#जिला प्रशासन की खास तैयारी
Explore tagged Tumblr posts
newswave-kota · 2 years ago
Text
पीडब्ल्यू विद्याापीठ ने नये सत्र में सफलता की तैयारी के लिये किया- आरंभ
Tumblr media
आरंभ - फिजिक्स वाला विद्यापीठ के कोटा में मेगा ओरियेंटेशन सेशन में अभिभावकों के साथ पहुंचे 5 हजार से अधिक विद्यार्थी अरविंद न्यूजवेव @ कोटा शिक्षा नगरी कोटा में नये शैक्षणिक सत्र 2023-24 का आगाज प्रचंड उत्साह के साथ हुआ। सोमवार को ब्रांड कोचिंग संस्थान फिजिक्स वाला विद्यापीठ ने तलवंडी के श्यामप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मेगा ओरियेंटेशन सेशन आयोजित किया। देश के विभिन्न राज्यों से कक्षा-10 बोर्ड परीक्षा के बाद हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन, एडवांस्ड एवं नीट की सर्वश्रेष्ठ क्लासरूम कोचिंग के लिये ब्रांड कोचिंग संस्थान पीडब्ल्यू विद्यापीठ में एडमिशन लिया है।
Tumblr media
नये सत्र के प्रथम मेगा ओरियेंटेशन सत्र में मुख्य अतिथि कोटा जिला कलक्टर आईएएस ओपी बुनकर ने कहा कि बाहरी राज्यों से इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहली बार कोचिंग के लिये कोटा आये हैं। देशभर में कहा जाता है कोटा मतलब सक्सेस। यहां के कोचिंग संस्थान, फैकल्टी, विद्यार्थी मिलकर बहुत मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे हर समय अपने माता-पिता के सपनों का ध्यान रखें। अपनी प्लानिंग को कभी कमजोर नहीं होने दें। जो चीज हाथ में नहीं है, उसकी परवाह न करें। कडी मेहनत करेंगे तो सफलता आपके पीछे खडी होगी। कोचिंग को एक यात्रा समझें जिला कलक्टर ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग को एक यात्रा समझें। आईआईटी-जेईई में चयनित होना ही एकमात्र सफलता नहीं है, आपकी मेहनत या संघर्ष फैल्योर नही है। इसी मेहनत के दम पर आप किसी दूसरे फील्ड में ज्यादा अच्छा कर सकते हैं। चूंकि जेईई या नीट प्रवेश परीक्षायें बोर्ड की तरह पासिंग मार्क्स का खेल नहीं है। आईआईटी, एनआईटी, एम्स या मेडिकल कॉलेजों में सीटें सीमित हैं। इसलिये कुछ मार्क्स कम रहने पर अपनी परसेंटाइल से बिल्कुल विचलित न हों। मन से मजबूत बने रहें। जब भी समय मिले कुछ देर रिलेक्स रहें। कोटा में चंबल रिवर फ्रंट, वर्ल्ड क्लास सिटी पार्क आदि घूमने की कई जगह हैं, वहां घूमें। जिंदगी में अभी बहुत आगे जाना है। ई-पोर्टल ‘कोटा कोचिंग स्टूडेंट’ से जुडें बुनकर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कोचिंग विद्यार्थियों की प्रॉब्लम को 7 दिन में दूर करने के लिये ई-पोर्टल ‘कोटा कोचिंग स्टूडेंट’ शुरू किया है। वे खुद को अकेला महसूस नहीं करें। नेगेटिव बातें पेरेंट्स को अवश्य बतायें। एक अच्छा दोस्त बनायें। अपने पेरेंट्स का फोटो साथ रखें, जब भी कोई प्रॉब्लम हो, उनसे बातें करें। कोटा में कोचिंग इंस्टीट्यूट वैकल्पिक कॅरिअर काउंसलिंग भी कर रहे हैं। उसका लाभ उठायें। आप तपने के लिये तैयार रहें- एसपी
Tumblr media
समारोह के विशिष्ट अतिथि कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने कहा कि जिस तरह चमकने के लिये सोना आग में तपता है, हीरा भी तराशने के लिये तपता है। आप अपनी क्षमतायें लेकर कोटा आयें हैं। अपने टारगेट तक पहुंचने के लिये तपने के लिये तैयार रहें। आप में उर्जा भरी है। अर्जुन की तरह तीर मारने के लिये नियमित प्रेक्टिस करें। उन्होंनें स्टूडेंट्स से रूबरू होकर पूछा,पीडब्ल्यू ने आपको शाहरूख खान की तरह ब्लेक यूनिफार्म क्यों दी। आप सब ब्लेक बॉडी बनकर घूम रहे हो। वरिष्ठ फैकल्टी कुंदन कुमार ने कहा कि यह ब्लेक कलर स्टूडेंट में नेगेटिविटी खत्म कर देता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिंदगी में तमाम कमजोरियों के बावजूद धारा विपरीत तैरने में आनंद आता है। इसलिये कोचिंग करते हुये हर चुनौती का हंसते हुये सामना करो। एक दिन कोहिनूर बनकर निकलोगे। उन्होंने कहा कि कोटा में हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग पर आपका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सबकी अपनी खूबियां हैं, क्षमतायें हैं। रिजल्ट चाहे जो आये, तुरंत सत्य को स्वीकार कर आगे की तैयारी शुरू कर दें। पेरेंट्स अपनी इच्छायें नहीं थोपें। जिम्मेदारी के साथ बच्चों को नोबल गाइडेंस दें। इसलिये सबसे खास है- पीडब्ल्यू विद्यापीठ
Tumblr media
फिजिक्स वाला विद्यापीठ के संस्थापक निदेशक अलख पांडे के अनुसार, पीडब्ल्यू विद्याप��ठ देश के लाखों विद्यार्थियों की पहली पसंद बन चुका है। यू-ट्यूब पर पीडब्ल्यू के 26 चैनल हैं। जेईई-मेन, एडवांस्ड, नीट-यूजी, यूपीएससी, क्लेट, कैट, सीए, सीयूआईटी, एडीए सहित कई राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन कोचिंग कराते हुये देश-विदेश के 2 करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स इससे जुडे हुये हैं। गत वर्ष से रियायती दरों पर क्वालिटी ऑफलाइन कोचिंग आरंभ कर संस्थान ने लाखों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का विश्वास जीता है। पीडब्लू विद्यापीठ के देश में 32 से अधिक शहरों में क्ल���सरूम कोचिंग के लिये स्टडी सेंटर हैं। रोज 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 90 मिनट की क्लास में पढाई कर रहे हैं। अब तक 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आईआईटी-जेईई, नीट व एनडीए में सलेक्ट हो चुके हैं। कोचिंग ब्रांड पर भरोसा करें-कुंदन कुमार
Tumblr media
20 वर्षों से कोचिंग स्टूडेंट्स में लोकप्रिय मैथ्स के सीनियर फैकल्टी कुंदन कुमार ने कहा कि 10वीं के बाद जेईई या नीट की तैयारी के लिये दो साल का समय पर्याप्त है। 9वीं तक 90 प्रतिशत मार्क्स मिल जाते थे, अब पढाई का लेवल डिफरेंट होगा। आपने कोटा से अपनी यात्रा आरंभ की है, इसलिये जो कोचिंग ब्रांड चुना है, उस पर पूरा भरोसा करें। एक या दो टेस्ट से खुद को कमजोर नहीं समझें। स्टूडेंट्स, पेरेंट्स व टीचर्स तीनों टीम भावना से सपोर्ट करें। सक्सेस मिलकर रहेगी। ‘कम फीस पर क्वालिटी कोचिंग’- राजीव रस्तोगी
Tumblr media
जेईई-मेन डिविजन के हेड राजीव रस्तोगी ने कहा कि वे 23 साल में हजारों विद्यार्थियों को आईआईटी में भेज चुके हैं। 2021 में पीडब्ल्यू से जुडकर गर्व महसूस हुआ। पीडब्ल्यू का उद्देश्य है-‘कम फीस पर क्वालिटी कोचिंग देना’ गरीब बच्चों के सपने भी हकीकत में बदल रहे हैं। कोचिंग में रिवाल्यूशन आ चुका है। आप समय से आगे चलो, कामयाबी पीछे खडी है। रोज का होमवर्क रोज करने की निरंतरता आपकी सबसे बडी ताकत है। हमें आज का सपना, कल हकीकत में बदलना है। कुछ बातों का ध्यान रखें- नये फ्रेंड सर्किंल से बचें, टीचर्स को बेस्ट फ्रेंड बना लें। हॉस्टल में अपनी टेबल के सामने आईआईटी या एम्स का पोस्टर लगा दें। पेरेंट्स का संघर्ष याद रखें, उनसे बात करते रहें। सातों दिन रोज शैडयूल से 7-8 घंटे पढना है। आपकी जिद की जीत दिलायेगी- हितेश शर्मा नीट डिविजन के हेड हितेश शर्मा ने कहा कि एक-दो साल आप विज���ञान के ज्ञान में डूब जायें। सब्जेक्ट गुरू तो ज्ञान के सागर है, हमें तो थोडा सा पानी ही पीना है। एक विद्यार्थी को काक चेष्टा, बको ध्यानी, अल्पाहारी और गृह त्यागी बनकर सफलता की सीढियां चढना है। रोज खुद से पूछें, क्या मैं अपने लक्ष्य के लिये पूरी पढाई कर रहा हंू। यही जिद आपको जीत अवश्य दिलायेगी। Read the full article
0 notes
webvartanewsagency · 2 years ago
Text
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 28 को राधा-कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा
मेहंदीपुर बालाजी, (वेब वार्ता)। राजस्थान के दौसा जिला स्थित प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी में भागवत कथा का आयोजन ​​​​​​घाटा बालाजी ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। 22 से 28 जनवरी तक होने वाले धार्मिक आयोजन में 28 जनवरी को सुबह 9 बजे राधा कृष्णजी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा सीताराम मंदिर में की जाएगी। इससे पहले कथा की शुरुआत में 22 जनवरी को कलश यात्रा निकाली गई। बालाजी बाइपास पर स्थित गणेश मंदिर से विशाल कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे। भागवत कथा के आयोजन के लिए 22 बीघा भूमि पर तीन पंडाल बनाए गए हैं। पहले नंबर के पंडाल में भोजन व्यवस्था रहेगी। इसे 5 भागों में बांटा गया है। जिसमें 2 भागों में वीवीआईपी और वीआईपी मेहमानों के भोजन की व्यवस्था होगी। जबकि 28 को राधा-कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। देवनगरी दौसा का मेहंदीपुर बालाजी धाम सज-धज कर तैयार है। 200 हलवाई भोजन प्रसादी में जुटे  आयोजकों के अनुसार बड़े पंडाल में 200 हलवाई भोजन प्रसादी की तैयारी में जुटे हैं। आयोजन में सैकड़ों की तादाद में वीआईपी गेस्ट भी होंगे। ऐसे में खास और आम श्रोता के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था कथा स्थल पर ही होगी। रोजाना 20 हजार लोगों का खाना बनेगा। इसके लिए रोजाना के नाश्ते, लंच और डिनर का मेन्यू भी जारी किया गया है।दो भागों में वीवीआईपी और वीआईपी के साथ आने वाले मेहमानों सहित दौसा, करौली और स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों के भोजन की व्यवस्था होगी। बाकी बचे एक भाग में महिलाओं के लिए अलग से भोजन की व्यवस्था रहेगी। 20 हजार से ज्यादा लोगों के लिए भोजन तैयार आयोजन में भोजन की व्यवस्था का जिम्मा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के हलवाइयों के हवाले है। इसके लिए शुक्रवार को 200 से अधिक लोगों की टीम आयोजन स्थल पर पहुंच गई थी। यह टीम 7 दिन त��� प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा लोगों के लिए भोजन तैयार करेगी। रोजाना मेन्यू के हिसाब से खाना तैयार होगा। इसमें सुबह नाश्ता, दोपह�� भोजन और शाम का भोजन शामिल है। Read the full article
0 notes
granddreamerkingdom · 3 years ago
Text
अयोध्या में ईद से पहले उन्माद फैलाने की कोशिश, धार्मिक स्थलों पर फेंकी गई आपत्तिजनक वस्तुएं
अयोध्या में ईद से पहले उन्माद फैलाने की कोशिश, धार्मिक स्थलों पर फेंकी गई आपत्तिजनक वस्तुएं
अयोध्या में ईद से पहले उन्माद फैलाने की कोशिश Highlights अयोध्या में ईद से पहले उन्माद फैलाने की कोशिश धार्मिक स्थलों पर फेंकी गई आपत्तिजनक वस्तुएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए अपराधी Ayodhya objectionable objects thrown: अयोध्या में ईद से पहले उन्माद फैलाने की कोशिश की गई है। जी हां, यहां धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक वस्तुओं के फेंकने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया…
View On WordPress
0 notes
mediawalablog · 3 years ago
Text
Khargone News: आचार संहिता के चलते सामूहिक विवाह समारोह निरस्त होने से परिजन हो रहे हैं परेशान
खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: खरगोन में पंचायत चुनाव की आचार संहिता के चलते एक जून को होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन निरस्त हो जाने से बेटियों की शादी के लिए परिजनो को ताबड़तोड़ व्यवस्था जुटाना पढ रही है। स्थानीय इंदिरा नगर के एक गरीब मजदूर को बेटी की शादी के लिये 50 हजार रूपये में मकान तक गिरवी रखना पढा। इंदिरा नगर निवासी युवती बसन्ती के पिता गजानन्द सोलंकी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। बेटी बसंती की शादी शहर के अानंद नगर मंडी में एक जून को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने जा रही थी।
आवेदन करने के बाद सामूूहिक विवाह में शामिल होने की स्वीकृति भी मिल गई थी। पंजीयन और स्वीकृति के बाद मजदूर परिवार ने सभी तैयारी शुरू कर दी थी। एक जून को इन्दौर से बारात आ रही है। सामूहिक विवाह सम्मेलन निरस्त होने से परिजन चिंतित और परेशान है। पिता गजानन्द के पास ��िलहाल शादी के लिए रुपयों की व्यवस्था नही होने अब घर को गिरवी रखकर बेटी की शादी करवा रहे है।
मीडियावाला ने युवती बसंती और पिता गजानंद से खास बातचीत की। पिता और बेटी बसंती का कहना था शासकीय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक सम्मेलन में शादी होने वाली थी। अब आयोजन निरस्त हो जाने से 50 हजार रूपये में घर गिरवी रखकर पापा शादी करा रहे है। युवती शिवराज मामा से गिरवी रखे पिता के घर को छूडाने की मांग कर रही है। इधर गजानंद का कहना है की शादी के लिये घर गिरवी रखना मजबूरी थी। पिता भी जिला प्रशासन सहित शासन से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग कर रहा है।
इधर समाजसेवी विजय कोचले का कहना है की समाजिक स्तर पर सभी लोग मदद कर रहे है लेकिन आचार संहिता के बाद युवती बसंती को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि और सामान मिलना चाहिये। जिससे पिता आपना गिरवी घर छूडा ले। हमारे समाज की ओर से 5100 रूपये और विधायक रवि जोशी की ओर से 11 हजार रूपये की मदद की जा रही है।
0 notes
khabaruttarakhandki · 5 years ago
Text
टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बनाया ये खास ‘प्लान’
केंद्रीय मंत्री के अनुसार क्षेत्रवार 11 नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष दलों की तैनाती करते हुए उनके साथ अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं. सभी स्थानों पर किसानों की मदद से नियंत्रण दल तत्परता से कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
Tumblr media
गुरुवार को कृषि मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों राज्य मंत्रियों तथा सचिव के साथ बैठक कर स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. तोमर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर संबंधित राज्यों को संसाधनों के अलावा वित्तीय सहायता भी दी जा रही है. सभी जागरूक किसानों तथा राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस समस्या से निपटा जा रहा है. अब तक मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर मालवा, छतरपुर, सतना व ग्वालियर, राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर, पाली, बीकानेर, भी��वाडा, सिरोही, जालोर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, दौसा, चुरू, सीकर, झालावाड़, जयपुर, करौली एवं हनुमानगढ़, गुजरात के बनासकांठा और कच्छ, उत्तरप्रदेश  में झाँसी और पंजाब के फाजिल्का जिले में 334 स्थानों पर 50,468 हेक्टेयर क्षेत्र में हॉपर और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है. वर्तमान में राजस्थान के  दौसा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, म.प्र. के मुरैना और उ.प्र. के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों के झुंड सक्रिय हैं. 
टिड्डी नियंत्रण कार्यालयों में 21 माइक्रोनैर और 26 उलवमास्ट (47 स्प्रे उपकरण) हैं, जिनका उपयोग टिड्डी नियंत्रण के लिए किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 60 स्प्रेयर के लिए आपूर्ति आदेश दिया गया है, जिनकी आपूर्ति यूके स्थित कंपनी द्वारा की जाएगी. जून में दो बार में 35 और जुलाई में 25 की आपूर्ति हो जाएगी. लंबे पेड़ों व दुर्गम क्षेत्रों में प्रभावी नियंत्रण हेतु ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव हेतु ई-टेंडर आमंत्रित किया गया है, जल्द ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अनुमोदित ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. इसी प्रकार 55 वाहनों की खरीद के आदेश दे दिए गए है. स्प्रे के लिए हेलीकाप्टरों की सेवाएं लेने की भी तैयारी है.
राजस्थान सरकार के अनुरोध पर 800 ट्रैक्टर स्प्रे उपकरणों की खरीद के लिए कृषि यांत्रिकीकरण सहायता पर उप-मिशन के तहत 2.86 करोड़ रूपए की  मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आरकेवीवाई (60:40) के तहत वाहनों, ट्रैक्टरों और कीटनाशकों की खरीद के लिए 14 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है. गुजरात राज्य सरकार द्वारा आरकेवीवाई (60:40) के तहत वाहनों की खरीद, स्प्रे उपकरणों, प्रशिक्षण और टिड्डी नियंत्रण के संबंध में विस्तार के लिए 1.80 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किया जा चुका है. सर्वेक्षण और नियंत्रण कार्यों में कर्मचारी जुटे हुए हैं. पौध संरक्षण निदेशालय के अलावा, विभिन्न स्थानों से संगरोध और भंडारण विभाग ने 80 अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती की है.  नियंत्रण कक्ष सभी एलसीओ और एलडब्ल्यूओ में स्थापित किया गया है और 11 नियंत्रण कक्ष कार्यात्मक हैं.
जारी है टिड्डी दलों का हमला, छह राज्यों में मचाया आतंक
from WordPress https://hindi.khabaruttarakhandki.in/%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%a8/
0 notes
vsplusonline · 5 years ago
Text
शब-ए-बारात पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने किए ये खास इंतजाम - Coronavirus lockdown shab e barat drone camera live monitoring dcp delhi police covid 19 news
New Post has been published on https://apzweb.com/%e0%a4%b6%e0%a4%ac-%e0%a4%8f-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be/
शब-ए-बारात पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने किए ये खास इंतजाम - Coronavirus lockdown shab e barat drone camera live monitoring dcp delhi police covid 19 news
Tumblr media
सरकार ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कर रखा है लॉकडाउन
दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात पर लोगों से घर पर रहने की अपील की
कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, जिसका पुलिस प्रशासन कड़ाई से पालन करा रहा है. देशभर में किसी भी तरह के धार्मिक, सामाजिक या राजनीति कार्यक्रम में इकट्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी है.
यही वजह है कि शब-ए-बारात के दौरान लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास इंतजाम किए. मध्य जिला पुलिस पूरी वॉल सिटी पर 5 ड्रोन कैमरों से नजर बनाए हैं. दिल्ली पुलिस के डीसीपी संजय भाटिया और बाकी आला अधिकारी अपने ऑफिस में बैठकर ड्रोन कैमरे की लाइव फुटेज देख रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें
यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि लॉकडाउन में शब-ए-बारात के चक्कर में कोई घर से बाहर न निकले और कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिल सके. आमतौर पर शब-ए-बारात के दौरान काफी संख्या में लोग इकठ्ठा होते हैं और रात के वक्त सड़कों पर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो, इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ये खास तैयारी की है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
इसके अलावा दिल्ली पुलिस बैनर, पोस्टर और मस्जिदों से ऐलान करके इस बारे में लोगों को समझाने की भी कवायद कर चुकी है. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वो लॉकडाउन में अपने घरों में रहें, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीती जा सके. लॉकडाउन के पालन में किसी भी तरह की कोई गलती न हो, इसका सभी लोग खास ध्यान रखें.
आपको बता दें कि चीन के वुहान ��हर से फैला कोरोना वायरस भारत समेत दुनियाभर में कहर बरपा रहा है. अब तक भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 5864 से ज्यादा हो चुकी है, जबकि विश्वभर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 15 लाख पार हो चुका है. इस वैश्विक महामारी से भारत में अब तक 169 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार से ज्यादा हो चुका है.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें
Tumblr media Tumblr media
!function(e,t,n,c,o,a,f)(window,document,"script"),fbq("init","465285137611514"),fbq("track","PageView"),fbq('track', 'ViewContent'); Source link
0 notes
jmyusuf · 5 years ago
Text
Lockdown...
"तीन हफ्ते रहेगा देश कर्फ्यू के साये में" प्रधानमंत्री ने आज एक बार फिर देशवासियों को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना देश में लगातार पैर पसार रही है । विशेषज्ञों के अनुसार इसकी चैन तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का लॉक डाउन जरूरी है । इसलिए आज रात 12 बजे से 21 दिनों का लॉक डाउन लागू किया जाता है । यह जनता कर्फ्यू से आगे बढ़कर एक तरह का कर्फ्यू ही है । "क्या यह मेडिकल इमरजेंसी है !" अब जब देश के प्रधानमंत्री ने ही पूरे देश में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है तो फिर राज्य सरकार के आदेश/निर्देश महत्वहीन हो जाते हैं । बागड़ोर केन्द्र सरकार ने अपने हाथों सम्हाल ली है । इसे एक प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी भी समझा जा सकता है । "अभी भी स्पष्ट कुछ नहीं है" वैसे प्रधानमंत्री ने बड़ी चतुराई के साथ 21 दिन के कर्फ्यू को इमरजेंसी कहने से परहेज किया है । मगर प्रधानमंत्री भी निश्चित रूप से अभी यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि 21 दिन बाद कर्फ्यू हटा ही दिया जायेगा । इतना तो तय हो गया है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है । सब कुछ भगवान भरोसे ही है । "राजनीति से बाज नहीं आते" वास्तव में राजनीति कुत्ती से भी गई बीती होती है । और जब उसे सत्ता का मीठा जहर लग जाता है तो फिर क्या कहने । राजनीतिक दल और उनके पदाधिकारी मौतों के मंजर में भी खुद को हीरो की तरह प्रोजेक्�� कर प्रचार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते । "एक आवाज पर खुद को कैद किया घर में" देशवासी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है । प्रदेश सरकारें महामारी को कंट्रोल करने के लिए तरह तरह के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर रही हैं । नागरिक अपन��� दैनिक जीवन की जरूरतों के अभाव में भी शासन को सहयोग कर रहा है । लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है । "आग लगने पर कुआं खोदने की तैयारी" सरकार ने तब कुआं खोदा जब घर में आग लग गई । सरकार तब जागी जब मौत ने घर में दस्तक दे दी । पड़ोसी देशों में फैली महामारी को देख कर भी हमने कोई तैयारी नहीं की थी । जनता को जागरूक करने के लिए भी पहले से कोई जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया गया । "सब कुछ अचानक, अनिश्चित' अचानक एक दिन शाम को देश के मुखिया ने टेलीविजन पर आकर देशवासियों को बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना देश में आ गई है । एक दिन के लिए सभी जनता कर्फ्यू के नाम पर घरों में कैद हो जायें । शाम को ताली, थाली, शंख, घड़ियाल बजाएं । सरकार ने खुद कोरोना महामारी से निपटने के लिए क्या व्यवस्थायें की हैं इसका कोई खुलासा नहीं किया गया । जनता कर्फ्यू कब तक चल सकता है इसका भी कोई संकेत नहीं दिया गया । "हनुमान की पूंछ सी ' हर नागरिक ने यही सोचा कि एक दिन का ही तो बंद है इसलिए घर पर दैनिक रूप पर लगने वाली आवश्यक वस्तुओं का कोई पूर्व संग्रह नहीं किया । नागरिकों को क्या पता था कि जनता के नाम पर लगाया गया कर्फ्यू हनुमान की पूंछ की तरह बढ़ाया जाएगा । "गरीब के सामने रोजी रोटी का संकट !" अगर जनता को पूर्व में यह संदेश दे दिया जाता तो आदमी मानसिक रूप से भी खुद को तैयार कर सकता था । अब जब घरेलू कैदखाने को बढ़ाया जा रहा है तो सम्पन्न परिवार भी परिवार चलाने में कठनाई महसूस करने लगा है । रोज कमा कर परिवार चलाने वालों के सामने तो रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है । वो घर से निकल नहीं सकता, निकलेगा भी तो रोजगार तो मिलेगा नहीं हां पुलिस के डंडे और ज्यादा हुआ तो हवालात की सैर जरूर मिल जाएगी । घर पर इसी तरह रहा तो भूख से मर जायेगा । "स्पष्ट विजन का अभाव" जब आदमी खुद अभाव में जियेगा तब तो मूक पशुओं के खाने का इंतजाम करना भी दुष्कर हो जाएगा । अभी तो सरकार को भी नहीं मालूम कि घरेलू कैदखाने कब तक चालू रखने हैं । सब कुछ अंधेरे में लठ्ठ घुमाया जा रहा है । जिस तरह से ताबड़तोड़ रोज नित नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं उससे साफ दिखता है कि सरकार के पास कोई स्पष्ट विजन नहीं है । क्या यह घरेलू कैदखाना रूपी हनुमानी पूंछ सब कुछ जला देने के बाद ही रुकेगी ? "राजनीतिक दलों को ��ूट है क्या !" प्रशासन द्वारा जितने भी नियम कानून जारी किए जा रहे हैं । लगता तो यही है कि ये केवल आम आदमी के लिए ही हैं । खास आदमियों खासतौर पर राजनीतिक दलों उनके लोगों को कुछ भी करने की छूट मिली हुई है । जिसका नजारा मुख्यमंत्री की शपथ के दौरान दिखाई दिया । आज एक पोस्ट भारतीय जनता पार्टी कटनी के जिलाध्यक्ष द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश का हवाला देते हुए जारी की गई है कि भाजपा जन बूथ स्तर पर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करें । आज ही जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर जिले भर में घरेलू कैदखाने की उमर 31 मार्च तक बढ़ा दी है । तो सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या जिला दंडाधिकारी का प्रतिबंधात्मक आदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लागू नहीं होता । उन्हें घर से निकलने के लिए किस नियम के तहत छूट दी गई है ? "जन जागरण की आड़ में झाड़ काटने की तैयारी" कलको कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के लोग भी इसी तरह लोगों को जागरूक करने के लिए निकलने लगेंगे । क्योंकि निकट भविष्य में नगरीय चुनाव होने हैं । विधानसभा के उपचुनाव या मध्यावधि चुनाव होंगे तो निश्चय रूप से अपनी फितरत के अनुसार ये राजनीतिक दल आज किये जाने वाले कामों को वोट में भांजने से नहीं चूकेंगे । राजनीतिक दलों की ये जन सेवा नहीं आने वाले चुनाव के लिए बोये जाने वाले बीज हैं जिनसे तैयार होने वाली वोट रूपी फसल को चुनाव में काटा जाएगा । "स्वमेव संज्ञान लें जिम्मेदार" भाजपा जिलाध्यक्ष कटनी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति निश्चित रूप से जिला दंडाधिकारी के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करती है । क्या जिला दंडाधिकारी स्वमेव संज्ञान लेकर दण्डात्मक कार्यवाही करेंगे ? या फिर ! "विनम्र अपील" सभी से अपील है कि वैश्विक महामारी कोरोना से दो दो हाथ कर रही सरकार के साथ सरकार द्वारा चाहा जा रहा सहयोग दें । अफवाहों से सावधान रहें । हर निर्णय में अपने बुद्धि विवेक का भी उपयोग करें । "विनम्र अनुरोध" स्थानीय प्रशासन से भी अनुरोध है कि इस विपरीत परिस्थितियों में आम आदमी को मदद करें कि उन्हें जीवन जीने के लिए दैनिक वस्तुओं का आभाव न हो कालाबाजारी का शिकार न हों ।
0 notes
journalistcafe · 5 years ago
Text
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए वाराणसी में लॉकडाउन किया गया है पर कुछ लोग अभी भी वायरस के खतरे का अंदाजा नहीं है। इसका नतीजा यह है कि लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे है।
इस स्थिति को देखते हुए वाराणसी पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना किसी जरुरी कारण के सड़कों पर बाइक और कार दौड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। वाराणसी पुलिस के सोशल मीडिया सेल की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें सडक पर तफरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है।
दर्ज होगा मुकदमा
सोशल मीडिया सेल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जनपद वाराणसी में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर 23 मार्च से 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। पुलिस द्वारा लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार प्रयास करने के बाद भी कुछ लोग झूठे बहाने बनाकर अपने निजी (दो पहिया/चा�� पहिया) वाहन से घूम रहे हैं, सड़क पर इकट्ठा हो रहे हैं और लॉकडाउन की व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में जो भी व्यक्ति लॉकडाउन की व्यवस्था का पालन नहीं करेंगे उनके दो/चार पहिया वाहन को चालान/सीज़ किया जायेगा।
जहां भीड़ इकट्ठा हो रही है, समझाने-बुझाने से नहीं मान रहे है तथा जनपद में लॉकडाउन व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर सख़्त कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा लॉकडाउन व्यवस्था प्रभावी होने का विरोध करने वालों के विरूद्ध भी अभियोग पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी खुद सड़क पर
सोमवार को बाइकों पर फर्राटा भरते लोगों पर पुलिस ने सख्ती कार्रवाई की। लॉकडाउन के साथ धारा 144 का माखौल बनाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसकी वजह से चौकाघाट पर एसएसपी खुद सड़क पर उतर आए और बाइकों का चालान किया। अधिकारियों के अनुसार लोगों की जान को खतरे में डालने वाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी हो गई है। एसएसपी के अनुसार बिना वजह शहर भर में घूम रहे वाहन सवारों का अब चालान किया जाएगा और उनपर कार्रवाई कर उनको खतरे का अहसास भी कराया जाएगा। जो लोग इस घड़ी में भी खुद पर संयम नहीं रखकर पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं उन पर अब कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।
गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज
गाजियाबाद में भी लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रहीं हैं। लोग बेवजह सड़कों पर टहल रहें हैं और जरूरत का सामान लेने के नाम पर मटरगश्ती जारी है। ऐसे में जिले की पुलिस ने 55 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है और दुकान खोलने और एक जगह पर भीड़ लगाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। धारा 144 का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। ये मुकदमे जिले के अलग अलग कोतवाली में दर्ज हुए हैं।
सरकार का डीएम और एसएसपी को निर्देश
लॉकडाउन की स्थिति को संभालने के लिए सूबे की योगी सरकार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और जिला​धिकारियों को बंदी का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ करें सख्ती और ना मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।
सरकार ने आदेश दिया है कि इलाके की सीमाओं पर पुलिस फोर्स तैनात करें। केवल इमरजेंसी सेवाओं को ही चलने दें। गैरजरूरी लोगों को घर से बाहर ना निकलने दे। जो कानून तोड़े उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी की बैठक के बाद सीएम के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पेट्रोलिंग कर नजर रखे। लॉक डाउन का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ : CM योगी ने अपने मंत्रियों को दिए खास निर्देश
यह भी पढ़ें: ‘बेबी डॉल’ की पार्टी से क्यों बढ़ी है कोरोना की दहशत!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
मान जाओ बात नहीं तो जेल में होगी मुलाकात कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए वाराणसी में लॉकडाउन किया गया है पर कुछ लोग अभी भी वायरस के खतरे का अंदाजा नहीं है। इसका नतीजा यह है कि लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे है।
0 notes
akashyouthindia-blog · 8 years ago
Photo
Tumblr media
भू-माफिया सपाई सुबोध यादव समेत जग्गू यादव व दबंगों पर मुकदमा दर्ज सांसद मुकेश राजपूत की फटकार के बाद पुलिस हरकत में, वीडीसी रमेश राजपूत को मिला सुरक्षा कवच यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रूखाबाद। दबंग भू-माफिया और बाहरी नेता राजेपुर के ब्लाक प्रमुख सुबोध यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी मंे जुटे बीडीसी सदस्य रमेश राजपूत को जान लेवा धमकी के मामले में भाजपा संासद मुकेश राजपूत द्वारा एसपी को कड़ी फटकार के बाद थाना राजेपुर में आखिर आज मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। सुबोध के दबंग भू-माफिया साथी जग्गू यादव समेत 25 दहशगर्दो को अभियुक्त बनाया गया है। राजेपुर ब्लाक प्रमुख सुबोध यादव के खिलाफ रमेश राजपूत ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की थी। जिसको लेकर बीते दिनों सुबोध यादव ने अपने तमाम हथियार बंद गुण्डों के साथ रमेश के घर पर चढ़ाई कर उन्हें जान से मार डालने की धमकी दे डाली थी। इस मामलें में सुबोध के खासम खास पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल लगातार बचाव कर रहे थे। इस बात की सूचना सांसद व विधायकगणों द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत शासन को दी गयी थी। सांसद मुकेश राजपूत ने जब एसपी से मामले की जानकारी की तो बघेल ने बताया कि मामले की जांच करा रहे है जिस पर सांसद श्री ���ाजपूत ने एसपी को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद आनन फानन में पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष राजेपुर महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उनके रहते किसी भी प्रकार की गुण्डागर्दी नहीं की जा सकती। जिनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है उनकी गिरफ्तारी भी निश्चित है। पूर्व सीएम अखिलेश के नाम पर दहशत फैलाता रहा सुबोध यादव फर्रूखाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने ��िड़गिड़ाने के बाद एक बार उनके हैलीकाॅप्टर पर बैठने का सुबोध को सौभाग्य क्या मिल गया। इतने में सुबोध ने अपनी घिनौनी राजनीति से पूरे जिले की समाजवादी पार्टी को ही पलीता लगा डाला। इतना ही नहीं सुबोध के संरक्षण में तमाम भू-माफिया गुण्डे सक्रिय हो गये और सुबोध ने अपनी हिस्सेदारी के साथ भू-माफियाओं को जमकर गुण्डई करायी। किस्मत बाली सगुना यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रूखाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष सगुना देवी कठेरिया को किस्मत बाला कहा जाये तो गलत नहीं होगा। सुबोध यादव और उनके कुनवे के गुण्डों द्वारा पहले खुद सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कबीना मंत्री शिव पाल सिंह यादव ने यहां अपना उड़नखटोला उतारकर सगुना देवी को अध्यक्ष की कुर्सी पर केवल इसलिए आसीन किया था क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि फर्रूखाबाद में बाहरी जिले के गुण्डे अपनी गुण्डागर्दी फैलायें लेकिन निजाम बदलते ही डा0 सुबोध यादव ने फिर से पांच करोड़ी जैसी भारी भरकम रकम की भरपाई न करने से नाराज होकर सगुना देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का कुचक्र रचा। लेकिन इस बार इन दबंगों को धूल चटाने के लिए भाजपा के सांसद और सभी विधायकगण एक मंत्र पर आ गये। सभी ने साफ कहा कि अखिलेश यादव ने भले ही ऐसे दबंगों को मुंह लगाया हो लेकिन यह योगी शासन है यहां गुण्डों की जगह नहीं। उस्ताद के खास चेलों में शुमार रहे चन्नू-जग्गू फर्रूखाबाद। बात कोई ज्यादा पुरानी नहीं है। बीते विधानसभा चुनाव मे ंपूरे जिले के सामने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंच पर क्रिश्चियन इण्टर काॅलेज के ग्रांउड में सभा के दौरान चन्नू जग्गू यादव सपा प्रत्याशी रहे विजय सिंह के साथ कदमताल करते दिखे। दिखावे में तो यह लड़ाई आपस में दर्शाते थे लेकिन बंद कमरों में पूर्व विधायक इन भू-माफियाओं से अपना हिस्सा लेने में भी पीछे नहीं रहते थे। बीडीसी रमेश को दो गनर फर्रूखाबाद। प्रशासन ने दबंग भू-माफिया सुबोध यादव के ऊपर कार्यवाही करने के बाद बीडीसी सदस्य रमेश राजपूत को सुरक्षा कवच मुहैया करा दिया है। थानाध्यक्ष बताया कि किसी भी प्रकार से कोई अनहोनी न हो। इसके लिए पूरी निगाह रखी जायेगी। हर कीमत पर लायेंगे अविश्वास प्रस्ताव: रमेश फर्रूखाबाद। क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा नेता रमेश राजपूत ने कहा कि हर कीमत पर अविश्वास पस्ताव लायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरा समर्थन है। सुबोध यादव अपने गुण्डों के साथ गुण्डागर्दी पर आमादा है। लेकिन उसक उसे मुंह तोड़ जबाव दिया जायेगा। पूरा जिला जानता है कि घोर बेईमानी से सुबोध ने अपने मुंह लगे डीएम सतेन्द्र कुमार की मदद से बीडीसी की यह सीट जीती थी। लोग यह भी जानते है तत्कालीन डीएम सुबोध के पिता को पापा कहकर स��्बोधित करता था। सुबोध के साथी गुण्डों का चिन्हांकन शुरू फर्रूखाबाद। भू-माफियागीरी में आतंक का पर्याय बने सुबोध यादव के अन्य दबंग साथियों का चिन्हांकन शुरू किया गया है। उधर, सुबोध के खासमखास एके राठौर ने भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह के खेमे कदमताल करनी शुरू की है। हालांकि विधायक ने एके को बाहर का रास्ता दिखा गया।
0 notes
pragatitimes2016-blog · 8 years ago
Text
छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ 10 से 24 फरवरी तक चलेगा (फोटो सहित) has been published on PRAGATI TIMES
छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ 10 से 24 फरवरी तक चलेगा (फोटो सहित)
रायपुर, (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के ‘प्रयागराज’ नाम से प्रसिद्ध राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के संगम पर प्रसिद्ध वार्षिक मेला राजिम कुंभ माघ पूर्णिमा के दिन 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 24 फरवरी तक चलेगा।
कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है। खास बात यह कि खाद्य विभाग यहां 160 दाल-भात केंद्र खोलने जा रहा है। इस वर्ष राजिम कुंभ के 12 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार ने इसे राजिम महाकुंभ (कल्प) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार देर शाम राजिम के त्रिवेणी संगम में मेले की तैयारियों का पैदल निरीक्षण किया था और अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की थी। मंत्री नया पारा से बेलाहीपुल होते हुए लोमश ऋषि आश्रम, कुलेश्वर मंदिर, संत-समागम स्थल, साधु-संतों के आवासीय स्थल, शाही स्नान कुंड, प्रवचन स्थलों में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं। अग्रवाल कल्पवास कर रहे साधु-संतों और अन्य श्रद्धालुओं से भी मिले। धर्मस्व मंत्री अग्रवाल ने राजीव लोचन मंदिर के पास निर्माणाधीन मुक्ताकाश मंच और गंगा आरती मंच का अवलोकन किया। अग्रवाल ने स्थल निरीक्षण के दौरान संत-समागम स्थल पर साधु-संतों के प्रवचन के लिए अच्छी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने महानदी पर बने मुख्य पुल के ऊपर एनीकट का भी अवलोकन किया और वहां नीचे की तरफ की अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था करने और नागा साधुओं के अखाड़ों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, यातायात, वन विभाग, विद्युत मंडल, नगरीय प्रशासन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि संत-समागम स्थल सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्थाओं में कोई कमीं नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजिम कुंभ के दौरान रायपुर, धमतरी और गरियाबंद जिले के खाद्य विभाग द्वारा 160 दाल-भात केंद्र खोले जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीनों जिलों की स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था क��� गई है। अग्रवाल ने महाकुंभ को देखते हुए पार्किं ग की अधिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बड़े संतों के प्रवचन स्थल पर पेयजल के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्वेता शर्मा, राजिम विधायक संतोष उपाध्याय सहित गरियाबंद जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
0 notes
chaitanyabharatnews · 4 years ago
Text
अयोध्या में इस बार होगी फिल्मी रामलीला, ये बॉलीवुड सितारे निभाएंगे भूमिका, रावण की श्रीलंका में तो जनकपुरी में बनी भगवान राम की पोशाक
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होने वाली रामलीला इस बार बेहद खास होगी। इस रामलीला की भव्य तैयारी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे जोरों-शोरों से चल रही है। इस बार फिल्मी दुनिया के कुछ जाने-माने कलाकार रामलीला में नजर आएंगे। हालांकि, रामलीला में इस बार आम लोग शामिल नहीं हो पाएंगे। इस रामलीला का पूरे लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। इन चैनल्स पर होगा टेलीकास्ट पहली बार डीडी नेशनल, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर 17 से 25 अक्टूबर तक शाम को 7 बजे से 10 बजे तक रामलीला का टेलीकास्ट किया जाएगा। रामलीला को रिकॉर्ड कर करीब एक हफ्ते बाद उर्दू समेत 14 भाषाओं में यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा। ये कलाकार बनेंगे राम-सीता अभिनेत्री कविता जोशी रामलीला में माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। तो वही अभिनेता सोनू डागर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। विंदु दारा सिंह हनुमान के अवतार में दिखेंगे। वहीं, शाहबाज खान रावण की भूमिका में दिखेंगे। रजा मुराद अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे और रितु शिवपुरी कैकेयी का किरदार निभाएंगी। भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी अंगद, अभिनेता रवि किशन भरत और असरानी नारद मुनि का किरदार निभाएंगे। नेपाल में बन रही भगवान राम की पोशाक अयोध्या में नवरात्रि को लेकर होने वाली रामलीला के लिए भगवान राम की पोशाक नेपाल से आने वाली है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि भगवान राम की पोशाक उनके ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से बनकर आएगी। वहीं उन्होंने बताया कि देवी सीता के गहने अयोध्या में ही बन रहे हैं। भगवान राम का धनुष कुरुक्षेत्र से बनकर आएगा, रावण की पोशाक श्रीलंका से बनकर आएगी। अयोध्या में इस बार नहीं होगा रामलीला का आयोजन राम की नगरी में इस साल परम्परागत रामलीलाओं के मंचन दशहरे के अवसर पर नहीं होंगे। कोविड संक्रमण के चलते इस साल राम लीलाओं के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला प्रशासन व केंद्रीय दुर्गा पूजा व रामलीला समन्वय समिति की बैठक में किया गया। Read the full article
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
अनलॉक-1: 68 दिनों बाद धीरे-धीरे खुलेगा देश का ताला, जानिए क्या हैं नियम और इन्हें तोड़ने की सजा
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश को एक बार फिर पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 68 दिनों बाद चरणबद्ध तरीके से देशभर में बंदिशें हटाने की घोषणा की है। 30 जून तक चलने वाले लॉकडाउन-5.0 के दौरान सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही पाबंदियां रहेंगी। बाकि जगहों पर सभी गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी। 1 जून से लोग कहीं भी आ जा सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी पास या फिर मंजूरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। देशभर में रात का कर्फ्यू अब रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक गतिविधियाें की मंजूरी होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अनलॉक-1 के पहले चरण में 8 जून से सभी धार्मिक स्थल, होटल, ��ेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुल सकेंगे। दूसरे चरण में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी है। हालांकि शिक्षण संस्थानों को खोलने की तारीख राज्यों से पहले चरण के फीडबैक के आधार पर जुलाई में तय होगी। इसके बाद तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, स्वीमिंग पूल, जिम, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, राजनीतिक गतिविधियां शुरू करने पर फैसला होगा। अनलॉक-1 के विस्तृत दिशा-निर्देश के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां पहले की तरह ही 30 जून तक लागू रहेंगी। जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन का निर्धारण संक्रमण स्थिति को देखते हुए करेगा। इस जोन में सिर्फ चिकित्सा तथा आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की ही मंजूरी मिलेगी। नियम तोड़ने पर होगी ये सजा महामारी के दौरान सरकार आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई करेगी। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत निमभन परिस्थितियों में कार्रवाई की जाएगी। अकारण किसी अधिकारी या अन्य सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने पर धारा-51 के तहत एक साल की सजा व जुर्माना होगा। केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने पर भी धारा-51 के तहत एक साल की सजा व जुर्माना होगा। सरकारी राहत कार्यों को लेकर किसी तरह का झूठा दावा करने पर धारा-52 के तहत दो साल की सजा व जुर्माना होगा। राहत अभियान के तहत मिले सामान या पैसे में घपला करने पर धारा-53 की तहत दो साल की सजा व जुर्माना होगा। आपदा या महामारी को लेकर किसी तरह की झूठी अफवाह फैलाने पर धारा-54 के तहत एक साल की सजा या जुर्माना होगा। किसी सरकारी विभाग की तरफ से किए गए अपराध के लिए विभागीय प्रमुख होगा दोषी, धारा-55 (1) के तहत कार्रवाई होगी। यदि यह साबित हो कि अपराध विभागीय प्रमुख के बजाय अन्य अधिकारी ने किया है तो धारा-55 (2) के तहत कार्रवाई होगी।  बिना इजाजत लिए आपदा के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले सरकारी अधिकारी को धारा-56 के तहत एक साल की सजा या जुर्माना होगा।  धारा-65 के तहत दिए गए आदेश का पालन करने में असफल रहने वाले व्यक्ति को एक साल कैद या जुर्माना या दोनों सजा होगी।  कंपनियों द्वारा अधिनियम के तहत जारी निर्देशों का पालन नहीं करने पर धारा-58 के तहत आपराधिक कार्रवाई होगी।  धारा-55 व धारा-56 के तहत किए गए अपराध में अभियान की कार्रवाई धारा-59 के तहत पूरी की जाएगी।  अधिनियम की धारा-60 के तहत कोई भी अदालत कुछ खास परिस्थितियों में मामले का संज्ञान नहीं लेगी। आम लोगों के लिए ये हैं दिशानिर्देश- चेहरा ढकना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा। सार्वजनिक जगहों, कार्य स्थलों और सफर के दौरान चेहरा ढकना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक स्थलों पर हर किसी को दो गज (छह फुट) की दूरी का पालन करना होगा। बड़ी सार्वजनिक सभाओं व कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। शादी में 50 से ज्यादा और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर ��ाबंदी। सार्वजनिक जगहों पर थूकना होगा दंडनीय अपराध, लगेगा जुर्माना। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना, गुटखा और तंबाकू इत्यादि खाने पर रहेगी रोक। कार्य स्थलों के लिए दिशानिर्देश यथासंभव वर्क फ्रॉम होम लागू हो। दफ्तरों, कार्यस्थलों, दुकानों, बाजारों, उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में बिजनेस ऑवर का पालन हो। कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ धोने और आने जाने वाले द्वार पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था हो। कार्यस्थलों में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन हो। शिफ्ट बदलने के दौरान भी रखें सफाई का ध्यान। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। शिफ्ट के बीच पर्याप्त अंतराल हो। कर्मचारियों के आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाए। Read the full article
0 notes
khabaruttarakhandki · 5 years ago
Text
टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बनाया ये खास ‘प्लान’
केंद्रीय मंत्री के अनुसार क्षेत्रवार 11 नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष दलों की तैनाती करते हुए उनके साथ अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं. सभी स्थानों पर किसानों की मदद से नियंत्रण दल तत्परता से कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
गुरुवार को कृषि मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों राज्य मंत्रियों तथा सचिव के साथ बैठक कर स्थिति की विस्तृत समीक्षा की. तोमर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर संबंधित राज्यों को संसाधनों के अलावा वित्तीय सहायता भी दी जा रही है. सभी जागरूक किसानों तथा राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस समस्या से निपटा जा रहा है. अब तक मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर मालवा, छतरपुर, सतना व ग्वालियर, राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर, पाली, बीकानेर, भीलवाडा, सिरोही, जालोर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, दौसा, चुरू, सीकर, झालावाड़, जयपुर, करौली एवं हनुमानगढ़, गुजरात के बनासकांठा और कच्छ, उत्तरप्रदेश  में झाँसी और पंजाब के फाजिल्का जिले में 334 स्थानों पर 50,468 हेक्टेयर क्षेत्र में हॉपर और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है. वर्तमान में राजस्थान के  दौसा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, म.प्र. के मुरैना और उ.प्र. के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों के झुंड सक्रिय हैं. 
टिड्डी नियंत्रण कार्यालयों में 21 माइक्रोनैर और 26 उलवमास्ट (47 स्प्रे उपकरण) हैं, जिनका उपयोग टिड्डी नियंत्रण के लिए किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 60 स्प्रेयर के लिए आपूर्ति आदेश दिया गया है, जिनकी आपूर्ति यूके स्थित कंपनी द्वारा की जाएगी. जून में दो बार में 35 और जुलाई में 25 की आपूर्ति हो जाएगी. लंबे पेड़ों व दुर्गम क्षेत्रों में प्रभावी नियंत्रण हेतु ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव हेतु ई-टेंडर आमंत्रित किया गया है, जल्द ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अनुमोदित ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. इसी प्रकार 55 वाहनों की खरीद के आदेश दे दिए गए है. स्प्रे के लिए हेलीकाप्टरों की सेवाएं लेने की भी तैयारी है.
राजस्थान सरकार के अनुरोध पर 800 ट्रैक्टर स्प्रे उपकरणों की खरीद के लिए कृषि यांत्रिकीकरण सहायता पर उप-मिशन के तहत 2.86 करोड़ रूपए की  मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आरकेवीवाई (60:40) के तहत वाहनों, ट्रैक्टरों और कीटनाशकों की खरीद के लिए 14 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है. गुजरात राज्य सरकार द्वारा आरकेवीवाई (60:40) के तहत वाहनों की खरीद, स्प्रे उपकरणों, प्रशिक्षण और टिड्डी नियंत्रण के संबंध में विस्तार के लिए 1.80 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किया जा चुका है. सर्वेक्षण और नियंत्रण कार्यों में कर्मचारी जुटे हुए हैं. पौध संरक्षण निदेशालय के अलावा, विभिन्न स्थानों से संगरोध और भंडारण विभाग ने 80 अतिरिक्त तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती की है.  नियंत्रण कक्ष सभी एलसीओ और एलडब्ल्यूओ में स्थापित किया गया है और 11 नियंत्रण कक्ष कार्यात्मक हैं.
जारी है टिड्डी दलों का हमला, छह राज्यों में मचाया आतंक
from WordPress https://ift.tt/2XDi4DR
0 notes
pragatitimes2016-blog · 8 years ago
Text
छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ 10 से 24 फरवरी तक चलेगा (फोटो सहित) has been published on PRAGATI TIMES
छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ 10 से 24 फरवरी तक चलेगा (फोटो सहित)
रायपुर, (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के ‘प्रयागराज’ नाम से प्रसिद्ध राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के संगम पर प्रसिद्ध वार्षिक मेला राजिम कुंभ माघ पूर्णिमा के दिन 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 24 फरवरी तक चलेगा।
कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है। खास बात यह कि खाद्य विभाग यहां 160 दाल-भात केंद्र खोलने जा रहा है। इस वर्ष राजिम कुंभ के 12 साल पूरे हो रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार ने इसे राजिम महाकुंभ (कल्प) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार देर शाम राजिम के त्रिवेणी संगम में मेले की तैयारियों का पैदल निरीक्षण किया था और अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की थी। मंत्री नया पारा से बेलाहीपुल होते हुए लोमश ऋषि आश्रम, कुलेश्वर मंदिर, संत-समागम स्थल, साधु-संतों के आवासीय स्थल, शाही स्नान कुंड, प्रवचन स्थलों में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके हैं। अग्रवाल कल्पवास कर रहे साधु-संतों और अन्य श्रद्धालुओं से भी मिले। धर्मस्व मंत्री अग्रवाल ने राजीव लोचन मंदिर के पास निर्माणाधीन मुक्ताकाश मंच और गंगा आरती मंच का अवलोकन किया। अग्रवाल ने स्थल निरीक्षण के दौरान संत-समागम स्थल पर साधु-संतों के प्रवचन के लिए अच्छी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने महानदी पर बने मुख्य पुल के ऊपर एनीकट का भी अवलोकन किया और वहां नीचे की तरफ की अच्छी साफ-सफाई की व्यवस्था करने और नागा साधुओं के अखाड़ों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, यातायात, वन विभाग, विद्युत मंडल, नगरीय प्रशासन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि संत-समागम स्थल सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्थाओं में कोई कमीं नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजिम कुंभ के दौरान रायपुर, ���मतरी और गरियाबंद जिले के खाद्य विभाग द्वारा 160 दाल-भात केंद्र खोले जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि तीनों जिलों की स्वास्थ्य विभाग की टीम और एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अग्रवाल ने महाकुंभ को देखते हुए पार्किं ग की अधिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बड़े संतों के प्रवचन स्थल पर पेयजल के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्वेता शर्मा, राजिम विधायक संतोष उपाध्याय सहित गरियाबंद जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
0 notes