#नुसरत
Explore tagged Tumblr posts
Text
ये जो हल्का हल्का सुरूर है,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है,
ये तेरी नज़र का कुसुर है,
के शराब पीना सीखा दिया।
तेरे प्यार ने, तेरी चाह ने,
तेरे प्यार ने, तेरी चाह ने,
तेरी बेहकी बेहकी निगाह ने,
मुझे इक शराबी बना दिया।
- नुसरत फतेह अली खान (from Yeh joh halka halka suroor hai)
#ghazal#nusrat fateh ali khan#desi#desiblr#desi tumblr#old bollywood#old songs#desi tag#desi aesthetic#yeh jo halka halka suroor hai#Spotify
4 notes
·
View notes
Text
सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म रिव्यु
सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म में मुख्य स्टार कास्ट प्लॉट: यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है जो दोनों भाई की तरह रहते हैं एक दोस्त की मां के देहांत के बाद दूसरा दोस्त उसी के घर पर ही भाई और परिवार के एक सदस्य की तरह रहता है| एक बहुत ही सीधा साधा है जो लड़कियों के चक्कर में फंसकर धोखा ही खाता है और दूसरा दोस्त उसे हर तरह से बचाता है बहुत ही प्रोटेक्टिव है| एक का ब्रेकअप के बाद दिल टूट जाता है और वह फैसला करता है कि वह अब शादी करेगा और परिवार वाले उसे लड़की दिखाते है और उसे लड़की पसंद आती है रोका और फिर सगाई भी हो जाती है| पर दूसरे दोस्त को यह लड़की भी धोखेबाज लगती है, फिर क्या फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट्स है और पूरी फिल्म इन तीनों के इर्द-गिर्द ही घूमती है| क्या वह अपने दोस्त को इस लड़की से बचा पायेगा? क्या वह अपने दोस्त को उस लड़की की असलियत बता पायेगा? उसका दोस्त दोनों में से किसको चुनेगा ? यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: इस फिल्म की टोन रोमांटिक कॉमेडी पर है, और थीम लव और फ्रेंडशिप पर है इसको बनाने का उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ अपने भाई जैसे दोस्त को उसकी मंगेतर की असलियत बताना जो हर तरह से उसके दोस्त को बेवकूफ बना रही है एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: सोनू के रोल में यानी कार्तिक आर्यन का अभिनय अच्छा है पर अभी भी उसे अभिनय की बारीकियों को सीखना होगा और बहुत मेहनत की जरूरत है अगर उसे फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ना है तो, जितना रोल उसे मिला उसने पूरी कोशिश की अच्छा अभिनय करने की, कुछ दृश्यों में उनकी अभिनय क्षमता दिखत�� है टीटू के रोल में सनी सिंह का अभिनय ठीक-ठाक रहा, फिल्म में कुछ खास उसके लिए करने के लिए नहीं था पर जितना उसका रोल था उसने ठीक ठाक कर दिया स्वीटी के रोल में नुसरत भरूचा का किरद���र ठीक ठाक से लिखा गया है और उसने अभिनय भी अच्छा किया पर सोनू के साथ वाले दृश्यों में उनका अभिनय अच्छा है| वह नृत्य भी अच्छा कर लेती है पर अभी भी उनको बहुत कुछ सीखने और अभिनय में सुधार की जरूरत है| सपोर्टिंग कास्ट में सभी ने कहानी को आगे ले जाने मदद की| डायरेक्शन: लव रंजन की डायरेक्शन ठीक-ठाक कहीं जा सकती है इस फिल्म से पहले प्यार का पंचनामा(2011), आकाशवाणी(2013), और प्यार का पंचनामा2(2015) निर्देशित की है सभी फिल्में सफल थी आकाशवाणी को छोड़कर| इसकी कहानी को उन्होंने कहीं से भी पटरी से उतरने नहीं दिया दर्शक अपनी सीट से फिल्म के अंत तक बंधे रहते हैं| फिल्म में ऐसे कई दृश्य आते हैं जहां पर दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाते| सभी पात्रों से उन्होंने अभिनय भी ठीक ठाक निकलवा लिया| स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलॉग: राहुल मोदी और लव रंजन ने स्टोरी स्क्रीनप्ले डायलॉग लिखा है कहानी भी सिंपल है इस तरह की कहानी को अच्छे तरीके से कैसे कहा फिल्माया जाता है यह उन्होंने साबित कर दिया| स्क्रीनप्ले भी बहुत मजबूत लिखा गया है सभी पात्रों का स्क्रीन स्पेस भी अच्छा रहा| डायलॉग तो बहुत ही कमाल के लिखे गए हैं पर साथ में डबल मीनिंग वाले डायलॉग भी बहुत है| एडिटिंग: अकिव अली की एडिटिंग ठीक-ठाक है पर थोड़ी सी फिल्म की रफ्तार तेज हो सकती थी पर फिर भी कुल मिलाकर अच्छी कहीं जा सकती हैं कमी होते हुए भी| सिनेमैटोग्राफी: सुधीर के चौधरी की सिनेमैटोग्राफी भी अच्छी है| जॉर्जिया कंट्री की लोकेशंस बहुत ही अच्छे से दिखाई गई है| कोरियोग्राफी: बॉसको सीजर की कोरियोग्राफी अच्छी है| फिल्म में उन्होंने धमाकेदार डांस सीक्वेंस इस्तेमाल किए हैं| प्रोडक्शन डिजाइन: सुकांता पाणिग्राही, दीपांकर दास का प्रोडक्शन डिजाइन भी बहुत बढ़िया है| साउंड डिजाइन: सोहेल संवरी का साउंड डिजाइन भी बढ़िया है| कॉस्ट्यूम डिजाइन: निहारिका जॉली की कॉस्ट्यूम डिजाइन फिल्म की थीम और टोन के मुताबिक है| म्यूजिक: हंस राज हंस, जैक नाइट, रोचक कोहली, यो यो हनी सिंह, अमाल मलिक, गुरु रंधावा, सौरभ-वैभव का संगीत तीन-चार गानो का बहुत ही संगीतमय हैं और सभी गीत पहले से ही हिट हो चुके हैं जैसे दिल चोरी साड्डा हो गया, तेरा यार हु मैं, बॉम डिग्गी डिग्गी (chartbuster) और छोटे छोटे पेग | लिरिक्स: कुमार, जैक नाइट, यो यो हनी सिंह, गुरु रंधावा, स्वप्निल तिवारी, सिंहशता और ओये शेरा के सभी गीतों में पंजाबी तड़का लगा कर लिखा गया है| बैकग्राउंड स्कोर: हितेश सोनिक का बैकग्राउंड स्कोर ठीक-ठाक कहा जा सकता ��ै| क्लाइमेक्स: फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही अच्छा बन पड़ा है| और बहुत ही मनोरंजक है| ओपिनियन: अगर आप सिर्फ मनोरंजन और अच्छे गीत ढूंढ रहे है और बिना टेंशन, ज्यादा दिमाग न लगाते हुए आप एक बार यह फिल्म देख सकते है| रेटिंग: 7/10 64th फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: फिल्म को 3 नॉमिनेशंस प्राप्त हुए थे जैसे बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट लिरिसिस्ट, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर और फिल्म एक भी अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं रही| CBFC Certificate: गाली गलौज वाले शब्दों को और कंडोम शब्द को बीप कर दिया गया है लेकिन सेक्स शब्द को छोड़ दिया गया है| ऐसा लगता है कि सेंसर बोर्ड को दर्शकों द्वारा सेक्स के बारे में जानने से कोई आपत्ति नहीं है| लेकिन एचआईवी से संबंधित बीमारियों और अवांछित गर्भधारण को रोकने वाले किसी भी उत्पाद जैसे कंडोम का संदर्भ संस्कारी बोर्ड (CBFC) के लिए सख्त वर्जित है। CBFC-U/A Movietime: 2h18m Genre: Romantic Comedy Backdrop: Delhi NCR Release: 23 February, 2018 फिल्म कास्ट: कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, नुसरत भरुचा, इशिता राज शर्मा, आलोक नाथ मधुमालती कपूर, वीरेंदर सक्सेना, दीपिका अमीन और आयशा रज़ा प्रोडूसर: लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, डायरेक्टर: लव रंजन, साउंड डिज़ाइन: सोहेल संवरी म्यूजिक: हंस राज हंस, जैक नाइट, रोचक कोहली, यो यो हनी सिंह, अमाल मलिक, गुरु रंधावा, सौरभ-वैभव लिरिक्स: कुमार, जैक नाइट, यो यो हनी सिंह, गुरु रंधावा, स्वप्निल तिवारी, सिंहशता, ओये शेरा बैकग्राउंड स्कोर: हितेश सोनिक, प्रोडक्शन डिज़ाइन: सुकांता पाणिग्राही, दीपांकर दास, एडिटर: अकिव अली सिनेमेटोग्राफी: सुधीर के चौधरी, कोरियोग्राफी: बोस्को सीज़र,कास्टूम डिज़ाइन: निहारिका जॉली स्टोरी: लव रंजन, स्क्रीनप्ले-डायलॉग्स: राहुल मोदी, लव रंजन, कास्टिंग डायरेक्टर:विक्की सिदाना Read the full article
#कार्तिकआर्यन#कृष्णकुमार#कॉमेडी#भूषणकुमार#रोमांटिक#रोमांटिककॉमेडी#लवरंजन#सनीसिंह#सोनूकेटीटूकीस्वीटी#सोनूकेटीटूकीस्वीटीफिल्म#सोनूकेटीटूकीस्वीटींमूवी
0 notes
Text
Kartik Aaryan Best Movies
Introduction
Kartik Aaryan Best Movies : जवां दिलों की धड़कन बन चुके बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है. छोटी सी उम्र में कार्तिक ने वो पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि आज उन्हें करोड़ों लोग चाहते हैं. एक के बाद हिट फिल्में देने वाले कार्तिक आर्यन फैन्स के साथ-साथ बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स की भी पहली पसंद बनते जा रहे हैं. वैसे भी नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने जिस तेजी से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है वो वाकई में तारीफ के काबिल है. हालांकि, यहां तक का सफर उनके लिए आसान नहीं था. वैसे भी किसी भी एक्टर को स्टार बनाने के लिए हिट फिल्मों की जरूरत होती है और इस मामले में कार्तिक काफी लकी रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कार्तिक आर्यन की उन्हीं लकी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने उन्हें एक एक्टर से बॉलीवुड का सुपरस्टार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
Table Of Content
प्यार का पंचनामा
प्यार का पंचनामा 2
सोनू के टीटू की स्वीटी
लुका छुपी
भूल भुलैया 2
भूल भुलैया 3
चंदू चैंपियन
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक की लग्जरी लाइफ
कार कलेक्शन
प्यार का पंचनामा
कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है ‘प्यार का पंचनामा’ का. साल 2011 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म से ही कार्तिक आर्यन लाइमलाइट में आ गए थे. खासतौर से फिल्म में बोले गए कार्तिक के लंबे डायलॉग यानी मोनोलॉग ने उन्हें यंगस्टर्स के बीच पॉपुलर बना दिया था. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नुसरत भरूचा, दिव्येंदु शर्मा, सोनाली सहगल और इशिता राज शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुई, जिसकी सबसे बड़ी वजह फिल्म का कॉन्सेप्ट था. फिल्म की कहानी 3 कुंवारे लड़कों की जिंदगी पर ��ी जिन्हें ऐसी लड़कियों से प्यार हो जाता है जो उनका जीना मुश्किल कर देती हैं. वहीं, इस फिल्म की सक्सेस से सबसे ज्यादा फायदा कार्तिक आर्यन के करियर को ही पहुंचा.
प्यार का पंचनामा 2
पहला पार्ट हिट होने के बाद लव रंजन ‘प्यार का पंचनामा 2’ लेकर आए. साल 2015 में रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीता. इस बार फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ ओमकार कपूर, सनी सिंह, नुसरत भरूचा और इशिता राज लीड रोल में थे. दूसरे पार्ट की सक्सेस ने कार्तिक को बॉलीवुड का स्टार बना दिया. इस फिल्म में भी कार्तिक आर्यन ने सात मिनट का लंबा सिंगल-शॉट मोनोलॉग दिया जो बहुत हिट रहा. यानी फिल्म के साथ-साथ कार्तिक के मोनोलॉग ने भी दर्शकों का दिल जीता. वहीं, बिना किसी बड़े फेस के भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. ये कहना गलत नहीं है कि इस फिल्म के हिट होते ही कार्तिक आर्यन के अच्छे दिन शुरू हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज से पहले शोस्टॉपर बने कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी, जीता फैन्स का दिल
सोनू के टीटू की स्वीटी
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग बढ़ाने में जरा भी कंजूसी नहीं की. कह सकते हैं कि इस फिल्म की सक्सेस ने कार्तिक का नाम बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग एक्टर्स की लिस्ट में ला दिया था. ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को भी लव रंजन ने ही डायरेक्ट किया था. ये कार्तिक और लव रंजन की साथ में चौथी फिल्म थी और इस बार भी दोनों ने जनता का भरोसा नहीं खोया. कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह स्टारर ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसके गाने भी बड़े हिट हुए. इस बात को कार्तिक खुद कुबूल करते हैं कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस के बाद उनके पास किसी फिल्म और किरदार को चुनने का ऑप्शन आ गया था.
लुका छुपी
कार्तिक आर्यन के करियर की शानदार फिल्मों में ‘लुक छुपी’ का नाम भी आता है. साल 2019 में रिलीज हुई कार्तिक की एक और रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लुका छुपी’ को भी फैन्स ने खुले दिल से स्वीकार किया. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, अलका अमीन और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी नजर आए. भारत के छोटे शहर में लिव-इन रिलेशनशिप पर बनी इस लाइट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को कार्तिक के होमटाउन यानी ग्वालियर में भी शूट किया गया था.
भूल भुलैया 2
‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस ने तो कार्तिक आर्यन के करियर को नई उड़ान ही दे दी. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म से कार्तिक ने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कदम रखा और वहां अपना कब्जा जमा लिया. कार्तिक के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं. कार्तिक और कियारा के अलावा फिल्म में ��ब्बू और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी नजर आए. फिल्म के टाइटल ट्रेक ‘तेरी आंखें भूल भुलैया’ में कार्तिक के मूव्स ने फैन्स को खूब दीवाना बनाया. ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद ही मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान कर दिया था. हालांकि, जब फिल्म का पोस्टर जारी किया गया तब ज्यादातर लोगों ने उनकी तुलना अक्षय कुमार से करनी शुरू कर दी थी. अक्षय ही इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के पहले पार्ट में लीड रोल में थे जो साल 2007 में आया था. ‘भूल भुलैया’ को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि लोग अक्षय के अलावा इस फिल्म में किसी और को इमेजिन भी नहीं कर सकते थे. हालांकि, कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 2’ म���ं ‘रूह बाबा’ का रोल बहुत अच्छी तरह से निभाया. नतीजा ये निकला कि लोगों ने दूसरे पार्ट को भी हिट करा दिया. इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला था.
भूल भुलैया 3
इसी साल दीवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी ने एक बार फिर फैन्स को तोहफा दिया. 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने फिर लोगों का दिल जीता. कमजोर कहानी और म्यूजिक के बाद भी कार्तिक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और विजय राज जैसे शानदार कलाकार भी हैं. फिल्म भले ही कैसी भी हो लेकिन अंत में लोग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही देखते हैं और ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसे हिट बना ही रहा है. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ की सक्सेस भी कार्तिक के करियर को फायदा ही पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: रिलीज हुआ भूल भुलैया 3 का टीजर, पुरानी मंजुलिका ने उड़ाए फैन्स के होश
चंदू चैंपियन
‘चंदू चैंपियन’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन एक एक्टर के तौर पर कार्तिक ने फिल्म में खुद को जरूर साबित किया. इस बायोपिक मूवी में कार्तिक ने ‘मुरलीकांत पेटकर’ का किरदार निभाया है जो एक आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं. व्हीलचेयर पर बैठकर भी उन्होंने देश को कई मैडल दिलवाए. इतना ही नहीं जब 1965 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया तब फायरिंग में मुरली को 9 गोलियां लगी थीं.
यह भी पढ़ेंः Chandu Champion Collection: चंदू चैंपियन ने वीकेंड पर की बंपर कमाई, मेकर्स हुए मालामाल; यहां जानिये लेटेस्ट आंकड़ा
वहीं, बात करें कार्तिक की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बारे में तो ये फिल्म अच्छा बिजनेस तो नहीं कर पा�� लेकिन क्रिटिक्स ने कार्तिक के काम की जमकर तारीफ की है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब पसंद की जा रही है.
सत्यप्रेम की कथा
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ पिछले साल यानी 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आईं. समीर विदवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भी उनके फैन्स ने काफी पसंद किया. हालांकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सक्सेस नहीं मिली जितनी उम्मीद थी. मगर फिल्म की कहानी में एक इमोशनल कनेक्शन था जिसकी वजह से कार्तिक आर्यन के फैन्स ने इसके कॉन्सेप्ट को पसंद किया.
कार्तिक की लग्जरी लाइफ
एक वक्त था जब कार्तिक आर्यन डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों के चक्कर लगाया करते थे. लेकिन आज बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स उन्हें अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाना चाहते हैं. खबर है कि ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस के बाद कार्तिक हर फिल्म के लिए 30-35 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. अपने 12 साल के करियर में कार्तिक आर्यन ने 17 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पसंद करने वाले लोगों की संख्या कितनी होगी. अब बात करें कार्तिक आर्यन की लग्जरी लाइफ के बारे में तो साल 2023 में उन्होंने मुंबई के जुहू में 1,594 वर्ग फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत 17.50 करोड़ है. इससे पहले कार्तिक आर्यन ने मुंबई में एक छोटा फ्लैट खरीदा था जिसकी कीमत 1.6 करोड़ है. अपने करियर की शुरुआत में कार्तिक इसी घर में रहा करते थे.
कार कलेक्शन
कार्तिक आर्यन को लग्जरी कारों का भी काफी शौक है. उनके पास एक रेंज रोवर से लेकर शानदार लेम्बोर्गिनी भी है. कह सकते हैं कि कार्तिक के पास प्रीमियम और लग्जरी कारों का अच्छा-खासा कलेक्शन है. एक्टर के पास एक रेंज रोवर एसयूवी है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के करीब है. इसके अलावा कार्तिक एक मैकलारेन जीटी के भी मालिक हैं.
Conclusion
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन फैन्स का दिल जीतने में माहिर हैं. अपने चाहने वालों के साथ सेल्फी हो या उनकी डिमांड पर बार बार अपने डायलॉग रिपीट करना, कार्तिक लोगों का दिल कभी नहीं तोड़ते. वो सिर्फ बड़ी फिल्मों से ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े ब्रांड्स का फेस बनकर भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. फोर्ब्स इंडिया की 2019 सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट में कार्तिक को भी जगह दी गई थी. 22 नवबंर, 1990 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में पैदा हुए कार्तिक आर्यन के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं. वो अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन कार्तिक ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाया. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद भी कार्तिक बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक बन चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: 2-2 मंजुलिका के साथ होगा दीवाली पर धमाका, इस बार रूह बाबा की लगेगी वाट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
0 notes
Video
youtube
सांसद नुसरत जहां के सिंदूर मंगलसूत्र पर 'फतवेबाजी'
0 notes
Text
आजकल डिमांड में हैं नुसरत भरुचा जैसी लाइटवेट साड़ियां https://www.jagran.com/web-stories/nushrat-bharucha-lightweight-sarees-in-trend-112635.html
0 notes
Text
BIG BREAKING: महादेव बेटिंग ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, जल्द भारत लेकर आएगी ED
महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम सौरभ चंद्राकर को बहुत जल्द भारत लेकर आ सकती है। बता दें कि महादेव ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का D कंपनी (दाऊद इब्राहिम) से भी कनेक्शन होने की बात कही जा रही है।
सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक साधारण जूस की दुकान चलाता था, वह अब महादेव एप के जरिये सट्टेबाजी का बड़ा साम्राज्य खड़ा कर चुका था। उसकी गिरफ्तारी ने इस बड़े घोटाले के अन्य लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। लगभग डेढ़ महीने पहले, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने इस घोटाले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का फैसला किया था। यह निर्णय 22 अगस्त को लिया गया था और अब इस घोटाले के किंगपिन सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी हुई है।
केंद्र सरकार ने लगाया था ऐप पर बैन
केंद्र सरकार ने 5 नवंबर 2023 को महादेव बेटिंग ऐप समेत अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। ED की सिफारिशों के बाद इन्फॉर्मेशन टे��्नोलॉजी अधिनियम की धारा 69ए के तहत आदेश जारी किए गए थे।
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला तब सुर्खियों में आया था, जब ईडी ने दावा किया कि उसने एक 'कैश कूरियर' के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है, जिसमें खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में स्थित ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, बघेल ने आरोपों को खारिज किया था।
शादी में खर्च किये थे 112 करोड़ रुपये
ED के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर की शादी में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। वहीं, होटल की बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपये की रकम कैश के जरिए भुगतान किया गया था। परिवार को लाने-ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए। शादी में परफॉर्म करने के लिए सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था। ये बड़ी हस्तियां हुई थीं शामिल
इसकी शादी में वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर मुंबई से हायर किए गए। इसकी शादी में मशहूर सिंगर आतिफ असलम, भारती सिंह, राहत फतेह अली खान, सनी लियोन, अली असगर, भाग्यश्री, विशाल ददलानी, पुलकित, टाइगर श्रॉफ, कीर्ति खरबंदा, नेहा कक्कड़, नुसरत भरूचा, एली अवराम और कृष्णा अभिषेक जैसे कई दिग्गज शामिल हुए थे। सरकार ने इस बेटिंग ऐप पर बैन लगाने से पहले 2023 में कुल 138 ऑनलाइन बेटिंग ऐप और 94 डिजिटल लोन ऐप पर बैन लगाया था।
Get Current Updates on India News, along with Latest News and Top Headlines from India.
0 notes
Text
ग़ज़ा में इसराइली हमले में स्कूल पर बमबारी, 16 लोगों की मौत!
ग़ज़ा के नुसरत रिफ्यूजी कैंप में इसराइली हवाई हमले में एक स्कूल पर बमबारी हुई, जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए हैं। फ़लस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस बिल्डिंग में हजारों शरणार्थी रह रहे थे, जो इस हमले के शिकार हो गए। इसराइली सेना ने दावा किया है कि उसने अल-जाउनी स्कूल के इलाके में मौजूद इमारतों से अपनी…
0 notes
Video
youtube
कानूनी वजहों से अफजाल चुनाव नही लड़ पाये तो नुसरत लड़ेगी चुनाव #ghazipur #...
0 notes
Text
नज्म
बाईस ए हसरत बन गया वह जहां के लिए बन गया अफजल नमूना इंसान के लिए। है लाज़िम परचम ए हक बुलंद करना हक है बाईस ए नुसरत मुस्लिम के लिए। हो माहताब तो जलवा गर रहो चमकते हुए है हुक्म ए रब्बी अमल ए सालीहात के लिए हुस्न व जमाल देख काट लीं खुद की उंगलियां इंसा का बंदर बनना है मिशाल इंसान के लिए
View On WordPress
0 notes
Text
Nusrat Jahan: ममता दीदी ने क्यों काटा TMC सांसद नुसरत जहां का टिकट? बशीरहाट सीट पर किसे बनाया उम्मीदवार - NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)
http://dlvr.it/T3smjY
0 notes
Text
0 notes
Text
हुमा कुरैशी, श्रद्धा कपूर और कॉमेडियन कपिल शर्मा को ईडी की तरफ से आया नोटिस, महादेव बैटिंग एप के घोटाले के मामले में होगी जांच
सितंबर के महीने में महादेव बैटिंग एप के द्वारा कई लोगों को ठगा गया है साथ ही बैंक नंबरों के साथ भी हेरा फेरी हुई है महादेव बैटिंग एप के मामले में ईडी ने हुमा कुरैशी और कपिल शर्मा को नोटिस भेजा है साथ ही इस मामले में बहुत से सेलिब्रिटी के नाम शामिल है और श्रद्धा कपूर का भी नाम इस बेटिंग एप के घोटाले में शामिल है महादेव बैटिंग एप के घोटाले मैं किस किस सेलिब्रिटी का नाम है आप सबको पता होगा कि इस वक्त देश के अंदर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की ओर से लगातार घोटाले करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही हो रही है इसी कार्यवाही में जो भी फ्रॉड और घोटाले करता है या उन घोटाले में दोषी पाया जाता है उन पर एडी जांच कर जोरदार एक्शन कर रही है इसी बीच कुछ दिनों से बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी ईडी के निशाने पर आ गए हैं ईडी ने अभी रणबीर कपूर और कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटी से पूछताछ करेगी, वहीं इसमें बहुत सारे सेलिब्रिटी है जिनके नाम ईडी के निशाने पर हैं महादेव बेटिंग एप क्या है? आप सबको पता होगा कि देश के अंदर हर रोज नए-नए सट्टेबाजी के लिए ऐप लॉन्च हो रहे हैं जैसे आपने dream11, विजन 11 का नाम सुना ही होगा इन ऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं लेकिन कुछ फ्रॉड अप लोगों का पैसा चुरा कर खा जाते हैं महादेव वेटिंग ऐप एक ऐसा ही मुद्दा है एड ने सितंबर में इस ऐप की जांच करना शुरू किया था जहां से उन्हें मुंबई भोपाल कोलकाता समेत देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी करके लगभग 420 करोड़ कि संपत्ति को फ्रिज किया है तब से यह मामला चर्चा में बना हुआ है जिस जिस सेलिब्रिटी ने इस ऐप को प्रमोट किया है उन सब से एड पूछताछ करेगी महादेव बेटिंग एप को छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस कंपनी के प्रवर्तक हैं जो कि देश के बाहर से कंपनी का संचालन करते हैं इस कंपनी पर बैंक खाता व पैसों की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया गया है श्रद्धा कपूर से लेकर टाइगर श्रॉफ किस-किस सेलिब्रिटी का नाम घोटाले से जुड़ा हुआ है हमें अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की जांच के दायरे के अंदर बॉलीवुड की विभिन्न हस्तियों के नाम शामिल है सनी लियोन, नुसरत भरूचा, कीर्ति खरबंदा, विशाल ददलानी, अली खान, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी, रणबीर कपूर, पुलकित, भाग्यश्री, नेहा कक्कर, कृष्णा अभिषेक इन सब हस्तियों के नाम इस घोटाले से जुड़े हुए हैं Read the full article
0 notes
Text
अभिनेत्री नुसरत भरुचा इस्रायलमधून लवकरच मायदेशी परतणार!
https://bharatlive.news/?p=160798 अभिनेत्री नुसरत भरुचा इस्रायलमधून लवकरच मायदेशी परतणार!
पुढारी ...
0 notes
Text
इजरायल-फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग में इजरायल में फंसी नुसरत भरुचा, एक्ट्रेस की टीम ने जारी किया ताजा अपडेट…
http://dlvr.it/Sx8FwV
0 notes
Text
सट्टेबाजी से जुड़े दुबई कनेक्शन: ED की नज़र में 14 बॉलीवुड सितारे
'महादेव बेटिंग एप' के ज़रिये ऑनलाइन गेम फ्रॉड के मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नेहा कक्कड़, राहत फतेह अली खान, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, भारती सिंह, नुसरत भरूचा जैसे बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आये है।
#DubaiBettingConnections#EDInvestigation#BollywoodStars#DubaiConnection#BettingScandal#EDProbe#14Celebrities#BollywoodInvestigation#DubaiBettingSaga#EDInterrogation
0 notes