#aicyanews
Explore tagged Tumblr posts
Text
Aicya All India Chandravanshi Yuva Association News
Aicya News All India Chandravanshi Yuva Association
ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन 2016 के सामाजिक क्रांति से शुरू हुआ एक सामाजिक संगठन है। युवाओं के जोश, उत्साह और बुजुर्गों के मार्गदर्शन में इस संगठन ने पूरे भारतवर्ष में अपनी अलग पहचान बनाई है। समाज के सभी वर्गों में विश्वसनीयता कायम करने के साथ साथ सभी को एकजुट करने में एक अहम भूमिका निभा रही हैं। लगभग 4 वर्षों तक बिना रजिस्ट्रेशन का इस संस्था ने सफलतापूर्वक कार्य करते हुए मार्च 2020 में ऑल इंडिया स्तर पर अपना रजिस्ट्रेशन (255-2020) प्राप्त किया। लोग प्यार से इस संगठन को इसके संक्षिप्त नाम –आईसा- से भी जानते है। शिक्षा-रोजगार-स्वाभिमान का मशाल (लक्ष्य) लिये आईसा के क्रांतिवीर लगातार कार्यक्रम और बैठकों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। संगठन पंचायत, प्रखंड, जिला, राज्य स्तर पर कमिटी का गठन कर वहाँ के समस्याओं का समाधान करने का काम कर रही है।
All India Chandravanshi Yuva Association
वैसे तो चंद्रवंशियों की बहुलता वाला क्षेत्र बिहार और झारखंड है लेकिन आईसा संगठन देश के सभी राज्यों में बसे या कार्यरत चंद्रवंशियों को एकजुट कर एक मंच पर लाना तथा उनके बीच समन्वय, जान-पहचान और आपसी भाईचारा व्यवस्थित करने को निरंतर प्रयासरत है।
सरकारी, गैर सरकारी योजनाएँ, सूचनाएँ तथा अवसरों को गाँवों और जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध माध्यमों द्वारा पहुंचाना साथ ही साथ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ के प्रति मदद एवं जागरूकता फैलाने का काम कर रही है। शिक्षित करने और समाज को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास इस संगठन द्वारा किया जा रहा है।
अमित चंदेल को पलामू जिलाध्यक्ष से पदोन्नति करते हुए दिनांक 18-04-2020 को AICYA राष्ट्रीय पदाधिकारी व राष्ट्रीय सलाहकार के संयुक्त सहमति से अमित चंदेल को पलामू जिलाध्यक्ष से पदोन्नति करते हुए झारखंड प्रदेश संयोजक के रूप में मनोनित किया गया।
AICYA जिलाध्यक्ष मनीष चन्द्रवंशी और सदस्य नुरूल चन्द्रवंशी पीड़ित के घर पहुँचे बिहार के जहानाबाद में एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण तीन साल के बच्चे की मौत का नजारा पुरा देश देखा। शाहोपुर, कुर्था के एक असहाय माँ मृत बच्चे को लेकर रोते-तड़पते हुए विडिओ क्लिप बहुत ही मार्मिक और असहनीय था। लेकिन फिरभी सरकार के तरफ से कोई मदद नहीं पहुंचाई गयी।
पलामू जिलाध्यक्ष अमित चंदेल द्वारा लगातार कोशिश की गयी
डाल्टन गंज निवासी रंजन चंद्रवंशी जी को दो यूनिट O पॉजिटिव ब्लड की बहुत आवश्यकता थी। पलामू जिलाध्यक्ष अमित चंदेल द्वारा लगातार कोशिश की गयी। लाॅकडाउन प्रभाव के वजह से थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन आखिरकार दो साथी (मुन्ना चन्द्रवंशी, आर गुप्ता जी) ब्लड देने को तैयार हुए। आपदोनों साथियों को सहयोग देने के लिए पूरे AICYA टीम के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद। साथ ही पलामू जिलाध्यक्ष अमित चंदेल के सामाजिक जुनून के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
0 notes