#मलाइकाअरोड़ा
Explore tagged Tumblr posts
moviespopcorn · 1 month ago
Text
An Action Hero फिल्म रिव्यु!
Tumblr media
"एक्शन का जबरदस्त तड़का"
Tumblr media
Image of Ayushmann Khurrana lead in the Reviewed Film प्लॉट: यह फिल्म एक रील एक्टर की है जो फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन हीरो से प्रसिद्ध है, यह रियल लाइफ एक्टर के बीच की लड़ाई की कहानी पर आधारित है, रियल लाइफ एक्टर उसका दुश्मन कैसे बन जाता है? वह उसका पीछा करते-करते लंदन कैसे पहुंच जाता है, क्या वह उसको मार देगा? रील लाइफ एक्टर ने ऐसा क्या किया कि वह उसका दुश्मन बन जाता है? इन स�� के उत्तर जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: इस फिल्म की टोन एक्शन थ्रिलर है, फिल्म की थीम Revenge और Fight पर है, यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है | एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: मानव के किरदार में आयुष्मान खुराना ने गजब का अभिनय किया है, उनके एक्शन सीन्स देखते हुए ऐसा यकीन ही नहीं होता कि वह इतने बढ़िया तरीके से पूरी सफाई और क्लेरिटी के साथ कर सकते हैं, उन्होंने अपने जबरदस्त एक्शंस दृश्य दिखाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, उनके Car चेजिंग वाले दृश्य भी बहुत खतरनाक हैं भूरा के किरदार में जयदीप अहलावत का अभिनय भी देखते ही बनता है, उन्होंने बहुत ही परफेक्शन के साथ रोल को निभाया है उनके भी एक्शन सींस बहुत ही दमदार बन पड़े हैं उनका हरियाणवी डायलॉग बोलने का accent भी बहुत मजेदार है| डायरेक्शन: इस फिल्म को अनिरुद्ध अय्यर ने निर्देशित किया है, यह उनकी First Debut Directorial है, उन्होंने फिल्म की कहानी को कुछ अलग तरीके से निर्देशित किया है, उनकी कहानी को बताने का स्टाइल डिफरेंट और यूनिक है, वह फिल्म में दर्शकों के लिए रहस्य, तनाव और जिज्ञासा पैदा करने में सफल रहे, विश्वास ही नहीं होता कि यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है, जैसे फिल्में बनाने में वह बहुत एक्सपीरियंस्ड और माहिर है, उन्होंने फिल्म में एक बिल्कुल ही अलग तरह की कहानी का ट्रीटमेंट रखा है| स्क्रीनप्ले और डायलॉग: नीरज यादव की पटकथा और सभी पात्रों के डायलॉग बहुत ही अच्छी तरह से लिखे गए हैं फिल्म में लगातार बहुत सारी घटनाएं होती रहती हैं सभी पात्रों की पटकथा मजबूती से लिखी गई है दृश्यों का समापन भी अच्छा है| सिनेमाटोग्राफी: कौशल शाह फिल्म की बहुत शानदार है एरियल व्यूज वाले दृश्य बहुत ही लाजवाब बन पड़े हैं कमरे को 360 डिग्री घुमाकर बहुत ही अच्छे से दृश्यों को फिल्माया गया है कलरिंग और लाइटनिंग पर भी काम किया गया है, एक्शंस Scenes बहुत ही परफेक्शन के साथ फिल्माए गए हैं कैमरे के मूवमेंट्स भी लाजवाब है| एडिटिंग: निनाद खानोलकर की बहुत नीट एंड क्लीन है फिल्म की गति तेज है, दृश्यों का मिलान बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया है, फिल्म एक ही गति से आगे बढ़ती है, अंत तक फिल्म का संपादन बढ़िया किया गया है| एक्शन: Ian Van Temperly एंड Stunt Silva के बहुत ही शानदार हैं, देखकर मजा ही आ जाता है, चाहे कार वाले दृश्य हो दोनों की फाइटिंग वाले दृश्य हो, भागने वाले दृश्य हो, सभी कमाल के बन पड़े हैं| म्��ूजिक: फिल्म का संगीत ठीक-ठाक है दो गीत अच्छे बन पड़े हैं जेडा नशा और आप जैसा कोई| बैकग्राउंड स्कोर: सनी M R का बहुत ही शानदार और मजेदार है, बहुत बढ़िया तरीके से Sync किया गया है| साउंड डिजाइन: मानिक बत्रा का अच्छा है प्रोडक्शन डिजाइन: रवि श्रीवास्तव का फिल्म के पात्रों के हिसाब से बढ़िया है| कॉस्ट्यूम डिजाइन: अंकिता झा का फिल्म के पात्रों के अनुसार और कहानी के अनुसार डिजाइन किया गया हैं| कोरियोग्राफी: Bosco Caesar (प्रमोशन सॉन्ग) विजय गांगुली (आप जैसा कोई) अच्छे बन पड़े हैं| क्लाइमैक्स: ठीक-ठाक है ओपिनियन: मेरे according यह फिल्म वन टाइम वॉच है! जो एक्शन फिल्में देखने के शौकीन है, वह इसे शौक से देख सकते है | Flaws: फिल्म में संगीत और गीत का ज्यादा स्कोप नहीं है फिल्म में कोई हीरोइन भी नहीं रखी गई| सिर्फ दो गानों में नोरा फतेही ही और मलाइका अरोड़ा का नृत्य है पहली गीत भी फिल्म के अंत के आसपास ही आता है फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म के अलग-अलग कैटिगरीज में नॉमिनेशंस हुए थे, जैसे बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट एक्शन, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, और अभिनय में हो सकते हैं CBFC-U/A Movietime-2h.10mins Genre-Action Backdrop-London Release Year-2022 Film Cast: Aayushmann Khurrana, Jaideep Ahlawat, Harsh Chhaya, Akshay Kumar (Cameo) Producer: Anand L Rai, Bhushan Kumar, Krishna Kumar, Story and Direction: Anirudh Iyer, Screenplay and Dialogues: Neeraj Yadav, Editor: Ninad Khanolkar, Cinematography: Kaushal Shah, Action: Ian Van Temperly, Stunt Silva, Original Music: Parag Chhabra, Music: Tanishik Bagchi, Biddu, Amar Jalal, Gurinder Seagal, Faridkot, Background Score: Sunny M.R, Lyrics: Vayu, Devil, Shah rule, Indeevar, Amar Jalal, Bala Jalal, Tanisik Bagchi, Gurinder Seagal, Sound Design: Manik Batra, Production Design: Ravi Srivtastava, Costume Design: Ankita Jha, Choreography: Bosco Caesar, Vijay Ganguly, Casting: Mukesh Chhabra Read the full article
0 notes
allgyan · 3 years ago
Text
ब्लैक वाटर क्या है और भारतीय सेलिब्रिटी में क्यों हो रहा है फेमस ?
ब्लैक वाटर क्या है और भारतीय सेलिब्रिटी में क्यों हो रहा है फेमस ?
ब्लैक वाटर क्यों हो रहा है पॉपुलर -
ब्लैक वाटर पे लोगों की नज़र भी यूँ ही नहीं गयी। लोगों की नज़र उनके चहेते खिलाडियों के जिम से निकलते हुए जब पपरेराज़ी ने फोटे लिया तो लोगों उनके हाथों लिए हुए पानी के बॉटल पे नज़र दौड़ाई तो उनके अंदर भी इस तरह की जिज्ञासा हुई की आखिर ये कौन सा पानी है जो ये लोग पीते है। तो गूगल पे सर्च करने पे पता चला की ये तो ब्लैक वाटर है। बहुत से लोगों को इस ब्लैक वाटर के बारे में नहीं पता था। आज इस ख़ास तरह के पानी के बारे में बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 'ब्लैक वाॅटर' चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि ब्लैक वाटर शरीर के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है, लेकिन भारत में अधिकतर लोग अब भी इसकी ख़ूबियों और क़ीमत से अंजान हैं।
20  रुपये लीटर से 4000  लीटर की कहानी -
अपने फ़ायदों के चलते इन दिनों फ़िटनेस फ़्रीक्स के बीच ख़ासा पॉपुलर हो गया है इस ख़ास तरह के पानी को बाॅलीवुड सेलेब्रिटीज़ से लेकर दुनिया भर के कई बड़े स्पोर्ट्स स्टार पीते हैं इसे हेल्थ ड्रिंक, नेचुरल एल्कलाइन वाटर, फ्युलविक ड्रिंक और स्पोर्ट्स ड्रिंक के तौर पर भी जाना जाता है नाॅर्मली हम जो पानी पीते हैं उसकी क़ीमत प्रति लीटर 20 से 30 रुपये होती है, लेकिन 'ब्लैक वाटर' की क़ीमत अफ़ोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत -
अगर ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत की बात करें तो ये न सिर्फ़ हमारे शरीर को हाईड्रेड रख���ा है, बल्कि इसमें pH लेवल भी काफ़ी अधिक होता है, जिस कारण आपको कभी भी एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी।  'ब्लैक वाटर' में pH लेवल 8.0 से अधिक पाया जाता है. जबकि आमतौर पर हम जो पानी पीते हैं उसका pH लेवल 6.5 के क़रीब होता है।  इसमें नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. कभी-कभी इसमें दूसरे खनिज तत्व और विटामिन भी पाए जाते हैं. ब्लैक वाॅटर आईयोनाइज्ड वाॅटर होता है, जो अपने सबसे शुद्ध रूप में पाया जाता है. इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए इसमें जो मिनिरल्स का इस्तेमाल किये जाते हैं, वो ब्लैक कलर के होते हैं. इस दौरान 70 फ़ीसदी मिनिरल्स पानी में इंफ्यूज किए जाते हैं, जिसकी वजह से इसका कलर ब्लैक दिखाई देता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये पानी शुगर और कोलेस्ट्रॉल में भी मदद करता है।इसके अलावा शरीर के वजन को बढ़ने से भी रोकता है।  इस पानी के अणु अधिक पोषक तत्व बनाए रखते हैं और शरीर द्वारा तेज़ी से अवशोषित भी किए जाते हैं।इम्यूनिटी बढ़ाने और फ़िट रहने के लिए सेलिब्रिटी ये पानी पीते हैं ये ख़ास तरह का पानी अलग-अलग कीमत में मिलता है।बताया जा रहा है कि इसके हाई कंटेंट वाटर की क़ीमत 3 से 4 हज़ार रुपये प्रति लीटर है।  
क्यों इसका रंग -कला दिखता है -
इस पानी को प्राकृतिक मिनरल्स (natural black alkaline mineral water) की वजह से काला रंग मिलता है। उच्च पीएच के साथ प्राकृतिक रूप से एल्केलाइन है। ऐसे में यह अनुचित आहार, असंतुलित खाद्य पदार्थाें, गलत पेय पदार्थों के कारण होने वाली एसिडिटी से सुरक्षित रखता है। इसके नियमित इस्तेमाल से व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या नहीं होती।आजकल हमारे रोजमर्रा के आहार में अनचाहे और गैर-सेहतमंद पेस्टिसाइड और रसायन होते हैं, फिर चाहे भोजन प्राकृतिक हो या प्रोसेस्ड।
इसके अलावा फूड पैकेजिंग, वायु एवं जल प्रदूषण के कारण हमारे शरीर में टाॅक्सिन्स का स्तर भी बढ़ जाता है। ये टाॅक्सिन हमारे शरीर की कोशिकाओं में पहुंचकर कई बीमारियों और परेशानियों का कारण बन सकते हैं। इस पानी में मौजूद प्राकृतिक मिनरल्स कोशिकाओं में मौजूद इन टाॅक्सिन्स को ब्रेक करने में मदद करते हैं। खून को साफ कर हमें इनके प्रभाव से बचाते हैं। ऐसे में यह स्थायी डिटाॅक्सिफिकेशन के फायदे देता है।
1- विराट कोहली  
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया के सबसे फ़िट स्पोर्ट्समैन में से एक हैं।विराट पिछले कई सालों से बेहद महंगा पानी पीते आ रहे हैं।वो इन दिनों जो 'ब्लैक वाटर' पी रहे हैं उसकी 1 लीटर की क़ीमत 4,000 रुपये है।खुद को फिट और हमेशा एक्टिव रखने के लिए विराट ��ासी मशक्कत भी करते हैं।अपनी फिटनेस के लिए वे अपने खाने-पीने का ख्याल तो रखते ही हैं। इसके साथ ही वे सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते। विराट एवियन नाम का मिनरल पानी पीते हैं जो कि उनके लिए फ्रांस से मंगाया जाता है इसी तरह ऐसे और भी कई सेलिब्रिटी हैं जो कि एक लीटर पानी की बोतल पर 36 हजार रुपए तक का खर्चा करते हैं।
2- मलाइका अरो���़ा
47 वर्षीय मलाइका अरोड़ा भी ख़ुद को फ़िट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' का इस्तेमाल करती हैं।मलाइका को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वो 47 साल की है, लेकिन ख़ुद को फ़िट रखने के लिए वो जिम में काफ़ी समय बिताती हैं।
3- उर्वशी रौतेला  
उर्वशी रौतेला भी 'ब्लैक वाटर' पीती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर उनके हाथ में 'ब्लैक वाटर' की बोतल दिखी थी, जो कि प्रीमियम Alkaline वाटर है, जिसे Fulvic Trace से इंफ्यूज किया जाता है।
4- श्रुति हासन  
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने भी कोराना महामारी के दौरान ख़ुद को फ़िट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' पीना शुरू किया था।
26  हजार रूपए लीटर का भी पानी -
वैसे पानी और बहुत महंगे है कुछ कुछ तो बहुत महंगे है। पहले हम बात करते हैं जापान निर्मित कोना निगारी मिनरल वॉटर की इसके विज्ञापनों में बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और आपकी त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है।इस पानी की कीमत 26 हजार रुपए प्रति लीटर है।जापान के ओसाका की फिल्लीको पानी की बोतल की इसकी कीमत 14 हजार रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है।इस बोतल का रूप ही लोगों को अपनी और आकर्षित करता है।
इन बोतल को चेस खेल के राजा-रानी का रूप दिया गया है। इन बोतलों का ढक्कन स्वर्ण ताज वाला है जो कि आपने आप में राजस्वी गौरव प्रदर्शित करता है।इस तरह और भी कई देशों ने ऐसी पानी की बोतलें बनाई हैं, जिनका दाम तो ज्यादा है ही साथ ही इन बोतलों की बनावट लोगों को आकर्षित करती है।  इसीलिए कहा जाता जाता है की उपभोक्तावाद के दौर में जो आपको नेचर ने फ्री में दिया है उसको भी आप 26 हजार में खरीदते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता हो तो हमे अपना प्यार दे।
1 note · View note
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
अर्जुन से अफेयर के बीच बोलीं मलाइका- अरबाज मेरे बच्चे के पिता हैं, उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज एक समय पर बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2016 में तलाक ले लिया था। अब दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन तलाक के बाद भी मलाइका के परिवार के संग अरबाज का रिश्ता पहले जैसा ही है। हाल ही में खुद मलाइका ने इस बात की जानकारी दी है।
Tumblr media
मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भले ही वो और अरबाज अब अलग हो गए हो लेकिन अरबाज का रिश्ता उनके परिवार के संग अब भी पहले जैसा ही है। मलाइका ने कहा, 'रिश्ते रातोरात नहीं बनते हैं। रिश्तों को बनने में समय लगता है। रिश्ते बहुत ज्यादा स्पेशल और पर्सनल होते हैं।' उन्होंने कहा, अरबाज खान उनके बच्चे के पिता हैं। उन्हें उपेक्षित, नजरअंदाज या दफन नहीं किया जा सकता। अरबाज अब भी मेरे माता-पिता के लिए बेटे की तरह हैं, बहन-बहनोई के लिए दोस्त की तरह और हमारे परिवार का अहम हिस्सा हैं।'
Tumblr media
बता दें अरबाज से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं अरबाज भी इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। आए दिन इन दोनों ही कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हालांकि, दोनों ने ही अब तक अपने रिलेशनशिप की ऑफिशियली घोषणा नहीं की है। ये भी पढ़े...  अर्जुन संग अपने रिश्ते और उम्र के फासले पर भड़कीं मलाइका, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर बुरी फंसी मलाइका, लोगों ने कहा- सलमान भाई से पिटवाना पड़ेगा अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की तारीख हुई पक्की!   Read the full article
0 notes
khabar-bharat-tak · 3 years ago
Text
50 साल की उम्र में पहले पति से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर से भी भरा गया दिल, कहा : नए उम्र के लड़के को…
#बॉलीवुड,#अजब-गजब,#देश,#राजनीति #,विदेश,#खेल, #गैजेट,#बाजार50 साल की उम्र में पहले पति से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर से भी भरा गया दिल, कहा : नए उम्र के लड़के को…मलाइका अरोड़ा का अर्जुन कपूर से भी भरा गया दिल #मलाइकाअरोड़ा, #अर्जुनकपूर, #अभिनेत्रीमलाइकाअरोड़ा  
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है वहीं अगर उनकी सोशल मीडिया पर फैंस फॉलोविंग की बात करें तो वह भी काफी ज्यादा है! वहीं दूसरी ओर उनके चाहने वाले उनकी एक्टिंग के भी दीवाने हैं वहीं अभिनेत्री नहीं अभी तक काफी फिल्मों में काम किया है और आइटम सॉन्ग भी किए हैं जिसमें वह कई बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ ही दिखाई दे चुकी है यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर भी अभिनेत्री काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन अपनी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती ही रहती है वही वह पोस्ट उनके फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी की जाती हैं और अब हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो अभी वायरल हो रहा है!
बता दें कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शुरू में ही रहती हैं वही वह कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती है लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह उनका एक वीडियो है जो कि इस समय काफी वायरल हो रहा है! वही हाल ही में अभिनेत्री की एक वीडियो काफी वायरल हुई है जिसको मशहूर फोटोग्राफर विरल बयानी की ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है वहीं फैंस को अब यह वीडियो भी काफी पसंद आ रहा है और इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं!
वहीं अगर वायरल वीडियो की बात की जाए तो इस वीडियो में अभिनेत्री पेप्स को पोज देती हुई दिखाई दे रही है वहीं इस दौरान वह ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है उनकी यह ड्रेस कंधे की एक तरफ से काफी ज्यादा ओपन ड्रेस थी! ऐसे में मलाइका की इस ड्रेस के नीचे छोटा सा घेर देखने को मिल रहा है उनका यह लुक बड़ा ही कमाल का भी लग रहा है! वही तस्वीरें क्लिक करवाते समय एक छोटा सा बच्चा उनके सामने भी आ जाता है जिसके बाद अभिनेत्री उससे हाथ मिलाती है और पूछती है कि क्या वह उनके आज की डेट हैं जिस पर बच्चा हम कह देता है!
वही आपको बता दें कि उसके बाद मलाइका अरोड़ा कहती है कि यह बच्चा खो तो नहीं गया है जिसके बाद उस बच्चे को मलाइका अरोड़ा के पास से हटा दिया जाता है वही बच्चे को देखकर मलाइका भी काफी ज्यादा खुश हो जाती हैं! ऐसे में वीडियो की वजह हो जाने के बाद फैंस भी ��जेदार कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को छोड़ दिया है और वह इस बच्चे को डेट कर रही है!
https://khabarbharattak.com/madly-in-love-with-sunil-shetty-this-girl-changed-her-religion-and-married-the-actor-such-is-the-love-story-of-both-of-them/
https://khabarbharattak.com/jija-sali-jokes-in-hindi/
https://khabarbharattak.com/himanshi-khurana-showed-her-sexiest-and-boldest-style-ever-broke-all-the-shame-in-the-swimming-pool/
https://khabarbharattak.com/arjun-kapoors-aunt-reached-the-restaurant-at-the-age-of-50-wearing-small-baby-clothes-people-became-crazy-about-her-beauty-after-seeing-her-curvy-figure/
0 notes
viral-hindinews · 5 years ago
Text
मलाइका अरोड़ा ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन की फिल्म पानीपत के लिए उत्सुक हैं
Tumblr media
0 notes
allgyan · 3 years ago
Photo
Tumblr media
ब्लैक वाटर क्या है और भारतीय सेलिब्रिटी में क्यों हो रहा है फेमस ?
ब्लैक वाटर क्यों हो रहा है पॉपुलर -
ब्लैक वाटर पे लोगों की नज़र भी यूँ ही नहीं गयी। लोगों की नज़र उनके चहेते खिलाडियों के जिम से निकलते हुए जब पपरेराज़ी ने फोटे लिया तो लोगों उनके हाथों लिए हुए पानी के बॉटल पे नज़र दौड़ाई तो उनके अंदर भी इस तरह की जिज्ञासा हुई की आखिर ये कौन सा पानी है जो ये लोग पीते है। तो गूगल पे सर्च करने पे पता चला की ये तो ब्लैक वाटर है। बहुत से लोगों को इस ब्लैक वाटर के बारे में नहीं पता था। आज इस ख़ास तरह के पानी के बारे में बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 'ब्लैक वाॅटर' चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि ब्लैक वाटर शरीर के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है, लेकिन भारत में अधिकतर लोग अब भी इसकी ख़ूबियों और क़ीमत से अंजान हैं।
20  रुपये लीटर से 4000  लीटर की कहानी -
अपने फ़ायदों के चलते इन दिनों फ़िटनेस फ़्रीक्स के बीच ख़ासा पॉपुलर हो गया है इस ख़ास तरह के पानी को बाॅलीवुड सेलेब्रिटीज़ से लेकर दुनिया भर के कई बड़े स्पोर्ट्स स्टार पीते हैं इसे हेल्थ ड्रिंक, नेचुरल एल्कलाइन वाटर, फ्युलविक ड्रिंक और स्पोर्ट्स ड्रिंक के तौर पर भी जाना जाता है नाॅर्मली हम जो पानी पीते हैं उसकी क़ीमत प्रति लीटर 20 से 30 रुपये होती है, लेकिन 'ब्लैक वाटर' की क़ीमत अफ़ोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत -
अगर ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत की बात करें तो ये न सिर्फ़ हमारे शरीर को हाईड्रेड रखता है, बल्कि इसमें pH लेवल भी काफ़ी अधिक होता है, जिस कारण आपको कभी भी एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी।  'ब्लैक वाटर' में pH लेवल 8.0 से अधिक पाया जाता है. जबकि आमतौर पर हम जो पानी पीते हैं उसका pH लेवल 6.5 के क़रीब होता है।  इसमें नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. कभी-कभी इसमें दूसरे खनिज तत्व और विटामिन भी पाए जाते हैं. ब्लैक वाॅटर आईयोनाइज्ड वाॅटर होता है, जो अपने सबसे शुद्ध रूप में पाया जाता है. इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए इसमें जो मिनिरल्स का इस्तेमाल किये जाते हैं, वो ब्लैक कलर के होते हैं. इस दौरान 70 फ़ीसदी मिनिरल्स पानी में इंफ्यूज किए जाते हैं, जिसकी वजह से इसका कलर ब्लैक दिखाई देता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये पानी शुगर और कोलेस्ट्रॉल में भी मदद करता है।इसके अलावा शरीर के वजन को बढ़ने से भी रोकता है।  इस पानी के अणु अधिक पोषक तत्व बनाए रखते हैं और शरीर द्वारा तेज़ी से अवशोषित भी किए जाते हैं।इम्यूनिटी बढ़ाने और फ़िट रहने के लिए सेलिब्रिटी ये पानी पीते हैं ये ख़ास तरह का पानी अलग-अलग कीमत में मिलता है।बताया जा रहा है कि इसके हाई कंटेंट वाटर की क़ीमत 3 से 4 हज़ार रुपये प्रति लीटर है।  
क्यों इसका रंग -कला दिखता है -
इस पानी को प्राकृतिक मिनरल्स (natural black alkaline mineral water) की वजह से काला रंग मिलता है। उच्च पीएच के साथ प्राकृतिक रूप से एल्केलाइन है। ऐसे में यह अनुचित आहार, असंतुलित खाद्य पदार्थाें, गलत पेय पदार्थों के कारण होने वाली एसिडिटी से सुरक्षित रखता ह���। इसके नियमित इस्तेमाल से व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या नहीं होती।आजकल हमारे रोजमर्रा के आहार में अनचाहे और गैर-सेहतमंद पेस्टिसाइड और रसायन होते हैं, फिर चाहे भोजन प्राकृतिक हो या प्रोसेस्ड।
इसके अलावा फूड पैकेजिंग, वायु एवं जल प्रदूषण के कारण हमारे शरीर में टाॅक्सिन्स का स्तर भी बढ़ जाता है। ये टाॅक्सिन हमारे शरीर की कोशिकाओं में पहुंचकर कई बीमारियों और परेशानियों का कारण बन सकते हैं। इस पानी में मौजूद प्राकृतिक मिनरल्स कोशिकाओं में मौजूद इन टाॅक्सिन्स को ब्रेक करने में मदद करते हैं। खून को साफ कर हमें इनके प्रभाव से बचाते हैं। ऐसे में यह स्थायी डिटाॅक्सिफिकेशन के फायदे देता है।
1- विराट कोहली  
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया के सबसे फ़िट स्पोर्ट्समैन में से एक हैं।विराट पिछले कई सालों से बेहद महंगा पानी पीते आ रहे हैं।वो इन दिनों जो 'ब्लैक वाटर' पी रहे हैं उसकी 1 लीटर की क़ीमत 4,000 रुपये है।खुद को फिट और हमेशा एक्टिव रखने के लिए विराट खासी मशक्कत भी करते हैं।अपनी फिटनेस के लिए वे अपने खाने-पीने का ख्याल तो रखते ही हैं। इसके साथ ही वे सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते। विराट एवियन नाम का मिनरल पानी पीते हैं जो कि उनके लिए फ्रांस से मंगाया जाता है इसी तरह ऐसे और भी कई सेलिब्रिटी हैं जो कि एक लीटर पानी की बोतल पर 36 हजार रुपए तक का खर्चा करते हैं।
2- मलाइका अरोड़ा
47 वर्षीय मलाइका अरोड़ा भी ख़ुद को फ़िट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' का इस्तेमाल करती हैं।मलाइका को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वो 47 साल की है, लेकिन ख़ुद को फ़िट रखने के लिए वो जिम में काफ़ी समय बिताती हैं।
3- उर्वशी रौतेला  
उर्वशी रौतेला भी 'ब्लैक वाटर' पीती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर उनके हाथ में 'ब्लैक वाटर' की बोतल दिखी थी, जो कि प्रीमियम Alkaline वाटर है, जिसे Fulvic Trace से इंफ्यूज किया जाता है।
4- श्रुति हासन  
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने भी कोराना महामारी के दौरान ख़ुद को फ़िट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' पीना शुरू किया था।
26  हजार रूपए लीटर का भी पानी -
वैसे पानी और बहुत महंगे है कुछ कुछ तो बहुत महंगे है। पहले हम बात करते हैं जापान निर्मित कोना निगारी मिनरल वॉटर की इसके विज्ञापनों में बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और आपकी त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है।इस पानी की कीमत 26 हजार रुपए प्रति लीटर है।जापान के ओसाका की फिल्लीको पानी की बोतल की इसकी कीमत 14 हजार रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है।इस बोतल का रूप ही लोगों को अपनी और आकर्षित करता है।
इन बोतल को चेस खेल के राजा-रानी का रूप दिया गया है। इन बोतलों का ढक्कन स्वर्ण ताज वाला है जो कि आपने आप में राजस्वी गौरव प्रदर्शित करता है।इस तरह और भी कई देशों ने ऐसी पानी की बोतलें बनाई हैं, जिनका दाम तो ज्यादा है ही साथ ही इन बोतलों की बनावट लोगों को आकर्षित करती है।  इसीलिए कहा जाता जाता है की उपभोक्तावाद के दौर में जो आपको नेचर ने फ्री में दिया है उसको भी आप 26 हजार में खरीदते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता हो तो हमे अपना प्यार दे।
1 note · View note
allgyan · 3 years ago
Link
ब्लैक वाटर क्या है और भारतीय सेलिब्रिटी में क्यों हो रहा है फेमस ?
ब्लैक वाटर क्यों हो रहा है पॉपुलर -
ब्लैक वाटर पे लोगों की नज़र भी यूँ ही नहीं गयी। लोगों की नज़र उनके चहेते खिलाडियों के जिम से निकलते हुए जब पपरेराज़ी ने फोटे लिया तो लोगों उनके हाथों लिए हुए पानी के बॉटल पे नज़र दौड़ाई तो उनके अंदर भी इस तरह की जिज्ञासा हुई की आखिर ये कौन सा पानी है जो ये लोग पीते है। तो गूगल पे सर्च करने पे पता चला की ये तो ब्लैक वाटर है। बहुत से लोगों को इस ब्लैक वाटर के बारे में नहीं पता था। आज इस ख़ास तरह के पानी के बारे में बात इसलिए भी हो रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 'ब्लैक वाॅटर' चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि ब्लैक वाटर शरीर के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है, लेकिन भारत में अधिकतर लोग अब भी इसकी ख़ूबियों और क़ीमत से अंजान हैं।
20  रुपये लीटर से 4000  लीटर की कहानी -
अपने फ़ायदों के चलते इन दिनों फ़िटनेस फ़्रीक्स के बीच ख़ासा पॉपुलर हो गया है इस ख़ास तरह के पानी को बाॅलीवुड सेलेब्रिटीज़ से लेकर दुनिया भर के कई बड़े स्पोर्ट्स स्टार पीते हैं इसे हेल्थ ड्रिंक, नेचुरल एल्कलाइन वाटर, फ्युलविक ड्रिंक और स्पोर्ट्स ड्रिंक के तौर पर भी जाना जाता है नाॅर्मली हम जो पानी पीते हैं उसकी क़ीमत प्रति लीटर 20 से 30 रुपये होती है, लेकिन 'ब्लैक वाटर' की क़ीमत अफ़ोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत -
अगर ब्लैक वाटर (Black Water) की ख़ासियत की बात करें तो ये न सिर्फ़ हमारे शरीर को हाईड्रेड रखता है, बल्कि इसमें pH लेवल भी काफ़ी अधिक होता है, जिस कारण आपको कभी भी एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी।  'ब्लैक वाटर' में pH लेवल 8.0 से अधिक पाया जाता है. जबकि आमतौर पर हम जो पानी पीते हैं उसका pH लेवल 6.5 के क़रीब होता है।  इसमें नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं. कभी-कभी इसमें दूसरे खनिज तत्व और विटामिन भी पाए जाते हैं. ब्लैक वाॅटर आईयोनाइज्ड वाॅटर होता है, जो अपने सबसे शुद्ध रूप में पाया जाता है. इस पानी की क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए इसमें जो मिनिरल्स का इस्तेमाल किये जाते हैं, वो ब्लैक कलर के होते हैं. इस दौरान 70 फ़ीसदी मिनिरल्स पानी में इंफ्यूज किए जाते हैं, जिसकी वजह से इसका कलर ब्लैक दिखाई देता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये पानी शुगर और कोलेस्ट्रॉल में भी मदद करता है।इसके अलावा शरीर के वजन को बढ़ने से भी रोकता है।  इस पानी के अणु अधिक पोषक तत्व बनाए रखते हैं और शरीर द्वारा तेज़ी से अवशोषित भी किए जाते हैं।इम्यूनिटी बढ़ाने और फ़िट रहने के लिए सेलिब्रिटी ये पानी पीते हैं ये ख़ास तरह का पानी अलग-अलग कीमत में मिलता है।बताया जा रहा है कि इसके हाई कंटेंट वाटर की क़ीमत 3 से 4 हज़ार रुपये प्रति लीटर है।  
क्यों इसका रंग -कला दिखता है -
इस पानी को प्राकृतिक मिनरल्स (natural black alkaline mineral water) की वजह से काला रंग मिलता है। उच्च पीएच के साथ प्राकृतिक रूप से एल्केलाइन है। ऐसे में यह अनुचित आहार, असंतुलित खाद्य पदार्थाें, गलत पेय पदार्थों के कारण होने वाली एसिडिटी से सुरक्षित रखता है। इसके नियमित इस्तेमाल से व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या नहीं होती।आजकल हमारे रोजमर्रा के आहार में अनचाहे और गैर-सेहतमंद पेस्टिसाइड और रसायन होते हैं, फिर चाहे भोजन प्राकृतिक हो या प्रोसेस्ड।
इसके अलावा फूड पैकेजिंग, वायु एवं जल प्रदूषण के कारण हमारे शरीर में टाॅक्सिन्स का स्तर भी बढ़ जाता है। ये टाॅक्सिन हमारे शरीर की कोशिकाओं में पहुंचकर कई बीमारियों और परेशानियों का कारण बन सकते हैं। इस पानी में मौजूद प्राकृतिक मिनरल्स कोशिकाओं में मौजूद इन टाॅक्सिन्स को ब्रेक करने में मदद करते हैं। खून को साफ कर हमें इनके प्रभाव से बचाते हैं। ऐसे में यह स्थायी डिटाॅक्सिफिकेशन के फायदे देता है।
1- विराट कोहली  
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दुनिया के सबसे फ़िट स्पोर्ट्समैन में से एक हैं।विराट पिछले कई सालों से बेहद महंगा पानी पीते आ रहे हैं।वो इन दिनों जो 'ब्लैक वाटर' पी रहे हैं उसकी 1 लीटर की क़ीमत 4,000 रुपये है।खुद को फिट और हमेशा एक्टिव रखने के लिए विराट खासी मशक्कत भी करते हैं।अपनी फिटनेस के लिए वे अपने खाने-पीने का ख्याल तो रखते ही हैं। इसके साथ ही वे सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते। विराट एवियन नाम का मिनरल पानी पीते हैं जो कि उनके लिए फ्रांस से मंगाया जाता है इसी तरह ऐसे और भी कई सेलिब्रिटी हैं जो कि एक लीटर पानी की बोतल पर 36 हजार रुपए तक का खर्चा करते हैं।
2- मलाइका अरोड़ा
47 वर्षीय मलाइका अरोड़ा भी ख़ुद को फ़िट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' का इस्तेमाल करती हैं।मलाइका को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वो 47 साल की है, लेकिन ख़ुद को फ़िट रखने के लिए वो जिम में काफ़ी समय बिताती हैं।
3- उर्वशी रौतेला  
उर्वशी रौतेला भी 'ब्लैक वाटर' पीती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर उनके हाथ में 'ब्लैक वाटर' की बोतल दिखी थी, जो कि प्रीमियम Alkaline वाटर है, जिसे Fulvic Trace से इंफ्यूज किया जाता है।
4- श्रुति हासन  
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने भी कोराना महामारी के दौरान ख़ुद को फ़िट रखने के लिए 'ब्लैक वाटर' पीना शुरू किया था।
26  हजार रूपए लीटर का भी पानी -
वैसे पानी और बहुत महंगे है कुछ कुछ तो बहुत महंगे है। पहले हम बात करते हैं जापान निर्मित कोना निगारी मिनरल वॉटर की इसके विज्ञापनों में बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और आपकी त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है।इस पानी की कीमत 26 हजार रुपए प्रति लीटर है।जापान के ओसाका की फिल्लीको पानी की बोतल की इसकी कीमत 14 हजार रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है।इस बोतल का रूप ही लोगों को अपनी और आकर्षित करता है।
इन बोतल को चेस खेल के राजा-रानी का रूप दिया गया है। इन बोतलों का ढक्कन स्वर्ण ताज वाला है जो कि आपने आप में राजस्वी गौरव प्रदर्शित करता है।इस तरह और भी कई देशों ने ऐसी पानी की बोतलें बनाई हैं, जिनका दाम तो ज्यादा है ही साथ ही इन बोतलों की बनावट लोगों को आकर्षित करती है।  इसीलिए कहा जाता जाता है की उपभोक्तावाद के दौर में जो आपको नेचर ने फ्री में दिया है उसको भी आप 26 हजार में खरीदते है। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता हो तो हमे अपना प्यार दे।
1 note · View note
chaitanyabharatnews · 6 years ago
Text
आखिरकार अर्जुन ने कर ही दिया अपने प्यार का इजहार, फोटो शेयर कर कहा- इनके पास है मेरा दिल...
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों न्य��यॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं। पिछले कई दिनों से अर्जुन और मलाइका अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने ही अपने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है। लेकिन लगातार आ रही इनकी वेकेशन की तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि अर्जुन और मलाइका एक दूसरे के प्यार में हैं।
Tumblr media
अब हाल ही में अर्जुन ने इंस्टग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।  इस तस्वीर के साथ अर्जुन ने कैप्शन दिया कि, 'इनके पास मेरा दिल है। ' अर्जुन की इस इंस्टग्राम स्टोरी पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। तस्वीर देखकर ये कहा जा रहा है कि इस दिल के पीछे छिपी महिला अर्जुन की लेडी लव मलाइका हैं।
Tumblr media
गौरतलब है कि, अर्जुन और मलाइका का प्यार काफी दिनों से विवादों के घेरे में है। कई लोग उन्हें दोनों की उम्र के फासले को लेकर ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग अर्जुन के बढ़ते मोटापे को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
Tumblr media
वही उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन जल्द ही फिल्म 'पानीपत' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अर्जुन के साथ मशहूर एक्ट्रेस कृति सनन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। इसके अलावा भी फिल्म 'पानीपत' में संजय दत्त, पद्मिनी कोल्हापुरी और मोहनीश बहल जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए अर्जुन काफी मेहनत कर रहे हैं। ये भी पढ़े अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की तारीख हुई पक्की! सौतेली मां श्रीदेवी से की प्रेमिका मलाइका की तुलना तो भड़कें अर्जुन कपूर, कही ऐसी बात बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर बुरी फंसी मलाइका, लोगों ने कहा- सलमान भाई से पिटवाना पड़ेगा Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 6 years ago
Text
जन्मदिन विशेष : कभी 140 किलो के हुआ करते थे अर्जुन कपूर, फिल्मों में आने से पहले ऐसे किया खुद को फिट
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज फिल्म 'इश्कजादे' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता अर्जुन कपूर का आज 34वां जन्मदिन है। 26 जून 1985 में जन्मे अर्जुन फिल्ममेकर बोनी कपूर के बेटे हैं। बता दें बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अर्जुन का वजन काफी बढ़ा हुआ था। लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने खुद में कई बदलाव किए।
Tumblr media
पहले अर्जुन का वजन 140 किलो हुआ करता था। लेकिन उन्होंने दिन-रात पसीना बहाकर अपना काफी वजन कम किया है। अर्जुन का नाम  बॉलीवुड के उन सितारों की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने फिल्म दुनिया में आने के बाद अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। अर्जुन अपने वजन को लेकर कई बार ट्रो��� भी हो चुके हैं हालांकि, वह हर बार ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देते हैं। अपने बढ़ते वजन को लेकर उन्होंने कहा था कि, 'जिसने भी वजन कम करने, वजन बढ़ाने का सफर तय किया है या फिर सेहत से जुड़ी परेशानी का शिकार हुआ है, उसे पता है कि यह कितना मुश्किल होता है। लाखों लोग हर रोज इससे गुजरते हैं। मेरे बारे में लोगों को बस इसलिए पता है क्योंकि मैं पब्लिक स्पेस में हूं।'
Tumblr media
कहा जाता है कि, सलमान खान ने अर्जुन को बॉलीवुड में आने के लिए प्रेरित किया था। 'इश्कजादे' की सफलता के बाद अर्जुन 'तेवर', 'गुंडे', '2 स्टेट्स' जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं। हाल ही में अर्जुन के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इन दिनों अर्जुन अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं। अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है। अर्जुन और मलाइका अपने उम्र के फासले को लेकर भी कई बार ट्राेल हो चुके हैं। बता दें मलाइका, अर्जन से 12 साल बड़ी हैं।
Tumblr media
बात करें उनके वर्क फ्रंट की तो अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म के लिए अर्जुन कपूर अपने फिटनेस पर भी बहुत काम कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद वह 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगे।  ये भी पढ़े अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी की तारीख हुई पक्की! सौतेली मां श्रीदेवी से की प्रेमिका मलाइका की तुलना तो भड़कें अर्जुन कपूर, कही ऐसी बात फ्लॉप फिल्में देने के बाद इंडियाज मोस्ट वान���टेड के जरिए अर्जुन ने की धमाकेदार एंट्री, यहां देखें ट्रेलर Read the full article
0 notes