#व्यापारी किसान एकता
Explore tagged Tumblr posts
Text
नए कृषि अध्यादेशों के विरोध में 21 अगस्त को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ की मंडियों में हड़ताल
नए कृषि अध्यादेशों के विरोध में 21 अगस्त को हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ की मंडियों में हड़ताल
क्या व्यापारियों में भी है नए कृषि अध्यादेशों को लेकर गुस्सा (File Photo) अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग का हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व चंडीगढ़ की मंडियों में हड़ताल का एलान, कहा, तीन नए अध्यादेशों से किसानों-व्यापारियों में भारी रोष
View On WordPress
#chandigarh#haryana#Mandi news#Modi government#new agricultural ordinance#punjab#rajasthan#Strikes in mandis#trader farmer unity#चंडीगढ़#नए कृषि अध्यादेश#पंजाब#मंडियों में हड़ताल#मंडी समाचार#मोदी सरकार#राजस्थान#व्यापारी किसान एकता#हरियाणा
0 notes
Text
मोदी जी से सीधी लाइन में बात करते हैं KCR, चुनाव के समय करते हैं ड्रामा... राहुल गांधी ने बोला हमला
हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद की पहचान चार मीनार के सामने मंगलवार को तिरंगा फहराया। करीब 32 साल पहले उनके पिता और तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राजीव गांधी ने भी उसी स्थान से ‘सदभावना यात्रा’ की शुरुआत की थी। हैदराबाद में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और TRS एक साथ काम करते हैं। आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन है। वे इधर फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाते हैं और मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं। हैदराबाद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हर भाषण में 2 करोड़ रोज़गार देने की बात करते थे लेकिन आज कल नहीं करते। आपके मुख्यमंत्री भी इसके बारे में नहीं बोलते। वह यह नहीं बताते की उन्होंने रोज़गार देने वाले सिस्टम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि देश को रोज़गार छोटे व्यापारी, किसान आदि लोग लोग देते हैं। मोदी जी ने नोटबंदी, गलत GST लागू करके और कोविड के समय इन लोगों को मदद न करके इन सब के व्यापार को खत्म कर दिया। राहुल के लिए सड़क किनारे खड़ी रही हजारों की भीड़ इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में राहुल गांधी ने जब चार मिनार के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी भी मौजूद थे। राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ के नारे और सड़क किनारे खड़ी भीड़ के बीच चारमीनार पहुंचे। इस दौरान चारमीनार ��ाने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में पार्टी के झंडे के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर राहुल गांधी ने मंच पर पिता राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 1990 को राजीव गांधी ने शुरू की थी ‘सद्भावना यात्रा’: जयराम रमेश कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि जिस स्थान पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया है, उसी स्थान से 19 अक्टूबर 1990 को उनके पिता राजीव गांधी ने ‘सद्भावना यात्रा’ शुरू की थी। उन्होंने कहा कि हर साल उस दिन कांग्रेस यहां तिरंगा फहराती है। रमेश ने कहा कि इस बार 19 अक्टूबर को हम यहां तिरंगा नहीं फहरा सके थे, इसलिए मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 32 साल पहले राजीव गांधी ने भी फहराया था तिरंगा राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 32 साल पहले, पापा ने चारमीनार से सद्भावना यात्रा की शुरुआत की थी। भारत की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपनी जान की क़ुर्बानी दी थी। सद्भावना मानवता का सबसे अनुपम ���ूल्य है। मैं, और कांग्रेस पार्टी, इसे किसी विभाजनकारी ताक़त के सामने टूटने नहीं देंगे। उन्होंने इसके साथ ही झंडा फहराने का वीडियो भी अपने माइक्रोब्लॉगिंग मंच से साझा किया है। राहुल गांधी ने भारी भीड़ के बीच तिरंगा फहराया। मंगलवार को शम्साबाद स्थित मठ मंदिर से शुरू हुई यात्रा दरअसल ‘भारत जोड़ो’ नाम से चल रही यात्रा मंगलवार को शम्साबाद स्थित मठ मंदिर से शुरू हुई और दोपहर को विश्राम के लिए बदरपुरा के लीगेसी पैलेस के पास रुकी। रात को यात्रा बोवेनपल्ली के गांधी विचारधारा केंद्र पर रुकेगी। http://dlvr.it/Sc3yVx
0 notes
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Aurangabad Date – 31 October 2020 Time 18.00 to 18.10 Language Marathi आकाशवाणी औरंगाबाद प्रादेशिक बातम्या दिनांक – ३१ ऑक्टोबर २०२० सायंकाळी ६.०० ****
· पुलवामा हल्ल्याप्रकरणी विरोधी पक्षांचा खरा चेहरा जनतेसमोर उघड - पंतप्रधान नरेंद्र मोदी.
· केंद्र सरकारनं लागू केलेल्या कृषी संबंधित कायद्यांच्या विरोधात काँग्रेस पक्षाचं राज्यव्यापी सत्याग्रह आंदोलन.
· देशात कोविड १९ संसर्गाचे रुग्ण बरं होण्याचं प्रमाण ९१ पूर्णांक ३४ दशांश टक्क्यांवर.
आणि
· लोकशाहीत उत्तम विरोधी पक्ष असल्याशिवाय राज्य पुढे जात नाही - खासदार संजय राऊत.
****
गेल्या वर्षी जम्मू आणि काश्मीरमधल्या पुलवामामध्ये झालेल्या हल्ल्यावर विरोधी पक्षांनी घेतलेल्या भूमिकेवरून त्यांचा खरा चेहरा जनतेसमोर उघड झाल्याचं पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी म्हटलं आहे. या हल्ल्यात निमलष्करी दलाच्या ४० जवानांचा मृत्यू झाल्यानंतरही विरोधी पक्षांना त्याचं दु:ख झालं नसल्याचं ते म्हणाले. गुजरातमधल्या केवडियामधे एकता दिनानिमित्त काढण्यात आलेल्या दौडमध्ये सहभागीं झालेल्या कार्यकर्त्यांना संबोधित करताना ते बोलत होते. पुलवामामधल्या दुर्घटनेवर सबंध देश शोक व्यक्त करत असताना काही लोक मात्र त्यांचा स्वार्थ साधण्यात गुंतले होते, असंही ते म्हणाले. जेव्हा शेजारी देशाच्या संसदेमधे हे सत्य स्वीकारण्यात आल्यानंतर आता विरोधी पक्ष उघडे पडले असल्याचं पंतप्रधान मोदी यावेळी म्हणाले. दहशतवादाचा सामुहिक ��ामना करण्यासाठी आंतरराष्ट्रीय समुदायाला त्या विरोधात एकजूट करण्याचं आवाहन दे��ील त्यांनी यावेळी केलं.
****
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी देशाचे पहिले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल यांना १४५ व्या जयंतीनिमित्त गुजरातमधल्या केवडिया इथं जगातल्या सर्वात उंच पुतळा असलेल्या ’स्टॅच्यू ऑफ युनिटी’ला पुष्पांजली अर्पण करून आदरांजली वाहिली. यावेळी पंतप्रधान मोदी यांनी राष्ट्रीय एकता दिनानिमित्त आयोजित करण्यात आलेल्या फेरीची पाहणी केली. यानिमित्तानं परराष्ट्र मंत्री एस जयशंकर यावर्षीचं सरदार पटेल स्मृती व्याख्यानमालेचं पुष्प गुंफणार आहेत. आकाशवाणीच्या सर्व वाहिन्यांवरून हे व्याख्यान प्रसारित करण्यात येणार आहे. सरदार पटेल हे देशाचे पहिले माहिती आणि प्रसारण मंत्री होते. त्यांच्या स्मृतीप्रित्यर्थ १९५५ पासून आकाशवाणीवर या व्याख्यानाचं प्रक्षेपण करण्यात येतं. संरक्षणमंत्री राजनाथ सिंह आणि माहिती आणि प्रसारणमंत्री पियुष गोयल यांनीही सरदार पटेल यांना आदरांजली वाहिली.
****
केंद्र सरकारनं लागू केलेल्या कृषी संबंधित कायद्यांच्या विरोधात काँग्रेस पक्षातर्फे आज राज्यव्यापी सत्याग्रह आंदोलन करण्यात आलं. सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती आणि माजी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त, वर्धा मधल्या सेवाग्राम आश्रमसमोर या आंदोलनाची सुरुवात झाली. यावेळी बोलताना काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बाळासाहेब थोरात यांनी, महात्माजींनी आम्हाला न्याय मागण्यासाठी सत्याग्रहाचा मार्ग दाखवला, त्याच मार्गानं आम्ही जात असून, सर्व धर्मसमभावाची प्रार्थना करून हे आंदोलन करत असल्याचं सांगितलं. केंद्र सरकारचा कृषी कायदा शेतकरी विरोधी तर नफेखोर आणि साठेबाजांच्या बाजूनं असल्यानं आम्ही त्याचा विरोध करत आहोत, हा सत्याग्रह शेतकरी, कामगार, बहुजन आणि गरिबांसाठी असल्याचं थोरात यावेळी म्हणाले.
****
देशात कोविड १९ संसर्गाचे रुग्ण बरं होण्याचं प्रमाण ९१ पूर्णांक ३४ दशांश टक्क्यांवर पोहोचलं असल्याचं केंद्रीय आरोग्य मंत्रालयानं म्हटलं आहे. गेल्या चोवीस तासांत ४८ हजार २६८ नवे रुग्ण आढळले असून ५९ हजारांपेक्षा अधिक रुग्ण बरे झाले आहेत. तर आतापर्यंत या संसर्गातून एकूण ७४ लाख ३२ हजारांपेक्षा अधिक रुग्ण बरे झाले आहेत. तर देशात सध्या केवळ सात पूर्णांक १६ दशांश टक्के एवढेच बाधीत रुग्ण उपचार घेत असल्याचं भारतीय आयुर्विज्ञान संशोधन संस्थेनं म्हटलं आहे. आतापर्यंतची देशातल्या रुग्णांची संख्या ८१ लाख ४८ हजार २६८ झाली असल्याचं आरोग्य मंत्रालयानं म्हटलं आहे.
****
मुंबईतल्या कोविड १९ च्या रुग्णांच्या संख्येत सातत्याने घट होत आहे. तसेच लोकांमधील आजाराच्या संक्रमणाचे दुपटीचे प्रमाण होण्याचा कालावधी देखील वाढत आहे. आता लोकांमधील संक्रमण दुप्पट होण्याचा कालावधी हा १५७ दिवसांपर्यंत वाढला आहे. आरोग्य विभागाचे कर्मचारी हे लोकांच्या ��रोघर जाऊन रुग्णांची माहिती गोळा करत आहेत.
****
औरंगाबाद जिल्ह्यात गंगापूर तालुक्यातल्या आंबेलोहोळ इथं एका ७० वर्षीय कोरोना विषाणू बाधित महिलेचा उपचारा दरम्यान मृत्यू झाला. जिल्ह्यात आतापर्यंत या विषाणू संसर्गानं एक हजार ७१ जणांचा मृत्यू झाला आहे. जिल्ह्यातल्या एकूण रुग्णांची संख्या आता ३८ हजार ४३ झाली असून केवळ ५४८ रुग्णांवर सध्या उपचार सुरु आहेत. जिल्ह्यात या विषाणू संसर्गाच्या रुग्णवाढीची संख्या कमी होत असून आतापर्यंत ३६ हजार ४२४ रुग्ण बरे झाल्यानं त्यांना सुटी देण्यात आली आहे.
****
धुळे जिल्ह्यात आज १९ जणांचे अहवाल कोरोना विषाणू बाधित आले. यामुळे जिल्ह्यातली एकूण बाधित रुग्णांची संख्या १३ हजार ४०५ झाली आहे. आज २३ रुग्णांना बरे झाल्यामुळे घरी सोडण्यात आले. सध्या ३०० रुग्णांवर रुग्णालयात उपचार सुरू आहे.
****
राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांनी आज राजभवनात सरदार वल्लभभाई पटेल तसंच माजी पंतप्रधान इंदिरा गांधी यांच्या प��ण्यातिथीनिमित्त त्यांच्या प्रतिमेला पुष्पांजली वाहून अभिवादन केले. राज्यपाल कोशारी यांनी एकता दिनानिमित्त कर्मचारी, अधिकारी आणि उपस्थित पोलीस जवानांसह राष्ट्रीय एकता दिवसाची शपथ घेतली.
****
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांनी लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल यांना त्यांच्या जयंती निमित्त अभिवादन केले. मातोश्री निवासस्थानी पटेल यांच्या प्रतिमेस पुष्पहार अर्पण करून विनम्र अभिवादन केलं. मुख्यमंत्री ठाकरे यांनी सरदार पटेल यांच्या जयंती निमित्त साजरा करण्यात येणाऱ्या राष्ट्रीय एकता दिवसाच्याही जनतेला शुभेच्छा दिल्या आहेत.
दरम्यान, मुख्यमंत्री ठाकरे यांनी बंजारा समाजाचे श्रद्धास्थान तपस्वी डॉ.रामराव महाराज यांनाही श्रद्धांजली वाहिली. त्यांनी दाखविलेल्या मार्गावर चालत राहणे हीच त्यांना खरी श्रद्धांजली ठरेल असं ठाकरे यांनी आपल्या शोकसंदेशात म्हटलं आहे.
****
लोकशाहीत उत्तम विरोधी पक्ष असायला हवेत, त्याशिवाय राज्य पुढे जात नाही. चांगल्या विरोधकांचं स्वागत करावं या मताचा मी आहे, असं शिवसेनेचे खासदार संजय राऊत यांनी म्हटलं. ते आज पुण्यात एका पत्रकार परिषदेत बोलत होते. महाराष्ट्रात विरोधकांची मोठी परंपरा आहे. पण सध्या दुर्दैवाने आपल्या विचाराचे नाहीत त्यांना राजकारण तसंच समाजकारणात राहण्याचा अधिकार नाही अशी घातक भूमिका तयार होताना दिसत असल्याची टीका राऊत यांनी यावेळी केली. मुख्यमंत्री आणि विरोधी पक्षनेत्यांमध्येही चांगला संवाद असायला हवा, असं मत त्यांनी यावेळी व्यक्त केलं.
****
अखिल भारतीय काँग्रेस व्यापारी संघ - आयटक या देशातल्या पहिल्या केंद्रीय कामगार संघटनेला आज १०० वर्ष पूर्ण झाली. या निमित्त औरंगाबाद शहरातल्या खोकडपूरा इथल्या कार्यालयात ज्येष्ठ स्वातंत्र्यसैनिक अॅडव्होकेट मनोहर टाकसाळ यांच्या हस्ते आयटकच्या झेंड्याचं ध्वजारोहण करण्यात आले.
****
परभणी ता��ुक्यात जिल्हाधिकाऱ्यांच्या आदेशानुसार नदी काठावरील गावातील आणि अतिवृष��टीमुळे ३३ टक्क्यापेक्षा जास्त नुकसान झालेल्या शेतपिकांचे पंचनामे करण्यासाठी गावांची सर्वेक्षण यादी तयार करण्यात आली होती. या यादीत आसोला, कारेगाव, टाकळी कुंभकर्ण, नांदापूर, साडेगाव, मिर्झापूर, वाडीदमई, तट्टूजवळा, ताडलिंबला, पांढरी पोरजवळा, पाथरा, ब्रह्मपुरी, ब्राह्मणगाव, पारवा, कौडगाव, जांब या नवीन सतरा गावांचा समावेश करण्यात आला असल्याची माहिती भाजपचे महानगर जिल्हाध्यक्ष आनंद भरोसे यांनी दिली.
****
हिंगोली जिल्हा स्थानिक गुन्हे शाखेच्या पोलिसांनी आज खानापूर चित्ता इथं वाळू चोरी करणाऱ्या तीन ट्रॅक्टर चालकांविरुध्द कारवाई करत वाळू आणि ट्रॅक्टर असा १७ लाख ४० हजार रुपयांचा ऐवज जप्त केला. तसंच वाळू वाहतूक करणारे आणि रेती मालक अशा सहा जणांविरुद्ध बासंबा पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल केला आहे.
****
महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेसचे अध्यक्ष बाळासाहेब थोरात यांच्या नेतृत्वाखाली राज्यात जिल्हा कॉंग्रेस समितीच्या वतीनं आजचा दिवस किसान अधिकार दिवस म्हणून पाळण्यात आला. धुळे जिल्ह्यात सरदार वल्लभभाई पटेल यांच्या पुतळ्या समोर सत्याग्रह आंदोलन करण्यात आले तसंच केंद्र सरकारच्या कृषी कायद्यांना यावेळी विरोध करण्यात आला.
****
0 notes
Text
मोदी 2.0 सरकार का एक साल: देश के नाम पीएम का खत, कहा- मुझमें कमी हो सकती है, लेकिन मुझे देशवासियों के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा
चैतन्य भारत न्यूज आज यानी 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है। इस खास दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम एक खत लिखा है। इस खत में पीएम मोदी ने पिछले एक साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों का जिक्र किया है। साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में धैर्य और जीवटता को बनाए रखने का आह्वान किया है। पीएम मोदी ने पत्र में लिखा कि- प्रिय स्नेहीजन, आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा��� देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी। इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए, अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतंत्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का। यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं, उन परिस्थितियों में, मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। बीते वर्ष में आपके स्नेह, शुभाशीष और सक्रिय सहयोग ने मुझे निरंतर एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। इस दौरान आपने लोकतंत्र की जिस सामूहिक शक्ति के दर्शन कराए वह आज पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन चुकी है। वर्ष 2014 में देश की जनता ने देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था। उन पांच सालों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है। उन पांच सालों में देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकारी व्यवस्था को परिवर्तित होते देखा है। वह कार्यकाल देश की अनेकों आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा। उस कार्यकाल में जहां विश्व में भारत की आन-बान-शान बढ़ी, वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर, शौचालय बनवाकर, घर बनवाकर, गरीब की गरिमा भी बढ़ाई। उस कार्यकाल में जहां सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एयर स्ट्राइक हुई, वहीं हमने वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स (जीएसटी), किसानों की एमएसपी (अधिकतम समर्थन मूल्य) की बरसों पुरानी मांगों को भी पूरा करने का काम किया। प्रिय स्नेहीजन, साल 2019 में देश की जनता का आशीर्वाद देश के बड़े सपनों के लिए था, आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए था। इस एक साल में लिए गए फैसले इन्हीं बड़े सपनों की उड़ान हैं। आज जन-जन से जुड़ी जन-मन की जनशक्ति, राष्ट्रशक्ति की चेतना को प्रज्वलित कर रही है। गत एक वर्ष में देश ने सतत नए स्वप्न देखे, नए संकल्प लिए और इन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए निरंतर निर्णय लेकर कदम भी बढ़ाए। भारत की इस ऐतिहासिक यात्रा में देश के हर समाज, हर वर्ग और हर व्यक्ति ने बखूबी अपना दायित्व निभाया है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ इस मंत्र को लेकर आज देश सामाजिक हो या आर्थिक, वैश्विक हो या आंतरिक, हर दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रिय स्नेहीजन, बीते एक वर्ष में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ज्यादा चर्चा में रहे और इस वजह से इन उपलब्धियों का स्मृति में रहना भी बहुत स्वाभाविक है। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना ट्रिपल तलाक हो, या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून हो, ये सारी उपलब्धियां आप सभी को स्मरण हैं। एक के बाद एक हुए इन ऐतिहासिक निर्णयों के बीच अनेक फैसले, अनेक बदलाव ऐसे भी हैं जिन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई गति दी है, नए लक्ष्य दिए हैं, लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं में समन्वय को बढ़ाया है, वहीं मिशन गगनयान के लिए भी भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दौरान गरीबों को, किसानों को, महिलाओं-युवाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता रही है। अब पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे में देश का प्रत्येक किसान आ चुका है। बीते एक वर्ष में इस योजना के तहत नौ करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 72 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा कराई गई है। देश के 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पानी पाइप से मिले, इसके लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। हमारे 50 करोड़ से अधिक के पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण का बहुत बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है। देश के इतिहास में यह भी पहली बार हुआ है जब, किसान, खेतिहर मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथियों, सभी के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है। मछुआरों की सहूलियत बढ़ाने के लिए, उनको मिलने वाली सुविधाएं बढ़ाने और ब्लू इकोनॉमी को मजबूत करने के लिए विशेष योजनाओं के साथ-साथ अलग से विभाग भी बनाया गया है। व्यापारियों की समस्याओं के समय पर समाधान के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के निर्माण का निर्णय लिया गया है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग सात करोड़ बहनों को भी अब ज्यादा वित्तीय सहायता दी जा रही है। स्वयं सहायता समूहों के लिए बिना गारंटी के ऋण को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है। आदिवासी बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते ��ुए, देश में 450 से ज्यादा नए एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों के निर्माण का अभियान भी शुरू किया गया है। सामान्य जन के हित से जुड़े बेहतर कानून बनें, इसके लिए भी बीते वर्ष में तेज गति से कार्य हुआ है। हमारी संसद ने अपने कामकाज से दशकों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी का परिणाम है कि चाहे कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट हो, चिटफंड कानून में संशोधन हो, दिव्यांगों, महिलाओं और बच्चों को अधिक सुरक्षा देने वाले कानून हों, ये सब तेजी से बन पाए हैं। सरकार की नीतियों और निर्णयों की वजह से शहरों और गांवों के बीच की खाई कम हो रही है। पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या, शहर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों से 10 प्रतिशत ज्यादा हो गई है। देशहित में किए गए इस तरह के ऐतिहासिक कार्यों और निर्णयों की सूची बहुत लंबी है। इस पत्र में सभी को विस्तार से बता पाना संभव नहीं। लेकिन मैं इतना अवश्य कहूंगा कि एक साल के कार्यकाल के प्रत्येक दिन चौबीसों घंटे पूरी सजगता से काम हुआ है, संवेदनशीलता से काम हुआ है, निर्णय लिए गए हैं। प्रिय स्नेहीजन, देशवासियों की आशाओं-आकांक्षाओं की पूर्ति करते हुए हम तेज गति से आगे बढ़ ही रहे थे, कि कोरोना वैश्विक महामारी ने भारत को भी घेर लिया। एक ओर जहां अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं और विशाल अर्थव्यवस्था वाली विश्व की बड़ी-बड़ी महाशक्तियां हैं, वहीं दूसरी ओर इतनी बड़ी आबादी और अनेक चुनौतियों से घिरा हमारा भारत है। कई लोगों ने आशंका जताई थी कि जब कोरोना भारत पर हमला करेगा, तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा। लेकिन आज सभी देशवासियों ने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है। आपने ये सिद्ध करके दिखाया है कि विश्व के सामर्थ्यवान और संपन्न देशों की तुलना में भी भारतवासियों का सामूहिक सामर्थ्य और क्षमता अभूतपूर्व है। ताली-थाली बजाने और दीया जलाने से लेकर भारत की सेनाओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हो, जनता कर्फ्यू या देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान नियमों का निष्ठा से पालन हो, हर अवसर पर आपने दिखाया है कि एक भारत ही श्रेष्ठ भारत की गारंटी है। निश्चित तौर पर, इतने बड़े संकट में कोई ये दावा नहीं कर सकता कि किसी को कोई तकलीफ और असुविधा न हुई हो। हमारे श्रमिक साथी, प्रवासी मजदूर भाई-बहन, छोटे-छोटे उद्योगों में काम करने वाले कारीगर, पटरी पर सामान बेचने वाले, रेहड़ी-ठेला लगाने वाले, हमारे दुकानदार भाई-बहन, लघु उद्यमी, ऐसे साथियों ने असीमित कष्ट सहा है। इनकी परेशानियां दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हमें ये भी ध्यान रखन�� है कि जीवन में हो रही असुविधा, जीवन पर आफत में न बदल जाए। इ��के लिए प्रत्येक भारतीय के लिए प्रत्येक दिशा-निर्देश का पालन करना बहुत आवश्यक है। जैसे अभी तक हमने धैर्य और जीवटता को बनाए रखा है, वैसे ही उसे आगे भी बनाए रखना है। यह एक बड़ा कारण है कि भारत आज अन्य देशों की तुलना में ज्यादा संभली हुई स्थिति में है। ये लड़ाई लंबी है लेकिन हम विजय पथ पर चल पड़े हैं और विजयी होना हम सबका सामूहिक संकल्प है। अभी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए अम्फान चक्रवात के दौरान जिस हौसले के साथ वहां के लोगों ने स्थितियों का मुकाबला किया, चक्रवात से होने वाले नुकसान को कम किया, वह भी हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। प्रिय स्नेहीजन, इन परिस्थितियों में, आज यह चर्चा भी बहुत व्यापक है कि भारत समेत तमाम देशों की अर्थव्यवस्थाएं कैसे उबरेंगी? लेकिन दूसरी ओर ये विश्वास भी है कि जैसे भारत ने अपनी एकजुटता से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया को अचंभित किया है, वैसे ही आर्थिक क्षेत्र में भी हम नई मिसाल कायम करेंगे। 130 करोड़ भारतीय, अपने सामर्थ्य से आर्थिक क्षेत्र में भी विश्व को चकित ही नहीं बल्कि प्रेरित भी कर सकते हैं। आज समय की मांग है कि हमें अपने पैरों पर खड़ा होना ही होगा। अपने बलबूते पर चलना ही होगा और इसके लिए एक ही मार्ग है - आत्मनिर्भर भारत। अभी हाल में आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए दिया गया 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज, इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। यह अभियान, हर एक देशवासी के लिए, हमारे किसान, हमारे श्रमिक, हमारे लघु उद्यमी, हमारे स्टार्टअप्स से जुड़े नौजवान, सभी के लिए, नए अवसरों का दौर लेकर आएगा। भारतीयों के पसीने से, परिश्रम से और उनकी प्रतिभा से बने लोकल उत्पादों के दम पर भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा। प्रिय स्नेहीजन, बीते छह वर्षों की इस यात्रा में आपने निरंतर मुझ पर आशीर्वाद बनाए रखा है, अपना प्रेम बढ़ाया है। आपके आशीर्वाद की शक्ति से ही, देश पिछले एक साल में ऐतिहासिक निर्णयों और विकास की अभूतपूर्व गति के साथ आगे बढ़ा है। लेकिन फिर भी मुझे पता है कि अब भी बहुत कुछ करना बाकी है। देश के सामने चुनौतियां अनेक हैं, समस्याएं अनेक हैं। मैं दिन-रात प्रयास कर रहा हूं। मुझ में कमी हो सकती है लेकिन देश में कोई कमी नहीं है। और इसलिए, मेरा विश्वास स्वयं से ज्यादा आप पर है, आपकी शक्ति, आपके सामर्थ्य पर है। मेरे संकल्प की ऊर्जा आप ही हैं, आपका समर्थन, आपका आशीर्वाद, आपका स्नेह ही है। वैश्विक महामारी के कारण, यह संकट की घड़ी तो है ही, लेकिन हम देशवासियों के लिए यह संकल्प की घड़ी भी है। हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय ��हीं कर सकती। हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी। हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे। हमारे यहां कहा गया है- ‘कृतम् मे दक्षिणे हस्ते, जयो मे सव्य आहितः’ यानी, हमारे एक हाथ में कर्म और कर्तव्य है तो दूसरे हाथ में सफलता सुनिश्चित है। देश की निरंतर सफलता की इसी कामना के साथ मैं आपको पुन: नमन करता हूं। आपको और आपके परिवार को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। स्वस्थ रहिए, सुरक्षित रहिए। जागृत रहिए, जागरूक रखिए। आपका प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी Read the full article
#firstanniversaryofmodi20#narendramodi#narendramodigovernment#pmmodiletter#pmmodilettertonation#pmnarendramodi#नरेंद्रमोदी#नरेंद्रमोदीखत#नरेंद्रमोदीलेटर#मोदीसरकार#मोदीसरकारकाएकसाल
0 notes
Photo
धन्यवाद सबैमा। नेपाल मगर संघको स्थापना दिवस मनाउन भोलि (फागुन १५ गते) अव्सरमा "मगर इतिहास, भाषा, संस्कृति र धर्म संरक्षण सम्बर्द्धन मगरहरुको मुलमन्त्र, मगरात पहिचान र स्वायत्त शासन सहितको संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्र "भन्ने मुल नारा बोकेको नेपाल मगर संघले फागुन १५ मा देश विदेशमा मगर एकताको दिवस मनाएका छन् । विश्वभरि छरिएर बसोबास गर्दै आएका मगर समुदायले आफ्नो पहिचानलाई जोगाउनुका साथै एकताको मालामा गांस्ने दिन हो मगर दिवस, मगर स्थापना दिवस । त्यसैले "मगरात भुमी हाम्रो पौरख, मगर इतिहास हाम्रो गौरव " ३८औँ राष्ट्रीय मगर एकता दिवस (फागुन १५)मा नेपाल सरकारका गृहमन्त्री तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टीका(नेकपा) सचिवालय सदस्य महान दशबर्षे जनयुद्धको महासचिव गणतन्त्र नेपालको पहिलो रक्षामन्त्री,माननीय रामबहादुर थापा मगर "बादल" ज्युको प्रमुख आतिथ्यमा, नेपाल मगर संघ केन्द्रिय समितीको मुख्य-आयोजनामा संस्थापकहरुलाई "मगर गौरब पदक" ��्वारा सम्मान सम्मान नेपाल मगर संघ केन्द्रिय समिती अध्यक्ष एबम् अन्तराष्ट्रिय मगर महासंघ अन्तराष्ट्रिय समितीको अध्यक्ष ,नेपाल आदिवासी जनजाती महासंघको उपाध्यक्ष/प्रवक्ता :- नवीन रोका मगर ज्युको अध्यक्षतामा सव्य र भव्य साथ प्रज्ञा भवनमा मनाएको हुदा कार्यक्रमा आ-आफ्नो ब्यानर सहित नेपाल मगर संघ केन्द्रिय समिती पदाधिकारीज्युहरु, सदस्यज्युहरु,सल्लाहकारज्युहरु,प्रदेस समिती पदाधिकारीज्युहरु, सदस्यज्युहरु,सल्लाहकारज्युहरु, नेपाल मगर सघ भाद्रि संगठन, आङ्गिक संगठन लगायत क्रियसिल मगर संघ सस्थाहरुका पदाधिकारीज्युहरु, सदस्यज्युहरु,सल्लाहकारज्युहरु, समाजिक अभियान्ता,अविभावक,शिक्षक,उद्योगी, व्यापारी, राजनैतिक दल,किसान,मजदुर,कलाकार,सहयोगी ,पत्रकार लगायत उपस्थित हुनुहुने सम्पुर्ण न्याय र समनाताप्रेमी जनसमुदायहरुलाइ हार्दिक धेरै² धन्यवाद।गरिन्छ धन्यवाद।झोर्ले,जेदो सिमेपउ। मुख्यसचिव सविन पुलामी मगर'साकार' नेपाल मगर संघ प्रदेस समिती प्र.न.३ नेवा:ताम्सालिङ्ग मगरात। https://www.instagram.com/p/B9KKNSgl0St/?igshid=18ipu926uyew
0 notes
Text
"निजीकरण एक षड्यंत्र"
निजीकरण एक साजिश
आइए हम सब भारतीय संविधान की प्रस्तावना को दोहराते हैं
*"हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए बाध्य है "*
भारतीय संविधान की प्रस्तावना को *संविधान की आत्मा* कहा गया है
इसका स्पष्ट अर्थ है कि जिस संविधान को हमने अंगीकृत किया है उसका एक निश्चित उद्देश्य है
जो इस प्रस्तावना के एक-एक शब्द से प्रतिबिंब हो रहा है यदि देश की शासन व्यवस्था, न्यायालय, कार्यपालिका और मीडिया जिन्हें लोकतंत्र के चार महत्वपूर्ण स्तंभ कहा गया है* वह संविधान की प्रस्तावना में निहित आदर्शों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और देश उस लक्ष्य से दूर होता जा रहा है तो हमें यह स्वीकार करना होगा कि *संविधान की आत्मा धीरे-धीरे मरणासन्न हो रही है
क्या यह अनायास ही हो रहा है नहीं *संविधान की आत्मा का आत्मा को एक षड्यंत्र के तहत निजी करण के खंजर से मारा जा रहा है* कौन हैं यह लोग...? यह वही लोग हैं जो सदियों से मनुष्य होकर भी मानवता को शर्मसार करते आए हैं ! यह पूंजीवादी साधन संपन्न लोग स्वयं को ही सर्वश्रेष्ठ समझते हैं ! गरीब, मध्यमवर्ग , किसान , बेरोजगार सभी को अपनी सेवा के लिए गुलाम बनाने की महत्वाकांक्षा रखते हैं !
सदियों से मानव समाज , अलग-अलग विद्वानों और क्रांतिकारियों के नेतृत्व में यह ��ड़ाई लड़ता आया है और आगे भी समाज को यह लड़ाई लड़नी होगी यह कभी रुकने वाली नहीं है आजाद भारत को भी इस पूंजीवादी अर्थव्यवस्था से समाजवादी लोकतांत्रिक व्यवस्था की ओर अग्रसर होना था जहां हम भारत के लोग, उसके समस्त नागरिकों को आर्थिक सामाजिक समानता और उस समानता के लिए अवसर की समता प्राप्त हो ऐसी बंधुता बढ़ाने की ओर बढ़ना था और हम बढ भी रहे थे, परंतु पिछले दो दशकों से पूंजीवाद षड्यंत्रकारियोंने अपने दलालों को भारतीय राजनीति में सक्रिय कर दिया है यह समय भारतीय राजनीति का काला अध्याय है
"अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और देश को विश्वगुरु बनाने के सपने दिखाकर, सरकारी उपक्रमों को लाभ हानि के आंकड़ों में उलझा कर यह षड्यंत्रकारी अपने पूंजीवादी मालिकों के इशारे पर फिर से देश की 99% जनता को आर्थिक व सामाजिक रुप से गुलाम बनाना चाहते हैं"
Today's Taxpayers
आइए इसे विस्तार से समझते हैं -
वैश्वीकरण , उदारीकरण, निजीकरण के इस दौर में किसी भी समाजवादी और लोकतांत्रिक देश को बड़ी ही सावधानी से निजीकरण और सरकारीक्षेत्र के लिए कार्यक्षेत्र का चुनाव करना होता है यदि हमारा चुनाव गलत होगा तो उसके भयावह परिणाम देखने को मिलेंगे.....
जिसकी झलक भारतीय स्वास्थ्य व्यवस्था में हम आज *कोरोना जैसी वैश्विक महामारी* के समय देख भी रहे हैं देश का निजी क्षेत्र संकट के इस समय सेल्फ क्वारंटीन हो गया है ? और देश का सरकारी कर्मचारी फिर वह चाहे अ श्रेणी का हो या घ श्रेणी का अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है और सैकडों *कोरोना वोरियर्स ने अपनी शहादत भी दी* पर सरकार की ओर से उनको पुष्पवर्षा और कोरे सम्मान के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं मिला....! यहाँ तक कि देश के विधायकों, सांसदों और मंत्रीयों को मिल रही पुरानी पेंशन भी इन कोरोना वोरियर्स को मांगने पर भी नहीं दी जा रही है
PSU की हालत
"सरकार अपने उसी रवैये पर अड़ी है और निजीकरण के रास्ते पर सरपट दौडी जा रही है ! किसी भी देश के विकास का मानक उस देश के लोगों की आर्थिक, सामाजिक , शैक्षिक स्थिति, स्वास्थ्य और खुशहाली जैसे(मानव विकास सूचकांक- HDI) अनेक मानवीय पक्षों के आधार पर तय की जाती है पर सरकारें जीडीपी का लॉलीपॉप दिखा कर देश की जनता को गुमराह करती हैं"
उदाहरण:
एक गरीब व्यक्ति के खाते में आप 100,00,000 रुपए जमा करा दें पर उसका उप��ोग करने की अन��मति न दी जाए , तकनीकी रूप से वह गरीब भी नहीं है और व्यवहारिक रूप से उसे अमीर या सुखी भी नहीं मान सकते हैं
यही स्थिति भारत की है जिसकी जीडीपी हर पंचवर्षीय योजना में बढ़ती रहती है पर भारत के गरीब, बेरोजगार, किसान और कर्मचारी की स्थिति जस की तस बनी हुई है और अब धीरे-धीरे यह बद से बदतर हो रही है इसे रोकने का एकमात्र विकल्प है *देश की संपत्ति का यथासंभव समान वितरण बिना किसी भेदभाव के इस वितरण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सरकारी उपक्रम श्रेष्ठतम विकल्प है*
निजीकरण की तारीफ करने वालों से मैं यह पूछना चाहता हूं कि भारत में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजीकरण का कब्जा है निजी संस्थाओं को लाभ पहुंचाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के सरकारी उपक्रमों को जानबूझकर कमजोर कर दिया गया है परंतु , आज अगर फुटपाथ पर बैठकर जूते चप्पल की मरम्मत करने वाले किसी कामगार का बच्चा यदि डॉक्टर इंजीनियर वकील या सक्षम अधिकारी बनने की योग्यता रखता हो तो, क्या शिक्षा का यह निजीबाजार उसे यह अवसर दे सकता है ? कभी नहीं संभव ही नहीं है
यहां तक कि सरकारी क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था का कमजोर ढांचा भी देश की ऐसी प्रतिभाओं को समान अवसर नहीं दे पा रहा है यही हाल हमारी सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का है यदि किसी गरीब दिहाड़ी मजदूर को कैंसर, ह्रदयरोग, मधुमेह, ब्रेनट्युमर जैसी गंभीर बीमारी हो जाए तो क्या निजी स्वास्थ्य व्यवस्था उसे निशुल्क इलाज देगी और क्या हमारी सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी सक्षम है कि अपने देश के गरीब नागरिकों की जान को बचा सकती है ?
केवल इन दो क्षेत्रों से ही हम निजी करण की एक भयावह तस्वीर को देख पा रहे हैं पर सरकार तो देश के सभी महत्वपूर्ण उपक्रमों में - शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे, सुरक्षा उपकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिकेशन, बीमा, बैंक आदि सभी को एक-एक कर निजीकरण के ब्लैकहोल में आहुति देती जा रही है निजीकरण का खंजर संविधान की आत्मा को बुरी तरह घायल करता जा रहा है अगर हम ने इसका विरोध अभी नहीं किया तो हम फिर से गुलामी की उस व्यवस्था में फंस जाएंगे जहां से निकलने में हमें फिर से कई सदियां लग जाएंगी!
निजीकरण के दुष्प्रभावों को समझने के लिए हमें सरकारी क्षेत्र के महत्व को समझना होगा एक लोकतांत्रिक सरकार देश की गरीब और मध्यमवर्गीय जनता के लिए क्या-क्या करती है? और कैसे करती है? लोकतांत्रिक सरकारें कल्याणकारी राज्य की अवधारणा पर चलती हैं और अपने लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेहतर जीवन जी��े के अवसर उपलब्ध कराती हैं लोग आत्मनिर्भर बनें इसके लिए जरूरी है कि लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसा हो....!
इसके लिए सरकार सीधे तौर पर कर्मचारियों की नियुक्तियां करती है और अपने कर्मचारियों को वेतन व पेंशन के रूप में जो पैसे देती है वह पैसा कर्मचारी व उसके परिवार की जरूरतों को पूरा करने वाली वस्तुओं और सेवाओं के बाजार में उपभोग /निवेश हो जाता है और उस सेवा वस्तु के बाजार से जुड़े लोगों तक आमदनी के रूप में पहुंचता है
अब निजी करण के हिमायती यह दलील देंगे कि यह प्रक्रिया तो निजीक्षेत्र से भी होती है.... बिल्कुल होती है परंतु अति अल्पमात्रा में , क्योंकि निजी क्षेत्र में ग और घ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन बहुत ही कम होता है इसलिए निजी क्षेत्र के कर्मचारी कि उपभोग की प्रवृत्ति भी बहोत कम होती है इसका असर गरीब दिहाड़ी मजदूरों से लेकर लघु उद्योग और बड़े उद्योग पर भी प्रतिकूल पड़ता है यहां पर गौर करने वाली एक महत्वपूर्ण बात है कि "सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन भी बाजार की मांग पर प्रभाव डालती है"
जब एक सरकारी कर्मचारी अपने बुढ़ापे के बारे में आश्वस्त होता है कि उसे अपने जीवन निर्वाह के लिए एक सम्मानजनक धनराशि उसकी मृत्यु तक, उसके बाद उसके जीवन साथी को उसकी मृत्यु तक, प्रतिमाह प्राप्त होती रहेगी तो वह भविष्य की आर्थिक चिंताओं से बेपरवाह होकर वर्तमान में उपभोग करता है परंतु निजीकरण से यह संभव नहीं है इसलिए भी निजीकरण की फैलती आग देश के लिए जानलेवा है सरकार सीधी नौकरी के अतिरिक्त स्वरोजगार , कुटीर उद्योग, लघु और मध्यम उद्योगों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराती है और वह भी बिना गारंटी के, उदार शर्तों के साथ, आकर्षक सब्सिडी के साथ , यदि देश की सभी बैंकों का निजीकरण कर दिया जाए तो क्या यह संभव हो पाएगा इसलिए निजी करण से केवल देश के सरकारी कर्मचारियों का ही नहीं परंतु देश की 99% जनता फिर चाहे वह गरीब , किसान , मजदूर, कर्मचारी, छोटे व्यापारी , मध्यमवर्ग के उद्योगपति, फुटपाथ विक्रेता जो भी हो सभी पर संकट के बादल छा रहे हैं
इस privatization की जरूरत क्यों है ?
कल्याणकारी राज्यों का एक महत्वपूर्ण कार्य या यूं कहें कि कर्तव्य होता है देश के सभी नागरिकों को मूलभूत ढांचा उपलब्ध कराना जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, सड़कें, रेलवे, परिवहन, आंतरिक सुरक्षा, बाह्य आक्रमण से सुरक्षा, न्याय, बिजली, पानी, स्वच्छ हवा ऐसी सैकड़ों छोटी-बड़ी मूलभूत सुविधाएं हमें सरकारी क्षेत्र से प्राप्त होती हैं
यदि सरकार ने सभी क्षेत्रों को निजीकरण की खाई में धकेल दिया तो क्या होगा इस देश के लोगों का ? इस पर देश के ��ुद्धिजीवी वर्ग को सोचना होगा वर्तमान सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया को देश महसूस कर रहा है रेलवे , एयरलाइंस, बीमा सहित देश की सुरक्षा को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभावित करने वाली ऑर्डिनेंसफैक्ट्रीओं को निजी करण की भेंट चढ़ाने का निर्णय ले चुकी यह सरकार, देश को बर्बादी की राह पर ले जा रही है पूरा विश्व कोरोना की महामारी से लड़ रहा है ऐसे समय में हमें यह भी देखना और समझना चाहिए कि विश्व के वह देश जो निजी करण और पूंजीवादी व्यवस्था के दम पर विश्व पटल पर अग्रणी थे आज वहां की जनता सबसे ज्यादा प्रभावित है और पैसा होते हुए भी वह सरकारें निष्फल है परंतु जो अर्थव्यवस्थायें *समाजवादी हैं, लोकतांत्रिक हैं, जहां सरकारी क्षेत्र का ढांचा विकसित और व्यवस्थित है ऐसे विकसित और भारत जैसे विकासशील देश कोरोना से बेहतर ढंग से लड रहे हैं*
भारतीय व्यवस्था
यह सीखने और सबक लेने का अवसर है....!
देश के डॉक्टरों , इंजीनियरों , वकीलों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, अर्थशास्त्रियों ,लेखकों ,कवियों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों, अभिनेताओं और बेशक चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस पर निरंतर सोचना चाहिए... लिखना चाहिए....और बोलना भी चाहिए..... *दृष्टि तो सभी के पास हो सकती है परंतु यदि आपके पास दृष्टिकोण है तो, आपको उसे सबके सामने निडर होकर रखना चाहिए*
एक बार पुनः मैं आपको संविधान की प्रस्तावना (आत्मा) के अंशों को याद दिलाना चाहता हूं
"हम भारत के लोग"
"उसके समस्त नागरिकों को" "समाजवादी"
"लोकतंत्रात्मक"
"सामाजिक"
"आर्थिक"
"प्रतिष्ठा"
"गरिमा"
"अवसर की समता प्राप्त करने के लिए"
"बंधुता बढ़ाने के लिए"
अगर आज हम चुप रहे सड़कों पर नहीं आए और अपने *आज से लेकर आने वाले कल तक के लिए* संघर्ष नहीं करेंगे तो, निजी करण का यह खंजर भारतीय संविधान की लोकतंत्रात्मक आत्मा को पूरी तरह मार देगा
अब वक्त आ गया है कि हम खुद से चिल्ला चिल्ला कर कहे कि "हम जिंदा हैं....!"
*मैं निजीकरण का विरोध करता हूँ.. और सरकारी क्षेत्र का समर्थन करता हूँ..!*
अनुपम आनंद
9918468436
0 notes
Photo
# शुभकामना सहित हार्दिक_निमन्त्रणा ! नेपाल मगर संघको स्थापना दिवस मनाउन भोलि (फागुन १५ गते) अव्सरमा "मगर इतिहास, भाषा, संस्कृति र धर्म संरक्षण सम्बर्द्धन मगरहरुको मुलमन्त्र, मगरात पहिचान र स्वायत्त शासन सहितको संघीय लोकतान्त्रिक गणतन्त्र "भन्ने मुल नारा बोकेको नेपाल मगर संघले फागुन १५ मा देश विदेशमा मगर एकताको दिवस मनाउंदैछ । विश्वभरि छरिएर बसोबास गर्दै आएका मगर समुदायले आफ्नो पहिचानलाई जोगाउनुका साथै एकताको मालामा गांस्ने दिन हो मगर दिवस, मगर स्थापना दिवस । त्यसैले "मगरात भुमी हाम्रो पौरख, मगर इतिहास हाम्रो गौरव " ३८औँ राष्ट्रीय मगर एकता दिवस (फागुन १५)मा नेपाल सरकारका गृहमन्त्री तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टीका(नेकपा) सचिवालय सदस्य महान दशबर्षे जनयुद्धको महासचिव गणतन्त्र नेपालको पहिलो रक्षामन्त्री,माननीय रामबहादुर थापा मगर "बादल" ज्युको प्रमुख आतिथ्यमा, नेपाल मगर संघ केन्द्रिय समितीको मुख्य-आयोजनामा संस्थापकहरुलाई "मगर गौरब पदक" द्वारा सम्मान सम्मान नेपाल मगर संघ केन्द्रिय समिती अध्यक्ष एबम् अन्तराष्ट्रिय मगर महासंघ अन्तराष्ट्रिय समितीको अध्यक्ष ,नेपाल आदिवासी जनजाती महासंघको उपाध्यक्ष/प्रवक्ता :- नवीन रोका मगर ज्युको अपिल गर्दै सव्य र भव्य साथ प्रज्ञा भवनमा मनाउने भएकोमा हुदा समुद्घाटन समारोहमा सहभागी हुन आ-आफ्नो ब्यानर सहित नेपाल मगर सघ केन्द्रिय समिती पदाधिकारीज्युहरु, सदस्यज्युहरु,सल्लाहकारज्युहरु,प्रदेस समिती पदाधिकारीज्युहरु, सदस्यज्युहरु,सल्लाहकारज्युहरु, नेपाल मगर सघ भाद्रि संगठन, आङ्गिक संगठन लगायत क्रियसिल मगर संघ सस्थाहरुका पदाधिकारीज्युहरु, सदस्यज्युहरु,सल्लाहकारज्युहरु, समाजिक अभियान्ता,अविभावक,शिक्षक,उद्योगी, व्यापारी, राजनैतिक दल,किसान,मजदुर,कलाकार,पत्रकार लगायत सम्पुर्ण न्याय र समनाताप्रेमी जनसमुदायहरुमा सम्पुर्णमा उपस्थितको लागी हार्दिक निमन्त्राणा गरिन्छ। धन्यवाद,उपस्थितको लागी हार्दिक अनुरोध गरिन्छ। धन्यवाद।नेपाल मगर संघको स्थापना ३८औं मगर दिवसको उपलक्ष्यमा हार्दिक मङगलमय शुभकामना साथै मगर दिवस-फागुन १५ (मगर एकता दिवस) लाई १३ जिल्ला ,स्थानिय तह, आ-आफ्नो समितिहरुले भब्याताका साथ मनाउन हुन सबैमा अपिल गरिन्छ।धन्यवाद।। समय : बिहान ठिक११ बजे स्थान: प्रज्ञा भवन कमलादी काठमाडौंमा । मुख्यसचिव सविन पुलामी मगर'साकार' नेपाल मगर संघ प्रदेस समिती प्र.न.३ नेवा:ताम्सालिङ्ग मगरात। एवम् ३८औँ राष्ट्रीय मगर एकता दिवस (फागुन १५) जनमास,सञ्चार र पत्रचार सचिवयालय सदस्य https://www.instagram.com/p/B9CZLimhAJL/?igshid=17idk39895sgy
0 notes