#पीयूष गुप्ता
Explore tagged Tumblr posts
sharpbharat · 1 month ago
Text
Tata steel tqm award nite : टाटा स्टील ने आयोजित किया एपेक्स टीक्यूएम अवार्ड्स नाइट, एपेक्स स्तर पर 75 बेहतरीन परियोजनाओं और 6 यूनिट अवार्ड्स से किया गया सम्मानित
जमशेदपुर : टाटा स्टील ने 20 नवंबर को कीनन स्टेडियम में एपेक्स टीक्यूएम अवार्ड्स नाइट 2024 का भव्य आयोजन किया. इस अवसर पर टाटा स्टील के सीइओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन तथा वाइस प्रेसिडेंट (टीक्यूएम, ग्रुप स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट और सप्लाई चेन) पीयूष गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. यह कार्यक्रम एस्पायर (ग्रीन बेल्ट, थ्योरी ऑफ…
0 notes
narmadanchal · 3 months ago
Text
डंपर एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन हुआ, कार्यकारिणी की घोषित
डंपर एसोसिएशन में ��ध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर, सचिव संतोष गौर को बनाया गया है इटारसी। इटारसी डंपर एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन 2 अक्टूबर को हो गया है। इसके बाद एसोसिएशन के संरक्षक तैराकी संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पीयूष शर्मा को बनाया गया है। डंपर एसोसिएशन में अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राज, सचिव संतोष गौर, सह सचिव अनमोल डागर, उपाध्यक्ष निक्की तिवारी एवं गुड्डू गुप्ता को…
0 notes
khabrokaraja · 4 months ago
Link
पीयूष गुप्ता प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही की ओर से समस्त क्षेत्र वाशियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई
0 notes
venkteshwara · 5 months ago
Text
-श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के स्थापना दिवस “वृहद रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, यज्ञ, हवन, भण्डारे एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन” |
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
-वैंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि का भी आज जन्मदिन मेरठ एवं गजरौला दोनों परिसर में केक काटकर एवं गरीब लोगों को भोजन कराकर शानदार तरीके से किया सेलीब्रेट |
-ढाई दशक पहले आज ही के दिन भगवान वैंकटेश्वरा के नाम पर स्थापित ये नन्हा पौधा आज अध्ययनरत स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए आप सभी देशवासियों के सहयोग से शिक्षा का एक “वट वृक्ष” बन गया – डा. सुधीर गिरि, संस्थापक अध्यक्ष वैंकटेश्वरा समूह |
-उत्कृष्ट शिक्षा नवाचारों, शोध एवं अनुसंधान व सुसंस्कारों के बल पर आज देश का अग्रणी शिक्षण संस्थान बना वैंकटेश्वरा- डा. राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान |
-संस्थान परिसर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फलदार व छायादार पौधे रोपित कर एवं एक सौ बयासी छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने स्वैच्छिक रक्तदान करके भव्य तरीके से मनाया वैंकटेश्वरा समूह का छब्बीसवां स्थापना दिवस |
-आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वैंकटेश्वरा का 26 वां स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया | जिसमे संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर वृहद रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण हवन एवं यज्ञ द्वारा सभी देशवासियों के लिए सुख शांति एवं आरोग्य की कामना की | इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि ढाई दशक पहले भगवान वैंकटेश्वरा के नाम पर स्थापित शिक्षा का यह नन्हा पौधा आज आम जनमानस, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तर भारत में उच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा का एक “वट वृक्ष” बन गया है | हम अपने यहाँ अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को नवाचार, शोध अनुसंधान एवं संस्कारयुक्त उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर एक शानदार सुरक्षित कैरियर देने के लिए दृढ़ संकल्पित है |
-वैंकटेश्वरा समूह के 26 वें स्थापना दिवस पर आयोजित “वृहद रक्तदान” शिविर, वृक्षारोपण यज्ञ हवन भण्डारा एवं सांस्कृतिक उत्सव का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. कृष्ण कान्त दवे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आई.बी.राजू आदि ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्��लित करके किया |
-अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन/ संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मै हमेशा उन अभिभावको��� का ऋणी रहूँगा जिन्होंने मेरे उपर विश्वास जताते हुए अपने बच्चों को वैंकटेश्वरा में शिक्षा ग्रहण करने का निर्णय लिया है | हम अपने यहा अध्ययनरत सभी स्टूडेंट्स एवं अभिभावकों को आश्वस्त करते है कि संसाधनों एवं तकनीक के बेहतर सदुपयोग से अपने छात्र-छात्राओं को एक प्रभावी मंच देने का काम करेंगे, ताकि वो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार तरीके से वैंकटेश्वरा एवं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सके |
-इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो.वी.पी. एस. अरोड़ा, कुलपति प्रो.कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. राजवर्धन, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. विश्वनाथन झा, डा. दिव्या गिरधर, डा. नीतू पंवार, डा.दिनेश गौतम, डा. संजीव भट्ट, डा. अमित सक्सेना, डा. तेजपाल सिंह, डा.आशुतोष सिंह, एना एरिक ब्राउन, डा. अश्विन कुमार सक्सेना, डा. सर्वानन्द साहू, डा. मोहित शर्मा, डा. स्नेहलता, मारुफ़ चौधरी, एस.एस. बघेल, अरुण गोस्वामी, डा. मोहित कुमार, आनंद नागर, प्रशांत दहिया, श्री राम गुप्ता, सुदीप घोष एवं मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह और मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे |
.
.
.
.
#VenkateshwaraUniversity
#26thAnniversary
#EducationForAll
#BloodDonationCamp
#TreePlantation
#CulturalEvening
#CommunityService
#InnovativeEducation
#HigherEducation
#VatsalVriksh
#VenkateshwaraCelebration
#FounderDay
#DrSudhirGiri
#EducationExcellence
#ResearchAndInnovation
#SustainableFuture
#HealthAndWellness
#GivingBack
#TogetherWeGrow
#EmpoweringStudents
0 notes
ussfoundationindia · 11 months ago
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
दीनदयाल उपाध्याय जी की 56वीं पुण्यतिथि पर उनके चतुष्पद पुरूषार्थ को स्मरण करते हुए। उनके निर्वाण भूमि, दीन दयाल स्मृति स्थल, पड़ाव पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता, हवन एवम् भजन का कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता का संयोजन संदीप मिश्रा ने किया। तथा निर्णायक सर्वश्री संजय चौधरी व आचार्य किशोर जी महाराज ने किया। इस अवसर पर संस्था यू.एस.एस.फाउंडेशन को दीनदयाल कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसको संस्था सचिव शशि शंकर पटेल जी ने ग्रहण किया। कार्यक्रम का सफल उद्बोधन प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मिश्र जी ने किया। कार्यक्रम संयोजन शशि प्रकाश मिश्र जी के दिशा निर्देश में हेमंत राज ने किया। इस कार्यक्रम में प्रदीप सोनी, विशाल नारायण सिंह, रितेश बाजोरिया, पुनीत गुप्ता, हिमांशु दुबे, सत्यम सेठ, हेमंत सेठ, विशाल राज, अमित सिंह, पीयूष, उत्कर्ष, विकास प्रजापति, शिवम सिंह, सत्यम पांडे, आशुतोष दुबे, ��िकास, विनय, रोहित, अंकित का विशेष योगदान रहा।
1 note · View note
prakhar-pravakta · 1 year ago
Text
वैलिडेशन ऑफ रिवर्स फेज हाई परफार्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी मेथड पर उल्लेखनीय कार्य, सूर्य प्रकाश गुप्ता
सतना। राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्र का पेटेंट जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसका ��िषय वैलिडेशन ऑफ रिवर्स फेज हाई परफार्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी मेथड फॉर सिमुल्टेनियस ऐस्टीमेशन ऑफ लिग्नोकेन और एड्रीनलीन इन इंजेक्शन है। पीयूष तिवारी ने पेटेंट एक्ट 1970, 39 ऑफ 1970 एंड द पेटेंट रूल्स 2003 के लिए पूर्ण स्पेसिफिकेशन दिया और इसे गाइडलाइंस के हिसाब से वैलिडेट भी किया।…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
rajeshnews33 · 1 year ago
Text
Tarla Movie Review:सिनेमा के नए स्वाद की खुशबू ‘तरला’, हुमा कुरैशी ने खींची अदाकारी की मसालेदार लकीर - Tarla Movie Review In Hindi By Pankaj Shukla Huma S Qureshi Sharib Hashmi Piyush Gupta Nitesh Tiwari Ashiwiny
तरला रिव्यू – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Movie Review तरला कलाकार हुमा कुरैशी , शारिब हाशमी , राजीव पांडे , भारती अचरेकर , अमरजीत सिंह , पूर्णेंदु भट्टाचार्य और भावना सोमैया लेखक पीयूष गुप्ता और गौतम वेद निर्देशक पीयूष गुप्ता निर्माता रॉनी स्क्रूवाला , नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी रिलीज 7 जुलाई 2023 बीते साल फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के धमाकेदार टाइटल रोल से अपनी अभिनय…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
newsuniversal-in · 1 year ago
Text
शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन
Tumblr media
नई दिल्ली। नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम में एक्टर सार्थक चौधरी, जुनैद हुसैन खान, वीर सिंह दहिया, सोनू अली, कुनाल सिंह राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मैगजीन का मुख्य चेहरा जानी-मानी समाज सेविका एकता शर्मा रही। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में रियल हीरो ऑफ इंड़िया अवार्ड 2023, स्लम आईडल सिंगिंग अवार्ड 2023 व वॉक फार काज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रेया देब राठौर शो स्टॉपर रही। इस अवसर पर लक्ष्मी कोहली द्वारा शानदार योग की प्रस्तुति दी गई। स्लम आईडल सिंगिंग कम्पटीशन 2023 में प्रतिभागी बच्चों की सुरीली आवाज ने हर किसी का मन मोह लिया। स्लम बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को देश-दुनिया के सामने लाने के लिए सभी ने राज फाउंडेशन की सोनिया लांबा राणा और कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष इंदरजीत कौर की जमकर प्रशंसा की। सिंगिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 1100 रूपये की नकद राशि व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 17 बच्चों को 500 रूपये की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली शख्सियतों को रियल हीरो अवार्ड 2023 से नवाजा गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कम्पटीशन में भाग लेने वाले विजेताओं को शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन की डायरेक्टर सविता अरोड़ा, मैगजीन की आर्गेनाइजर राखी तंवर व कार्यक्रम में आये वीवीआईपी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। सविता अरोड़ा, राखी तंवर और सोनिया लांबा राणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों व कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेडलिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, जाने माने समाज सेवी दीपक मित्तल, शिल्पी बहादुर, डॉ विजय राज, शैली बिंद्रा, किरन सेठी, शिव कोहली, हरजिन्द्र चीमा, लोकेश सादिजा, स्मृति महाजन, गुलशन सुमन, अंशिका गोयल, मनीषा कौशिक, रेखा वोहरा, गीता डागर, निधि गुलाटी, एसबी��ी ज्वेर्ल्स की अध्यक्षा उषा गुप्ता, अमित अग्रवाल, चौधरी पवन सेहरावत, सीमा अनिल मलेशिया, सुवेश तोमर, स्मृति वी कुमार, रुचिका चौधरी, लोकेश्वरी जी, आरती मेहता, रुचिका रस्तोगी, नीलम परवानी, गीत गुप्ता, करीना बजाज, नेन्सी डी, प्रीती सिक्का, रश्मि आहूजा, रौनक, ओम प्रकाश चुघ, अनिल काला, हरविंदर सलूजा, अनिल कटौच, सुमित चढा, अमित सोमानी, वी के बजाज, विजय कुमार, शिव विनायक शर्मा, पीयूष पंडित सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। Read the full article
0 notes
abhinews1 · 2 years ago
Text
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ,मथुरा महिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष मीरा मित्तल की अध्यक्षता में होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
Tumblr media
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ,मथुरा महिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष मीरा मित्तल की अध्यक्षता में होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष माधुरी अग्रवाल ओमवती अग्रवाल रजनी तायल मीरा अग्रवाल आशा अग्रवाल पुष्पा बंसल सरोज भरतिया कुसुम लता सुधा बाला नविता अग्रवाल विनीता खंडेलवाल कविता अग्रवाल वंदना अग्रवाल संध्या अग्रवाल मोहिनी बंसल ने राधा कृष्ण के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। Ivf के जिलाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल जी, महामंत्री सचिन अग्रवाल जी ,यूथ के अध्यक्ष पीयूष खंडेलवाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर हम सभी बहनों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन IVF, मथुरा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर जी के सम्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि जब-जब राष्ट्र को आवश्यकता पड़ी है तब तब हमारी बहनों ने अपने हाथ में कमान संभाली है । और राष्ट्र का मान सम्मान बढ़ाया है आदिकाल से अब तक देश के हित में समाज के हित में बहनों की अग्रणी भूमिका रही है ।उन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सत्यभामा रुक्मणी नृत्य नाटक ,मयूर नृत्य ,राधा कृष्ण की होली ने समा बांध दिया। भाग लेने वालों में मुख्य रूप से पायल रागनी , रंजना दीपिका नेहा एकता अंजलि चंचल लवली दीपिका पायल रही कार्यक्रम की संयोजिका पायल गुप्ता रही। सास बहू की नोक झोंक में रितु सारिका मधु अग्रवाल रहीं। होली नृत्य में मीरा व निशा रही। और हमारी सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व समिति की सभी सदस्य बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में महिला जिलाध्यक्ष मीरा मित्तल ने सभी को धन्यवाद दिया
Tumblr media
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ,मथुरा महिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष मीरा मित्तल की अध्यक्षता में होली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया Read the full article
0 notes
ashokgehlotofficial · 2 years ago
Text
मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मुलाकात की एवं जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक आयोजित होने जा रही जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के संबंध में चर्चा की।
जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश-प्रदेश में व्यापक स्तर पर निवेश आने की संभावना है। जयपुर में आयोजित होने वाली बैठक के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जाएगा। अधिकारियों को जी-20 वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीसमूह की बैठक के दौरान उत्कृष्ट प्रबंधन के निर्देश दिए।
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि उदयपुर में जी-20 की शेरपा बैठक के आयोजन की विश्व भर में सराहना हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजस्थान सरकार की इसके लिए प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि उदयपुर जी-20 शेरपा बैठक आयोजन के अध्ययन के लिए अन्य राज्यों से अधिकारियों के समूह लगातार राजस्थान आ रहे हैं ताकि राज्यों में होने वाली जी-20 की बैठकों का बेहतर आयोजन कर सकें।
इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री आनंद कुमार, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जयपुर में आगामी 21 से 25 अगस्त तक जी-20 के वाणिज्य एवं निवेश मंत्रीस��ूह की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, रूस, मेक्सिको, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, यूरोपीयन यूनियन, स्पेन सहित कुल 21 सदस्य देश, मिस्त्र, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, मॉरिशस, संयुक्त अरब अमीरात, आसियान, अफ्रीकन यूनियन सहित कुल 11 आमंत्रित देश एवं क्षेत्रीय समूह तथा विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, अंतर्रा��्ट्रीय मुद्रा कोष, एशियाई विकास बैंक जैसे वाणिज्य एवं उद्योग क्षेत्र के कुल 9 प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों सहित कुल 41 प्रतिभागी शामिल होंगे।
Tumblr media Tumblr media
0 notes
abhishar100 · 2 years ago
Photo
Tumblr media
प्रिय छोटे भाई समान पीयूष गुप्ता जन्मदिन पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!! प्रभु श्री श्याम का आशीर्वाद सदा आपके साथ रहे आप सदा यूं ही हंसते और मुस्कुराते रहें एक बार फिर से जन्मदिन की ��ेर सारी शुभकामनाएं... जय श्री श्याम 🚩 @piyushgupta.295 @piyushagrahari.295 @unknownthoughts001 (at गढ़ी परिवार असोथर) https://www.instagram.com/p/Cm-r81kBdLm/?igshid=NGJjMDIxMWI=
0 notes
parichaytimes · 3 years ago
Text
हुमा कुरैशी ने शुरू की तरला दलाल की बायोपिक-एक्सक्लूसिव की शूटिंग! - टाइम्स ऑफ इंडिया
हुमा कुरैशी ने शुरू की तरला दलाल की बायोपिक-एक्सक्लूसिव की शूटिंग! – टाइम्स ऑफ इंडिया
हुमा कुरैशी तरला दलाल की बायोपिक की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। फि��्म द्वारा निर्देशित है पीयूष गुप्ताके सह-लेखक ‘दंगल’ और प्रसिद्ध शेफ और कुक बुक लेखक के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन का पता लगाएंगे। अभी के लिए, फिल्म का नाम अस्थायी रूप से रखा गया है, ‘तरला’. हुमा कुरैशी भी आतिथ्य और व्यवसाय की पृष्ठभूमि से आती हैं, उनके पिता दिल्ली के सबसे लोकप्रिय भोजनालयों के मालिक हैं। उद्योग के विशेषज्ञों और…
View On WordPress
0 notes
narmadanchal · 4 months ago
Text
नर्मदापुरम में विवेक सागर का स्वागत, छात्राओं ने जुलूस में फूल बरसाये
नर्मदापुरम। पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता विवेक प्रसाद सागर का नर्मदापुरम में स्वागत किया। कार्यक्रम में जिले के सभी खेल संघ उपस्थित थे। विवेक को ढोल एवं डीजे के साथ एसपीएम गेट नंबर 4 से आलोक राजपूत ने विभिन्न रास्तों से लेकर आए। सातरास्ता पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पीयूष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने स्वागत किया। हलवाई चौक पर अजय सैनी, दीपक सैनी, इरफान अली, अक्कू भाई, गुप्ता,…
0 notes
khabrokaraja · 5 months ago
Link
पीयूष गुप्ता बनाए गए प्रांतीय सचिव , छत्तीसगढ़ अनुसूचित क्षेत्र अधिकारी कर्मचारी संघ ने दिया दायित्व
0 notes
venkteshwara · 1 year ago
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
हिन्दी दिवस पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ’’काव्य संगौष्ठी एवं साहित्य सम्मान समारोह’’ का शानदार आयोजन। vISIT - https://bit.ly/3EETdpb अन्तर्राष्ट्रीय कवयित्री एवं विख्यात साहित्यकार डाॅ0 मधु चतुर्वेदी, विख्यात व्यंगकार डाॅ0 अनुराग मिश्र ’’गैर’’, राजभाषा सम्मान से पुरुस्कृत वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 यतीन्द्र कटारिया, कवि डाॅ0 श्री गोपाल ’’नारसन’’, वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद डाॅ0 योगेन्द्रनाथ शर्मा ’’अरूण’’ समेत देश भर के एक दर्जन से अधिक विख्यात कवियों एवं हिन्दी सेवियो को शाॅल, पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। मातृभाषा में कामकाज एवं व्यापार कर शिखर पर पहुंचने वाले चीन एवं जापान दुनिया के सबसे बड़े उदाहरण, इसलिए माृतभाषा/राष्ट्रभाषा हिन्दी का सम्मान करते हुए हर काम हिन्दी में करने की परम्परा करें शुरू- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी दिवस पर शानदार ’’काव्य संगौष्ठी एवं साहित्य सम्मान समारोह’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सो से आये कवियो एवं साहित्यकारो ने हिन्दी के सम्मान में एक से एक बढकर शानदार प्रस्तुतिया देकर सभी से हिन्दी को अपने कामकाज, व्यवहार एवं व्यापार की भाषा बनाने की पुरजोर वकालत की। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी के साथ मिलकर कवियो एंव साहित्यकारो को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह भैंटकर सम्मानित किया। श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के रविन्द्रनाथ टैगोर सभागार में ’’काव्य संगौष्ठी एवं साहित्य सम्मान समारोह’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, जयपुर से आयी देश की अन्तर्राष्ट्रीय कवयित्री डाॅ0 मधु चतुर्वेदी, प्रधान सलाहकार डाॅ0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, डाॅ0 अनुराग मिश्र ’’गौर’’, डाॅ0 यतीन्द्र कटारिया, डाॅ0 योगेन्द्रनाथ शर्मा ’’अरूण’’ आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। कवि सम्मेलन/संगौष्ठी का शुभारम्भ पर काव्य पाठ करते हुए वरिष्ठ/विख्यात कवियत्री डाॅ0 मधु चतुर्वेदी ने यूं कहा - ’’उम्र भर हमने ऐसे कसाले जिये, तम निगलते रहे पर उजाले दिये। प्यास में आँसुओ का रसायन मिला, तृप्ति के घट तुम्हारे हवाले किये।।’’ सुनकर सभी को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। वरिष्ठ हिन्दी सेवी एवं राज्यभाषा पुरस्कार से सम्मानित कवि डाॅ0 यतीन्द्र कटारिया ने हिन्दी के लिए कहा कि - ’’सात समुन्द्र पार है हिन्दी, भारत की जयकार है हिन्दी, विश्व पटल पर बढ़ती जाती, भारत का विस्तार है हिन्दी।’’ वरिष्ठ कवि एवं व्यंगकर डाॅ0 अनुराग मिश्र ’’गैर’’ ने कहा कि- ’’लोग कहते है कि तू अब भी खफा है मुझसे, पर तेरी आँखो ने तो कुछ और ही कहा है मुझसे।’’ वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 योगेन्द्रनाथ शर्मा ’’अरूण’’ ने कहा कि - ’’शिकवा करने गये थे, इबादत सी हो गयी। तुझे भूलने की जिद थी, पर तेरी आदत सी हो गयी।।’’ सुनकर खूब वाहवाही लूटी। कवि संगौष्ठी को वरिष्ठ कवि डाॅ0 श्री गोपाल ’’नारसन’’, डाॅ0 अंजना व्यास, पीयूष पाण्डेय, रामयश सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, आर0एस0 शर्मा, डाॅ0 पीयूष पाण्डेय, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 दिव्या गिरिधर, डी0पी0 सिंह, डाॅ0 लक्ष्मण सिंह रावत, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 सी0पी0 कुशवाहा, डाॅ0 एस0एन0 साहू, डाॅ0 श्वेता गुप्ता, डाॅ0 राजवर्द्धन, डाॅ0 रमेश चैधरी, डाॅ0 राहुल, डाॅ0 ओमप्रकाश, डाॅ0 अश्विन सक्सेना, डाॅ0 रामकुमार, डाॅ0 मोहित शर्मा, डाॅ0 वर्षा यादव, डाॅ0 ज्योति सिंह, डाॅ0 योगेश्वर शर्मा, डाॅ0 अनिल जायसवाल, मारूफ चैधरी, अरूण गोस्वामी, राजीव सिंह, विशाल शर्मा, एस0एस0 बघेल, गुरूदयाल कटियार, विक्रान्त चैधरी, रिंकी शर्मा, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, विकास श्रीवास्तव, आन्नद नागर, मेरठ परिसर से डाॅ0 प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत ही शानदार न्यूज़ कवरेज के लिए टीम मीडिया का हार्दिक आभार। धन्यवाद डॉ राजीव त्यागी प्रतिकूलाधिपति श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय/ संस्थान मेरठ/ गजरौला उत्तर प्रदेश।🙏🙏
0 notes
loksutra · 3 years ago
Text
अश्नीर ग्रोव्हर शार्क न्यायाधीशांच्या फीवर मौन तोडतो म्हणतो की आम्ही बंधपत्रित कामगारांप्रमाणे काम करतो
अश्नीर ग्रोव्हर शार्क न्यायाधीशांच्या फीवर मौन तोडतो म्हणतो की आम्ही बंधपत्रित कामगारांप्रमाणे काम करतो
शार्क टँक इंडिया: शार्क टँक इंडिया सोनी टीव्हीवरील नवीन हंगामानंतर पुनरागमन करण्यासाठी सज्ज आहे. पहिल्या सीझननेही लोकांची मने जिंकण्यात कोणतीही कसर सोडली नाही. विशेषतः अश्नीर ग्रोव्हर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, पियुष बन्सल, नमिता थापर, विनिता सिंग आणि गझल अलग ही नावे चर्चेत होती. या व्यतिरिक्त अलीकडेशार्क टाकी भारतसीझन 1 बद्दल एक धक्कादायक खुलासा झाला आहे आणि तो खुद्द अश्नीर ग्रोव्हरनेच उघड केला…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes