#VenkateshwaraUniversity
Explore tagged Tumblr posts
venkteshwara · 3 months ago
Text
श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे के समापन पर ’वृहद वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, शिक्षक अभिभावक संवाद/संगौष्ठी एवं स्वच्छता अभियान समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित ।
स्वस्य राष्ट्र की परिकल्पना सरकार की नही बल्कि प्रत्येक देशवासी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी-श्री सुधीर गिरि संस्थापक अध्यक्ष वेंकटेश्वरा समूह।
आईये इस धरा पर अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करके अपने देश को ग्लोबल वार्मिग से रखे सुरक्षित - श्री एस0पी0सिंह (आई0एफ0एस0) वरिष्ठ वन अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार।
रक्तदान-महादान, आईये मिलकर इतना रक्तदान करें कि किसी भी दुर्घटना/ऑपरेशन के समय रक्त के आभाव मे एक भी जान न जाये- डा0 राजीव त्यागी - प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान ।
संस्थान के अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं सभी ने मिलकर परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर देश को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने की ली शपथ।
संस्था परिसर में ’’नेकी की दिवार’’ स्थापित कर गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिये कपड़े दान किये।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में पिछले 15 दिन से चल रहे ’’स्वच्छता ही संेवा’’ सेवा पखवाड़े का शानदार समापन हो गया। समापन अवसर पर वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे ’’वृहद वृक्षारोपण रक्तदान शिविर’’ स्वच्छता अभियान, शिक्षक अभिभावक संवाद/संगौष्ठी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
संस्थान के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने परिसर में सघन सफाई अभियान चलाकर ’’स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत’’ का संदेश दिया।
’’श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े क��� समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष श्री सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई0एफ0एस0 श्री एस0 पी0 सिंह, कुलपति प्रो0 डा0 कृष्ण कान्त दवे, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुल सचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे , मेरठ परिसर निर्देशक डा0 प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने संम्बोधन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई0एफ0एस0 अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार श्री एस0पी0 सिंह ने कहा की आइये हम सब मिलकर शपथ लें की इस धरा पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपने देश को ग्लोबल वार्मिग से बचायें। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर आदरणीय प्रधान मंत्री जी के ’’स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ के सपनों को साकार करने मे अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करे।
’’स्वच्छता ही सेंवा पखवाडे़’’ एवं शिक्षक अभिभावक संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 कृष्ण कान्त दवे एवं युवा मोंर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, डा0 प्रताप ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार, डा0 राजेश सिंह, डा0 दिव्या गिरधर, डा0 योगेश्वर शर्मा, डा0 एैना ब्राउन, डा0 अरविन्द सक्सैना, वन निरीक्षक सुमित राठी, डा0 लक्ष्मण सिंह रावत, डा0 टी0पी0 सिंह, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, डा0 ज्योति सिंह, डा0 मनीष सिंह, डा0 दपर्ण, डा0 अभिषेक स्वामी, दीपक कुमार, ब्रजपाल, अल्का सिंह, रीतु वर्मा, अतुल राणा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
All Images link : https://ibb.co/album/m6PL7s
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
venkteshwara · 6 months ago
Text
दीक्षारम्भ-2024
वेंकटेश्वरा में स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2024” का भव्य आयोजन किया गया
वेंकटेश्वरा में स्कूल ऑफ नर्सिंग द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2024” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए और छात्रों को प्रेरित किया।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
कार्यक्रम का उद्देश्य
नयी शिक्षा नीति के अवसर: डॉ. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष, ने नयी शिक्षा नीति के तहत युवाओं के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की, विशेष रूप से नर्सिंग के क्षेत्र में, जिसे उन्होंने सबसे पुनीत और मानवीय पेशा बताया।
प्रशिक्षण की आवश्यकता: डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, ने बताया कि वेंकटेश्वरा समूह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप योग्य और समर्पित नर्सिंग पेशेवर तैयार कर रहा है।
सफलता का मंत्र: कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे ने छात्रों को सलाह दी कि वे हर कार्य में अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करें, जिससे सफलता निश्चित रूप से उनके पास आएगी।
कार्यक्रम की गतिविधियाँ
सांस्कृतिक कार्यक्रम: छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे "दीक्षारम्भ-2024" को यादगार बनाया गया।
दीप प्रज्ज्वलन: कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ की प्रतिमा के ��म्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, जिसमें डॉ. सुधीर गिरि, डॉ. राजीव त्यागी, और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल थे।
प्रेरणादायक विचार
नर्सिंग का महत्व: डॉ. एना ऐरिक ब्राउन, डीन/प्रिंसिपल, ने नर्सिंग पाठ्यक्रमों के मानव स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया।
भविष्य की शुभकामनाएं: डॉ. सुधीर गिरि ने सभी नवप्रवेशित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और देश सेवा में जुड़ने का आह्वान किया।
समापन
इस कार्यक्रम में वेंकटेश्वरा संस्थान के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें निदेशक अकादमिक, डॉ. राजेश सिंह, और अन्य शिक्षण एवं प्रशासनिक कर्मचारी शामिल थे। कार्यक्रम ने नवप्रवेशित नर्सिंग छात्रों को एक नई दिशा और प्रेरणा दी।
Share
Rewrite
0 notes
venkteshwara · 6 months ago
Text
-श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के स्थापना दिवस “वृहद रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, यज्ञ, हवन, भण्डारे एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन” |
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
-वैंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि का भी आज जन्मदिन मेरठ एवं गजरौला दोनों परिसर में केक काटकर एवं गरीब लोगों को भोजन कराकर शानदार तरीके से किया सेलीब्रेट |
-ढाई दशक पहले आज ही के दिन भगवान वैंकटेश्वरा के नाम पर स्थापित ये नन्हा पौधा आज अध्ययनरत स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए आप सभी देशवासियों के सहयोग से शिक्षा का एक “वट वृक्ष” बन गया – डा. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष वैंकटेश्वरा समूह |
-उत्कृष्ट शिक्षा नवाचारों, शोध एवं अनुसंधान व सुसंस्कारों के बल पर आज देश का अग्रणी शिक्षण संस्थान बना वैंकटेश्वरा- डा. राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान |
-संस्थान परिसर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फलदार व छायादार पौधे रोपित कर एवं एक सौ बयासी छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने स्वैच्छिक रक्तदान करके भव्य तरीके से मनाया वैंकटेश्वरा समूह का छब्बीसवां स्थापना दिवस |
-आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वैंकटेश्वरा का 26 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया | जिसमे संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृहद रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण हवन एवं यज्ञ द्वारा सभी देशवासियों के लिए सुख शांति एवं आरोग्य की कामना की | इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि ढाई दशक पहले भगवान वैंकटेश्वरा के नाम पर स्थापित शिक्षा का यह नन्हा पौधा आज आम जनमान��, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तर भारत में उच्�� तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा का एक “वट वृक्ष” बन गया है | हम अपने यहाँ अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को नवाचार, शोध अनुसंधान एवं संस्कारयुक्त उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर एक शानदार सुरक्षित कैरियर देने के लिए दृढ़ संकल्पित है |
-वैंकटेश्वरा समूह के 26 वें स्थापना दिवस पर आयोजित “वृहद रक्तदान” शिविर, वृक्षारोपण यज्ञ हवन भण्डारा एवं सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आई.बी.राजू आदि ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया |
-अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन/ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मै हमेशा उन अभिभावकों का ऋणी रहूँगा जिन्होंने मेरे उपर विश्वास जताते हुए अपने बच्चों को वैंकटेश्वरा में शिक्षा ग्रहण करने का निर्णय लिया है | हम अपने यहा अध्ययनरत सभी स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों को आश्वस्त करते है कि संसाधनों एवं तकनीक के बेहतर सदुपयोग से अपने छात्र-छात्राओं को एक प्रभावी मंच देने का काम करेंगे, ताकि वो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार तरीके से वैंकटेश्वरा एवं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सके |
-इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो.वी.पी. एस. अरोड़ा, कुलपति प्रो.कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. राजवर्धन, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. विश्वनाथन झा, डा. दिव्या गिरधर, डा. नीतू पंवार, डा.दिनेश गौतम, डा. संजीव भट्ट, डा. अमित सक्सेना, डा. तेजपाल सिंह, डा.आशुतोष सिंह, एना एरिक ब्राउन, डा. अश्विन कुमार सक्सेना, डा. सर्वानन्द साहू, डा. मोहित शर्मा, डा. स्नेहलता, मारुफ़ चौधरी, एस.एस. बघेल, अरुण गोस्वामी, डा. मोहित कुमार, आनंद नागर, प्रशांत दहिया, श्री राम गुप्ता, सुदीप घोष एवं मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे |
.
.
.
.
#VenkateshwaraUniversity
#26thAnniversary
#EducationForAll
#BloodDonationCamp
#TreePlantation
#CulturalEvening
#CommunityService
#InnovativeEducation
#HigherEducation
#VatsalVriksh
#VenkateshwaraCelebration
#FounderDay
#DrSudhirGiri
#EducationExcellence
#ResearchAndInnovation
#SustainableFuture
#HealthAndWellness
#GivingBack
#TogetherWeGrow
#EmpoweringStudents
0 notes
venkteshwara · 10 months ago
Text
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान का देश में सबसे सस्ते ‘‘शैक्षणिक ऋण‘‘ (एजुकेशन लोन) के प्रतिष्ठित वित्तीय कम्पनी ‘‘ग्रेक्वेस्ट‘‘ के साथ अनुबंध।
ये शैक्षणिक ऋण योजना बहुत ही कल्याणकारी, अब गरीब बच्चे भी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से नहीं होंगे वंचित - डॉ. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष, वेंक्टेश्वरा समूह।
- आगामी सत्र 2024-25 में आई.टी., इन्जीनियरिंग, फॉर्मेसी, नर्सिंग, प्रबंधन एवं एग्रीकल्चर समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र/ छात्राऐं इस योजना से होंगे लाभान्वित - डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
- विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक एवं विश्वविद्यालय में पहले से अध्यनरत् विद्यार्थी भी इस कल्याणकारी शैक्षणिक ऋण योजना के लिए विश्वविद्यालय के वित्त विभाग या सीधे एडमीशन विभाग में आवेदन कर सकते हैं - श्री विकास भाटिया, मुख्य वित्त अधिकारी, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
- मुम्बई, दिल्ली, बैंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई, जैसे देश के महानगरों के बाद अब वेंक्टेश्वरा में भी कम फैमिली इन्कम वाले स्टूडेंट्स के लिए यह शानदार योजना उपलब्ध - श्री शिशिर पुरोहित, एसोसियेट निदेशक, ग्रेक्वेस्ट वित्तीय संस्थान।
Read More : - https://x.com/vgigroup/status/1769946325099897120?s=20
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
venkteshwara · 11 months ago
Text
Tumblr media Tumblr media
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पाँच दिवसीय वार्षिक स्पोट्र्ट्स मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन।
.
Read More : https://qr.ae/pKLYay
.
.
.
.
1 note · View note
venkteshwara · 11 months ago
Text
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में पाँच दिवसीय वार्षिक स्पोट्र्ट्स मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन।
समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोडा आदि ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर एवं "स्पोर्ट्स मशाल" जलाकर किया "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ।
- जीवन की किसी भी स्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो हम जीतते हैं, या फिर सीखते हैं, इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
- पाँच दिनों तक चलने वाले इस शानदार खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, कबड्डी, गोलाफेक, भालाफेक, खो-खो, रस्साकसी, हॉकी 100 मीटर / 200 ���ीटर एवं 5 कि. मी रेस, बाघा दौड, रिले रेस, बॉलीवाल समेत दो दर्जन से अधिक खेल ��्पर्धाएँ आयोजित की जायेंगी।
- आदरणीय प्रधानमंत्री जी की खेलो इण्डिया", "फिट इण्डिया जैसी खेल प्रोत्साहन योजनाओं से आज राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं- डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान।
आगामी शनिवार को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित।
- आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से वार्षिक स्पोर्टस मीट "रणभूमि-2024" का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग हाउस (रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस) के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में शनिवार को समापन पर विजेता टीम एवं खिलाडियों को संस्थान की ओर से ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।
- श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के मेजर ध्यानचन्द ओपन खेल परिसर में खेल महाकुम्भ वार्षिक स्पोट्स मीट "रणभूमि-2024" का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो. वी. पी. एस. अरोड़ा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति डॉ. अनिल कुमार शुक्ला एवं नर्सिंग डीन डॉ एना ऐरिक ब्राउन ने खेल मशाल जलाकर एवं हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि खेल ही नहीं बल्कि जीवन की किसी भी स्पर्धा में हम कभी हारते नहीं है, जब हम किसी स्पर्धा में प्रतिभाग करते हैं तो, या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहाँ कमी रह गयी। इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें। प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि "फिट इण्डिया" "खेलो इण्डिया" जैसी शानदार योजनाओं से आज भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज "रणभूमि-2024" के पहले दिन कबड्डी, भालाफेंक, गोलाफेक, 100 मीटर दौड समेत एक दर्जन प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने अगले दौर में प्रवेश किया।
- इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, सी.एफ.ओ. विकास भाटिया, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ विवेक सचान, डॉ. मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस एस बघेल, मंजरी राणा, अनुष्का, रूविना, संजीव कुमार, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, हिमानी, सुमनदीप, पूजा कुमारी, जुनैद, पूजा सिजवाली एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 notes