिक कर्म से मन में शांति अनुभव होगी। मुश्किलों से लड़ने का आपका स्वभाव आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाएगाा। दूरस्थ परिचितों से अच्छी सूचना मिलने का योग है। सुस्ती घेरे रह सकती है। आज आपके लिए दिन मिलाजुला रहने वाला हैं। क्रोध पर नियंत्रण रखें और अनावश्यक वाद-विवाद से बचें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-धोखे की घटनाएं ना हो इसके लिए सतर्क रहें। प्रभावशाली लोगों से मुलाकात एवं सफलता मिलेगी। आज आप किसी का दबाव पसंद नहीं करेंगे। गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। मनोरंजन एवं सृजनात्मक कार्याें में व्यस्त रहेंगे। आज काम में मन नहीं लगेगा। अपना फोकस बनाए रखें। यदि अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं तो वह काम करिए जिसमे आपको ख़ुशी मिलती हो। अपने खानपान की तरफ विशेष ध्यान दें।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो):-आप इस बात पर चिंतित रहेंगे कि आपके सभी के साथ संबंधों में गिरावट आ रही है। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ रिश्ते में मजबूती आए इसका प्रयास करें। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टी महसूस करेंगे। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं। शत्रु बलहीन रहेंगे और आज का दिन उन्नतिकारक है। आय और सम्पति के लिए शुभ दिन है। आज आपको कहीं से बकाया धन की प्र‍ाप्ति हो सकती है। ऐसा होने से आपके रुके पड़े काम अब पटरी पर आ सकते हैं।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आज काम में मन नहीं लगेगा। अपना फोकस बनाए रखें। यदि अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं तो वह काम करिए जिसमे आपको ख़ुशी मिलती हो। आज आपके कामों में कुछ लोग विघ्न डालने प्रयास कर सकते हैं। आज के दिन बनते कार्यों में विलंब होने के कारण निराशा महसूस करेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर ��हे लोगों को ख्याति फैलेगी। सायंकाल का समय आप घर की वरिष्ठ सदस्य के साथ कुछ पारिवारिक समस्याओं का समाधान खोजने में व्यतीत करेंगे।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आज मन में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा और अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। आप अपने प्रतिद्वद्विंयों के लिए सिरदर्द बने रहेंगे। परिवार में भी आपके प्रति प्रेम और आदर की भावना बढ़ेगी। इच्छित कार्यों की सफलता में चल रहा व्यवधान समाप्त हो जाएगा। सायंकाल के समय आपके व्यापार की काफी लंबे समय से रुकी हुई डील फाइनल होने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, जिससे आपका उत्साह भी बढ़ेगा।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आपको जीवन की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। आज स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना ज़रूरी है। पीठ से जुड़ी समस्या आपको परेशान कर सकती है। आज वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। आज ग्रहों के शुभ योग की वजह से आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आज किसी जरूरी काम में सफल होने से आपकी तारीफ होगी। नकारात्मक विचारों से आपको दूरी बनाकर रखना चाहिए। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकता है अथवा चोरी हो सकता है।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आप पर नई जिम्‍मेदारी आने से व्‍यस्‍तता बढ़ सकती है। भाइयों और दोस्तों से सहयोग मिल सकता है। वाहन का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा। व्यर्थ की यात्रा और फिजूलखर्ची से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जो लोग आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचा सकते हैं।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-किसी पर बहुत अधिक विश्वास न करें, छोटी सी गलती मानसिक परेशानी का कारण बन सकती है। रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आप अपने व्यवसाय और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। बेवजह की यात्रा को टाले। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। भाइयों और दोस्तों से सहयोग मिल सकता हैं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उसके बारे में पहले सोच विचार करना आवश्यक है।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-आपको बचत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि वही आपको मुसीबत के समय में बहुत आवश्यक सहारा प्रदान करेगी। आज आप दौड़-धूप करके छोटी-छोटी सफलताएं अर्जित करेंगे। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी बात को लेकर मन में अचानक भय उत्पन्न ��ो सकता है। मन को स्वस्थ रखने का प्रयास करें। जो करीबी लोग आपसे दूर हो गए थे, वो आपसे जुड़ने की कोशिश करेंगे।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आत्मविश्वास की कमी रहेगी, खुद को अकेला महसूस करेंगे। अगर आप प्रयास करते हैं तो रुके हुए कार्य शीघ्र संपन्न होंगे। लेकिन जीवन साथी के साथ कुछ तनाव होने के कारण मन में परेशानी रह सकती है। आज सुख-सुविधाओं में धन खर्च होगा। घर में आनन्द का वातावरण रहेगा। विरोधी अपनी योजनाओं में असफल होंगे। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के संपर्क में अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों का दबाव रहेगा, लेकिन आपको अधिकारियों और साथियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने ऊपर दवाब कम महसूस करेंगे और अपने कार्य को समय पर करके देंगे। धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से मुलाकात आपके दृष्टिकोण में आश्चर्यजनक परिवर्तन लाएगी। परिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा होगी। नई प्रोजेक्ट की शुरुआत सो��-समझकर की जाए तो बेहतर रहेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
ankit · 11 months ago
Text
18 carat gold price in ara bihar
आरा, बिहार में 18 कैरेट सोने (18 Carat gold) की कीमत
सोना एक अनमोल धातु है जो हमारे समाज में विवाह, सम्मान और सम्पत्ति का प्रतीक माना जाता है। यह हर व्यक्ति के लिए अपनी महत्वपूर्ण अद्भुतता से चमकता है। भारतीय संस्कृति में सोने की महत्वता अत्यधिक है, जिसे हम न केवल धन के रूप में बल्कि अपने परिवार और समाज में स्थान के रूप में भी महसूस करते हैं।
आरा, बिहार (Ara Bihar) के रहने वाले लोग भी सोने की इस महत्वपूर्ण धातु के मूल्य को लेकर बहुत उत्सुक रहते हैं। 18 कैरेट सोना विशेषतः सोने का एक प्रकार है जिसका मूल्य बाजार में निरंतर बदलता रहता है। इसलिए, आरा, बिहार में 18 कैरेट सोने की कीमत निरंतर नजर रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वर्तमान समय में, 18 कैरेट सोने की कीमत कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि बाजार की मांग और प्रस्तावित उपायों की स्थिति। आरा, बिहार में 18 कैरेट सोने की वर्तमान कीमत का अध्ययन करते समय, निम्नलिखित तत्वों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण होता है:
बाजार की मांग: सोने की मांग और आपूर्ति के संदर्भ में बाजार की स्थिति एक महत्वपूर्ण कारक है। अगर मांग अधिक है और आपूर्ति कम है, तो सोने की कीमत में वृद्धि हो सकती है।
राजनीतिक और आर्थिक घटनाएं: राजनीतिक और आर्थिक घटनाओं का सोने के मूल्यों पर प्रभाव होता है। बाजार की स्थिरता और राजनीतिक आपातकाल के समय में, सोने के मूल्यों में परिवर्तन हो सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का प्रभाव: अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में होने वाली कोई बड़ी घटनाएं भी सोने के मूल्यों को प्रभावित कर सकती हैं।
भारतीय रुपये की मजबूती: सोने की कीमत को भारतीय रुपये की मजबूती भी प्रभावित करती है। अगर रुपया कमजोर है, तो सोने की कीमत में वृद्धि हो सकती है।
आरा, बिहार में 18 कैरेट सोने की कीमत के बारे में अध्ययन करते समय, यह महत्वपूर्ण है कि लोग नियमित रूप से बाजार की स्थिति का अवलोकन करें और उपयुक्त समय पर निवेश के निर्णय लें। इसके अलावा, सोने की धारा की आधारिक जानकारी, जैसे कि कारखानों का गुणवत्ता और पुरातत्व, भी ध्यान में रखना चाहिए।
आरा, बिहार में 18 कैरेट सोने की कीमत का अध्ययन करते समय, लोगों को विशेष ध्यान देना चाहिए कि यह निरंतर बदल रही होती है। इसलिए, सोने के मूल्य में होने वाल�� छोटे-मोटे परिवर्तनों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और बाजार के परिप्रेक्ष्य को समझने के लिए नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए।
आरा, बिहार में 18 कैरेट सोने की कीमत का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह लेना भी एक अच्छा विचार है। वे आपको अच्छे सलाह और निवेश के सुझाव प्रदान कर सकते हैं, जिससे आप बेहतर निवेश के फैसले ले सकें।
समाप्ति रूप से, सोने की कीमतों का अध्ययन करने से लाभ हो सकता है, लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि लोग उचित समय पर निवेश के निर्णय लें और अच्छे निवेश के लक्ष्य को प्राप्त करें। इस तरह, सोने के मूल्य के बारे में अच्छे और सटीक जानकारी के साथ, लोग आराम से निवेश कर सकते हैं और अपनी आधुनिक जीवनशैली को बनाए रख सकते हैं।
0 notes
triptijans · 1 year ago
Text
प्रमुख सूचना: आज का समाचार
आज का समाचार विश्व भर में घटित होने वाली घटनाओं का एक संग्रह है, जो सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों को शामिल करता है। यह निबंध 450 शब्दों में आज की मुख्य समाचार घटनाओं का सारांश प्रस्तुत करता है।
आज का समाचार सबसे पहले वैश्विक स्वास्थ्य मामलों की ओर है, जहां से नए रूपों के आगमन की खबरें आ रही हैं। वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड-19 संकट के बावजूद लोगों को सुरक्षित रखने और महामारी का सामना करने के लिए लगातार काम किया है।
Tumblr media
विभिन्न देशों की राजनीतिक स्थिति भी रोचक है। सरकारें कुछ देशों में नए नेतृत्व के साथ बन रही हैं, जबकि दूसरे देशों में चुनावों की प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक घटनाओं की विस्तृत रिपोर्टिंग से लोगों को समझाया जा रहा है कि वे इस पर कैसे प्रभावित हो सकते हैं और सहमत हो सकते हैं।
आज के समाचार बाजारों, बैंकों और उद्योगों की स्थिति के बारे में आर्थिक समीक्षा देते हैं। साथ ही, वैश्विक अर्थव्यवस्था में हो रहे परिवर्तनों और विभिन्न क्षेत्रों में हुए नए प्रगति की चर्चा हो रही है।
साथ ही, आज की खबरें सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा करती हैं। सामाजिक न्याय, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी घटनाएं लोगों को जागरूक कर रही हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा दे रही हैं।
इस निबंध में, मुख्य जानकारी: शीर्षक "आज का समाचार" संक्षिप्त रूप से बताता है कि कैसे मीडिया हमें वैश्विक घटनाओं से परिचित कराता है और हमें जागरूक करता है। यह समाचार निबंध समृद्धि, सामाजिक बदलाव और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समृद्धि की ओर बढ़ता है और समाज को सही रास्ते पर ले जाता है।
0 notes
prabudhajanata · 2 years ago
Text
रायपुर - (congress) कांग्रेस ने राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित नई नक्सल नीति का स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश सरकार ने राज्य में नक्सलवाद के उन्मूलन तथा शांति की बहाली के लिये ठोस प्रयास किये। अब नक्सल प्रभावितो तथा सुरक्षा बलो के जवानों और जनसामान्य को नक्सल नीति से राहत देने का विशेष प्रावधान होने पर सरकार के प्रति सभी का भरोसा बढ़ेगा तथा राज्य में शांति बहाली की गति में तेजी आयेगी साथ ही सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और सामरिक रूप से भी नक्सलवादियों का मुकाबला संभव हो पायेगा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने चलाई जा रही विश्वास विकास और सुरक्षा के नीति स्पष्ट दबाव नक्सलियों के ऊपर दिख रहे हैं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं शिक्षा का प्रकाश फैलाया जा रहा है रोजगार दिया जा रहा है उनके कानूनी अधिकार दिए जा रहे हैं और सुरक्षा दी जा रही है जिसके चलते आज नक्सलियों की कमर टूटी है सुरक्षा में लगे जवानों नक्सलियों के गोली का जवाब गोली से दे रहे हैं। नक्सलियों को पीछे खदेड़ हैं और सरकार की नीतियों का स्पष्ट दबाव नक्सलियों पर दिख रहे हैं नक्सली अब हथियार छोड़कर आत्मसमर्पण करें और समाज के मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं बीते 4 साल में प्रदेश में नक्सलवादी गतिविधियों में 80 प्रतिशत की कमी हुई है नक्सलियों के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हुई है एनकाउंटर हुआ है अब नक्सली छत्तीसगढ़ छोड़कर भाग रहे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वर्ष 2008 से लेकर 2018 तक के आंकड़ों को यदि देखा जाए तो इस दौरान राज्य में नक्सली हर साल 500 से लेकर 600 हिंसक घटनाओं को अंजाम देते थे, जो कि बीते साढ़े तीन वर्षों में घटकर औसतन रूप से 250 तक रह गई है। वर्ष 2022 में अब तक मात्र 134 नक्सल घटनाएं हुई हैं, जो कि 2018 से पूर्व घटित घटनाओं से लगभग चार गुना कम हैं। राज्य में 2018 से पूर्व नक्सली मुठभेड़ के मामले प्रतिवर्ष 200 के करीब हुआ करते थे, जो अब घटकर दहाई के आंकड़े तक सिमट गए हैं। वर्ष 2021 में राज्य में मुठभेड़ के मात्र 81 और वर्ष 2022 में अब तक 41 मामले हुए थे। नक्सलियों के आत्मसमर्पण के मामलों में भी तेजी आई बीते साढ़े तीन वर्षों में 1589 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह आंकड़ा 10 वर्षों में समर्पित कुल नक्सलियों की संख्या के एक तिहाई से अधिक है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि वहीं, बस्तर संभाग के 589 गांवों के पौने छह लाख ग्रामीण नक्सलियों के प्रभाव से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। इनमें सर्वाधिक 121 गांव सुकमा जिले के हैं। दंतेवाड़ा जिले के 118 गांव, बीजापुर जिले के 115 गांव, बस्तर के 63 गांव, कांकेर के 92 गांव, नारायणपुर के 48 गांव और कोंडागांव के 32 गांव नक्सल प्रभाव से मुक्त हुए हैं। भूपेश सरकार के प्रयासों से लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, पिछले डेढ़ सालों में अब तक 500 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें 137 नक्सलियों पर ईनाम घोषित है।
0 notes
dailyhantnews · 3 years ago
Text
1994 के बाद से फेड द्वारा दरों को सबसे अधिक बढ़ाने के बाद स्टॉक फ्यूचर्स गिर गया
1994 के बाद से फेड द्वारा दरों को सबसे अधिक बढ़ाने के बाद स्टॉक फ्यूचर्स गिर गया
अमेरिकी शेयर सूचकांक वायदा गुरु��ार को दबाव में था, जिसने पिछले सत्र में किए गए ठोस लाभ पर एक बड़ा औसत रखा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से जुड़े फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स 1.9% या 575 अंक गिर गए। एसएंडपी 500 वायदा 2.3% नीचे था, जबकि नैस्डैक 100 वायदा 2.8% नीचे था। तीनों वायदा अनुबंध पहले सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड गुरुवार को जून के महीने के लिए एक बड़ी दौड़ फिर से…
View On WordPress
0 notes
dailynewztimes · 2 months ago
Text
Gold Rate Today in India: महँगा हुआ सोने का भाव, जानें आपके शहर में आज सोने के लेटेस्ट रेट
Gold Rate Today in India: भारत में सोना सिर्फ आभूषण ही नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण निवेश भी है। खासकर त्योहारों और शादी के मौसम में इसकी मांग काफी बढ़ जाती है। सोने की कीमत रोज बदलती रहती है और यह विभिन्न आर्थिक कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि मुद्रा का उतार-चढ़ाव, वैश्विक घटनाएं, और महंगाई। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आज, यानी 3rd December 2024, का 22 Carat और 24 Carat Gold Rate का भाव कितना…
0 notes
astrologergopalshastri · 4 months ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर रूप से व्यतीत करेंगे। व्यवसाय से कम समय मे ज्यादा मुनाफा पा सकेंगे वही सार्वजिनक क्षेत्र पर भी सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर एवं बाहर अनुकूल वातावरण मिलने से मनचाहा कार्य करने में सुविधा रहेगी। धार्मिक गतिविधयों में जाने से मानसिक शांति मिलेगी। विदेश से आनंद दायक समाचार अथवा विदेश जाने में आ रही बाधा शांत होने से राहत मिलेगी। घर में सुख के साधनो की खरीददारी पर खर्च करेंगे। आर्थिक रूप से भी आज का दिन शुभ रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक कोटा पूरा कर लेंगे। संध्या का समय परिवार के साथ बितायेंगे।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लाभ की स्थिति आज भी यथावत बनी रहेगी लेकिन आज आप कार्यो के प्रति ज्यादा गंभीर नही रहेंगे व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा रहने पर भी धन की आमद आवश्यकता अनुसार हो जाएगी। आज व्यवसाय में जोखिम लेने से ना डरे धन प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ेंगी। परन्तु नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें। धर्म-कर्म पर खर्च होगा। व्यावसायिक यात्रा से भी धन लाभ होने की सम्भवना है यात्रा में सतर्क भी रहें। पैतृक संपत्ति सम्बंधित कार्य आज भी अधूरे रहने से हताश होंगे। सरकारी कार्य में समय एवं धन व्यर्थ होगा। परिजनों की भावना समझने का प्रयास करें।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन भी आपके लिये संघर्ष पूर्ण रहेगा। प्रातः काल से ही दिनचार्य अस्त-व्यस्त बनेगी जिसके संध्या तक ऐसे ही बने रहने से आर्थिक एवं पारिवारिक समस्या यथावत रहेगा। प्रातः काल से ही आँख में जलन अथवा अंगों में दर्द रहने से निष्क्रियता रहेगी। कार्यो में उत्साहहीनता रहने के कारण पूर्व निर्धारित योजनाएं टालनी पड़ सकती है। व्यवसायिक स्थल पर प्रतिस्पर्धा के कारण टकराव की स्थिति बनेगी। आज के दिन शालीनता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद रहेगा। अधिक क्रोध एवं ईर्ष्य�� की प्रवृति धन के साथ आपसी व्यवहार बिगाड़ेगी।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपको अवश्य कुछ ना कुछ लाभ देकर ही जायेगा। दिन के आरंभ से मध्यान बाद तक कार्यो को गंभीर होकर करेंगे इसके बाद का समय मौज-मस्ती में बीतेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा। कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी। रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे। सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय नही दे सकेंगे। आवश्यक कार्य दिन रहते पूर्ण करलें इसके बाद जारी हानि के योग बन रहे है। पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी। उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा। परिजनों के ऊपर भी खर्च करना पड़ेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिये सभी कार्यो में सुअवसर दिलाएगा इसका लाभ उठाएं किसी परिजन के कारण मानसिक अशांति बनेगी फिर भी कार्य क्षेत्र पर घर की समस्याओं को ना लाये संध्या बाद स्थिति बदलने से कार्यो में बाधा आने लगेगी। आज के दिन आकस्मिक घटनाएं अधिक घटित होंगी चाहे वो आर्थिक या पारिवारिक हों। नौकरी पेशा जातको को भी मेहनत का फल मिलेगा सम्मान में वृद्धि के साथ आय के नवीन मार्ग खुलेंगे। बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है। खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी। सरकार से सहयोग मिल सकता है।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन मानसिक रूप से शांति वाला रहेगा। धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी धार्मिक अनुष्ठानों में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे। कार्य व्यवसाय में भी आज गति आएगी। आर्थिक कामनाये अधूरी रहने पर भी खुश रहने का सफल प्रयास करेंगे। परिजनों से भावनात्मक सम्बन्ध रहने से मन को शान्ति मिलेगी। परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है। किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा। स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन भी आप सभी कार्यो को मन के अनुसार कर सकेंगे। धन संबंधित परेशानी आज नही रहेगी। दिन आपकी मनोकामनाओ की पूर्ति कराने वाला रहेगा। दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से दोपहर तक का समय अकस्मात कष्ट डे सकता है। सांय तक झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा। नए कार्यो में निवेश कर सकते है। पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी परन्तु पारिवारिक सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। किसी से बहस ना करें।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसकी सफलता के प्रति आशंकित रहंगे लेकिन आज आत्मविश्वास बड़ा रहने से थोड़े से परिश्रम से सफलता पा लेंगे। आज आप आत्मनिर्भर होकर कार्य करना ज्यादा पसंद करेंगे किसी का दखल देना अखरेगा। बहुप्रतीक्षित अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। धन लाभ रुक-रुक कर होता रहेगा। घर में सुख के साधनों की खरीददारी की योजना बनेगी। नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन अधिक परिश्रम वाला रहेगा इसके अनुपात में उचित लाभ भी होने से संतोष में रहेंगे परन्तु धन लाभ के लिये प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। कार्यो को लेकर पहले थोड़ा आशंकित रहेंगे परन्तु एक बार सफलता मिलने पर यही क्रम दिन भर बना रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद खास रहेगा परन्तु उधार के व्यहार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा। नौकरी पेशा जातक आज भी व्यस्तता के चलते घर में आलोचना का शिकार बनेंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी। स्वास्थ्य थोड़ा नरम गरम रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज भी आपकी बौद्धिक क्षमता अन्य लोगो पर प्रभाव डालने वाली रहेगी लेकिन आज आर्थिक अथवा पारिवारिक कारणों से किसी की सहायता ना चाहकर भी लेनी ही पड़ेगी। व्यवसाय से आशा अधिक रहेगी परन्तु निष्कर्ष उम्मीद के अनुसार नही होगा। आप कार्यो की भरमार रहने के कारण भ्रमित हो सकते है। परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा दोपहर तक कार्यो में व्यवधान आने से निराश रहेंगे परन्तु संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे। सरकारी कार्य टालें। परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे। आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे। व्यसनों से दूर रहें।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आपको आज का दिन भी धैर्य से बिताने की सलाह है। घर एवं बाहर ना चाहकर भी कलह के प्रसंग बनेंगे। स्वभाव में आज चतुराई अधिक रहेगी हर किसी को स्वार्थ सिद्धि की भावना से देखने के कारण व्यवहारिकता में कमी आएगी।
दिनचर्या अस्तव्यस्त रहने से मनोकामना अधूरी रह सकती है। कार्य क्षेत्र पर किसी से ना उलझे पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है। सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा। धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी धार्मिक कार्यक्रमो में उपस्थिति देंगे। घर के बुजुर्गो से नए अनुभव मिलेंगे। पत्नी संतान का सुख मिलेगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन भी स्थिति आपके पक्ष में ही रहेगी लेकिन आज आपका सनकी मिजाज लाभ में विलंब करेगा। परिजनों की सही बात को गलत सिद्ध करने पर झगड़ा हो सकता है कुछ देर में ह�� शांति स्थापित हो जाएगी। सामाजिक क्षेत्र पर पूर्व में किये गए कार्यो से सम्मान मिलेगा। समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ उठना-बैठना होगा। पौराणीक धार्मिक क्षेत्रो के दर्शन की लालसा रहेगी शीघ्र ही इसके फलीभूत होने की सम्भवना है। दानपुण्य पर खर्च करेंगे। संध्या के समय मानसिक शान्ति के लिए मित्र-परिजनों के साथ बाहर घूमने की योजना बनाएंगे। परिवार में शांति रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
parichaytimes · 3 years ago
Text
पुरानी कारों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे हैं, मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करती हैं
पुरानी कारों की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे हैं, मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करती हैं
एक संकेत 12 जनवरी, 2022 को कैलिफोर्निया के अलहम्ब्रा में प्रयुक्त कारों के लिए नकद भुगतान का विज्ञापन करता है। फ़्रेडरिक जे. ब्राउन | एएफपी | गेटी इमेजेज डेट्रॉइट – इस्तेमाल किए गए वाहनों की थोक कीमतों में जनवरी के रिकॉर्ड उच्च स्तर से उल्लेखनीय रूप से गिरावट आई है, जो इससे संबंधित आसमान छूती कीमतों का सबसे खराब संकेत है। उच्च मुद्रास्फीति अमेरिका में हमारे पीछे हो सकता है। कॉक्स ऑटोमोटिव…
View On WordPress
0 notes