# पटना न्यूज
Explore tagged Tumblr posts
Text
Patna: बिहार के बक्सर में दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत ,ट्रेन की 8 बोगी पटरी से उतरी
Patna: दिल्ली से असम के कामख्या तक जाने वाली ट्रेन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 2506) बिहार में बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन की आठ बोगियां पटरी से उतर गई, जबकि दो बोगी पलट गई। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक आठ बगिया पटरी से उतरी हैं। जिसमें से चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई लोग घायल भी हैं। घायलों की जानकारी अभी…
View On WordPress
0 notes
Text
पुनेरी पल्टन 19-1 पटना पाइरेट्स लाइव, प्रो कबड्डी 2022: पल्टन के लिए आकाश शिंदे का डिफेंस चमका क्योंकि वे हाफटाइम तक नौ अंकों से आगे थे
पुनेरी पल्टन 19-1 पटना पाइरेट्स लाइव, प्रो कबड्डी 2022: पल्टन के लिए आकाश शिंदे का डिफेंस चमका क्योंकि वे हाफटाइम तक नौ अंकों से आगे थे
सोमवार को हैदराबाद में पुनेरी पल्टन बनाम पटना पाइरेट्स के बीच प्रोकबड्डी मैच के स्पोर्टस्टार के कवरेज में आपका स्वागत है। स्कोर के रूप में पढ़ा जाएगा पुनेरी बनाम पटना: आधा समय! 19-10 सिंगल डिजिट में अंतर को कम करने के लिए सचिन अभिनेश नादराजन के डैश से बचते हैं। 19-9 मोनू इस बार एक अंक वापस लेने के लिए आकाश के रूप में आदमी से निपटता है। 19-8 रोहित गुलिया के लिए एक और असफल रेड के रूप में फज़ल ने उस…
View On WordPress
#puneri paltan vs patna pirates commentary#puneri paltan vs patna pirates kabaddi#puneri paltan vs patna pirates pro kabaddi#कबड्डी न्यूज#खेल समाचार#पीकेएल 9 लाइव अपडेट#पीकेएल 9 लाइव स्कोर#पीकेएल आँकड़े#पीकेएल मैच ब्लॉग#पुनेरी पल्टन बनाम पटना पाइरेट्स#पुनेरी पल्टन बनाम पटना समुद्री डाकू दस्ते#प्रो कबड्डी 2022 लाइव#प्रो कबड्डी लाइव#ब्लॉग स्ट्रीट#सड़क विक्रेता
0 notes
Text
🔥 ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर कम प्रूफ रीडर भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड जारी Patna High Court Translator Recruitment 2024 Admit Card Out एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करे https://www.indiasarkarinaukri.com/govt-jobs-bihar/patna-high-court-translator/
सरकारी नौकरीयों (India Sarkari Naukri) जानकारी वाले व्हात्सप्प चैनल को फ़ॉलो करने के लिये नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें। https://chat.whatsapp.com/Fplgs8XZmvM1o2Kafuf2j1
0 notes
Text
CIN /बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति का चुनाव हुआ सम्पन्न
जीतेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 03 जुलाई ::बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति का चुनाव हुआ संपन्न। चुनाव परिणाम के अनुसार जिला अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद प्रजापति और सचिव अशोक कुमार प्रजापति बने। उक्त जानकारी डी.आर. एम. टाइम्स न्यूज के संपादक मुन्ना पंडित ने दी।उन्होंने बताया कि कुम्हार समाज द्वारा गठित बिहार कुमार प्रजापति सामान्य समिति का नवम अधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम का आयोजन रविवार को पटना के…
0 notes
Text
नीतीश की यूटर्न पॉलिटिक्स से तेजस्वी को फायदा, घाटे में BJP-JDU; जानें चिराग का हाल
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले यूटर्न लेकर एनडीए में शामिल हो गए थे। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने वाले नीतीश कुमार अचानक एनडीए के साथ चले गए। तब ही से राजनीतिक पंडित मानकर चल रहे थे कि लोकसभा चुनाव में एनडीए एक बार फि�� बिहार में वापसी करेगा। लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू सबसे अधिक सीट जीतेगी। बता दें कि बिहार की 40 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है। एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल रिजल्ट के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू को इस बार तगड़ा झटका लग सकता है। हालांकि तेजस्वी के लिए अच्छी खबर है। दांवों के इतर एग्जिट पोल रिजल्ट 2024 चुनावी मैदान में उतरने से पहले और मतदान संपन्न होने तक एनडीए के नेता दावा कर रहे थे कि इस बार बिहार में सभी सीटें जीतेंगे। यानी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा। 2019 में एनडीए एक सीट से पीछे रह गई थी। दूसरी ओर 2019 में कांग्रेस को छोड़ दिया जाए, तो बिहार में विपक्ष का खाता भी नहीं खुला था। हालांकि जो एग्जिट पोल रिजल्ट आएं है, उससे तो यही लगता है कि बिहार में एनडीए एक बार फिर सभी सीट नहीं जीत पाएगी। यूं कहें तो इस बार तेजस्वी यादव लोकसभा में वापसी कर रहे हैं। NDA और INDI गठबंधन को कितनी सीटें? एग्जिट पोल रिजल्ट 2024 के अनुसार, बिहार में एनडीए 32 से 37 सीट मिल सकती है। मैट्रिज एग्जिट पोल (रिपब्लिक भारत) में दावा किया जा रहा है कि एनडीए को 32 से 37 सीटें हासिल करेगी। वहीं इंडिया गठबंधन को 2 से 7 सीट मिल सकती हैं। जबकि अन्य को भी एक सीट मिलने का अनुमान है। वहीं India Today-Axis My India की बात करें तो बिहार में एनडीए को 29 से 33 सीटें मिल सकती है। इंडी अलायंस को 9 से 11 सीट मिलने का अनुमान है। बिहार में एनडीए को 48 फीसदी वोट! इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एनडीए को 48 फीसदी मतदाताओं ने पसंद किया है। वहीं इंडी अलायंस को 42 प्रतिशत मत मिले हैं। वहीं सीट की बात करें तो बिहार में एनडीए को झटका लगता दिख रहा है। इस बार छह से 10 सीटें घट सकती हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल रिजल्ट के अनुसार, एनडीए को 29 से 33 सीटें ही मिल सकती हैं। पिछली बार एनडीए को कुल 40 में से 39 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी। यूं कहें तो नीतीश कुमार के पलटीमार सियासत से तेजस्वी फायदे में हैं। दूसरी ओर एनडीए को जोरदार झटका लग सकता है। बिहार में एनडीए और इंडी अलायंस को कितनी सीटें NDA INDI OTH India Today-Axis My India 29-33 9-11 0-2 News 24-Today's Chanakya 36 4 0 India TV-CNX 34-36 4-6 1 ABP-C Voter 34-38 3-5 0 Times Now Navbharat-ETG 32 7 1 बिहार में एनडीए को 36 सीट: न्यूज 24 टुडेज चाणक्या न्यूज 24 टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल रिजल्ट के अनुसार, बिहार में एनडीए को 36 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया गठबंधन को 4 सीट मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल रिजल्ट के अनुसार इसमें प्लस-माइनस 4 है। वोट प्रतिशत की बात करें तो बिहार में एनडीए को 51 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इंडी अलायंस 37 प्रतिशत। जबकि अन्य को 12 फीसदी मत मिल सकता है। बिहार में एनडीए को 34-36 सीट: इंडिया टीवी CNX इंडिया टीवी CNX एग्जिट पोल 2024 के अनुसार, बिहार में इंडी अलायंस को झटका लग सकता है। इंडिया टीवी सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार में एनडीए को 34-36 सीट मिल सकता है। वहीं बिहार में इंडी अलायंस को 4-6 सीट मिल सकती है। वहीं अगर पार्टी वाइज बात करें तो बीजेपी-17, जेडीयू को 11-13, एलजेपी (R) को 3-4, मांझी को एक, आरजेडी को 3-5, कांग्रेस को 2 और अन्य को एक सीट मिल सकती है। Times Now Navbharat-ETG: बिहार में बीजेपी को 16 सीट टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में एनडीए को 32 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं इंडी अलायंस को सात सीटें मिल सकती हैं। अन्य भी एक सीट पर कब्जा कर सकता है। वहीं अगर पार्टी वाइज बात करें तो बीजेपी को 15-16 सीट मिल सकती है। वहीं जेडीयू के 10-11 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है। वहीं इंडी अलायंस के सहयोगी आरजेडी को 4-5 और कांग्रेस को 2-3 सीट मिल सकती है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी को 5 सीटें मिल सकती हैं। बिहार में इंडिया गठबंधन को 3-5 सीट- एबीपी न्यूज-सीवोटर एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल रिजल्ट के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में एनडीए को 52 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। वहीं इंडी अलायंस को 39 फीसदी और अन्य को 9 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। एबीपी-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38 सीट मिल सकता है। इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है। अन्य पार्टी का बिहार में खाता नहीं खुलेगा। आरजेडी को सबसे अधिक फायदा सभी एग्जिट पोल का पोल ऑफ पोल्स देखें… http://dlvr.it/T7j3jR
0 notes
Text
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले केन्द्र की जांच ऐजेंसी ईडी और इंकम टेक्स विभाग की टीमें सक्रिय
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले केन्द्र की जांच ऐजेंसी ईडी और इंकम टेक्स विभाग की टीमें सक्रिय बांधवभूमि न्यूज देश पटना। बिहार मे नीतीश सरकार का आज सोमवार को फ्लोर टेस्ट है। इससे पहले यहां सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, लेफ्ट और हम पार्टी ने अपने-अपने विधायकों की तगड़ी बाड़ेबंदी की है। दो दिन से गया के होटल मे रूके भाजपा विधायक तीन बसों में सवार होकर पटना पहुंचे। विधायक…
View On WordPress
0 notes
Link
1 note
·
View note
Text
Bihar pre parliamentary election opinion poll : बिहार में ओपिनियन पोल के नतीजों ने 'एनडीए' व 'इंडीए' दोनों की बढ़ाई टेंशन,आइये समझें बिहार में एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के नतीजों के मायने
पटना : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से ही बिहार की राजनीति गरमाने लगी है. इंडी गठबंधन के प्रमुख घटकों में शामिल राज्य में सत्तारूढ़ जदयू एवं राजद के साथ ही विपक्षी भारतीय जनता पार्टी भी अभी से राजनीतिक गोटियां बैठाने में जुट गये हैं. लेकिन इसी बीच एबीपी न्यूज के साथ सी वोटर के आये ओपिनियन पोल ने इन सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है. बिहार को लेकर कराये गए इस ओपिनियन पोल ने भाजपा नीत एनडीए एवं…
View On WordPress
0 notes
Text
राज्यस्तरीय पत्रकार महाधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन
लखीसराय, बिहार। शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज के समीप सम्राट अशोक भवन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई के बैनर तले राज्यस्तरीय पत्रकार महाधिवेशन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने की। समारोह का उद्घाटन डीएम अमरेंद्र कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीओ डॉ निशांत राज, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, ऑल बिहार को-ऑपरेटिव बैंक इम्पलाइज फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी व मुख्य अतिथि गंगेश गुंजन, एसके राजीव, पीके आजाद व वरीय अधिवक्ता कुमारी बबीता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता व वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उद्घाटन कर्ता सह डीएम अमरेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारिता एक जुनून है, लेकिन इसमें भी सोच समझकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने नवोदित पत्रकारों से कहा कि बायस्ड होकर खबर नहीं करें, दोनों पक्षों की बातों को भी अपने खबरों में समाहित करें. जिससे आपकी प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गंगेश गुंजन ( एडीटर इन चीफ़ - न्यूज 22 स्कोप) ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुटता जरूरी है। समाज में शांति स्नेह ��र सद्भाव के साथ खबरों की वास्तविकता आम और आवाम के बीच परोसने की जरूरत है। जनता के बीच विश्वास पैदा कर सरकार से अपने हक और हुकूक के लिए पत्रकारों को लड़ना होगा। अति विशिष्ट अतिथि सह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने वर्तमान परिस्थिति में पत्रकारों के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि आये दिन पत्रकार पर हमले किये जा रहे हैं तथा सरकार पत्रकार को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। सरकार द्वारा समय-समय पर पत्रकारिता पर कुठाराघात किया जा रहा है, जिससे पत्रकारों में आक्��ोश व्यक्त है। सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून व मिडिया नीति बनाएं। स्वागत गान से हुई कार्यक्रम की शुरुआत। कार्यक्रम की शुरुआत पवन बिहारी एंड ग्रुप द्वारा स्वागत गान से की गयी, इसके बाद पत्रकार के सम्मान का दौर शुरू हुआ। इससे पूर्व आंगतुक अतिथियों को एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बुके देकर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट, मो. अनवारूल हक (लखनऊ), इश्तियाक अहमद (नेपाल), डी एन एम न्यूज के संपादक पीके आजाद, रफ्तार मिडिया पटना के मदन गुप्ता, राजीव रंजन उपाध्याय, केवल सच के प्रबंध संपादक अरुण बंका, ईटीवी भारत पटना के कुंदन कुमार, नवबिहार के संपादक अमरजीत मौआर, न्यूज 22 स्कोप के बिहार हेड एसके राजीव, मिथलेश कुमार नवादा। मनीष कमालिया नवादा, अजीत कुमार केशरी जमुई, के.एम.राज (मुंगेर), मनीष कुमार (मुंगेर), चंदन वर्मा (शेखपुरा), विश्वनाथ गुप्ता (लखीसराय), पंकज झा (बेगूसराय), राकेश कुमार सिंह, सुधांशु रंजन शुक्ला(पटना), बृज मोहन भगत, रफ्तार मिडिया से आशीष कुमार, दिपक कुमार। लखीसराय जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, राजीव मुरारी सिन्हा, दिवाकर सिंह रामपुरिया, सुधाकर पाण्डेय,रामायण सिंह राजपूत, अमलेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,मनीष गुप्ता, कुमार हिमांशु, अजय कुमार झा, देव कुमार, भोला यादव, चांद किशोर यादव, जेपी सिंह, चंदन कुमार मिश्रा, सुमित सिंह, नलिनी रंजन, रजा मुराद (सुपौल। मो. शाहिद(मधेपुरा), राकेश रोशन, प्रदीप कुमार, अभिषेक सिन्हा, मिन्हाज( दरभंगा),गुलाम सरवर, लक्ष्मण कुमार, फरोग रहमान के आलावे नगर परिषद के उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, रविशंकर सिंह अशोक,नेशनल चैम्बर आँफ काँमर्स के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद नूतन विपिन ,रंजय सिंह, शिक्षाविद रंजन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आर्य, प्रेमचंद कुमार, सिकंदर विद्यार्थि, प्रकाश मंडल, रंजन पासवान, अरविंद कुमार, रामाशीष बिंद, धर्मदेव चौधरी, अमन कुमार आदि उपस्थित रहे। Read the full article
0 notes
Text
रेलवे स्टेशन के सामने लगे डिस्प्ले बोर्ड पर चला अश्लील वीडियो, देखते ही मोबाइल से वीडियो बनाने लगे लोग
NCG NEWS DESK भागलपुर: बिहार में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जो नेशनल नहीं इंटरनेशन न्यूज बन जाती है। हाल ही में पटना रेलवे स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलने का मामला सामने आया है, जिस पर विदेशी पोर्न स्टार ने भी ट्वीट किया था। लेकिन इस बीच बिहार के भागलपुर से एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां रेलवे स्टेशन के सामने लगे बोर्ड पर अश्लील कंटेट चलते देखा गया। हालांकि मामले में…
View On WordPress
#breakingnews#citynews#community#crime#crimenews#CrimeUpdates#criminalactivity#districtnews#districtupdate#investigation#justice#lawandorder#LawEnforcement#local#localnews#neighborhood#police#PoliceActivity#PoliceStationNews#regionalnews#statenews#stateupdate#townnews
0 notes
Text
पटना: पानी में लापरवाही पड़ी भारी, सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसला, गंगा में डूबे 3 दोस्त
पटना: पानी में लापरवाही पड़ी भारी, सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसला, गंगा में डूबे 3 दोस्त
गंगा की लहरों संग अठखेलियां करना महंगा पड़ा और तीन दोस्त गहरे पानी में समा गए। घटना रविवार दोपहर चौक थाना क्षेत्र के कंगनघाट पर हुई। दोपहर करीब बारह बजे बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर पारपोखरा के रहने… Source link
View On WordPress
#3 friends drowned in the affair of taking selfie#3 friends drowned in the river Ganges#Ganga river in Patna#Hindi News#Hindustan#News in Hindi#Patna#Patna News#Patna Update News#गंगा नदी में डूबे 3 दोस्त#पटना#पटना अपडेट न्यूज#पटना न्यूज#पटना में गंगा नदी#सेल्फी लेने के चक्कर में डूबे 3 दोस्त#हिन्दुस्तान
2 notes
·
View notes
Text
Patna: बिहार में मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
Patna: आयकर विभाग ने बुधवार सुबह बिहार के पूर्णिया, भागलपुर और किशनगंज में मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट के 20 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। यह कार्रवाई ट्रस्ट के संस्थापक और उनके सदस्यों के घर पर हुई है। सुबह करीब 7 बजे पटना नंबर की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां पूर्णिया के लाइन बाजार शिव मंदिर के पास पहुंची। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कि दर्जन भर अधिकारी और फोर्स एक साथ चार अलग अलग घरों में घुसे और…
View On WordPress
0 notes
Text
ब���हार में 7 जनवरी से दो चरणों में जातिगत जनगणना होगी
बिहार में 7 जनवरी से दो चरणों में जातिगत जनगणना होगी
एक्सप्रेस न्यूज सर्विस पटना : बिहार में बहुचर्चित जाति आधारित जनगणना, जो मंडल की राजनीति को एक बड़ा धक्का देने की संभावना है, बिहार में 7 जनवरी से शुरू होगी. यह अभ्यास दो चरणों में होगा. पहले चरण में प्रदेश के सभी घरों की गिनती की जाएगी। दूसरे चरण में मार्च से शुरू होकर प्रगणक सभी जातियों और उपजातियों और धर्मों के लोगों से संबंधित डेटा एकत्र करेंगे। वे सभी लोगों की वित्तीय स्थिति के बारे में भी…
View On WordPress
0 notes
Text
ASP के बॉडीगार्ड ने स्कूली छात्र-छात्रों के हाथ में थमाया सर्विस रिवॉल्वर, जमकर किया फोटो सेशन
ASP के बॉडीगार्ड ने स्कूली छात्र-छात्रों के हाथ में थमाया सर्विस रिवॉल्वर, जमकर किया फोटो सेशन
पटना. पटना पुलिस (Patna Police) के एक कॉन्स्टेबल ने फोटो खिंचाने की फितूर में कुछ ऐसा कर दिया जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल इस कॉन्स्टेबल ने जोश में आकर अपनी भरी हुई पिस्टल नौनिहालों के हाथ में थमा दी. कलम चलाने वाले हाथों में पिस्टल आने का जमकर फोटो सेशन (Photo Session) हुआ. कॉन्स्टेबल की लापरवाही का यह आलम था कि उसने कई छात्र-छात्राओं के हाथों में पिस्टल देकर उनके साथ फोटो खिंचवाया. फोटो…
View On WordPress
#Bihar News#Crime News#patna news#patna police#photo viral#students holing pistol in hand#Viral Photo#क्राइम न्यूज#छात्रों के हाथ में पिस्टल#पटना न्यूज#पटना पुलिस#बच्चों के हाथ में हथियार#बिहार न्यूज
0 notes
Text
बिहार के इस गांव में साक्षात देवी की पूजा करते हैं लोग! मां खुद भक्तों को देती हैं आशीर्वाद
बिहार के इस गांव में साक्षात देवी की पूजा करते हैं लोग! मां खुद भक्तों को देती हैं आशीर्वाद
पटना: कहा जाता है कि जिसमें सच्ची आस्था हो उसे पत्थर में भी भगवान नजर आता है. भागवान को पाने के भक्त के मन में आस्था का होना जरूरी है. फिर उसे जर्रे-जर्रे में भगवान दिखते हैं. बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सदर प्रखंड क्षेत्र के पुनाडीह गांव के लोगों का भी ऐसा ही हाल है. वे हर साल होली के दूसरे दिन गांव की ही एक लड़की को देवी मान कर उसकी पूजा करते हैं. बता दें कि पुनाडीह ही नहीं आसपास के…
View On WordPress
#ABP Bihar#ABP News#Bihar#Bihar News#Bihar news hindi#Patna#Patna News#Viral Story#एबीपी न्यूज#एबीपी बिहार#पटना#पटना न्यूज#बिहार#बिहार न्यूज#बिहार न्यूज हिंदी#वायरल स्टोरी
0 notes
Text
केके पाठक ने इन शिक्षकों को दिया गुड न्यूज, टेंशन फ्री होकर कीजिए अपना काम
पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने NIOS और D.EL.Ed डिग्रीधारी शिक्षकों को गारंटी दी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिनका रिजल्ट आ चुका है या फिर जिनकी जॉइनिंग हो चुकी है, उस पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। इस बाबत उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो किसी सेंटर में कुछ लोगों के बीच बैठे हैं, तभी किसी ने NIOS और D.EL.Ed डिग्री को लेकर सवाल किया। उसके जवाब में केके पाठक कहते सुने जा रहे हैं कि 'सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट आई तब तक तो अपॉइंटमेंट हो गया। अब जो सात तारीख को हो रहा है, (सेकेंड फेज की टीचर परीक्षा) उसके लिए लागू होगा। हमलोगों की बीपीएससी से चर्चा हो रही है।' NIOS और D.EL.Ed डिग्रीधारी शिक्षक सुरक्षित केके पाठक ने साफ-साफ कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के जजमेंट के आने से पहले ही नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका था, इसीलिए BPSC TRE 1 में जॉइन करने वाले NIOS और D.EL.Ed डिग्रीधारी शिक्षक सुरक्षित हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 28 नवंबर को एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग यानी NIOS से किया गया 18 महीने का D.EL.Ed डिप्लोमा कोर्स 2 साल के रेगुलर डिप्लोमा के बराबर नहीं है। केके पाठक ने शिक्षकों को दिया भरोसा इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन यानी NCTE ने NIOS के 18 महीने के डिप्लोमा को टीचर्स रिक्रूटमेंट के लिए एलिजिबिलिटी के रूप में मान्यता नहीं दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार में वैसे टीचर परेशान हो गए जो जॉइन कर चुके थे। उनको लगता था कि शायद उनकी जॉइनिंग रद्द कर दी जाएगी। मगर, केके पाठक ने भरोसा दिया कि फैसले से पहले जो हो गया है, उस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। http://dlvr.it/SzZPvG
0 notes