gurujitmshastri
gurujitmshastri
Guru Ji T M Shastri Ji Patiyala Punjab Wale
477 posts
Guru Ji T M Shastri Ji is widely recognized for his proficiency in Astrology and Gemstone consulting.
Don't wanna be here? Send us removal request.
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
We have the Best Solutions for All Your Life Problems
✅ Astrology Specialist
✅ Numerology Specialist
✅ Love Marriage Solution
✅ Match Making Specialist
Consult with World Famous Astrologer
Guru Ji T M Shastri Ji
Call : - +91-9872539511
#topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आज के दिन आपको लाभ का अवसर मिल सकता है इसे हाथ से बिल्कुल न जाने दें। नौकरी पेशा से जुड़े लोग ऑफिस में बहुत अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। नए लोगों से मुलाकात महत्वपूर्ण रहेगी। निकट भविष्य में पदोन्नति की संभावनाएं बढ़ रही है। आज का दिन आपके लिए शुभ है और आपके अनुकूल ग्रह आपके पराक्रम और धन में वृद्धि कर रहे हैं। न्यायिक मामलों में विजय होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता के शीर्ष पर पहुंचेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):-आपका दिन शानदार रहेगा। कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है। साथ में कोई मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आपके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। स्टूडेंट्स के लिए दिन अनुकूल रहेगा। आप किसी नए कोर्स को ज्वॉइन कर सकते हैं।
मिथुन (���ा, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिल सकते हैं। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना सकती है। आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये दिन बढ़िया है। आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिये फायदेमंद रहेगा। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो):-आप आज परिस्थितियों को अपने अनुकूल महसूस करेंगे, आप महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्य को लेकर चिंतित रहेंगे। जीवन साथी अथवा बिजनेस पार्टनर की कहीं बात मन को ठेस पहुंचा सकती है। आज खर्च की अधिकता रहेगी, किसी न किसी कारण से अनावश्यक खर्च होता रहेगा। व्यर्थ की यात्रा भी हो सकती है। सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-भाग्य का आपको अच्छा साथ मिलेगा। नौकरी पेशा अथवा व्यवसाय करने वाले लोगों की आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं। अपने लक्ष्यों पर आज के दिन अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें। कोई बड़ी सफलता आज आप को मिल सकती है। इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी कर सकते हैं।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो):-आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आर्थिक मामलों में किसी अनुभवी की राय लेना बेहतर रहेगा। किसी भी विषय पर तर्क-वितर्क अपने स्तर के व्यक्ति से ही करें। आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जो की आपके भले के लिए हैं। इसके कारण आपको परेशान नहीं होना चाहिए। दांपत्य जीवन, प्रेम संबंधों में नज़दीकियां आएंगी। विद्यार्थियों को अपेक्षा अनुरूप परिणाम न मिलने से निराशा हो सकती है।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी। आपसी समझ और प्यार आपके दाम्पत्य संबंधों को और भी बेहतर बनायेंगे। आज के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसे पूरा करके ही मानेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। दोपहर तक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जो आपकी प्रतिभा मान-सम्मान बढ़ाने में कारगर साबित होगी। आपको कुछ ऐसे काम दिए जायेंगे, जिन्हें आप आसानी से पूरा कर लेंगे। इस राशि के जो लोग विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उन्हें किसी नयी खोज में बड़ी सफलता मिलेगी। घर में सुख-सौभाग्य बना रहेगा। पिता का ज्यादा समय बच्चो के साथ बितेगा, जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज भावनाओं की अधिकता रहेगी, जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। किसी की कही बात आपके मन को ठेस पहुंचा सकती है। अगर आप प्रयास करते हैं तो लंबे समय से चल रही किसी मित्र या परिवारिक सदस्य के साथ नाराजगी दूर हो सकती है। जिन महत्वपूर्ण कार्यों में बार-बार विलंब हो रहा है उन्हें अच्छे से करने के लिए कार्यों की सूची बनाये और मामलों को सुलझाएं।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-आज के दिन आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा। इससे ताजगी और प्रसन्नता का अनुभव होगा। नौकरी को लेकर स्थानांतरण के संभावनाएं बढ़ रही है, किसी लोभ या लालच में आकर नौकरी में बदलाव करना ठीक नहीं। अगर मनचाही जगह पर परिवर्तन हो रहा है तो अवसर बिल्कुल न गंवाएं। शरीर में स्फूर्ति तथा मन में प्रफुल्लितता का अभाव रहेगा। आपके प्रियजन का संदेश दिन को महत्वपूर्ण और खुशनुमा बनाएगा।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा):-प्रयासों के द्वारा आप अपने रुके हुए कार्यों को गति प्रदान कर सकते हैं। इससे आपको जीवन में भरपूर लाभ मिलेगा। संध्या के समय कहीं से अचनाक लाभदायक समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सेहत से संबंधित कुछ परेशानी महसूस कर सकते हैं। आपको दवाइयों का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। आज आप अपने पसंद की वस्तु की खरीदारी करेंगे। जिससे आपके मन में खुशी और रोमांच रहेगा।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल की कमी के कारण मन में अस्थिरता बनी रहेगी। किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की कोशिश करें। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के संपर्क में अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। अगर प्रयास करते हैं तो लंबे समय से रुका कार्य संपन्न हो सकता है। आज आप कुछ बातों को लेकर खुश होंगे। कुछ दिल के खास लोगों से बात करके आप आज काफी भावुक भी होंगे और आपके दिल में प्रेम की भावना रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Divorce Problems Solution Specialist How to Solve this Problem? We are Here to Solve Your All Problems Consult with World Famous Astrologer Guru Ji T M Shastri Ji Call : - +91-9872539511 #topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से काम लेने के लिए रहेगा। आपको यदि बड़े कोई सुझाव दें, तो आप इसे पूरे ध्यान से सुने। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आप किसी से धन लेने से बचें। परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी। आप अपने आवश्यक कार्य पर पूरा फोकस बनाएं रखेंगे। आपको किसी अजनबी की बातों में आने से बचना होगा। संतान नौकरी को लेकर किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकती है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):-आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। आपका आत्मविश्वास मजबूत रहने के कारण आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपका किसी नए भूमि, वाहन, मकान, आदि की खरीदारी का सपना पूरा हो सकता है। व्यक्तिगत संबंधों में मजबूती आएगी। आप अपने निजी मामलों को घर में रहकर सुलझाएं, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। रिश्तों में चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिसे आप टीमवर्क के जरिए आसानी से पूरा कर पाएंगे।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। कामकाज की गतिविधियों पर आप पूरा ध्यान देंगे और आप अपनी बातचीत से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। आप किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में कोई निर्णय लेंगे। बिजनेस में आप लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाए रखें, नहीं तो आपको बाद में समस्या आएगी। आप अपने काम को लेकर विनम्रता दिखाएं। आपके कुछ विरोधी सक्रिय रहेंगे, जिन पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है और अपने डेली रूटीन में आप कोई बदलाव न करें।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो):-आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। मित्रों के साथ आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखेंगे। आप मन से मजबूत रहेंगे, लेकिन आपको किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने बुद्धि से काम लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आध्यात्म के कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढे़गी। कारोबार में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी और आप अपनों की बातों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी मनपसंद चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के व्यवहार में कुछ कमी लगेगी, जो उनके रिश्ते के बीच तनाव पैदा कर करेगी। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। धार्मिक कार्यों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आएगा और सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। भाई बंधुओं से आपके नजदीकियां रहेगी। आप सबको साथ लेकर आगे रहेंगे। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है और विदेश में रह रहे परिजन से आप किसी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में सदस्यों आपसी सामंजस्यता रहेगी और किसी नई नौकरी को लेकर आपको भागदौड़ करनी होगी।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके धन धान्य में वृद्धि होगी। आप अपने घर परिवार में लोगों को एक साथ जोड़कर रखने में कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। जीवन साथी की ओर से आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेट स्वरूप प्राप्त होगी। आपको किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा, इसलिए आप कार्य क्षेत्र में किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। व्यक्तित्व की भावना को बल मिलेगा। आपकी सोच व समझ से आप कुछ नए मित्र भी बनाने में कामयाब रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें। सभी का सहयोग व सानिध्य आप पर बना रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। किसी नए काम को करने के लिए आप उत्सुक रहेंगे और उसे पूरा करके ही दम देंगे। आप अपने बिजनेस को अच्छी ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा,भे):-आज का दिन आपके लिए किसी बड़े खर्चे को करने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर बजट बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा । आपको अपने बिजनेस में कुछ स्मार्ट नीतियो को भी अपनाना होगा। बड़ों का साथ व सहयोग आप पर बना रहेगा। किसी काम को लेकर आप अति उत्साहित ना हो और किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचार कर करें। यदि आप किसी से धन उधर लेंगे, तो वह आपके बीच किसी लड़ाई झगड़े की वजह बन सकता है।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आज आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप दिखावे के चक्कर में न पड़े। आपको किसी अजनबी से सावधान रहने की आवश्यकता है। शासन व प्रशासन के मामले में आप पूरा ध्यान देंगे। आप आर्थिक स्थिति पर को मजबूत करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको परिजनो से कुछ धन कमाने के टिप्स भी मिलेंगे। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पकड़ कर चलना होगा, तभी आप उसे आसानी से पूरा कर पाएंगे।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :- आज का दिन आपके लिए निर्णय लेने की क्षमता का लाभ लेकर आएगा। आपका कोई मामला आपको परेशान करेगा। आपको कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आप सभी मामलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप सभी लक्ष्य के प्रति आप समर्पित नजर आएंगे। आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में योग्य अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामकाज पर पूरा ध्यान लगाएंगे और अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। आपके प्रभाव व प्रताप मे वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा पर पूरा जोर रहेगा। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। आप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा नाम कमाएंगे। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी आस्था और बढ़ेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Family Problem Solution
World Famous Astrologer Pandit Guru Ji T M Shastri Ji will Solve All Your Problems
All Types of Problem Solution Specialist
Call : - +91-9872539511
#topastrologer#astronews#astroworld#Astrology#lovemarriage#astrologers#astrologymemes#marriage#loveback#love#carrerproblemsolution#unemploymentproblems#grahdosh#businessproblemsolution#dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):- कार्यस्थल पर आप आज काफी सुधार करेंगे। आज कामकाज से संबंधित नवीन योजनाएं बनाई जा सकती है। आज ऑफिस में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यापार में निवेश के लिए समय अच्छा है। अत्यधिक काम का बोझ आपको थका हुआ और ऊब महसूस कराएगा। असमंजस की स्थिति रहेगी, काम का दबाव अधिक रहेगा। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। थोड़ा धैर्य रखने से काम अचानक बन सकता हैं। प्रेम संबंधों में सफलता हासिल करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :- आज आप बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सहायता करेंगे। इससे आपको खुशी मिलेगी। एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। पुराने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। काम के दबाव के बावजूद कार्य में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ संबंधों में आज के दिन सुधार होगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधी प्रस्ताव आ सकते हैं। समाजिक स्तर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी। अनावश्यक यात्रा या घूमने फिरने से बचें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :- संतान के स्वभाव और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। आज बिना वजह विवादों में फंसने से बचें। समाज मे मान- सम्मान बढ़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज आपका आत्मविश्वास आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। मनोरंजन कार्य पर खर्च करेंगे और प्रेम प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-यह समय अपने कार्य क्षेत्र को दिशा या बदलाव देने का उचित समय है। कुछ समय से आप अस्थिरता को महसूस कर रहे है। नए और जोश भर देने वाले अवसर आज आपके सामने आ सकते हैं। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। शेयर मार्केट वगैरह में धन निवेश करने से परहेज रखें। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बनेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रियजनों से भेंट होने पर प्रसन्न होंगे। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आज आप आमदनी बढ़ाने के लिये नये स्त्रोतों के विषय में प्लान करेंगे। बच्चों की कामयाबी पर आ�� गर्व महसूस करेंगे। आज आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-ग्रह-नक्षत्र आपको संघर्ष के बाद सफलता दिलाएंगे। कोई नया आर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की सम्भावना है। शत्रु बलहीन रहेंगे और आज का दिन उन्नतिकारक है। आय और सम्पति के लिए शुभ दिन है। धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टी महसूस करेंगे। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करेंगे। प्रियजनों से भेंट होने पर मन में प्रसन्नता आएगी। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे। नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के नये अवसर मिलेगे। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब होती नजर आएगी। शुभ समय के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता बनी रहेगी। आज आप कुछ संवेदनशील रहेंगे। किसी के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा। धन के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने नकारात्मक विचारों को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। काम में किसी तरह का बदलाव करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। परंतु आर्थिक पक्ष अभी कमजोर ही रहेगी। उच्चाधिकारियों से संबंधों में खटास ना आने दे। बोलचाल का लहजा नरम रखें। काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए आराम भी लेते रहे।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):- रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आप अपने व्यवसाय और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। बेवजह की यात्रा को टाले। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा। व्यर्थ की यात्रा और फिजूलखर्ची से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। कुछ बातें आप अगर समय पर छोड़ दें तो मानसिक रूप से बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :- भाग्य आपका साथ देगा। आज लोग आपके व्यवहार से सन्तुष्ट रहेंगे। धन सम्बन्धी समस्या आज दूर हो सकती है। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। आपकी वाणी में मिठास रहेगी। आलस्य से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग मिलेगा। नौकरी, व्यापार तथा दैनिक हर कार्य में अनुकूल परिस्थिति रहने से मन में प्रसन्नता रहेगी। राजकीय कार्यों में सफलता के योग बने हुए हैं। इसलिए इन कामों के निपटाने को प्राथमिकता दें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :- आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बन सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी। साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनाएंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। आज भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Inter Caste Love Marriage Problem Solution
Love Marriage Specialist Astrologer Helps the Partners Convince their parents for Marriage
Contact Best Indian Astrologer for Your All Problems
Guru Ji T M Shastri Ji
Call : - +91-9872539511
#topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-मन में उत्साह एवं सकारात्‍मकता के कारण सभी कार्य बनेंगे। आज का दिन लाभकारी सिद्ध हो सकता है। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें। कार्यक्षेत्र में अपने काम करने के तरीके में थोड़ा बदलाव लायेंगे तो लाभकारी रहेगा। आपको कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लाभ के मौके प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):-बनते कार्यों में रुकावटें उत्पन्न हो सकती हैं। जिससे आपके मन में निराशा के भाव आएंगे। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। फिर भी लाभ में वृद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-बिजनेस संबंधी नई योजना पर कार्य करेंगे। धन लाभ के नए अवसर मिलेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल की खराबी के हालात बन सकते हैं। कुछ पुराने लोगों से भी फोन पर कांटेक्ट हो सकता है, जिसकी वजह से पुरानी यादें ताजा होंगी। आज थोड़े से धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-कुछ लोगों से आपको बहुत उपयोगी सलाह भी मिलेगी। जरूरी काम निपटाने के लिए किसी भरोसेमंद व्यक्ति की मदद मिल सकती है। मेहमानों के आने से थकान का अनुभव करेंगे। प्रियजनों से कुछ बातों को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। आपका भरोसा टूट सकता है जिससे आप निराशा महसूस करेंगे। आपको अनावश्यक क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-मन में कुछ नया सीखने की उत्सुकता बनी रहेगी। किसी से प्रेरित होकर आप भविष्य के लिए नई योजनाओं पर कार्य करेंगे। मतलब परस्त लोगों को इग्नोर करने का प्रयास करें। आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। आपकी कोई जरूरी वस्तु गुम हो सकती है अथवा इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकता है। हनुमानजी की आराधना करें। तांबे के बर्तन में पानी पीना शुरू करें।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो):-आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज नौकरी में आपके ऊपर कुछ अधिक कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसको आप अपनी मेहनत और ईमानदारी से सभी कार्य पूर्ण करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे, इसलिए आप परिवार के सदस्यों से नाराजगी जता सकते हैं।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आज की गई कोशिशों का नतीजा आपके फेवर में रहेगा। किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। मित्रों के साथ यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है लेकिन व्यर्थ की यात्राओं को टालने की कोशिश करें। इस बार आपको जो अवसर मिले, उनके लिए खुद को भी तैयार रखें। नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे। सफलता के लिए आप पूरी कोशिश भी करेंगे। राजनीतिक मामलों से खुद को दूर रखें।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-चुनौती या टकराव इस समय आपके हित में नहीं है, यह आपको अनावश्यक तनाव और उपेक्षा ही प्रदान करेगा। काम पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा। आज आप दौड़-धूप करके छोटी-छोटी सफलताएं अर्जित करेंगे। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज परिवार वालों की सलाह आपके लिये फायदेमंद होगी। आज आपका कोई खास मित्र आपसे मिलने आयेगे, आप उनसे मिलकर प्रसन्न होंगे।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज का दिन भावनाशील विचारों का है। नौकरी में सहकर्मियों के सहयोगपूर्वक कार्य संपन्न कर सकेंगे। कार्य के सम्बंध में धन का व्यय होगा। आपको ससुराल पक्ष अ��वा मित्रों से सहयोग मिल सकता है, जिससे आपको लाभ भी होगा। किसी जरूरतमंद की मदद करने से आपको लाभ होगा। बच्चों से संबंधित आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :- मानसिक रूप से कुछ तनाव महसूस करेंगे और यह तनाव सेहत पर भी असर डालेगा। स्वास्थ्य को लेकर मन में चिंता के भाव रहेंगे। परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। बेवजह की यात्रा को टालने की कोशिश करें। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। थोड़ा धैर्य रखने से काम अचानक बन सकता हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा):- कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है। एक परिवर्तन आपके कार्य क्षेत्र में आने का संकेत दे रहा है। आप अपनी नौकरी बदल सकते हैं या अपने कार्यालय में एक से दूसरे विभाग में आपका स्थानांतरण हो सकता है। अपने विचारों को स्पष्ट रखें। अपनी योजनाओं को किसी के सामने ज्यादा जाहिर न करें। आपकी गुप्त योजनाएं आपके कााम में फायदा देंगी। दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे, जिससे वरिष्ठ सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। सरकारी कामों में आप सावधानी बरतें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपको आज अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आर्थिक लाभ मिल सकता है। विरोधी आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
How to Improve Your Love Relationship
Don't Give Up, Don't Lose Hope
We are here to Solve Your All Problems
Consult with Guru Ji T M Shastri Ji
Call : - +91-9872539511
#topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ) :-आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। आपकी क्रोध में की गई बात किसी से मतभेद उत्पन्न कर सकती है और दूसरों से रखी गई उपेक्षा भी आपके स्वयं के लिए मायूसी पैदा करेंगे। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फ़ायदेमंद होगी। कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है। यह सब आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-प्रियजनों से भेंट होने पर प्रसन्न होंगे। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। विवाह योग्य सन्तान का आज विवाह तय हो सकता हैं। आज आप आमदनी बढ़ाने के लिये नये स्त्रोतों के विषय में प्लान करेंगे। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। पारिवारिक वातावरण बेहतर रहेगा। संतान को लेकर चिंतित रहेंगे लेकिन कुछ बातें समय पर छोड़ दीजिए आपको लाभ मिलेगा।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी। सामाजिक दायरा बढ़ाने में सक्षम होंगे। आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-सुख के साधनों में बढ़त होगी। सभी कार्य सरलता पूर्वक हल होंगे और उनमें सफलता मिलेगी। सभी जगह अनुकूल परिस्थितियां निर्मित होंगी। सरकारी काम में सफलता मिलेगी। आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से बात होगी।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-मित्र सहयोगी आपके प्रति कुछ द्वेष-भाव रख सकते हैं। व्यर्थ के अत्यधिक खर्चे उत्पन्न हो सकते हैं। आपमें आत्मविश्वास की कमी नहीं रहेगी और दोपहर के समय आपके पास धन का आगमन होगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर काफी खुश रहेंगे। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होंगे और आपकी मेहनत रंग लाएगी। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के संपर्क में अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं, जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। किसी किसी खास व्यक्ति से आप लंबे समय से नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। साझेदारी में किसी नई परियोजना की शुरुआत के लिए दिन काफी अच्छा है। घर-परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा और सभी सदस्यों का साथ मिलेगा, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आज का दिन आपके लिए बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा। कुछ कामों के मामले में आपको अपने सहयोगियों से पूरी मदद मिलेगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। पति-पत्नी के मध्य चल रहे विवादों में भी सकारात्मक हल निकलेगा। कैरियर व नौकरी में परिवर्तन जैसे अवसरों के लिए, यह समय बहुत सकारात्मक नहीं है। आपको वांछित परिणाम मिलने पर विलंब हो सकता हैं।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-अपनी जिमेदारियों के प्रति सचेत रहें, उन्हें पूरे समर्पण से निभाएं, इससे आपके जीवन में कई रुके हुए काम बन जाएंगे। यदि नौकरी से संबंधित कोई बदलाव चाहते हैं तो आज इस दिशा में कदम अवश्य उठाएं। व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं। धार्मिक कार्यों में संलिप्त रहेंगे।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-घर में एकता-भाईचारा का भाव देखने को मिलेगा। यदि घर में किसी ख़ास या क़रीबी व्यक्ति से आपके संबंधों में कटुता आ गई है तो इस समय आप दोनों के रिश्ते सामान्य हो जाएंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार करने की जरुरत हैं। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में परिवार वालों की मदद मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग आपकी उन्नति में सहायक सिद्ध होगा और परिश्रम के अनुसार आपको उचित फल भी प्राप्त होंगे। अत्यधिक कार्यभार के कारण तनाव महसूस करेंगे। आप अकेले और शांत रहना पसंद करेंगे। आप कुछ महत्वपूर्ण लेकर लंबित चल रहे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है , कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। व्यर्थ की उलझनें और सोच विचार से आपका मन विचलित रहेगा। अगर आप प्रयास करते हैं तो लंबे समय से चल रही किसी मित्र या परिवारिक सदस्य के साथ नाराजगी दूर हो सकती हैं। आज के दिन आपको प्रातः काल से ही कुछ ना कुछ गड़बड़ होने का अंदेशा रहेगा लेकिन ज्यादा परेशान ना हों आज का दिन आपको अधिकांश कार्यो में सफलता दिलाएगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
All Types of Problems Solution Specialist
If You Have Any Type of Love Problems
Consult with World Famous Astrologer
Guru Ji T M Shastri Ji
Call : - +91-9872539511
#topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-किसी वरिष्ठ व्यक्ति की राय आपके लिए भाग्योदय कारक साबित होगी। आपको अपने काम करने के तौर-तरीके में कुछ बदलाव लाने की आवश्यकता है। अपने लक्ष्यों पर आज के दिन अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें। आपका दिन बढ़िया रहेगा। संबंधों में मधुरता आने से शादीशुदा लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी। परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। बच्चों की ख्वाईशऐ पूरी करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-आपका आज का दिन सफलता दिलवाने वाला और प्रसन्नता दायक हैं। अच्छे लोगो से सम्पर्क होगा और जरुरी काम भी आसानी से बन जायेगें। मानसिक तनाव कम हो सकता हैं। कोई आपके विश्वास का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर सकता हैं। कैरियर व नौकरी में परिवर्तन जैसे अवसरों के लिए, यह समय बहुत सकारात्मक नहीं है। आपको वांछित परिणाम मिलने पर विलंब हो सकता हैं।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-कार्यक्षेत्र में एक नई शुरुआत करेंगे और नई योजनाओं पर काम आरंभ भी करेंगे। बनते कार्यों में रुकावट आने से आप की झुंझलाहट बढ़ सकती है। स्वयं कोशिश करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। राजनीति में कार्य कर रहे लोगों को शत्रु सामाजिक रुप से हानि पहुंचा सकते हैं। मांगलिक उत्सव में शामिल होंगे। पुराने मित्रों से बातचीत करके मन को सुकून मिलेगा।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई काम मन-मुताबिक पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपके पराक्रम और हौसले में वृद्धि होगी। पुराने मित्रों से वार्ता होगी। भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी। दूसरों पर अच्छा प्रभाव बना रहेगा। धर्म-कर्म में आपकी रूचि बढ़ेगी। अधिक व्यस्त रहने के कारण थकान महसूस करेंगे।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-सरकारी कामों में आप सावधानी बरतें, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपको आज अपने किसी मित्र की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जनकल्याण के कार्यों में आप निरंतर आगे बढ़ेंगे और यदि आपको व्यापार संबंधी कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करें और आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-मानसिक तनाव कम होगा, आज आप बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं। लंबे समय से किसी बात को लेकर आप चिंतित थे तो आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने उत्साह में वृद्धि होगी। कुछ पुरानी बातों को लेकर मन में भावुकता रहेगी। अपने विचारों को स्पष्ट रखें। कार्यस्थल पर आज आप काम का दबाव महसूस करेंगे। कोशिश करें आज आपको आराम के लिए पूरा समय मिले।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-अपने विचारों को स्पष्ट रखें। झूठा वादा करने से बचें। आर्थिक लाभ मिल सकता है। विरोधी आपकी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। मनमौजी रवैया नुकसानदायक हो सकता है। परिवार की तरफ से आपको सकारात्मक सहयोग मिलेगा। छोटी यात्राएं मन को स्वस्थ करेंगी। मित्रों से मेलजोल होगा। नई योजनाओं पर ध्यान आकर्षित होगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको साझेदारी में किसी काम को करना बेहतर रहेगा, लेकिन निजी मामलों में आप सावधानी बरतें। व्यापार कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा, किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज आपके लिए दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, इसलिए आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। अकस्मात आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपके परिचित यदि आपको कोई सलाह दें, तो आपको उस पर बहुत ही ��ोच विचार कर चलना होगा और बिल्कुल कोई समझौता ना करें व अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाए, नहीं तो पेट संबंधी समस्या आपको घेर सकती है।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आपके मन में अनेकों बातें चलती रहेंगी। योजनाएं तो बहुत सारी बनेंगी लेकिन साथ ही यह आपको भ्रमित भी करेंगी। इसलिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी ना करें। कामकाज संबंधी यात्राएं भी हो सकती हैं। आज अचानक चौंकाने वाला समाचार मिल सकता हैं। किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें। ससुराल पक्ष के किसी सदस्य को लेकर आपके और आपके परिवार के मन में चिंता के भाव रहेंगे।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आप अपनी चतुर बुद्धि से शत्रुओं को मात देने में कामयाब रहेंगे। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें, नहीं तो उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपके लिए आज का दिन किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त हैं। खुद पर भरोसा करते हुए अपने कामकाज को बेहतर दिशा देने का प्रयत्न करें। भविष्य में आर्थिक लाभ बढ़ेगा। परिवार के किसी सदस्य से पुरानी शिकायतें दूर करने का प्रयास हो सकता है।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-आज तनाव महसूस होगा। आप अतीत में अटके रहने के बजाय इन मौजूदा पलों का आनंद उठाने की भरपूर कोशिश कीजिए। आज भविष्य से जुड़ी तमाम नीतियां आज के दिन आप बना सकते हैं। आज काम और करियर से जुड़े कोई प्लानिंग करने के लिए आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धन संबंधी परेशानियां दूर होने में अभी कुछ समय लगने की संभावनाएं हैं।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Relationship Problem Solution
Our Relationship Problem Solution is Designed to Help Couples Navigate through Challenges and Conflicts in a Healthy and Constructive Manner.
Consult with World Famous Astrologer
Guru Ji T M Shastri Ji
Call : - +91-9872539511
#topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। दूसरों से रखी गई उपेक्षा भी आपके स्वयं के लिए मायूसी पैदा करेंगे। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फ़ायदेमंद होगी। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जिनका आपके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सन्तान के साथ किसी प्रकार का मतभेद ना हो इसका ख्याल रखें।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-अकारण ही मन में उदासी जैसी स्थिति महसूस हो सकती हैं। नजदीकी मित्रों अथवा रिश्तेदारों के साथ किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है इसलिए संबंधों को खराब ना होने दें। बनते कार्यों में रुकावटें उत्पन्न हो सकती हैं। जिससे आपके मन में निराशा के भाव आएंगे और उदासी घरे रह सकती है। आप अपने आप को आज के दिन व्यस्त रखने का प्रयास करें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-आज का दिन किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त हैं। शत्रुओं द्वारा रचे षडयंत्र से सावधान रहने की आवश्यकता है। पारिवारिक सुख अच्छा बना रहेगा। नवीन कार्य के ��्रति योजनाएं बनाएंगे। आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव लाने की दिशा में कार्य कर सकते हैं। किसी की मदद से आपका अटका कार्य बन सकता हैं। नज़दीक की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता हैं।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज का दिन सावधानी से बिताने की सलाह है। दिन के आरंभ से ही मन मे अकारण क्रोध रहेगा। भाई बंधुओ में भी किसी ना किसी कारण से अनबन रहेगी। कार्य क्षेत्र पर सामान्य दिनचार्य रहते हुए भी किसी से धन को लेकर उग्र वार्ता होने की संभावना है। किसी के साथ भी अनावश्यक वार्तालाप से बचें। सोशल मीडिया का प्रयोग भी आज के दिन सावधानी से करें।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-वरिष्ठ अधिकारियों तथा समाज के गणमान्य लोगों का साथ मधुर संबंध बनेंगे। अपने कामों को फाइनल करने के लिए आप मेहनत करने में पीछे नहीं हटेंगे। सलाह लेकर कोई कार्य करते हैं, तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। स्वास्थ्य को अच्छा बनाने के लिए उचित प्रयास करने की आवश्यकता है। संयम और धैर्य से सफलता मिलेगी। आज के दिन यात्रा करते हैं तो वाहन चलाने में विशेष रूप से सावधानी का प्रयोग करें।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-तनाव कम होगा, मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं। लंबे समय से किसी बात को लेकर आप चिंतित थे तो आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने उत्साह में वृद्धि होगी। जोश में आकर किसी से कोई वादा भी न करें। आज यात्रा करते हैं तो वाहन चलाने में सावधानी रखें। शॉपिंग इत्यादि पर आज आपका धन खर्च होगा परंतु जो वस्तुएं आपके मतलब की नहीं है उस पर पैसा व्यर्थ ना खराब करें।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-कामकाज से जुड़ा मानसिक तनाव शारीरिक कष्ट का कारण बन सकता है। थोड़ा बहुत समय पर छोड़ दीजिए। अपने आपको तनावमुक्त रखेंगे तो कई परेशानियों से आपका पीछा छूट जाएगा। अत्यधिक खर्चे आपको व्याकुल कर सकते हैं। अपनी जीवनशैली को एक नए ढंग से व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करेंगे। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-शुभ समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी। आज वाहन की खरीदारी हो सकती है। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। व्यर्थ की यात्राओं को इग्नोर करें। आप किसी जरूरतमंद मित्र की मदद करेंगे।भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। यात्रा के योग हैं। आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आप अपने गृहस्थ जीवन को सुखमय बनाने का प्रयास करेंगे, जिससे आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-आज अचानक छोटी यात्राएं होंगी। परिवार में किसी से अनबन होगी। बेवजह का आलस्य बना रहेगा। कुछ समय मित्रों के साथ व्यतीत करें। आज आपका पूरा समय किसी कार्य के प्रति योजना बनाने में व्यतीत होगा। आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ ले सकेंगे। नई योजनाएं लाभ देंगी। मनोरंजन कार्य पर खर्च करेंगे और प्रेम प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं। सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-कुछ नया करने की इच्छा मन में जागृत होगी। मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। अपनी वाणी पर ध्यान रखना होगा नहीं तो अपनों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। आप जिन्हें दिल से प्रेम करते हैं उनके साथ रिश्ता संभालने का पूरा प्रयास करें। छोटी मोटी नोकझोंक को नजरअंदाज करें। मांगलिक उत्सव में जाना होगा। आप अपने अंदर नए विचारों का समावेश पाएंगे।
कुम्भ (गु,गे,गो,सा,सि,सु,से, सो,दा):-आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर में संबंधियों का आगमन होगा। आनंद की अनुभूति होगी। आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा का समावेश पाएंगे। आपको पूरे धीरज के साथ परिस्थितियों का विश्लेषण करना होगा। नये विचारों और ज्ञान से खुद को अपडेट करने के प्रयास में रहेंगे। आज आपको कहीं से बकाया धन की प्र‍ाप्ति हो सकती है। ऐसा होने से आपके रुके पड़े काम अब पटरी पर आ सकते हैं।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-जोश और साहस के बल पर सभी कार्य बनेंगे। मनोरंजन कार्यों पर खर्च होगा। संघर्ष के साथ सफलता एवं धन प्राप्ति का योग है। कार्यक्षेत्र में एक नई शुरुआत करेंगे और नई योजनाओं पर काम आरंभ भी करेंगे। आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और बेवजह की चिंताओं और बढ़ते हुए खर्चों के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Love and Relationship Issues
Love Marriage Specialist Astrologer Helps the Partners Convince their Parents for Marriage
Guru Ji T M Shastri Ji
Call : - +91-9872539511
#topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के मन में उथलपुथल रहेगी। आप सूझबूझ और कूटनीति से काम लेंगे तो आ रही उलझनों से पीछा छूट जाएगा। आज के दिन आप शांत रहकर समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। धन संबंधी लाभ रहेगा। धार्मिक कर्म से मन में शांति अनुभव होगी। वाहन का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। कामों में सफलता ना मिलने की वजह से स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रहेगा। अपने नजदीकी मित्रों से सलाह लेने पर आपको कुछ राहत मिलने की संभावना है।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):-आज के दिन आप कुछ संवेदनशील रहेंगे। अपने आपको व्यस्त रखने का प्रयास करें। आपकी भावुकता और उदारता जैसी कमजोरी की वजह से कुछ लोग फायदा उठा सकते हैं। कुछ देर अपने लिए समय निकालें। निकट भविष्य में प्रमोशन की भी संभावनाएं बन रही हैं। बड़े कारोबारी लाभ के साथ-साथ अपनी साख को लेकर भी सजग रहें। विद्यार्थी वर्ग अच्छे मौके की तलाश में रहेंगे। परिश्रम में कोई कमी ना रखें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-धार्मिक स्थल की यात्रा का प्रोग्राम बना सकते हैं। पुराने मित्रों से बातचीत होगी। काफी दिनों से रुके हुए कार्य किसी की मदद से संपन्न हो सकते हैं। आज आपको कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत सोच विचार करना चाहिए, जल्दबाजी में लिया गया निर्णय भविष्य में परेशानी खड़ी करेगा। वाहन चलाते समय सचेत रहें। किसी के साथ भी अनावश्यक वार्तालाप से बचें। किसी भी तरह के वाद-विवाद की स्थिति में अपने आक्रोश पर कंट्रोल रखना जरूरी है।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो):-दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला व्यतीत होगा। कुछ समय से चल रही किसी दुविधा और बेचैनी से आज राहत मिलेगी। आप इस समय में चल रही परिस्थितियों और लोगों के साथ तालमेल बिठाएं। कार्यक्षेत्र में आपको परिश्रम से सफलता मिलेगी। आपको अपनी क्षमताओं को दिखाना होगा। सामाजिक क्रियाकलापों पर ध्यान दें। परंतु अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी खुद को व्यस्त रखें तथा दूसरों के मामले में ना उलझे।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-आज आपके लिए आशा की नई किरण मिलने जैसा दिन हो सकता है। व्यवसाय अथवा जॉब में में कुछ नया होने की उम्मीद आज जाग सकती है। कुछ नई योजनाओं पर काम शुरू हो सकता है। नए लोगों से मुलाकात आपके लिए फ़ायदेमंद होगी। प्रेम प्रसंगों से आपको निराशा और दुख महसूस होगा। लापरवाही से किए गए कामों में नुकसान होने की संभावना है। बिना सोचे-समझे कोई काम शुरू न करें।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आप अपने अंदर ऊर्जा महसूस करेंगे। परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा। रोजमर्रा और महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में मेहनत और भाग-दौड़ थोड़ी ज्यादा करनी पड़ेगी । किसी भी फैसले में जल���दबाजी करने से बचें। व्यर्थ की बातों को इग्नोर करने का प्रयास करें। किसी प्रेरक व्यक्ति की सलाह से जीवन में परिवर्तन के योग बन सकते हैं। कहीं भी व्यर्थ धन ख़र्च करने से बचना अच्छा रहेगा।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-किसी के अनुचित व्यवहार के कारण आज आप कुछ चिंतित रह सकते हैं। कुछ बातों को समय पर छोड़ कर बेफिक्र रहने का प्रयास करें। सुनिश्चित करें कि आप को आराम और विश्राम के लिए पर्याप्त समय मिलता रहे। आपके प्रियतम से वार्तालाप आपको चिंता मुक्त करेगा जिससे आपके दिल को सुकून मिलेगा। धार्मिक कार्यों में संलिप्त रहेंगे। जिससे आपके मन में नई ऊर्जा का संचार होगा। आपके नए संपर्क बनेंगे।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आलस तथा तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। इससे आपकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती है। अपनी योजनाओं तथा गतिविधियों को सीक्रेट रखें। वरना कोई बाहरी व्यक्ति इसका नाजायज फायदा भी उठा सकता है। अगर आप अपने दिन को ज़रा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफ़ी काम कर सकते हैं। प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार के तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा,भे):-आपके अंदर उत्साह हिम्मत बनी रहेगी। अपने कामों को फाइनल करने के लिए आप मेहनत करने में पीछे नहीं हटेंगे। मित्र सहयोगी आपके प्रति कुछ द्वेष-भाव रख सकते हैं। आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा। ग्रह स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। समय का सदुपयोग करना भी आपकी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है। किसी भी असमंजस की स्थिति में नजदीकी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य करें। निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आज ग्रहों के शुभ प्रभाव के कारण आज सुबह से ही आपका मूड अच्‍छा रहेगा और आपके सोचे हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे। सभी क्षेत्रों में बुद्धि और कौशल का प्रयोग करेंगे तो सफलता मिलेगी। आज सुख-सुविधाओं में धन खर्च होगा। अपनी सोच सकारात्मक रखें। दिन सामान्य रहेगा। कैरियर व अन्य अवसरों के लिए यह समय बहुत सकारात्मक नहीं है। आपको वांछित परिणाम मिलने में देरी हो सकती है। आप कुछ बुद्धिमान लोगों के संपर्क में आएंगे।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :- आपको जीवन की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। आपको इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी वर्तमान समस्याओं को खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में सुधार देखने को मिल सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं इसलिए अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करें। आपको आज रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। इससे आपके कई कार्य पटरी पर आ जाएंगे।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन उन्नतिदायक साबित होगा। आपकी इनकम स्थिर रहेगी लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी होने से कुछ चिंता की लकीरें आपके माथे पर आ सकती हैं। निकट संबंधी और मित्र अपना स्वार्थीपन व्यवहार दिखाएंगे। आगे से मतलब परस्त लोगों को इग्नोर करने का प्रयास करें। मानसिक तनाव कम हो सकता हैं। कोई आपके विश्वास का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश कर सकता हैं। आपके लिए दिन अत्यधिक सोच विचार रहेगा।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
gurujitmshastri · 1 year ago
Text
Tumblr media
Family Problem Solutions
World Famous Astrologer Guru Ji T M Shastri Ji will Solve All Your Problems
Consult Now
Call : - +91-9872539511
#topastrologer #astronews #astroworld #Astrology #lovemarriage #astrologers #astrologymemes #marriage #loveback #love #carrerproblemsolution #unemploymentproblems #grahdosh #businessproblemsolution #dealyinmarriage
0 notes