Tumgik
#pradhanmantrirojgaryojna
venkteshwara · 7 months
Text
Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media Tumblr media
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार श्रम व सेवायोजन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘वृहद रोजगार मेला-2023‘‘ का शानदार आयोजन।
देश की शीर्ष पचास से अधिक आई.टी. इन्जीनियरिंग, प्रबंधन, हैल्थ सेक्टर, पैरामेडिकल, नर्सिंग, व्यापार एवं वाणिज्य कम्पनियों ने देश भर से आये पाँच हजार से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लेकर पाँच सौ छयासी युवाओं को अन्तिम रूप से चयनित किया।
आदरणीय प्रधानमन्त्री जी की ‘मिशन रोजगार‘, डिजीटल इण्डिया, स्किल इण्डिया एवं शानदार राष्ट्रीय शिक्षा निति के दम पर रोजगारोन्मुखी योजनाओं से पिछले एक दशक अप्रत्याशित रूप से बेरोजगारी कम हुई है - डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
सरकारी एवं निजी क्षेत्र की नौकरियों के अलावा एंटरप्रेन्योर के दम पर स्वरोजगार की दिशा में आज देश पूरे विश्व में अव्वल - श्री एम.एस. कन्याल मुख्य अतिथि/ वक्ता वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारी भारत सरकार।
यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला - अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी विशिष्ट अतिथि।
बड़ी संख्या में नौकरी पाकर खिले युवाओं के चेहरे, यू.पी. सरकार एवं वेंक्टेश्वरा का जताया आभार।
चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस (किसान जयन्ती) की पूर्व संध्या पर प्रदेश के चार दर्जन से अधिक प्रगतिशील अन्नदाता किसान भाईयों को पगड़ी पटका एवं ‘‘चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान प्रशस्ति पत्र‘‘ देकर किया सम्मानित।
आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान एवं श्रम व सेवायोजन मन्त्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज ‘‘वृहद रोजगार मेला-2023‘‘ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से चार दर्जन से अधिक मल्टीनेशनल कम्पनियों ने देश भर से आये पाँच हजार से अधिक युवाओं का साक्षात्कार लेकर पाँच सौ छयासी अभ्यार्थियों/युवाओं को अन्तिम रूप से चयनित किया। इसके साथ ही किसान जयन्ती (23 दिसम्बर) की पूर्व संध्या पर प्रदेश के 51 प्रगतिशील अन्नदाता किसान भाईयों को चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान/ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के मेजर ध्यानचन्द्र ओपन खेल परिसर में उत्तर प्रदेश सेवायोजन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘वृहद रोजगार मेला-2023‘‘ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, मुख्य अतिथि आई.एफ.एस श्री एम.एस. कन्याल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, जिला सेवा योजन अधिकारी डॉ. सुशील कुमार कुलपति डॉ. राकेश कुमार यादव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरी ने कहा कि प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से आज ‘‘स्किल इण्डिया डिजीटल इण्डिया मिशन रोजगार‘‘ एवं शानदार नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बदौलत सक्षम एवं पात्र युवाओं के लिए देश एवं विदेशों में रोजगार के लाखों अवसर उप्लब्ध है। आज आई.टी., मैनेजमेन्ट, हैल्थ सेक्टर, नर्सिंग समेत हर क्षेत्र में भारतीय युवाओं की भारी डिमांड है, जिसके दम पर भारत आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
मुख्य अतिथि भारतीय विदेश सेवा के कई देशों के राजदूत रहे वरिष्ठ आई.एफ.एस. अधिकारी श्री एम.एस. कन्याल ने कहा कि मैने भारतीय विदेश सेवा में रहते हुए यूरोपियन देशों समेत विश्व के एक दर्जन से अधिक देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया कनाडा के अलावा भी देश दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है, जहाँ भारतीय युवा अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज ना करा रहे हों।
‘‘वृहद रोजगार मेला-2023‘‘ को जिला सेवा योजन अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार, सेवायोजन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. लक्ष्मण सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधान सलाहकार डॉ. वी.पी.एस. अरोड़ा, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, समूह सलाहकार आर.एस. शर्मा, कुलसचिव डॉ, पीयूष पाण्डे, डॉ, तेजपाल सिंह, डॉ. अनिल जयसवाल, डॉ, दिव्या गिरधर, डॉ, आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. राजवर्धन, डॉ. सर्वनन्द साहू, डॉ. ऐना एरिक ब्राउन, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का शानदार संचालन डॉ. आशी नायर एवं प्रशान्त कुमार ने किया।
0 notes
trending-news-emps · 4 years
Photo
Tumblr media
India's unemployment rate fell to 11 percent in June 2020 from a record high of 23.5 percent in the previous two months, #unemployment #jobless #naukari #jobs #jobprovider #jobconsultancy #pmjob #corona #covid19 #lockdown #monsterjob #timesjob #punemirror #economy #gdp #indianemployment #mediajob #pradhanmantrirojgaryojna (at India) https://www.instagram.com/p/CCyAiZODE5p/?igshid=kdlk5h4j8p0n
0 notes