Tumgik
#ट्विटरअकाउंट
allgyan · 4 years
Photo
Tumblr media
भारतीय मोबाइल कंपनी और चीनी कम्पनियों का की प्रतिस्पर्धा
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में भारतीय मोबाइल कंपनी कभी -कभी लगता है चीनी कंपनी सी बहुत ही पिछड़ गयी है अगर आप उठा कर भारतीय बाजार में कम से कम 10 उठाते है तो उसमे 10 चीनी होते है | वो कई नामों से भारतीय बज़ारों पर कब्जा किये हुए है | जैसे वीवो , ओप्पो , रियल मी , इत्यादि | जब प्रधाममंत्री जी ने आत्मनिर्भरता का स्लोगन दिया तो सभी को लग की कैसे होगा |जब तक भारतीय पेशेवर और भारतीय कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम नहीं करेंगी तो ये संभव होना मुश्किल है | भारतीय चीन की तुलन निर्यात बहुत कम करता है | चीनी का भारतीय बाज़ारों में बढ़ता प्रभुत्या आप खुद ही देख सकते है त्यौहार आपका त्यौहार में जो चाहिए सब उनका जैसे दीवाली में -मूर्ति उनकी , झालर उनका |लेकिन आज एक अच्छी खबर भी आयी |उसकी तरफ बढ़ते है |
भारतीय कंपनी Micromax India एक बार फिर वापसी -
लम्बे समय तक भारतीय बाज़ारों अच्छा करने वाली भारतीय कंपनी Micromax India एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है|ये माइक्रोमैक्स  इन से जल्दी ही फ़ोन की शृंखला लांच करने वाली है |इसकी घोषणा माइक्रोमैक्स के को -फाउंडर राहुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट करके की जिसमे इन लिखा हुआ एक फ़ोन डब्बा भी दिखाया गया है | इस 3 मिनट से भी कम के वीडियो में राहुल अपने शुरवाती संघर्ष के बारे में भी बताया है |कैसे उन्होंने ये कंपनी शुरू की और उन्होंने ये भी बताया की कैसे चीनी मोबाइल कम्पनी के आने से उनके फ़ोन की सेल कम हो गयी और उन्हें नुकसान उठाना पड़ा | फिर उन्होंने बॉर्डर पर जो भारत और चीन के बीच तनाव है उसका भी उल्लेख किया | और भारतीयता का पुट लिए हुए अपने नए फ़ोन लांच की घोषणा भी की |
भारतीय बज़ार क्या माइक्रोमैक्स दुबारा स्वीकार करेगा -
देखिये बाजार भी हर जगह के अलग -अलग होते है और उनकी स्थति भी जैसे आपको किसी भी देश या एरिया का पूरा विश्लेषण करना होता है जब अब कोई उद्योग या धंधा शुरू करते है | भारत एक विकासील देश है इसमें किसी को कोई गुरेज़ नहीं है यहाँ पर कैपिटा इनकम भी कम है इसका साफ़ मतलब है यहाँ लोगों के पास पर्चेसिंग पावर (खरीदारी की क्षमता ) भी कम है | तो इसका साफ़ मतलब है यहाँ के लोग कम पैसे खर्च करके ज्यादा टेक्नोलॉजी वाली चीजें का प्रयोग करना चाहेंगे तो आप को उस हिसाब से ही अपना उत्पाद बनाना पड़ेगा |कम पैसे वाला और उसमे ही काम के सब अप्लीकेशन चल सके | चीनी कंपनी ये भारतीय नब्ज को पकडे हुए है और इसलिए उसे यहाँ पर सैमसंग को भी बहुत नुकसान पहुचाया है | माइक्रोमैक्स को भी इसका ख्याल रखना होगा अगर चीनी कंपनी को पछाड़ना है |
क्या चीनी विरोधी सेंटीमेंट्स माइक्रोमैक्स के लिए फायदा लायेगा-नारा
देखिये इधर बीच बहुत से ऐसे वाक्यात हुए है जिससे लोग चीन के प्रोडक्ट विरोध तो किया है लेकिन चीनी सामान कब भारत की जरुरत बन गया भारतीय लोगों को पता भी नहीं चला |आप कहा तक सब चीजें बदल लेंगे | मोबाइल चार्जर , मोबाइल बैटरी , बहुत सामान तो उन्होंने भारतीय बाज़ारों में कम दामों पर उपलब्ध करा रखे है |fdi भी सरकार ने लाकर उनको ये खुली छूट भी दे रखी है |एक तरफ आप खुद फॉरेन इन्वेस्टमेंट चाहते है और दूसरी तरफ आप स्वदेशी का नैरा देते है इससे काम नहीं चलेगा | और हो सकता हो आपकी कुछ व्यापारिक मजबूरियां हो लेकिन फिर भी आपको भारतीय कंपनियों को हर तरह से रियायत देना चाहिए जिससे वो भी इंटरनेशनल मार्किट में प्रतिस्पर्धा कर सके |राष्ट्रवाद का राग अलापने से ये बेहतर नहीं होगा | हो सकता है माइक्रोमैक्स को इस समय कुछ फायदा मिल जाये लेकिन ये ज्यादा दूर तक इसके दम पर नहीं जा सकते | उनको अपने प्रोडक्ट में भी गुणवत्ता और कम पैसे में उपलब्ध्ता का ख्याल रखना होगा |
1 note · View note
bollywoodpapa · 4 years
Text
आत्मनिर्भर हो बॉलीवुड सितारे रवीना टंडन, हर्षवर्धन राणे ने किया चीनी सामानों का बहिष्कार!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/276627/bollywood-stars-support-atmanirbhar-abhiyan-and-ditch-china-made-products/
आत्मनिर्भर हो बॉलीवुड सितारे रवीना टंडन, हर्षवर्धन राणे ने किया चीनी सामानों का बहिष्कार!
दोस्तों देश में कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है,जिसके को संभालने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर बनने के लिए देशवासियो से गुहार लगाई है,  बता दे की उनके आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को कई फिल्मी सितारों और लोकप्रिय हस्तियों का समर्थन मिल रहा है। कई सितारों ने अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करते हुए भारतीय उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू किया है।
बता दे की भारत और चीन  के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चल रहे विवाद को देखते हुए कई सेलिब्रिटीज ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का फैसला किया है और देश देश के विकास में सहयोग में देशी सामना खरीद ने का फैसला किया है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ट्विटरअकाउंट पर बताया कि वो आजकल ज्यादातर ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद इस्तेमाल कर रही हैं। जल्द ही वो पूरी तरह से सभी चीनी सामान और मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल बंद कर देंगी। उन्होंने ये भी कहा कि चीनी उत्पादों को टक्कर देने के लिए हमें अपने देश में अच्छी गुणवत्ता के सामान और एप्लीकेशन बनाने होंगे।
  View this post on Instagram
  Needed a rig for my racing wheel 🎮, noticed that only chinese rigs were available online, so did a #atmanirbhar with aluminium rectangular tubes from the local hardware store! Made in my house so #madeinindia #vocalforlocal. Basically a #carpenter 🤗
A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane) on Jun 23, 2020 at 12:11am PDT
अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने भी बताया कि उन्हें अपने रेसिंग व्हील के कुछ पुर्जे चाहिए थे। बाजार में इससे जुड़े सभी उत्पाद सिर्फ चीनी थे, ऐसे में उन्होंने अपने देश में मिलने वाले सामानों से खुद ही कस्टमाइज्ड पुर्जे बना लिए। असल जिंदगी के सिवा अब पर्दे पर भी ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की कहानी आने वाली है। बॉलीवुड  एक्टर संजय मिश्रा और विजय राज की फिल्म ‘वाह जिंदगी’ एक ऐसे इंसान पर केंद्रित है जिसे भारत में उत्पाद बनाते समय चीनी उत्पादों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ता है।
बता दे की एक्टर अरशद वारसी ने भी आत्मनिर्भर भारत अभियान को अपना समर्थन देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि वो लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी चीनी सामान का इस्तेमाल न करें। इसमें समय लगेगा लेकिन जल्द ही वो ‘चाइनीज फ्री’ हो जाएंगे। उन्होंने लोगों को भी ऐसा करने की सलाह दी।
0 notes