#janmashtami2019inmathura
Explore tagged Tumblr posts
Text
देशभर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
चैतन्य भारत न्यूज देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर जगह कृष्ण के जन्म की धूम मची हुई है। मंदिरों में भव्य सजावट की गई है और श्रीकृष्ण की झांकियां भी सजाई गई है। जन्माष्टमी के इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं — राष्ट्रपति कोविन्द — President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2019 राष्ट्रपति ��ाम नाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा कि, 'जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्का्म कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं।' सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण! Janmashtami greetings to everyone! May the blessings of Bhagwan Shri Krishna always bring happiness and good health in our lives. Jai Shri Krishna! — Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!'
इनके अलावा राजनीति, खेल और सिनेमा जगत के भी कई सितारों ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। बता दें कुछ जगहों पर 23 अगस्त को यह पर्व मनाया गया तो कुछ जगहों पर 24 अगस्त को मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में भी 24 अगस्त को ही जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ये भी पढ़े... इस मंदिर में 50 करोड़ के गहनों से हुआ राधा-कृष्ण का श्रृंगार, लाखों की संख्या में दर्शन के लिए आते हैं लोग जन्माष्टमी : इस्कॉन मंदिर में कान्हा के लिए बनवाई गई 20 लाख की ज्वेलरी और 3 लाख के वस्त्र, दो दिन चलेगा जन्मोत्सव जन्माष्टमी 2019 : नटखट कान्हा से जुड़ी ये रोचक बातें जो हर किसी को जानना चाहिए Read the full article
#iskcontemplejanmashtamicelebration#janmashtami#janmashtami2019inmathura#janmashtamicelebration#janmashtamicelebrationinindia#janmashtamidate#janmashtamijabhai#janmashtamikamahatv#janmashtamipoojavidhi#narendramodi#radhakrishna#ramnathkovind#shrikrishna#इस्कॉनमंदिरमेंजन्माष्टमी#कबहैजन्माष्टमी#कृष्णजन्मोत्सव#कैसेमनाईजातीहैमथुर��मेंजन्माष्टमी#जन्माष्टमी#जन्माष्टमी2019#जन्माष्टमीउत्सव#जन्माष्टमीकबहै#प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी#राष्ट्रपतिरामनाथकोविंद
0 notes
Text
जन्माष्टमी पर जा रहे हैं मथुरा, तो जरूर देखें 'श्री कृष्ण' से जुड़ी ये पांच अनोखी जगह
चैतन्य भारत न्यूज जन्माष्टमी का त्योहार आने वाला है। इस दिन भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था। वैसे तो कृष्ण का जन्मोत्सव सभी जगह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन अगर इस उत्सव का सही रंग देखना है तो एक बार मथुरा जरूर जाएं। इस जगह जाकर आप कृष्ण के अद्भुत बाल-लीलाओं के किस्से सुनकर भाव-विभोर हो जाएगें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मथुरा की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां जाकर आप बहुत ही प्रसन्न हो जाएंगे। कृष्ण जन्मभूमि
यहां का मुख्य आकर्षण कृष्ण की विशाल संगमरमर की मूर्ति है। कहते हैं कि इसी मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। जन्माष्टमी के दिन यहां लाखों भक्तों की भीड़ रहती है। इतना ही नहीं बल्कि यहां विदेशों से भी लोग आते हैं। विश्राम घाट
कहा जाता है कि इस घाट पर भगवान कृष्ण ने कंस को मारने के बाद विश्राम किया था। यही वजह है कि इसे विश्राम घाट कहा जाता है। मथुरा में बहने वाली यमुना नदी पर करीब 25 घाट बने हैं लेकिन इन घाटों में सबसे ज्यादा महत्व विश्राम घाट का है। इस घाट पर स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा भी कहते हैं कि सभी मंदिरों के दर्शन के बाद इस तट पर स्नान जरूर करना चाहिए नहीं तो मंदिरों के दर्शन का पूरा फल नहीं मिलता है। कुसुम सरोवर
यह सरोवर 450 फीट लंबा और 60 फीट गहरा है। इस सरोवर के पीछे बहुत बड़ा और खूबसूरत फूलों का बगीचा बना हुआ जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे। गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा के रास्ते में बना यह सरोवर बहुत ही खास है। इस सरोवर का नाम राधा की सखी कुसुमा के नाम पर पड़ा था। कंस का किला
मथुरा में स्थित कंस का किला मुगल और स्थापत्य शैली से बना हुआ जो कि बहुत ही अद्भुत है। इसे पुराण किला के नाम से भी जाना जाता है। इस देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। तिलक द्वार
तिलक द्वार मथुरा की सबसे मशहूर जगहों में से एक है। कह सकते हैं कि तिलक द्वार मथुरा की स्थानीय जिंदगी को देखने का दरवाजा है। ये भी पढ़े... ताजमहल के अलावा आगरा में जरूर करें इन जगहों का दीदार, मानसून में दोगुना हो जाती है यहां की खूबसूरती देश में यहां स्थित है माधुरी दीक्षित झील सिर्फ भारतीय लोग कर सकते हैं इसका दीदार देवदार के पेड़ों से घिरा है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, जन्नत से कम नहीं है यहां के नजारे Read the full article
#bestplacesinmathura#janmashtami#janmashtami2019#janmashtami2019inmathura#janmashtamicelebration#kanskaqila#krishnajanmabhoomi#kusumsarovar#mustvisitplacesinmathura#shrikrishnabirthplace#tilakdwar#tilakdwarinmathura#vishramghat#कबहैजन्माष्टमी#कंसकाकिला#कहांहैतिलकद्वार#कुसुमसरोवर#कृष्णजन्मभूमि#कैसेमनाईजातीहैमथुरामेंजन्माष्टमी#जन्माष्टमी#जन्माष्टमी2019#जन्माष्ट��ीपरघूमनेजानेकेलिएबेहतरीनजगह#जन्माष्टमीव्रतकामहत्त्व#जन्माष्टमीसेलेब्रशन#तिलकद्वार#भगवानकृष्ण#भगवानश्रीकृष्ण#मथुराकाकुसुमसरोवर#मथुराकाविश्रामघाट#मथुरामेंजन्माष्टमी
0 notes