#कविता पौडवाल
Explore tagged Tumblr posts
filmysansaar · 8 years ago
Text
लक्‍खबीर सिंह लक्‍खा और कविता पौडवाल का विशाल भगवती जागरण दो अप्रैल को
लक्‍खबीर सिंह लक्‍खा और कविता पौडवाल का विशाल भगवती जागरण दो अप्रैल को
चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर मां वैष्‍णो देवी सेवा समिति, पटना के द्वारा आठवां विशाल भगवती जागरण का आयोजन रविवार, दो अप्रैल को पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्‍ण मेमोरियल हॉल में किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्‍य आकर्षण मशहूर भजन सम्राट लक्‍खबीर सिंह लक्‍खा, कविता पौडवाल और सत्‍येंद्र कुमार संगीत होंगे. ये बातें मां वैष्‍णो देवी सेवा समिति, पटना की ओर से आयोजित जागरण के संबंधी सूचना देने के…
View On WordPress
0 notes
rnewsworld · 4 years ago
Text
World Music Day: मेरठ, जहां हुआ करता था संगीत का दंगल, उस्तादों के शहर में गहरी होतीं आधुनिक संगीत की जड़ें
World Music Day: मेरठ, जहां हुआ करता था संगीत का दंगल, उस्तादों के शहर में गहरी होतीं आधुनिक संगीत की जड़ें
Tumblr media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में कहीं भी, कभी भी।
70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जिस शहर में पंडित रविशंकर, गिरिजा देवी, वासिफुद्दीन डागर, लोक गायिका मालिनी अवस्थी जैसे दिग्गजों ने सुर साधना की है। वहां आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संगीत की ओर झुकने लगी है। मशहूर पार्श्व गायक अनवर, अमित कुमार, अनुराधा पौडवाल, मोहम्मद अजीज, कविता कृष्णमूर्ति, मनहर उधास और अनूप…
View On WordPress
0 notes
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
45 वर्षीय महिला ने किया अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, मांगा 50 करोड़ हर्जाना, भड़कीं सिंगर
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज मुंबई. केरल के तिरुवंनतपुरम शहर की एक महिला ने हाल ही में बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। 45 वर्षीय महिला ने अनुराधा पौडवाल को अपनी बायोलॉजिकल मां बताया। इतना ही नहीं बल्कि इस महिला ने केरल के तिरुवनंतपुरम की फैमिली कोर्ट में अनुराधा पर केस दायर करते हुए 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है। इस मामले पर खुद अनुराधा की प्रतिक्रिया सामने आई है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); इस महिला का नाम करमाला मॉडेक्स है। करमाला ने कहा कि, 'उनका जन्म साल 1974 में हुआ था। उस समय अनुराधा पौडवाल प्लेबैक गायिका के रूप में अपना करियर बनाने में व्यस्त थीं। इसलिए जब वो महज चार दिन की थी तभी अनुराधा ने उन्हें अपने करीबी मित्र पोंनाचन और अगनेस को उनकी परवरिश के लिए सौंप दिया था।' करमाला ने यह भी बताया कि, 'करीब पांच साल पहले पालक पिता पोंनाचन ने उन्हें अनुराधा पौडवाल के उनकी जैविक मां होने की सच्चाई बताई थी। जब उन्हें सच्चाई पता चली तो करमाला ने अनुराधा से कई बार संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन अनुराधा ने उनसे कोई बातचीत नहीं की।' डीएनए टेस्ट कराने की मांग करमाला के मुताबिक, तिरुवंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा गया है। करमाला के वकील ने कहा कि, 'यदि अनुराधा उनके दावे को खारिज करती हैं तो कोर्ट से डीएनए टेस्ट कराने की मांग की जा सकती है।' केरल की महिला के दावे पर क्या बोलीं अनुराधा पौडवाल? अनुराधा पौडवाल ने केरल की इस महिला को करारा जवाब दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान इस महिला के दावों को बेवकूफी भरा बताकर खुद को इस मामले से जोड़ने से मना किया है। अनुराधा ने कहा कि, 'मैं इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयानों पर सफाई नहीं देती। यह मेरी गरिमा से नीचे है। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद।' ��्रवक्ता ने कहा- पागल है यह महिला  वहीं अनुराधा के प्रवक्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'यह महिला (करमाला) पागल है। अनुराधा की बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था, इसलिए करमाला के दावे झूठे हैं। करमाला अनुराधा के पति का जिक्र कर रही है लेकिन वह यह भी नहीं जानती है कि उनका निधन हो चुका है। अगर करमाला अनुराधा की बेटी हैं, तो उन्हें अनुराधा को पैसे देने चाहिए। ना कि 50 करोड़ की डिमांड करनी चाहिए।' Read the full article
0 notes
jodhpurnews24 · 6 years ago
Text
ये कृष्ण जन्माष्टमी को बॉलीवुड के इन गानों के साथ बनाइए खास
Tumblr media
बॉलीवुड में हर तरह की फिल्में बनाई जाती रही हैं और इनके गीत संगीत आपके जीवन में रस घोलने का काम करते हैं। ये गीत संगीत तब और भी खास बन जाते हैं जब ये किसी रिश्ते और त्योहारों से जुड़े हों। श्री कृष्ण जन्माष्टमी जल्द ही आने वाली है। इसके लिए तैयारियां जोरशोर के साथ चल रही हैं। श्री कृष्ण को संगीत का भी प्रतीक माना जाता है। वह एक बांसूरी वादक भी थे, जिसके सुरों से गोपियां उनके पास खिंची चली आती थीं। तो ऐसे में बॉलीवुड के इन गानों के साथ आप इस जन्माष्टमी को खास बनाइए।
Tumblr media
‘मच गया शोर सारी नगरी रे…’
किशोर कुमार की जोशीली आवाज में अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया गाना ‘मच गया शोर सारी नगरी रे…’ उस दौर का बेहद खूबसूरत गीत है। इसे झुग्गी बस्ती के सेट पर फिल्माया गया था। इस गाने में जन्माष्टमी के दिन दही हांडी फोड़ने की परंपरा को दिखाया गया है।
Tumblr media
‘राधा कैसे ना जले…’
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा हिट फिल्मों में से एक आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ है। इस फिल्म का गीत था ‘मधुवन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले, राधा कैसे ना जले…’ जो कि काफी खूबसूरत गीत था। इसे दर्शक आज भी बहुत पसंद करते हैं और अगर कहीं जन्माष्टमी के दिन बज जाए तो इसका आलम ही कुछ और होता है। इस गाने को आशा भोंसले ने गाया था और उनका साथ उदित नारायण ने दिया था।
Tumblr media
‘मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया…’ फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का फैंस का पसंदीदा और कन्हैया पर आधारित गीत ‘मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया…’ है। इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल और अलका याज्ञनिक ने अपनी आवाज दी थी।
Tumblr media
‘चांदी की डाल पर सोने का मोर…’ फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ का जबरदस्त डांस नंबर ‘चांदी की डाल पर सोने का मोर…’ था, जिस��ें जन्माष्टमी के दिन दही हांडी फोड़ने की परंपरा को दिखाया गया था। यह गाना सलमान खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था।
Tumblr media
‘गो गो गो गोविंदा…’ नए दौर के संगीत में भी कृष्ण आधारित गानों का क्रेज जारी है। अब इस गाने को ही ले लीजिए। सिंगर, एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया का हाई वोल्टेज गाना ‘गो गो गो गोविंदा…’ है। इसे सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है जिसमें उनका अंदाज हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देता है।
Hindi News Latest Hindi News
The Hindi News ये कृष्ण जन्माष्टमी को बॉलीवुड के इन गानों के साथ बनाइए खास appeared first on Hindi News.
source http://hindi-news.krantibhaskar.com/latest-news/hindi-news/entertainment-news/bollywood-news/16892/
0 notes
nehakhosla · 6 years ago
Link
Tumblr media
90 के दशक की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 27 अक्टूबर, 1952 को हुआ था। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। अनुराधा हमेशा से ही पाश्र्वगायिका बनने का सपना देखा करती थीं। अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म 'अभिमान' से की थी। इस फिल्म के गानें काफी हिट थे। इस फिल्म के बाद अनुराधा रातों-रात इंडस्ट्री में फेमस हो गई थीं। लेकिन अनुराधा के लिए गए एक फैसले ने उनका कॅरियर खत्म कर दिया। आइए जानते हैं आखिर क्या था वो फैसला...
Tumblr media
  अगली लता कहा जाता था अनुराधा को: एक समय ऐसा था जब अनुराधा पौडवाल को बॉलीवुड इंडस्ट्री की अगली लता मंगेशकर कहा जाता था, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अनुराधा के एक गलत फैसले की वजह से उनका पूरा कॅरियर ही बर्बाद हो गया। अनुराधा जब अपने कॅरियर के पीक पर थीं तो उन्होंने मीडिया के सामने ये बात कह दी थी कि वो अब सिर्फ गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरिज के लिए ही गाएंगी। उनका लिया गया ये फैसला उनके लिए ही घातक बन गया। इसके बाद उन्होंने किसी और के लिए कभी गाना नहीं गाया था।
Tumblr media
  इस वजह से अनुराधा ने छोड़ दिया था गना: गुलशन कुमार की मौत के बाद अनुराधा अचानक पूरी तरह से टूट गई थीं। उन्होंने फिल्मी गाने गाना छोड़ ही ‌दिया। फिर वो सिर्फ भजन गाने लगीं। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने पूरी तरह से गायन से दूरी बना ली थी। अनुराधा के इसी गलत फैसले का फायदा इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहीं दूसरी सिंगर को हुआ। बता दें की इसका पूरा फायदा उठाया उस दौर की अलका याग्निक और कुछ दूसरी सिंगर्स ने। जैसे ही अनुराधा ने फिल्मों को छोड़ डिवोशनल सॉन्ग गाने शुरू किए उनका कॅरियर ढलान पर आने लगा। करीब 5 साल तक अनुराधा ने किसी भी फिल्म या दूसरी म्यूजिक कंपनी के लिए कोई गाना नहीं गाया।
पति की मौत ने पूरी तरह तोड़ दिया था अनुराधा को : अनुराधा की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और खुद भी एक म्यूजिक कंपोजर थे। दोनों के दो बच्चे हैं आदित्य और कविता पौडवाल है। कहा जाता है कि अरुण पौडवाल की असमय मौत हो जाने के बाद अनुराधा पूरी तरह से अकेली पड़ गई थी। वो अकेले ही दोनों बच्चों की जिम्मेदारी उठाती थी। इसे बाद ही उनकी मुलाकात गुलशन कुमार से हुई। अकेली अनुराधा को गुलशन का सहारा मिला और वो उनकी ओर झुकती चली गई। अनुराधा ने करीब 10 साल से ज्यादा समय तक टी-सीरीज के लिए क���म किया।
Tumblr media
  कई अवॉर्ड किए अपने नाम: अनुराधा पौडवाल ने न सिर्फ बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग की, बल्कि भजन गायिकी में भी उन्होंने नाम कमाया। अनुराधा ने बॉलीवुड गानों और भजनों के अलावा पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, उड़िया और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं। अनुराधा को फिल्म 'आशिकी', 'दिल है कि मानता नहीं' और 'बेटा' के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले। उन्हें अगला लता मंगेशकर कहा जाने लगा था। यहां तक कि म्यूजिक कंपोजर ओपी नैयर ने कहा था, 'लता अब खत्म, अनुराधा ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।' अनुराधा लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। यहां तक कि वो अपनी सिंगिंग की प्रैक्टिस भी लता जी को सुनते हुए ही करती थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JlrUmn
0 notes