#घर का बना बिस्कुट
Explore tagged Tumblr posts
Text
तिहाड़ के सेल में अकेले रखे गए... जेल में मुलाकात के लिए किन 6 लोगों के CM केजरीवाल ने दिए नाम
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं। दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें सोमवार को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी जेल में बंद होने वाले पहले मौजूदा मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा गया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, उन्हें घर का बना खाना दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल अपनी कोठरी में चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। वह टीवी देख सकते हैं और किताबें पढ़ सकते हैं। केजरीवाल को जो पुस्तकें प्रदान की जाएंगी उनमें हिंदू महाकाव्य रामायण और महाभारत शामिल हैं। इनके अलावा ‘हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ इन किताबों में शामिल हैं। उन्हें एक धार्मिक लॉकेट पहनने की भी अनुमति होगी। जेल नंबर-2 में रहेंगे सीएम केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने छह लोगों की सूची दी है जिनसे वह तिहाड़ जेल में नियमानुसार मिलना चाहेंगे। इस सूची में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके बेटे और बेटी शामिल हैं। इनके अलावा उनके निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी के महासचिव (संगठन) संदीप पाठक का नाम भी इसमें शामिल है। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया और उन्हें जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। उनकी मेडिकल जांच की गई। बाद में उन्हें उस कोठरी में भेज दिया गया जहां वह अकेले रह रहे हैं। केजरीवाल को मिलेगा घर का बना खाना अधिकारियों ने बताया कि जेल नियमों के मुता��िक, अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना मुहैया कराया जाएगा। हालांकि, उनके लिए चाय, खाना और ��ीवी देखने का समय अन्य कैदियों की तरह ही होगा। किसी भी कैदी के लिए सुबह की शुरुआत 7 से 8 बजे के बीच चाय, बिस्कुट और नाश्ते के साथ से होती है। दोपहर के खाने में या तो चपाती या चावल के साथ दाल और एक सब्जी होती है। उन्होंने कहा कि वार्ड दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहते हैं। शाम 4 बजे फिर चाय दी जाती है। रात का खाना शाम 7 बजे तक परोसा जाता है जिसमें - दाल, चावल, चपाती और सब्जी होती है। मेडिकल जांच में कम निकला केजरीवाल का शुगर लेवल अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ जेल में मेडिकल जांच के दौरान सीएम केजरीवाल का 'शुगर लेवल' थोड़ा कम था। जेल डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाएं दी गई हैं। इससे पहले, केजरीवाल को दो बार गिरफ्तार किया गया था और तिहाड़ जेल भेजा गया था। पहली बार 2012 में अन्ना हजारे की ओर से चलाए गए भ्रष्टाचार रोधी आंदोलन के दौरान, जब उन्हें कई अन्य प्रदर्शनकारियों के साथ गिरफ्तार किया गया था और जेल नंबर 1 में रखा गया था। दूसरा 2014 में नितिन गडकरी की ओर से दायर मानहानि के मामले में जब उन्हें जेल नंबर 4 में रखा गया था। केजरीवाल की कोठरी में लगा है सीसीटीवी कैमरा केजरीवाल की कोठरी में सीसीटीवी कैमरा लगा है और उन पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। जेल नियमावली के अनुसार, अन्य कैदियों की तरह उनकी कोठरी और वार्ड में एक टीवी भी प्रदान किया गया है। तिहाड़ की जेल नंबर 2 में खाद्य उत्पाद और फर्नीचर की फैक्ट्री और मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स भी हैं। पिछले साल अक्टूबर में इसी मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को पहले जेल नंबर 2 में रखा गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें जेल नंबर 5 में शिफ्ट कर दिया गया था। इसी मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल नंबर एक में बंद हैं। भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता महिला जेल की जेल नंबर 6 में हैं। http://dlvr.it/T4wnlM
0 notes
Text
आज का आत्मबोध
#Blog आज का आत्मबोध वह तो भला हो कि सोशल मीडिया पर; आप कितना भी साधारण लिखें, ल��ग प्रशंसा कर देते हैं। थोड़ी ईगो मसाज हो जाता है। अन्यथा, गांवदेहात में, ससुराल में घर बना कर रहना वैसा ही है मानो बत्तीस दांतों के बीच फंसी निरीह जीभ होना।
सवेरे गुन्नीलाल पांड़े और राजन भाई दुबे आये। चाय पिलाई गयी। साथ में दो वेराईटी की नमकीन और बिस्कुट। मिठाई एक दिन पहले खतम हो गयी थी तो उसका मलाल रहा मेम साहब को। उनके भाई लोग आयें और सत्कार में मिठाई न हो – कितनी खराब बात है। ससुरारी में घर बनाया है तो बनाते समय यह ख्याल था कि मेम साहब के आधा दर्जन सगे या चचेरे भाईयों का सपोर्ट सिस्टम रहेगा। रिटायर्ड जिंदगी में सपोर्ट सिस्टम बहुत जरूरी है। पर यह…
View On WordPress
0 notes
Text
देखो: आहार बिस्कुट / कुकीज़ पकाने की विधि - वजन घटाने आहार के लिए एक स्वस्थ नाश्ता
देखो: आहार बिस्कुट / कुकीज़ पकाने की विधि – वजन घटाने आहार के लिए एक स्वस्थ नाश्ता
एटा बिस्कुट नुस्खा एक कोशिश करना चाहिए। चाय कुछ ऐसी है जो हम सभी को अपने दिन की शुरुआत सुबह या शाम को खुद को रिचार्ज करने के लिए करनी होती है। चाय में तुरंत हमें ऊपर उठाने की एक जन्मजात क्षमता होती है (पढ़ें: हमें जगाएं) और इसका स्वाद सबसे अच्छा होता है जब एक हल्के नाश्ते के लिए कुरकुरे बिस्किट के साथ जोड़ा जाता है। हम विभिन्न प्रकार के स्वाद और बनावट में आने वाले स्टोर-बिस्कुट खाकर बड़े हुए…
View On WordPress
#एटा बिस्किट रेसिपी#कुकीज़#घर का बना कुकीज़#घर का बना बिस्कुट#बिस्कुट#वजन घटाने आहार#स्वस्थ कुकीज़#स्वस्थ बिस्कुट
0 notes
Text
नौकरी के साथ शुरू करें ये 4 Side Business, सिर्फ दो महिने में ही होगी लाखों में कमाई
आज के समय में जिस तरह से मंहगाई बढ़ती जा रही है ऐसे में घर चलाना और अपनी जरूरतों को पूरा करना काफी मुश्किल काम हो गया है। सिर्फ एक इनकम से घर चलाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसे में हर किसी को ऐसे काम की तलाश होती है जिससे वो कम निवेश के साथ अधिक कमाई कर सके। साथ ही वो काम ऐसा हो जिसे वह अपने फुल टाईम जॉब के साथ भी कर सके। आज की सच्चाई यह है कि हम में से अधिकतर लोग ऐसे हैं जो अपनी कमाई से खुश नहीं हैं क्योंकि इससे हमारा जीवन तो चल रहा है लेकिन अधिक मुनाफा नहीं हो रहा। ऐसे समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और उसके लिए वो पार्ट टाइम में काम करने के लिए भी तैयार ह�� लेकिन कोई ऐसा आईडिया नहीं मिलता जिससे लगे की इस बिज़नेस को शुरू करके हम पार्ट टाइम में पैसे अच्छे बना सकते है। इसलिए आज बहुत से लोग ऐसे बिज़नेस आइडिया की खोज में लगे रहते हैं जिनसे वो ज्यादा से ज्यादा ��माई कर सके। वो ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे उनकी कमाई तो बढ़े ही साथ ही साथ उनके रोजाना के काम पर भी असर न पड़े। आपकी सवाल का जवाब आपको मिलेगा बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद से इसलिए आज के इस लेख में हम आपको 4 ऐसे पार्ट टाईम बिज़नेस आइडिया बताएंगे जिनकी मदद से आप सिर्फ 2 महीने में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
1. फूल के बिजनेस से करें कमाई
जैसा कि आप जानते है कि भारत त्यौहारों का देश है। यहां आए दिन कोई न कोई त्यौहार आते रहते हैं। पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत के हर कोने में हर दिन कोई न कोई त्यौहार होता ही है और हर त्यौहार में फूलों की जरूरत होती है। पूजा से लेकर सजावट तक के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में फूल का बिज़नेस (Business) आपके बहुत काम आ सकता है। आप अपने शहर के किसी फूल मंडी से थोक में फूल लाकर उसकी माला बनाकर या सजावट के लिए सामान बना कर उसे बेच सकते हैं। इस काम को आप पार्ट टाईम में कर के सिर्फ 2 महीने में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।
2. पूजन सामग्री बेचने का कार्य
फूल बेचने के बिज़नेस के अलावा आप पूजा की सामग्री बेचने का काम भी कर सकते हैं। हर घर में पूजा-पाठ के लिए सामग्री की आवश्यकता होती है। आज के इस भागदौड़ भरे समय में किसी के भी पास समय नहीं है और हर कोई चाहता है कि किसी एक ही जगह पर पूजा की सभी सामग्री मिल जाए । ऐसे में आप पूजन सामग्री बेच कर लोगों की इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगरबत्ती, धूप, कपूर, रोड़ी, चंदन आदि चीजों को आप अच्छी दरों पर बेच सकते हैं। आप लोगों को ऑर्डर लेने के बाद घर तक पहुंचा सकते हैं। आप इसे पार्ट टाईम या फुल टाईम दोनों बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे अगर ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इस बिज़नेस से आप सिर्फ 2 महीने में ही लाखों की कमाई कर लेंगे।
3. स्नैक्स मेकिंग का बिज़नेस
आज हर किसी को चटपटा खाने का बहुत शौक होता है। सुबह की चाय हो या शाम की बैठक इसमें सभी को स्नैक्स की जरूरत पड़ती है। हल्का-फुल्का खाने का हर कोई शौकिन होता है। यही नहीं स्टूडेंट और बाहर काम करने वाले लोगों को स्नैक्स की तो और भी जरूरत पड़ती है। ताकि वो अपनी भूख को शांत कर सकें। इसलिए आप स्नैक्स मेकिंग का बिज़नेस शुरू कर के लोगों की जरूरत को पूरी कर सकते हैं। आपको बस नमकीन, बिस्कुट आदि बनाने की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास कुछ आवश्यक सामग्री और मशीन आदि होनी चाहिए। यदि आपको इसका ज्��ान नही है तो भी आप किसी दूसरे बनाने वाले से सामान खरीदकर उसकी पैकेजिंग का काम भी कर सकते हैं। इससे आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो बिज़नेस कोच (Business Coach for Entrepreneurs) की मदद ले सकते हैं
4. कॉस्मेटिक का बिज़नेस
कॉस्मेटिक के बिजनेस भारत में सबसे प्रचलित पार्ट टाईम बिज़नेस आइडिया है। आज के समय में चाहे कोई त्योहार हो, पार्टी हो या कोई आयोजन हो मौके पर कॉस्मेटिक चीजों की जरूरत हमेशा बनी रहती है। लोगों की इस जरूरत को आप कॉस्मेटिक के बिज़नेस के साथ पूरी कर सकते हैं। आप शहर के होलसेल मार्केट से सस्ती दरों पर कॉस्मेटिक्स का सामान खरीद सकते हैं और इसे उच्च दामों पर अपने आस-पास बेच कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अक्सर त्योहार शुरु होने से कॉस्मेटिक से जुड़े प्रोडक्ट की डिमांड अचानक से बढ़ जाती है और इसका फायदा छोटे व्यापारियों को मिलता है। वो 50% तक के फायदे पर इसे मार्केट में बेचते हैं। इस बिज़नेस को शुरू कर आप दो महिने बाद से ही लाखों की कमाई कर सकते हैं।
भारत में आप अपनी फुल टाईम जॉब के साथ कई पार्ट टाईम काम कर सकते हैं। आप इन आइडिया की मदद से सिर्फ 2 महीने की मेहनत के बाद ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। इन बिज़नेस आइडिया की मदद से आप बिज़नेस को बढ़ाने के साथ-साथ अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।
Source: https://hindi.badabusiness.com/business-motivation/4-side-business-you-can-start-while-working-your-job-11064.html
0 notes
Text
Today's Horoscope-
आज का पंचांग/दैनिक राशिफल …दिनांक 21 जुलाई 2022 गुरुवार
शुभ मास- श्रावण मास कृष्ण पक्ष
शुभ तिथि अष्टमी जया संज्ञक तिथि प्रातः 8 बजकर 12 मिनट तक रहेगी । अष्टमी तिथि मे यथा आवश्यक विवाह आदी , मनोरंजन ,लेखन ,प्रवेश इत्यादि कार्य शुभ रहते है ।अष्टमी तिथि मे जन्मे पुत्�� या पुत्री धनवान,गुणवान,पराक्रमी होते है।अष्टमी तिथि को मास मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए |
शुभ नक्षत्र-अश्विनी "क्षिप्र " संज्ञक नक्षत्र दोपहर 2 बजकर 16 मिनट तक तत्पश्चात भरणी नक्षत्र रहेगा | अश्विनी नक्षत्र मे विवाह ,यात्रा,विद्या इत्यादि कार्य सिद्ध होते है । अश्विनी नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक धनी ,सरल स्वाभाव वाला,साहसी,प्रसिद्ध ,सुन्दर , धनवान, बुद्धिमान होता है |अश्विनी नक्षत्र गण्डान्त मूल संज्ञक नक्षत्र है अतः इस नक्षत्र मे जन्मे जातको को मूल शांति करवा लेनी चाहिए +
चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन मेष राशि में संचार करेगा |
व्रतोत्सव - गंडमूल दिन रात्रि
राहुकाल -दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक
दिशाशूल - गुरुवार को दक्षिण दिशा मे दिशाशूल रहता है । यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दही खा कर निकले ।
आज के शुभ चौघड़िये - सूर्योदय से प्रातः 7.30 मिनट तक शुभ का,प्रातः 10.52 से दोपहर 3.56 मिनट तक चर,लाभ ,अमृत का और सायं 5.37 से सूर्यास्त तक शुभ का चौघड़िया
मेष( Aries): आज बहुत-सी परेशानियों और समस्याओं के समाधान आज आपको मिल सकते हैं।कार्यशील बने रहे | आज के दिन की सफलता के लिए आज किसी भी कार्य मे खोपरे का तेल नाभि पर लगाएं।
वृष(Taurus): आज कई तरह के विचारों से डिस्टर्ब हो सकते हैं। दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है। आज के दिन की सफलता के लिए में पक्षियों को गेहू - चावल खिलाये।
मिथुन(Gemini): आज कुछ सुखद बदलाव होगा जिसे आप काफी समय तक याद रखेंगे। खुद के लिए अच्छा सोचे ।आज के दिन की सफलता के लिए साई मंदिर में बिस्कुट के पैकेट का दान करे।
कर्क(Cancer): आज दिल में कोई बात या नया आइडिया हो तो फौरन आगे बढ़ें, फायदा जरूर होगा। मन शांत रखे | आज के दिन की सफलता के लिए विष्णु मंदिर मे इत्र चढ़ाये ।
सिंह(Leo): आज नौकरी या करियर में बदलाव के बारे में भी विचार कर सकते हैं। आज कोई भी काम कल पर न टालें। आज के दिन की सफलता के लिए किसी पीले रंग के कपड़े पहने |
कन्या(Virgo): आज दो तरफा बातें करने से आपको बचना होगा। अपनी छवि पर, अपने आप पर ध्यान दें। आज के दिन की सफलता के लिए धनिया और हरी सब्जी खाएं।
तुला(Libra): आज मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर कार्य करना चाहिए। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखे | आज के दिन की सफलता के लिए विष्णु मंदिर में दीपक लगाएं।
वृश्चि��(Scorpio): सकारात्मक सोच से आप आज का दिन अच्छा बना सकते हैं। व्यर्थ कार्य व वार्तालाप में समय नष्ट न करें। आज के दिन की सफलता के लिए माँ तुलसी का सेवन करके दिन की शुरुआत करे |
धनु(Sagittarius): आज नई संभावनाओं पर ध्यान देने की कोशिश करें। आज अपनी सोच को नकारात्मक नहीं बनाये | आज के दिन की सफलता के लिए काली मिर्च दान दें।
मकर(Capricorn): आज मानसिक अवसाद से बचे । आने वाले दिनों में सकारात्मक सोच के साथ खुद को इम्प्रूव करने की कोशिश करे | आज के दिन की सफलता के लिए केले के पौधे की पूजा करे ।
कुंभ(Aquarius): आज आपका टाइम अच्छा है इसका पूरा फायदा उठाएं। पुरानी बातों पर सोचना बंद करें। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को ग़ुड खिलाये।
मीन(Pisces): ): आज क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आज के दिन की सफलता के लिए किशमिश का पानी पिएं।
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
समस्या चाहे कैसी भी हो 100% समाधान प्राप्त करे:-
स्पेशलिस्ट-
मनचाही लव मैरिज करवाना, पति या प्रेमी को मनाना, कारोबार का न चलना, धन की प्राप्ति, पति पत्नी में अनबन और गुप्त प्रेम आदि समस्याओ का समाधान।
एक फोन बदल सकता है आपकी जिन्दगी।
Call Now: - +91- 77400-07900/+91-95019-99038
फीस संबंधी जानकारी के लिए #Facebook page के message box में #message करें। आप Whatsapp भी कर सकते हैं।
Get to Know More About Arun Kumar Acharya Gaur ji: - www.bestpanditji.com
#famousastrologer #astronews #astroworld #Astrology #Horoscope #Kundli #Jyotish #yearly #monthly #weekly #numerology #rashifal #RashiRatan #gemstone #real #onlinepuja #remedies #lovemarraigespecilist #prediction #motivation
0 notes
Text
क्या आप स्वस्थ खा रहे हैं लेकिन फिर भी वजन बढ़ा रहे हैं ??🤔🤔
मेरे बहुत से ग्राहक और जिन लोगों से मैं मिलता हूं, वे अक्सर मुझे यह विशेष पंक्ति बताते हैं और यह मेरी पसंदीदा . है
"मैं स्वस्थ घर का बना खाना ही खाता हूँ लेकिन फिर भी वजन बढ़ रहा है !!"
अब यहाँ सौदा है
स्वस्थ खाने और वजन कम करने के बीच के अंतर को समझें
एक स्वस्थ आहार खाने का मतलब सख्त सीमाओं के बारे में नहीं है, अवास्तविक रूप से पतला रहना, या अपने पसंदीदा खाद्य पदार्थों से खुद को वंचित करना। इसके बजाय, यह बहुत अच्छा महसूस करने, अधिक ऊर्जा रखने, आपके स्वास्थ्य में सुधार करने और आपके मूड को बेहतर बनाने के बारे में है।
यह कैलोरी पर अत्यधिक हो सकता है या
यहां तक कि बहुत कम और यह सब निर्भर करता है।
मैं
जबकि वजन कम करते समय कैलोरी की कमी होना नितांत आवश्यक है, निश्चित रूप से आहार को बनाए रखने के लिए स्वस्थ होना चाहिए लेकिन यह कोई आदेश नहीं है। यहां पोषण से ज्यादा कैलोरी पर ध्यान दिया जाता है।
मैं
तो यहां बताया गया है कि घर पर स्वस्थ खाने के दौरान आप कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं
1) आप बहुत अधिक मल्टीग्रेन (ज्वार/बाजरा) की ब्रेड/रोटी जैसे जटिल कार्ब्स पर लोड करके अत्यधिक कैलोरी का सेवन कर रहे हैं।
2) आप सलाद खाते हैं लेकिन भारी ड्रेसिंग से भरे हुए हैं, जैसे सबवे से।
3) आप अपने भोजन को फलों से बदल देते हैं लेकिन मात्रा के साथ अधिक करते हैं, क्योंकि यह फल है और यह भूल जाता है कि फलों में भी कैलोरी हो��ी है।
4) आप मूंगफली और बादाम जैसे कैलोरी से भरपूर नट बटर की कई मदद सिर्फ इसलिए लेते हैं क्योंकि वे स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं😏
5) आप अपने बिस्कुट को सूखे मेवे और बीजों से बदल देते हैं, लेकिन अंत में मुट्ठी भर खाने के बजाय एक बड़े कटोरे के साथ समाप्त हो जाते हैं, फिर भी आप कैलोरी के बारे में भूल जाते हैं।
संक्षेप में, हाँ, आप स्वस्थ भोजन कर रहे होंगे लेकिन वजन घटाने/वजन संतुलन के लिए परिकलित घाटे में नहीं
इसलिए वजन वही रहता है या आप बस गेन करते हैं।
Get consultation for healthy options satyendra fit coach
#health #fitness #healthylifestyle #wellness #healthy #motivation #workout #gym #love #lifestyle #fit #fitnessmotivation #training #nutrition #exercise #bodybuilding #healthyfood #weightloss #instagood #life #fitfam #healthyliving #beauty #selfcare #covid #bhfyp #mentalhealth #food #healthcare #diet
1 note
·
View note
Text
Swadeshi Business Ideas : कम निवेश में शुरू करें ये छोटे बिजनेस, होगी अच्छी कमाई
Swadeshi Business Ideas : कम निवेश में शुरू करें ये छोटे बिजनेस, होगी अच्छी कमाई | फिलहाल के समय में हर कोई अपना बिजनेस शुरू (Start Own Business) करना चाहता है, लेकिन पैसों की कमी की वजह से ज्यादातर लोग ऐसा कर नहीं पाते हैं! अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं और अपना बिजनेस करने का सोच रहे हैं, तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे! आज हम आपके लिए ऐसे स्वदेशी बिजनेस आइडियाज (Swadeshi Business Ideas) लेकर आये हैं, जिन्हें आप कम निवेश में शुरू (Start in Low Investment) कर अच्छा मुनाफा कमा (Earn Good Profit) सकते हैं! कम निवेश में शुरू करें ये छोटे बिजनेस, होगी अच्छी कमाई Swadeshi Business Ideas आप सभी जानते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी लगातार देश के लोगों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते रहते हैं! वो हमेशा अपने देश में ही अपना स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business) करने सलाह देते हैं! अगर देखा जाए तो हमारे देश में भी कई अलग-अलग तरह के उत्पादों का निर्माण किया जाता है! साथ ही उनका डिस्ट्रीब्यूशन (Distribution) भी किया जाता है, तो अगर इन उत्पादों को अपने ही देश में बना कर तैयार किया जाए तो ये स्वदेशी उत्पाद (Swadeshi Products) कहलाते हैं! अगर अपने ही देश में उनका डिस्ट्रीब्यूशन करके पैसा कमाया जाए, तो वह स्वदेशी बिजनेस (Swadeshi Business) बन जाते हैं! Swadeshi Business Ideas : फलों की दूकान का बिजनेस (Fruit Shop Business) सबसे पहले बात करते हैं फलों का बिजनेस (Fruit Shop Business) के बारे में! अगर आप खाली बैठे हैं और अब कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये बिजनेस आपके काफी अच्छा साबि�� हो सकता है! खास बात ये है कि ये एक सदाबहार बिजनेस (Evergreen Business) है, जो कि कमाई तो करवाता ही है और साथ ही इसका सेवन आपकी सेहत को भी चुस्त–दुस्त रखता है! इतना ही नहीं इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसा निवेश (Low Investment) करने की भी जरुरत नहीं है! इसके लिए आप कम निवेश से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं और कुछ ही समय में अच्छा फायदा (Good Earning) पा सकते हैं, क्योंकि फलों का सेवन ज्यादातर लोग करते ही हैं! अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti Making Business) आप सभी जानते हैं कि अगरबत्ती (Agarbatti) का इस्तेमाल ज्यादा तर लोग करते हैं! फिर चाहे वो रेडी हो, ठेला हो, दुकान हो, घर हो या सार्वजनिक मंदिर हो! हर कहीं पूजा–पाठ करने के लिए अगरबत्ती की जरुरत होती है! ये एक रोजमर��रा की जरूरत का सामान है, जिस वजह से बाजारों में अगरबत्ती की मांग (Agarbatti Demand) काफी ज्यादा बढ़ गई है! ऐसे में अगर कम निवेश में बिजनेस (Low Investment Business) करना चाहते हैं तो ये बिजनेस आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है! इसे पहले आप 10 से 20 हजार रुपये के निवेश में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं! खास बात ये है कि इस काम को आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा (Good Earning) सकते हैं! Swadeshi Business Ideas : स्नैक्स बनाने का बिजनेस (Snacks Making Business) जैसा की आप सभी जानते हैं कि लोगों को स्नैक्स (Snacks) खाना काफी पसंद होता है! ज्यादातर लोग अपनी आस-पास की मार्केट में जब घूमने निकलते हैं तो स्नैक्स (Snacks) जरूर ही खाते हैं! ऐसे में अगर आप घर पर खाली बैठे हैं अपना कोई बिजनेस (Start Own Business) शुरू करने की सोच रहे हैं और आपको स्नैक्स बनाने का शौक भी है, तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा (Good Earning) सकते हैं! आप अपने हाथों से बनाये स्नैक्स जैसे बिस्कुट, समोसा, पेटी आदि चीजें बना कर घर पर ही अपनी छोटी सी दूकान खोल सकते हैं या फिर लोगों के लिए आर्डर उनकी मांग के हिसाब से बना सकते हैं! खास बात ये है कि आप इस बिजनेस को कम लागत (Low Investment Business) में कर सकते हैं! Read the full article
0 notes
Text
भूख लगना? सूजी टोस्ट की यह आसान रेसिपी ट्राई करें जो आप 20 मिनट में बना सकते हैं
भूख लगना? सूजी टोस्ट की यह आसान रेसिपी ट्राई करें जो आप 20 मिनट में बना सकते हैं
क्या आप भी अपनी छोटी भूख को दूर करने के लिए कुछ स्नैक्स या किसी अन्य भोजन की तलाश में खुद को बार-बार रसोई में प्रवेश करते हुए पाते हैं? यह दिन का कोई भी समय हो सकता है, और हम सभी अपने आप को बिस्कुट, नमकीन, मठरी या अपनी पसंद की कोई भी चीज़ खाते हुए पाते हैं। जबकि हम अपना दिन घर में घूमते हुए और नमकीन डब्बा खोलते हुए बिताते हैं – जंक फूड पर यह लगातार कुतरना हमारे लिए गंभीर रूप से अस्वस्थ हो सकता है…
View On WordPress
0 notes
Text
Oreo Mousse Recipe in hindi | चॉकलेट ओरियो मूस रेसिपी
Oreo Mousse Recipe in hindi | चॉकलेट ओरियो मूस रेसिपी
Easy Oreo Mousse Recipe in Hindi | चॉकलेट ओरियो मूस रेसिपी | ओरियो मूस आज हम आपको सबसे simple and quick ओरियो चॉकलेट मूस की ��ेसिपी बताने वाले है। Oreo mousse बनाने में हमे सामग्री भी ज्यादा नही लगती है । 3 ingredients oreo mousse रेसिपी ओरियो बिस्कुट, डार्क चॉकलेट और व्हीपिंग क्रीम से ही बन जाती है। सभी को पसंद आने वाली oreo mousse बनाने का तरीका आसान है। घर पर choco oreo mousse आप easily बना…
View On WordPress
0 notes
Text
मेरे बड़का बाबू
~~श्री दिलीप कुमार
बाबूजी से छोटे भाई, लेकिन कद काठी में विशाल होने की वजह से हमलोग के लिए "बड़का बाबू"... गर्मियों की छुट्टियों में उनसे लम्बी लम्बी मजेदार, शानदार कहानियां सुनने को मिलती। एक कहानी खत्म होने में कई रातें लग जाती... बिल्कुल आजकल के धारावाहिक की तरह। कभी-कभी गणित के ऐसे ऐसे प्रश्नों में उलझा देते, जिसके लिए हमें कागज़-कलम की जरूरत पड़ती, लेकिन वे आसमां की ओर देखते-देखते चुटकी में सुलझा देते। अपने दैनिक खर्चों का हिसाब किताब भी ऐसे ही करते, चाहें माह भर का ही क्यों न हो।
एक मेहनतकश किसान, जिसे अपने खेतों के पेड़-पौधों की संख्याओं का ही नहीं वल्कि, उनकी आवश्यकताओं का भी पूरा-पूरा ध्यान रहता।
आप उनके क्रियाकलापों को देखकर, यह अनुमान नहीं लगा पाते कि इनकी आंखों की रोशनी कमजोर है- मैकुलर डिजेनरेशन। यही वजह था कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस रीन्यूएबल नहीं हो पाया था। लेकिन आंखों की ज्योति का कम होना, उनके रास्ते का कभी अवरोध नहीं बना... वे अग्रणी लीची व्यवसायी के रूप में स्थापित हुए... अपने लीची को दिल्ली फल मंडी तक भेजते रहे।
रिश्तों में मिठास के लिए मिष्ठान और जायकेदार ��ोजन का अपना स्थान होता है, इसकी उत्तम परख के साथ-साथ, इसके निर्माण प्रक्रिया में इनकी तल्लीनता देखकर हम सभी हैरत में पड़ जाते। कोई भी आगंतुक इनके आमंत्रण को ठुकरा नहीं सकता।
शहर के प्रतिष्ठित दंत चिकित्सक डॉ मजमूदार से उनका गहरा संबंध था। ऐसा बिस्कुट और चाकलेट के प्रति अत्यधिक लगाव की वजह से था, जो उनके दांतों में परेशानियों को उत्पन्न करते। लेकिन हम बच्चों को सिर्फ शाम का इंतजार होता कि आज कौन सा चाकलेट खाने को मिलेगा। मुझे आज भी याद है कि *मॉर्टन* चाॅकलेट का हमारे घर में आगमन बड़का बाबू के द्वारा ही आया... जब तक कम्पनी इसे बनाती रही।
अंधविश्वास और पाखंड को वे बिल्कुल नहीं मानते, लेकिन आत्मचिंतन और आत्मबल के कारण उनके अंदर कुछ रहस्यमयी शक्तियां थीं।
एक तरफ रेडियो और टेलीविजन ���े माध्यम से पूरी दुनिया की खबर रखते तो दूसरी ओर अपने संपर्कों के द्वारा समाज के प्रत्येक घर का। इसी वजह से इनकी बड़ी बहू दो-दो बार सरपंच पद पर आसीन हुईं। इससे बहुत पहले हमारे दादा जी स्वतंत्रता सेनानी सरयू बाबू दो बार मुखिया बने थे।
बड़का बाबू के तीन संतानों में प्रथम Bipul Kumar ,जो ठीक मेरे बाद आया, एक व्यवसायी और जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष हैं। दूसरी संतान प्रियंका Shashi Ranjan है, जो कुल दस भाईयों में (चचेरे मिलाकर) एक बहन है, जो रिश्तों को जोड़ें रखती है। प्राय: रक्षाबंधन घर पर होता, लेकिन मेरे छात्रावास में रहने के कारण, बड़का बाबू उसे लेकर मेरे पास आ जाते। तीसरी संतान, अनुज Arun Kumar, एक व्यवसायी है।
मुझसे बात करने के लिए बड़का बाबू अपने अनुमान से टहलते टहलते, सफेद धोती-कुर्ता में विद्यालय आ जाते। मेरे खाली समय का इंतजार करते। कभी-कभी मैं घर चला जाता या उन्हें जब जरूरत होती तो कॉल कर लेते।
आज छोटी मां के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है, मैं निशब्द हूं.... बिल्कुल निशब्द। भावनाओं को व्यक्त करने में असमर्थ....................
करीब डेढ़ वर्षों से डाइलेसिस पर रहने के बाद,बड़का बाबू (श्री दिलीप कुमार) 13 अगस्त को हम सभी को छोड़कर पंच तत्त्व में विलीन हो गए।
भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
🙏 ॐ शांति 🙏
आप हम���शा स्मृति में बने रहेंगे।
कोटि-कोटि नमन 💐💐🙏
Santosh Prabhakar ✍️
0 notes
Text
घर का बना नारियल कुकीज़ केवल 30 मिनट में पूरे गेहूं के आटे के साथ! पकाने की विधि यहाँ प्राप्त करें
घर का बना नारियल कुकीज़ केवल 30 मिनट में पूरे गेहूं के आटे के साथ! पकाने की विधि यहाँ प्राप्त करें
नारियल कुकीज़ आसानी से घर पर बनाई जा सकती है।
हाइलाइट
होममेड कुकीज स्टोर से खरीदे गए ��े बेहतर हैं।
आप सिर्फ 30 मिनट में स्वादिष्ट नारियल कुकीज़ बना सकते हैं।
यहाँ आपको घर पर इसे बनाने में मदद करने के लिए एक आसान नुस्खा है।
गर्म, पिक-अप-अप चाय की हमारी दैनिक दिनचर्या में कुरकुरे बिस्कुट को डुबोए बिना और हर घूंट के साथ चाय से लथपथ आनंद को पूरा करने के बिना पूरा नहीं होता है। हालांकि दुकानों के…
View On WordPress
0 notes
Text
Oreo Chocolate Mousse Recipe: कैसे बनायें Oreo Chocolate Mousse Recipe | घर का बना ओरियो चॉकलेट मूस रेसिपी
Oreo Chocolate Mousse Recipe: कैसे बनायें Oreo Chocolate Mousse Recipe | घर का बना ओरियो चॉकलेट मूस रेसिपी
ओरियो बिस्कुट के साथ बनाई गई व्यंजनों के शौकीन? फिर आपको यह नुस्खा सुनिश्चित करने के लिए बुकमार्क करने की आवश्यकता है। यह स्वादिष्ट Oreo Chocolate Mousse मुंह की बनावट में पिघला हुआ है और यह तुरंत आपके चीनी cravings को संतृप्त करेगा। आप उन्हें गार्निश के रूप में कुछ व्हीप्ड क्रीम के साथ प्यारा सा जार या ग्लास में परोस सकते हैं और वे बिल्कुल तड़के लगेंगे। आप इसे जन्मदिन के दौरान या अपने बच्चों को…
View On WordPress
0 notes
Text
"कोरोना लोक डाउन के चलते घर पर बनाये बिस्किट का केक" on YouTube
“कोरोना लोक डाउन के चलते घर पर बनाये बिस्किट का केक” on YouTube
कोरोनावायरस के चलते लोक डाउन है अब ऐसे समय में अप्रैल माह में काफी लोगों के बर्थडे होंगे अब समस्या यहां आती हैं कि केक कहां से लाएं और मार्केट भी बंद है ।आज हम आपको बहुत ही सरल तरीके से घर में ही बिस्किट से केक बनाने की विधि बताएंगे।
विधि
चार 4 पैकेट ओरियो बिस्कुट के लेने हैं।
अब बिस्कुट को अच्छी तरह से मिक्सर में पाउडर बना…
View On WordPress
0 notes
Link
कोटा में फंसे छात्रों की स्थिति धीरे-धीरे खराब होते जा रही है। खासकर यूपी के छात्रों के अपने-अपने घर चले आने के बाद से वहां रहने वाले छात्र अब धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार होने लगे हैं। कोटा में रहने वाले गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के ��ई छात्र-छात्राओं ने फोन कर अपनी पीड़ा जताई है। फोन पर अपने परिजनों को जानकारी देते रहने से अब उनके अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। कई छात्रों का कहना है कि डॉक्टर बनने का सपना टूटते जा रहा है। कल को वे डॉक्टर बन पाएंगे कि नहीं कहना मुश्किल है, लेकिन अगर वे और कुछ दिन कोटा में फंसे रहे तो वे मानसिक रोगी जरूर हो जाएंगे। कोई बिस्कुट खाते रहता है, तो कोई मैगी बना-बनाकर खा रहा है। टेरही निवासी अरुण राम का बेटा मेडिकल तैयारी के लिए कोटा में पढ़ता है। अरुण बताते है कि लॉकडाउन में उसे वहां काफी परेशानी हो रही है। जिस प्रकार यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों की सरकारों ने कोटा में पढ़ने वाले अपने राज्य के बच्चों को वापस लाया, उसी प्रकार बिहार सरकार भी यहां के बच्चों को वापस लाने का उपाय करे। कोटा में पढ़ने वाली गम्हरिया की अन्नु कुमारी कहती है कि हर किसी से गुहार लगा चुकी है। कोई नहीं सुनता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विकट परिस्थिति में हमें परेशानी से मुक्त नहीं कर रहे हैं। 2 किलोमीटर दूर से खाना आ रहा है, यहां कितना सेफ होगा यह सोच कर डर लगता है। घर पर मम्मी-पापा अलग परेशान हैं।
खाना खाने लायक नहीं है, पता नहीं घर आ पाऊंगी भी की नहीं : माधुरी माधुरी कुमारी कहती है कि टाइम पर खाना नहीं मिल रहा है। जो खाना मिल रहा है वह खाने लायक नहीं होता है। तनाव के कारण पढ़ने और खाने में मन नहीं लग रहा है। समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे घर जाऊं। पता नहीं जा भी पाऊंगी की या नहीं। यूपी के छात्र हमलोगों के आंख के सामने अपने-अपने घर चले गए। हमारे लिए स��कार क्यों नहीं कुछ करती है। उसके पापा अजयचंद नायक कहते हैं कि उनकी इकलौती बच्ची जिस स्थिति में रह रही है, उसकी कल्पना कर मन सिहर उठता है। सरकार को इन बच्चों के लिए सोचना चाहिए। एक कमरे में पता नहीं किस तरह कैदी के रूप में रह रही होगी। खाना भी ढंग का नहीं मिल रहा, वह भी डिप्रेशन में है और हमलोग भी। सरकार ने इन बच्चों को प्रवासी मजदूरों की श्रेणी में रख दिया है।
हर दिन बढ़ रहे हैं मरीज, धीरे धीरे बढ़ रहा डिप्रेशन : नीतीश टेरही के नीतीश कुमार का कहना है कि मेस से जो खाना आता है, उस खाना को खाने में भी डर बना रहता है। किस मेस के कर्मचारी पर विश्वास करें, समझ में नहीं आता है। यहां दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अब पानी भी सही तरह से फिल्टर होकर नहीं आ रहा है। यहां अब बिहार के ही छात्र बचे हुए हैं। तनाव के कारण पढ़ाई भी सही तरीका से नहीं हो रहा है। धीरे-धीरे डिप्रेशन भी बढ़ रहा है।
छात्रनीतीश ।
जान चली जाएगी तो मम्मी-पापा को कौन जवाब देगा : सोनू गम्हरिया वार्ड एक निवासी कोटा में रहने वाले छात्र सोनू कुमार कहता है कि मेडिकल की तैयारी करने का सपना अब टूटता दिख रहा है। बिस्कुट व मैगी खाकर कब तक जान बचेगा, पता नहीं। जान चली जाएगी, तो मेरे मम्मी-पापा को कौन जवाब देगा। सोनू के पिता पवन साह कहते हैं कि बड़े-बड़े मंत्री और विधायक तो अपने बच्चे को कोटा से ले आए। लेकिन हमलोगों के बच्चों के बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही है।
छात्र सोनु
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
काेटा में फंसी गम्हरिया की छात्रा, सरकार से गुहार लगाती हुई।
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cMH41B
0 notes
Link
SMALL SCALE INDUSTRIES
22 छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यापार
एक बड़ा व्यवसाय शुरू किया गया है, आपके पास पर्याप्त पूंजी और अन्य संसाधन आवश्यक हैं हालांकि, भारत के सबसे बड़े व्यापारिक घरों में एक झलक बताती है, वे छोटे पैमाने पर निर्माताओं के रूप में शुरू करते हैं और समय के साथ विस्तारित होते हैं।
अधिक बार नहीं, यह एक व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी को खोजने में बहुत मुश्किल हो सकता है। इस परिदृश्य को, सबसे अच्छा विकल्प एक छोटे पैमाने पर व्यवसाय शुरू करना है।
आम तौर पर, ऐसे व्यवसायों को राजधानी की आवश्यकता होती है। 100,000 या उससे कम। वास्तव में, छोटे पैमाने पर उद्योगों द्वारा किए गए उत्पादों की कीमतें अधिक गुणवत्ता में हैं क्योंकि उत्पाद की गुणवत्ता अक्सर अधिक होती है और कीमतों में प्रतिस्पर्धी होती है।
22 छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यापार
विचार हमने पहले ही निवेश के साथ 131 महान व्यापार विचारों पर चर्चा की है। यहां हम 25 महान छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय विचारों को देखते हैं, जो अमीर बनने के अपने सपने को पूरा करने में मदद कर सकते हैं।
1: Manufacture kre हर्बल बालों का तेल
हर्बल बालों के तेलों के बहुत सारे ब्रांड जो बालों के झड़ने, बाल गिरने और स्वस्थ बाल जैसे समस्याओं के लिए चमत्कार के इलाज के करीब हैं, यह बाजार में भ्रमित करता है। यह उपभोक्ताओं को भ्रमित करने के लिए उन सभी चीजों को भ्रमित करने के लिए है, जो उत्पादकों को हल्के से अधिक अनिवार्य नष्ट कर देता है। बड़े व्यवसायों से अनदेखी लगती है। आप इस व्यवसाय को दर्ज कर सकते हैं। आप सभी व्यवसायों को कम कर सकते हैं।
2: पापड़ और साबूदाना फ्रिटर्स
पापड़ और साबूदाना (साबुदाना) फ्रिज सभी वर्ष भर मांग में होते हैं। उन्हें तैयार करना बहुत सरल है। इसके लिए बहुत अधिक श्रमशक्ति की आवश्यकता नहीं होती है।
आपको इस विनिर्माण व्यवसाय को स्थापित करने की आवश्यकता है उचित व्यंजनों और बुनियादी उपकरण हैं जिसमें सुखाने के लिए गैस स्टोव, बर्तन और प्लास्टिक शीट शामिल हैं।
और निश्चित रूप से, मूल तत्व जो इन खाद्य पदार्थों में जाते हैं जैसे कि आटा, साबूदाना और मसाले। आपको खाद्य ग्रेड प्लास्टिक रैपर और एक सील मशीन की भी आवश्यकता ह�� सकती है।
ये बाजार में काफी कम कीमतों पर उपलब्ध हैं। घर पर या छोटे पैमाने पर निर्माताओं द्वारा निर्मित पापड़ और साबूदाने आसानी से उन दुकानों या सहकारी समितियों द्वारा खरीदे जाते हैं जो उन्हें प्रीमियम पर बेचते हैं।
3: विनिर्माण विदेशी साबुन
भारत विदेशी जड़ी-बूटियों और मसालों का देश है, जिनमें औषधीय गुण होते हैं। त्वचा पर लगाने पर इन जड़ी बूटियों और मसालों के बहुत सारे लाभकारी प्रभाव होते हैं।
इसके अलावा, भारतीय, हर सुबह स्नान और ताजगी पर बहुत जोर देते हैं।
आप सभी की जरूरत है त्वचा पर कुछ जड़ी बूटियों और मसालों के लाभकारी प्रभाव का थो��़ा अध्ययन और साबुन बनाने की सरल प्रक्रिया के साथ मिश्रित।
विदेशी स्नान साबुन बनाने से आपको छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय में प्रवेश करने में मदद मिल सकती है जो अमीर रिटर्न का वादा करता है।
4: manufacture(विनिर्माण)हस्तनिर्मित चॉकलेट
आप और मैं चॉकलेट बहुत पसंद करते हैं और ऐसा लगभग सभी करते हैं। चॉकलेट बनाना काफी आसान है। इसके अलावा, उनके पास एक तैयार बाजार है क्योंकि लोग हमेशा नए वेरिएंट और विदेशी स्वादों की कोशिश करना चाहते हैं।
आप अपनी पाक कल्पना को जंगली चला सकते हैं और किसी भी मसाले या फल के स्वाद के साथ चॉकलेट बना सकते हैं। त्योहारी सीजन और विशेष अवसरों के दौरान चॉकलेट भी आदर्श उपहार बनाते हैं।
आप विशेष किस्मों के लिए ऑर्डर ले सकते हैं और साथ ही केक और पेस्ट्री की दुकानों के माध्यम से नियमित रूप से बेच सकते हैं। आश्वस्त रूप से, कई पेस्ट्री दुकानें हैं जो लघु उद्योगों से हस्तनिर्मित चॉकलेट खरीदते हैं।
5: Manufacture(विनिर्माण) कुकीज़ और बिस्कुट
कुकीज और बिस्कुट का लघु स्तर का व्यवसाय बहुत ही आकर्षक है। बड़ी कंपनियों द्वारा की पेशकश की तुलना में, लोगों को नए स्वाद और किस्मों की तलाश है।
इसके अलावा, कई छोटे निर्माता और बेकरी अब बड़ी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने में असमर्थता के कारण कुकीज़ और बिस्कुट का उत्पादन नहीं करते हैं।
इसलिए, कुकीज़ और बिस्कुट के लिए बाजार में एक वैक्यूम मौजूद है जो पारंपरिक व्यंजनों के साथ बनाया जाता है और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद प्रदान करता है।
इसलिए, पारंपरिक कुकीज़ और बिस्कुट का छोटे पैमाने पर निर्माण कुछ ऐसा है जिसे आप व्यवसाय खोलने के लिए कर सकते हैं।
6: कॉटेज बटर, पनीर और घी
आजकल, हम सभी बड़ी कंपनियों द्वारा निर्मित नमकीन मक्खन के आदी हैं। बेशक, अनसाल्टेड मक्खन की कुछ किस्में भी उपलब्ध हैं।
इसके बावजूद, कुटीर मक्खन के कोई निर्माता नहीं हैं, क्योंकि इसे कहा जाता है। कॉटेज बटर को मथने वाले छाछ से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अपार स्वास्थ्य लाभ हैं।
इसके अलावा, भारतीय पनीर के बड़े उपभोक्ता हैं- या मिल्क कैसिइन, दूध को विभाजित करके। पारंपरिक, घर का बना घी या स्पष्ट मक्खन, जैसा कि विदेशों में कहा जाता है, भारत में भी एक अच्छा बाजार है।
दूध के साथ- गाय और भैंस दोनों से प्रचुर मात्रा में आपूर्ति के साथ, पनीर, घी और घी का उत्पादन करने के लिए एक छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय सफल होता है।
7: Manufacture(विनिर्माण) अगरबत्ती / अगरबत्ती
दशकों से, कर्नाटक राज्य, विशेष रूप से बेंगलुरु शहर, भारत में धूप की छड़ें या अगरबत्ती के निर्माण पर अधिक चलता है। मुख्य रूप से, यह उस क्षेत्र में कच्चे माल की आसान उपलब्धता के कारण था।
आजकल, बेहतर परिवहन सुविधाओं के साथ कच्चे माल की आसान पहुँच के लिए, अगरबत्ती निर्माण व्यवसाय का विचार तेजी से भारत के अन्य हिस्सों में फैल रहा है।
भारत में अगरबत्ती बाजार सालाना अनुमानित रूप से 30000 करोड़ रुपये का है और बढ़ता जा रहा है। भारतीय निर्मित अगरबत्तियां भी विदेशों में तेजी से प्रवेश कर रही हैं।
अगरबत्ती निर्माण छोटे पैमाने के विनिर्माण व्यवसायों में से एक है जो आने वाले वर्षों में घातीय वृद्धि का वादा करता है।
8: मोमबत्तियाँ और मोम उत्पाद निर्माण
भारत के कई हिस्सों में बिजली की विफलता के साथ, मोमबत्तियां बहुत मांग में हैं। जाहिर है, सभी आकार और आकारों की मोमबत्तियों का एक बड़ा बाजार है।
आजकल, जन्मदिन के केक पर इस्तेमाल की जाने वाली छोटी मोमबत्तियाँ खरीद सकते हैं, जिनका इस्तेमाल बिजली की आपूर्ति के दौरान रोशनी प्रदान करने के लिए किया जाता है। मोमबत्तियाँ धार्मिक समारोहों और अनुष्ठानों के लिए भी उपयोग की जाती हैं।
इसके अतिरिक्त, चर्चों और अन्य धार्मिक स्थलों पर या सजावटी उद्देश्य के लिए अन्य मोम उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार भी मौजूद है।
मोमबत्तियाँ और मोम उत्पाद बनाना काफी आसान है और इसका देश भर में एक तैयार बाजार है। यह मोमबत्ती और मोम उत्पादों को एक महान लघु उद्योग विचार बनाता है।
9: कैंडी और हार्ड-उबला हुआ चीनी कन्फेक्शनरी
दिलचस्प बात यह है कि बड़े निर्माताओं को लगता है कि भारत में कैंडी और हार्ड-उबले हुए चीनी मिष्ठान्न बाजार को पीछे छोड़ दिया गया है।
बेशक, बाजार में काफी बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन छोटे पैमाने के निर्माता इस असंगठित बाजार पर हावी हैं।
कैंडी और हार्ड-उबला हुआ चीनी कन्फेक्शनरी बनाने की मशीनरी आसानी से उपलब्ध है और इसे आसानी से किसी भी छोटे आधार पर स्थापित किया जा सकता है। इसके अलावा, बुनियादी inmanufactenders आसानी से कहीं भी उपलब्ध हैं।
इसके अलावा, इस तरह के कैंडी और कन्फेक्टियोग्रेडर्स के लिए एक बड़ा बाजार मौजूद है जिसमें चीनी, ग्लूकोज सिरप, अनुमोदित खाद्य रंग और भारतीय रेलवे नेटवर्क पर प्रतिष्ठित नेरी से फ्लेवर शामिल हैं, जहां स्टेशन पर स्टॉल यात्रियों को ऐसे सस्ते उत्पाद बेचते हैं।
10: सोडा और सुगंधित पेय
सभी प्रकार के सोडा के सादे और स्वाद वाले छोटे पैमाने के विनिर्माण व्यवसाय का एक शानदार उदाहरण गोवा राज्य में देख�� जा सकता है।
सिर्फ Rs.5 के लिए, आप सादे सोडा की एक 300ml कांच की बोतल खरीद सकते हैं, जबकि नारंगी, नींबू, स्ट्रॉबेरी और अन्य स्वाद वाले वेरिएंट की कीमत Rs.7 प्रत्येक है।
इसकी तुलना में, बड़े निर्माताओं के सादे सोडा की कीमत 10 रुपये और ऊपर की ओर होती है, जबकि सुगंधित शीतल पेय की कीमत लगभग Rs.15 से लेकर Rs.20 तक होती है।
दिलचस्प बात यह है कि गोवा में दो दर्जन से अधिक छोटे पैमाने पर सोडा निर्माता हैं, लेकिन उनमें से प्रत्येक के पास व्यापार का उचित हिस्सा है। यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि वे दशकों से व्यापार में हैं।
इसके अलावा, वे लाइसेंस प्राप्त निर्माता हैं। बेशक, बाजार में बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन गोवा उदाहरण से पता चलता है कि छोटे पैमाने पर निर्माण की भी गुंजाइश है।
11: फलों का गूदा निर्माण
भारत में सालाना उच्च गुणवत्ता वाले फलों के लाखों रुपये बर्बाद होते हैं। मुख्य रूप से, यह अपव्यय एक उन्नत कोल्ड चेन लॉजिस्टिक सिस्टम की अनुपस्थिति के कारण होता है।
अधिशेष प्रशीतित ट्रक और गोदाम सरप्लस उत्पादन को स्टोर करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं। फलों के पल्प के उत्पादन का एक छोटा सा विनिर्माण व्यवसाय खोलकर आप इस कुप्रथा से लाभ उठा सकते हैं।
उच्च गुणवत्ता वाले फलों का गूदा बड़े पैमाने पर आइसक्रीम निर्माताओं, मिठाई निर्माताओं, रेस्तरां और स्टार रेटेड होटलों के साथ-साथ व्यक्तिगत ग्राहकों के बीच बहुत मांग में है।
आम जैसे मौसमी फलों की लुगदी की मांग अधिक है, खासकर प्रतिष्ठित आइसक्रीम निर्माताओं और भारतीय मिठाई निर्माताओं से।
SMALL SCALE INDUSTRIES
12: निर्जलित, जमी हुई सब्जियां
जैसा कि पहले बताया गया है, भारत को बड़ी मात्रा में ताजा उपज बर्बाद करने के लिए जाना जाता है। यह सब्जियों के लिए भी अच्छा है।
उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों की भारी मात्रा में जो रोज़ाना खत्म होती हैं, उन्हें अच्छे इस्तेमाल के लिए रखा जा सकता है, भले ही वे निर्जलित और जमे हुए हों।
उदाहरण के लिए, सूखे टमाटर, निर्जलित प्याज, जमे हुए हरी मटर और कटी हुई फलियाँ बहुत माँग में हैं। इसलिए, निर्जलित और जमे हुए सब्जी के लिए एक विशाल घरेलू और निर्यात बाजार मौजूद है।
इस आकर्षक बाजार में प्रवेश करने के लिए भारत के लिए एकमात्र बाधा कारक पर्याप्त छोटे पैमाने के विनिर्माण व्यवसायों की कमी है जो इस तरह के उत्पाद प्रदान कर सकते हैं।
एक इकाई खोलना जो सूखे और जमे हुए सब्जियां आपको बड़े वैश्विक बाजार के दरवाजे खोल सकती हैं।
13: भारतीय रोटी (चपाती / पराठा)
लगभग हर प्रमुख शहर या औद्योगिक क्षेत्र में एकल लोगों-पुरुषों और महिला���ं की अनियंत्रित आमद देखी जा रही है। वे रोजगार के लिए इन शहरों, कस्बों में जुटे।
नतीजतन, वे आवास में रहने के लिए मजबूर होते हैं जो खाना पकाने की अनु��ति नहीं देते हैं या अपना भोजन तैयार करने के लिए समय और झुकाव की कमी नहीं करते हैं।
आजकल, एक और प्रवृत्ति दोनों पति-पत्नी के लिए काम करने के लिए है, बढ़ती मुद्रास्फीति को पूरा करने के लिए या बेहतर जीवन शैली के लिए अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए। चपातियां, रोटी और पराठे भारतीय आहार के स्टेपल हैं और अधिकांश भोजन इस प्रकार की रोटी के बिना अधूरे हैं।
कई छोटे पैमाने पर निर्माता अब औद्योगिक आधार पर इन भारतीय ब्रेड का उत्पादन कर रहे हैं और उन्हें किफायती दरों पर सुविधाजनक पैक में बेच रहे हैं।
आटा गूंधने और इन ब्रेड को बेक करने की मशीनें काफी उचित कीमतों पर उपलब्ध हैं।
14: पेपर बैग और लिफाफे निर्माण
निस्संदेह, रीसाइक्लिंग तेजी से गति प्राप्त कर रहा है। यह हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता के लिए बढ़ती जागरूकता के कारण है।
आप एक छोटे पैमाने के निर्माण व्यवसाय को खोलकर पैसा बनाने में पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद कर सकते हैं जो पेपर बैग और लिफाफे बनाता है।
चूँकि यह एक जनशक्ति गहन लघु स्तर का व्यवसाय है, आप रोजगार प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आम तौर पर, पेपर बैग, छूटे हुए अखबारों और इसी तरह की सामग्री से बने होते हैं।
ये बैग और लिफाफे बड़े सुपरमार्केट, फार्मेसियों और अन्य खुदरा विक्रेताओं के साथ उच्च मांग में हैं। विशेष रूप से, चूंकि वे कम खर्च करते हैं और रिटेलर के पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के बारे में एक महान छाप देते हैं।
कच्चा माल जो आपको चाहिए वह उपलब्ध है और उपकरण जैसे कटर सस्ती है।
15: पोशाक / नकली आभूषण निर्माण
पोशाक और नकली गहने कभी भी फैशन से बाहर नहीं हुए हैं। अतीत में, यह समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का मुख्य आधार था।
हालांकि, महिलाओं के रूप में, विशेष रूप से किशोर लड़कियां तेजी से फैशन के प्रति जागरूक हो रही हैं, वे अपनी पोशाक के अनुरूप होने के लिए सहायक उपकरण की तलाश में हैं।
ऑनलाइन स्टोर ने भी फैशन के परिधान सस्ते कर दिए हैं। इसके विपरीत, भारत में पोशाक और नकली गहनों के लिए एक बड़ा लेकिन विशाल अप्रयुक्त बाजार मौजूद है।
महिलाएं अपनी ड्रेस के साथ जाने के लिए मैचिंग गहने चाहती हैं। आप बॉलीवुड फिल्मों द्वारा निर्देशित नवीनतम फैशन रुझानों के संपर्क में रहकर इन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप ऐसे पोशाक और नकली गहने बना सकते हैं जो चलन में हैं। कुछ लोग दैनिक उपयोग के लिए प्लैटिनम, सोना या चांदी जैसी कीमती धातुओं से बने गहने खरीद सकते हैं।
इसलिए, आप पोशाक और नकली गहने के छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय खोलकर आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं।
16: डिस्पोजेबल प्लेट, कप और ��्रॉकरी
पार्टियों, समारोहों और पिकनिक वर्ष के दौर की घटनाएँ हैं। आजकल, लगभग कोई होस्ट या आयोजक मेहमानों, आमंत्रितों या प्रतिभागियों को सिरेमिक, मेलामाइन या धातु की प्लेटें, कप, कांटे और चम्मच प्रदान करने के लिए परेशान नहीं करता है।
इसके बजाय, वे भोजन ग्रेड प्लास्टिक और स्टायरोफोम प्लेटें और कप, कांटे, चम्मच और मेहमानों के लिए चाकू पर भरोसा करते हैं ताकि वे अपने भोजन को पुनः प्राप्त कर सकें।
जाहिर है, चूंकि वे सस्ती, हल्के और डिस्पोजेबल हैं। मतलब, यह उन्हें धोने की परेशानी से बचाता है। पेपर प्लेट और कप भी आजकल आम हैं।
स्ट्रीट-साइड फूड वेंडर पेपर प्लेट और कप का भी इस्तेमाल करते हैं। डिस्पोजेबल प्लेट्स, कप और प्लास्टिक क्रॉकरी पर इस भारी निर्भरता को ध्यान में रखते हुए, आप भी इन उत्पादों का उत्पादन करने वाले एक छोटे स्तर का व्यवसाय खोल सकते हैं।
बाजार बहुत बड़ा है और सभी पार्टियों को पाई का एक टुकड़ा मिलता है।
17: Concrete blocks manufacturing business(कंक्रीट ब्लॉक विनिर्माण व्यवसाय)
निश्चिंत रहें, भारत निर्माण में तेजी देख रहा है। यह दोनों सिविल-निर्माणों पर लागू होता है, जिसमें आवासीय भवनों से लेकर बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट जैसे पुल और औद्योगिक इकाइयाँ शामिल हैं।
विशेष रूप से निर्माण क्षेत्र में, पारंपरिक ईंटों का उपयोग करने का पुराना चलन तेजी से विलुप्त हो रहा है। इसके बजाय, इन सर्वव्यापी लाल-भूरे ईंटों को विभिन्न प्रकार के कंक्रीट ब्लॉकों द्वारा तेजी से प्रतिस्थापित किया जा रहा है।
जाहिर है, आवास और अन्य निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के दबाव के साथ, बिल्डरों को रेडीमेड कंक्रीट ब्लॉकों के विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं के लिए लगातार बाहर देखना पड़ता है।
दरअसल, कुछ मामलों में, मांग इतनी अधिक है, कि बिल्डर्स इन कंक्रीट ब्लॉकों की खरीद के लिए प्रीमियम का भुगतान करने के लिए तैयार हैं।
विभिन्न आकारों के ठोस ब्लॉकों का एक छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय स्थापित करना सस्ता है, जबकि रिटर्न आश्वासन और उच्च है।
18: मैंगलोर माल विनिर्माण व्यवसाय
हैरानी की बात है, Managlore टाइल के रूप में वे कहा जाता है केवल भारत के दक्षिणी राज्य, कर्नाटक के तटीय शहर में नहीं बने हैं। वे अब भारतीय उप-महाद्वीप के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ सुदूर पूर्व में भी बने हैं।
जबकि मैंगलोर में और इसके आस-पास बने लोग स्थानीय रूप से उपलब्ध मिट्टी से बने होते हैं, अन्य जगहों पर निर्माता कुछ इसी तरह की सामग्री का उपयोग करते हैं।
आजकल, मैंगलोर टाइल्स का उपयोग मुख्य रूप से बंगलों और इमारतों को एक सजावटी रूप देने के लिए किया जाता है, जो उनके सौं��र्य उपस्थिति के लिए धन्यवाद है।
भारत से मैंगलोर टाइलों के लिए एक विशाल निर्यात बाजार भी मौजूद है। मैंगलोर टाइलें छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसायों द्वारा बनाई जाती हैं।
कुछ जगह और आवश्यक उपकरण और साथ ही उचित कच्चे माल के साथ, आप एक मैंगलोर टाइल निर्माण इकाई खोल सकते हैं। आजकल मैंगलोर टाइलें बनाना 1800 के दशक के उत्तरार्ध में इस्तेमाल होने वाली पारंपरिक प्रक्रियाओं से हटकर नई, आधुनिक तकनीकों में बदल गया है।
19: हैंडबैग, पर्स
अस्वाभाविक रूप से, हैंडबैग, पर्स और पर्स हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। भले ही आप महिला हों या पुरुष, आप शायद ही कभी इन दोनों के बिना अपना घर छोड़ते हैं।
हैंडबैग, पर्स और पर्स अक्सर एक मिनी-भाग्य खर्च कर सकते हैं। विशेष रूप से उन उत्पादों को डिजाइनरों या कुछ अत्यधिक प्रतिष्ठित निर्माता द्वारा बनाया गया है।
हालांकि, एक बहुत बड़ा बाजार अनब्रांडेड हैंडबैग, पर्स और पर्स के लिए मौजूद है। लगभग हर कोई नया खरीदने के लिए लुभाता है, बशर्ते गुणवत्ता के साथ लागत कम हो।
एक छोटे पैमाने का निर्माण व्यवसाय जो महिलाओं और पुरुषों के लिए इन आवश्यक वस्तुओं को बन���ता है, कुछ ऐसा है जिसकी हम अनुशंसा करते हैं
बशर्ते, आप किसी ऐसे क्षेत्र में एक इकाई स्थापित कर रहे हों, जहाँ आपके पास कच्चे माल की आसान पहुँच हो और आवश्यक श्रमशक्ति की खरीद की जा सके।
यहां, कुशल जनशक्ति आवश्यक है क्योंकि लोग हमेशा नए डिजाइनों की तलाश में रहते हैं।
20: बेड शीट और कंबल निर्माण
भारत में कई स्थान हैं जो उच्च गुणवत्ता वाली चादर और कंबल के निर्माण के लिए जाने जाते हैं। इनमें महाराष्ट्र के सोलापुर और कर्नाटक के दावणगेरे में कुछ नाम शामिल हैं।
हालांकि, ये स्थान चादर और कंबल के निर्माण की अपनी परंपरा के लिए अधिक जाने जाते हैं। उच्च गुणवत्ता वाले बेड शीट और कंबल की मांग, विशेष रूप से कपास से बने, उच्च बनी हुई है।
इन शयनकक्षों का निर्माण करना काफी आसान है बशर्ते आपके पास कुशल श्रमशक्ति और आवश्यक करघे हों।
एक छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय स्थापित करना जो बेड शीट और कंबल के साथ-साथ तकिया मामलों का उत्पादन करता है, काफी सस्ती है। बाजार बहुत बड़ा है और कभी बढ़ता जा रहा है।
21: प्लास्टिक मेज़पोश और मेज़पोश
तेजी से, रेस्तरां और घर नियमित कपड़े मेज़पोश और टेबलमैट्स के साथ वितरण कर रहे हैं। कारण है- उन्हें धोना और बनाए रखना समय लेने वाला और श्रमसाध्य।
इसके बजाय, वे मेज़पोश के रूप में उपयोग के लिए फूलों या अन्य डिजाइनों से सजाए गए डिस्पोजेबल प्लास्टिक शीट पर भरोसा करते हैं। प्लास्टिक टेबलमैट भी प्रचलन में हैं क्योंकि वे आसानी से सफाई की अनुमति देते हैं- साबुन के पानी में एक मात्र पोंछा या धोना पर्याप्त है।
प्लास्टिक मेज़पोश और मेज़पोश तेजी से रेस्तरां के साथ भी मिल रहे हैं। यह उनके निर्माण को एक बहुत ही आकर्षक व्यवसाय बनाता है।
आप इन टेबल सामान का उत्पादन करने के लिए एक छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय खोलने पर विचार कर सकते हैं।
22: वाहन सामान विनिर्माण
यहाँ, हम ऑटोमो��ाइल पुर्जों का मतलब नहीं है। इसके बजाय, हम आपको छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय खोलने का सुझाव देते हैं, जिसमें स्टीयरिंग व्हील कवर, कार और बाइक के लिए सीट कवर और अन्य समान सामान शामिल हैं।
भारत सभी प्रकार के वाहनों के लिए एक बड़ा बाजार है। नए ऑटोमोबाइल के लिए एक तेजी से बढ़ता बाजार भी है। इसके अलावा, भारतीयों को अपने वाहन को आम तौर पर अच्छी स्थिति और आकर्षक दिखने के लिए जाना जाता है।
कपड़ा, कृत्रिम चमड़ा और ऐसी अन्य सामग्री आसानी से उपलब्ध है और इसलिए इन सामानों को छोटे पैमाने पर बनाने के लिए कुशल श्रम और मशीनरी हैं।
Financing your small scale unit(अपने छोटे पैमाने पर इकाई का वित्तपोषण)
जैसा कि हमने पहले उल्लेख किया है, एक छोटे पैमाने पर विनिर्माण व्यवसाय के लिए वित्त कभी-कभी मुश्किल हो सकता है। हालाँकि, आपको हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है।
भारत सरकार द्वारा स्थापित माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA), जिसे आमतौर पर मुद्रा बैंक कहा जाता है, कुछ सहायता प्रदान करती है।
मुद्रा बैंक विभिन्न बैंकों के माध्यम से सरकार द्वारा दी जाने वाली एक योजना है। मुद्रा बैंक ऋण का लाभ उठाने के लिए, आपको एक व्यापक परियोजना रिपोर्ट की आवश्यकता होगी।
इसे किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों में जमा करना होगा जो मुद्रा योजना में भाग ले रहे हैं।
0 notes
Text
काजू बिस्कुट बनाने की इतनी आसान रेसिपी आपको कही नहीं मिलेगी
काजू बिस्कुट बनाने की इतनी आसान रेसिपी आपको कही नहीं मिलेगी
आजतक आपने ना जानें कितनी सारी तरह-तरह के फ्लेवर के बिस्किट खाएं व बनाएं होंगे लेकिन क्या आपने कभी इन काजू बिस्किट का स्वाद चखा है अगर नहीं तो फटाफट बनाएं ये मजेदार बिस्कुट।
ये बिस्किट आपके बच्चों को भी बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। और आप इन्हें घर आए महमानों के लिए भी प्रयोग में ला सकती है। इनका स्वाद एकदम अलग व बहुत ही यम्मी होता है। और इसे हम बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते है। बस इसके लिए आप हमारी…
View On WordPress
0 notes