#diwalipatakhe
Explore tagged Tumblr posts
Text
दिवाली 2019 : पटाखे जलाते समय इन बातों का खासतौर से रखें ख्याल
चैतन्य भारत न्यूज इस साल दिवाली का पर्व 27 अक्टूबर है। इस दिन पटाखे जलाकर इस त्योहार का जश्न मनाया जाता है। लेकिन इस दौरान जरा-सी लापरवाही भी परेशानी का सबब बन जाती है, इसलिए पटाखे जलाने के दौरान इन खास बातों का ख्याल रखें। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || ).push({});
इन बातों का रखें ध्यान बेहद नजदीक से या हाथ मेें पकड़कर पटाखे न जलाएं। पटाखा न जलने पर तुरंत उसके पास न जाएं। हो सकता है वह अचानक फट जाए। बहुत तेज शोर करने वाले पटाखों और बमों से दूर रहें। जब बच्चें पटाखे जला रहे हो तो माता-पिता या फिर घर के किसी बड़े का साथ में होना जरुरी है। पटाखे फोड़ते वक्त कॉटन या सूती कपड़े पहनें और नायलॉन या सिंथेटिक कपड़े पहनने की गलती कभी न करें। शराब आदि पीकर पटाखे न जलाएं। ऐसे में कई बार सावधानी हटने से हादसे हो जाते हैं।
पटाखे जलाने के लिए मोमबत्ती या लंबी लकड़ी का इस्तेमाल करें। माचिस से आग लगाना खतरनाक हो सकता है। पटाखे जलाते समय पास में एक बाल्टी पानी और बरनॉल क्रीम जरूर रखें। एक बार में एक ही पटाखा चलाएं। एक साथ कई पटाखे फोड़ने की हालत में आपका ध्यान बंट सकता है और यही लापरवाही हादसे की वजह बन जाती है। पटाखों की आवाज से यदि कान सुन्न होने, कम सुनने, सीटी बजने जैसी आवाज महसूस हो तो देर किए बिना चिकित्सक से संपर्क करें। पटाखे को टिन या शीशे की बोतल में रखकर कभी न चलाएं।
Read the full article
#burningcrackers#crackers#crackerssafetyondiwali#diwali#diwali2019#diwalicelebration#diwaliiscelebratedindifferent#diwalimahatav#diwalipatakhe#diwalipuja#diwalipujashubhmuhurat#diwalipujashubhsanyog#diwalisafety#diwalispecial#healthondiwali#safetyformcrackers#safetytipsforburningcrackers#safetytipswhileburningcrackers#अनोखीदिवाली#दिवाली#दिवाली2019#दिवालीकाजश्न#दिवालीकामहत्व#दिवालीपरपटाखेकेसुरक्षितनियम#दिवालीपूजा#दिवालीपूजाकाशुभमुहूर्त#दिवालीशुभमुहूर्त#दीपवाली#दीपावली#दीपावली2019
0 notes