#अनुराधापौडवालबेटी
Explore tagged Tumblr posts
chaitanyabharatnews · 5 years ago
Text
45 वर्षीय महिला ने किया अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा, मांगा 50 करोड़ हर्जाना, भड़कीं सिंगर
Tumblr media
चैतन्य भारत न्यूज मुंबई. केरल के तिरुवंनतपुरम शहर की एक महिला ने हाल ही में बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था। 45 वर्षीय महिला ने अनुराधा पौडवाल को अपनी बायोलॉजिकल मां बताया। इतना ही नहीं बल्कि इस महिला ने केरल के तिरुवनंतपुरम की फैमिली कोर्ट में अनुराधा पर केस दायर करते हुए 50 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है। इस मामले पर खुद अनुराधा की प्रतिक्रिया सामने आई है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); इस महिला का नाम करमाला मॉडेक्स है। करमाला ने कहा कि, 'उनका जन्म साल 1974 में हुआ था। उस समय अनुराधा पौडवाल प्लेबैक गायिका के रूप में अपना करियर बनाने में व्यस्त थीं। इसलिए जब वो महज चार दिन की थी तभी अनुराधा ने उन्हें अपने करीबी मित्र पोंनाचन और अगनेस को उनकी परवरिश के लिए सौंप दिया था।' करमाला ने यह भी बताया कि, 'करीब पांच साल पहले पालक पिता पोंनाचन ने उन्हें अनुराधा पौडवाल के उनकी जैविक मां होने की सच्चाई बताई थी। जब उन्हें सच्चाई पता चली तो करमाला ने अनुराधा से कई बार संपर्क करने की ��ोशिश की थी। लेकिन अनुराधा ने उनसे कोई बातचीत नहीं की।' डीएनए टेस्ट कराने की मांग करमाला के मुताबिक, तिरुवंतपुरम के फैमिली कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी की सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के लिए कहा गया है। करमाला के वकील ने कहा कि, 'यदि अनुराधा उनके दावे को खारिज करती हैं तो कोर्ट से डीएनए टेस्ट कराने की मांग की जा सकती है।' केरल की महिला के दावे पर क्या बोलीं अनुराधा पौडवाल? अनुराधा पौडवाल ने केरल की इस महिला को करारा जवाब दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान इस महिला के दावों को बेवकूफी भरा बताकर खुद को इस मामले से जोड़ने से मना किया है। अनुराधा ने कहा कि, 'मैं इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयानों पर सफाई नहीं देती। यह मेरी गरिमा से नीचे है। आपकी चिंता के लिए धन्यवाद।' प्रवक्ता ने कहा- पागल है यह महिला  वहीं अनुराधा के प्रवक्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'यह महिला (करमाला) पागल है। अनुराधा की बेटी कविता का जन्म 1974 में हुआ था, इसलिए करमाला के दावे झूठे हैं। करमाला अनुराधा के पति का जिक्र कर रही है लेकिन वह यह भी नहीं जानती है कि उनका निधन हो चुका है। अगर करमाला अनुराधा की बेटी हैं, तो उन्हें अनुराधा को पैसे देने चाहिए। ना कि 50 करोड़ की डिमांड करनी चाहिए।' Read the full article
0 notes