#SunariaJailAdministration
Explore tagged Tumblr posts
Text
सुनारिया जेल प्रशासन लापरवाह, आपस में भिड़ते है बंदी
सुनारिया जेल प्रशासन लापरवाह, आपस में भिड़ते है बंदी : दुष्कर्म के मामले में जिस जेल में राम रहीम बंद है वहा की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जेल प्रशासन लापरवाह नजर आ रहा है, एक बार फिर रविवार कोजेल में बंदियों के दो पक्ष भीड़ गए, दोनों पक्षों में नुकीले हथियार चले । इसमें एक घायल हो गया, काफी देर तक जेल में हंगामा चलता रहा, बाद में जेल के अधिकारियो ने किसी तरह मामला शांत कराया, जेल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, उधर जेल में आये दिन बंदियों के बिच हो रहे मारपीट के मामलो को देखते हुए गैंगवार की भी आशंका जताई जा रही है । इन्हे भी पढ़े :- विपक्षी दलों के नेता भी आना चाहते है भाजपा में : कैप्टन अभिमन्यु पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुनारिया जेल में बंदियों को बैरक से बाहर निकला जा रहा था, बताया गया की इसी बीच बंदियों के दो गुट आपस में भीड़ गए । निदाना निवासी दीपक पर खरावड़ चमरिया के तीन बंदियों ने नुकीले हथियारों से हमला बोल दिया । जिससे वह घायल हो गया । बंदियों के भिड़ने के चलते जेल के अंदर ही काफी देर तक हंगामा चलता रहा, बाद में किसी तरह बंदियों को शांत कराया गया घायल दीपक को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, शिवजी कालोनी पुलिस का कहना है की शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है । इन्हे भी पढ़े :- शहरो के साथ साथ गावो में रोड शो करेंगे सीएम पहले भी हो चुकी है भिड़त सुनारिया जेल में बंदियों के आपस में भिड़ने का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व में भी सुनारिया और अन्य स्थानों के बंदियों के बीच झगडे हो चुके है, आये दिन झगड़ो को देखते हुए जेल में गैंगवार की भी आशंका जताई जा रही है, मगर जेल अधीक्षक बंदियों के बीच हो रही मारपीट पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम है, इस मामले में जेल अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया मगर बात नहीं हो सकी । सुनारिया जेल प्रशासन लापरवाह, आपस में भिड़ते है बंदी स्त्रोत :- हरिभूमि छायाचित्र भिन्न हो सकता है Read the full article
0 notes