#नज़र रखना
Explore tagged Tumblr posts
Photo
https://fb.me/e/3tnsgND4W
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि – हर्ष वर्धन अग्रवाल I
लखनऊ, 25.03.2023 | परम आदरणीय माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ, स��का विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास", मंत्र की प्रेरणा से, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "मुशायरा" का आयोजन ऑडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया l
फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी जी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व कॉफ़ी टेबल बुक "अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफ़ीर" देकर सम्मानित किया I मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया I
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक थे वह उर्दू अदब के बड़े नामों में से एक थे I अनवर जलालपुरी उर्दू शायरी के बगीचे का एक ऐसा गुलाब थे जिसकी ख़ुशबू जलालपुर की सरहदों को पार कर पूरी दुनिया में फैली और अपनी शायरी की शाब्दिक जादूगरी से लोगों के दिलों को महकाया I आज का यह कार्यक्रम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनवर जलालपुरी जी को समर्पित है |
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों का संगम है, यहां पर एक दूसरे से धार्मिक और विचारात्मक विभिन्नता होने के बावजूद भी हम लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बतों के चिराग रौशन हैं I यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का नतीजा है तथा अनवर जलालपुरी जी हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर पनपी गंगा-जमुनी तहज़ीब के उज्जवल प्रतीक थे । उन्होनें पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भगवद गीता की ज्ञानगंगा को बहुत ही सरल तरीके से उर्दू भाषा में उर्दू जानने वाले लोगों के समक्ष शायरी के रूप में पेश किया । इस काम में उन्होनें अपनी जिंदगी के 38 साल लगाए । उनका कहना था कि भगवद गीता एक इल्मी किताब है । इसे हर इंसान को पढ़ना और समझना चाहिए। यह जीवन का दर्शन शास्त्र है। इसमें दी गयी तालीम से इंसान इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकता है । इससे फ़ायदा ले सकता है । अनवर जलालपुरी की हमेशा यही कोशिश रहती थी कि हमारी इस तहज़ीब को किसी की नज़र न लगे और आपसी भाईचारे का ज़ज़्बा परवान चढ़े I
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, को आत्मसात करते हुए भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी देशवासियों के साथ से ही किसी संपन्न देश का निर्माण किया जा सकता है इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए देश को विश्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें I माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I
श्री तुरज़ जैदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज की शाम शायरी और कविता की जो महफ़िल सजी हुई है इस महफिल के रूह ए रवा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी भाई हर्ष वर्धन अग्रवाल जी हैं जो पिछले दस वर्षों से हिन्दी उर्दू साहि��्य की सेवा के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के विकास और सहायता में अपने ट्रस्ट की तरफ से निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सामजिक उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए गीतों के कवि पद्मभूषण गोपाल दास नीरज, पद्मश्री अनवर जलालपुरी तथा श्री अनूप जलोटा जी ने ट्रस्ट का संरक्षक बनना स्वीकार किया I हर्ष वर्धन अग्रवाल जी ने इस मुशायरे में शिरकत के लिए मुझसे बहुत पहले चर्चा की थी तब मैंने कहा कि, मैं आप की हर सम्भव मदद अपनी फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की तरफ से करने के लिए तैयार हूँ I इस मुशायरे की सबसे अहम बात ये है कि ये मुशायरा उर्दू हिन्दी अदब की उस अज़ीम शख्सियत के नाम मनसूब है जिसे साहित्य की दुनिया में लोग अनवर जलालपुरी के नाम से जानते हैं I अनवर जलालपुरी साहब ने अपने पूरे पचास वर्षों के साहित्यिक जीवन में समाज के सभी वर्गों को भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत के साथ रहने और देश की एकता को जोड़ कर रखने का पैग़ाम दिया I आज इस कार्यक्रम के जरिये अनवर साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं व उर्दू साहित्य को फलक तक पहुँचाने व उर्दू शेर ओ शायरी में उनके द्वारा दिए गए योगदान को सादर नमन करते हैं I
मुशायरे में आमंत्रित शायर, श्री ख़ुशबीर सिंह शाद (जालंधर से), श्री अज़्म शाकरी (एटा से), श्री शारिक कैफी (बरेली से), श्री पवन कुमार (लखनऊ से), श्री मनीष शुक्ला (लखनऊ से), प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा 'नय्यर जलालपुरी' (लखनऊ से), डॉ. तारिक़ क़मर (लखनऊ से) तथा डॉ. भावना श्रीवास्तव (वाराणसी से), जैसे मक़बूल शोरा, शायरात और कवियों ने शिरकत की l कार्यक्रम की सदारत श्री खुशबीर सिंह शाद ने की तथा निज़ामत प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा (नय्यर जलालपुरी) ने की I
कार्यक्रम का संचालन श्री नवल शुक्ला ने किया I
#NarendraModi #PMOIndia
#TurajZaidi #FakhruddinAliAhmedCommittee
#KhushbirSinghShaad #AzmShakiri #ShariqKaifi #PawanKumar #ManishShukla #DrAbbasRazaNayyarJalalpuri #TariqQamar #BhawanaSrivastava
#anwarjalalpuri #अनवरजलालपुरी #उर्दूशायरीमेंगीता #UrduShayariMeinGeeta #MohabbatKeSafeer #मोहब्बतकेसफ़ीर #AnwarJalalpuri #mushaira #shayari #urdupoetry #poetrycommunity #hindipoetry #urdu #shayarilovers #urdupoetrylovers
#HelpUTrust #HelpUEducationalandCharitableTrust
#KiranAgarwal #HarshVardhanAgarwal #DrRupalAgarwal
www.helputrust.org
9 notes
·
View notes
Text
नम��्ते Tumblr. यह बैज से जुड़ा अपडेट है.
आपने शायद देखा होगा कि हमने बैज का एक सेट पेश किया है जिन्हें आप Tumblr पर अपने काम के ज़रिए अपने ब्लॉग के लिए कमा सकते हैं—जैसे कि टॉप पोस्टर क्लब, ब्लेज़र और उदार नागरिक. आप अपने आप ही ये बैज कमाएँगे (और डिसप्ले करने का विकल्प भी चुन सकेंगे). अगर आप कोई बैज कमाते हैं, तो वो आपको आपके डैश के नीचे की तरफ़ बाएँ कोने में बबल बनकर दिखाई देने लगेगा:
अब आप अपने खरीदे और कमाए हुए अलग-अलग बैज को अपने ब्लॉग नाम के बगल में एक पंक्ति में, अपनी पसंद के किसी भी क्रम में डिसप्ले भी कर सकते हैं. आप उन्हें जिस क्रम में रखना चाहते हैं उसे चुन लें. अपने चेकमार्क के साथ मिक्स और मैच करें. या अपनी सारी चमक-द��क को एक साथ पहन लें. जैसी आपकी मर्ज़ी!यहाँ देखें कि वो कैसा दिखता है:
और यहाँ जानें कि ये कैसे काम करता है:
वेब पर अपने बैज मैनेज करने के लिए पहले अकाउंट आइकन को क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन से ब्लॉग चुनें और मेनू से "ब्लॉग सेटिंग" को क्लिक करें. बैज और चेकमार्क जोड़ने, उनमें बदलाव करने या उन्हें छिपाने के लिए अपने ब्लॉग नाम के नीचे दिए हुए छोटे पेंसिल पर क्लिक करें.
मोबाइल पर, अपने ब्लॉग पर जाएँ, सबसे ऊपर दाएँ कोने में छोटे से पेंट पैलेट पर क्लिक करें और फिर आपको अपने ब्लॉग नाम के नीचे वो छोटा पेंसिल आइकन दिखाई दे जाएगा. बैज और चेकमार्क जोड़ने, उनमें बदलाव करने या उन्हें छिपाने के लिए अपने ब्लॉग नाम के नीचे दिए हुए छोटे पेंसिल पर क्लिक करें.
देखें कि वो किस तरह जादुई तरीके से डैश और आपके ब्लॉग व्यू पर आपके उपयोगकर्ता नाम के बगल में दिखाई देने लगते हैं.
आप किसी भी बैज को ना दिखाने का विकल्प भी चुन सकते हैं—बस अपनी सेटिंग में उसी "बैज" व्यू में उन्हें चयन से हटा दें.
इस पर ध्यान देना ज़रूरी है कि आप जो बैज कमा सकते हैं उनमें से कुछ सिर्फ़ आपके प्राथमिक पर ही काम करेंगे, जैसे कि उदार नागरिक, क्योंकि आप सिर्फ़ अपने प्राथमिक से ही गिफ़्ट कर सकते हैं.
बैज खरीदने के लिए Tumblrmart आइकन पर जाएँ और सबसे ऊपर दिए हुए मेनू से "बैज" चुनें.
बस हो गया. अब सभी देख सकते हैं कि Tumblr पर आप कौन हैं! एक नज़र में! बढ़िया है.
4 notes
·
View notes
Text
Latest News, Breaking News Today - Entertainment, Cricket, Business, Politics | Prime TV India
आज की गतिशील दुनिया में, अपडेट रहना बहुत ज़रूरी है। प्राइम टीवी इंडिया मनोरंजन, क्रिकेट, व्यापार और राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम और ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए आपका वन-स्टॉप गंतव्य है। चाहे आप मूवी के शौकीन हों, क्रिकेट के दीवाने हों, व्यापार के दीवाने हों या राजनीतिक घटनाक्रमों पर नज़र रखने वाले हों, प्राइम टीवी इंडिया सुनिश्चित करता है कि आप कभी भी ��ोई पल न चूकें।
मनोरंजन समाचार: ग्लैमर की आपकी दैनिक खुराक
बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर से लेकर हॉलीवुड की चर्चा तक, प्राइम टीवी इंडिया आपको मनोरंजन से जुड़ी सभी चीज़ों से अपडेट रखता है।
नवीनतम मूवी रिलीज़: समीक्षा, रेटिंग और बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन।
सेलिब्रिटी समाचार: विशेष साक्षात्कार, पर्दे के पीछे की कहानियाँ और स्टार गॉसिप।
ओटीटी अपडेट: स्ट्रीमिंग अनुशंसाएँ, वेब सीरीज़ समीक्षाएँ और ट्रेंडिंग शो।
संगीत और पुरस्कार: नवीनतम ट्रैक, पुरस्कार शो हाइलाइट्स और वायरल ट्रेंड।
हमारे चौबीसों घंटे कवरेज के साथ मनोरंजन की दुनिया की चकाचौंध और ग्लैमर से जुड़े रहें।
क्रिकेट समाचार: हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए
क्रिकेट भारत में सिर्फ़ एक खेल नहीं है; यह एक जुनून है। प्राइम टीवी इंडिया आपके लिए सभी क्रिकेट गतिविधियों की व्यापक कवरेज लाता है।
लाइव मैच अपडेट: बॉल-बाय-बॉल कमेंट्री और लाइव स्कोर।
मैच के बाद का विश्लेषण: विशेषज्ञ समीक्षा, खिलाड़ियों का प्रदर्शन और महत्वपूर्ण क्षण।
टूर्नामेंट और फिक्स्चर: आईपीएल, आईसीसी टूर्नामेंट और घरेलू लीग पर अपडेट रहें।
खिलाड़ियों के साक्षात्कार: अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की विशेष कहानियाँ और अंतर्दृष्टि।
चाहे वह एक रोमांचक टी20 हो या एक गहन टेस्ट मैच, प्राइम टीवी इंडिया क्रिकेट प्रेमियों को जोड़े रखता है।
व्यावसायिक समाचार: वाणिज्य की दुनिया में आगे बढ़ें
पेशेवरों, निवेशकों और उद्यमियों के लिए, व्यापार जगत के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है। प्राइम टीवी इंडिया प्रदान करता है:
बाजार के रुझान: शेयर बाजार की गतिविधियों और आर्थिक नीतियों के बारे में जानकारी।
स्टार्टअप की कहानियाँ: उद्यमियों और नवीन विचारों की प्रेरक यात्राएँ।
उद्योग विश्लेषण: रियल एस्टेट, प्रौद्योगिकी, खुदरा और बहुत कुछ में क्षेत्रवार अपडेट।
वित्तीय सलाह: प्रमुख विशेषज्ञों से निवेश, बचत और करों पर सुझाव।
जानकारी के साथ खुद को सशक्त बनाएँ ताकि आप सूचित वित्तीय निर्णय ले सकें।
राजनीतिक समाचार: जानें कि राष्ट्र को क्या आकार देता है
राजनीति हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करती है, और प्राइम टीवी इंडिया सुनिश्चित करता है कि आप नवीनतम राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में अच्छी तरह से ��वगत रहें।
चुनाव अपडेट: मतदान परिणाम, घोषणापत्र और राजनीतिक बहस।
नीति परिवर्तन: नए कानूनों और उनके निहितार्थों का विश्लेषण।
वैश्विक राजनीति: अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की भूमिका।
विशेष साक्षात्कार: नेताओं और नीति निर्माताओं से महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में सुनें।
राष्ट्र की दिशा को प्रभावित करने वाले निर्णयों और घटनाओं के बारे में जानकारी रखें।
आज की ताज़ा ख़बरें: वास्तविक समय के अपडेट
ब्रेकिंग न्यूज़ सटीकता और तात्कालिकता की मांग करती है। प्राइम टीवी इंडिया वास्तविक समय के अपडेट देने में माहिर है, जो घटनाओं को जैसे-जैसे सामने आते हैं, कवर करता है।
प्राकृतिक आपदाएँ: भूकंप, बाढ़ और बचाव प्रयासों पर रिपोर्ट।
राष्ट्रीय कार्यक्रम: देश भर से महत्वपूर्ण मील के पत्थर और घोषणाएँ।
वैश्विक अलर्ट: अंतर्राष्ट्रीय संकटों, समझौतों और सफलताओं पर अपडेट।
सभी श्रेणियों में विश्वसनीय, अप-टू-मिनट समाचारों के लिए प्राइम टीवी इंडिया पर भरोसा करें।
प्राइम टीवी इंडिया क्यों चुनें?
प्राइम टीवी इंडिया समाचार वितरण के अपने व्यापक और उपयोगकर्ता-अनुकूल दृष्टिकोण के साथ अलग है:
विविध कवरेज: हर क्षेत्र से समाचार- मनोरंजन, खेल, व्यवसाय और बहुत कुछ।
24/7 पहुंच: वेबसाइट, ऐप और सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से अपडेट।
विशेषज्ञ अंतर्दृष्टि: उद्योग के नेताओं से विश्लेषण और राय।
मल्टी-फ़ॉर्मेट सामग्री: हर पसंद के लिए लेख, वीडियो, लाइव अपडेट और पॉडकास्ट।
कभी भी, कहीं भी अपडेट रहें
प्राइम टीवी इंडिया अपने दर्शकों के लिए पहुंच और सुविधा सुनिश्चित करता है।
मोबाइल ऐप: अपनी पसंदीदा समाचार श्रेणियों के लिए वैयक्तिकृत सूचनाएँ प्राप्त करें।
वेबसाइट: गहन लेख और लाइव कवरेज ब्राउज़ करें।
सोशल मीडिया: त्वरित अपडेट के लिए ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर प्राइम टीवी इंडिया का अनुसरण करें।
निष्कर्ष
चाहे वह बॉलीवुड का रोमांच हो, क्रिकेट का रोमांच हो, व्यवसाय की पेचीदगियाँ हों या राजनीति की गतिशीलता, प्राइम टीवी इंडिया में यह सब है। विश्वसनीय अपडेट, आकर्षक सामग्री और विशेषज्ञ अंतर्दृष्टि के साथ, यह समाचार उत्साही लोगों के लिए अंतिम गंतव्य है।
#Hindi news (हिंदी समाचार) website#watchlivetvcoverages#LatestKhabar#BreakingnewsinHindiofIndia#World#Sports
1 note
·
View note
Text
लिवर की हेल्थ के लिए क्यों ज़रूरी है Fytika Fit Liver
लिवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से ��क है। इसे हीलिंग ऑर्गन भी कहा जाता है, क्योंकि यह शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को निकालने, इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाने, ऊर्जा बनाए रखने जैसे 500 से भी अधिक कार्य करता है। लेकिन आज के दौर में लोगों की लाइफस्टाइल बहुत तेज़ी से बदली है और अनहेल्दी फ़ूड खाना बहुत आम बात हो गई है, जिससे लिवर की हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
आपने सुना या देखा होगा कि आजकल फैटी लिवर बीमारी बहुत आम हो गई है। साथ ही पाचन तंत्र ठीक न होना, शरीर में ऊर्जा की कमी होना, मेटाबॉलिज़्म कमजोर होना, थकान, पेट में असुविधा या दाहिनी ओर दर्द, त्वचा में खुजली होना, भ्रम या ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत, गहरे रंग का मूत्र आना, इम्युनिटी कमजोर होना आदि एक अस्वस्थ लिवर के कारण हो सकते हैं और एक ज़रूरी बात यह भी है कि कभी-कभी तो ये लक्षण बिल्कुल भी नज़र नहीं आते!
यह भी पढ़ें: हमारे शरीर का हीरो है लीवर
लिवर की सेहत को खराब करने वाले कुछ कारक
लिवर हेल्थ को नुकसान पहुंचाने में कई कारक ज़िम्मेदार हो सकते हैं, जैसे:
अनहेल्दी फूड: फास्ट फूड, प्रोसेस्ड फूड, तली हुई चीजें, कोल्ड ड्रिंक और अत्यधिक मीठा खाने से लिवर की हेल्थ को नुकसान हो सकता है।
शराब का सेवन: शराब लिवर के लिए बेहद नुकसानदेह है और इसका अत्यधिक सेवन लिवर डैमेज भी कर सकता है।
अनियमित जीवनशैली: शारीरिक गतिविधियों में कमी, तनाव या पूरी नींद न ले पाने के कारण भी लिवर की हेल्थ ख़राब हो सकती है।
Fytika Fit Liver कैसे कर सकता है मदद?
यदि आप अपने लिवर की देखभाल करना चाहते हैं और उसे स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो Fytika Fit Liver आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह एक आयुर्वेदिक, प्रमाणित और लैब-टेस्टेड सप्लीमेंट है जो वैज्ञानिक रूप से विकसित फॉर्मूला और जैविक तत्वों से मिलकर बनाया गया है। ये लिवर हेल्थ को नेचुरली सपोर्ट करता है और लिवर को डिटॉक्स करता है। ये पूरी तरह से ऑटोमेटेड तरीके से तैयार किया गया है, ताकि गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों में कोई कमी न हो।
इसमें ऐसे चुने हुए तत्व हैं जो इसे असरदार बनाते हैं
मिल्क थीस्ल, जो लिवर सेल्स को रिपेयर और प्रोटेक्ट करता है;
कालमेघ, जो बाइल प्रोडक्शन बढ़ाता है
प्रोबायोटिक्स लिवर और गट हेल्थ को बनाए रखते हैं
भूमि आंवला, जो लिवर फंक्शन्स सुधारने में मदद करता है; और
कुटकी और हल्दी, जो एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर है, लिवर से टॉक्सिन्स को साफ करने में मदद करता है।
इसके नियमित उपयोग से आपका लिवर मजबूत और स्वस्थ बना रह सकता है, और यह आपको ऊर्जा और पाचन में भी मदद करता है। इसमें शामिल हर्ब्स और न्यूट्रिएंट्स लिवर की नेचुरल फंक्शन्स को सपोर्ट करते हैं और उसकी नेचुरल हीलिंग पावर को बढ़ावा देते हैं।
यह भी पढ़ें: लिवर डिटॉक्स कितनी बार होना चाहिए?
Fytika Fit Liver के लाभ
लिवर डिटॉक्सिफिकेशन: यह लिवर को प्राकृतिक तरीके से डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे शरीर में जमा विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और लिवर साफ रहता है।
लिवर सेल्स की सुरक्षा और मरम्मत: यह लिवर सेल्स की सुरक्षा और रिपेयर में सहायक है, जिससे लिवर की सेहत बेहतर बनी रहती है
बेहतर पाचन: यह प्राकृतिक तत्वों से भरपूर है, जो पाचन को मजबूत करते हैं और पेट की समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं।
ऊर्जा में वृद्धि: Fit Liver के नियमित उपयोग से शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है, जिससे थकान कम महसूस होती है और आप अपने काम में अधिक सक्रिय रहते हैं।
फैटी लिवर सही करने मे सहायक: इस सप्लीमेंट के नियमित उपयोग से लिवर में जमा अतिरिक्त फैट को कम करने में मदद मिलती है, जो फैटी लिवर जैसी समस्याओं को नियंत्रित करता है।
इम्यून सिस्टम को मजबूत करना: इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और अन्य आयुर्वेदिक तत्व इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं, जिससे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
लिवर की कार्यक्षमता में सुधार: यह लिवर फंक्शन्स को ऑप्टिमाइज़ करता है, जिससे लिवर की कार्यक्षमता में सुधार होता है।
लिवर को सेहतमंद रखने के लिए क्या करें?
लिवर डीटॉक्स मे सहायक और स्वस्थ आहार खाएं: ताजे फल, सब्जियां, और होल ग्रेन्स से भरपूर आहार लेना चाहिए।
हाइड्रेटेड रहें: दिन भर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ताकि लिवर को काम करने में आसानी हो। साथ ही ताजे फलों का जूस और नारियल पानी भी लिवर के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
नियमित व्यायाम: शरीर को एक्टिव रखने से लिवर हेल्थ पर सकारात्मक असर पड़ता है। रोज़ाना 30-40 मिनट की एक्सरसाइज लिवर और पूरे शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है।
डिटॉक्सिफिकेशन: हर्ब्स और नेचुरल सप्लीमेंट्स के माध्यम से लिवर की नेचुरल डिटॉक्स प्रक्रिया को बढ़ावा मिल सकता है।
निष्कर्ष
लिवर का ध्यान रखना एक स्वस्थ जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। एक हेल्दी लिवर ही शरीर को मजबूती देता है और बीमारियों से दूर रखता है। Fytika Fit Liver आपके लिवर को नेचुरल तरीके से सपोर्ट करता है और उसकी कार्यक्षमता को बढ़ाता है। अगर आप भी अपने लिवर की हेल्थ को प्राथमिकता देना चाहते हैं, तो Fytika Fit Liver को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं और एक हेल्दी और एनर्जेटिक लाइफ का अनुभव करें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और किसी भी हेल्थ प्रोडक्ट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
0 notes
Text
बेचैन बहुत फिरना घबराए हुए रहना
बेचैन बहुत फिरना घबराए हुए रहना एक आग सी जज़्बों की दहकाए हुए रहना, छलकाए हुए चलना ख़ुशबू लब ए लालीं की एक बाग़ सा साथ अपने महकाए हुए रहना, उस हुस्न का शेवा है जब इश्क़ नज़र आए पर्दे में चले जाना शरमाए हुए रहना, एक शाम सी कर रखना काजल के करिश्मे से एक चाँद सा आँखों में चमकाए हुए रहना, आदत ही बना ली है तुम ने तो मुनीर अपनी जिस शहर में भी रहना उकताए हुए रहना..!! ~मुनीर नियाज़ी
0 notes
Text
#thefamous259
शब्दो की गैरत समझना सीखो, इतिल्ला इतना भी नी होगा, कि क्या से क्या होगया, रक्त-पैग़ाम की तर�� अपनी नज़र रखना, समुचे हिंदुस्तान में वरना जल-जला हो जाएगा..!!
0 notes
Text
👨⚕️रुकावट दूर करें: स्वस्थ हृदय के लिए मार्ग बनाएँ
हृदय के स्वास्थ्य को बनाए रखना महत्वपूर्ण है, और रुकावटों को दूर करने और स्वस्थ हृदय को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए कई प्रभावी रणनीतियाँ हैं। यहाँ कुछ मुख्य कदम दिए गए हैं जिन्हें आप उठा सकते हैं:
नियमित जाँच: अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के साथ नियमित मुलाक़ात निर्धारित करें। नियमित जाँच से हृदय संबंधी समस्याओं का जल्द पता लगाने और उनका प्रबंधन करने में मदद मिलती है, जिससे आपको अपने हृदय के स्वास्थ्य पर नज़र रखने में मदद मिलती है।
धूम्रपान छोड़ें: धूम्रपान हृदय रोग के लिए एक महत्वपूर्ण जोखिम कारक है। धूम्रपान छोड़ने से आपके समग्र हृदय स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है और आपकी धमनियों में रुकावट की संभावना कम हो सकती है।
तनाव का प्रबंधन करें: पुराना तनाव आपके हृदय पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। अपने दैनिक दिनचर्या में तनाव कम करने वाली गतिविधियाँ शामिल करें, जैसे ध्यान, योग या गहरी साँस लेने के व्यायाम।
सक्रिय रहें: नियमित शारीरिक गतिविधि आपके हृदय को मज़बूत बनाती है और परिसंचरण में सुधार करती है। अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हर हफ़्ते कम से कम 150 मिनट मध्यम एरोबिक व्यायाम करने का लक्ष्य रखें।
हृदय-स्वस्थ खाद्य पदार्थ खाएं: फलों, सब्जियों, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन और स्वस्थ वसा से भरपूर संतुलित आहार हृदय के स्वास्थ्य का समर्थन कर सकता है। संतृप्त वसा, ट्रांस वसा और सोडियम का सेवन सीमित करें।
रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करें: अपने रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर की निगरानी करें। जीवनशैली में बदलाव और, यदि आवश्यक हो, तो दवा के माध्यम से इन स्तरों को प्रबंधित करने के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के साथ ��ाम करें।
व्यक्तिगत सलाह और परामर्श के लिए, आप सुकून हार्ट केयर, सैनिक मार्केट, मेन रोड, रांची, झारखंड: 834001 में Dr. Md. Farhan Shikoh, MBBS, MD (Medicine), DM (Cardiology) से संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 6200784486 पर उनसे संपर्क करने या drfarhancardiologist.com पर जाने में संकोच न करें।
ये कदम उठाने से आपको स्वस्थ हृदय का मार्ग प्रशस्त करने में मदद मिल सकती है। आपका हृदय सर्वोत्तम देखभाल का हकदार है!
#HeartHealth#Cardiology#HealthyHeart#HeartCare#PreventiveHealth#HeartHealthyLiving#QuitSmoking#ManageStress#StayActive#NutritionMatters#BestCardiologistinRanchi#BestHeartDoctorinRanchi#BestHeartSpecialistinRanchi#BestDiabetesDoctorinRanchi#sukoonheartcare#Ranchi#drfarhanshikoh
0 notes
Text
youtube
पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी को समर्पित मुशायरा : डॉ. अब्बास रज़ा नय्यर | Dr. Abbas Raza Nayyar
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि – हर्ष वर्धन अग्रवाल I
लखनऊ, 25.03.2023 | परम आदरणीय माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास", मंत्र की प्रेरणा से, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "मुशायरा" का आयोजन ऑडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया l
फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व कॉफ़ी टेबल बुक "अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफ़ीर" देकर सम्मानित किया I मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया I
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक थे वह उर्दू अदब के बड़े नामों में से एक थे I अनवर जलालपुरी उर्दू शायरी के बगीचे का एक ऐसा गुलाब थे जिसकी ख़ुशबू जलालपुर की सरहदों को पार कर पूरी दुनिया में फैली और अपनी शायरी की शाब्दिक जादूगरी से लोगों के दिलों को महकाया I आज का यह कार्यक्रम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनवर जलालपुरी जी को समर्पित है |
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों का संगम है, यहां पर एक दूसरे से धार्मिक और विचारात्मक विभिन्नता होने के बावजूद भी हम लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बतों के चिराग रौशन हैं I यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का नतीजा है तथा अनवर जलालपुरी जी हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर पनपी गंगा-जमुनी तहज़ीब के उज्जवल प्रतीक थे । उन्होनें पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भगवद गीता की ज्ञानगंगा को बहुत ही सरल तरीके से उर्दू भाषा में उर्दू जानने वाले लोगों के समक्ष शायरी के रूप में पेश किया । इस काम में उन्होनें अपनी जिंदगी के 38 साल लगाए । उनका कहना था कि भगवद गीता एक इल्मी किताब है । इसे हर इंसान को पढ़ना और समझना चाहिए। यह जीवन का दर्शन शास्त्र है। इसमें दी गयी तालीम से इंसान इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकता है । इससे फ़ायदा ले सकता है । अनवर जलालपुरी की हमेशा यही कोशिश रहती थी कि हमारी इस तहज़ीब को किसी की नज़र न लगे और आपसी भाईचारे का ज़ज़्बा परवान चढ़े I
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, को आत्मसात करते हुए भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी देशवासियों के साथ से ही किसी संपन्न देश का निर्माण किया जा सकता है इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए देश को विश्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें I माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I
श्री तूरज जैदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज की शाम शायरी और कविता की जो महफ़िल सजी हुई है इस महफिल के रूह ए रवा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी भाई हर्ष वर्धन अग्रवाल जी हैं जो पिछले दस वर्षों से हिन्दी उर्दू साहित्य की सेवा के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के विकास और सहायता में अपने ट्रस्ट की तरफ से निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सामजिक उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए गीतों के कवि पद्मभूषण गोपाल दास नीरज, पद्मश्री अनवर जलालपुरी तथा श्री अनूप जलोटा जी ने ट्रस्ट का संरक्षक बनना स्वीकार किया I हर्ष वर्धन अग्रवाल जी ने इस मुशायरे में शिरकत के लिए मुझसे बहुत पहले चर्चा की थी तब मैंने कहा कि, मैं आप की हर सम्भव मदद अपनी फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की तरफ से करने के लिए तैयार हूँ I इस मुशायरे की सबसे अहम बात ये है कि ये मुशायरा उर्दू हिन्दी अदब की उस अज़ीम शख्सियत के नाम मनसूब है जिसे साहित्य की दुनिया में लोग अनवर जलालपुरी के नाम से जानते हैं I अनवर जलालपुरी साहब ने अपने पूरे पचास वर्षों के साहित्यिक जीवन में समाज के सभी वर्गों को भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत के साथ रहने और देश की एकता को जोड़ कर रखने का पैग़ाम दिया I
मुशायरे में आमंत्रित शायर, श्री ख़ुशबीर सिंह शाद (जालंधर से), श्री अज़्म शाकरी (एटा से), श्री शारिक कैफी (बरेली से), श्री पवन कुमार (लखनऊ से), श्री मनीष शुक्ला (लखनऊ से), प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा 'नय्यर जलालपुरी' (लखनऊ से), डॉ. तारिक़ क़मर (लखनऊ से) तथा डॉ. भावना श्रीवास्तव (वाराणसी से), जैसे मक़बूल शोरा, शायरात और कवियों ने शिरकत की l
#narendramodi #pmoindia
#DrAbbasRazaNayyarJalalpuri #anwarjalalpuri #UrduShayariMeinGeeta
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी को समर्पित मुशायरा : डॉ. अब्बास रज़ा नय्यर | Dr. Abbas Raza Nayyar
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि – हर्ष वर्धन अग्रवाल I
लखनऊ, 25.03.2023 | परम आदरणीय माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास", मंत्र की प्रेरणा से, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "मुशायरा" का आयोजन ऑडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया l
फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व कॉफ़ी टेबल बुक "अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफ़ीर" देकर सम्मानित किया I मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया I
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक थे वह उर्दू अदब के बड़े नामों में से एक थे I अनवर जलालपुरी उर्दू शायरी के बगीचे का एक ऐसा गुलाब थे जिसकी ख़ुशबू जलालपुर की सरहदों को पार कर पूरी दुनिया में फैली और अपनी शायरी की शाब्दिक जादूगरी से लोगों के दिलों को महकाया I आज का यह कार्यक्रम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनवर जलालपुरी जी को समर्पित है |
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों का संगम है, यहां पर एक दूसरे से धार्मिक और विचारात्मक विभिन्नता होने के बावजूद भी हम लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बतों के चिराग रौशन हैं I यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का नतीजा है तथा अनवर जलालपुरी जी हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर पनपी गंगा-जमुनी तहज़ीब के उज्जवल प्रतीक थे । उन्होनें पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भगवद गीता की ज्ञानगंगा को बहुत ही सरल तरीके से उर्दू भाषा में उर्दू जानने वाले लोगों के समक्ष शायरी के रूप में पेश किया । इस काम में उन्होनें अपनी जिंदगी के 38 साल लगाए । उनका कहना था कि भगवद गीता एक इल्मी किताब है । इसे हर इंसान को पढ़ना और समझना चाहिए। यह जीवन का दर्शन शास्त्र है। इसमें दी गयी तालीम से इंसान इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकता है । इससे फ़ायदा ले सकता है । अनवर जलालपुरी की हमेशा यही कोशिश रहती थी कि हमारी इस तहज़ीब को किसी की नज़र न लगे और आपसी भाईचारे का ज़ज़्बा परवान चढ़े I
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, को आत्मसात करते हुए भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी देशवासियों के साथ से ही किसी संपन्न देश का निर्माण किया जा सकता है इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए देश को विश्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें I माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I
श्री तूरज जैदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज की शाम शायरी और कविता की जो महफ़िल सजी हुई है इस महफिल के रूह ए रवा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी भाई हर्ष वर्धन अग्रवाल जी हैं जो पिछले दस वर्षों से हिन्दी उर्दू साहित्य की सेवा के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के विकास और सहायता में अपने ट्रस्ट की तरफ से निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सामजिक उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए गीतों के कवि पद्मभूषण गोपाल दास नीरज, पद्मश्री अनवर जलालपुरी तथा श्री अनूप जलोटा जी ने ट्रस्ट का संरक्षक बनना स्वीकार किया I हर्ष वर्धन अग्रवाल जी ने इस मुशायरे में शिरकत के लिए मुझसे बहुत पहले चर्चा की थी तब मैंने कहा कि, मैं आप की हर सम्भव मदद अपनी फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की तरफ से करने के लिए तैयार हूँ I इस मुशायरे की सबसे अहम बात ये है कि ये मुशायरा उर्दू हिन्दी अदब की उस अज़ीम शख्सियत के नाम मनसूब है जिसे साहित्य की दुनिया में लोग अनवर जलालपुरी के नाम से जानते हैं I अनवर जलालपुरी साहब ने अपने पूरे पचास वर्षों के साहित्यिक जीवन में समाज के सभी वर्गों को भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत के साथ रहने और देश की एकता को जोड़ कर रखने का पैग़ाम दिया I
मुशायरे में आमंत्रित शायर, श्री ख़ुशबीर सिंह शाद (जालंधर से), श्री अज़्म शाकरी (एटा से), श्री शारिक कैफी (बरेली से), श्री पवन कुमार (लखनऊ से), श्री मनीष शुक्��ा (लखनऊ से), प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा 'नय्यर जलालपुरी' (लखनऊ से), डॉ. तारिक़ क़मर (लखनऊ से) तथा डॉ. भावना श्रीवास्तव (वाराणसी से), जैसे मक़बूल शोरा, शायरात और कवियों ने शिरकत की l
#narendramodi #pmoindia
#DrAbbasRazaNayyarJalalpuri #anwarjalalpuri #UrduShayariMeinGeeta
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी को समर्पित मुशायरा : डॉ. अब्बास रज़ा नय्यर | Dr. Abbas Raza Nayyar
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि – हर्ष वर्धन अग्रवाल I
लखनऊ, 25.03.2023 | परम आदरणीय माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास", मंत्र की प्रेरणा से, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "मुशायरा" का आयोजन ऑडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया l
फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व कॉफ़ी टेबल बुक "अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफ़ीर" देकर सम्मानित किया I मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया I
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक थे वह उर्दू अदब के बड़े नामों में से एक थे I अनवर जलालपुरी उर्दू शायरी के बगीचे का एक ऐसा गुलाब थे जिसकी ख़ुशबू जलालपुर की सरहदों को पार कर पूरी दुनिया में फैली और अपनी शायरी की शाब्दिक जादूगरी से लोगों के दिलों को महकाया I आज का यह कार्यक्रम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनवर जलालपुरी जी को समर्पित है |
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों का संगम है, यहां पर एक दूसरे से धार्मिक और विचारात्मक विभिन्नता होने के बावजूद भी हम लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बतों के चिराग रौशन हैं I यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का नतीजा है तथा अनवर जलालपुरी जी हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर पनपी गंगा-जमुनी तहज़ीब के उज्जवल प्रतीक थे । उन्होनें पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भगवद गीता की ज्ञानगंगा को बहुत ही सरल तरीके से उर्दू भाषा में उर्दू जानने वाले लोगों के समक्ष शायरी के रूप में पेश किया । इस काम में उन्होनें अपनी जिंदगी के 38 साल लगाए । उनका कहना था कि भगवद गीता एक इल्मी किताब है । इसे हर इंसान को पढ़ना और समझना चाहिए। यह जीवन का दर्शन शास्त्र है। इसमें दी गयी तालीम से इंसान इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकता है । इससे फ़ायदा ले सकता है । अनवर जलालपुरी की हमेशा यही कोशिश रहती थी कि हमारी इस तहज़ीब को किसी की नज़र न लगे और आपसी भाईचारे का ज़ज़्बा परवान चढ़े I
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, को आत्मसात करते हुए भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी देशवासियों के साथ से ही किसी संपन्न देश का निर्माण किया जा सकता है इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए देश को विश्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें I माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I
श्री तूरज जैदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज की शाम शायरी और कविता की जो महफ़िल सजी हुई है इस महफिल के रूह ए रवा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी भाई हर्ष वर्धन अग्रवाल जी हैं जो पिछले दस वर्षों से हिन्दी उर्दू साहित्य की सेवा के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के विकास और सहायता में अपने ट्रस्ट की तरफ से निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सामजिक उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए गीतों के कवि पद्मभूषण गोपाल दास नीरज, पद्मश्री अनवर जलालपुरी तथा श्री अनूप जलोटा जी ने ट्रस्ट का संरक्षक बनना स्वीकार किया I हर्ष वर्धन अग्रवाल जी ने इस मुशायरे में शिरकत के लिए मुझसे बहुत पहले चर्चा की थी तब मैंने कहा कि, मैं आप की हर सम्भव मदद अपनी फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की तरफ से करने के लिए ���ैयार हूँ I इस मुशायरे की सबसे अहम बात ये है कि ये मुशायरा उर्दू हिन्दी अदब की उस अज़ीम शख्सियत के नाम मनसूब है जिसे साहित्य की दुनिया में लोग अनवर जलालपुरी के नाम से जानते हैं I अनवर जलालपुरी साहब ने अपने पूरे पचास वर्षों के साहित्यिक जीवन में समाज के सभी वर्गों को भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत के साथ रहने और देश की एकता को जोड़ कर रखने का पैग़ाम दिया I
मुशायरे में आमंत्रित शायर, श्री ख़ुशबीर सिंह शाद (जालंधर से), श्री अज़्म शाकरी (एटा से), श्री शारिक कैफी (बरेली से), श्री पवन कुमार (लखनऊ से), श्री मनीष शुक्ला (लखनऊ से), प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा 'नय्यर जलालपुरी' (लखनऊ से), डॉ. तारिक़ क़मर (लखनऊ से) तथा डॉ. भावना श्रीवास्तव (वाराणसी से), जैसे मक़बूल शोरा, शायरात और कवियों ने शिरकत की l
#narendramodi #pmoindia
#DrAbbasRazaNayyarJalalpuri #anwarjalalpuri #UrduShayariMeinGeeta
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी को समर्पित मुशायरा : डॉ. अब्बास रज़ा नय्यर | Dr. Abbas Raza Nayyar
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि – हर्ष वर्धन अग्रवाल I
लखनऊ, 25.03.2023 | परम आदरणीय माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास", मंत्र की प्रेरणा से, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "मुशायरा" का आयोजन ऑडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया l
फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व कॉफ़ी टेबल बुक "अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफ़ीर" देकर सम्मानित किया I मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया I
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक थे वह उर्दू अदब के बड़े नामों में से एक थे I अनवर जलालपुरी उर्दू शायरी के बगीचे का एक ऐसा गुलाब थे जिसकी ख़ुशबू जलालपुर की सरहदों को पार कर पूरी दुनिया में फैली और अपनी शायरी की शाब्दिक जादूगरी से लोगों के दिलों को महकाया I आज का यह कार्यक्रम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनवर जलालपुरी जी को समर्पित है |
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों का संगम है, यहां पर एक दूसरे से धार्मिक और विचारात्मक विभिन्नता होने के बावजूद भी हम लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बतों के चिराग रौशन हैं I यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का नतीजा है तथा अनवर जलालपुरी जी हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर पनपी गंगा-जमुनी तहज़ीब के उज्जवल प्रतीक थे । उन्होनें पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भगवद गीता की ज्ञानगंगा को बहुत ही सरल तरीके से उर्दू भाषा में उर्दू जानने वाले लोगों के समक्ष शायरी के रूप में पेश किया । इस काम में उन्होनें अपनी जिंदगी के 38 साल लगाए । उनका कहना था कि भगवद गीता एक इल्मी किताब है । इसे हर इंसान को पढ़ना और समझना चाहिए। यह जीवन का दर्शन शास्त्र है। इसमें दी गयी तालीम से इंसान इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकता है । इससे फ़ायदा ले सकता है । अनवर जलालपुरी की हमेशा यही कोशिश रहती थी कि हमारी इस तहज़ीब को किसी की नज़र न लगे और आपसी भाईचारे का ज़ज़्बा परवान चढ़े I
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, को आत्मसात करते हुए भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी देशवासियों के साथ से ही किसी संपन्न देश का निर्माण किया जा सकता है इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए देश को विश्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें I माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I
श्री तूरज जैदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज की शाम शायरी और कविता की जो महफ़िल सजी हुई है इस महफिल के रूह ए रवा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी भाई हर्ष वर्धन अग्रवाल जी हैं जो पिछले दस वर्षों से हिन्दी उर्दू साहित्य ���ी सेवा के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के विकास और सहायता में अपने ट्रस्ट की तरफ से निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सामजिक उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए गीतों के कवि पद्मभूषण गोपाल दास नीरज, पद्मश्री अनवर जलालपुरी तथा श्री अनूप जलोटा जी ने ट्रस्ट का संरक्षक बनना स्वीकार किया I हर्ष वर्धन अग्रवाल जी ने इस मुशायरे में शिरकत के लिए मुझसे बहुत पहले चर्चा की थी तब मैंने कहा कि, मैं आप की हर सम्भव मदद अपनी फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की तरफ से करने के लिए तैयार हूँ I इस मुशायरे की सबसे अहम बात ये है कि ये मुशायरा उर्दू हिन्दी अदब की उस अज़ीम शख्सियत के नाम मनसूब है जिसे साहित्य की दुनिया में लोग अनवर जलालपुरी के नाम से जानते हैं I अनवर जलालपुरी साहब ने अपने पूरे पचास वर्षों के साहित्यिक जीवन में समाज के सभी वर्गों को भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत के साथ रहने और देश की एकता को जोड़ कर रखने का पैग़ाम दिया I
मुशायरे में आमंत्रित शायर, श्री ख़ुशबीर सिंह शाद (जालंधर से), श्री अज़्म शाकरी (एटा से), श्री शारिक कैफी (बरेली से), श्री पवन कुमार (लखनऊ से), श्री मनीष शुक्ला (लखनऊ से), प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा 'नय्यर जलालपुरी' (लखनऊ से), डॉ. तारिक़ क़मर (लखनऊ से) तथा डॉ. भावना श्रीवास्तव (वाराणसी से), जैसे मक़बूल शोरा, शायरात और कवियों ने शिरकत की l
#narendramodi #pmoindia
#DrAbbasRazaNayyarJalalpuri #anwarjalalpuri #UrduShayariMeinGeeta
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust
www.helputrust.org
0 notes
Text
youtube
पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी को समर्पित मुशायरा : डॉ. अब्बास रज़ा नय्यर | Dr. Abbas Raza Nayyar
माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि – हर्ष वर्धन अग्रवाल I
लखनऊ, 25.03.2023 | परम आदरणीय माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय प्रधानमंत्री जी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास", मंत्र की प्रेरणा से, हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक पद्मश्री स्व. अनवर जलालपुरी जी को समर्पित, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम "मुशायरा" का आयोजन ऑडिटोरियम, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विनीत खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया |
मुशायरा का शुभारंभ राष्ट्रगान तथा श्री तुरज जैदी, अध्यक्ष, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा डॉ रूपल अग्रवाल, न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलन करके किया l
फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष श्री तुरज जैदी तथा आमंत्रित शायरों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने प्रतीक चिन्ह व कॉफ़ी टेबल बुक "अनवर जलालपुरी : मोहब्बत के सफ़ीर" देकर सम्मानित किया I मुशायरे में शायरों ने अपनी शायरी से सभागार में उपस्थित सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया I
इस मौके पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, "पदम श्री स्वर्गीय अनवर जलालपुरी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के पूर्व संरक्षक थे वह उर्दू अदब के बड़े नामों में से एक थे I अनवर जलालपुरी उर्दू शायरी के बगीचे का एक ऐसा गुलाब थे जिसकी ख़ुशबू जलालपुर की सरहदों को पार कर पूरी दुनिया में फैली और अपनी शायरी की शाब्दिक जादूगरी से लोगों के दिलों को महकाया I आज का यह कार्यक्रम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अनवर जलालपुरी जी को समर्पित है |
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों का संगम है, यहां पर एक दूसरे से धार्मिक और विचारात्मक विभिन्नता होने के बावजूद भी हम लोगों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बतों के चिराग रौशन हैं I यह हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति का नतीजा है तथा अनवर जलालपुरी जी हिन्दुस्तान की सरज़मीं पर पनपी गंगा-जमुनी तहज़ीब के उज्जवल प्रतीक थे । उन्होनें पवित्र ग्रन्थ श्रीमद्भगवद गीता की ज्ञानगंगा को बहुत ही सरल तरीके से उर्दू भाषा में उर्दू जानने वाले लोगों के समक्ष शायरी के रूप में पेश किया । इस काम में उन्होनें अपनी जिंदगी के 38 साल लगाए । उनका कहना था कि भगवद गीता एक इल्मी किताब है । इसे हर इंसान को पढ़ना और समझना चाहिए। यह जीवन का दर्शन शास्त्र है। इसमें दी गयी तालीम से इंसान इस दुनिया में अपनी ज़िंदगी को आसान बना सकता है । इससे फ़ायदा ले सकता है । अनवर जलालपुरी की हमेशा यही कोशिश रहती थी कि हमारी इस तहज़ीब को किसी की नज़र न लगे और आपसी भाईचारे का ज़ज़्बा परवान चढ़े I
आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, को आत्मसात करते हुए भारत देश को विश्व का सबसे संपन्न देश बनाने का संकल्प लेना चाहिए जिसके लिए सभी देशवासियों को आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सभी देशवासियों के साथ से ही किसी संपन्न देश का निर्माण किया जा सकता है इसलिए देश हित तथा जनहित में अपना सहयोग देते हुए देश को वि��्व का सबसे संपन्न राष्ट्र बनाने की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मुहिम में अपना योगदान अवश्य दें I माननीय प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी को आपका सबका साथ, स्वर्गीय अनवर जलालपुरी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I
श्री तूरज जैदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज की शाम शायरी और कविता की जो महफ़िल सजी हुई है इस महफिल के रूह ए रवा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व प्रबंध न्यासी भाई हर्ष वर्धन अग्रवाल जी हैं जो पिछले दस वर्षों से हिन्दी उर्दू साहित्य की सेवा के साथ साथ समाज के सभी वर्गों के विकास और सहायता में अपने ट्रस्ट की तरफ से निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं I हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सामजिक उत्थान के कार्यों की सराहना करते हुए गीतों के कवि पद्मभूषण गोपाल दास नीरज, पद्मश्री अनवर जलालपुरी तथा श्री अनूप जलोटा जी ने ट्रस्ट का संरक्षक बनना स्वीकार किया I हर्ष वर्धन अग्रवाल जी ने इस मुशायरे में शिरकत के लिए मुझसे बहुत पहले चर्चा की थी तब मैंने कहा कि, मैं आप की हर सम्भव मदद अपनी फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की तरफ से करने के लिए तैयार हूँ I इस मुशायरे की सबसे अहम बात ये है कि ये मुशायरा उर्दू हिन्दी अदब की उस अज़ीम शख्सियत के नाम मनसूब है जिसे साहित्य की दुनिया में लोग अनवर जलालपुरी के नाम से जानते हैं I अनवर जलालपुरी साहब ने अपने पूरे पचास वर्षों के साहित्यिक जीवन में समाज के सभी वर्गों को भाईचारा, प्रेम, मोहब्बत के साथ रहने और देश की एकता को जोड़ कर रखने का पैग़ाम दिया I
मुशायरे में आमंत्रित शायर, श्री ख़ुशबीर सिंह शाद (जालंधर से), श्री अज़्म शाकरी (एटा से), श्री शारिक कैफी (बरेली से), श्री पवन कुमार (लखनऊ से), श्री मनीष शुक्ला (लखनऊ से), प्रो. (डॉ.) अब्बास रज़ा 'नय्यर जलालपुरी' (लखनऊ से), डॉ. तारिक़ क़मर (लखनऊ से) तथा डॉ. भावना श्रीवास्तव (वाराणसी से), जैसे मक़बूल शोरा, शायरात और कवियों ने शिरकत की l
#narendramodi #pmoindia
#DrAbbasRazaNayyarJalalpuri #anwarjalalpuri #UrduShayariMeinGeeta
#helputrust #helpueducationalandcharitabletrust
www.helputrust.org
1 note
·
View note
Text
जानिए क्या है बल्कि युटेरस हिंदी में। कारण, लक्षण और उपचार (Bulky Uterus in Hindi)
बल्कि यूटेरस क्या है? What is a Bulky Uterus?
बल्कि यूटेरस (Bulky Uterus) एक ऐसी स्थिति है जहां गर्भाशय अपने सामान्य आकार से बड़ा हो जाता है। गर्भाशय, जिसे कोख या ” बच्चेदानी ” भी कहा जाता है, महिलाओं में मुख्य प्रजनन अंग है। इसका आकार नाशपाती जैसा है और इसकी लंबाई लगभग 8 सेंटीमीटर, चौड़ाई 5 सेंटीमीटर और मोटाई 4 सेंटीमीटर (8 सेमी x 5 सेमी x 4 सेमी) है। बल्कि यूटेरस में, यह सामान्य आकार बढ़ जाता है।
यह विभिन्न कारणों से हो सकता है, जिनमें हार्मोनल असंतुलन, फाइब्रॉएड (गैर-कैंसरयुक्त वृद्धि), एडेनोमायोसिस adenomyosis (ज��ां गर्भाशय की आंतरिक परत इसकी मांसपेशियों की दीवार में बढ़ती है), या अन्य स्वास्थ्य स्थितियों की उपस्थिति शामिल है। बल्कि यूटेरस के कारण भारी मासिक धर्म रक्तस्राव, पैल्विक दर्द और प्रजनन में समस्याएं जैसे लक्षण हो सकते हैं, जिससे महिला की प्रजनन क्षमता और जीवन की समग्र गुणवत्ता प्रभावित होती है।
बल्कि यूटेरस के कारण Causes of a Bulky Uterus
प्रभावी उपचार के लिए बल्कि यूटेरस के कारणों को समझना महत्वपूर्ण है। कुछ प्राथमिक कारणों में शामिल हैं:
फाइब्रॉएड: ये गैर-कैंसरयुक्त वृद्धि हैं जो गर्भाशय में या उसके आसपास विकसित होती हैं। वे आकार और संख्या में भिन्न हो सकते हैं, जो गर्भाशय के समग्र विस्तार में योगदान करते हैं।
एडेनोमायोसिस: यह स्थिति तब होती है जब गर्भाशय की आंतरिक परत गर्भाशय की मांसपेशियों की दीवार से टूट जाती है, जिससे गर्भाशय बड़ा हो जाता है और गंभीर मासिक धर्म में ऐंठन होती है।
हार्मोनल असंतुलन: पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) जैसी स्थितियां हार्मोनल व्यवधान पैदा कर सकती हैं जिसके परिणामस्वरूप गर्भाशय भारी हो सकता है।
एंडोमेट्रियोसिस: यह एक ऐसी स्थिति है जहां गर्भाशय के अंदर की परत के समान ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं, जिससे दर्द होता है और संभावित रूप से गर्भाशय भारी हो जाता है।
गर्भावस्था: गर्भावस्था के दौरान, बढ़ते भ्रूण को समायोजित करने के लिए गर्भाशय स्वाभाविक रूप से बड़ा हो जाता है। हालाँकि, कुछ मामलों में, बच्चे के जन्म के बाद गर्भाशय अपने सा��ान्य आकार में वापस नहीं आ पाता है, जिसके परिणामस्वरूप गर्भाशय भारी हो जाता है।
बल्कि यूटेरस गर्भावस्था को कैसे प्रभावित करता है? How does the Uterus affect pregnancy?
भ्रूण के विकास में बाधा: बल्कि यूटेरस की स्थिति भ्रूण के सामान्य विकास में रुकावट डाल सकती है।
इन्फ्लेमेशन की वजह से अड़चन: गर्भाशय में सूजन की वजह से गर्भ के बढ़ने में मुश्किल हो सकती है।
ब्लड सप्लाय में कमी: बल्कि यूटेरस की स्थिति में भ्रूण को पर्याप्त मात्रा में रक्त नहीं मिल पाता है।
मिसकैरेज या प्रीमैच्योर बर्थ का खतरा: अगर यूटेरस फाइब्रॉइड की वजह से बड़ा होता है, तो मिसकैरेज या समय से पहले जन्म का खतरा बढ़ जाता है।
बल्कि यूटेरस के लक्षण Symptoms of a Bulky Uterus
बल्कि यूटेरस के लक्षण अंतर्निहित कारण और वृद्धि की सीमा के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:
भारी या लंबे समय तक मासिक धर्म में रक्तस्राव
पैल्विक दर्द या दबाव
मूत्राशय पर दबाव के कारण बार-बार पेशाब आना
संभोग के दौरान दर्द होना
पीठ के निचले हिस्से में दर्द
गर्भधारण करने में कठिनाई या बार-बार गर्भपात होना
बल्कि यूटेरस का निदान Diagnosis of a Bulky Uterus
यशोदा आईवीएफ सेंटर में, हम बल्कि यूटेरस और इसके अंतर्निहित कारणों की सटीक पहचान करने के लिए उन्नत नैदानिक तकनीकों का उपयोग करते हैं। हमारी निदान प्रक्रिया में शामिल हैं:
चिकित्सा इतिहास और शारीरिक परीक्षण: रोगी के चिकित्सा इतिहास की गहन समीक्षा और किसी भी असामान्यता की जांच के लिए शारीरिक परीक्षण।
अल्ट्रासाउंड: पेल्विक अल्ट्रासाउंड का उपयोग आमतौर पर गर्भाशय के आकार और संरचना को देखने और फाइब्रॉएड, एडिनोमायोसिस या अन्य असामान्यताओं की उपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है।
चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग (एमआरआई): कुछ मामलों में, गर्भाशय और आसपास के ऊतकों का अधिक विस्तृत दृश्य प्राप्त करने के लिए एमआरआई की सिफारिश की जा सकती है।
रक्त परीक्षण: हार्मोनल परीक्षण किसी भी असंतुलन की पहचान करने में मदद कर सकते हैं जो इस स्थिति में योगदान दे सकता है।
बल्कि यूटेरस के लिए उपचार Treatment for a Bulky Uterus
बल्कि यूटेरस तब होता है जब गर्भाशय अपने सामान्य आकार से बड़ा हो जाता है। इस स्थिति का इलाज करने के कई तरीके हैं:
निगरानी: यह एक पारंपरिक उपचार पद्धति है। इसमें स्थिति पर नज़र रखना शामिल है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह बदतर न हो या अधिक समस्याएं पैदा न करें।
दवाएं: आपके लक्षणों को कम करने में मदद के लिए डॉक्टर आपको दवाएं दे सकते हैं।
सर्जरी: यदि स्थिति बहुत गंभीर है और अन्य उपचार काम नहीं कर रहे हैं, तो डॉक्टर सर्जरी का सुझाव दे सकते हैं।
मायोमेक्टोमी: यह सर्जरी गर्भाशय से फाइब्रॉएड (गैर-कैंसरयुक्त वृद्धि) को हटा देती है। इन फाइब्रॉएड को हटाने से गर्भवती होने में आने वाली समस्याओं को हल करने में मदद मिल सकती है, जिससे आप प्राकृतिक रूप से गर्भधारण कर सकती हैं।
हिस्ट��रेक्टॉमी: यह सर्जरी गर्भाशय को हटा देती है। यदि आपने अपना परिवार पूरा कर लिया है और आप अधिक बच्चे पैदा नहीं करना चा��ते हैं तो यह एक विकल्प है।
यदि बल्कि यूटेरस प्रजनन संबंधी समस्याओं का कारण बन रहा है, तो भी आप सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (एआरटी) ART विधियों की मदद से माँ बन सकती हैं:
आईयूआई (अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान): यह प्रक्रिया निषेचन में मदद करने के लिए शुक्राणु को सीधे गर्भाशय में रखती है।
आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन): इस प्रक्रिया में शरीर के बाहर अंडे और शुक्राणु का संयोजन होता है और फिर निषेचित अंडे को गर्भाशय में रखा जाता है।
बल्कि यूटेरस उपचार के लिए यशोदा आईवीएफ केंद्र क्यों चुनें? Why Choose Yashoda IVF Centre for Bulky Uterus Treatment?
बल्कि यूटेरस के प्रभावी उपचार और सकारात्मक परिणामों के लिए सही प्रजनन केंद्र चुनना महत्वपूर्ण है। यशोदा आईवीएफ सेंटर क्यों खास है:
अनुभवी विशेषज्ञ: हमारी टीम में उच्च योग्य और अनुभवी प्रजनन विशेषज्ञ शामिल हैं जो बल्कि यूटेरस के निदान और उपचार में विशेषज्ञ हैं।
उन्नत प्रौद्योगिकी: हम न्यूनतम असुविधा और डाउनटाइम के साथ सटीक निदान और प्रभावी उपचार प्रदान करने के लिए नवीनतम तकनीक और तकनीकों का उपयोग करते हैं।
व्यापक देखभाल: निदान से लेकर उपचार और अनुवर्ती देखभाल तक, हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करते हैं कि हमारे रोगियों को उनकी यात्रा के हर चरण में सर्वोत्तम संभव देखभाल प्राप्त हो।
मरीज़–केंद्रित दृष्टिकोण: हम दयालु देखभाल प्रदान करने में विश्वास करते हैं जो प्रत्येक रोगी की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार की गई है। हमारी टीम आपके उपचार के दौरान भावनात्मक और शारीरिक रूप से आपका समर्थन करने के लिए समर्पित है।
उच्च सफलता दर: उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और उन्नत उपचार विकल्पों का ���पयोग बल्कि यूटेरस जैसी स्थितियों के इलाज में हमारी उच्च सफलता दर में योगदान देता है और महिलाओं को उनके प्रजनन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।
निवारक उपाय और जीवनशैली में बदलाव Preventive Measures and Lifestyle Changes
चिकित्सीय उपचारों के अलावा, कुछ जीवनशैली में बदलाव और निवारक उपाय बल्कि यूटेरस के लक्षणों को प्रबंधित करने और समग्र प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। यहाँ कुछ युक्तियाँ हैं:
स्वस्थ आहार: फलों, सब्जियों, साबुत अनाज और दुबले प्रोटीन से भरपूर संतुलित आहार खाने से हार्मोन को विनियमित करने और सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है।
नियमित व्यायाम: नियमित शारीरिक गतिविधि में शामिल होने से रक्त परिसंचरण में सुधार हो सकता है, तनाव कम हो सकता है और स्वस्थ वजन बनाए रखा जा सकता है, ये सभी प्रजनन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं।
तनाव प्रबंधन: लंबे समय तक तनाव से हार्मोनल संतुलन ख़राब हो सकता है। तनाव के स्तर को कम करने में सहायता करने वाली गतिविधियों में योग, ध्यान और गहरी साँस लेना शामिल हैं।
नियमित जांच: नियमित स्त्री रोग संबंधी जांच किसी भी असामान्यता का जल्द पता लगाने में मदद कर सकती है और समय पर हस्तक्षेप और उपचार की अनुमति दे सकती है।
निष्कर्ष Conclusion
बल्कि यूटेरस एक महिला के जीवन की गुणवत्ता और प्रजनन क्षमता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है। हालांकि, सही निदान और उपचार के साथ, लक्षणों को प्रबंधित करना और सकारात्मक परिणाम प्राप्त करना संभव है। नवी मुंबई में हमारे सर्वश्रेष्ठ आईवीएफ केंद्र (Best IVF Center in Navi Mumbai), यशोदा आईवीएफ में, हम इस स्थिति का सामना करने वाली महिलाओं के लिए व्यापक, दयालु और उन्नत देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारी अनुभवी टीम, अत्याधुनिक सुविधाएं और रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करते हैं कि आपको माता-पिता बनने की यात्रा में सर्वोत्तम संभव देखभाल मिले।
यदि आप या आपका कोई प्रियजन बल्कि यूटेरस के लक्षणों का अनुभव कर रहा है या बांझपन की चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो यशोदा आईवीएफ सेंटर से संपर्क करने में संकोच न करें। माता-पिता बनने के आपके सपने को हकीकत में बदलने में मदद करते हुए, हम हर कदम पर आपका समर्थन करने के लिए यहां हैं।
#ivf centre in navi mumbai#best ivf centre in navi mumbai#ivf treatment in navi mumbai#ivf clinic in navi mumbai#ivf clinic in vashi#bulky uterus in hindi#what is bulky uterus#bulky uterus meaning in hindi
0 notes
Text
Best 40+ Intezaar Shayari in Hindi | इंतज़ार पर शायरी
Best 40+ Intezaar Shayari in Hindi - जब आप किसी पर बहुत भरोसा करते हैं और उसके आने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, तो इंतज़ार शायरी के साथ इंतज़ार को और भी मज़ेदार बनाना ज़रूरी है। शायरी का यह रूप उन लोगों को बहुत पसंद आता है जो अपने प्रियजनों से बिछड़ गए हैं या उनसे फिर मिलने वाले हैं, उनके चेहरे की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे पलों में, हमारी Intezaar Shayari को खुशनुमा बना सकती है। आप हमारी हिंदी में Intezaar Shayari in Hindi के ज़रिए अपने प्यार को करीब महसूस कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका प्रियतम भी आपके लिए ��ैसी ही तड़प महसूस करे, तो उन्हें सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए हमारी शायरी भेजें। इस तरह, वे आपको तुरंत याद कर लेंगे। तो, चलिए इंतज़ार के बारे में इन कविताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Intezaar Shayari Collection Hindi Mein
मरे हुए लोग ही नही साहब, कभी-कभी जिंदा लोग भी वापस नहीं आते..!!!
तू मुझे याद करे या ना करे तेरी मर्जी, हम तो तुझे याद करते रहते है, तुझे देखने को दिल तरशता रहता है, और हम इंतजार करते रहते हैं..!!!
एक अरसा गुजरा आप से तुम होने में, एक लम्हा लगा उस तुम को गुम होने में…!!!
एक बार और देख कर आजाद कर दो मुझे, मैं आज भी तेरी पहली नज़र में कैद हु..!!!
ना पहले जैसे दिन, ना पहले जैसे रात रहे, ना पहले जैसे हम, ना हमारे हालात रहे…!!!
किसी को चाहो तो इतना चाहो, की, फिर किसी को चाहने की चाहत ना रहे..!!!
कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना, क्योंकि, मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..!!!
इन्सान तारो को जब देखता है दोस्त, जब जमीन पर कुछ खो दिया हो.!!!
इन्सान खो रहा है आज का सकून, आने वाले कल की फिक्र में.!!!
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गए हो, तुम्हे तो ठीक ��े बिछड़ना भी नहीं आता..!!!
Best 2 line intezaar shayari in Hindi
भूली बिखरी सभी यादें जला जाऊंगा, थोड़ा दर्द कम होने दो मैं चला जाऊंगा..!!!
प्रेम का चक्रव्यू तोड़ना संभव नहीं, इसमें फसने वाला हर शख्स अभिमन्यु है..!!!
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफान आया है..!!!
धज्जियां उड़ती देखी है अपनी ख्वाइशो�� की, यूंही नही सीखा तसल्ली रखना हमने…!!!
इंसान का अगर मन बेचैन हो, तो फिर उसको अपने घर में भी सुकून नहीं मिलता..!!!
याद आएगी हर रोज तेरी, मगर तुझे आवाज ना देंगे, लिखेंगे हर शायरी तेरे लिए पर तेरा नाम ना लेंगे…!
रोज रोज जलते है, फिर भी खाक ना हुए, अजीब ख्वाब है बूझकर भी कभी राख ना हुए…!!!
कभी कभी खुदको मेरी नजर से देखना, आंख भर आएंगी, दिल जलेगा, मगर तू देखना..!!!
तुझे भूल पाना मुमकिन ही नही है, तेरा इश्क वो शौक है जो इंतजार पर खतम होगा..!!!
तेरे लहजे से क्यू लगा मुझे, तू मेरे रूठने से राजी है…!!!
Famous Shayari on intezaar For Lovers
हमारे बिना अधूरे तुम भी रहोगे, कभी इश्क था किसी से यह तुम भी कहोगे..!!!
अभी तुमने देखा ही कहा है ज़माना, पूछो मेरे हालातो से कितना जरूरी है कमाना..!!!
जिदंगी के सफर में ये बात आम रही, मोड़ तो कई आए, मगर मंजिल गुमनाम रही..!!!
सौ बार तलाश लिया हमने खुद में खुद को, एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ में मुझको..!!!
हर किसी से नहीं होता ये रिश्ता निभाना, खुदका दिल दिखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिए.!!!
एक बार और हो जाती मुलाकात तुमसे, कुछ बाते अब उम्र भर अधूरी ही रहेंगी..!!!
सांसे का पता नही कब खत्म हो जाए, दर्द कोई हमारी वजह से मिला हो तो माफ करना..!!!
प्रेम में छले गए इन्सान को, सबसे अधिक नफरत अपने आप से होती है..!!!
मुझे करदो पहले जैसा तुम, फिर तुम्हारी मर्जी चाहे जहां चले जाना..!!!
अगर मुझे समझना चाहते हो, तो पहले मुझे अपना समझो..!!!
कुछ देर लिपट कर रोया बहुत मैं खुदसे, के इस नादान दिल ने पाने से ज्यादा खोया बहुत है..!!!
कमियां है तो रहने दो, खुद को खुदा थोड़ी बनाना है..!!! Read Also: Read the full article
0 notes
Text
Today's Horoscope -
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम मिल सकता है, जिस कारण आपको मेहनत अधिक करनी होगी। आपको अत्यधिक थकान का अनुभव होगा। आप अपने आवश्यक काम को प्राथमिकता दें, तभी वह पूरे हो सकेंगे। यदि आपको कोई धन संबंधित मामला आपको परेशान कर रहा था, तो आप उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था तो उसके परिणाम आने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप परिवार में किसी छोटे-मोटे जश्न का आयोजन कर सकते हैं। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे जिसमें कुछ उलझन तो आएंगी, लेकिन आपको उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ नई उलझनें लेकर आएगा। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप उनके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आप अपने व्यवसायिक तनाव को आसानी से दूर कर सकेंगे। परिवार के लोग आपकी दी गई सलाह पर अमल करेंगे,जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान की किसी फरमाइश के पूरा न होने से वह आपसे नाराज हो सकती है। आपका ध्यान कुछ सामाजिक समस्याओं पर भी जाएगा जिस कारण आप लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे। उनके लिए आपको कुछ योजनाएं बनाकर आगे बढ़ना होगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कुछ समय अपनी संतान को भी देना होगा ताकि उनके मन में कोई बात ना रहे। कुछ नए लोग आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। पारिवारिक जीवन में चल रहे संघर्षों को लेकर आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज दिन कठिनाइयों भरा रहेगा। आपको अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती है जिससे आप परेशान रहेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं। आपको अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखना होगा। यदि आपने किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल करने का विचार किया है तो वह आज फाइनल हो सकती है। आपके पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, इसलिए आपको उसमें ढील देने से बचना होगा। आप दूसरों के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान दें। परिवार में आपको किसी सदस्य के व्यवहार में बदलाव के कारण समस्या होगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज नए संपर्कों से आपको लाभ मिलने की संभावना है। काम में आ रही समस्याएं भी दूर होंगी। किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना अच्छा रहेगा। आपके पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट होने के कारण आपको उन्हें डॉक्टर को दिखाएं। आप किसी से धन उधार ना लें । आपको सरकारी काम में समस्या आ सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें आपकी मेहनत नज़र आएगी। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है,नहीं तो बाद में पछतावा हो सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे और उनके हित की बात भी करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोग अपने घर कार्यालय पर कुछ आयोजन कर सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए अपनी सोच समझ से कामों को करने के लिए रहेगा। आप किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें। आपके आस पड़ोस में किसी से लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में शांत रहे। परिवार में लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे। जीवनसाथी को लेकर कहीं बाहर शॉपिंग पर जा सकते हैं। आपको आपके बिजनेस में रुका हुआ धन मिल सकता है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके जीवनसाथी की सलाह आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है, जिस कारण आपका मनोबल और बढ़ेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। अपनी मेहनत से आप एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ बदलाव कर सकते हैं। जिस कारण आपकी कुछ योजनाओं से आपको समस्या तो होगी, लेकिन बाद में आपको उससे अच्छा धन मिलने की संभावना है। आप अपने किसी कानूनी मामले को लेकर अपने सहयोगियों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने घर से कुछ पुराने फर्नीचर को हटाकर नए की खरीदारी कर सकती हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं । आपके परिवार का कोई सदस्य विवाह योग्य है जिसके विवाह की बात पक्की हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों कि सलाह न मानकर बड़ी गलती कर सकते हैं। आपको अपने खान-पान में संतुलित भोजन लेना होगा। घूमने फिरने के लिए आप कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपनी संतान की पढ़ाई को लेकर थोड़ा सख्त रहें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। सेहत में कुछ गिरावट रहने के कारण आप अपने ��ामों को कल पर टाल सकते हैं। आपको अत्यधिक गर्मी में बाहर जाने के कारण समस्या हो सकती है। आप अपनी डाइट मे तरल पदार्थों को प्राथमिकता दें। जीवनसाथी आपकी कोई मनपसंद चीज आपके लिए लेकर आ सकते हैं। सरकारी नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को मेहनत तो करनी चाहिए, लेकिन इसके साथ-साथ दूसरे काम पर भी ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थी पढ़ाई में पूरा फोकस बनाएंगे, जिसका उन्हें लाभ भी अवश्य मिलेगा। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों के यहां घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:- स्पेशलिस्ट- मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान। एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी। Call Now: - +91 78888 78978/+1(778)7663945 फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं। Get to Know More About Astrologer Gopal Shastri: - www.ptgopalshastri.com #famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation #happinessisachoice
0 notes
Text
Today's Horoscope -
मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम मिल सकता है, जिस कारण आपको मेहनत अधिक करनी होगी। आपको अत्यधिक थकान का अनुभव होगा। आप अपने आवश्यक काम को प्राथमिकता दें, तभी वह पूरे हो सकेंगे। यदि आपको कोई धन संबंधित मामला आपको परेशान कर रहा था, तो आप उसे सुलझाने की पूरी कोशिश करेंगे। कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।
वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो):-आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था तो उसके परिणाम आने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप परिवार में किसी छोटे-मोटे जश्न का आयोजन कर सकते हैं। आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे जिसमें कुछ उलझन तो आएंगी, लेकिन आपको उससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।
मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-आज का दिन आपके लिए कुछ नई उलझनें लेकर आएगा। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा। आप उनके साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आप अपने व्यवसायिक तनाव को आसानी से दूर कर सकेंगे। परिवार के लोग आपकी दी गई सलाह पर अमल करेंगे,जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान की किसी फरमाइश के पूरा न होने से वह आपसे नाराज हो सकती है। आपका ध्यान कुछ सामाजिक समस्याओं पर भी जाएगा जिस कारण आप लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे। उनके लिए आपको कुछ योजनाएं बनाकर आगे बढ़ना होगा।
कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कुछ समय अपनी संतान को भी देना होगा ताकि उनके मन में कोई बात ना रहे। कुछ नए लोग आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। पारिवारिक जीवन में चल रहे संघर्षों को लेकर आप परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज दिन कठिनाइयों भरा रहेगा। आपको अधिक जिम्मेदारियां मिल सकती है जिससे आप परेशान रहेंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे):-आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं। आपको अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा रखना होगा। यदि आपने किसी प्रॉपर्टी की डील को फाइनल करने का विचार किया है तो वह आज फाइनल हो सकती है। आपके पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, इसलिए आपको उसमें ढील देने से बचना होगा। आप दूसरों के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान दें। परिवार में आपको किसी सदस्य के व्यवहार में बदलाव के कारण समस्या होगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।
कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आज नए संपर्कों से आपको लाभ मिलने की संभावना है। काम में आ रही समस्याएं भी दूर होंगी। किसी काम को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना अच्छा रहेगा। आपके पिताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहा सुनी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अकस्मात गिरावट होने के कारण आपको उन्हें डॉक्टर को दिखाएं। आप किसी से धन उधार ना लें । आपको सरकारी काम में समस्या आ सकती है।
तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :-आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिसमें आपकी मेहनत नज़र आएगी। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना है,नहीं तो बाद में पछतावा हो सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे और उनके हित की बात भी करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोग अपने घर कार्यालय पर कुछ आयोजन कर सकते हैं।
वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आज का दिन आपके लिए अपनी सोच समझ से कामों को करने के लिए रहेगा। आप किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें। आपके आस पड़ोस में किसी से लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। ऐसी स्थिति में शांत रहे। परिवार में लोग आपका पूरा सहयोग करेंगे। जीवनसाथी को लेकर कहीं बाहर शॉपिंग पर जा सकते हैं। आपको आपके बिजनेस में रुका हुआ धन मिल सकता है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।
धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):- आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके जीवनसाथी की सलाह आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है, जिस कारण आपका मनोबल और बढ़ेगा।
मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि):-आज का दिन आपके लिए ��ेहनत भरा रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। अपनी मेहनत से आप एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आप कुछ बदलाव कर सकते हैं। जिस कारण आपकी कुछ योजनाओं से आपको समस्या तो होगी, लेकिन बाद में आपको उससे अच्छा धन मिलने की संभावना है। आप अपने किसी कानूनी मामले को लेकर अपने सहयोगियों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने घर से कुछ पुराने फर्नीचर को हटाकर नए की खरीदारी कर सकती हैं।
कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आज आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं । आपके परिवार का कोई सदस्य विवाह योग्य है जिसके विवाह की बात पक्की हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अपने अधिकारियों कि सलाह न मानकर बड़ी गलती कर सकते हैं। आपको अपने खान-पान में संतुलित भोजन लेना होगा। घूमने फिरने के लिए आप कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपनी संतान की पढ़ाई को लेकर थोड़ा सख्त रहें।
मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि) :-आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। सेहत में कुछ गिरावट रहने के कारण आप अपने कामों को कल पर टाल सकते हैं। आपको अत्यधिक गर्मी में बाहर जाने के कारण समस्या हो सकती है। आप अपनी डाइट मे तरल पदार्थों को प्राथमिकता दें। जीवनसाथी आपकी कोई मनपसंद चीज आपके लिए लेकर आ सकते हैं। सरकारी नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों को मेहनत तो करनी चाहिए, लेकिन इसके साथ-साथ दूसरे काम पर भी ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थी पढ़ाई में पूरा फोकस बनाएंगे, जिसका उन्हें लाभ भी अवश्य मिलेगा। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों के यहां घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Guru Ji T M Shastri Ji
Call Now: - +91-9872539511
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
#famousastrologer#astronews#astroworld#Astrology#Horoscope#Kundli#Jyotish#yearly#monthly#weekly#numerology#rashifal#RashiRatan#gemstone#real#onlinepuja#remedies#lovemarraigespecilist#prediction#motivation#dailyhoroscope#TopAstrologer
0 notes