#jammukashmirterroristattack
Explore tagged Tumblr posts
Text
terrorists shot dead a special police officer: terrorists shot dead a special police officer in Jammu kashmir : पुलवामा में आतंकियों ने की एसपीओ और पत्नी की हत्या
हाइलाइट्स:- जबरन घर में घुसे आतंकीयों ने की अंधाधुंध फायरिंग - हमले में एसपीओ और उनकी पत्नी की मौत - इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, आतंकियों की तलाश जारीश्रीनगर जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकवादियों ने ड्रोन हमले के बाद एक और नापाक हरकत को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी के परिवार को निशाना बनाया है। आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी है। एसपीओ, उनकी पत्नी और बेटी को आतंकियों ने गोली मारी है। उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंक��� घटना में उन्हें अपनी पत्नी और बेटी के साथ गंभीर चोटें आई हैं। चोटों के कारण अहमद ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं सर्च ऑपरेशन जारी है। जबरन घर में घुसे आतंकीयों ने की अंधाधुंध फायरिंग एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी ने जबरन एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग की। घटना में एसपीओ समेत उसकी पत्नी और बेटी को गोली लगने से गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं फैयाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी राजा बेगम ने जीएमसी अनंतनाग में दम तोड़ दिया। बेटी अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर एसपीओ फैयाज अहमद के की बेटी राफिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है चिकित्सा अधीक्षक जीएमसी डॉक्टर इकबाल सोफी ने बताया कि राफिया की हालत गंभीर है। एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से गिराए गए थे विस्फोटक इससे पहले रविवार को जम्मू एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे थे, जिससे 6 मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो जवान घायल भी हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इन धमाकों को आतंकवादी हमला करार दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं। Source link Read the full article
#JammuKashmirNews#jammukashmirterroristattack#LatestSrinagarNews#pulwamaattacknews#specialpoliceofficerfayazahmad#SrinagarHeadlines#SrinagarNews#SrinagarNewsinHindi#terroristsshotdeadaspecialpoliceofficer#terroristsshotdeadspecialpoliceofficer#पुलवामामेंआतंकिय��ंनेकीSPOकीहत्या#श्रीनगरSamachar
0 notes
Text
बेरहम आतंकियों ने 10 महीने के बच्चे को भी नहीं बख्शा, जमीन पर पटककर मां-बेटे दोनों को लातों से मारा
चैतन्य भारत न्यूज रविवार रात को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) फयाज अहमद भट और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों के हमले में उनकी 21 वर्षीय बेटी रफिया भी घायल हो गई थी जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा था लेकिन सोमवार को उसने भी दम तोड़ दिया। हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि आतंकियों ने फयाज के 10 महीने के पोते पर भी रहम नहीं दिखाया औ�� उसे जमीन पर पटक दिया। जानकारी ��े मुताबिक, आतंकियों ने अवंतिपोरा स्थित हरिपरिगाम गांव में अधिकारी के घर पर हमला किया था। आतंकियों ने एके-47 लहराते हुए पुलिस अफसर के घर का दरवाजा खटखटाया था। जैसे ही फयाज ने दरवाजा खोला, आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान अपने माता-पिता को बचाने बेटी रफिया दौड़ी तो उसको भी आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। इस दौरान भट की बहू सायमा भी घर पर ही थीं जो अपने बच्चे को खिला रही थीं। आतंकियों ने बच्चे तो जमीन पर पटक दिया और दोनों को लातें मारीं। सायमा ने बताया, 'मैंने उनसे जान की भीख मांगी लेकिन उन्होंने मेरे बच्चे को भी नहीं छोड़ा। ससुरालवालों की तरह कहीं मुझे भी गोली न मार दें इस डर से मेरी चीखने की हिम्मत नहीं हुई। मैं अपने बच्चे को उठाकर दूसरे कमरे में भागी। जब आतंकी चले गए तब जाकर मेरी चीख निकली और मैं जोर-जोर से रोने लगी।' सायमा के पति लियाकत फयाज प्रादेशिक सेना में हैं और पुलवामा में ही तैनात हैं। हमले के वक्त वह ड्यूटी पर थे। पत्नी की कॉल पर जब घर पहुंचे तो देखा कि आतंकी हमले में माता-पिता की मौत हो चुकी थी; जबकि छोटी बहन की सांसें चल रही थीं, लेकिन उसने भी सोमवार तड़के अस्पताल में दम तोड़ दिया। Read the full article
0 notes
Text
जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने किया हमला, एक पुलिस अफसर और दो जवान शहीद
चैतन्य भारत न्यूज श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर एक बार फिर आतंकी हमला हो गया है। सोमवार को बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ नाका पार्टी पर हमला कर दिया। इस घटना में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जानकारी के मुताबिक, आज सुबह क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर खड़े जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अफसर घायल हुए थे जिनकी बाद में मौत हो गई। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं। वहीं इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने रे इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कश्मीर के बारामूला में आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला गौरतलब है कि इससे पहले आतंकियों ने शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था। आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ था। Read the full article
#atankihamla#atankvadi#baramulla#baramullaattack#crpfbus#crpfnakaparty#JammuKashmir#jammukashmirattack#jammukashmirnews#jammukashmirterrorist#jammukashmirterroristattack#terrorism#terrorist#आतंकी#आतंकीहमला#जम्मूकश्मीर#जम्मूकश्मीरआतंकीहमला#सीआरपीएफनाकापार्टीपरहमला
0 notes
Text
फसल लगाकर बंगाल से काम करने आए थे कश्मीर, आतंकियों ने की 5 मजदूरों की हत्या, बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू
चैतन्य भारत न्यूज कुलगाम. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से कई आतंकी हमले हुए, लेकिन मंगलवार को सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने इस बार गैर-कश्मीर मजदूरों को अपना निशाना बनाया है। मंगलवार को कुलगाम जिले में आतंकियों ने पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); ममता बनर्जी ने बताया दुख सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे। मजदूरों की हत्या के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दुख जताया और कहा, 'कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और दुखी हैं। मुर्शिदाबाद के पांच मजदूरों की जान चली गई। हमारे शब्द मृतक के परिवारों के दुःख को दूर नहीं करेंगे। इस दुखद घड़ी में परिवारवालों को सभी तरह की मदद दी जाएगी।' लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी आज मृतकों के गांव मुर्शिदाबाद जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने वाले हैं। बता दें मजदूरों के नाम कमालुद्दीन, मुरसालिम, रोफिक, नोमुद्दीन और रफीकुल और घायल मजदूर का नाम जोहिरुद्दीन बताया जा रहा है। We are shocked and deeply saddened at the brutal killings in Kashmir. Five workers from Murshidabad lost their lives. Words will not take away the grief of the families of the deceased. All help will be extended to the families in this tragic situation — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 29, 2019 फसल लगाकर मजदूरी करने कश्मीर आए थे जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 9 बजे दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कात्रासू इलाके में आतंकियों ने इन मजदूरों को पहले किडनैप कर लिया और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। ये सभी मजदूर अपने गांव में धान की फसल लगाकर मजदूरी करने कश्मीर चले गए थे। दरअसल, धान की फसल को पकने में करीब तीन महीने का समय लगता है। ऐसे में इन मजदूरों की योजना थी कि जब तक धान की फसल पकेगी तबतक ये कुछ मजदूरी कर ले��गे। हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाशी के लिए कई टीमें गठित की हैं। जगह-जगह पर आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल छापा मार रहे हैं। घटनास्थल के आस-पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा बलों को शक है कि आतंकी किसी स्थानीय निवासी के मकान में भी छिपे हुए हो सकते हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि, इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ है। अब तक 11 मजदूरों की जान गई गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तानी आतंकी बौखलाए हुए हैं। वह लगातार गैर कश्मीरियों पर हमला कर रहे हैं। पिछले करीब 15 दिन में आतंकी ऐसे ही हमले कर अब तक 11 मजदूरों की जान ले चुके हैं। ये भी पढ़े... जम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ जिला अस्पताल में फायरिंग, आरएसएस नेता समेत 2 की मौत जम्मू कश्मीर में ईडी की बड़ी कार्रवाईः आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों की 13 संपत्तियां जब्त जम्मू कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों का किया एनकाउंटर Read the full article
#artickle370#JammuKashmir#jammukashmirattack#jammukashmirkulgam#jammukashmirterroristattack#kulgam#kulgamattack#mamtabanerjee#pakistan#terrorism#WestBengal#westbengallabourers#westbengallabourerskilled#westbengallabourerskilledinjammukashmir#westbengallabourerskilledterroristattack#अनुच्छेद370#आतंकीहमला#आतंकीहमलामजदूरोकीमौत#आर्टिकल370#कुलगामआतंकीहमला#जम्मूकश्मीर#जम्मूकश्मीरआतंकीहमला#पाकिस्तान#पाकिस्तानीआतंकी#मजदूर#मजदूरोकीमौत#सुरक्षाबल
0 notes
Text
बस में मिला 15 किलो विस्फोटक, जम्मू में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम
चैतन्य भारत न्यूज श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू में बस स्टैंड के पास एक बस में 15 किलो विस्फोटक से भरा बैग मिला है। यह बस कठुआ जिले के बिलावर कस्बे से जम्मू पहुंची थी। बताया जा रहा है कि बिलावर में किसी शख्स द्वारा बस के कंडक्टर को यह बैग दिया गया था। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({}); एक संदिग्ध को हिरासत में लिया भारी मात्रा में विस्फोटक मिलने के बाद अब उसकी जांच की जा रही है। इस मामले में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बस में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जम्मू बस स्टैंड के पास बस को रुकवाया और फिर उसकी जांच की गई।
पहले भी हो चुका है हमला बता दें कुछ दिनों पहले ही कठुआ के बिलावर इलाके से ही सुरक्षाबलों ने 40 किलो विस्फोटक बरामद किया था। उससे पहले भी कई बार जम्मू बस स्टैंड पर आतंकी अपनी साजिश को अंजाम देते रहे हैं। 7 मार्च को ही जम्मू बस स्टैंड पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। ये भी पढ़े... मुंबई हमले की साजिश रचने वाला आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में गिरफ्तार, भेजा गया जेल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, एक आतंकी ढेर बनिहाल में सीआरपीएफ के काफिले पर धमाका करने वाला आतंकी गिरफ्तार Read the full article
#15किलोविस्फोटक#billawar#bilwar#heavyexplosive#heavyexplosivefoundinjammu#jammu#jammubusstand#JammuKashmir#jammukashmiratankihamla#jammukashmirterroristattack#jammunews#kashmir#kathua#terrorism#terrorist#आतंकी#आतंकीहमला#कठुआ#कश्मीर#जम्मूकश्मीर#जम्मूकश्मीरआतंकीहमला#जम्मूबसस्टैंड#जम्मूबसस्टैंडपरविस्फोटकबरामद#जम्मूबसस्टैंडपरहमला#पाकिस्तान#बिलावर#सुरक्षाबल
0 notes
Text
पुलवामा जैसे एक और बड़े धमाके की फिराक में जैश!
टीम चैतन्य भारत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों के परिवारवालों के गम के आंसू अब तक सूखे भी नहीं थे कि हाल ही में एक और बड़ा खतरा आ पनपा है। जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद जल्द ही पुलवामा से भी बड़ा एक और हमला भारत पर कर सकता है। सूत्रों की मानें तो ये बड़ा हमला आने वाले दो से तीन दिनों के भीतर हो सकता है। धमाके के लिए तैयार की खास गाड़ी जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले के लिए एक खास गाड़ी भी तैयार कर ली है। हाल ही में कुछ खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिले हैं उसके मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद द्वारा इस बार उत्तरी कश्मीर के चौकीबल और तंगधार में IED ब्लास्ट के जरिए बड़ा हमला करने की साजिश रची गई है। इस जानकारी के सामने आते ही खुफिया एजेंसियों ने सभी सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कह दिया है। इनपुट के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद ने इस बार कुछ आतंकियों के द्वारा एक गाड़ी को तैयार कर लिया है और इस बार भी वे सुरक्षाबलों के काफिले को IED ब्लास्ट का निशाना बना सकते हैं। धमाके के लिए 500 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद द्वारा इस हमले के लिए एक हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तैयार की गई है जिससे एक बार फिर पुलवामा की तरह ही फिदायीन हमला किया जाएगा। इतना ही नहीं कुछ ख़ुफ़िया सूत्रों से ये भी पता चला है की पिछली बार हुए हमले में 200 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इस बार करीब 500 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनपुट के अनुसार इस हमले के लिए लोकल कश्मीरियों को आतंकी बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि, बॉर्डर के उसपार करीब 5 से 6 आतंकी घुसपैठ के लिए गुरेज सेक्टर में बैठे हैं और आदेश मिलते ही वे सभी भारत में दाखिल हो जाएंगे। Read the full article
0 notes