#एम्बुलेंस उसे
Explore tagged Tumblr posts
angelairambulanceinpatna · 8 months ago
Text
Tumblr media
होलिका दहन पर किसी वृक्ष की शाखा को जमीन में गाड़ कर उसे चारों तरफ से लकड़ी कंडे उपले से घेर कर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है l एंजल एयर एम्बुलेंस की टीम आशा करती है की होलिका दहन पर आपके जीवन के सभी कष्टों का नाश हो!
+91-9264440085, +91-9264440087
0 notes
sharpbharat · 10 months ago
Text
Saraikela kandra rail overbridge accident : कांड्रा रेल ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन के धक्के से पुल से नीचे गिरा बाइक सवार, सूचना पाकर आई पुलिस ने जख्मी बाइक सवार को पहुंचाया अस्पताल
कांड्रा : मंगलवार देर शाम रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुलेट सवार युवक ओवरब्रिज से नीचे जा गिरा. इससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसे इलाज के लिए  अस्पताल भेजवाया. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि करीब एक घंटे तक स्थानीय लोग एम्बुलेंस को फोन लगाते रहे, मगर एम्बुलेंस नहीं पहुंची. जबकि महज 10 किमी के अंतराल पर दो- दो टोल प्लाजा हैं.…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 10 months ago
Text
के.डी डेंटल कॉलेज में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर दिया प्रशिक्षण
Tumblr media
के.डी डेंटल कॉलेज में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर दिया प्रशिक्षण
मथुरा। इंसान की भागमभाग भरी जिन्दगी और नित्यप्रति हो रही स्वास्थ्य परेशानियों को देखते हुए आज के समय में बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) यानी जीवन रक्षक कौशल का ज्ञान होना सभी के लिए बहुत जरूरी है। चिकित्सा क्षेत्र का पेश���वर ही नहीं एक बीएलएस प्रशिक्षण प्राप्त आम आदमी भी आपातकालीन स्थिति में किसी के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है। यह बातें मंगलवार को के.डी डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, मथुरा में आयोजित बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बताईं। के.डी. डेंटल कॉलेज सभागार में आयोजित बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर में आगरा और मथुरा के चिकित्सकों तथा छात्र-छात्राओं, स्टाफ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए अतिथि वक्ता डॉ. ए.एम. अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर एवं एचओडी, एनेस्थीसिया विभाग, आरडीएमसी, बांदा) ने कहा कि बीएलएस प्रशिक्षण सशक्तीकरण और आत्मविश्वास की भावना पैदा करता है। यह आत्मविश्वास आपके आस-पास के अन्य लोगों को भी प्रभावित कर सकता है। आपात स्थिति में मूकदर्शक बने रहने के बजाय हमें पीड़ित की हर तरह से मदद करनी चाहिए तथा उसे चिकित्सालय पहुंचाना चाहिए। विशेषज्ञ निश्चेतना डॉ. राजेश मीना ( प्रोफेसर एवं प्रभारी कौशल केंद्र, नोडल अधिकारी, एनईएलएस, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी) ने कहा कि बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है। डॉ. कविता मीना, (एसोसिएट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी), डॉ. सोमेश त्रिपाठी (असिस्टेंट प्रोफेसर, सर्जरी विभाग, आरडीएमसी, बांदा) तथा डॉ. प्रिया दीक्षित (सहायक प्रोफेसर, एनेस्थीसिया विभाग, आरडीएमसी, बांदा) आदि ने सभी पंजीकृत प्रतिनिधियों के साथ लाइव डेमो के माध्यम से बुनियादी जीवन समर्थन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा चर्चा की। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने के.डी. डेंटल कॉलेज के जन जागरूकता तथा जीवन रक्षक कार्यक्रम की प्रशंसा की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सड़क पर घायल पड़े व्यक्ति को कभी नजरअंदाज न करें। उसे तुरंत बीएलएस की सुविधा दें तथा एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाएं। आपका थोड़ा सा समय उसकी जिन्दगी बचा सकता है। अतिथि वक्ताओं ने बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए अध्यक्ष डॉ. मनेश लाहौरी, (प्राचार्य, केडी डेंटल कॉलेज), आयोजन सचिव डॉ. विनय मोहन (प्रोफेसर एवं एचओडी, ओएमआर विभाग) और वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. सोनल गुप्ता (प्रोफेसर एवं एचओडी, पेडोडोंटिक्स विभाग) आदि के प्रयासों की सराहना की। प्राचार्य डॉ. मनेश लाहौरी ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों का उद्देश्य व्यक्तियों को गंभीर परिस्थितियों में महत्वपूर्ण जीवन-रक्षक कौशल के साथ सशक्त बनाना है। ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. विनय मोहन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को बुनियादी होने के बावजूद कौशल के साथ जागरूक और अद्यतन करने में मदद करते हैं जो उनमें से प्रत्येक को आपात स्थिति में पहला प्रतिक्रियाकर्ता बनने के लिए सशक्त बनाता है। व्याख्यान के बाद अतिथि वक्ताओं के मार्गदर्शन में पंजीकृत प्रतिनिधियों के लिए व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया गया। उसके बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन बाल चिकित्सा एवं निवारक दंत चिकित्सा विभाग की पीजी छात्राओं डॉ. आशिमा और डॉ. रिया ने किया।
Tumblr media
Read the full article
0 notes
Text
Tumblr media
कहा जाता है जो भक्त सावन माह के शुक्ल पक्ष में नाग पंचमी के दिन नाग देवता के साथ भगवान शिव जी की पूजा-आराधना करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं तथा उसे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। मेडीविक एविएशन एयर एम्बुलेंस की टीम की ओर से आप सभी को नाग पंचमी की शुभकामनाएं!
~
👉 𝐌𝐨𝐫𝐞 𝐃𝐞𝐭𝐚𝐢𝐥𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐅𝐮𝐫𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐄𝐧𝐪𝐮𝐢𝐫𝐢𝐞𝐬:
👉 ☎ 👉 📞 𝐂𝐚𝐥𝐥 𝐃𝐨𝐜𝐭𝐨𝐫𝐬 𝐀𝐢𝐫 𝐀𝐦𝐛𝐮𝐥𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐭 +𝟗𝟏-9560123309     +919650432705
🌐 https://www.medivicaviation.com/
0 notes
uttarakhandlatestnews · 2 years ago
Text
तलाक के बदले महिला मांग रही थी 3 लाख लेकिन उसे मिली दर्दनाक मौत पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
हरिद्वार 10 घंटे के भीतर हरिद्वार पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री। दरअसल, कल धनौरी बावनदर्रा के पास एक महिला बेहद घायल अवस्था में थी मिली जिसके शरीर पर चाकू से वार कर किये गए थे। घायल महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल रुड़की भेजने पर इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। महिला संबंधी अपराधों के प्रति बेहद गंभीर एसएसपी अजय सिंह सूचना मिलते ही अन्य ऑफिसर्स के साथ…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
todaypostlive · 2 years ago
Text
धनबाद में कोयला व्यापारी की हत्या, गैंगेस्टर प्रिंस खान के शूटर ने ली जिम्मेदारी
धनबाद। जिले के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत छाताबाद के कैलूडीह में बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े कोयला कारोबारी मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मनोज यादव को गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान भी मनोज के साले को फोन कर धमकी भी दी गई। कहा गया कि तुम मनोज के साले हो। तुम्हें 36 गोली मारेंगे। इधर, घटना…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
prabudhajanata · 2 years ago
Text
दंतेवाड़ा। विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का धुंआधार दौरा किया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत दुगेली के इमलीपारा में पहुँच करोड़ो की लागत से बनने वाले एनीकेट का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक व जिपं अध्यक्ष ने चौपाल लगातार ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया, कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण हुआ तथा अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिला। विधायक देवती ने कहा कि दुगेली में एनीकेट निर्माण से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही उन्हें अब खेती कार्य करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जो वादा किया उसे निभाया। देवती कर्मा ने आगे कहा कि विकास और विश्वास के साथ प्रदेश सरकार काम रही है। हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान जनपद सदस्य मुकेश कर्मा, सरपंच सुंदरी कर्मा, दीपक कर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। धुर नक्सल पंचायत कुहचेपाल पहुँचे देवती-तुलिका ग्राम पंचायत मोलसनार के आश्रित पंचायत कुहचेपाल वर्षो से विकास की बांट जोह रहा था। जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा की पहल से मोलसनार से कुहचेपाल की सड़क निर्माण से अब कुहचेपाल विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। ग्रामीणों से मुलाकात करने विधायक देवती व जिपं अध्यक्ष ग्राम कुहचेपाल पहुँचे। ग्रामीणों ने सड़क के लिए अतिथियों का आभार माना साथ ही उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया। अब गांव में नेटवर्क, 108 एम्बुलेंस सीधे पहुँच रही है। तुलिका कर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते चार वर्षों में सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, आंगनबाड़ी, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापक पहल की है। हर हाथ रोजगार नारा लेकर आज की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत मोलसनार को पानी टैंकर की सौगात विधायक देवती कर्मा ने विधायक निधि से ग्राम पंचायत मोलसनार को पानी टैंकर की सौगात दी। पानी टैंकर मिलने से अब ग्रामीणों को शादी-ब्याह सहित विभिन्न आयोजनों में काफी सहूलियत होगी। इस दौरान मोलसनार के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। साड़ी-कंबल का किया वितरण विभिन्न पंचायतों के भ्रमण के दौरान विधायक देवती कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को साड़ी व ��ृद्धजनों को कंबल का वितरण किया।
0 notes
filmythunderofficial · 2 years ago
Text
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में लगी भीषण आग, अंदर फंसे कई लोग, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, चार लोगों की मौत, सभी मेहमानों और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में लगी भीषण आग, अंदर फंसे कई लोग, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, चार लोगों की मौत, सभी मेहमानों और मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों के झुलसने की खबर है. होटल के कई कर्मचारी और मेहमान भी अंदर फंसे हुए हैं। होटल के अंदर 20 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। टीम आग के कारणों का पता लगाने…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
nishith-bhandarkar · 5 years ago
Photo
Tumblr media
दिल धड़कने दो...
मेरे पड़ोस मे रहने वाले आसिफ से मेरा अक्सर झगड़ा होता रहता था. कोई दिन जाता होगा जब खींचतान ना हुई हो.
खैर, मैं पिछले रविवार सुबह-सुबह सामाजिक कार्य हेतु कोरोना आपदा कैंप गया, जो एक मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया था. कई लोग कतार में थे, अपने अवसर आने के इन्तजार में... खाने के पैकेट प्राप्त करने. मेरा मोबाइल बार-बार बज रहा था, आखिर में मैंने जब देखा तो देखा पत्नी जी का फोन था। बोली - आप को पता है आसिफ भाई को दिल का दौरा पड़ा है, उन्हें हॉस्पीटल ले जा रहे हैं। और हाँ... मैंने एम्बुलेंस को कॉल कर दिया है.
मैं समझ नहीं पा रहा था कि ये खबर सुनकर मुझे हो क्या रहा है मुझे तो खुश होना चाहिए था, पर दिल उदास क्यों हो रहा है. बहुत ढूंढा पर अपने अंदर खुशी का एहसास मिला ही नहीं। जब रहा नही गया तो कैंप से निकलकर, प्रांगण में स्थित मंदिर चला गया और शंकर जी को प्रणाम कर आसिफ की सेहत के लिए भगवान से प्रार्थना की.
उसके बाद भी बेचैनी कम  ही नहीं ले रही थी तो वापस घर कीओर चल दिया। मगर घर ना जाकर हॉस्पीटल की तरफ जाने लगा. मेरे पैर  दिमाग तो जैसे सुन्न हो रहे थे - कैसे सामना करूंगा आसिफ का... वो बात करेगा भी या नहीं । जब ��ैं हॉस्पीटल पहुंचा, देखा आसिफ के कमरे के सामने  लगे बेंच पर उसका बेटा नदीम बैठा था. उसने मुझे देखा और उठकर अंदर चला गया। उसकी बेरूखी थी वो शायद, जिसने मेरी बची हुई हिम्मत भी तोड़ दी. मैं जाने के लिए पलटा ही था कि पीछे से आवाज आयी - क्यों शेखर, भागने की सोच रहे हो क्या? मैंने पलट कर देखा आसिफ अपने लड़के के सहारे खड़ा मुस्कुरा रहा है। मुझसे रहा नहीं  गया मैंने आगे बढ़ कर उसे गले लगा लिया और रोने लगा... बोला - इतना हम लड़े नहीं, जितना एक दूसरे की खुशियों में खुश हुए तो क्यों तुम्हें छोड़कर भागूंगा ?
ये तो एक कहानी थी, दोस्तों - बताना ये चाह रहा हूँ जब जरा सी मुसीबत आ जाने पर हम हिन्दुस्तानियों का दिल एक दूसरे के लिए धड़क जाता है तो ये दिखावटी नफरते क्यों?  क्यों हम आज किसी को तकलीफ देते हैं? और कल उसके ही गम में रोने लगते हैं ? असल में हम दिल के अच्छे हैं.
कल इरफ़ान खान के जाने के दुःख में ना जाने कितने हिन्दू रोये होंगे और आज ऋषि कपूर की विदाई पर ना जाने कितने मुसलमान.  
मुहब्बतें तो हैं मगर अकड़ शेखर और आसिफ के जैसी है हमारे दिलों में. दोस्तों, हम सब  एक हैं, खून का रंग एक है, एक जैसी सांस लेते हैं, हमारे जीने का सलीका एक है और हाँ, मूलरूप से हम भावनात्मक लोग हैं.
हमारे प्यारे देश की धड़कन हैं हम... इस दिल को ऐसे ही धड़कने दो.  
जय हिन्द... जय भारत.
1 note · View note
newsuniversal-in · 2 years ago
Text
ईद मिलादुन्नबी पर देशवासियों में फूल व मिठाई बांटें, जरूरतमंदों की करें सेवा
Tumblr media
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। ईद मिलादुन्नबी पर्व के मद्देनज़र उलमा-ए-अहले सुन्नत ने अपील जारी की है। जिनसे पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तालीम भी आम होगी और समाज सेवा भी। जिन पर अमल कर लिया जाए तो आपसी भाईचारा व मोहब्बत में इजाफा होगा और पर्व भी शांति के साथ सम्पन्न हो जाएगा। कारी मोहम्मद अनस रज़वी �� हाफिज रहमत अल�� निजामी ने कहा है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर देशवासियों में फूल और मिठाईयां बांट कर उन्हें पैग़ंबर-ए-आज़म के पैग़ाम से रू-ब-रू करवाएं। पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा करें। अपने शहर, गली व मोहल्ले को साफ रखें। अस्पतालों में जाकर बीमारों में फल-दूध वगैरा तकसीम करें। मोहल्लों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया जाए। गरीबों व यतीमों के बीच जाकर कपड़ा बांटे। गरीबों और यतीमों को खाना खिलाएं। उनके यहां राशन पहुंचाएं। पड़ोसियों का ख्याल रखें। घरों व मस्जिदों को झंडों व लाइटों से सजाएं। खूब इबादत करें। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत करें। दरुदो-सलाम का नज़राना पेश करें। रोजा रखें। शरीअत के दायरे में रहकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाएं। मिलाद की महफिल सजाएं। हाफिज महमूद रज़ा कादरी व हाफिज आमिर हुसैन निज़ामी ने कहा कि पुरअमन तरीके से तयशुदा लोगों व रास्तों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालें। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उन्हें तालीमे पैग़ंबर-ए-आज़म पर कोई किताब, फूल और मिठाईयों के साथ मुबारकबाद पेश करें। जुलूस के रास्ते में कोई अस्पताल हो तो खामोशी से दरूदो सलाम का विर्द करते हुए निकल जाएं। जुलूस के रास्ते में कोई एम्बुलेंस आ जाए तो उसे रास्ता दें। जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे, बैंड बाजा या ढ़ोल बिल्कुल न बजवाएं और न ही आतिशबाजी करें। अमन के साथ जुलूस निकाला जाए और प्रशासन का सहयोग किया जाए। जुलूस में दीनी पोस्टर या किसी मजार जैसे गुंबदे खज़रा की बेहुरमती न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए। जुलूस की समाप्ति पर होर्डिंग्स व झंडे सुरक्षित स्थानों पर रख दिए जाएं। जुलूस में लोग इस्लामी लिबास, अमामा शरीफ व इस्लामी टोपी में सादगी के साथ शिरकत करें।   Read the full article
0 notes
dainiksamachar · 2 years ago
Text
अब सड़कों पर उतरेगी 5G-कनेक्टेड एंबुलेंस, सीधे डॉक्टर तक पहुंचेगा मरीज का हाल
नई दिल्ली: अब जल्द ही देश की सड़कों पर 5जी एंबुलेंस दौड़ती हुई नजर आएगी। 5जी एंबुलेंस () आम एंबुलेंस से बिलकुल अलग होंगी। इसके आधुनिक फीचर्स मरीजों की जान बचाने में काफी मददगार होंगे। ये एंबुलेंस मरीज की पूरी जानकारी और उसकी स्थिती के बारे में डॉक्टरों तक पूरी जानकारी पहुंचाती रहेगी। इस अत्याधुनिक 5जी-कनेक्टेड एम्बुलेंस (5G-Connected Ambulance) में हाईटेक उपकरण लगे होंगे। इसमें पेशेंट मॉनिटरिंग एप्लीकेशन्स और टेलीमेट्री उपकरण लगे होंगे। इससे मरीज की हेल्थ का रियलटाइम डेटा अस्पताल तक पहुंचता रहेगा। 5जी एंबुलेंस दिखने में कैसी होगी और लोगों को इसकी सुविधा कब से मिलने लगेगी, चलिए आपको बताते हैं। एंबुलेंस में मिलेंगे ये फीचर्स इस 5जी एंबुलेंस में ऑनबोर्ड कैमरा, कैमरा-आधारित हेडगियर और पैरामेडिक स्टाफ के लिए बॉडी कैम ये सब मिलेंगे। डॉक्टर अस्पताल में बैठे-बैठे एंबुलेंस में मरीज को लाइव देख सकेंगे। इस दौरान वो मरीज की कंडीशन के हिसाब से स्टॉफ को दिशा-निर्देश भी दे सकता है। ये एम्बुलेंस अस्पताल के एक इमरजेंसी वॉर्ड की तरह काम करेगी। मरीज की स्थिती बिगड़ी तो संभाल सकेंगे डॉक्टर डॉक्टर एंबुलेंस में मरीज को लाइव देखने के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे संभाल भी सकेंगे। इस एंबुलेंस के अंदर पूरा आईसीयू का सेटअप होगा। डॉक्टर एंबुलेंस स्टॉफ को मरीज की स्थिती को देखकर क्या करना है ये बता भी सकते हैं। इस तरह दिखेगी एंबुलेंस इस एंबुलेंस में मॉनीटर लगे होंगे और इसमें एचडी कैमरे भी मौजूद होंगे। एंबुलेंस में लगे मॉनीटर के माध्यम से डॉक्टर से सीधे बातचीत की जा सकेगी। डॉक्टर स्टॉफ को गाइड कर सकेंगे, जिससे मरीज की जान आईसीयू में पहुंचाने तक बचाई जा सके। 5जी सेवा से हेल्थ के सेक्टर में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। ये भी देखें इस तरह शुरू होगी 5जी एंबुलेंस 5जी एंबुलेंस के लिए भारती एयरटेल ने अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) और सिस्को (Cisco) के साथ साझेदारी की है। यह स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को बदल सकती है और आपातकालीन स्थितियों में लोगों की जान बचा सकती है। http://dlvr.it/SZL0nS
0 notes
infohotspot · 2 years ago
Text
आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उनका नाम देश के साथ-साथ विदेशों में भी इतना प्रभावशाली है कि जब वडोदरा से पेरिस गए एक डॉक्टर को दिल का दौरा पड़ा, तो उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वह मोदी के गुजरात से हैं और उन्होंने वीवीआईपी इलाज कराया और उसकी जान बच गई। 60 लाख का बिल होने के बावजूद एक रूपया लिए बिना इलाज किया गया। डॉ. वडोदरा के रेसकोर्स इलाके में रहते हैं और उनका रावपुरा में अस्पताल है. अनिल गोयल ने कहा कि मेरा बेटा शाश्वत अमेरिका में बिजनेसमैन है। मैंने और मेरी पत्नी ने पिछले अगस्त में वडोदरा से यूरोप की यात्रा की। जहां हम पहले पांच दिन लंदन में रहे और फिर पेरिस, फ्रांस गए, जहां अमेरिका से मेरा बेटा और बेटी भी साथ आए। वहां पिछले 12 अगस्त की दोपहर को एक रेस्टोरेंट में बैठे-बैठे सीने में भयानक दर्द होने लगा. पसीना और उल्टी आने लगी और घबराहट होने लगी। [caption id="attachment_6337" align="alignnone" width="491"] डॉ. अनिल गोयल का परिवार[/caption] उन्होंने कहा, जहां फ्रेंच भाषा जानने वाली महिला की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई। तीन-चार मिनट में एक एम्बुलेंस आई, मुझे भर्ती ��िया और ईसीजी रिपोर्ट दी। एम्बुलेंस स्टाफ को बुलाया गया और एक अन्य कार्डियक एम्बुलेंस आ गई, जिनमें से एक के साथ एक कार्डियोलॉजिस्ट एक इको मशीन के साथ था। एक डॉक्टर ने मुझे तुरंत दो इंजेक्शन दिए, जिसकी कीमत 50 हजार से एक लाख रुपये तक होगी. उन ��ॉक्टरों ने मुझसे मेरा नाम और देश के बारे में पूछा। मैंने कहा कि मैं एक डॉक्टर और एक भारतीय हूं। उन्होंने मुझसे पूछा कि आप मुंबई से हैं या दिल्ली से? मैंने कहा, नहीं मैं गुजरात से हूं, लेकिन वे नहीं समझे। तो मैंने अंग्रेजी में कहा, मैं मोदी के गुजरात से हूं, मोदीजी के लिए हर कोई खास है। यह सुनकर उन्होंने एक अस्पताल को फोन किया और फ्रेंच में बोलने लगे, जिसमें से मुझे तीन शब्द समझ में आए। पहला शब्द भारतीय था, दूसरा शब्द था डॉक्टर और तीसरा शब्द था मोदी...मोदी...8-10 बार। इसके साथ ही मेरे परिवार वालों को बिना कुछ कहे एम्बुलेंस सीधे अस्पताल की ओर दौड़ पड़ी। मेरा बेटा और परिवार सोचने लगे कि यह मुझे कहाँ ले गया? तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यह एंबुलेंस वहां के एक निजी अस्पताल की है और उन्हें वहां ले गई. सिर्फ पांच मिनिट में मुझे अस्पताल ले गए | और वहां पे सीधा मेरा ओपरेशन शुरू कर दिया और मेरे परिवार की सहमती लिए बिना ही ओपरेशन शुरू कर दिया | ICU का चार्ज प्रति दिन 1, 30,000 के करीब था | वहां पे में 6 दिन तक रहा | मेने एम्ब्युलंस में मोदीजी का नाम लिया था | फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेन्युअल मेक्रोन और भारत के वडाप्रधान नरेन्द्र मोदी अच्छे दोस्त हे, जिससे उनको शायद एसा लगा होगा की पेशंट को कुछ हुआ तो शायद गंभीर बात हो सकेगी | उन्होंने कहा, पहले दिन एक नस की रुकावट को दूर करने के लिए ऑपरेशन किया गया। उसके बाद चौथे दिन दूसरी नस की रुकावट को दूर करने के लिए एक और ऑपरेशन किया जाना था, इसलिए मैंने सोचा कि हम दूसरी नस की रुकावट को दूर करने के लिए भारत से गुजरेंगे, जब अस्पताल का मुखिया वहां आया और कहा, हम आपके लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। अब आपके लिए यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। चिंता मत करो, तुम हमारे दोस्त हो। उन्होंने मेरे साथ किसी भी मेडिकल बिल पर चर्चा नहीं की। मेरे बेटे ने अपना बैंक खाता कार्ड दिया और कहा, आप इससे बिल की राशि का भुगतान करें। हालांकि, डॉक्टरों ने बिना कोई लेन-देन किए उसे वापस कर दिया। डिस्चार्ज होने के बाद भी मैंने एक रुपया नहीं मांगा। इससे पता चलता है कि मोदीजी के नाम का विदेशी धरती पर कितना प्रभाव है। डॉ गोयल ने कहा कि मुझे फ्रांस के उस अस्पताल के आईसीयू में 6 दिनों तक रखा गया और करीब 60 से 70 लाख रुपये की कुल लागत पर दो बार एंजियोप्लास्टी की गई, लेकिन उन्होंने एक भी रुपया नहीं लिया और पूरा बिल माफ कर दिया। शायद भारत में भी ऐसा न हो कि इस तरह के बिल को माफ कर दिया जाए। डॉ। गोयल ने कहा कि मेरा बेटा शाश्वत गोयल 20 साल से अमेरिका के लिटिल रॉक में रह रहा है और वहां उसका बहुत बड़ा होटल व���यवसाय है।
0 notes
sharpbharat · 2 years ago
Text
Saraikela-Sini-and-Hata-Chaibasa-Road-Accident : सीनी में सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोग जख्मी, 2. हाता-चाईबासा मार्ग पर कार-बाइक में सीधी टक्कर, बाइक सवार दो युवक घायल
Saraikela-Sini-and-Hata-Chaibasa-Road-Accident : सीनी में सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोग जख्मी, 2. हाता-चाईबासा मार्ग पर कार-बाइक में सीधी टक्कर, बाइक सवार दो युवक घायल
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के सीनी ओपी अंतर्गत सीनी जाने वाले मुख्य मार्ग पर प्रधान कॉम्प्लेक्स के समीप एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोग जख्मी हो गये. घटना शाम लगभग 6:30 बजे की है. सड़क दुर्घटना में सकलाडीह निवासी मंगरू हांसदा एवं रामी माझी चोटिल हुए. दोनों को  एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में रामी मांझी की स्थिति बिगड़ने ��र उसे बेहतर चिकित्सा हेतु एमजीएम जमशेदपुर…
Tumblr media
View On WordPress
0 notes
abhinews1 · 2 years ago
Text
बागेश्वर धाम में राजस्थान बाड़मेर की 10 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, बाबा बोले ले जाओ इसे शांत हो गई, अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर तो गोद में ले गये शव
Tumblr media
छतरपुर: बागेश्वर धाम आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। जिसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | उसके शव को परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस से ₹ 11,500 में बाड़मेर राजस्थान ले गये हैं |परिजनों के मुताबिक बच्ची को फिट/मिर्गी के दौरे आते थे | उन्होंने यहां के चमत्कार को सुना तो वे उसे लेकर बागेस्वर धाम आये, जहां उसकी मौत हो गई | Read the full article
0 notes
suryyaskiran · 2 years ago
Text
कार दुर्घटना में घायल हुए जेलेंस्की : प्रवक्ता
कीव, 15 सितंबर (SuryyasKiran)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, लेकिन उनके प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं। एक संक्षिप्त सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेर्ही नाईकीफोरोव ने कहा कि राजधानी कीव में एक यात्री कार जेलेंस्की के वाहन और उनके एस्कॉर्ट से टकरा गई।नाईकीफोरोव ने कहा कि काफिले से टकराने वाली कार के चालक को आपातकालीन सहायता प्रदान की गई और उसे एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया गया।प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रपति की एक डॉक्टर द्वारा जांच की गई, कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई। कानून प्रवर्तन अधिकारी दुर्घटना की सभी परिस्थितियों का पता लगाएंगे।हालांकि, नाइकीफोरोव ने हादसे के बारे में कोई अन्य विवरण नहीं दिया।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के एक प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब, इजि़यम के पुन: कब्जा किए गए शहर का दौरा किया।अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने उन सैनिकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने रूसी कब्जे के खिलाफ एक जवाबी हमले में भाग लिया और एक ध्वजारोहण समारोह का निरीक्षण किया।/एसकेपी Read the full article
0 notes
lok-shakti · 2 years ago
Text
क्षेत्रीय एनएसडब्ल्यू स्कूल में 16 वर्षीय लड़की को कथित रूप से चाकू मारने के बाद किशोरी गिरफ्तार
क्षेत्रीय एनएसडब्ल्यू स्कूल में 16 वर्षीय लड़की को कथित रूप से चाकू मारने के बाद किशोरी गिरफ्तार
सेंट्रल न्यू साउथ वेल्स के ऑरेंज के एक स्कूल में कथित तौर पर चाकू मारने के आरोप में पुलिस ने एक 15 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों को सोमवार दोपहर करीब 1 बजे कैनोबोलस रूरल टेक्नोलॉजी हाई स्कूल में बुल��या गया, जहां उन्होंने एक 16 वर्षीय लड़की को छाती और हाथ में चाकू के घाव से पीड़ित पाया। एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस पैरामेडिक्स द्वारा लड़की का इलाज किया गया और उसे स्थिर स्थिति में ऑरेंज…
View On WordPress
0 notes