#lambai badhane ke gharelu upay
Explore tagged Tumblr posts
ghareluayurvedicupay · 4 years ago
Text
लंबाई बढ़ाने के घरेलू उपाय | Lambai Badhane Ke Gharelu Upay
सामान्य रूप से देखा जाए तो इंसान का संपूर्ण व्यक्तित्व ही अपनी महती भूमिका निभाता है जिसमें इंसान के हर पहलू पर गौर किया किया जाता है। जिसमें संभव है कि कुछ कमी रह जाए। कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि युवा वर्ग अपने रंग, लंबाई ,त्वचा, बालों को बड़ी गंभीरता से लेते हैं, जिसमें लंबाई को व्यक्तित्व के लिए जरूरी माना गया है।
कई बार ऐसा भी होता है की लंबाई ज्यादा ना होने की वजह से लोगों में हीन भावना आ जाती है या उनके अंदर तरह तरह के विचार आने लगते हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में हम आपकी पूरी मदद करेंगे जिससे लंबाई घरेलू रूप से बनाई जा सके।
लंबाई ना बढ़ने के कारण | lambai na badhne ke karan
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि लंबाई नहीं बढ़ पाने के क्या कारण हो सकते हैं? इन कारणों में कहीं ना कहीं हम खुद ही जिम्मेदार हो सकते हैं।
1)  अनुवांशिकता — लंबाई बढ़ने का सबसे अहम कारण अनुवांशिकता है। अपने आसपास आपने देखा होगा कि जिनके माता-पिता या दादा की लंबाई ज्यादा नहीं होती उनकी लंबाई औसत ही रह जाती है। यह समझा जा सकता है कि लंबाई बढ़ना कहीं ना कहीं हमारे पूर्वजों पर निर्भर है।
2).  कुपोषण — लंबाई ना बढ़ना कुपोषण के कारण भी होता है। जिन बच्चों को उचित पोषण नहीं मिल पाता वह अपनी लंबाई कभी नहीं बढा़ पाते। ऐसे में खाने में पोषण युक्त भोजन लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि लंबाई  का बढ़ना या ना बढ़ना हमारे पोषक तत्व पर भी निर्भर करता है।
3)  सही आदतों का नहीं होना — कई बार हमने देखा कि सही आदतों के ना होने से ही लंबाई में फर्क पड़ता है। कुछ बच्चे झुक कर, बैठते, चलते हैं या सीधे होकर नहीं बैठते हैं। यही वजह हो सकती है जब लंबाई अवरुद्ध हो जाती है। ऐसे में इन आदतों को छोड़ कर  सही आदतें अपनाएं।
4)  डिप्रेशन — अपने आसपास ऐसे लोगों को देखा होगा जो गुमसुम से रहते हैं या डिप्रेशन में रहते हैं वह भी लंबाई ना बढ़ने का बहुत बड़ा कारण होता है। जब भी आप डिप्रेशन में होंगे तो दिमाग  HGH हार्मोन नहीं छोड़ता है, जो लंबाई ना बढ़ने का संकेत होता है।
5).  पानी ज्यादा नहीं पीना — हमेशा ��्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है। पानी भरपूर मात्रा में पीने से शरीर के पोषक तत्वों की कमी नहीं हो पाती है। पोषको की कमी कहीं ना कहीं बीमारी  या लंबाई ना बढ़ने का संकेत देती है। कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।
लंबाई बढ़ाने का घरेलू उपाय | lambai badhane ka liye gharelu upay
लंबाई बढ़ना बहुत अनिवार्य माना जाता है क्योंकि इससे आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है। ऐसे में आप इन घरेलू उपायों से अपनी लंबाई आसानी से बढ़ा सकते हैं।
1)  चलने के तरीके का रखें ध्यान — कई बार लोग ऐसी बातों में ध्यान नहीं देते हैं लेकिन चलने के तरीके से भी लंबाई में बहुत फर्क पड़ता है। जब भी आप चले, फिरे, बैठे तो छुककर नहीं चले और ना ही बैठे। चलते समय अपने कंधों को नहीं छुकाए और एकदम सीधा चले। ऐसे में अपनी गर्दन भी पूरी सीधी रखें नीचे देख कर नहीं चले। ऐसा करने से फायदा होगा।
2) भरपूर  नींद ले — आपने सुना होगा कि सही करने के लिए भरपूर नींद लेना जरूरी है लेकिन अगर आप लंबाई बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें। पर्याप्त नींद लेने पर सही तरीके से ऊतको का विसर्जन हो पाता है, जो लंबाई बढ़ाने में भी मददगार है।
3)  एक्सरसाइज करें — अगर आप लंबाई बढ़ाने के इच्छुक है, तो रोजाना एक्सरसाइज करें इससे आपकी मदद हो जाएगी। इसमें आपको पंजे के बल ऊपर उठने वाले एक्सरसाइज करें, तो आपको फायदा होगा। इसे कम से कम 15 मिनट अवश्य करें।
4)  सही पोषण ले — इसके अलावा अगर आप उचित पोषण जैसे कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन लेते हैं, तो इससे भी लंबाई बढ़ सकती है। ऐसा भोजन ले जिससे आपके शरीर में उर्जा बनी रहे।
घर पर बॉडी बनाने के तरीके
लंबाई बढ़ाने के लिए आवश्यक है खेलकूद
ऐसा देखा जाता है कि बच्चों को खेल कूद करने से रोका जाता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बच्चों की अच्छी लंबाई रहे तो खेलकूद को भी आवश्यक माना गया है। ऐसे में वे खेल खेलना चाहिए जिसमे ज्यादा कूदा जाता है जैसे रस्सी कूदना, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेनिस आदि। इससे शरीर की शारीरिक क्रियाएं भी सही दिशा में आगे बढ़ती हैं। ऐसे खेलों को आप खुले स्थानों में खेले तो अच्छा होगा। इसके अलावा दौड़ने वाले खेल भी खेले जा सकते हैं जो अपनी लंबाई बढ़ने में सहायक होंगे ।
विटामिन डी लेना भी है फायदेमंद
अगर लंबाई बढ़ाने के इच्छुक हो, तो विटामिन डी का सेवन करना फायदेमंद है। इसे आप अपने आहार में भी ले सकते हैं। इसके अलावा सूर्य की किरणों से भी विटामिन डी प्राप्त होती है। ऐसे में अगर आप आधे घंटे धूप में बैठते हैं, तो इससे आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं और अंदरुनी रूप से आप को मजबूत बनाती हैं। ऐसे में आप ठंड के दिनों में धूप में बैठकर सही पोषण प्राप्त कर सकते हैं।
अगर किसी कारणवश शरीर को विटामिन डी  नहीं मिल पाए तो इससे लंबाई बढ़ने में अवरोध हो सकता है।
दूध लेना भी है फायदेमंद
अगर बच्चे नियमित रूप से दूध लेते हैं या दूध से बनी चीजें दही, मक्खन, पनीर लेते हैं, तो इससे भी लंबाई को बढ़ाया जा सकता है। दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो शरीर को पोषण देकर वृद्धि करता है। इसके अलावा दूध में प्रोटीन, विटामिन है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है तो बच्चों को दूध जरूर दें। ऐसे में बढ़ती उम्र के बच्चों को दूध जरूर ही दें इससे बेहतर परिणाम सामने आ सकते हैं।
अल्कोहल का सेवन  है खतरनाक
अगर कोई व्यक्ति अल्कोहल का सेवन करता है, तो इससे निश्चित रूप से ही लंबाई में फर्क पड़ेगा। इसके अलावा किसी प्रकार का नशा भी घातक साबित होता है। इससे शरीर को पोषक तत्व नहीं मिल पाते और लंबाई पर फर्क पड़ता है और लंबाई छोटी ही रह जाती है। ऐसे में इन चीजों से दूर ही रहे।
अश्वगंधा भी है बहुत फायदेमंद
अश्वगंधा को औषधि गुणों की खान कहा जाता है।अगर  गर्म दूध में दो चम्मच अश्वगंधा के पाउडर को अच्छे से मिक्स करें। अगर आप चाहे तो चीनी को भी मिलाया जा सकता है। उसे अच्छे से मिलाकर रात को सोने से पहले पिए तो लंबाई बढ़ने में आपकी मदद हो सकती है। इसे आप को नियमित रूप से करना होगा और जंक फूड से दूर ही रहना होगा।
लंबाई बढ़ाने के लिए आवश्यक योगासन | lambai badhane ke liye aavashyak yogasan
आज तक योगासन से कई प्रकार की समस्याओं का समाधान किया गया है लेकिन यदि आप की लंब��ई कम है, तो ऐसे में योग के माध्यम से भी लंबाई बढ़ाई जा सकती है।
1)  हलासन
यह आसन आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके लिए पीठ के बल जमीन पर  लेटना होगा और अपने पैरों को ऊपर की ओर उठाकर लाए। अब उठे हुए पैरों से अपने माथे के ऊपर की जमीन को छूने का प्रयास करें। इस योग आसन को करते हुए गहरी सांस लें और धीरे-धीरे पैरों को सीधा करें। यह योग से कई समस्याओं के साथ-साथ लंबाई बढ़ने में भी सहायक होगा।
2)  सर्वांगासन
इस आसन के लिए आपको बिल्कुल सीधा लेटना होगा अब सांस लेते हुए पैरों को ऊपर की ओर उठाएं धीरे से कमर को ऊपर उठाने का प्रयास करें। अब हाथों को कमर पर मोड़ कर रखे। इस स्थिति में कम से कम 40 सेकंड रहे तो बेहतर होगा इस से लंबाई बढ़ती है और सिर दर्द शरीर के अन्य दर्द से राहत मिलती है।
3) भुजंगासन
यह आसन भी महत्वपूर्ण है इसके लिए उल्टे होकर लेट जाएं और पैर को बिल्कुल सीधा ही रखें। ऐसा  लेटे कि कोहनी कमर से सटी हो और हथेली ऊपर की ओर हो। अब कोहनी को मोड़ते हुए धीरे-धीरे लाएं और हथेली को बाजू में नीचे रख दे अब गर्दन को धीरे-धीरे जमीन पर रखें और नाक से जमीन को छूते हुए सिर को ऊपर की ओर उठाएं।
4).  ताड़ासन
लंबाई बढ़ाने में यह आसन महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके लिए सीधे खड़े हो जाएं और दोनों पैर को आपस में मिलाकर हथेली को बगल में ले आए। अब दोनों हथेलियों को सिर के ऊपर ले जाएं अब हथेली और छाती को ऊपर की ओर खींचे। साथ ही साथ एड़ी को भी ऊपर की ओर उठाएं कम से कम 30 सेकंड इसी अवस्था में खड़े रहे। इस आसन को कम से कम 10 बार जरूर करें इससे लंबाई बढ़ने में फायदा होगा।
5)  पश्चिमोत्तानासन
इसके लिए जमीन पर बैठकर पैरों को आगे करें और हाथों से पैरों के अंगूठे को छूने की कोशिश करें। इसे कमर की मांसपेशियों को भी आराम मिलेगा और लंबाई बढ़ाने में भी मददगार होगा इसे जरूर आजमाएं।
आत्मविश्वास बनाए रखना है जरूरी
कई बार ऐसा देखा जाता है कि कम हाइट के लोगों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है। उन्हे ऐसा लगता है कि उन पर कोई भी कपड़े अच्छे नहीं लगते या कोई उन्हें पसंद नहीं करता। ऐसे में आत्मविश्वास बनाए रखें। आत्मविश्वास की बदौलत  आप आगे बढ़ सकते हैं और किसी भी कमी को दूर कर सकते हैं। लंबाई बढ़ने के लिए उपाय करें और खुश रहें।
निष्कर्ष
इस प्रकार से हमने देखा की लंबाई कम या ज्यादा होना कुछ प्राकृतिक कारणों से हैं जिन्हें हम खुद के तरीकों से बेहतर कर सकते हैं। अगर आप लगन से समय देते हुए सारे उपाय अपनाएं तो फायदा होने की  संभावना है। ऐसे में खुद पर विश्वास और धैर्य बनाए रखें और भविष्य के लिए अग्रसर रहें।
Source : https://www.ghareluayurvedicupay.com/lambai-badhane-ke-gharelu-upay/
0 notes
gharelunuskha · 7 years ago
Text
लम्बाई बढ़ाने के ज़बरदस्त नुस्खे
लम्बाई बढ़ाने के ज़बरदस्त नुस्खे
हाईट बढ़ने के उपाय दोस्तों अगर आप भी हाईट की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए यह विडियो एक चमत्कार साबित होने वाला है.जी हाँ दोस्तों दरअसल आजकल के खानपान में हमें वो सभी तत्वों की प्राप्ति नहीं हो पति है जो हमारे शारीर को चाहिए क्योंकि आज्कल्के बच्चे फास्टफूड ज्यादा खाना पसंद करते है और एक कहावत है की जो चीज हमारे मुह को स्वादिस्ट लगता है home remedies for increase height
[youtube=http://www.youtu…
View On WordPress
0 notes
fashionstore18 · 8 years ago
Text
Kad Yani Height Badhane Ke Gharelu Upay
Kad Yani Height Badhane Ke Gharelu Upay
Kad Yani Height Badhane Ke Gharelu Upay
Har koi chahta hai ki us ka kad chhota na rahe kyuki height kam hone ke karan kai jagaho par hame sharminda hona padta hai aur kai naukriyo me bhi adhik height ka hona jaroori hota hai aaj ham aap ko height badane ke kuchh upay bata rahe hai jinke dwara aasha hai ke aap ka kad awashya badh jayega. Lambai ka badhna genetic hota hai aur kabhi kabhi harmons…
View On WordPress
0 notes