#TULSIPUR PACHPEDWA
Explore tagged Tumblr posts
Photo
चोरी के ट्रांसफार्मर एवं वाहन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार थाना कोतवाली गैसडी की पुलिस टीम को एक कामयाबी मिली है।पुलिस ने चोरी के ट्रासफार्मर,वाहन बरामदी के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक गैसडी कमलेश कुमार ने बताया कि परसा ग्राम पंचायत के निकट ट्रासफार्मर की चोरी हुई थी।अब्दुल सलाम की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।अभियुक्त शुभम सिह,मानवेंद्र मिश्रा को मय गाड़ी,ट्राँसफार्मर बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
0 notes
Photo
तुलसीपुर: तीन लेखपाल व एक एंबुलेंस कर्मी का लिया नमूना तुलसीपुर स्थित फौजान पब्लिक स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती एक व्यक्ति के पॉजिटिव निकलने के बाद हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। हॉटस्पॉट के आसपास 400 मीटर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। क्वारंटाइन सेंटर में अभी 72 लोग हैं। सभी का सैंपल लिया जाना है। तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को फैेजान पब्लिक स्कूल में ड्यूटी कर रहे तीन लेखपालों तथा कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति को ले जाने वाले एक एंबुलेंस कर्मी सहित 24 लोगों के नमूने लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। सेंटर में शेष बचे लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा।
0 notes
Photo
बलरामपुर: डीएम व एसपी ने पचपेड़वा क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 को थाना पचपेड़वा क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर फजले रहमानिया का निरीक्षण जिलाधिकारी श्री कृष्णा करुणेश एवं पुलिस अधीक्षक श्री देव रंजन वर्मा द्वारा किया गया। सेंटर में एक व्यक्ति जिसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जिसके दृष्टिगत ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारीगणों को और सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक निर्देश दिया एवं वहां की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
#balrampur news#CORONA POSITIVE#coronavirus#dm balrampur#lockdown#SP DEV RANJAN VERMA#TULSIPUR PACHPEDWA
0 notes
Photo
पचपेड़वा: चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना पचपेड़वा में एक अभियुक्त किशन उर्फ छोटे पुत्र शिवदीन धोबी निवासी ग्राम बिशुनपुर टंनटनवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के पास से 505 ग्राम नाजायज चरस बरामद किया गया। यह जानकारी पचपेड़वा प्रभारी निरीक्षक ने देते हुए बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया ।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 94/ 20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार करने व���ली टीम का नाम उपनिरीक्षक श्री गौरव सिंह तोमर,उपनिरीक्षक श्री मनीष कुमार मिश्र,कांस्टेबल जगदीश कुमार,कांस्टेबल उमेश कुमार का सराहनीय योगदान था।
0 notes
Text
बलरामपुर जिले में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज जनपद में मरीजों की कुल संख्या हुई 5
बलरामपुर जिले में मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज जनपद में मरीजों की कुल संख्या हुई 5
बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक साथ तीन नए कोरोना पॉजटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है. इन तीन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या पांच हो गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीनों युवक एक सप्ताह पूर्व ही मुम्बई से वापस आए थे. तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से दो पचपेड़वा विकासखण्ड के रहने वाले हैं. दोनों 6 मई को मुम्बई से आने के बाद से फजले रहमानिया…
View On WordPress
#balrampur news#CORONA POSITIVE#coronavirus#covid-19#dm balrampur#Mujahani#pm modi#TULSIPUR PACHPEDWA
0 notes