#भारत की राष्ट्रीय भाषा
Explore tagged Tumblr posts
helputrust · 7 months ago
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media
लखनऊ 20.08.2024 | सद्भावना दिवस 2024 तथा माननीय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 80वी जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया |
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, "सद्भावना दिवस प्रतिवर्ष 20 अगस्त को पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है । यह दिन शांतिपूर्ण, समृद्ध और एकजुट भारत के लिए उनके दृष्टिकोण की याद दिलाता है । सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है जिससे राष्ट्र की उन्नति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो | आज का यह दिन एक प्रतिज्ञा लेने का दिन है | प्रतिज्ञा अपने आसपास शांति और सद्भाव स्थापित करने की, प्रतिज्ञा जाति, क्षेत्र, धर्म या भाषा से ऊपर उठकर इंसान बनने की और प्रतिज्ञा हिंसा से दूर हमारे संवैधानिक तरीकों से सभी मतभेदों को हल करने की | आइए हम सभी म��लकर भारत देश को जाति धर्म और संप्रदाय के झगड़ों से ऊंचा उठाकर प्रगति के मार्ग पर ले जाने का संकल्प लें जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी गौरवान्वित महसूस करें |"
#राजीवगांधी #RajivGandhi
#सद्भावना_दिवस #SadbhavanaDiwas
#समाजमेंसद्भावना #PeaceAndHarmony
#भाईचारेकामहत्व #UnityInDiversity
#शांति_एवं_सद्भावना #RememberingRajivGandhi
#NarendraModi #PMOIndia
#YogiAdityanath #UPCM
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
#followers #highlight #topfans
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
@followers @highlight @topfans
9 notes · View notes
kaminimohan · 2 years ago
Text
Free tree speak काव्यस्यात्मा 1383.
अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति से विचलित थे भारतेंदु हरिश्चंद्र
- कामिनी मोहन पाण्डेय। 
Tumblr media
मुंशी प्रेमचंद ने लिखा है कि जिन्होंने राष्ट्र का निर्माण किया है उनकी कृति अमर हो गई है। त्याग तपस्या और बलिदान 1857 की क्रांति के रणबांकुरों ने ही नहीं किया बल्कि उससे प्रभावित होकर कई लेखकों, साहित्यकारों, पत्रकारों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उसी त्याग की भावना व संघर्ष की प्रेरणा को जगाने में भारतेंदु हरिश्चंद्र ने महती भूमिका निभाई। 
भारतेंदु ने भारत की स्वाधीनता, राष्ट्र उन्नति और सर्वोदय भावना का विकास किया। आज के संदर्भ में बात करें तो भारतेंदु ने हीं देश के सभी पत्रकारों, संपादकों व लेखकों को देश की दुर्दशा यानी देश की दशा और दिशा को समझने का मंत्र दिया। अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति की हुंकार की गूंज के बाद इस संबंध पर बेतहाशा लेखन और पठन-पाठन हुआ। उस समय क्रांति के असफल होने के बाद जब  निराशा का बीज व्याप्त हो गया था, तब समाज की दुर्दशा देखकर भारतेंदु का हृदय काफी व्यथित हुआ। देश की सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक गिरावट देखकर वह तिलमिला उठे थे। देश की दशा पर उनकी अभिव्यक्ति थी- "हां हां भारत दुर्दशा न देखी जाई।" उनके इस प्रलाप पर भारत आरत, भारत सौभाग्य, वर्तमान-दशा, देश-दशा, भारत दुर्दिन जैसे नवजागरण की पोषक रचनाएँ प्रकाशित हुई। 
इनमें देश के प्राचीन गौरव के स्मरण, समाज में व्याप्त आलस्य तथा देश की दीनता का वर्णन होता था। क्रांति के समय एवं उसके बाद स्वदेशाभिमानी पत्रकारों ने अपनी विवेचना शक्ति के बल पर जनमानस को सशक्त अभिव्यक्ति दी। उस समय हिंदी अपने विकास के नए आयाम गढ़ रही थी। सारे प्रतिरोधों के बीच पत्रकारिता की पैनी नज़र खुल चुकी थी। ऐसे में स्वाभिमान के संचार व स्वदेश प्रेम के उदय तथा आंग्ल शासन के प्रबल प्रतिरोध पत्रों में प्रकाशित तत्वों में दिखता था। पत्र और पत्रकार ख़ुद स्वतंत्रता आंदोलन के सक्षम सेनानी बन गए थे। अन्य���य, अज्ञान, प्रपीड़न व प्रव॔चना के संहारक समाचार पत्रों ने ही हिंदी पत्रकारिता की आधारशिला रखी थी।
राष्ट्र उत्थान की दृष्टि से इतिहास एवं पत्रकारिता दोनों संश्लिष्ट हैं। राष्ट्रीय अस्मिता को समर्पित भारतेंदु की रचनाओं का मूलाधार गौरव की वृद्धि रहा है। नौ सितंबर 1850 को काशी में जन्मे भारतेंदु को हिंदी पत्रकारिता का आधार स्तंभ कहा जाता है। भारतेंदु द्वारा पत्रकारिता में देश प्रेम के लिए जलाई गई अलख काशी में अब भी दिखती है। इसका कारण यह है कि यहाँ जो पैदा हुआ वह भी गुरु जो मर गया वह भी गुरु होता है। यहाँ किसी बात के लिए कोई हाय-हाय नहीं है। 
काशी की हिंदी पत्रकारिता की नींव 1845 में बनारस अखबार के रूप में पड़ी। इसके बारह साल बाद देश का पहला स्वतंत्रता संग्राम आम लोगों को गहरे तक प्रभावित कर गया था। क्रांति का बिगुल काशी में भी सुनाई दिया। क्रांति के दौर में देश की आज़ादी के लिए यहाँ कई अख़बार प्रकाशित होते रहे। स्वाभिमान के साथ उठ खड़े होने को आमजन और क्रांतिकारियों को जो उसे से भरते रहे।
प्रमुख प्रकाशनों में कवि वचन सुधा (1867) हरिश्चंद्र मैगजीन (1875), हरिश्चंद्र चंद्रिका (1879) में भारतेंदु का मूल मंत्र सामाजिक और राष्ट्रीय उन्नति जगाना तथा सभी जातियों के अंदर स्वाभिमान का भाव भरना था। वे मानते थे कि "जिस देश में और जिस समाज में उसी समाज और उसी देश की भाषा में समाचार पत्रों का जब तक प्रचार नहीं होता, तब तक उसे देश और समाज की उन्नति नहीं हो सकती। समाचार पत्र राजा और प्रजा के वकील है। समाचार पत्र दोनों की ख़बर दोनों को पहुँचा सकता है जहाँ सभ्यता है, वहीं स्वाधीन समाचार पत्र है"।
देश में लकड़ी बीनने वाले से लेकर लकड़ी का तमाशा दिखाने वाले तक सभी ने क्रांति के जयकारे में लकड़ी बजाते हुए आहुति दी थी। यह वह दौर था, जिस पर क्रांति ने अपना असर गहरे तक छोड़ा था। इसी का परिणाम रहा कि देश के हर नौजवान ने अपनी छाती अंग्रेजों की गोलियाँ खाने के लिए चौड़ी कर ली थी। अल्पायु में ही भारतेंदु अपने युग का प्रतिनिधित्व करने लगे थे  रचनात्मक लेखन, पत्रकारिता के माध्यम से भारतेंदु ने देश की राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक विसंगतियों पर अपने आक्रामक तेवर के साथ संवेदन पूर्ण विचारों से सार्थक हस्तक्षेप किया था। साहित्य को उन्होंने जनसामान्य के बीच लाकर खड़ा कर दिया था।
घोर उथल-पुथल के बावजूद उनके काल में साहित्यिक विचारों के कारण आत्म���ंथन शुरू हो गया था। वे ब्रिटिश राज की कार्यप्रणाली पर जमकर बरसते थे। हर समस्या के प्रति भारतेंदु का दृष्टिकोण दूरगामी होता था। वे वैचारिक क्रांति लाने के लिए हर घड़ी प्रतिबद्ध दिखते थे। भारतेंदु चाहते थे कि भारतवासी स्वयं आत्मोत्थान और देशोत्थान में सक्रिय हो। यह बात आज भी प्रासंगिक है कि आर्थिक उत्थान से ही देश का भला हो सकता है। 
आर्थिक लूट पर वे लिखते हैं- 
भीतर-भीतर सब रस चूसै, बाहर से तन-मन-धन मूसै। 
जाहिर बातन में अति तेज, क्यों सखि सज्जन नहिं अंग्रेज अंग्रेजों।। 
अंग्रेजों को अपना भाग्य विधाता मानने वालों को भारतेंदु ने झकझोरा था। कविवचन सुधा में वे लिखते हैं- "देशवासियों तुम इस निद्रा से चौको, इन अंग्रेजों के न्याय के भरोसे मत फूले रहो।... अंग्रेजों ने हम लोगों को विद्यामृत पिलाया और उससे हमारे देश बांधवों को बहुत लाभ हुए, इसे हम लोग अमान्य नहीं करते, परंतु उन्हीं के कहने के अनुसार हिंदुस्तान की वृद्धि का समय आने वाला हो, सो तो, एक तरफ रहा, पर प्रतिदिन मूर्खता दुर्भिक्षता और दैन्य प्राप्त होता जाता है।... अख़बार इतना भूंकते हैं, कोई नहीं सुनता। अंधेर नगरी है। व्यर्थ न्याय और आज़ादी देने का दावा है।"
गांधीजी की कई नीतियों व योजनाओं के बीज भारतेंदु साहित्य में पहले ही आ चुके थे। भारतीय धर्मनिरपेक्षता, जाति निरपेक्षता, जो भारतीय संविधान के मूलाधार है, उन पर भारतेंदु के चिंतन में तात्कालिकता ही नहीं, भविष्योन्मुखता भी थी। वे हिंदू व मुसलमानों के प्रति भाईचारे का भाव रखने को प्रेरित करते थे। कहना ही पड़ता है कि देश के विकास उसकी उन्नति के लिए भारतेंदु स्वदेशी और राष्ट्रीयता के संदर्भ में दूरगामी अंतर्दृष्टि रखते थे। 
समय बदल गया, हम आज़ाद हैं। भारत वही है। संविधान वही है। भारत में रहने वाले जीव-जंतु, पशु-पक्षी और मनुष्य भी वही है। विभिन्न धर्मों, मज़हबों,पंथों को मानने वाले मुसलमानों के सभी फ़िरक़ों, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाईयों तथा सनातन धर्म की गहराई में उतरने वाले हिन्दू क्रांति के बीज को आज भी वृक्ष बनते देखते हैं। उन विचारों की जो भारतेंदु के समय लोगों तक पत्रकारिता के माध्यम से पहुंचे थे, वे विचार आज भी प्रासंगिक हैं। देश के लोगों को इसकी परम आवश्यकता है। 
- © Image art by Chandramalika 
2 notes · View notes
anuragyam · 2 years ago
Text
विशाखापट्टनम की उभरती बाल कलाकार पूर्वी रजक
विशाखापट्टनम की खूबसूरती की बात करें तो पूरे भारत में अनेक राज्य हैं पर इस राज्य की खूबसूरती अपने आप में अतुलनीय है । जहां भारत दिन प्रतिदिन विश्व स्तर पर आगे बढ़ता जा रहा है और पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है ��सी भारत देश के आंध्र प्रदेश राज्य की एक छोटे से शहर विशाखापट्टनम की उभरती हुई बाल कलाकार पूर्वी रजक कक्षा 7 की छात्रा है और लिटिल एंजेल स्कूल में पढ़ती है । पूर्वी रजक ने पिछले साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2023 में कला एवं संस्कृति में अपना नाम नामंकृत किया ।
चित्रकला का क्षेत्र हो या वक्ता का यह छोटी सी लड़की अपने चित्रों से, अपने भाषा से, अपने पर्यावरण से सबका मन जीत लेती है और अनेकों सम्मान से सम्मानित की जाती रही है ।
पिछले कुछ दिनों में पूर्वी रजक कोबहुत से अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया । अनुराग्यम नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 पर सुपर टैलेंटेड गर्ल अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया । अखिल भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति परिषद द्वारा अखिल भारतीय महिला गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया । टालेंटिल्ला फाउंडेशन द्वारा प्रिज्म अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया । स्टार अकादमी तमिल नाडु द्वारा कोलॉरिंग कंटेंट्स 2023 परुस्कार से सम्मानित किया ।
Tumblr media
पूर्वी रजक ने इन सब का श्रेय अपने माता-पिता के चरणों में अर्पित किया। साथ में अपने स्कूल का और अध्यापकों का नाम रोशन किया इसके अतिरिक्त इसी महीने अपनी लिखी हुई एक किताब लोगों के सामने रखी जिसमें उसने 75 अंग्रेजी कविताओं का संग्रह अपने भारत के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में समस्त देशवासियों को समर्पित की ।
विशाखापट्टनम के वेलागपुड़ी रामकृष्णा बाबू, ए�� एल ए द्वारा उन्हीं के ऑफिस में कई बार सम्मानित की गई । विशाखापट्टनम के एमएलए जी का कहना है कि यह भारत का उभरता हुआ वह सितारा है जो एक ना एक दिन भारत का नाम रोशन जरुर करेगा और मुझे गर्व है कि यह मेरे राज्य की छोटी सी बच्ची है । मैं इस नन्ही सी बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।
2 notes · View notes
डॉ रानी शुक्ला
Tumblr media
इनका नाम डॉ रानी शुक्ला है l इनका जन्म उन्नाव जिले में (ईसवी) को हुआ था l ये श्री सुरेश कुमार शुक्ला एवं श्रीमती प्रभा शुक्ला (माता -पिता) की संतान हैं l ये उन्नाव, कानपुर जिले की निवासी हैं l ये एक सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पर कार्यरत हैं l इन्होंने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है l इसके अतिरिक्त इन्होंने बीएड,एम ए - समाजशास्त्र, एम ए इतिहास, एम ए हिंदी, एम ए अंग्रेजी, एम एड, ने, ब्रिज कोर्स, मास्टर ऑफ एक्सटेंशन एंड रूरल डेवलपमेंट, पोस्ट ग्रेजुएशन इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन (पीजीडीजेआईएमसी) पोस्ट ग्रेजुएशन इन योगा थेरेपी, I.G.D. बॉम्बे ड्रॉइंग कोर्स, CCC, भारत स्काउट गाइड कोर्स, ITI डिप्लोमा कोर्स, यूपी टीईटी -2011, यूपी टीटीई -2015, यूपी टीटीई- 2018, सीटीईटी - 2019, पीएचडी व अन्य कई शैक्षिक योग्यताएं भी हासिल की है, साथ ही इनको कई अंतराष्ट्रीय स्तर की मानद उपाधियों से भी अलंकृत किया गया है l
इसके साथ ही डॉ रानी शुक्ला को उत्तर प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है l
ये 6 वर्षों से लिख रही हैं इन्होंने अपनी पहली रचना का सृजन 2019 में किया था l ये अब तक कई रचनाओं का सृजन कर चुकी हैं l इनके अनुसार लेखन एक कला एवं प्रतिभा है,इनको विभिन्न प्रकार की लघु कथाएं,कविताएं,लेख लिखने में भी रुचि है, इन्हें कविता विधा में लिखना अत्यंत पसंद है l ये हिंदी भाषा में विभिन्न प्रकार की रचनाओं का सृजन करती हैं l
ये कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के साहित्यिक मंच से भी जुड़ी हुई हैं l
इनको 11 वर्षों का डिग्री कॉलेज में शिक्षण कार्य का अनुभव भी है l ये छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर,उत्तर प्रदेश से जुड़ी हुई हैं l
अनेक पत्र पत्रिकाओं में इनके कई शोध आलेख,सैकड़ों कविताएं प्रकाशित हुई हैं साथ ही इनकी कई किताबें भी पब्लिश हो चुकी हैं l
इन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 800 से अधिक सेमिनारों /वेबिनारो,विभिन्न भाषण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग एवं वाचन किया l
इनको राष्ट्रीय कलाकार सम्मान प्रशस्ति पत्र भी 2025 में मिला है l
इनको विभिन्न नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अलग-अलग कई मानद उपाधियों से सम्मानित किया गया l
इसका श्रेय ये भगवान की कृपा,साथ ही माता पिता के सहयोग एवं हर पग पर उनके आशीर्वाद माता-पिता के अविस्मरणीय त्याग, विश्वास और उनके साथ के बिना ये असंभव था मैं आज जो भी कर पाई इसमें उनका ही विशेष योगदान है ,अपनी निरन्तर कड़ी मेहनत, लगन,गुरुजनों के मार्गदर्शन साथियों एवं सहयोगियों द्वारा मनोबल बढ़ाना तथा बड़े बुजुर्गों द्वारा मेरी प्रतिभा पर हमेशा विश्वास रखना जिससे मैं आज यहां तक पहुंच पाई और समाज में सकारात्मक योगदान कर सकी l इसके साथ ही प्रधान संपादक जी एवं उनकी संस्था का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया जिससे मैं इतने बड़े बड़े विद्वानजनों के मध्य इस मंच पर प्रतिभाग कर पाई l
नाम - डॉ रानी शुक्ला
पद - सीनियर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश
ईमेल [email protected]
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
airnews-arngbad · 8 days ago
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar Date – 24 February 2025 Time 7.10 AM to 7.20 AM Language Marathi आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर प्रादेशिक बातम्या दिनांक २४ फेब्रुवारी २०२५ सकाळी ७.१० मि.
• पंतप्रधान नरेंद्र मोदी आज पीएम-किसान योजनेचा १९ वा हप्ता जारी करणार, राज्यातल्या ९२ लाख ८९ हजार शेतकरी कुटुंबांना लाभ • कृत्रिम बुद्धिमत्तेच्या क्षेत्रात भारत वेगानं आपली वेगळी ओळख निर्माण करत असल्याचं, पंतप्रधानांचं मन की बात मध्ये प्रतिपादन • ९८ व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनाचा समारोप, विविध १२ ठराव पारित आणि • आयसीसी अजिंक्यपद चषक क्रिकेट स्पर्धेत भारताचा पाकिस्तानवर सहा गडी राखून विजय, विराट कोहलीचा एकदिवसीय सामन्यांमध्ये जलद १४ हजार धावा पूर्ण करण्याचा विक्रम
पंतप्रधान नरेंद्र मोदी आज बिहारमधल्या भागलपूरमध्ये पीएम-किसान योजनेचा १९ वा हप्ता जारी करणार आहेत. देशभरातल्या साडे नऊ कोटींहून अधिक शेतकऱ्यांना २२ हजार कोटी रुपयांहून अधिक रकमेचं थेट हस्तांतरण यावेळी करण्यात येणार आहे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस या समारोहात नागपूर इथून दूरदृश्य प्रणालीद्वारे सहभागी होणार असून, राज्यातल्या ९२ लाख ८९ हजार शेतकरी कुटुंबांना एक हजार ९६७ कोटीहून अधिक रक्कम वितरीत करण्यात येणार आहे. राज्यातल्या प्रत्येक कृषी विज्ञान केंद्र तसंच जिल्हा, तालुका आणि ग्राम पंचायत स्तरावर हा समारोह आयोजित करण्यात आला आहे.
दरम्यान, आकाशवाणीवरच्या मन की बात या कार्यक्रमात काल बोलताना पंतप्रधान मोदी यांनी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता - एआयच्या क्षेत्रात भारत वेगानं आपली वेगळी ओळख निर्माण करत असल्याचं नमूद केलं. अंतराळ क्षेत्र तसंच कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्षेत्रातला भारतीय युवकांचा वाढता सहभाग नव्या क्रांतीला जन्म देत असल्याचं ते म्हणाले, मुझे यह देखकर भी बहुत खुशी होती है कि आज space sector हमारे युवाओं के लिए बहुत favourite बन गया है। कुछ साल पहले तक किसने सोचा होगा कि इस क्षेत्र में Start-Up और private sector की space कंपनियों की संख्या सैकड़ों में हो जाएगी! हमारे जो युवा, जीवन में कुछ thrilling और exciting करना चाहते हैं, उनके लिए space sector, एक बेहतरीन option बन रहा है।
एक तंदुरुस्त आणि निरोगी राष्ट्र बनण्यासाठी भारताला लठ्ठपणाच्या समस्येवरही मात करावी लागेल, असं पंतप्रधान म्हणाले. ही समस्या वाढत असल्याची आकडेवारी गंभीर असून, आपण एकत्रितपणे छोट्या -छोट्या प्रयत्नांतून याचा सामना करायला हवा असं ते म्हणाले. आगामी राष्ट्रीय विज्ञान दिन, महिला दिनाचा पंतप्रधानांनी यावेळी उल्लेख केला. देशातली वैशिष्ट्यपूर्ण जैवविविधता आणि आपल्या स्थानिक संस्कृतीमधलं त्याचं स्थान याबद्दलची माहितीही त्यांनी दिली. या जैवविविधतेच्या जतन संवर्धन आणि संरक्षणासाठी देशभरातला आदिवासी समाज करत असलेल्या प्रयत्नांचंही पंतप्रधानांनी कौतुक केलं.
नवी दिल्लीत मराठीजनांसाठी स्वतंत्र भव्य वास्तू उभारण्यात येईल, अशी घोषणा उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांनी केली आहे. नवी दिल्लीत ९८व्या अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनाचा समारोप काल पवार आणि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या उपस्थितीत झाला, त्यावेळी ते बोलत होते. राज्य शासन अतिशय चांगल्या भावनेने सांस्कृतिक उपक्रमांसाठी मदत करत असतं, ही बाब लक्षात ठेऊन साहित्यिकांनी स्वाभिमानाने साहित्यनिर्मिती करावी, असं आवाहन त्यांनी केलं. मराठी भाषा केवळ अभिजात राहून चालणार नाही, तर बहुजात आणि बहुज्ञा�� व्हायला हवी, मराठी भाषेला अपेक्षित वैभव मिळवून देण्यासाठी राज्य सरकार सर्वोतोपरी प्रयत्न करेल, असं अजित पवार यावेळी म्हणाले, मराठी ज्ञानभाषा झाली पाहिजे. मराठीची उपयुक्तता वाढली पाहिजे. आपली भाषा केवळ अभिजात राहून चालणार नाही. तर ती बहुजात आणि बहुज्ञातही व्हायला पाहिजे. त्यासाठी आधुनिक विषय, ज्ञान, विज्ञान, तंत्रज्ञान विद्या मराठीत शिकवणं आवश्यक आहे. मराठी भाषेला अपेक्षीत वैभव प्राप्त करुन देण्यासाठी जे काही करावं लागेलं हे महाराष्ट्राचं राज्यशासन निश्चितपणे करेल.
महाराष्ट्रभूमीसाठी सदैव झटत राहू, अशी ग्वाही एकनाथ शिंदे यांनी यावेळी दिली. तालकटोरा स्टेडिअमला असलेल्या ऐतिहासिक वारशाचा उल्लेख करून, मराठी सारस्वतांनी आज आपल्या विचारांनी दिल्ली जिंकली असल्याचं, शिंदे म्हणाले. मराठी भाषा वाढायची असेल तर आपल्या घराघरातली मुलं मराठी शिकायला हवीत, अस��� संमेलनाच्या अध्यक्ष तारा भवाळकर यावेळी म्हणाल्या. प्राथमिक शिक्षणात मराठी भाषेकडे लक्ष दिलं पाहिजे तर मराठी भाषेला उर्जितावस्था येईल, असं सांगताना मराठी भाषा टिकण्यासाठी आवश्यक असलेले प्रयत्न त्यांनी मांडले. दरम्यान, संमेलनाच्या समारोप सत्रात १२ ठराव मांडण्यात आले. राज्य शासनाने बोली भाषा विकास अकादमी विकसित करावी, विविध विद्यापीठांच्या अभ्यासक्रमांमध्ये बोली भाषांचा समावेश करावा, २३ फेब्रुवारी ही संत गाडगेबाबा यांची जयंती बोली भाषा दिन म्हणून साजरी केली जावी आदी ठरावांचा यात समावेश आहे. दरम्यान, देशाच्या राजधानीत एक चांगलं संमेलन पार पाडल्याबद्दल अखिल भारतीय साहित्य महामंडळाच्या अध्यक्ष उषा तांबे यांनी समाधान व्यक्त केलं. त्या म्हणाल्या… दिल्लीमध्ये संमेलन ही मराठीसाठी नक्कीच फार मोठी गोष्‍ट आहे. आणि ही आमंत्रित संस्था आहे ‘सरहद’. त्यांनी पूर्वी घुमान संमेलन घेतलेलं होतं. त्यामुळे त्यांना थोडा अनुभव होता. परंतू दिल्ली म्हणजे आणखी वेगळी गोष्‍ट आहे, इथे पुष्‍कळ जास्त राजकीय हालचाल आहे. त्यामुळे हे कसं काय त्यांना जमेल असं वाटत होतं. परंतू त्यांनी फार मनापासून आणि यशस्वीपणे हे आयोजन केलं आहे. विषय आम्ही थोडे बदलेले होते नेहमीपेक्षा. तेही लोकांना अतिशय आवडले आहेत. आम्हाला एक चांगल संमेलन देशाच्या राजधानीमध्ये पार पाडण्याचं समाधान मिळतं आहे.
छत्रपती संभाजीनगर इथं १९ व्या अखिल भारतीय विद्रोही मराठी साहित्य संमेलनाचाही काल समारोप झाला. यावेळी विविध २७ ठराव पारित करण्यात आले. अखिल भारतीय मराठी साहित्य संमेलनाला दिलं जाणारं शासकीय अनुदान तात्काळ बंद करण्यात यावं आणि आत्महत्याग्रस्त शेतकरी कुटुंबांना तसंच तासिका तत्त्वावरील सर्व मराठी शाळा आणि महाविद्यालयातल्या शिक्षकांच्या वेतनासाठी सद��� अनुदान वर्ग करावं, आंतरजातीय आणि आंतरधर्मीय विवाहितांना धर्मांध शक्तींपासून संरक्षण मिळावं, समन्यायी पाणी वाटप धोरणाची त्वरित अंमलबजावणी करून मराठवाडा आणि पश्चिम महाराष्ट्र असा भेद टाळावा, आदी ठरावांचा यात समावेश आहे.
विधानसभा आणि विधानपरिषद कामकाज सल्लागार समितीची बैठक काल मुंबईत विधानभवनात झाली. यावेळी अधिवेशनाच्या कामकाजाबाबत चर्चा करण्यात आली. विधीमंडळाचं अर्थसंकल्पीय अधिवेशन येत्या तीन मार्च पासून सुरु होणार आहे.
छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या १२ किल्ल्यांना युनेस्कोचा जागतिक वारसा दर्जा मिळवण्यासाठी राज्याचे सांस्कृतिक मंत्री आशिष शेलार यांच्या नेतृत्वातलं शिष्टमंडळ वर्ल्ड हेरिटेज समितीसमोर पॅरिस इथं तांत्रिक सादरीकरण करणार आहे. राज्य शासनानं ‘मराठा लष्करी भूप्रदेश’ या संकल्पनेअंतर्गत हा प्रस्ताव सादर केला आहे. या किल्ल्यांमध्ये रायगड, राजगड, प्रतापगड, पन्हाळा, शिवनेरी, लोहगड, साल्हेर, सिंधुदुर्ग, सुवर्णदुर्ग, विजयदुर्ग, खांदेरी किल्ला आणि तामिळनाडूतल्या जिंजी या किल्ल्यांचा समावेश आहे.
आयसीसी अजिंक्यपद चषक क्रिकेट स्पर्धेत काल भारताने पाकिस्तानवर सहा गडी राखून विजय मिळवला. दुबईत झालेल्या या सामन्यात पाकिस्तानने प्रथम फलंदाजी करत भारताला २४२ धावांचं आव्हान दिलं. कुलदीप यादवने तीन, हार्दिक पंड्याने दोन, तर हर्षित राणा, रविंद्र जडेजा आणि अक्षर पटेलनं प्रत्येकी एक गडी बाद केला. प्रत्यूत्तरादाखल आलेल्या भारतीय संघाने विराट कोहलीच्या शतकी खेळीच्या बळावर ४३व्या षटकात हे लक्ष्य साध्य केलं. कोहली प्लेयर ऑफ द मॅच पुरस्काराचा मानकरी ठरला. दरम्यान, विराट कोहलीने एकदिवसीय सामन्यांमध्ये जलद १४ हजार धावा पूर्ण करण्याचा विक्रम केला आहे. तर १५८ झेल घेऊन त्याने भारताकडून सर्वाधिक झेल घेण्याचा विक्रमही केला आहे.
नांदेडमध्ये महसूल क्रिडा स्पर्धांचा काल महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांच्या उपस्थितीत समारोप झाला. या स्पर्धेत कोकण विभागाने विजेतेपद पटकावलं. छत्रपती संभाजीनगर विभागानं दुसरा, तर पुणे विभागानं तिसरा क्रमांक पटकावला. दरवर्षी ही स्पर्धा घेण्याची आणि त्यासाठी एक कोटी रुपयांची तरतूद करण्याची घोषणा बावनकुळे यांनी यावेळी केली.
केंद्रीय अर्थसंकल्पात गरीब, तरुण, महिला आणि शेतकरी वर्गाच्या विकासावर लक्ष केंद्रीत करण्यात आल्याचं, माजी केंद्रीय अर्थराज्यमंत्री भागवत कराड यांनी म्हटलं आहे. सामान्य जनतेला केंद्रीय अर्थसंकल्प समजण्याच्या दृष्टीकोनातून भाजपनं काल बुलड���णा इथं आयोजित केलेल्या जनसंवाद कार्यक्रमात ते बोलत होते. यंदाच्या अर्थसंकल्पात शेतकऱ्यांसाठी मोठ्या घोषणा करण्यात आल्या असून, किसान क्रेडीट कार्डची मर्यादा वाढवण्यात आली असल्याचही कराड यांनी सांगितलं.
छत्रपती संभाजीनगर इथल्या डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठाच्या राष्ट्रीय सेवा योजना विभागाच्या वतीने राज्यस्तरीय उत्कर्ष युवा महोत्सवसाठी संघाची निवड करण्यात आली आहे. सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठात होत असलेल्या या महोत्सवासाठी मराठवाडा विद्यापीठाचा २० जणांचा संघ काल रवाना झाला.
0 notes
drrupal-helputrust · 14 days ago
Text
National Voter Day | राष्ट्रीय मतदाता दिवस
लखनऊ, 25.01.2023 | राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में "शपथ ग्रहण समारोह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व लाभार्थियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए शपथ ली I
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, "राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय द��वसों में से एक है । इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है, साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना ज़रूरी है । राष्ट्रीतय मतदाता दि‍वस के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य् अधि‍क मतदाता, वि‍शेष रूप से नए मतदाता बनाना है । 'राष्ट्री य मतदाता दि‍वस' के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा समूचे देश में शि‍क्षि‍त मतदाताओं, वि‍शेष रूप से युवाओं और महि‍लाओं को आकर्षि‍त करने के लि‍ए व्यायपक और सुव्यूवस्थिद‍त मतदाता शि‍क्षा और मतदान भागीदारी अभि‍यान चलाये जाते हैं । लोकतंत्र की असली शक्ति हमारा मत है, आइये हम मत के अधिकार के महत्व को समझें और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक चुनाव में अपने मत का उपयोग करने का संकल्प करें ।
डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है, इसलिए हम अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बने और अन्य लोगों को भी जागरूक करें I आइये भारत के महान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मत अधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 का विषय है "चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना"। यह विषय स्पष्ट रूप से मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है जिसके अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मतदान जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया I
हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं :-
शपथ
"हम, भारत के नागरिक, ��ोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।"
#mainbharathoon #VoteDeneJayenge #voting #vote #election #politics #elections #votingmatters #democracy #votingrights #electionday #govote #ivoted #registertovote #voterregistration #voter #votingday #yourvotematters
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust #kiranagarwal  #harshvardhanagarwal #drrupalagarwal
1 note · View note
helputrust-drrupal · 14 days ago
Text
National Voter Day | राष्ट्रीय मतदाता दिवस
लखनऊ, 25.01.2023 | राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में "शपथ ग्रहण समारोह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व लाभार्थियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए शपथ ली I
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, "राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवसों में से एक है । इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है, साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना ज़रूरी है । राष्ट्रीतय मतदाता दि‍वस के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य् अधि‍क मतदाता, वि‍शेष रूप से नए मतदाता बनाना है । 'राष्ट्री य मतदाता दि‍वस' के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा समूचे देश में शि‍क्षि‍त मतदाताओं, वि‍शेष रूप से युवाओं और महि‍लाओं को आकर्षि‍त करने के लि‍ए व्यायपक और सुव्यूवस्थिद‍त मतदाता शि‍क्षा और मतदान भागीदारी अभि‍यान चलाये जाते हैं । लोकतंत्र की असली शक्ति हमारा मत है, आइये हम मत के अधिकार के महत्व को समझें और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक चुनाव में अपने मत का उपयोग करने का संकल्प करें ।
डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है, इसलिए हम अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बने और अन्य लोगों को भी जागरूक करें I आइये भारत के महान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मत अधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 का विषय है "चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना"। यह विषय स्पष्ट रूप से मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है जिसके अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मतदान जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया I
हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं :-
शपथ
"हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।"
#mainbharathoon #VoteDeneJayenge #voting #vote #election #politics #elections #votingmatters #democracy #votingrights #electionday #govote #ivoted #registertovote #voterregistration #voter #votingday #yourvotematters
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust #kiranagarwal  #harshvardhanagarwal #drrupalagarwal
0 notes
helputrust-harsh · 14 days ago
Text
National Voter Day | राष्ट्रीय मतदाता दिवस
लखनऊ, 25.01.2023 | राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में "शपथ ग्रहण समारोह" कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट के स्वयंसेवकों व लाभार्थियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी करते हुए शपथ ली I
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, "राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवसों में से एक है । इस महत्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है, साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना ज़रूरी है । राष्ट्रीतय मतदाता दि‍वस के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य् अधि‍क मतदाता, वि‍शेष रूप से नए मतदाता बनाना है । 'राष्ट्री य मतदाता दि‍वस' के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग द्वारा समूचे देश में शि‍क्षि‍त मतदाताओं, वि‍शेष रूप से युवाओं और महि‍लाओं को आकर्षि‍त करने के लि‍ए व्यायपक और सुव्यूवस्थिद‍त मतदाता शि‍क्षा और मतदान भागीदारी अभि‍यान चलाये जाते हैं । लोकतंत्र की असली शक्ति हमारा मत है, आइये हम मत के अधिकार के महत्व को समझें और लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक चुनाव में अपने मत का उपयोग करने का संकल्प करें ।
डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि, "मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है, इसलिए हम अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बने और अन्य लोगों को भी जागरूक करें I आइये भारत के महान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपने मत अधिकार का उपयोग करने का संकल्प लें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 का विषय है "चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना"। यह विषय स्पष्ट रूप से मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है जिसके अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मतदान जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने के लिए मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया I
हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगे। आज हम प्रतिज्ञा करते हैं :-
शपथ
"हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।"
#mainbharathoon #VoteDeneJayenge #voting #vote #election #politics #elections #votingmatters #democracy #votingrights #electionday #govote #ivoted #registertovote #voterregistration #voter #votingday #yourvotematters
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust #kiranagarwal  #harshvardhanagarwal #drrupalagarwal
0 notes
therapidkhabar · 15 days ago
Text
भारत में घूमने के लिए 10 सबसे खूबसूरत जगहें
भारत एक ऐसा देश है जहां अनेकों प्राकृतिक सौंदर्य स्थल है जो लोगों को किसी न किसी रूप में आकर्षित करता रहता है।
कभी अपने धार्मिक स्थलों को लेकर, कभी अपनी संस्कृति को लेकर, तो कभी ऐतिहासिक विरासत को लेकर। इनमें से ही कुछ भारत के ऐसे 10 खूबसूरत जगह के बारे में आज हम चर्चा करेंगे।
Tumblr media
ताज महल
ताज महल भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित है। इसे दुनिया के सात अजूबे में से एक हैं। ताज महल दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत है जो संगमरमर पत्थर से बनाया गया है।
उत्तराखंड
उत्तराखंड भारत का ऐसा राज्य है जिसे “देवभूमि” के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत के प्रमुख धार्मिक राज्यों में से एक है यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है।
Tumblr media
उत्तराखंड की पॉपुलर जगहें, जहाँ आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
ऋषिकेश: गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश एक आध्यात्मिक स्थल है, यहां पर आपको त्रिवेणी घाट और परमार्थ निकेतन आश्रम मिल जाएंगे जहां पर गंगा आरती के खूबसूरत दर्शन आपको मिलेंगे।
हरिद्वार: गंगा नदी के किनारे स्थित हरिद्वार भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। हर की पौड़ी, गंगा आरती, मनसा देवी मंदिर यहां के प्रमुख स्थल है।
मसूर��: हिमालय के पहाड़ियों में स्थित ”क्वीन ऑफ़ हिल्स” के नाम से मशहूर मसूरी उत्तराखंड का एक खूबसूरत आकर्षण है।
⁠नैनीताल: हिमालय के कुमाऊं पहाड़ियों में स्थित नैनीताल उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर है। यहां पर स्थित “नैनी झील” एक बेहद खूबसूरत और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। नैनीताल को भारत का “लेक डिस्ट्रिक्ट” भी कहा जाता है क्योंकि यह पूरी जगह झीलों से गिरी हुई है।
 वैले ऑफ़ फ्लावर्स नेशनल पार्क: वैले ऑफ़ फ्लावर नेशनल पार्क एक भारतीय फूलों की घाटी का नाम है जो की उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है और इसे साल 1982 में स्थापित किया गया था। हिमालय पर्वतों और फूलों से घिरा हुआ यह क्षेत्र पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है और भ्रमण करने के लिए फूलों की घाटी सबसे सर्वोत्तम जगह है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जो कि बंगाल के बाघों की रक्षा के लिए साल 1936 में स्थापित किया गया था। वन्य प्रेमियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण आकर्षण है यहां आपको बाघ, हाथी, हिरण और अनेकों प्रकार के जानवर देखने को मिलते हैं।
औली: औली, भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक नगर है यह औली बुग्याल नाम से भी प्रसिद्ध है और गढ़वाली भाषा में बुग्याल का अर्थ घास से ढाका मैदान होता है।
बद्रीनाथ और केदारनाथ: बद्रीनाथ चार धामों में प्रसिद्ध पहला धाम है। इसके अलावा यहां केदारनाथ धाम भी है जो की धार्मिक दृष्टि से भारत का प्रसिद्ध धाम है।
जयपुर
भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी खूबसूरती, इतिहास और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आपको घूमने के लिए हवा महल, आमेर फोर्ट, जल महल, जयपुर सिटी वॉल, बिरला मंदिर और जंतर मंतर जैसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मिलेंगे।
Tumblr media
मनाली
हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली भारत का एक बेहद ही खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हिल स्टेशन है। यह हिमालय के शिखरों, बेहतरीन मौसम, और पहाड़ों को खूबसूरती के मशहूर है।
1 note · View note
beenews4u · 2 months ago
Text
अति भव्य विश्व हिंदी दिवस का साक्षी बना, दिल्ली नगर निगम, मुख्यालय का केदारनाथ साहनी सभागार।
“अगणित दिलों को जोड़े, हिंदी हमारी भाषा
Tumblr media Tumblr media
राष्ट्रीय कवयित्री, सांस्कृतिक सचिव (शहीद स्मृति चेतना समिति), राज्य शिक्षक पुरस्कार- 2023 व राजभाषा रत्न सम्मान- 2023 से सम्मानित, प्रखर शिक्षिका नीतू पांचाल ‘निधि’ की लेखनी, गायिकी, नृत्यकला व मंच संचालन ने सभी को हिंदी भाषा के सम्मान में आह्लादित व भाव-विभोर कर दिया। मातृभाषा हिंदी के सम्मान में कही गईं, नीतू पांचाल द्वारा हरि��ाणवी बोली (अवधी, ब्रज, राजस्थानी, खड़ी बोली, कुमाऊंनी, मैथिली व मालवी आदि सहित हिंदी की 18 बोलियों में से एक) में लिखी गईं इन पंक्तियों ने सभागार में समां बांध दिया…
“म्हारी हिंदी पूरे भारत मैं, बोली जावै सै,
Tumblr media
इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम में उपायुक्त (राजभाषा), श्री बी पी भारद्वाज जी के प्रेरक शब्दों ने सभी को प्रेरित किया। साथ ही, सहायक आयुक्त (राजभाषा), श्री मुकेश अग्रवाल जी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी (राजभाषा), श्री राजेश निगम जी, अनुभाग अधिकारी (राजभाषा) व प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि, श्री अनित्य नारायण मिश्र जी तथा उर्दू अनुवादक, श्री अफ़ाक हुसैन जी व गीता शर्मा जी ( उप करनिर्धारक व समाहर्ता) की गरिमामय उपस्थिति ने सबको प्रेरित किया। गायक व प्रसिद्ध समाजसेवी, अतुल मुद्गल के मंच संचालन ने भाषा उत्सव में भरपूर रंग जमाया। इस भाषा सम्मान कार्यक्रम में गणमान्य अधिकारियों सहित निगम के सभी कर्मचारी भारी मात्रा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपायुक्त, श्री बी पी भारद्वाज जी ने दिल्ली नगर निगम की पत्रिका,‘निगम आलोक-2024’ का विमोचन किया और वर्षभर किए गए राजभाषा विभाग के सराहनीय कार्यों के लिए विभाग की सराहना भी की। उपायुक्त, श्री बी पी भारद्वाज जी ने कहा कि हिन्दी हमारे राष्ट्र की राजभाषा व संपर्क भाषा होने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी अपनी उपयोगिता बना रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल बोलचाल की भाषा ही नहीं; अपितु कामकाज की भी भाषा होनी चाहिए। उन्होंने निगम कर्मचारियों से अपील की, कि वे अपना प्रशासनिक कार्य हिन्दी माध्यम में करें। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है कि हिंदी उनकी ��ाजभाषा है, जिसका सम्मान और प्रचार-प्रसार करना उनका कर्तव्य है और सभी लोगों को इसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।
विश्व हिंदी दिवस के इस कार्यक्रम में 10 निगम कर्मचारियों को राजभाषा रत्न पुरस्कार और 50 कर्मचारियों को भाषा सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगम कर्मचारियों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा हिंदी के गौरव को नई ऊंचाइयां प्रदान कीं।
0 notes
sharpbharat · 3 months ago
Text
Jamshedpur rural college - बहरागोड़ा कॉलेज में मनाया गया भाषा संस्कृति व हम एक क्षेत्रीय पर्व
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज सभागार में बुधवार को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एवं राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद नयी दिल्ली के निर्देशानुसार भारतीय भाषा उत्सव के तहत भाषा संस्कृति एवं हम एक क्षेत्रीय पर्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापकों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार,…
0 notes
helputrust · 2 years ago
Text
Tumblr media Tumblr media
लखनऊ 20.08.2023 | सद्भावना दिवस 2023 तथा माननीय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 79वी जन्म जयंती के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया |
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि भारत के माननीय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की जन्म जयंती (20 अगस्त) को प्रति वर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है | सद्भावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है जिससे राष्ट्र की उन्नति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो | आज का यह दिन एक प्रतिज्ञा लेने का दिन है | प्रतिज्ञा अपने आसपास शांति और सद्भाव स्थापित करने की, प्रतिज्ञा जाति, क्षेत्र, धर्म या भाषा से ऊपर उठकर इंसान बनने की और प्रतिज्ञा हिंसा से दूर हमारे संवैधानिक तरीकों से सभी मतभेदों को हल करने की | आइए हम सभी मिलकर देश की सद्भावना और शांति बनाए रखने में अपना योगदान दें और अपने देश का नाम विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित करें |
#rajivgandhi #SadbhavanaDiwas
#NarendraModi  #PMOIndia
#YogiAdityanath
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #DrRupalAgarwal #HarshVardhanAgarwal
www.helputrust.org
@narendramodi @pmoindia
@MYogiAdityanath @cmouttarpradesh
@HelpUEducationalAndCharitableTrust @HelpU.Trust
@KIRANHELPU
@HarshVardhanAgarwal.HVA @HVA.CLRS @HarshVardhanAgarwal.HelpUTrust
@HelpUTrustDrRupalAgarwal @RupalAgarwal.HELPU @drrupalagarwal
@HelpUTrustDrRupal
9 notes · View notes
amelia55 · 3 months ago
Text
हिंदी समाचार ताज़ा समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ - प्राइम टीवी इंडिया हिंदी समाचार
Tumblr media
ऐसी दुनिया में जहाँ हर सेकंड मा��ने रखता है, नवीनतम घटनाओं से अपडेट रहना पहले से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है। प्राइम टीवी इंडिया हिंदी न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़, नवीनतम अपडेट और गहन रिपोर्टिंग के व्यापक कवरेज के लिए आपका अंतिम गंतव्य है, जो सभी हिंदी भाषा में प्रस्तुत किए जाते हैं। राजनीति से लेकर मनोरंजन, व्यापार से लेकर खेल तक, प्राइम टीवी इंडिया सुनिश्चित करता है कि आप महत्वपूर्ण समाचारों को कभी न चूकें।
प्राइम टीवी इंडिया हिंदी न्यूज़ क्यों चुनें?
प्राइम टीवी इंडिया ने हिंदी पत्रकारिता में एक विश्वसनीय नाम के रूप में अपनी जगह बनाई है। यहाँ बताया गया है कि लाखों लोग रोज़ाना इस पर क्यों भरोसा करते हैं:
समय पर अपडेट: कभी भी, कहीं भी, वास्तविक समय के समाचार अपडेट के साथ सूचित रहें।
सटीक रिपोर्टिंग: निष्पक्ष और तथ्य-जाँच की गई खबरें देने के लिए प्रतिबद्ध।
व्यापक कवरेज: स्थानीय से लेकर वैश्विक समाचार तक, आपकी ज़रूरत की हर चीज़ बस एक क्लिक दूर है।
हिंदी में सुलभ: ऐसी खबरें जो आपकी अपनी भाषा में आपसे बात करती हैं।
आपकी उंगलियों पर ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ (breaking news) दुनिया के बारे में हमारी समझ को आकार देती है और हमारे निर्णयों को प्रभावित करती है। प्राइम टीवी इंडिया हिंदी न्यूज़ आपको निम्नलिखित विषयों पर तुरंत अपडेट प्रदान करके हमेशा अपडेट रखता है:
राजनीतिक घटनाक्रम।
प्राकृतिक आपदाएँ और आपात स्थितियाँ।
मुख्य वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाएँ।
खेलों की मुख्य झलकियाँ और लाइव स्कोर।
कवर की जाने वाली खबरों की श्रेणियाँ
प्राइम टीवी इंडिया विविध रुचियों को पूरा करने के लिए समाचार श्रेणियों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है:
राष्ट्रीय समाचार: भारत भर से अपडेट, हर राज्य और क्षेत्र को कवर करते हुए।
विश्व समाचार: प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ और वैश्विक घटनाएँ।
व्यापार और अर्थव्यवस्था: वित्तीय बाज़ारों, नीतियों और कॉर्पोरेट अपडेट की जानकारी।
मनोरंजन: बॉलीवुड की चर्चा, सेलिब्रिटी समाचार और फिल्म समीक्षा।
खेल: क्रिकेट, फ़ुटबॉल और अन्य लोकप्रिय खेलों का व्यापक कवरेज।
प्राइम टीवी इंडिया हिंदी न्यूज़: मुख्य विशेषताएँ
लाइव स्ट्रीमिंग: लाइव टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ देखें।
मोबाइल-फ्रेंडली ऐप: उपयोगकर्ता के अनुकूल ऐप के साथ चलत���-फिरते समाचार देखें।
आकर्षक सामग्री: बेहतर समाचार अनुभव ��े लिए वीडियो, इन्फोग्राफ़िक्स और साक्षात्कार।
सोशल मीडिया एकीकरण: Facebook, Twitter और YouTube जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपडेट फ़ॉलो करें।
हिंदी समाचार क्षेत्रीय और वैश्विक दर्शकों को कैसे प्रभावित करते हैं
हिंदी, दुनिया में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है, जो लाखों पाठकों को जोड़ती है। प्राइम टीवी इंडिया भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ क्षेत्रीय दर्शकों को भी ध्यान में रखता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि समाचार:
सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक संदर्भ में प्रस्तुत किए जाएँ।
सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए उपलब्ध।
हिंदी के व्यापक उपयोग के कारण दूरदराज के क्षेत्रों में भी सुलभ।
हिंदी समाचार क्यों मायने रखते हैं
अंतर को पाटना: हिंदी समाचार गैर-अंग्रेजी भाषी आबादी के करीब जानकारी लाता है।
सांस्कृतिक संबंध: हिंदी में समाचार दर्शकों की भावनाओं और अनुभवों के साथ प्रतिध्वनित होते हैं।
व्यापक समझ: यह सुनिश्चित करता है कि अनुवाद में महत्वपूर्ण घटनाक्रम खो न जाएँ।
प्राइम टीवी इंडिया हिंदी समाचार कैसे एक्सेस करें
प्राइम टीवी इंडिया के ज़रिए सूचित रहना आसान है:
आधिकारिक वेबसाइट: विस्तृत समाचार लेख और लाइव अपडेट ब्राउज़ करें।
मोबाइल ऐप: पुश नोटिफिकेशन और व्यक्तिगत फ़ीड के साथ चलते-फिरते अपडेट रहें।
सोशल मीडिया चैनल: कहानियों से जुड़ें और अपनी राय दुनिया के साथ साझा करें।
प्राइम टीवी इंडिया के साथ आगे रहें
प्राइम टीवी इंडिया का ब्रेकिंग न्यूज़, गहन रिपोर्टिंग और समय पर अपडेट पर ध्यान केंद्रित करना सुनिश्चित करता है कि यह हिंदी भाषी दर्शकों के बीच पसंदीदा बना रहे। चाहे वह राजनीतिक उथल-पुथल हो, वैश्विक संकट हो या बॉलीवुड की ताज़ा गपशप, यह प्लेटफ़ॉर्म आपको कवर करता है।
निष्कर्ष
जो लोग हिंदी में तेज़, विश्वसनीय और सुलभ समाचारों को महत्व देते हैं, उनके लिए प्राइम टीवी इंडिया हिंदी न्यूज़ सूचित रहने में एक विश्वसनीय भागीदार है। ईमानदारी और सटीकता के साथ कई तरह के विषयों को कवर करते हुए, यह सुनिश्चित करता है कि हर पाठक और दर्शक दुनिया से जुड़ा रहे। नवीनतम अपडेट के साथ आगे रहने के लिए प्राइम टीवी इंडिया चुनें, क्योंकि "खबर वही जो आप तक सबसे पहले पाएँगे!"
1 note · View note
kumardina · 4 months ago
Text
Tumblr media
भोजपुरी भाषा का विकास बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड से जुड़ा हुआ है।
उत्पत्ति और प्रारंभिक विकास
भोजपुरी इंडो-आर्यन भाषा परिवार से संबंधित है, यह भाषा संभवतः 1000-1500 ई. के आसपास उभरी, जो स्थानीय बोलियों के बीच बातचीत और संस्कृत, मगधी और मैथिली जैसी अन्य भाषाओं के प्रभावों से आकार लेती है।
साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत
19वीं और 20वीं शताब्दी में, भोजपुरी साहित्य में वृद्धि हुई, जिसमें भिखारी ठाकुर जैसे लेखकों और कवियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिन्हें “भोजपुरी का शेक्सपियर” कहा जाता है। उनके नाटक, विशेष रूप से बिदेसिया (जिसमें प्रवास और ग्रामीण जीवन की कठिनाइयों पर चर्चा की गई है), प्रतिष्ठित बने हुए हैं!
आधुनिक भोजपुरी भाषा और मीडिया
हाल के दशकों में, भोजपुरी ने लोकप्रिय मीडिया, विशेष रूप से सिनेमा के माध्यम से प्रमुखता प्राप्त की है। भोजपुरी फ़िल्म उद्योग, या "भोजीवुड" ने बड़े पैमाने पर अपील वाली फ़िल्में बनाई हैं, जो अक्सर भोजपुरी संस्कृति में निहित विषयों को प्रदर्शित करती हैं। भोजपुरी गीतों और फ़िल्मों की लोकप्रियता ने भाषा की दृश्यता में योगदान दिया है और युवा पीढ़ी के बीच इसे संरक्षित करने में मदद की है।
आज, भोजपुरी भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और हालाँकि इसे वहाँ आधिकारिक दर्जा नहीं मिला है, लेकिन इसे नेपाल में राष्ट्रीय भाषा के रूप में मान्यता प्राप्त है और दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए इसका एक मजबूत सांस्कृतिक महत्व है।
1 note · View note
rightnewshindi · 5 months ago
Text
भारत एक हिंदू राष्ट्र, हिंदू समाज खत्म करे भाषा, जाति और प्रांत के मतभेद और विवाद; मोहन भागवत
Mohan Bhagwat On Hindu Rashtra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार (5 अक्टूबर) को हिंदू समाज से एकजुट होकर आपस में मतभेद और विवाद खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को भाषा, जाति और प्रांत के मतभेद और विवाद खत्म कर के अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा। वहीं समाज ऐसा होना चाहिए जिसमें एकता, सद्भावना और जुड़ाव की भावना हो। उन्होंने आगे कहा कि समाज में आचरण का…
0 notes
airnews-arngbad · 18 days ago
Text
Regional Marathi Text Bulletin, Chhatrapati Sambhajinagar
Date – 14 February 2025
Time 7.10 AM to 7.20 AM
Language Marathi
आकाशवाणी छत्रपती संभाजीनगर
प्रादेशिक बातम्या
दिनांक १४ फेब्रुवारी २०२५ सकाळी ७.१० मि.
****
दहशतवादाविरोधातल्या लढाईत भारत-अमेरिका एकत्र, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांचं प्रतिपादन
संसदेच्या अर्थसंकल्पीय अधिवेशनाच्या पहिला सत्राची सांगता, नवीन आयकर विधेयक लोकसभेत सादर
एकात्मिक बालविकास सेवा योजनेअंतर्गत १८ हजारांहून अधिक पदभरती होणार, मंत्री आदिती तटकरे यांची माहिती
बीडहून जालना, धाराशिव तसंच छत्रपती संभाजीनगरपर्यंतच्या रेल्वेमार्गासाठी सर्वेक्षण करण्याचे रेल्वेमंत्र्यांचे आदेश
आणि
राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धेचा आज समारोप, १९८ पदकांसह मह��राष्ट्र दुसऱ्या स्थानावर
****
दहशतवादाविरोधातल्या लढाईत भारत-अमेरिका एकत्र असल्याचं प्रतिपादन पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी केलं आहे. पंतप्रधान अमेरिकेच्या दौर्यावर असून, आज त्यांनी अमेरिकेचे अध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प यांची भेट घेतली, त्यावेळी ते बोलत होते. दहशतवाद संपवण्यासाठी ठोस पावलं उचलण्याची आवश्यकता असल्याचं पंतप्रधान म्हणाले.
आतंकवाद के खिलाफ लडाई मे भारत और अमेरिका दृढ़ता से साथ खडे रहे, हम सहमत हैं की सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिये ठोस कारवाई आवशयक है.
ट्रम्प यांच्या कार्यकाळात भारत-अमेरिका मैत्री आणखी वृद्धिंगत होईल, असा विश्वास पंतप्रधान मोदी यांनी व्यक्त केला, तर अमेरिका भारताला नैसर्गिक वायू आणि तेलपुरवठा करेल, असं ट्रम्प यांनी यावेळी सांगितलं.
****
संसदेच्या अर्थसंकल्पीय अधिवेशनाच्या पहिला सत्राची काल सांगता झाली, त्यामुळे संसदेच्या दोन्ही सदनांचं कामकाज येत्या १० मार्च पर्यंत स्थगित करण्यात आलं आहे. ३१ जानेवारीपासून सुरू झालेल्या अधिवेशनाच्या पहिल्या टप्प्यात ११२ टक्के उत्पादकता नोंदवली गेल्याचं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिर्ला यांनी सांगितलं.
वक्फ सुधारणा विधेयकाबाबतच्या संयुक्त समितीचा अहवाल काल संसदेच्या दोन्ही सभागृहांमध्ये सादर करण्यात आला.
****
केंद्रीय अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन यांनी काल नवीन आयकर विधेयक लोकसभेत मांडलं. विद्यमान आयकर कायदा सोपा आणि सुटसुटीत करण्यासाठी हे नवीन विधेयक सरकारनं सादर केलं आहे. जुन्या विधेयकातल्या ८१९ कलमांच्या ऐवजी प्रस्तावित विधेयकात ५३६ कलमं असून, कायद्याची भाषा अधिक सुलभ केल्याची माहिती सीतारामन यांनी दिली. या विधेयकावर विचारासाठी एक समिती गठीत करण्यात येणार असून, याबाबतचे सर्वाधिकार सदनाने अध्यक्ष ओम बिर्ला यांना दिले आहेत.
****
जलसंधारण विभागाच्या माध्यमातून राबवण्यात येत असलेलं जलयुक्त शिवार हे महत्त्वकांक्षी अभियान असून, लोकसहभागातून झालेली कामं हे जलक्रांतीच्या दिशेनं पडलेलं पाऊल असल्याचं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी म्हटलं आहे. जलसंधारण विभागाअंतर्गत ६०१ नवनियुक्त अधिकाऱ्यांना नियुक्ती पत्रांचं काल ऑनलाईन पद्धतीनं वितरण करण्यात आलं, त्यावेळी ते बोलत होते.
****
महिला आणि बालविकास विभाग एकात्मिक बालविकास सेवा योजनेअंतर्गत पाच हजार ६३९ अंगणवाडी सेविका आणि १३ हजार २४३ मदतनीस, अशी एकूण १८ हजार ८८२ पदे भरणार असल्याची माहिती, महिला आणि बालविकास मंत्री आदिती तटकरे यांनी दिली. मंत्रालयात महिला सहकारी संस्था, महिला बचत गट, महिला मंडळ आणि अंगणवाडीबाबतच्या विविध प्र��्नांबाबत तसचं भिवंडी शहरात अंगणवाडी केंद्रांची संख्या वाढवण्याबाबत काल बैठकीचं आयोजन करण्यात आलं होतं, त्यावेळी तटकरे बोलत होत्या.
****
गर्भलिंग निदान चाचणी प्रतिबंधात्मक कायद्याची प्रभावी अंमलबजावणी करण्यासाठी, आरोग्य सेविका आणि अंगणवाडी कर्मचाऱ्यांनी सतर्क राहण्याच्या सूचना, आरोग्यमंत्री प्रकाश आबिटकर यांनी दिल्या आहेत. राज्यातल्या आरोग्य अधिकाऱ्यांची काल दूरदृश्यप्रणालीद्वारे घेतलेल्या बैठकीत ते बोलत होते. गर्भलिंग निदान केंद्रांवर जरब बसण्याकरता या  कायद्यातील तरतुदींची काटेकोर अंमलबजावणी करण्याच्या सूचना त्यांनी यावेळी दिल्या.
****
वाळू माफियांवर मकोका लावणं, हद्दपार करण्यासारख्या कारवाई करण्यात येणार असल्याचं, महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांनी सांगितलं आहे. ते काल अकोल्यात माध्यमांशी बोलत होते. रेती मिळत नसल्याने वाळू माफिया तयार होतात त्यामुळे आता मुबलक प्रमाणात रेती मिळेल आणि लवकरच नवं चांगलं वाळू धोरण जाहीर करू, यामध्ये कडक कायदे असतील असं बावनकुळे यांनी सांगितलं.
****
धर्मवीर आनंद दिघे महाराष्ट्र ऑटो रिक्षा, मीटर टॅक्सी चालक कल्याणकारी महामंडळ हे लाखो रिक्षा आणि टॅक्सी चालकांसाठी एक आदर्श संस्था म्हणून कार्य करेल, असा विश्वास परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक यांनी व्यक्त केला आहे. काल महामंडळाच्या पहिल्या बैठकीत ते बोलत होते. राज्यभरातल्या सर्व रिक्षा तसंच टॅक्सी चालकांना नाममात्र वार्षिक वर्गणी भरून या मंडळाचं सदस्यत्व घेता येणार आहे. ६५ वर्षावरील ऑटो रिक्षा तसंच टॅक्सी चालकांना महामंडळाकडून प्रत्येकी १० हजार रुपये सन्मान निधीही दिला जाणार आहे.
****
माजी आमदार हर्षवर्धन सपकाळ यांची काँग्रेसच्या प्रदेशाध्यपदी नियुक्ती करण्यात आली आहे. काँग्रेसचे राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल यांनी काल प्रसिद्धीपत्रकाद्वारे ही माहिती दिली. दरम्यान, विजय वडेट्टीवार यांची काँग्रेसच्या विधिमंडळ पक्षाचे नेते म्हणून नियुक्ती करण्यात आली आहे.
****
येडशी-बीड-जालना आणि धाराशिव-बीड-छत्रपती संभाजीनगर हा रेल्वेमार्ग मंजूर करण्याची मागणी बीडचे खासदार बजरंग सोनवणे यांनी, रेल्वे मंत्री अश्विनी वैष्णव यांच्याकडे केली आहे. यासंदर्भात त्यांनी नवी दिल्लीत वैष्णव यांची भेट घेतली. हा मार्ग जोडला तर मराठवाड्यात बीड हे मध्यभागी येवून बीडचा विकास झपाट्याने होईल, याठिकाणी उद्योग व्यवसायाला चालना मिळेल आणि इथल्या नागरिकांच्या हाताला काम मिळेल, असं सोनवणे यांनी सांगितलं. यानंतर वैष्णव यांनी या रेल्वे मार्गासाठी सर्वेक्षण करण्याचे आदेश दिले.
****
कृष्णा मराठवाडा सिंचन प्रकल्प उपसा सिंचन योजन���च्या टप्पा क्रमांक सहा मधल्या कामांचं सर्वेक्षण, संकल्पन आणि अंदाजपत्रक तयार करण्याची सूचना जलसंपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील यांनी संबंधित अधिकार्यांना केली आहे. आमदार राणा जगजितसिंह पाटील यांनी यासंदर्भात मागणी केली होती. या प्रकल्पाच्या टप्पा क्रमांक एक ते पाच, घाटणे बॅरेज ते रामदरा तलाव ही कामं सध्या प्रगतीपथावर आहेत, आता टप्पा क्रमांक सहा च्या कामामुळे रामदरा ते बोरी-एकुरगा मध्ये पाणी वितरणाच्या कामाला वेग  येणार असल्याची माहिती आमदार पाटील यांनी दिली.
****
उत्तराखंड मध्ये सुरु असलेल्या ३८व्या राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धेचा आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा यांच्या उपस्थितीत समारोप होणार आहे. या स्पर्धेत महाराष्ट्र सर्वाधिक १९८ पदकं जिंकले आहेत. सर्वाधिक ६८ सुवर्ण पदक जिंकून सेना दल पहिल्या, ५४ सुवर्णांसह महाराष्ट्र दुसऱ्या, तर ४८ सुवर्ण पदकांहस हरियाणा तिसर्या क्रमांकावर आहे.
****
ज्येष्ठ साहित्यिक प्राचार्य रा रं बोराडे यांना काल मराठवाडा साहित्य परिषदेच्या वतीनं श्रद्धांजली अर्पण करण्यात आली. छत्रपती संभाजीनगर इथं मसापच्या नांदापूरकर सभागृहात झालेल्या या शोकसभेत साहित्य तसंच शिक्षण क्षेत्रातल्या विविध मान्यवरांनी बोराडे यांच्या आठवणींना उजाळा दिला.
****
जालना शहरासाठी घाणेवाडी जलाशयाच्या परिसरात १५ मेगावॅट क्षमतेच्या सौर उर्जा प्रकल्पासाठी शंभर कोटींचा निधी मंजूर करून घेतल्याची माहिती, आमदार अर्जुन खोतकर यांनी दिली. ते काल जालना इथं वार्ताहरांशी बोलत होते. मंजूर निधीतून पहिल्या टप्प्यात ५० कोटी रूपये येत्या तीन चार दिवसात तर उर्वरित निधी मार्चनंतर प्राप्त होणार असल्याचं त्यांनी सांगितलं.
****
विधानसभा निवडणुकीत उमेदवारी अर्ज भरताना खरी माहिती दडवल्याप्रकरणी परळीच्या फौजदारी न्यायालयाने मंत्री धनंजय मुंडे यांना कारणे दाखवा नोटीस बजावली आहे. करुणा मुंडे यांनी दाखल केलेल्या ऑनलाइन तक्रारीच्या अनुषंगाने उपरोक्त आदेश देण्यात आला आहे. यावर येत्या २४ फेब्रुवारीला परळीच्या फौजदारी न्यायालयात सुनावणी होणार असल्याचं तक्रारदाराचे वकील चंद्रकांत ठोंबरे यांनी सांगितलं.
****
राज्य शासनाने विधवा हा शब्द हटवून त्या ऐवजी ‘पूर्णांगिनी’ हा शब्द वापरावा, अशी शिफारस, राज्य महिला आयोगाने केली आहे. आयोगाच्या अध्यक्ष रुपाली चाकणकर यांनी काल छत्रपती संभाजीनगर इथं ही माहिती दिली. ‘महिला सक्षमीकरण अभियानांतर्गत जिल्हाधिकारी कार्यालयातील झालेल्या ‘महिला अधिकाऱ्यांच्या कार्यशाळेत त्या बोलत होत्या. आपल्या पदावर काम करतांना सोबतच्या महिलांना जागरुक करण्याचं आवाहन करत, समाजाची मानसिकता बदलण्याची आवश्यकता चाकणकर यांनी व्यक्त केली.
****
जागतिक रेडिओ दिवस काल साजरा झाला. छत्रपती संभाजीनगर इथले संगीत रसिक संजय पवार यांनी जगभरातल्या रेडिओंसोबतच अनेक ग्रामोफोन आणि संगीताच्या दोन हजाराहून अधिक तबकड्यांचा संग्रह केला आहे. आपल्या या संग्रहाचं पवार यांनी काल सर्वसामान्यांसाठी प्रदर्शन भरवलं होतं. शहरातल्या अनेक रेडिओप्रेमींनी या प्रदर्शनाला भेट दिली.
****
आकाशवाणी बीड केंद्रात रेडिओ किसान दिन साजरा करण्यात आला. शेतकरी बांधवांनी  आकाशवाणीच्या किसानवाणी कार्यक्रमाच्या माध्यमातून शासनाच्या विविध योजनांची माहिती घेऊन नवनवीन तंत्रज्ञानाचा वापर कराव असं आवाहन आत्मा या विभागाचे प्रकल्प संचालक दादासाहेब जाधवर यांनी केले. कार्यक्रमाला कृषी विज्ञान केंद्र खामगाव आणि डिघोळअंबा येथील अधिकारी तसेच प्रगतशील शेतकरी, पाणी फाऊंडेशनचै कार्यकर्ते उपस्थित होते
****
जालना महापालिकेने 'उजास' प्रकल्पांतर्गत गेल्या वर्षापासून उच्च दर्जाच्या पर्यावरणस्नेही कापडी सॅनिटरी पॅडचं उत्पादन सुरू केलं आहे. या प्रकल्पातून आतापर्यंत सुमारे ५० हजार पॅड्सचं उत्पादन झालं, त्यातून महापालिकेला ४३ लाख सहा हजार रुपये उत्पन्न मिळाल्याची माहिती, महापालिका आयुक्त संतोष खांडेकर यांनी दिली.
****
0 notes