#salmankhaninindore
Explore tagged Tumblr posts
Text
'दबंग-3' की शूटिंग के लिए इंदौर पहुंचे सलमान खान, शेयर की सेट से यह खास तस्वीर
टीम चैतन्य भारत बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान पिछले काफी समय से फिल्म 'भारत' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान को अलग-अलग लुक में देखा गया था। 'भारत' फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी। इस फिल्म के अलावा सलमान 'दबंग-3' को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल यानी आज से शुरू हो गई है। View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Mar 31, 2019 at 6:24am PDT सलमान खान ने फिर गाया रोमांटिक गाना, देखें विडियो इंदौर पहुंचे सलमान खान 'दबंग-3' की शूटिंग के लिए सलमान भाई अरबाज खान के साथ अपने बर्थप्लेस यानी इंदौर पहुंच चुके हैं। इसकी जानकारी सलमान ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सल्लू मियां और उनके भाई अरबाज खान दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि- ''अरबाज और मैं इंदौर पहुंच चुके हैं जहां पर हम दोनों का जन्म हुआ है। हम 'दबंग-3' की शूटिंग के लिए मंडलेश्वर और महेश्वर जाएंगे जहां पर हमारे दादा की पोस्टिंग थी जब वे पुलिस फोर्स में थे।'' वीडियो में अरबाज कह रहे हैं- ''कल 'दबंग 3' फिल्म की शूटिंग का पहला दिन है।''
सलमान खान की लव स्टोरी में हुई शाहरुख की एंट्री! सलमान संग दिखेगी सोनाक्षी की जोड़ी हाल ही में सलमान ने फिल्म के सेट से दबंग-3 की पहली तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने दबंग वाले लुक में नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं सलमान ने दबंग स्टाइल में चश्मा पीछे की ओर लगाया हुआ है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा करेंगे और फिल्म का निर्माण सलमान और अरबाज करने वाले हैं। 'दबंग-3' में भी सोनाक्षी सिन्हा ही सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। सूत्रों के मुताबिक, 'दबंग-3' इसी साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है। पहली बार बूढ़े इंसान के किरदार में नजर आएंगे सलमान खान Read the full article
#dabangg3#dabangg3releasedate#dabangg3shootinglocation#dabangg3starcast#Indore#salmankhan#salmankhaninindore#salmankhanstartdabangg3shooting#सलमानखानदबंग
0 notes