Tumgik
#प्रेम विवाह में सफल होने के लिए
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप लेनदेन के मामले में सावधान रहेंगे। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने के कारण प्रसन्न रहेंगे। परिवार के बड़े सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी नौकरी को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। नौकरी में चल रही समस्याओं से भी आप आसानी से निजात पा सकेंगे। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण आपको भाग दौड़ अधिक रहेगी।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने भाई व बहनों से सलाह लेने की आवश्यकता होगी। आपने यदि कोई निर्णय जल्दबाजी में लिया, तो उससे आपको पछतावा हो सकता है। आप कुछ नए लोगों से मिलजुल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। माता-पिता से चल रहा वाद विवाद बढ़ सकता है, हो सके तो शांति बनाए रखने का प्रयास रखें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरा रहेगा। आपकी निर्णय क्षमता को सराहा जाएगा। गलती से भी किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा न करें। आप अपने सहयोगियो से अपने मन की बात को कह सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आएगी, जिसके लिए आपको डांट खानी पड़ सकती है।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फायदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने कामों के नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी आपके काम पूरे होंगे। संतान के करियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता थी, तो वह दूर होती दिख रही है। आप अपनी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएंगे। अपने किसी काम संबंधित मामले में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं को लेकर अपने जीवनसाथी से बातचीत कर सकते हैं। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में संशय बना हुआ है, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करें। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग कुछ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी धन संपत्ति बढ़ेगी। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो वह दूर होगा। आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलेगी। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में जीत अवश्य मिलेगी। आपके पिताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर ध्यान देंगे, जिसके लिए आपको मेहनत अधिक करनी होगी। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनके कुछ साथी उनके कामों में रोड़ा अटकाएंगे। आपकी कुछ योजनाएं फलीभूत होगी, जिससे आपका बिजनेस और तरक्की करेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप किसी भी कार्य की जिम्मेदारी लेने से बचने का प्रयास करेंगे। आपके सोचे समझे काम पूरे होंगे। आपका किसी नए घर, मकान दिखाने का सपना पूरा होगा। आप अपनी परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला वाला रहने वाला है। आपको पारिवारिक समस्याओं से निजात मिलेगी। आप किसी काम को लेकर यदि योजना बनाएंगे, तो आपकी वो योजना पूरी होने की संभावना है। आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें। आप अपने अधिकारियों से किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है, जिसे दूर करने के लिए आपको उनसे माफी मांगने होगी। यदि आपने कुछ कर्ज दिया था, तो उसे उतारने मेइन आप सफल रहेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी सुलझता दिख रहा है। आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे रहना होगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपनी कामों में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना है, नहीं तो उनके बढ़ाने की संभावना है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई के प्रति सावधान रहना होगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को भी प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरा स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको बड़े सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी कोई पुरा��ी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती हैं। आपको माता-पिता से माफी मांगनी होगी। परिवार के सदस्य आपसे धन संबंधित मदद मांग सकते हैं तो आप वह अवश्य करेंगे।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
gurujitmshastri · 3 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):- कार्यस्थल पर आप आज काफी सुधार करेंगे। आज कामकाज से संबंधित नवीन योजनाएं बनाई जा सकती है। आज ऑफिस में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यापार में निवेश के लिए समय अच्छा है। अत्यधिक काम का बोझ आपको थका हुआ और ऊब महसूस कराएगा। असमंजस की स्थिति रहेगी, काम का दबाव अधिक रहेगा। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। थोड़ा धैर्य रखने से काम अचानक बन सकता हैं। प्रेम संबंधों में सफलता हासिल करेंगे।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :- आज आप बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की सहायता करेंगे। इससे आपको खुशी मिलेगी। एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। भाग्य आपका साथ देगा। पुराने रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। काम के दबाव के बावजूद कार्य में सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहयोगियों के साथ संबंधों में आज के दिन सुधार होगा। अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधी प्रस्ताव आ सकते हैं। समाजिक स्तर पर मान सम्मान में वृद्धि होगी। अनावश्यक यात्रा या घूमने फिरने से बचें।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :- संतान के स्वभाव और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। आज बिना वजह विवादों में फंसने से बचें। समाज मे मान- सम्मान बढ़ेगा। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज आपका आत्मविश्वास आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। मनोरंजन कार्य पर खर्च करेंगे और प्रेम प्रसंग में सफलता मिलने के योग हैं।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-यह समय अपने कार्य क्षेत्र को दिशा या बदलाव देने का उचित समय है। कुछ समय से आप अस्थिरता को महसूस कर रहे है। नए और जोश भर देने वाले अवसर आज आपके सामने आ सकते हैं। पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। परंतु जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। शेयर मार्केट वगैरह में धन निवेश करने से परहेज रखें। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बनेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। प्रियजनों से भेंट होने पर प्रसन्न होंगे। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आज आप आमदनी बढ़ाने के लिये नये स्त्रोतों के विषय में प्लान करेंगे। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। आज आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-ग्रह-नक्षत्र आपको संघर्ष के बाद सफलता दिलाएंगे। कोई नया आर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की सम्भावना है। शत्रु बलहीन रहेंगे और आज का दिन उन्नतिकारक है। आय और सम्पति के लिए शुभ दिन है। धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है। आपकी कुशलता से सभी प्रभावित होंगे। आप जॉब को लेकर भी असंतुष्टी महसूस करेंगे। कोई जटिल समस्या सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करेंगे। प्रियजनों से भेंट होने पर मन में प्रसन्नता आएगी। आज मन में आशावादी विचारों का प्रवाह रहेगा। शत्रु पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेगा, लेकिन आप अपनी सूझ-बुझ से उन्हें असफल कर देंगे। नौकरी करने वाले लोगों को तरक्की के नये अवसर मिलेगे। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब होती नजर आएगी। शुभ समय के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा। लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता बनी रहेगी। आज आप कुछ संवेदनशील रहेंगे। किसी के मार्गदर्शन से लाभ मिलेगा। धन के लेन-देन में सावधानी रखें। अपने नकारात्मक विचारों को अपने व्यवसाय पर हावी ना होने दें।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में ख्याति या सम्मान प्राप्त होगा। महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। काम में किसी तरह का बदलाव करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। परंतु आर्थिक पक्ष अभी कमजोर ही रहेगी। उच्चाधिकारियों से संबंधों में खटास ना आने दे। बोलचाल का लहजा नरम रखें। काम की अधिकता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इसलिए आराम भी लेते रहे।
मकर (भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):- रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। आप अपने व्यवसाय और कैरियर को लेकर चिंतित रहेंगे। बेवजह की यात्रा को टाले। आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। शॉपिंग इत्यादि पर धन खर्च होगा। व्यर्थ की यात्रा और फिजूलखर्ची से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें। कुछ बातें आप अगर समय पर छोड़ दें तो मानसिक रूप से बहुत हल्कापन महसूस कर सकते हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :- भाग्य आपका साथ देगा। आज लोग आपके व्यवहार से सन्तुष्ट रहेंगे। धन सम्बन्धी समस्या आज दूर हो सकती है। परिवार में सुख-शान्ति रहेगी। आपकी वाणी में मिठास रहेगी। आलस्य से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग मिलेगा। नौकरी, व्यापार तथा दैनिक हर कार्य में अनुकूल परिस्थिति रहने से मन में प्रसन्नता रहेगी। राजकीय कार्यों में सफलता के योग बने हुए हैं। इसलिए इन कामों के निपटाने को प्राथमिकता दें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :- आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। धार्मिक स्थल की यात्रा का योग बन सकता है। जीवनसाथी के साथ किसी विषय पर लंबी बातचीत होगी। साथ ही किसी कार्य की योजना भी बनाएंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। आज भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से दूर रहना होगा क्योंकि इसमें आपको नुकसान हो सकता है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
0 notes
astrologerchandan · 5 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
22 अप्रैल 2024 सोमवार : कैसा बीतेगा आपका आज का दिन जाने अपना राशिफल
मेष - सुख के साधन जुटेंगे। कानूनी बाधा दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है। संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं। व्यापार अच्छा चलेगा।
वृषभ - शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विवाद न करें। उतावली में कोई काम न करें। पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है। सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी।
मिथुन - विवाद से क्लेश होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक करेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं। आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं।
कर्क - शत्रु सक्रिय रहेंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें। अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं। परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी। संतान की इच्छा पूरी होगी।
सिंह - यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। आत्मविश्वास बना रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें।
कन्या - दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है। आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है। दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें।
तुला - प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। प्रसन्नता बढ़ेगी। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी। नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा।
वृश्चिक - लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।
धनु - कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मकर - कोई मुसीबत आ सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। जोखिम न उठाएं। व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी। पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा। व्यस्तता रहेगी।
कुंभ - बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। घर की चिंता रहेगी। विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे। कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें। मित्रों से मदद मिलेगी।
मीन - शत्रु परास्त होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें। नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है। स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा। दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। कामकाज की गति बनी रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Astrologer Chandan
Call Now: - +91-8306593867
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthlychallengey#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#dailyhoroscope#TopAstrologer
0 notes
astrovastukosh · 10 months
Text
Tumblr media
Aaj ka Rashifal 5 December 2023 जानें कैसा रहेगा आपका दिन आज इन राशियों के लोगों का भाग्य देगा साथ
मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा-आराधना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और कार्यों की बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
मेष राशि : कोई वित्तीय समस्या नहीं होगी। नौकरी, प्यार, सेहत और धन संबंधी भविष्यवाणियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें। अप्रत्याशित प्रेम संबंध इस सप्ताह को खूबसूरत बना देंगे। आपके पास कार्यालय में अपनी क्षमता साबित करने के अवसर होंगे और सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप उनका कितना अच्छा उपयोग करते हैं। जहां आर्थिक रूप से आप अच्छे रहेंगे, वहीं स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
वृष राशि : रिश्तों में आ रही समस्याओं को सुलझा लें। लक्ष्य की प्राप्ति आपको चिंतित कर सकती है लेकिन आप लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे। शारीरिक स्वास्थ्य भी आज चिंता का विषय हो सकता है। बेहतर प्रेम जीवन के लिए रोमांटिक मुद्दों का चुनाव करें। सभी समस्याओं को हल करने की आवश्यकता है क्योंकि बेहतर मानसिक स्वास्थ्य आपके कार्यालय में अच्छे प्रदर्शन में योगदान देगा। आज कार्यस्थल पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। टारगेट को पूरा करने में सक्षम होंगे। आज आपको अतिरिक्त काम करने की आवश्यकता होगी।
मिथुन राशि : कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं लेकिन आज ब्रेकअप नहीं होगा। किसी प्रस्ताव के लिए आज का दिन अच्छा है। विवाहित लड़कियों को ससुराल पक्ष से परेशानी हो सकती है, लेकिन इसका असर अपने वैवाहिक जीवन पर न पड़ने दें। आप गंभीर बीमारियों से दूर रहेंगे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। सिरदर्द, माइग्रेन, वायरल बुखार और गले का संक्रमण मेष राशि के जातकों को प्रभावित कर सकता है। स्वस्थ आहार लेना आवश्यक है।
कर्क राशि : रिश्ते में अनबन हो तो शांत रहें। साथ ही आज आपको अपनी नौकरी में निष्ठावान और कूटनीतिक होने की जरूरत है। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें और अपने साथी का सम्मान करें। सारे मसले सुलझ सकते हैं। इसी तरह, आपका कार्यालय भी कार्यों को पूरा करने के लिए आज आपने जो प्रतिबद्धता और ईमानदारी दिखाई है, उसके लिए आपका सम्मान करेगा।
सिंह राशि : पार्टनर से मजबूत समर्थन के साथ एक रोमांटिक और प्यार भरा दृष्टिकोण अपेक्षित है। विवाह प्रस्ताव का इंतजार कर रहे लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है। भरोसे और वफादारी की मजबूत नींव बनाने पर जोर दिया जाता है। अपने प्रियजन के साथ पलों को संजोएं, और प्यार को आगे बढ़ने दें। अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य का संकेत दिया जाता है।
कन्या राशि : आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। इससे आपको बहुत खुशी होगी। किसी धार्मिक स्थान पर जाना हो सकता है। आपके रोमांटिक अंदाज आज काफी सकारात्मक नजर आ रहे हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। अगर आप चीजों को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं, तो आज आप ऐसा कर सकते हैं। उन्हें विशेष महसूस कराने की कोशिश करें और उनकी उपस्थिति को संजोएं।
तुला राशि : अहंकार को दूर करें। कार्यालय में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। अहंकार की वजह से लव लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आधिकारिक रूप से बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करें क्योंकि आपको ऊर्जावान रहने की आवश्यकता है। वित्तीय संकट न होने के बावजूद, आपको भविष्य के लिए बचत करने की आवश्यकता है।
वृश्चिक राशि : अपने दृष्टिकोण में सकारात्मक रहें और सुनिश्चित करें कि आप सभी कार्यों को लग्न से पूरा करते हैं। व्यापारियों को आज उपयुक्त साझेदार मिलेगा। आर्थिक संकट आपको परेशान करेगा लेकिन कोई गंभीर स्थिति पैदा नहीं होगी। आपको धन की तत्काल आवश्यकता हो सकती है। दोस्तों और भाई-बहनों से आर्थिक मदद मिलेगी, इसलिए चिंता न करें। आज आप लंबी अवधि के निवेश पर भी विचार कर सकते हैं, जिसमें स्टॉक, म्यूचुअल फंड और संपत्ति शामिल हैं। दान-पुण्य करने के लिए भी आज का दिन शुभ है।
धनु राशि : छोटी सी नोकझोंक तीखी बहस में बदल सकती है। सावधान रहें। हर तरह के टकराव से बचें क्योंकि आप किसी रिश्ते को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं। किसी बाहरी व्यक्ति के आपके रिश्ते में शामिल होने से बात बिगड़ सकती है। राजनीतिक रूप से सही बयान में अपनी राय व्यक्त करें जिसे भागीदार द्वारा स्वीकार किया जा सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और धन प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी।आपको पैतृक घर विरासत में मिल सकता है और इससे धन में वृद्धि होगी। उद्यमियों को ऋण, नई साझेदारी और अग्रिम भुगतान के रूप में अतिरिक्त धनराशि भी मिल सकती है।
मकर राशि : आज आत्म-देखभाल के लिए समय निकालें और निरंतर तंदुरूस्ती के लिए अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें। पानी का सेवन बढ़ाएं। आज का राशिफल आपके करियर के लिए नौकरी के मूल्यांकन या पदोन्नति की संभावना के साथ अच्छा संकेत दे रहा है। कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन और कड़ी मेहनत निश्चित रूप से रंग लाएगी। उन्नति के अवसर मिल सकते हैं, इसलिए नई संभावनाओं के लिए खुले रहें। तालमेल बनाए रखने के लिए परिवार को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण होगा। परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी समय बिताना रिश्तों को मजबूत कर सकता है।
कुंभ राशि : पारिवारिक जीवन में आज आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। दूसरे व्यक्ति की बात धैर्यपूर्वक सुनकर और कूटनीतिक रूप से बात करके इसे आसानी से सुलझाया जा सकता है। आपके बच्चे आपसे बात करना चाह सकते हैं, इसलिए आज उन्हें अपना समय और प्यार देने की कोशिश करें।
मीन राशि : आप इस दिन को अपने पूरे जीवन में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आपने आज प्यार करने का मौका नहीं गंवाया। आपके कुछ बेहतरीन मौके नए लोगों से मिलेंगे जिनसे आप मिलेंगे। आज आप बिना वजह किसी से वाद-विवाद में उलझ सकते हैं। ऐसा करने से आपका मूड तो खराब होगा ही साथ ही आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। शादी के लिहाज से आज आपका जीवन वाकई बहुत शानदार नजर आ रहा है।
0 notes
arunkumaracharyagaurji · 10 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
2 दिसंबर 2023 शनिवार : आज क्या कहते हैं आपके सितारे जाने अपना राशिफल
मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:' का जप करें।
सुख के साधन जुटेंगे। कानूनी बाधा दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है। संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं। व्यापार अच्छा चलेगा।
वृषभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें।
शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विवाद न करें। उतावली में कोई काम न करें। पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है। सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी।
मिथुन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें।
विवाद से क्लेश होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक करेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं। आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं।
कर्क राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें।
शत्रु सक्रिय रहेंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें। अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं। परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी। संतान की इच्छा पूरी होगी।
सिंह राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें।
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। आत्मविश्वास बना रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें।
कन्या राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ सों सोमाय नम:' का जप करें।
दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है। आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है। दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें।
तुला राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें।
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। प्रसन्नता बढ़ेगी। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी। नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा।
वृश्चिक राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ बृं बृहस्पतये नम:' का जप करें।
लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।
धनु राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जप करें।
कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मकर राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ चं चन्द्रमसे नम:' का जप करें।
कोई मुसीबत आ सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। जोखिम न उठाएं। व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी। पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा। व्यस्तता रहेगी।
कुंभ राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ ह्रीं सूर्याय नम:' का जप करें।
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। घर की चिंता रहेगी। विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे। कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें। मित्रों से मदद मिलेगी।
मीन राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- 'ॐ रां राहवे नम:' का जप करें।
शत्रु परास्त होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें। नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है। स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा। दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। कामकाज की गति बनी रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-95019-99038
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Arun Kumar Acharya Gaur ji: - www.bestpanditji.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation
0 notes
ragbuveer · 1 year
Text
*🚩🔱ॐगं गणपतये नमः🔱🚩*
🌹 *सुप्रभात जय श्री राधे राधे*🌹
📖 *आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल(एकादशी व्रत तिथि, निर्जला एकादशी व्रत सभी का)*📖
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
#वास्तु_ऐस्ट्रो_टेक_सर्विसेज_टिप्स
#हम_सबका_स्वाभिमान_है_मोदी
#योगी_जी_हैं_तो_मुमकिन_है
#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_जी
#योगी_जी
#bageshwardhamsarkardivyadarbar
#kedarnath
#badrinath
#JaiShriRam
#yogi
#jodhpur
#udaipur
#RSS
#rajasthan
#hinduism
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
दिनांक:-31-मई-2023
वार:--------बुधवार
तिथी :------11एकादशी:-13:46
पक्ष:-------शुक्लपक्ष
माह:--------ज्येष्ठ
नक्षत्र:-------हस्त:-06:00
योग:--------व्यती:-20:15
करण:------विष्टि:-13:46
चन्द्रमा:-----कन्या:-18:30/तुला
सुर्योदय:------05:50
सुर्यास्त:-------19:21
दिशा शुल--------उत्तर
निवारण उपाय:----गुड का सेवन
ऋतु :------------ग्रीष्म-ऋतु
गुलीक काल:---11:00से 12:40
राहू काल:-----12:40से14:20
अभीजित.... नहीं है
विक्रम सम्वंत .........2080
शक सम्वंत ............1945
युगाब्द ..................5125
सम्वंत सर नाम:-----पिंगल
🌞चोघङिया दिन🌞
लाभ:-05:50से07:30तक
अमृत:-07:30से09:10तक
शुभ:-11:00से12:40तक
चंचल:-16:00से 17:40तक
लाभ:-17:40से 19:21तक
🌓चोघङिया रात🌗
शुभ:-20:40से22:00तक
अमृत :-22:00से23:20तक
चंचल :-23:20से00:40तक
लाभ :-03:20से04:40तक
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
🙏आज के विशेष योग 🙏
वर्ष का71वाँ दिन, भद���रा समाप्त 13:47, सिद्धियोग 05:46से 06:00 , भीम निर्जला एकादशी, श्री गायत्री जयंती रुकमणी विवाह, रवियोग 06:00तक, राजयोग 13:46 से29:40तक, व्यतिपात पुण्य,
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
👉वास्तु टिप्स👈
एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा जरुर लगाएं।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
सुविचार
बाहर की चुनौतियों से
तुम तभी लड़ पाओगे जब अपने अंदर की कमजोरियों को अच्छी तरह जान लोगे...👍राधे राधे...
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*
*लौंग सिरदर्द के लिए फायदेमंद -*
सिरदर्द होने पर पुरुष ज्यादातर मेडिसिन लेना एकमात्र उपाय मानते हैं। इसके पीछे की वजहों को जानने की कोशिश नहीं करते। इससे ये समस्या लगातार बनी रहती है।
लौंग के उपयोग से सिरदर्द को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ लौंग को लीजिए और उसका पेस्ट बना लीजिए। फिर इसमें सेंधा नमक मिलाइए और दूध तथा पानी के साथ इसका सेवन कीजिए। यह मिश्रण सिरदर्द को जल्दी और प्रभावी रूप से कम कर देता है।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
*🐑🐂 राशिफल🐊🐬*
🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। बेरोजगारी दूर होकर संतुष्टि प्राप्त होगी। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सकती है। भाग्य का साथ रहेगा। आय में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। धन तथा मानहानि की आशंका है। विवाद को तूल न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। समय पर कार्य न होने से खिन्नता रहेगी। थकान रहेगी।
👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
डूबा हुआ पैसा मिल सकता है, प्रयास करें। व्यापार में वृद्धि होगी। निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। किसी प्रकार का भय रहेगा। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। आय में वृद्धि होगी। नया काम मिलेगा। जोखिम न लें।
🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
कार्यसिद्धि के प्रयास सफल रहेंगे। आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूलता रहेगी। किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। आय के स्रोतों में वृद्धि होगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। प्रसन्नता रहेगी।
👩🏻‍🦱 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
किसी आकस्मिक रोग के होने की आशंका है। खानपान का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि हो सकती है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। नकारात्मकता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभ देंगे। चिंता में वृद्धि होगी।
⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
शत्रुभय रहेगा। प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। शारीरिक कष्ट की आशंका है। मानसिक बेचैनी रहेगी।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी चिंता बनी रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। स्वयं के स्थास्थ्य का ध्यान रखें। कुसंगति से बचें। भूमि व भवन आदि की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी। पार्टनरों का साथ रहेगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
भय, पीड़ा, रोग व चिंता का वातावरण बन सकता है। सावधानी आवश्यक है। रचनात्मक कार्यों में रुचि रहेगी। परीक्षा व प्रतियोगिता आदि में सफलता प्राप्त होगी। छोटी-मोटी या‍त्रा हो सकती है। मनोरंजन का अवसर प्राप्त होगा। धनार्जन होगा।
🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
किसी तरह की झंझटों में पड़ने से नुकसान हो सकता है। अहंकार से प्रतिष्ठा कम हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने की आशंका है। भागदौड़ रहेगी। लाभ के अवसर टलेंगे। किसी व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
किसी प्रकार से शारीरिक कष्ट की आशंका है। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लोगों की सहायता कर पाएंगे। प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। नया काम करने का मन बनेगा। यात्रा से लाभ होगा।
🐠 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
भागदौड़ होगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। घर में मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।
※══❖═══▩राधे राधे▩═══❖══※
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
शुक्रवार को मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी के साथ निर्णय लेना होगा, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचते हुए धैर्यपूर्वक काम करना होगा, वहीं तुला राशि के व्यापारी वर्ग को खुद के साथ साथ अपने कर्मचारियों को भी उत्साहित रखना होगा, जिससे व्यापार का संचालन अच्छे से होता रहे.
मेष - मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण कार्यों में सावधानी के साथ निर्णय लेना होगा, जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचते हुए धैर्यपूर्वक काम करना होगा. व्यापारियों के लिए घाटे का दिन हो सकता है, हतोत्साहित हुए बिना भविष्य की योजनाओं में गलतियों की गुंजाइश न होने दें. युवा वर्ग को ओवर कॉन्फिडेंस में आने से बचना होगा, अति आत्मविश्वास के चलते बने बनाए काम को भी खराब कर सकते हैं. यदि किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो ऐसे में जीवनसाथी और मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. सेहत की दृष्टि से आज का दिन बेहद शुभ बीतेगा, क्योंकि आज आपको तत्कालीन रोगों से मुक्ति मिलेगी.
वृष - इस राशि के लोग अपनी समस्याओं के प्रति अधिक पैनिक न हों, शांत मन से विचार करे तो समस्याओं का समाधान ढूंढने में सफल होंगे. खुदरा कारोबारियों के लिए आज का दिन निराशा भरा हो सकता है. लेन-देन में साझेदार से पारदर्शिता बनाए रखिए. युवाओं को करियर के प्रति फोकस बढ़ाना होगा, मौज मस्ती में भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बचें. जो लोग पैतृक व्यापार करते हैं, उनका पारिवारिक सदस्यों के साथ कारोबार को लेकर विवाद हो सकता है. सेहत की बात करे तो वाहन चलाते समय खास अलर्ट रहना होगा, क्योंकि लापरवाही के चलते दुर्घटना होने की आशंका है.
मिथुन - मिथुन राशि के लोगों को कार्यस्थल में शत्रुओं से सतर्क रहना होगा, क्योंकि शत्रु पक्ष आपकी कमियों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. व्यापारी वर्ग यदि कारोबार से संबंधित कोई फैसला लेने जा रहें है, तो अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना न भूलें, उनकी सलाह व्यापार को उन्नति दिलाने में मदद करेगी. विद्यार्थी वर्ग आज कन्फ्यूजन की स्थिति में रह सकते हैं, ऐसे में शिक्षक का मार्गदर्शन लेना न भूलें. आपका प्रेम, व्यवहार परिवार में आपकी एक अलग पहचान बनाएगा और घर के बड़े आपके अच्छे व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे साथ ही उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. जो लोग किसी भी प्रकार का नशा करते हैं, उनको इसका तत्काल त्याग करना होगा अन्यथा वह किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं.
कर्क - इस राशि के लोग कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें, साथ ही उन्हें एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा दें. व्यापारी वर्ग धैर्य और संयम से काम लेंगे तो कारोबार में निश्चित ही सफलता मिलेगी, इसलिए परिस्थिति चाहे जैसी भी हो अपना संयम मत खोए. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का अपनी मेहनत को और बढ़ाना होगा, जिससे जल्दी ही उनका उच्च पद पर चयन हो सके. काम तो जरूरी है लेकिन परिवार भी जरूरी है, इसलिए बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें. हेल्थ में गरिष्ठ भोजन के सेवन से परहेज करना होगा, अन्यथा आप कब्ज की समस्या से परेशान हो सकते हैं.
सिंह - सिंह राशि के लोगों को करियर में तरक्की के लिए मेहनत करने में एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. यदि कारोबार से संबंधित स���कारी काम पेंडिंग है, तो इन कामों को करने में जल्दबाजी करने से बचें. जिन युवाओं के विवाह में अड़चनें आ रही थी वह अब खत्म होती दिखाई दे रही है, जल्दी ही अच्छी जगह रिश्ता तय होने की संभावना है. वर्तमान परिस्थितियों का आकलन करते हुए परिवार की सुख सुविधाओं के लिए लोन लेने से बचना चाहिए. सेहत की बात करे तो खानपान में ऑयली फूड खाने से बचना होगा, अन्यथा लीवर से संबंधित बीमारियों से परेशान हो सकते हैं.
कन्या - इस राशि के लोगों के सामने करियर से संबंधित परेशानियां खड़ी हो सकती हैं, इनकी अनदेखी भविष्य में मुश्किल बढ़ा सकती है. कारोबारियों को व्यापार के प्रति उत्साह बढ़ा कर रखना होगा, तभी वह व्यापार जल्दी उन्नति करेगा. युवा वर्ग को अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना होगा, उन पर अधिक भरोसा आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. पारिवारिक बिगड़े संबंधों में निकटता आएगी, इसलिए परिवार के सदस्यों के साथ वक्त बिताएं. सेहत को लेकर यदि आप कई दिनों से परेशान है, तो किसी अन्य डॉक्टर से भी सलाह लेकर सेहत को सही करने का प्रयास करें.
तुला - तुला राशि के लोग सहकर्मी व अधीनस्थ से अप-शब्द प्रयोग न करें, साथ ही हंसी मजाक भी उतना ही करें जिससे किसी को ठेस न पहुंचे. व्यापारी वर्ग को खुद के साथ साथ अपने कर्मचारियों को भी उत्साहित रखना होगा, जिससे व्यापार का संचालन अच्छे से होता रहे. प्रेमी युगल एक दूसरे के सम्मान में कमी न रखें, सम्मान न करने पर रिश्ते में दरार आ सकती है. पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन तनावपूर्ण हो सकता है, क्योंकि पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सेहत में फिसलन वाली जगहों से दूर रहें, क्योंकि गिर कर कमर व हड्डियों में चोट लगने की आशंका है.
वृश्चिक - इस राशि के लोगों को कार्यस्थल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खुद को मानसिक रूप से सक्रिय रखना होगा. व्यापारी वर्ग को बड़े क्लाइंटो के सुझावों को गंभीरता से लेना चाहिए, सुझावों को अनदेखा करने पर आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. युवाओं को आज एक्टिवनेश दिखानी होगी, साथ ही कामकाज को लेकर नये तरीके भी खोजने होंगे. यदि भूमि या मकान खरीदने की योजना बना रहे है, तो विचार को हकीकत में बदलने का समय उपयुक्त है. गर्भवती महिलाओं को भी हेल्थ संबंधी मामलों में सचेत रहना होगा, अन्यथा आपके साथ साथ बच्चे का भी स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
धनु - धनु राशि के कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करना अनिवार्य है. व्यापारियों के कार्य में गड़बड़ी की वजह से मूड ऑफ होने की आशंका है. आज के दिन युवा वर्ग मित्रों के साथ आउटिंग पर जा सकते हैं, दोस्तों के साथ समय व्यतीत करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा. परिवार के लोगों का व्यवहार कुछ कठोर होगा, लेकिन उसे देखकर निराश न हो. हेल्थ को देखते हुए बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में नरमी रह सकती है, लेकिन इसे लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.
मकर - इस राशि के लोग यदि आप अकाउंट से संबंधित नौकरी करते हैं, तो अलर्ट हो जाएं आपकी छोटी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. कारोबार के विस्तार के लिए व्यापारियों को प्रचार प्रसार पर ध्यान देना होगा, ऐसा करना आपके व्यापार के लिए मुनाफा भरा हो सकता है. युवा वर्ग आज के दिन सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे, जिसके चलते कई नए संपर्क भी स्थापित होंगे. वर्तमान समय में बचत पर फोकस करते हुए, अनावश्यक खर्चों पर अंकुश लगा कर रखना होगा, जिससे आगे चलकर आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े. स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए लापरवाही को जीवन में स्थान न दें, निरोगी काया के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा.
कुंभ - कुंभ राशि के लोग यदि किसी टीम को लीड कर रहें है तो, टीम के प्रदर्शन पर भी निगाह रखें अन्यथा किसी एक की लापरवाही के चलते पूरी टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग कारोबार में कोई बड़ा निवेश अभी न करें, क्योंकि किसी तरह की कानूनी कार्यवाही होने की आशंका है. युवा वर्ग को नए मित्रों और अजनबी लोगों से सचेत रहना होगा, क्योंकि लोग आपको धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं. आज का दिन पारिवारिक दृष्टि से अच्छा बीतने वाला है, क्योंकि मित्रों और परिवार वालों के साथ कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग बन सकती है. सेहत की दृष्टि से खानपान में मोटे अनाज का और फाइबर युक्त भोजन का सेवन करें, पेट की समस्या से निजात पाने के लिए इस तरह का भोजन आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक साबित होगा.
मीन - इस राशि के लोगों को ऑफिस के कामकाज को लेकर सजगता बनाए रखनी होगी, जरा सी भी चूक बड़ी गलती करा सकती है. व्यापारी वर्ग को एक विशेष सलाह दी जाती है, कि यदि जरूरत न हो तो बड़े निवेश न करें. युवा वर्ग नए रिश्ते जोड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं तो थोड़ा रुककर गंभीरता से सोचें. परिवार में मां के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी उठाएं. सेहत की बात करें तो ग्रहों की नकारात्मक स्थिति के प्रभाव में आपके साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका है जिसमें आप को गंभीर चोट भी लग सकती है.
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Pt. Arun Shastri Ji
Love Problem Solution Guru
Call Now: - +91-9784323501
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation
0 notes
astrologyindia · 2 years
Text
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का वैवाहिक जीवन
Tumblr media
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र भचक्र के 27 नक्षत्रों में से 12वां नक्षत्र है। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र राशिचक्र की सिंह (प्रथमपद) और कन्या राशि (अंतिम तीन पद )में पड़ता है। इसका विस्तार राशिचक्र के 146.40 डिग्री से 160.00 डिग्री तक है। उत्तराफाल्गुनी में कुल चार तारे होते हैं और ये इस तरह स्थित होते हैं कि देखने में ये पलंग के सिरहाने जैसे दिखते हैं। तारों की संख्या को लेकर, विशेषज्ञों में मतभेद है जिनके अनुसार इसमें दो तारे हैं। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के अधिष्ठाता देव आर्यमान है। इस नक्षत्र पर सूर्य का प्रभुत्व है। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का अर्थ है - पीछे वाला। 
भारतीय खगोल मे यह 12 वा नक्षत्र ध्रुव संज्ञक है। यह अत्यंत शुभ, विद्यादाता, राजसिक और स्त्री नक्षत्र है। यह पूर्व दिशा का स्वामी है और इसके अधिकतर गुण-दोष पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र जैसे ही है। केवल अंतर सूर्य के कारण है। यह नक्षत्र प्रकाश दायक, क्रूर, तीक्ष्ण, भाग्य दायक और ऊर्जा से भरपूर है। इस नक्षत्र पर सूर्य के प्रभाव के कारण ही इसमें ये सभी गुण विद्यमान होते हैं। यह संरक्षण और सहायता देने वाला नक्षत्र है।  यह नक्षत्र मुख्यतः प्रेम, विवाह, रिश्तेदारी और आनंद का प्रतीक है। इस नक्षत्र में विवाह की बातचीत व विवाह अत्यंत शुभ फलप्रदायी है। उत्तराफाल्गुनी में जन्मा जातक आध्यात्मिक या तन्त्र-मन्त्र में अत्यधिक रुचि रखता है।
पारिवारिक जीवन-
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र / Uttara Phalguni Nakshatra में जन्मा जातक अपने पारिवारिक जीवन से बहुत ही संतुष्ट रहता है। ऐसा जातक परिवार के प्रति अत्यंत जिम्मेदार होता है। ये अपने घर परिवार के हर मामले में अत्यंत सजग रहते हैं। ये अपने परिवार और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं। हालांकि इस नक्षत्र में जन्मे जातक कुछ क्रोधी और जिद्दी भी होते हैं। ये दूसरो पर हावी होने का प्रयास करते हैं और इनका आक्रामक स्वभाव परिवार के लोगों में तनाव और कठिनाइयों का कारण बन सकता है। जातक किसी भी रिश्ते को लम्बा निभाने के लिए प्रयासरत रहता है और यही कारण है कि इनके आपसी सम्बन्ध बहुत अच्छे रहते हैं। यह लोग समाज में एक अच्छा स्थान रखते हैं और  प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं। जीवन साथी व संतान का सुख इन्हें प्राप्त होता है। ये अधिकतर दिखावे में विश्वास करते हैं जो इन्हें नहीं करना चाहिए।
दाम्पत्य जीवन-
इस नक्षत्र में जन्में लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहता है। संतोषप्रिय प्रवृत्ति के कारण अपने वैवाहिक जीवन से आप अत्यंत ख़ुश रहते हैं। इस नक्षत्र में जन्में लोगों को एक अच्छा जीवनसाथी मिलता है जो घर के कामकाज में अत्यंत कुशल होता है और शांतिप्रिय व मृदुभाषी होता है। ऐसे लोगों की गणित और विज्ञान में विशेष रुचि होती है और वे अध्यापन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मॉडलिंग व अभिनय के क्षेत्र में भी वे सफल होते हैं। प्रदर्शन और दिखावे से दूर रहना इनके स्वभाव में होता है।
इस नक्षत्र में जन्मी महिलाओं का वैवाहिक जीवन अत्यंत सामान्य बना रहता है। हालांकि संतान होने के बाद इन महिलाओं के दांपत्य जीवन में दुगुनी ख़ुशी आ जाती है। इनके पति और इनके बच्चे इन्हें बेहद प्यार करते हैं। ये महिलाएं अच्छी गृहिणी होती हैं और घर के सभी कामों को बहुत निपुणता से संभालती हैं। इनका विवाह एक अमीर परिवार में होता है। इस नक्षत्र की महिलाओं में एक अवगुण है कि इन्हें अपने पैसों का दिखावा करना अत्यंत पसंद है। इस वजह से अक्सर दूसरी महिलाएं इनसे ईर्ष्या करती हैं। इस कारण इनके वैवाहिक रिश्ते भी प्रभावित होते हैं।
हर क्षेत्र की तरह, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में जन्में पुरुषों का वैवाहिक जीवन बहुत ही स्वस्थ और सुखी व्यतीत होता है। जीवनसाथी के साथ इनके संबंध बहुत सुगम और सरल होते हैं। इनके बीच आमतौर पर मनमुटाव की स्थिति कम ही होती है। इनकी महिला जीवनसंगिनी इनके लिए अत्यंत सौभाग्यशाली रहती है।
सकारात्मक पक्ष -
इस नक्षत्रप में जन्मे लोग दयालु और दानी होते हैं। इसके अलावा ऐसे जातक साहसी, धैर्यवान, ऊर्जा से भरे, कीर्तिवान, विद्वान, चतुर, बुद्धिमान, सही निर्णय लेने वाले, पूर्वाभास की क्षमता रखने वाले, अध्ययनशील, गणित, साहित्य एवं भाषा आदि में विशेष प्रवीण होते हैं। जातक अपने पुरुषार्थ से धनोपार्जन करने में सफल होते हैं और सामाजिक ख्याति भी बहुत मिलती है। जातक का विवाह तुला राशि या तुला लग्न वाले जीवन साथी से अति उत्तम माना गया है।
नकारात्मक पक्ष -
इस नक्षत्र में जन्में लोगों पर सूर्य का अत्यधिक असर रहता है। यदि सूर्य और बुध की स्थिति जन्म कुंडली में अच्छी ना हो तो व्यक्ति अनैतिक आचरण में रत रहता है। और विवाह के अतिरिक्त भी सम्बन्ध बना सकता है।
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का वैदिक मंत्र -
ॐ दैव्या वद्धर्व्यू च आगत गवं रथेन सूर्य्यतव्चा ।
मध्वायज्ञ गवं समञ्जायतं प्रत्नया यं वेनश्चित्रं देवानाम ।
ॐ अर्यमणे नम: ।
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के दुष्प्रभावों को काम करने के उपाय-
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के बुरे प्रभावों से बचने के लिए जातक को सूर्य भगवान की पूजा करनी चाहिए।
सूर्य भगवान् को जल चढा़ना उत्तम उपाय होता है। और साथ ही साथ आदित्य हृदय स्त्रोत्र भी पढ़ना चाहिए। 
गायत्री मंत्र का जाप करना भी शुभ परिणाम लाता है।
सिंह पर विराजमान माँ दुर्गा और काली मां की पूजा उपासना भी इस नक्षत्र के लिए अत्यंत उपयोगी है।
लाल, सुनहरे, हरे, सफेद इत्यादि रंगों का उपयोग करना भी अच्छा माना गया है।
बहुत अधिक भड़कीले वस्त्रों से बचना चाहिए।
इस नक्षत्र के जातक, सात रत्ती के पन्ने की अंगूठी सोने में पहन सकते हैं। 
0 notes
Text
Tumblr media
Today Horoscope-
पंचांग के अनुसार आज सुबह 08:01 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा रहेगी. आज सुबह 10:24 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सिद्ध योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है. सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल-  
मेष राशि- लाइफ पार्टनर और परिवार के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा. प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक सहमति मिलने से और अधिक प्रगाढ़ता आएगी. प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क में रहे. उनके सानिध्य में आप भविष्य संबंधी कई योजनाओं को साकार कर पाएंगे. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी. जिससे प्रसन्नता का माहौल रहेगा. आत्मविश्वास विद्यार्थियों के लिए नई उपलब्धियां निर्माण कर रहा है. सर्वार्थसिद्धि, सिद्ध और लक्ष्मी योग के बनने से व्यवसाय में बाहरी संपर्क आपके लिए आर्थिक रूप से मददगार साबित होंगे. तथा आप अपनी योग्यता और काबिलियत द्वारा व्यवसाय को गति देंगे. नौकरी में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है. और आप इसमें सफल भी रहेंगे. रक्तचाप संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है. इसलिए दिमाग पर ज्यादा जोर ना दें. और समय-समय पर आराम भी लेते रहें.
वृषभ राशि- सिर दर्द व तनाव जैसी दिक्कत महसूस कर सकते हैं. ध्यान और योगा पर अधिक ध्यान दें. ग्रह गोचर आपके लिए भाग्योदय स्थितियां बना रहा है. रुके हुए कार्यों में गति आएगी. साथ ही प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात से लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. जिससे आप का मनोबल भी बढ़ेगा. प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात से आपको कई नई व्यवसायिक जानकारियां हासिल होगी और कार्यप्रणाली को गति प्रदान करेगी. प्रमोशन की भी संभावना है. इसलिए अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे. घर के बड़े बुजुर्ग आपके पथ प्रदर्शक के रूप में सहायक सिद्ध होंगे. परिवार के लोग तथा लाइफ पार्टनर के सहयोग से अपने काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे. जिसकी वजह से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी. विद्यार्थियों के प्रेम संबंधों में अलगाव की संभावना है जिससे वो अपने फील्ड पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. 
मिथुन राशि- सीनियर सिटीजन की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें. उनका सहयोग आपके लिए प्रेरणादायक रहेगा. व्यर्थ की बाहरी गतिविधियों में अपना समय खराब ना करें. अनावश्यक खर्चे पर रोक लगाना भी जरूरी है. ग्रह गोचर अनुकूल है. बिजनेस को बढ़ाने के लिए पार्टनशिप लाभदायक साबित होगी और प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क दायरा भी बढ़ेगा. नौकरी में मनपसंद जगह पर स्थानांतरण होने की संभावना है. आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी. साथ ही कोई मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा. गले से संबंधित किसी भी संक्रमण आदि को गंभीरता से लें, और तुरंत इलाज करवाएं.
कर्क राशि- खिलाड़ियों को कभी-कभी ट्रैक पर तनाव जैसी स्थिति महसूस करेंगे. वासी और सुनफा योग के बनने से कॉल या ईमेल से कोई शुभ सूचना मिलने से उमंग और प्रफुल्लित महसूस करेंगे आप पूरी मेहनत व परिश्रम से हर एक कार्य को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. सफलता मिलेगी साथ ही किसी नजदीकी मित्र का सहयोग आपकी हिम्मत और हौसला बढ़ाएगा. व्यवसाय में ज्यादा काम की अधिकता रहेगी. जिसकी वजह से अतिरिक्त समय भी देना पड़ेगा. दूसरों की सलाह पर भी विचार करके सभी निर्णय लें. जॉब में अपने वर्क पर फोकस रखें किसी वजह से अधिकारियों से डांट फटकार सुननी पड़ सकती है. परिवार में सहयोग व सुख शांति पूर्ण वातावरण रहेगा. परंतु विवाहेत्तर संबंध किसी प्रकार की परेशानी का कारण बन सकते हैं इसलिए सावधान रहें. परंतु ध्यान दें तो पता चलेगा कि इतनी गंभीर नहीं है. आपने व्यर्थ ही तनाव लिया है. 
सिंह राशि- घर में अनुशासित तथा सुखद माहौल रहेगा. प्रेम संबंधों को पारिवारिक सहमति से विवाह संबंधी योजनाएं बननी शुरू हो जाएंगी. हेल्थ ठीक रहेगा. मौसम की वजह से कुछ आलस भरी स्थिति रह सकती हैं. चुनावी महोल को देखते हुए कुछ राजनैतिक या प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. आपका लोकप्रियता के साथ-साथ जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा. किसी समाज सेवी संस्था में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. व्यवसाय में बाहरी गतिविधियों में ही दिन का अधिकतर समय व्यतीत होगा. मार्केटिंग संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए उचित समय है. कुछ ठोस निर्णय भी कामयाब रहेंगे. नौकरी में भी स्थिति मजबूत रहेगी. अधिकारियों का भी सहयोग रहेगा.  
कन्या राशि- दिन कुछ मिला-जुला व्यतीत होगा. आप विवेक और चतुराई से विपरीत परिस्थितियों को अपने फेवर में कर लेंगे. विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी. तथा अचानक ही कोई मित्र या परिचित का आगमन होगा. व्यवसायिक गतिविधियों पर आपका कंट्रोल रहेगा. सिद्ध, वासी, सुनफा और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कोई रुकी हुई या उधार दी हुई पेमेंट भी वापस मिल सकती है. परंतु अपनी योजनाएं गुप्त रखें, लीक होने की संभावना है. नौकरी पेशा लोगों की भी अपने स्थल पर मान-सम्मान व साख बनी रहेगी. घर की छोटी-मोटी बातों को तूल ना दें, इससे संबंध बेहतरीन रहेंगे. अपने लव पार्टनर को उसकी महत्वता का आभास कराएं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है.  
तुला राशि- आर्थिक स्थिति तो सामान्य से नीचे जा सकती है. परंतु आप अपना बजट संतुलित बनाकर रखने में सफल भी रहेंगे. अपनी योग्यता पर विश्वास रखकर आगे बढ़ते रहें. आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे. शायद कोई दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है. बिजनेस में स्टाफ के बीच उचित अनुशासन और व्यवस्था बनाकर रखें. हालांकि व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी. आर्थिक समस्याएं भी काफी तक ठीक हो जाएंगी. ऑफिस में दूसरों के मामले में दखल ना ही करें तो उचित है. दाम्पत्य और व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल बनाकर चलेंगे. जिससे परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेगी तथा बेहतर वातावरण रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. सिर्फ ज्यादा काम की वजह से पैरों में दर्द और थकान जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
वृश्चिक राशि- ट्रैक पर गरिष्ठ खानपान की वजह से खिलाड़ियों को को पेट संबंधी परेशानी महसूस हो सकती है. बेहतर ��ोगा कि आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें. धार्मिक और आध्यात्मिक कामों में रुचि रहेगी. आपका सिद्धांतवादी नजरिया समाज में आपको सम्मानजनक माहौल करेगा. युवाओं को भविष्य संबंधी बनाई गई योजनाओं को कार्य रूप देने में किसी अनुभवी का उचित सहयोग भी मिलेगा. आपके साथ धोखा या विश्वासघात होने की स्थिति बन रही है. आय की स्थिति बेहतर होगी परंतु साथ ही खर्चे भी बने रहेंगे. नौकरी में किसी प्रकार के परिवर्तन या तबादले की स्थितियां बन रही है. पारिवारिक वातावरण में किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह आपका गुस्सा और चिड़चिड़ापन ही होगा. इसलिए अपने बर्ताव पर कांट्रोल रखें. 
धनु राशि- कुछ दिक्कतें आने के बावजूद सकारात्मक नजरिये और संतुलित सोच के साथ आगे बढ़ते जाएंगे और अपने कामों को समय पर पूरा करने में सक्षम रहेंगे. भावुकता की बजाय व्यवहारिक दृष्टिकोण आपकी तरक्की में सहायक रहेगा. व्यवसायिक गतिविधियों में परिवार के वरिष्ठ जनों की सलाह अवश्य ले, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. काम में बढ़ोतरी देगी. लेन-देन संबंधी कामों में अचानक ही कोई फायदा होगा. सरकारी कर्मचारी को दूरदराज के क्षेत्रों में जाना पड़ सकता है. पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा. नजदीकी व्यक्तियों के साथ कोई मेल मिलाप जैसा कार्यक्रम भी बन सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मौसम के विपरीत खानपान की वजह से पेट में किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न हो सकती है.
मकर राशि- ग्रह स्थिति काफी संतोषजनक है. हर काम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे. कुछ लोग जो आप के खिलाफ थे, आपकी बेगुनाही उनके सामने साबित होगी. संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे. व्यवसाय में अपनी कार्य योजना में कुछ बदलाव लाना जरूरी है जिससे कि और अधिक बेहतर परिणाम हासिल हो सके. हालांकि गतिविधियां सुचारू रूप से ही चलती रहेगी. नौकरीपेशा व्यक्तियों को जल्दी ही स्थान परिवर्तन के बन रहे हैं. वासी और सुनफा योग के बनने से दाम्पत्य संबंधों में मधुरता रहेगी. किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. यह संबंध प्रेम संबंधों में भी परिणित होने की संभावना है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा बदलते वातावरण की वजह से कुछ एलर्जी जैसी दिक्कत हो सकती है.
कुंभ राशि- साथ ही व्यवहारिक रहना भी जरूरी है. बहुत अधिक आदर्शवाद आपके स्वयं के लिए नुकसानदायक हो सकता है. आज मनोस्थिति कुछ विचलित रहेगी. तथा संतान का अपने पढाई पर ध्यान ना देना भी आपको परेशान कर सकता है. पर्सनल तथा पार्टनशिप संबंधी बिजनेस में अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. साथ ही सहयोगियों और कर्मचारियों का भी सहयोगात्मक रवैया रहेगा. कानूनी या निवेश संबंधी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है. पति-पत्नी मिलकर बच्चों तथा घर परिवार संबंधी मसलों पर विचार करें. किसी अन्य व्यक्ति का अपने परिवार पर हस्तक्षेप ना होने दें. पेट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत अनुभव हो सकती है. जिसकी वजह सिर्फ भारी खानपान ही है. हल्का और सुपाच्य भोजन ले.
मीन राशि- कोई उधार दिया हुआ या रुके हुए पैसे की वापसी होगी. आर्थिक समस्या के हल हो जाने से सुकून मिलेगा. तथा किसी धार्मिक स्थल पर जाने से मानसिक शांति मिलेगी और दुबारा से अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में वर्तमान में जैसा चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें. किसी भी तरह का परिवर्तन करना उचित नहीं है. यह समय निवेश करने के लिए आप के पक्ष में हैं. साथ ही बाहरी गतिविधियां आपके लिए फायदेमंद रहेंगी. बच्चों से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने से घर में खुशी का माहौल रहेगा. और घर में मेहमानों का भी आगमन से वातावरण और अधिक खुशनुमा बन जाएगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा किसी प्रकार की चिंता ना करें परंतु अपना ध्यान अवश्य रखें. 
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91-9878980338
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gaurav Sharma: www.astrologergauravsharma.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happiness
0 notes
howtoexloveback · 2 years
Text
Prem Vivah Karne Ke Upay
Prem Vivah Karne Ke Upay
लव मैरिज प्रेम विवाह में सफल होने के लिए तांत्रिक उपाय टोने टोटके मंत्र का प्रयोग कर इसमें सफलता हासिल की जा सकती है|जब कोई इश्क़ का मारा होता है, और वह यह नहीं समझ पा रहा होता की क्या सही है और क्या गलत है| अगर इस तरह की परिस्थिति में आप या आपके जान-पहचान का कोई जा फंसा है तो फिर परेशान मत होएं, हम आपके समक्ष कुछ ऐसे उपाय रख देंगे जिनके उपयोग से आप अपने कार्य में सफल होंगे और अपना खोता हुआ प्यार,…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। बिजनेस में यदि आपने किसी को पार्टनर बनाया था, तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपकी किसी अन्य काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सताएगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी संबंधित डील को फाइनल कर रहे हैं तो अच्छी तह से लिखा पढ़ी कर लें और दस्तावेजों को अच्छी तरह से पढ़ें। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और आपके आसपास रह रहे विरोधी सक्रिय रहेंगे।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आ सकता है। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं तो अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके ही कोई निर्णय लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगी। आप किसी से कोई ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर पाएं। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से फोन कॉल की जरिए कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मलित होने जा सकते हैं। आप यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको किसी से मांग कर वाहन चलाने से बचना होगा, नहीं तो इससे समस्या आ सकती हैं। आपने यदि पहले किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आज काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। जो जातक प्रेम विवाह करना चाहते हैं वह अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं, समय अनुकूल है। विवाह की तुरंत विवाह के मंजूरी मिल सकती है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज के दिन आप कुछ ख़ास करेंगे। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। वरिष्ठ सदस्य आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपकी कोई प्रॉपर्टी संबंधित डील पार्टनरशिप में फाइनल हो सकती है। आपको अपने कामों को लेकर कुछ योजनाएं बनानी होंगी। आपका किसी प्रॉपर्टी आदि खरीदारी का सपना पूरा होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। करियर में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको बिजनेस में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग अपने कामों के लिए योजना बनाएं। आपको व्यवसाय में अपने सहयोगियों से किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप यदि किसी नये वाहन की खरीदारी करने जा रहे थे, तो आपको उसमे अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। आप यदि अपनी संतान को कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे आसानी से पूरी करेंगे। परिवार के सदस्यों में कुछ आपसी मतभेद होने की संभावना हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन आप वही काम करेंगे जिनके बारे में आप योजना बना चुके हैं। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है। बिजनेस में आपकी योजनाएं फलीभूत होगी, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेगी। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आप अपने कामों को थोड़ा संभलकर करें, नहीं तो ��नमें गड़बड़ी होने से आप परेशान रहेंगे। काम के प्रति आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे । आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आप यदि अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपके वह काम पूरे होते दिख रहे हैं। आप किसी नई नौकरी की योजना बना सकते हैं। आपका कोई पुराना रोग यदि आपका लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह आज बढ़ सकता है, डॉक्टर को दिखाएं ।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। आप इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें। यदि आप कार्यक्षेत्र में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो यह बदलाव आपके लिए शुभ रहेगा। आप अपने काम को मौज मस्ती से करेंगे और वह आसानी से पूरे होते जाएंगे। आपकी तरक्की में आज कुछ रुकावटें आएंगी, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। परिवार का कोई सदस्य घर से दूर नौकरी में कार्यरत है, तो वह आपसे मिलने आ सकता है। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन किसी नए काम की या बिजनेस में किसी नई योजना को बनाने के लिए अच्छा रहेगा। हालांकि आज आपको जोखिम से बचना होगा अन्यथा बाद में आपको समस्या हो सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा । परिवार में यदि आप किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे । नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग आज किसी दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विभाग की बात पक्की हो सकती है जिससे परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता म��लने से उनका मनोबल और बढ़ेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। यदि आप नौकरी में बदलाव के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए आप अभी कुछ समय और रुक जाएं। आपको अपनी माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिल सकती है। जिस काम को पूरा करने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो वह प्रयास आज रंग लाएगा। आपके जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो वह आपको कोई नुकसान करवा सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह उनके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जीवनसाथी के करियर में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। यदि आपको किसी व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। घर में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी। आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#happinessisachoice
0 notes
gurujitmshastri · 4 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आज आप अपने गृह निर्माण से जुड़े कुछ कार्य को करवा सकते हैं। प्रेम जीवन में आज कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है, जिससे आपका जीवन साथी के साथ टकराव हो सकता है। संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे आपका मानसिक बोझ कम होगा। राजनीति से जुड़े लोगों को शत्रु के कारण हानि पहुंच सकती है जिसके कारण उन्हें मानसिक तनाव रहेगा।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):- व्यवसाय में कुछ परिवर्तन जैसी स्थितियां कुछ समय से चल रही हैं। उन पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। जल्दी ही उचित परिणाम सामने आएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के संबंध वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अच्छे रहेंगे। माता अथवा परिवार के वरिष्ठ सदस्य के साथ नोकझोंक हो सकती है। गुस्से के समय अपनी वाणी को कड़वा ना होने दें। आपकी एकमात्र समस्या यह रहेगी कि आप अपने दिमाग में लगातार आते रहने वाले विचारों की बाढ़ में उलझे से रहेंगे।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) :-कार्यक्षेत्र में आपका विरोध हो सकता है। आपको किसी की बातों से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी की बात या नियत पर शक हो तो अपने अंतर्मन की आवाज़ अवश्य सुनें और उस कर अमल करें। अपनी सोच पर नियंत्रण रखें। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो):-नौकरी कर रहे जातक अपने उच्चाधिकारियों के साथ संबंधों में खटास न आने दे। आज का दिन आपके लिए बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा। कुछ कामों के मामले में आपको अपने सहयोगियों से पूरी मदद मिलेगी। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। किसी बात को लेकर मन में उदासी रह सकती है। मन में निर्णय लेने की शक्ति का अभाव रहेगा।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से मतभेद बढ़ने न दें। रचनात्मक कार्यों में पूर्ण सफल रहेंगे। मित्रों के साथ यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है लेकिन व्यर्थ की यात्राओं को टालने की कोशिश करें। हाथ में आया हुआ अवसर सही निर्णय न लेने के कारण आप आज महत्वपूर्ण अवसर गंवा सकते हैं। वाणी द्वारा दूसरों को अपने प्रति आकर्षित करें तो लाभकारी रहेगा। गुस्सा आने पर, बहस करने से बचें।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो):-शत्रु बलहीन रहेंगे और आज का दिन उन्नतिकारक है। आय और सम्पति के लिए शुभ दिन है। आज आपको कहीं से बकाया धन की प्र‍ाप्ति हो सकती है। ऐसा होने से आपके रुके पड़े काम अब पटरी पर आ सकते हैं। आर्थिक लाभ मिल सकता है। मुश्किलों से लड़ने का आपका स्वभाव आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाएगाा। अनुभवी लोगों के संपर्क में रहिए आपको लाभ मिलेगा।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते):-आज किसी कार्य को लेकर उलझन महसूस करेंगे और आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है। तनाव को कम करने के लिए आपका मेडिटेशन करना अच्छा रहेगा। जो लोग विवाह के लिए उत्सुक हैं या वैवाहिक उम्र के हैं तो उनकी बात विवाह तक पहुंच सकती है। आज के दिन उधार वापस मिलने के योग हैं और आपका रुका पैसा वापस आ सकता है।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु):-आज का दिन संतोष और शांति का है। राजनीतिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। साथ ही प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग आपकी उन्नति में सहायक सिद्ध होगा। कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में मनोनुकूल लाभ प्राप्त होगा। मन में प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):-अचानक बढ़ रहे खर्चे बजट को गड़बड़ा सकते हैं। मन को स्वस्थ और शांत चित रखने का प्रयास करें। कुछ नई व्यस्तताएं सामने आएंगी। आपको शारीरिक क्षमताओं के अलावा मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार लाने की दिशा में काम करना चाहिए। आज धार्मिक कार्य में रूचि बनी रहेगी। अधिक मेहनत के बावजूद आपके बने-बनाए कार्यों में रुकावटें आएंगी। किसी नजदीकी की धन से मदद करनी पड़ सकती है आप इंकार नहीं कर पाएंगे।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-आज आपका गृहस्थ जीवन सुखमय ओर उत्तम रहेगा। करियर में अपेक्षित प्रगति होगी। कोई बड़ा राजनीतिक पद मिल सकता है। निवेश का कोई ऐसा ऑफर मिल सकता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा। घर परिवार में आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। लंबी दूरी की यात्रा का विचार अभी त्याग दें। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा):-आप लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज लाभ मिलने की संभावना है। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के योग हैं। शेयर्स व तेजी मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी से काम करें। रुपए पैसे के मामले में किसी प��� भरोसा या विश्वास करना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। जिन महत्वपूर्ण कार्यों में बार-बार विलंब हो रहा है उन्हें अच्छे से करने के लिए कार्यों की सूची बनाये और मामलों को सुलझाएं। मेहमानों के आने ��े व्यस्तता बढ़ेगी।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावनाएं भी प्रबल हैं। व्यवहार में संयम का भाव बनाए रखें। किसी के साथ भी कटु शब्दों का प्रयोग बिलकुल न करें। हेल्थ को लेकर स्थितियां अनुकूल है। परिवार के भविष्य की चिंता रहेगी। घरेलू सुख साधनों में वृद्धि होगी, खर्च बढ़ने से तनाव महसूस हो सकता है। शादी के इच्छुक लोगों के लिए विवाहवार्ता आज आगे बढ़ सकती है। यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Guru Ji T M Shastri Ji Call Now: - +91-9872539511 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #dailyhoroscope #TopAstrologer
0 notes
astrologerchandan · 10 months
Text
Tumblr media
Today's Horoscope-
2 दिसंबर 2023 शनिवार : आज क्या कहते हैं आपके सितारे जाने अपना राशिफल
मेष - सुख के साधन जुटेंगे। कानूनी बाधा दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है। संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं। व्यापार अच्छा चलेगा।
वृषभ- शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विवाद न करें। उतावली में कोई काम न करें। पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है। सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी।
मिथुन - विवाद से क्लेश होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक करेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं। आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं।
कर्क - शत्रु सक्रिय रहेंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें। अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं। परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी। संतान की इच्छा पूरी होगी।
सिंह - यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। आत्मविश्वास बना रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें।
कन्या - दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है। आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है। दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें।
तुला - प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। प्रसन्नता बढ़ेगी। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी। नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा।
वृश्चिक - लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।
धनु - कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएँगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मकर - कोई मुसीबत आ सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। जोखिम न उठाएं। व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी। पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा। व्यस्तता रहेगी।
कुंभ - बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। घर की चिंता रहेगी। विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे। कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें। मित्रों से मदद मिलेगी।
मीन - शत्रु परास्त होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें। नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है। स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बन��गा। दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। कामकाज की गति बनी रहेगी।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Astrologer Chandan
Call Now: - +91-8290769959
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthlychallengey#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#dailyhoroscope#TopAstrologer
0 notes
the-truth366 · 3 years
Text
🌷 *जीने की राह* 🌷
*(Part-16)*
*विवाह कैसे करें | जीने की राह*
*Right Way of Performing Marriage (Way of Living)*
📜जैसे श्री देवी दुर्गा जी ने अपने तीनों पुत्रों (श्री ब्रह्मा जी, श्री विष्णु जी तथा श्री शिव जी) का विवाह किया था, इसी पुस्तक में आगे पढ़ेंगे। मेरे (लेखक के) अनुयाई ऐसे ही करते हैं। 17 मिनट की असुर निकंदन रमै��ी है। फेरों के स्थान पर उसको बोला जाता है जो करोड़ गायत्राी मंत्रा (¬ भूर्भवः ...) से उत्तम तथा लाभदायक है। जिसमें विश्व के सर्व देवी-देव तथा पूर्ण परमात्मा का आह्वान तथा स्तुति-प्रार्थना है। जिस कारण से सर्व शक्तियां उस विवाह वाले जोड़े की सदा रक्षा तथा सहायता करते हैं। इससे बेटी बची रहेगी। जीने की सुगम राह हो जाएगी।
विवाह में प्रचलित वर्तमान परंपरा का त्याग:-
विवाह में व्यर्थ का खर्चा त्यागना पड़ेगा। जैसे बेटी के विवाह में बड़ी बारात का आना, दहेज देना, यह व्यर्थ परंपरा है। जिस कारण से बेटी परिवार पर भार मानी जाने लगी है और उसको गर्भ में ही मारने का सिलसिला शुरू है जो माता-पिता के लिए महापाप का कारण बनता है। बेटी देवी का स्वरूप है। हमारी कुपरम्पराओं ने बेटी को दुश्मन बना दिया। श्री देवीपुराण के तीसरे स्कंद में प्रमाण है कि इस ब्रह्माण्ड के प्रारम्भ में तीनों देवताओं (श्री ब्रह्मा जी, श्री विष्णु जी तथा श्री शिव जी) का जब इनकी माता श्री दुर्गा जी ने विवाह किया, उस समय न कोई बाराती था, न कोई भाती था। न कोई भोजन-भण्डारा किया गया था। न डी.जे बजा था, न कोई नृत्य किया गया था। श्री दुर्गा जी ने अपने बड़े पुत्रा श्री ब्रह्मा जी से कहा कि हे ब्रह्मा! यह सावित्राी नाम की लड़की तुझे तेरी पत्नी रूप में दी जाती है। इसे ले जाओ और अपना घर बसाओ। इसी प्रकार अपने बीच वाले पुत्र श्री विष्णु जी से लक्ष्मी जी तथा छोटे बेटे श्री शिव जी को पार्वती जी को देकर कहा कि ये तुम्हारी पत्नियां हैं। इनको ले जाओ और अपना-अपना घर बसाओ। तीनों अपनी-अपनी पत्नियों को लेकर अपने-अपने लोक में चले गए जिससे विश्व का विस्तार हुआ।
शंका समाधान:- कुछ व्यक्ति कहते हैं कि पार्वती जी की मृत्यु हो गई थी। उस देवी का पुनर्जन्म राजा दक्ष के घर हुआ था। युवा होने पर देवी सती (पार्वती) जी ने नारद के बताने के पश्चात् श्री शिव जी को पति बनाने का दृढ़ संकल्प कर लिया और अपनी माता जी के माध्यम से अपनी इच्छा पिता दक्ष को बताई तो राजा दक्ष ने कहा कि वह शिव जी मेरा दामाद बनने योग्य नहीं है क्योंकि वह नग्न रहता है। केवल एक मृगछाल परदे पर बाँधता है। शरीर पर राख लगाकर भांग के नशे में रहता है। सर्पों को साथ रखता है। ऐसे व्यक्ति से मैं अपनी बेटी का विवाह करके जगत में हँसी का पात्रा नहीं बनूंगा। परंतु देवी पार्वती भी जिद की पक्की थी। उसने अपनी इच्छा श्री शिव जी के पास भिजवा दी और कहा कि मैं आपसे विवाह करना चाहती हूँ। राजा दक्ष ने पार्वती जी का विवाह किसी अन्य के साथ निश्चित कर रखा था। उसी दिन श्री शिव जी अपने साथ हजारों की सँख्या में भूत-प्रेत, भैरव तथा अपने गणों को लेकर विवाह मंडप पर पहुँच गए। राजा दक्ष के सैनिकों ने विरोध किया। शिव की सेना और दक्ष की सेना में युद्ध हुआ। पार्वती ने शिव जी को वरमाला पहना दी। पार्वती को बलपूर्वक लेकर श्री शिव जी कैलाश पर्वत पर अपने घर ले गए। कुछ व्यक्ति कहते हैं कि देखो! श्री शिव जी भी भव्य बारात लेकर पार्वती से विवाह करने आए थे। इसलिए बारात की परंपरा पुरातन है। इसलिए बारात बिना विवाह की शोभा नहीं होती। इसका उत्तर यह है कि यह विवाह नहीं था, यह तो पे्रम प्रसंग था। श्री शिव जी बारात नहीं सेना लाए थे पार्वती को बलपूर्वक उठाकर ले जाने के लिए। विवाह की पुरातन परम्परा श्री देवी महापुराण के तीसरे स्कंद में है जो ऊपर बता दी है। बेटियों तथा बेटों को चाहिए कि अपने माता-पिता जी की इच्छानुसार विवाह करें। प्रेम विवाह महाक्लेश का कारण बन जाता है। जैसे भगवान शिव जी और पार्वती जी का किसी बात पर मन-मुटाव हो गया। शिव जी ने पार्वती जी से पत्नी व्यवहार बंद कर दिया तथा बोलचाल भी बंद कर दी। पार्वती ने सोचा कि अब यह घर मेरे लिए नरक हो गया है। इसलिए कुछ दिन अपनी माँ के पास चली जाती हूँ। पार्वती जी अपने पिता दक्ष के घर मायके में चली गई। उस दिन राजा दक्ष ने एक हवन यज्ञ का आयोजन किया हुआ था। राजा दक्ष ने अपनी बेटी का सत्कार नहीं किया तथा कहा कि आज क्या लेने आई हो? देख लिया उसका प्रेम, चली जा घर से। पार्वती जी ने अपनी माता से श्री शिव जी के नाराज होने की कथा बता दी थी। माता ने अपने पति दक्ष को सब बताया था। पार्वती जी को अब न मायके में स्थान था, न ससुराल में। प्रेम विवाह ने ऐसी गंभीर परिस्थिति उत्पन्न कर दी कि दक्ष पुत्राी को आत्महत्या के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं देखा और राजा दक्ष के विशाल हवन कुण्ड में जलकर मर गई। धार्मिक अनुष्ठान का नाश किया। अपना अनमोल मानव जीवन खोया। पिता का नाश कराया क्योंकि जब श्री शिव जी को पता चला तो वे अपनी सेना लेकर पहुँचे और अपने ससुर दक्ष जी की गर्दन काट दी। बाद में बकरे की गर्दन लगाकर जीवित किया। उस प्रेम विवाह ने कैसा घमासान मचाया। शिव सेना को
बारात बताकर कुप्रथा को जन्म दिया गया है और यह प्रसंग प्रेम विवाह रूपी कुप्रथा का जनक है जो समाज के नाश का कारण है।
विवाह जो सुप्रथा से हुआ, वह आज तक सुखी जीवन जी रहे हैं। जैसे श्री ब्रह्मा जी तथा श्री विष्णु जी।
विवाह करने का उद्देश्य:- विवाह का उद्देश्य केवल संतानोत्पत्ति करना है। फिर पति-पत्नी मिलकर परिश्रम करके बच्चों का पालन करते हैं। उनका विवाह कर देते हैं। फिर वे अपना घर बसाते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेम विवाह समाज में अशांति का बीज बोना है। समाज बिगाड़ की चिंगारी है।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आध्यात्मिक जानकारी के लिए आप संत रामपाल जी महाराज जी के मंगलमय प्रवचन सुनिए। Sant Rampal Ji Maharaj YOUTUBE चैनल पर प्रतिदिन 7:30-8.30 बजे। संत रामपाल जी महाराज जी इस विश्व में एकमात्र पूर्ण संत हैं। आप सभी से विनम्र निवेदन है अविलंब संत रामपाल जी महाराज जी से नि:शुल्क नाम दीक्षा लें और अपना जीवन सफल बनाएं।
https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry
Tumblr media
3 notes · View notes
lovebackspell · 7 years
Text
Shohar Ki Mohabbat Paane Ki Dua and Wazifa
Shohar Ki Mohabbat Paane Ki Dua and Wazifa
Shohar Ki Mohabbat Paane Ki Dua, Amal and Wazifa…. In Islam, the Wazifa is considered to be one of the most powerful tools to fulfill one’s dreams and desires, given that what you want to achieve is halal and not against His commandments. When it comes to love marriage in Islam, many couples face a lot of problems from their family considering many older generations o the Muslim community are…
View On WordPress
0 notes
Text
Love shayari quotes in hindi images
प्यार वास्तव में एक जादुई एहसास है। अपने प्रेमी को यह महसूस कराना कि आप उसके लिए कितना स्वाभाविक रूप से महत्व देते हैं, खासकर यदि आप वास्तव में और उसके बारे में पागल हैं। अपने साथी के प्रति आपका स्नेह केवल उसके लिए महंगे रात्रिभोज या उपहार के माध्यम से नहीं दिखाया जा सकता है क्योंकि किसी को भी यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं कि उसे यह महसूस करने के लिए कि आपके द्वारा उपयोग किए जाने के बाद वह कितना आभारी है। एक आसान तरीका उसे यह दिखाने के लिए कि आप उसकी उपस्थिति को कितना महत्व देते हैं, उसके लिए प्यार भरे उद्धरण भेजकर, जो संभवत: आपको यह महसूस करा सकता है कि आप कैसा महसूस करते हैं कि आप कितने खुश और धन्य हैं।
Tumblr media
ये आम तौर पर सावधानी से उठाए जाते हैं और सभी संभावनाएं दिल में उसके लिए आदर्श प्रेम उद्धरण हैं जिन्हें कोई पा सकता है। उसके लिए रोमांटिक प्रेम उद्धरण भेजना, प्रेम चित्र, प्रेम गीत, प्रेम संदेश, शादी प्रेम उद्धरण, या शायद 101 प्रेम उद्धरण के अंतिम सेट की निश्चित रूप से सराहना की जाएगी, खासकर यदि आपको इसे मोड़ने की आवश्यकता है। वेलेंटाइन डे के दौरान गुब्बारों पर उसके लिए इन प्रेम उद्धरणों को लटका देना संभव है या जब भी आप उन्हें गुड मॉर्निंग शुभकामनाएं देते हैं, तो उन्हें रोजाना अपने ईमेल पर भेजें। उसके लिए इन प्रेम उद्धरणों की सहायता से असामान्य कदम उठाएं, और हम आपको गारंटी देते हैं कि आप बस एक दूसरे के प्रति अपने प्यार और स्नेह को सफलतापूर्वक प्रज्वलित करेंगे।
प्रेम के कई रूपों में से, शादी सबसे लुभावनी है, जैसा कि पति के लिए इन प्रेम उद्धरणों के दौरान चित्रित किया गया है। विवाह भी अधिक चुनौतीपूर्ण रिश्तों में से एक हो सकता है, क्योंकि कई निश्चित रूप से सहमत होंगे। जोड़े को सफल होने के लिए कई संघर्षों और मतभेदों को दूर करना चाहिए। इसलिए यह स्वयं को ��ह याद दिलाने में मद�� कर सकता है कि हमने शुरुआत से ही अपने साथी को क्यों चुना, और हम उसे कितना प्यार करते हैं। यदि आप इन उद्धरणों का आनंद लेते हैं, तो उसके लिए हमारे प्रेम संदेशों और आप की हमारी स��च को अवश्य देखें।
चाहे आपको एकदम नया क्रश बटरफ्लाइज़ मिल गया हो या आप अपने पूर्व प्रेमी से अधिक संघर्ष कर रहे हों, इसके लिए एक Pinterest उद्धरण है! डेटिंग ज्ञान के इन शब्दों को पिन करें ताकि आप हर प्रेम क्षण के माध्यम से प्राप्त कर सकें।
3 notes · View notes