#अमिताभ और कौशल
Explore tagged Tumblr posts
Text
बदला: द फिल्म रिव्यु
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/a8f3a56d47a14ff6284028ae22366f80/22afb28ccd8524d4-bb/s540x810/3ac216e65ad3f2f0f262c2d9924e46165fa79c27.jpg)
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/a8f3a56d47a14ff6284028ae22366f80/22afb28ccd8524d4-bb/s540x810/3ac216e65ad3f2f0f262c2d9924e46165fa79c27.jpg)
बदला फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी स्त्री की कहानी पर बनाई गई है जो शादीशुदा है और जिस पर अपने बॉयफ्रेंड के कत्ल का इल्जाम है और वह जमानत पर बाहर है क्या यह कत्ल उसी ने किया है? अगर उसने नहीं किया तो किसने किया है? क्या वह कत्ल के इल्जाम से बच पाएगी और खुद को निर्दोष साबित कर पाएगी? क्या उसका पति उसके पास वापस आ जाएगा? इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: फिल्म की टोन थ्रिलर है और थीम सस्पेंस और क्राइम है इसको बनाने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना है और यह पता लगाना है कि कत्ल किसने किया? क्यों किया? और उसे कत्ल करके क्या मिला? एक्टिंग एंड क��रक्टर्स: नैना की भूमिका में तापसी पन्नू ने कमाल का अभिनय किया है तापसी पन्नू एक नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नज़र आई और उन्होंने इस भूमिका में अपनी पूरी जान फूंक दी है शुरू से लेकर अंत तक पूरी फिल्म में तापसी पन्नू ही छाई हुई है बादल गुप्ता की भूमिका में अमिताभ बच्चन का तो जवाब ही नहीं है एक वकील की भूमिका में उन्होंने शानदार अभिनय किया है किस तरह से सवालों के जवाबो को ढूंढना हैं और किस तरह से सच उगलवाना है उन्होंने बखूबी इस भूमिका में साबित किया है रानी कौर की भूमिका में अमृता सिंह बहुत दिनों के बाद परदे पर दिखाई दी और फिल्मों में वापसी भी की तो एक अच्छी भूमिका और अभिनय के साथ| उन्होंने भी अच्छा अभिनय किया है खोये हुए बेटे की तलाश में वह अपने चेहरे पर मां की पीड़ा को बहुत अच्छे से पर्दे पर प्रदर्शित कर पाई| सभी अपनी-2 भूमिकाओं की असलियत पर्दे पर दिखाने में खरे उतरेऔर कुछ हद तक कामयाब रहे| कुछ भी नाटकीय प्रतीत नहीं होता| डायरेक्शन: निर्देशक सुजॉय घोष इससे पहले बहुत सारी फिल्में निर्देशित कर चुके है जैसे झनकार बीट्स(2003), होम डिलीवरी(2005), अलादीन(2009), कहानी(2012), और कहानी2(2016) और रितिक रोशन की बैंग बैंग(2014) को लिख चुके है इसके आलावा वह शॉर्ट फिल्में जैसे अहल्या(2015), अनुकूल(2017) और गुड लक(2018) बना चुके है| इनको कहानी(2012) फिल्म के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिल चुका है| ये सभी फिल्में विषय को लेकर या फिर सफलता को लेकर या फिर critically aclaimed को लेकर चर्चा में रही| अब वह बदला लेकर आए है अगर उनके निर्देशन की बात की जाए तो उनकी पिछली फिल्मों के जैसा ही है पर फिल्म में इतने रहस्य हैं कि फिल्म लंबी होने के बावजूद कहीं से भी लंबी नहीं लगती और बोर भी नहीं करती| दर्शक अपनी सीट से अंत तक बंधा रहता है फिल्म में एक के बाद एक रहस्य खुलते रहते हैं| कहानी-पटकथा-डायलॉग्स: सुजॉय घोष ने फिल्म की कहानी और पटकथा को कुछ ज्यादा ही जटिल बना दिया है| उनका कहानी को बताने का तरीका यूनिक है| एक जटिल कहानी को बहुत ही अच्छे ढंग से फिल्माया है डायलॉग भी बहुत ही बढ़िया से लिखे गए हैं और सभी पात्रों से पूरी तरह से sync करते हुए नजर आते हैं| सभी पात्रों को बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया हैं| सिनेमैटोग्राफी: अविक मुखोपाध्याय की सिनेमेटोग्राफी बहुत ही लाजवाब है, अलग-2 दृश्यों में उन्होंने अलग-2 कैमरा फ्रेम्स और एंगल्स का अच्छे से इस्तेमाल किया हैं, जो यह उनक�� फोटोग्राफी में नजर आता है उनके फिल्माए सस्पेंस सीन्स हो या फिर मर्डर सीन्स हो या ��क्सीडेंट वाला सीन हो, सभी सीन्स अलग से नज़र आते है| बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की थीम और टोन के साथ बहुत ही अच्छे से ढंग से sync मैच करता है| प्रोडक्शन डिजाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन का घर के सेट्स बहुत अच्छे से बन पड़े हैं फिल्म की कहानी और थीम के साथ पूरी तरह से मैच करते हैं एडिटिंग: मनीषा आर बड़वाना की एडिटिंग बहुत बढ़िया और फिल्म फ्लो भी ठीक है दृश्यों के बीच बहुत ही अच्छी तरह से मिलान किया गया है फिल्म की गति तेज है| कास्टूम डिज़ाइन: कहानी और थीम के हिसाब से दीपिका लाल और अनिरुद्ध सिंह ने अच्छे डिज़ाइन किये है| एक्शन: शाम कौशल के एक्शन ठीक है और वैसे भी एक्शन का इतना स्कोप भी नहीं था| विज़ुअल इफेक्ट्स: रेड चिल्लीज VFX के बहुत ही शानदार और दमदार है| क्लाइमेक्स: फिल्म का अंत तो चौकाने वाला है यकीन ही नहीं होता कि इतना जानदार अंत हो सकता है| ओपिनियन: अच्छे बैकग्राउंड स्कोर, साउंड डिज़ाइन और सस्पेंस के लिए फिल्म देख सकते है| रेटिंग: 7/10 Flaws: जिस होटल में नैना का बॉयफ्रेंड कमरा किराए पर लेता है उसी होटल में रानी कौर का हस्बैंड जॉब कैसे करता है यह कै���े संभव है यह समझ से परे हैं, फिल्म में गीत नहीं है और जरुरत भी नहीं थी गीत डालने की| लोकप्रिय डायलॉग: सबका सच अलग अलग होता है, वह मूर्ख होता है जो सिर्फ सच को ही जानता है और सच और झूठ के फर्क को नहीं जानता है| 65th फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म को चार नॉमिनेशंस मिले है बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट एडिटिंग पर फिल्म एक भी अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं हो सकी मैसेज: फिल्म हमें एक सीख भी देती है कि ओवर स्मार्ट मत बनो गलत काम का गलत नतीजा ही होता है यह स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट पर आधारित है जो 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसको ओरिओल पाउलो ने निर्देशित किया था| CBFC-U/A Movietime: 1h58m Genre: Suspense Thriller Backdrop: london Release: 8 March, 2019 फिल्म कास्ट: अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कॉल(विशेष भूमिका) और टोनी ल्यूक प्रोडूसर: गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल, अक्षय पुरी, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, साउंड डिज़ाइन: अनिर्बन सेनगुप्ता कास्टूम डिज़ाइन: दीपिका लाल, अनिरुद्ध सिंह, म्यूजि��: क्लिंटन सिराजो, अमाल मलिक, अनुपम रॉय लिरिक्स: कुमार, ए. एम. तुराज़, अनुपम रॉय, मनोज यादव, सिद्धांत कौशल, बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो प्रोडक्शन डिज़ाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन, एडिटर: मनीषा आर बड़वाना सिनेमेटोग्राफी: अविक मुखोपाध्याय, डायलॉग्स: सुजॉय घोष, राज वसंत स्टोरी-स्क्रीनप्ले: सुजॉय घोष, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, एक्शन: शाम कौशल, विजुअल इफैक्ट्स: रेड चिलीज VFX Read the full article
0 notes
Text
Tu Hai to Mujhe Kya Chahiye Lyrics In Hindi Download
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/596bbd3f9f30beafc320fe90729ff2fc/3c31270d9d882b90-30/s540x810/7e586eebd919b2ea9e3b330f5b5803279b731d98.jpg)
Tu Hai to Mujhe Kya Chahiye Lyrics Download, Tu Hai to Mujhe Kya Chahiye Lyrics in Hindi,
Tu Hai to Mujhe Kya Chahiye Lyrics in Hindi Download – सवागत है आपका मेरी वेबसाइट पर यहाँ आपको आने वाले नई नई गाने के लिरिक्स हिंदी में लिखे मिलेगे
फिर और क्या चाहिए गाने का श्रेय
—————————————–
➟ गायक – अरिजीत सि��ह
➟ विशेषता – सारा अली खान और विक्की कौशल
➟ ��ंगीत सचिन-जिगर
➟ गीतकार – अमिताभ भट्टाचार्य
➟ लेबल – सारेगामा संगीत
बदले तेरे माही
ला के जो कोई सारी
दुनिया भी दे दे अगर
तो किसे दुनिया चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
सुण हानिये जिंद जाणिये
सौ बर जनम लू
तो भी तू ही
हमदम हर दफा चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हिरिये
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हिरिये
तू मेरी मैं हूं तेरा रांझा
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हिरिये
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हिरिये
तू मेरी मैं हूं तेरा रांझा
हो जब तक तेरी नींद ना टूटे
उगता नहीं है सूरज मेरा
ख्वाब रहे किस काम के मेरे
ख्वाब से प्यारा तू सच मेरा
सुण हानिये जिंद जाणिये
जख्मो को मेरे मरहम की जगह
बस तेरा चुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
किसी की ना मदद
ना दुआ चाहिए
तू है तो मुझे
फिर और क्या चाहिए
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हिरिये
तू ही रे तू ही रे
तू ही रे नी हिरिये
तू मेरी मैं हूं तेरा रांझा
बदले तेरे माही
ला के जो कोई सारी
दुनिया भी दे दे अगर
कैसी दुनिया चाहिए
उमीद करता हूँ आपको हिंदी में लिखे लिरिक्स बहुत पसंद आये होंगे – धन्यवाद्
Source link: - https://hindistoryok.com/tu-hai-to-mujhe-kya-chahiye-lyrics-in-hindi-download/
0 notes
Text
तू है तो मुझे, और क्या चाहिए
कल एक दोस्त ने २०२३ जून में रिलीज़ होने वाली दो युवा, कौशलपूर्ण और फिल्मी जगत में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाले कलाकारों विक्की कौशल और सारा अली खान द्वारा अभिनीत फिल्म "ज़रा बचके ज़रा हटके " का गाना 'और क्या चाहिए ' मुझे डेडिकेट किया। गाने के बोल इस तरह हैं:
"तू है तो मुझे और क्या चाहिए किसी की ना दुआ न मदद चाहिए" इस गाने को हमारे समय के टैलेंटेड, शान्तिप्रिय और यूथ के फेवरेट गीतकार अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ से जीवंत किया है। गाने को लिखा जाने-माने और युवा पीढ़ी की भावनाओं को बेहतरीन ढंग से समझने और हूबहू कागज़ पर उतार देने में माहिर कलमकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। ऐसा लगता है मानो अमिताभ भट्टाचार्य को गानों में जान डालने का आशीर्वाद प्राप्त हो। इस गाने को संगीतबद्ध नए किन्तु अपने काम के प्रति समर्पित दो युवा संगीतकारों सचिन- जिगर ने किया है। इनके संगीत से यह गाना जी उठा है। अगर अपने किसी प्रिय को आप कोई गाना डेडिकेट करना चाहते हैं तब इससे उम्दा गाना कोई हो ही नहीं सकता। अगर आप यह गाना और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक सुनेंगे तो आपको खुद ब खुद गाने से प्यार हो जाएगा और आप पाएंगे कि अचानक ये गाना आपने प्लेलिस्ट के फेवरेट्स वाले फोल्डर में एड हो गया है।
जब मैंने गाने के बोल सुने तो सुनते ही इमोशनल हो गयी। जबकि इस गाने से मैं पहली बार ही रूबरू हुई थी। सुनते ही लगा कि बस अभी आँखों से आंसू गिरने लगेंगे। लेकिन रोना भी कई बार जगह और अवसर देख कर करना पड़ता है। हम कितना ही कह लें कि इट्स एन इमोशन लेकिन हम इंसान हैं और इंसान की तरह बर्ताव करना हमारा दायित्व। तो बस मैंने खुद को संभाला। दोस्त का आभार व्यक्त किया और आज ये ब्लॉग लिख रही हूँ।
एक बोरिंग- मोनोटोनस से दिन में खुशनुमा पल ऐसे ही आते हैं। एकदम दबे पाँव जब हम उनकी उम्मीद भी नहीं कर रहे होते और वो धीरे से आकर हमें धप्पा कह देते हैं। "फोर्टी रूल्स ऑफ़ लव" की लेखिका एलिफ शफाक ने अपनी किताब में इसका ज़िक्र करते हुए लिखा है कि 'प्यार हमारे दरवाज़े पर जब दस्तक देता है, जब हम उसकी उम्मीद भी नहीं कर रहे होते।'
लीजिये ये गाना आपके लिए यहाँ अटैच कर दिया है। सुन लीजिए///// और खुश रहिए
youtube
0 notes
Text
अमिताभ बच्चन ने कब की थी माइकल जैक्ससन जैसा बनने की कोशिश, अब बोले- 'वो मेरी भूल थी'
अमिताभ बच्चन ने कब की थी माइकल जैक्ससन जैसा बनने की कोशिश, अब बोले- ‘वो मेरी भूल थी’
फोटो साभार- @ अमिताभबच्चन / इंस्टाग्राम दिसंबर 1988 में रिलीज़ हुई मनमोहन देसाई की फिल्म, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन) ने एक गाने के लिए माइकल जैक्सन (माइकल जैक्सन) जैसे कपड़े पहन डांस किया था। News18Hindi आखरी अपडेट:30 दिसंबर, 2020, सुबह 8:35 बजे IST मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और अमिताभ बच्चन (अमिताभ बच्चन) इन दिनों टीवी क्विज शो केबीसी में लोगों की जानकारी का…
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/34828e32aedc1bfe6449fd2d5c10042a/9403180e5490d560-3c/s540x810/d8ef360bf3d36422027393d7f115fe93f7cea090.jpg)
View On WordPress
#News18#अमिताभ और कौशल#अमिताभ औरचन ने की थी माइकल जेक्ससन जैसा बनने की कोशिश#अमिताभ बच्चन#अमिताभ बच्चन ने माइकल जैक्सन की तरह बनने की कोशिश की#क्रि ० वि ० १ 18#गंगा जमुना सरस्वती#मनमोहन देसाई#वायरल पोस्ट#सामाजिक मीडिया#सोशल मीडिया
0 notes
Text
जब डायरेक्टर ने मारा था ऐश्वर्या राय पर ताना, तब बहू के बचाव में उतरे थे BIG B, दिया था ये करारा जवाब | जब मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या राय को दोषी ठहराया तो उनसे प्रेग्नेंट हुई अमिताभ बच्चन ने उनका बचाव किया | बॉलीवुड - समाचार हिंदी में
जब डायरेक्टर ने मारा था ऐश्वर्या राय पर ताना, तब बहू के बचाव में उतरे थे BIG B, दिया था ये करारा जवाब | जब मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या राय को दोषी ठहराया तो उनसे प्रेग्नेंट हुई अमिताभ बच्चन ने उनका बचाव किया | बॉलीवुड – समाचार हिंदी में
[ad_1]
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/c19c57fa2b6b10c8c8e27bb45d351abb/4d2cfc8564c37cd5-12/s500x750/3dbe189db5916a1e9ae8774959fafb1366ba1904.jpg)
ऐश्वर्या की अपने सास-सुसर यानी अमिताभ और नौकरी और जया नौकरीचन के साथ भी एक खास बान्डिंग है। विवाद फिल्म ‘हूरिन’ को लेकर हुआ था। इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय (ऐश्वर्या राय) को लीड रोल के लिए चु��ा गया,…
View On WordPress
#अमिताभ और कौशल#अमिताभ औरचन ने किया था अथर्व्या का बचाव#अमिताभ बच्चन#अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या का बचाव किया#ऐश्वर्या रईस प्रेग्नेंसी को लेकर विवाद#ऐश्वर्या राय कैंसिलेशन#ऐश्वर्या राय बच्चन#ऐश्वर्या राय-मधुर भंडारकर विवाद#फिल्म की हीरोइन#फिल्म हुरिन#मधुर भंडारकर#लॉकडाउन
0 notes
Text
Big B की Mercedes से अजय देवगन की Rolls-Royce तक, ये हैं सितारों की महंगी कार
Big B की Mercedes से अजय देवगन की Rolls-Royce तक, ये हैं सितारों की महंगी कार
सीएनएन नाम, लोगो और सभी संबद्ध तत्व ® और © 2017 केबल न्यूज नेटवर्क एलपी, एलएलएलपी। एक टाइम वार्नर कंपनी। सभी अधिकार सुरक्षित। सीएनएन और सीएनएन लोगो केबल न्यूज़ नेटवर्क, एलपी एलएलएलपी के पंजीकृत निशान हैं, जिन्हें अनुमति के साथ प्रदर्शित किया गया है। NEWS18.com के हिस्से के रूप में या सीएनएन नाम और / या लोगो का उपयोग उनके संबंध में केबल न्यूज नेटवर्क के बौद्धिक संपदा अधिकारों से नहीं हटता है। ©…
View On WordPress
#s वर्ग का विलय#s वर्ग विलय की कीमत#अजय देवगन#अमिताभ और कौशल#अमिताभ नई कार#अमिताभ बच्चन#अमिताभ बच्चन नई कार#अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म#अमिताभ शिक्षा की कार#कटरीना कैफ#काजोल#जगुआर कार की कीमत#नए मर्ज़ की क्लास#बॉलीवुड#भारत में मर्सिडीज एस-क्लास 2020 कीमत#भारत में विलय के वर्ग मूल्य#मर्ज़ की कक्षा#मर्ज़ की कक्षा 2021#मर्ज़ की क्लास 2020#मर्सिडीज एस-क्लास कीमत#मर्सिडीज बेंज#मर्सिडीज बेंज एस क्लास#मर्सिडीज बेंज एस शुलास#मर्सिडीज बेंज की कीमत#मर्सिडीज वी क्लास#रणवीर सिंह#रोल भूत भूत#विलय के वर्ग मूल्य#सियारी कार
0 notes
Text
अमिताभ बच्चन की खाना पकाने की क्षमता पर विक्की कौशल को हंसी आ गई
अमिताभ बच्चन की खाना पकाने की क्षमता पर विक्की कौशल को हंसी आ गई
केबीसी प्रोमो: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ फैन्स के पसंदीदा शोज में से एक है। इस शो में बिग बी न सिर्फ सवाल पूछते हैं, बल्कि अपने साथ हुए किस्से सुनाकर लोगों का दिल भी जीत लेते हैं। वहीं, शो का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है। इस क्लिप में अमिताभ बच्चन शो के मेहमान विक्की कौशल और कियारा आडवाणी के सामने अपनी पाक कला का हुनर दिखा रहे…
View On WordPress
0 notes
Text
KBC: '7 दिन में अंडे फोड़ना सीखा, पानी गरम कर लेता हूं..' अमिताभ बच्चन का कुकिंग टैलेंट सुन लोटपोट हुए विक्की
KBC: अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के फिनाले वीक का आगाज हो चुका है। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन ने विक्की और कियारा के सामने अपने कुकिंग टैलेंट का खुलासा किया।दरअसल, विक्की कौशल और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' का प्रमोशन करने केबीसी के सेट पर पंहुचे। बातों ही बातों में अमिताभ ने विक्की और कियारा से कुकिंग के बारे में पूछा। विक्की ने इसके जवाब में कहा कि उन्हें सिर्फ चाय बनाना आता है। इसपर अमिताभ ने दिल खोलकर कहा, 'आपके और मेरे हालात एकदम सेम हैं।' बिग बी और विक्की की मजेदार बातों ने कियारा को भी खूब हंसाया। केबीसी का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा गया, 'अमिताभ बच्चन जी, हमें लगता था कि आप अच्छे कुक होंगे, लेकिन आपके और विक्की कौशल के हालात एकदम सेम हैं।'
चौंक गए विक्की
अमिताभ की बात सुन विक्की भी ��ौंक जाते हैं और उन्हें बीच में टोकते हुए बड़े जोश से पूछते हैं, 'सीरियसली सर?' इसपर बिग बी की हंसी छूट जाती है और वह आगे कहते हैं, 'शुक्र है! आप चाय बना लेते हैं, मैं तो केवल पानी गर्म कर सकता हूं।'
7 दिन में सीखा अंडे फोड़ना..
अमिताभ को इस बातचीत के दौरान विदेश ट्रिप का एक किस्सा याद आता है, जिसका जिक्र करते हुए वह आगे कहते हैं, 'एक बार मैं विदेश गया हुआ था। वहां मुझे अकेले ही रहना था। तब मैंने अंडा बनाना सीखा। लेकिन मुझे अंडा फोड़ना सीखने में 7 दिन लग गए। कभी इधर गिर जाए कभी उधर गिरे, ये तो हालात थे।' अमिताभ की बातों को सुन केबीसी के सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके मार कर हंसने लगे। वहीं अमिताभ को भी अपनी हालत पर हंसी आ गई।
विक्की-कियारा की फिल्म
विक्की-कियारा की फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों को विक्की- कियारा और भूमि की एक्टिंग भी काफी पसंद आई है। Read the full article
0 notes
Text
दीवाली पार्टी में नव्या नंदा के बारे में उन्हें चिढ़ाते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी शरमा गए | बॉलीवुड
दीवाली पार्टी में नव्या नंदा के बारे में उन्हें चिढ़ाते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी शरमा गए | बॉलीवुड
सिद्धांत चतुर्वेदी गुरुवार को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शामिल हुए। बॉलीवुड पार्टी में, पपराज़ी ने सिद्धांत को उसकी कथित प्रेमिका के बारे में चिढ़ाया नव्या नवेली नंदा, जो अमिताभ बच्चन की पोती हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में, अभिनेता को फैशन डिजाइनर के घर में प्रवेश करते हुए शरमाते हुए देखा जा सकता है, जहां ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, करिश्मा कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और…
View On WordPress
0 notes
Text
खुद हैं 8वीं पास लेकिन हुनर के दम पर हावर्ड यूनिवर्सिटी में दिया लेक्चर, जानें रूमा देवी के संघर्ष की कहानी
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/36596c472b814ca3cf3fc781a9d268d0/c4e02c3411d345be-b2/s540x810/40dd09c54b7f0a9cdc9bab456776835bbcbc5603.jpg)
कोई भी इंसान अपने साथ अच्छी किस्मत को लेकर पैदा नहीं होता। वो अपने हुनर और मेहनत से अपनी सफलता की नई कहानी लिखता है जिसे लोग सदियों तक याद रखते हैं। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण हैं 22 हजार से भी अधिक महिलाओं को सशक्त और हुनरमंद बनाने वाली रूमा देवी। बेहद साधारण सी दिखने वाली रूमा देवी ने अपने हुनर के दम पर अमेरिका तक का सफर तय किया है। महज 8वीं पास रूमा देवी आज हजारों महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। हांलाकि उनका ये सफर आसान नहीं था। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। बावजूद इसके रूमा देवी आज 75 गांव में रहने वाली हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं। ��न्होंने सांस्कृतिक विरासत के ज़रिये बाड़मेर और राजस्थान की तमाम महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। इनके काम के चलते इन्हें अमेरिका में सफोक काउंटी एग्जीक्यूटिव के कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया है। आइए जानते हैं कैसे संघर्ष से जूझकर रूमा देवी ने बड़ी सफलता हासिल की है।
बचपन से ही किया संघर्ष
नवम्बर 1988 को राजस्थान के बाड़मेर शहर से 25 किमी दूरी पर स्थित रावतसर के एक मध्यमवर्गीय जाट परिवार में जन्मीं रूमा देवी का जीवन बचपन से ही संघर्षमय रहा। उनके जन्म के कुछ साल बाद ही उनकी मां का देहांत हो गया। आठ भाई-बहनों में रूमा सबसे बड़ी बेटी थी। माँ की मृत्यु के बाद रूमा के पिता ने दूसरी शादी कर ली और उन्हें चाचा के पास छोड़ दिया। मां की मृत्यु हो जाने के कारण उन्होंने केवल 8वीं तक ही पढ़ाई की। कम उम्र से ही घर के सारे काम सीख लिए और घर का काम भी करने लगी।
बेटे की मौत ने झकझोर दिया था
कम उम्र में ही रूमा देवी की शादी करा दी गई। ससुराल में भी उनके आर्थिक हालात अच्छे नहीं थे। गृहस्थी जीवन संभला भी नहीं था कि उनका बच्चा बीमार पड़ गया। ससुराल में पैसों की कमी के कारण उसका इलाज नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई। यहीं से रूमा ने ठाना कि वो अब नियति के भरोसे नहीं बैठ सकती हैं। गरीबी ने उनसे पढ़ाई, बच्चा और खुशी सबकुछ छीन लिया था। इसके बाद ही उन्होंने निश्चिय किया कि अब वो अपने पैरों पर खड़ी होंगी।
कशीदाकारी के हुनर को बनाया अपना हथियार
रूमा देवी बेशक से पढ़ाई नहीं कर पाई थी, लेकिन उनके पास हुनर था। उन्होंने अपने इसी हुनर को अपना करियर बनाने की ठानी। वो दीप-देवल नाम के एक एनजीओ से जुड़ गईं। जहां कशीदाकारी का काम करने वाली रूमा देखते-देखते सबकी चहेती बन गई। साल 2010 में उन्हें एनजीओ का अध्यक्ष बना दिया गया। आज रूमा देवी की पहचान फैशन डिजाइनर के रूप में है। उन्होंने अपने हुनर का जादू विदेशों में भी दिखाया। रूमा देवी के कशीदाकारी कपड़ों की विदेशों तक मांग है। रूमा के बनाए कपड़ों को लंदन, जर्मनी, सिंगापुर और कोलंबो के फैशन शो में भी दिखाया जा चुका है।
हजारों महिलाओं को बनाया सशक्त
खुद विपरीत परिस्थिति की मार झेल चुकी रूमा देवी ने केवल खुद को ही आत्मनिर्भर नहीं बनाया बल्कि अपने जैसी हजारों महिलाओं का जीवन संवारा है। उन्होंने कई महिलाओं को अपने एनजीओ से जोड़ना शुरू किया और आज इस एनजीओ से 75 गांवों क�� 22 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं। ये महिलाएं हस्तशिल्प के उत्पाद बनाकर अपना घर चलाती हैं।
नारी शक्ति सहित कई पुरुस्कारों से हो चुकी हैं सम्मानित
रूमा देवी के हुनर और उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें हावर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए बुलाया गया था। जहां इन्होंने लेक्चर देकर भारत का मान बढ़ाया। इनके महान कार्यों के लिए इन्हें 2018 में महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। यही नहीं रूमा देवी अपना कौशल केबीसी में भी दिखा चुकी हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' में उन्होंने अमिताभ बच्चन के सवालों को बखूबी जवाब देकर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते थे। हाल ही में मेरिडियन कॉन्फ्रेंस सेंटर में जीटो इंटरनेशनल की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष अतिथि के रूप में रूमा देवी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में UAE समेत 12 देशों की जानी मानी हस्तियाँ शामिल थी। इसके अलावा वो कई अन्य पुरुस्कारों से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
बचपन से ही संघर्ष की आग में तपने वाली रूमा देवी आज खरा सोना बन चुकी हैं। कभी 10 किलोमीटर दूर से पानी भर के लाने वाली रूमा अब अमेरिका तक की यात्रा कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पारम्परिक वेशभूषा को नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई कहानी लिखी है। आज वो लाखों महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
Source: https://hindi.badabusiness.com/motivational/success-story-of-ruma-devi-11336.html
0 notes
Text
बदला: द फिल्म रिव्यु
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/a8f3a56d47a14ff6284028ae22366f80/b0a21850ab8fd720-23/s540x810/e4d996c93678bbfe981a196214e7222122915a0e.jpg)
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/a8f3a56d47a14ff6284028ae22366f80/b0a21850ab8fd720-23/s540x810/e4d996c93678bbfe981a196214e7222122915a0e.jpg)
बदला फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू प्लॉट: यह फिल्म एक ऐसी स्त्री की कहानी पर बनाई गई है जो शादीशुदा है और जिस पर अपने बॉयफ्रेंड के कत्ल का इल्जाम है और वह जमानत पर बाहर है क्या यह कत्ल उसी ने किया है? अगर उसने नहीं किया तो किसने किया है? क्या वह कत्ल के इल्जाम से बच पाएगी और खुद को निर्दोष साबित कर पाएगी? क्या उसका पति उसके पास वापस आ जाएगा? इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी| टोन और थीम: फिल्म की टोन थ्रिलर है और थीम सस्पेंस और क्राइम है इसको बनाने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन करना है और यह पता लगाना है कि कत्ल किसने किया? क्यों किया? और उसे कत्ल करके क्या मिला? एक्टिंग एंड कैरक्टर्स: नैना की भूमिका में तापसी पन्नू ने कमाल का अभिनय किया है तापसी पन्नू एक नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नज़र आई और उन्होंने इस भूमिका में अपनी पूरी जान फूंक दी है शुरू से लेकर अंत तक पूरी फिल्म में तापसी पन्नू ही छाई हुई है बादल गुप्ता की भूमिका में अमिताभ बच्चन का तो जवाब ही नहीं है एक वकील की भूमिका में उन्होंने शानदार अभिनय किया है किस तरह से सवालों के जवाबो को ढूंढना हैं और किस तरह से सच उगलवाना है उन्होंने बखूबी इस भूमिका में साबित किया है रानी कौर की भूमिका में अमृता सिंह बहुत दिनों के बाद परदे पर दिखाई दी और फिल्मों में वापसी भी की तो एक अच्छी भूमिका और अभिनय के साथ| उन्होंने भी अच्छा अभिनय किया है खोये हुए बेटे की तलाश में वह अपने चेहरे पर मां की पीड़ा को बहुत अच्छे से पर्दे पर प्रदर्शित कर पाई| सभी अपनी-2 भूमिकाओं की असलियत पर्दे पर दिखाने में खरे उतरेऔर कुछ हद तक कामयाब रहे| कुछ भी नाटकीय प्रतीत नहीं होता| डायरेक्शन: निर्देशक सुजॉय घोष इससे पहले बहुत सारी फिल्में निर्देशित कर चुके है जैसे झनकार बीट्स(2003), होम डिलीवरी(2005), अलादीन(2009), कहानी(2012), और कहानी2(2016) और रितिक रोशन की बैंग बैंग(2014) को लिख चुके है इसके आलावा वह शॉर्ट फिल्में जैसे अहल्या(2015), अनुकूल(2017) और गुड लक(2018) बना चुके है| इनको कहानी(2012) फिल्म के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिल चुका है| ये सभी फिल्में विषय को लेकर या फिर सफलता को लेकर या फिर critically aclaimed को लेकर चर्चा में रही| अब वह बदला लेकर आए है अगर उनके निर्देशन की बात की जाए तो उनकी पिछली फिल्मों के जैसा ही है पर फिल्म में इतने रहस्य हैं कि फिल्म लंबी होने के बावजूद कहीं से भी लंबी नहीं लगती और बोर भी नहीं करती| दर्शक अपनी सीट से अंत तक बंधा रहता है फिल्म में एक के बाद एक रहस्य खुलते रहते हैं| कहानी-पटकथा-डायलॉग्स: सुजॉय घोष ने फिल्म की कहानी और पटकथा को कुछ ज्यादा ही जटिल बना दिया है| उनका कहानी को बताने का तरीका यूनिक है| एक जटिल कहानी को बहुत ही अच्छे ढंग से फिल्माया है डायलॉग भी बहुत ही बढ़िया से लिखे गए हैं और सभी पात्रों से पूरी तरह से sync करते हुए नजर आते हैं| सभी पात्रों को बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया हैं| सिनेमैटोग्राफी: अविक मुखोपाध्याय की सिनेमेटोग्राफी बहुत ही लाजवाब है, अलग-2 दृश्यों में उन्होंने अलग-2 कैमरा फ्रेम्स और एंगल्स का अच्छे से इस्तेमाल किया हैं, जो यह उनकी फोटोग्राफी में नजर आता है उनके फिल्माए सस्पेंस सीन्स हो या फिर मर्डर सीन्स हो या एक्सीडेंट वाला सीन हो, सभी सीन्स अलग से नज़र आते है| बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म की थीम और टोन के साथ बहुत ही अच्छे से ढंग से sync मैच करता है| प्रोडक्शन डिजाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन का घर के सेट्स बहुत अच्छे से बन पड़े हैं फिल्म की कहानी और थीम के साथ पूरी तरह से मैच करते हैं एडिटिंग: मनीषा आर बड़वाना की एडिटिंग बहुत बढ़िया और फिल्म फ्लो भी ठीक है दृश्यों के बीच बहुत ही अच्छी तरह से मिलान किया गया है फिल्म की गति तेज है| कास्टूम डिज़ाइन: कहानी और थीम के हिसाब से दीपिका लाल और अनिरुद्ध सिंह ने अच्छे डिज़ाइन किये है| एक्शन: शाम कौशल के एक्शन ठीक है और वैसे भी एक्शन का इतना स्कोप भी नहीं था| विज़ुअल इफेक्ट्स: रेड चिल्लीज VFX के बहुत ही शानदार और दमदार है| क्लाइमेक्स: फिल्म का अंत तो चौकाने वाला है यकीन ही नहीं होता कि इतना जानदार अंत हो सकता है| ओपिनियन: अच्छे बैकग्राउंड स्कोर, साउंड डिज़ाइन और सस्पेंस के लिए फिल्म देख सकते है| रेटिंग: 7/10 Flaws: जिस होटल में नैना का बॉयफ्रेंड कमरा किराए पर लेता है उसी होटल में रानी कौर का हस्बैंड जॉब कैसे करता है यह कैसे संभव है यह समझ से परे हैं, फिल्म में गीत नहीं है और जरुरत भी नहीं थी गीत डालने की| लोकप्रिय डायलॉग: सबका सच अलग अलग होता है, वह मूर्ख होता है जो सिर्फ सच को ही जानता है और सच और झूठ के फर्क को नहीं जानता है| 65th फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड नॉमिनेशंस: इस फिल्म को चार नॉमिनेशंस मिले है बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट एडिटिंग पर फिल्म एक भी अवार्ड जीतने में कामयाब नहीं हो सकी मैसेज: फिल्म हमें एक सीख भी देती है कि ओवर स्मार्ट मत बनो गलत काम का गलत नतीजा ही होता है यह स्पेनिश फिल्म द इनविजिबल गेस्ट पर आधारित है जो 2016 में रिलीज़ हुई थी जिसको ओरिओल पाउलो ने निर्देशित किया था| CBFC-U/A Movietime: 1h58m Genre: Suspense Thriller Backdrop: london Release: 8 March, 2019 फिल्म कास्ट: अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह, मानव कॉल(विशेष भूमिका) और टोनी ल्यूक प्रोडूसर: गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल, अक्षय पुरी, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, साउंड डिज़ाइन: अनिर्बन सेनगुप्ता कास्टूम डिज़ाइन: दीपिका लाल, अनिरुद्ध सिंह, म्यूजिक: क्लिंटन सिराजो, अमाल मलिक, अनुपम रॉय लिरिक्स: कुमार, ए. एम. तुराज़, अनुपम रॉय, मनोज यादव, सिद्धांत कौशल, बैकग्राउंड स्कोर: क्लिंटन सिराजो प्रोडक्शन डिज़ाइन: कौशिक दास, सुब्रत बारिक, पॉल रोवन, एडिटर: मनीषा आर बड़वाना सिनेमेटोग्राफी: अविक मुखोपाध्याय, डायलॉग्स: सुजॉय घोष, राज वसंत स्टोरी-स्क्रीनप्ले: सुजॉय घोष, डायरेक्टर: सुजॉय घोष, एक्शन: शाम कौशल, विजुअल इफैक्ट्स: रेड चिलीज VFX Read the full article
0 notes
Text
रणबीर-आलिया की केसरिया के फुल वर्जन ने मचाया मीम फेस्ट
मुंबई, 18 जुलाई (SuryyasKiran)। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने संगीत प्रेमियों की दलीलें सुनीं और हाल ही में फिल्म के केसरिया गाने का पूरा संस्करण जारी किया। इससे पहले आलिया और रणबीर की शादी से पहले गाने का सिर्फ एक हिस्सा अप्रैल में रिलीज किया गया था। हालांकि, गाने ने सभी गलत कारणों से नेटिजन्स का ध्यान खींचा है।गीत में लव स्टोरी वाक्यांश के प्रयोग से श्रोता हैरान हैं, जो एक गले में खराश की तरह चिपक जाता है।श्रोताओं के सुनने के अजीबोगरीब अनुभव को जो मिलाता है, वह यह है कि यह पंक्तियां अमिताभ भट्टाचार्य के अलावा किसी और ने नहीं लिखी हैं, जो असामान्य गीत लिखने के लिए जाने जाते हैं, उनके गाने जैसे परदेसी, मस्त मगन, बाबाजी की बूटी, उल्लू का पत्ता, कलंक टाइटल ट्रैक और कई अन्य उनके गीतात्मक कौशल और प्रतिभा के प्रमाण के रूप में काम करते हैं।लेकिन इस बार भट्टाचार्य ने जो किया है उससे दर्शक ज्यादा खुश नहीं हैं। जैसे ही गाने ने हवा में धूम मचाई, इसने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक मीम फेस्ट की शुरूआत कर दी, जिसमें कई मेमर्स ने लव स्टोरी के मुंह से पहले और बाद में दिखाई देने वाले अंतर की ओर इशारा किया।एक यूजर ने लिखा, केवल इसलिए पीपीएल (लोग) कह रहे हैं कि वे केसरिया के दक्षिण संस्करणों का अधिक आनंद ले रहे हैं, क्योंकि वे इसके एक भी शब्द को नहीं समझते हैं। क्या होगा यदि गीतों के उन संस्करणों में भी क्रिंग लिरि��्स हों।अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। Read the full article
0 notes
Text
फादर्स डे 2022: अनुष्का शर्मा, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, करीना कपूर खान और अन्य सेलेब्स ने अपने डैड्स के लिए हार्दिक पोस्ट शेयर की | हिंदी मूवी समाचार - बॉलीवुड
फादर्स डे 2022: अनुष्का शर्मा, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, करीना कपूर खान और अन्य सेलेब्स ने अपने डैड्स के लिए हार्दिक पोस्ट शेयर की | हिंदी मूवी समाचार – बॉलीवुड
फादर्स डे 2022 आ�� दुनिया भर के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है, और हमारे अपने बी-टाउन सेलेब्स भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने फादर्स डे पोस्ट साझा कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने जहां अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की, वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने तस्वीर के साथ एक नोट लिखा, ‘मैं यार!!! हैप्पी फादर्स डे, पा. लव यू। अनुष्का शर्मा, ने भी अपने पिता की एक तस्वीर साझा की और एक लाल…
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/497bf1e1c487ce09bc2098d443189837/7d08b644df34dbb3-62/s540x810/c584216e2555809bb4cedbd9bb4f9b08debf1c64.jpg)
View On WordPress
0 notes
Text
upsc-exam-यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पांच जून को, रांची में बनाए गए 61 केंद्र
upsc-exam-यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पांच जून को, रांची में बनाए गए 61 केंद्र
रांची : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा पांच जून को आयोजित की गयी है. इसके लिए राजधानी रांची में 61 केंद्र बनाए गए है. परीक्षा को लेकर बैठक बुलायी गयी है. बैठक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के आर्यभट्ट सभागार में कुलकर्णी 24 मई को सेंटर सुपरवाईजरों की बैठक बुलायी गयी है. इसके लिए राज्य के चार कोऑर्डिनेटर में केके सोन, अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार और डॉ प्रवीण टोप्पो शामिल हैं.…
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/db4b4459ac5c336169c33cc7a7d5bfad/f421d83042df5431-f2/s540x810/52fd2fc1975fed98d39038915ec040d9231cca1d.jpg)
View On WordPress
0 notes
Text
थिएटर्स को एक झटका, अमिताभ के बाद अब विद्या बालन की शकुंतला देवी होगी डिजिटल रिलीज | विद्या बालन शकुंतला देवी को गुलाबो सीताबो ss के बाद एक डिजिटल रिलीज पाने के लिए | बॉलीवुड - समाचार हिंदी में
थिएटर्स को एक झटका, अमिताभ के बाद अब विद्या बालन की शकुंतला देवी होगी डिजिटल रिलीज | विद्या बालन शकुंतला देवी को गुलाबो सीताबो ss के बाद एक डिजिटल रिलीज पाने के लिए | बॉलीवुड – समाचार हिंदी में
[ad_1]
![Tumblr media](https://64.media.tumblr.com/e5fba1be6592d7b98ac131403b2f6489/41f6663a1bfa3ef6-92/s500x750/47ed67b21e07855029a2e8f70db371103670a071.jpg)
विद्या बालन की आने वाली फिल्म शकुंतला देवी थिएटर्स में रिलीज़ नहीं होगी। सोशल मीडिया (सोशल मीडिया) पर विद्या बालन (विद्या बालन) ने इस बात की जानकारी दी है। अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके वर्ल्ड प्रीमियर का…
View On WordPress
#अमिताभ और कौशल#अमिताभ बच्चन#अमेज़न प्राइम वीडियो#आयु सलमान खुराना#आयुष्मान खुराना#डिजिटल रिलीज#विद्या बालन#शकुंतला देवी#शकुन्तला देवी
0 notes
Text
देवघर रोपवे घटना के कारणों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी, ये नाम हैं शामिल
देवघर रोपवे घटना के कारणों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी, ये नाम हैं शामिल
सार कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह होंगे जो झारखंड वित्त विभाग में प्रधान सचिव हैं। अमिताभ कौशल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा नामित प्रतिनिधि सदस्य होंगे। ख़बर सुनें ख़बर सुनें झारखंड के देवघर जिले में हुए रोपवे हादसे के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर बताया कि त्रिकुट रोपवे घटना के कारणों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। अब…
View On WordPress
0 notes