#salaarposterreview
Explore tagged Tumblr posts
Text
फिल्म 'सालार' में दिखेगा प्रभास का खौफनाक अवतार जानिए ये फिल्म कब रिलीज होगी ?
सुपरस्टार प्रभास :- 'बाहुबली' फिल्म में दमदार एक्टिंग से पूरी दुनिया का दिल जीतने वाले एक्टर प्रभास अपकमिंग मूवी 'सालार' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका डायरेक्शन KGF जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने वाले डायरेक्टर प्रशांत नील कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रभास अब तक के सबसे खौफनाक अवतार में नजर आएंगे। 'सालार' एक हाई-वोल्टेज एक्शन मूवी वाली है :- विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित 'सालार' एक हाई-वोल्टेज एक्शन मूवी है, जो एडवेंचर से भरी हुई है। इसे इंडिया के साथ मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे कई देशों में शूट किया गया है। प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल पहले ही पूरा हो चुका है और प्रभास जल्द ही अपना पूरा ध्यान फिल्म के लास्ट शेड्यूल को पूरा करने में लगा देंगे। वहीं, बाकी टीम फिल्म के VFX पर काम कर रहें है, जिसके लिए निर्माताओं ने एक विदेशी स्टूडियो हायर किया है। प्रभास ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट सेयर करते हुए कहा प्रभास ने 'सालार' का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सालार का एरा शुरू हो गया है। इस मूवी में प्रभास के साथ श्रुति हासन भी नजर आएंगी। ये मूवी पूरे इंडिया में 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी भी हैं। साथ ही आपको बता दे की ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी प्रभास की आने वाली फिल्मे बाहुबली फिल्म बनाने से पहले रिबेल स्टार नाम से मशहूर थे साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास। बाहुबली बनाने के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग न सिर्फ साउथ में तगड़ी हो गई बल्कि पूरा देश उन्हें बाहुबली के नाम से जानने लगा| बाहुबली 1 और इसके दूसरे पार्ट का डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। बाहुबली भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल है। सालार के अलावा प्रभास आदिपुरुष , स्पिरिट, प्रोजेक्ट - के जैसे बड़े प्रोजेकट में काम कर रहे है । Read the full article
#hindustannews#livehindustan#livehindustanvideo#prabhas#prabhasnewmoviesalaar#prabhassalaar#prabhassalaarnewposterreview#salaarmotionposter#salaarnewposter#salaarofficialposter#salaarposter#salaarposterreaction#salaarposterreview#salaarprabhas#salaarprabhasmovie#salaarprabhasnewmovie#salaarprabhasnewposter#salaarreleasedate#salaarteaser#salaartrailer
1 note
·
View note