#SingaFunda
Explore tagged Tumblr posts
Text
5 Best video calling application in Hindi || useful online meeting apps.
हेलो फ��रेंड्स आज की इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट वीडियो कॉलिंग ऐप्प्स के बारें में बताएगें और हम इन अप्प्स की सहायता से ऑनलाइन मीटिंग भी कर सकते हैं | जो कंपनी इस lockdown के समय अपने इम्पॉयस के साथ कनेक्ट रहना और अपने काम को प्लानिंग करते रहना जिससे कंपनी को नये रास्ते मिल सकें lockdown ख़त्म होने के बाद और जो schools इस टाइम बंद हैं उन्हें भी इन ऍप्स से मदद मिल सकती हैं | स्कूल के बच्चों और टीचर के साथ इन ऍप्स के द्वारा कनेक्ट रहा जा सकता हैं | टीचर बच्चों को ऑनलाइन आसानी से पढ़ा सकते हैं | 5-Best-video-calling-application-useful-online-meeting-apps 5 Best video calling application || useful online meeting apps. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स:- वीडियो ग्रुप कॉलिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स प्रोफेशनल्स बिजनेस से जुड़े यूजर्स के लिए एक विकल्प हो सकता है। कोरोना संकट के दौर में अभी यह फ्री में उपलब्ध है। इसके फ्री वर्जन में अनलिमिटेड चैट, सर्च, ग्रुप, वन-ऑन-वन ऑडियो-वीडियो कॉलिंग के साथ 10 जीबी टीम फाइल स्टोरेज व 2जीबी पर्सनल फाइल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। इसकी मदद से टीम के बीच फाइल शेयरिंग भी की जा सकती है। अगर आपके पास पहले से ही 'ऑफिस 365' का अकाउंट है, तो फिर इसमें आपको ऑफिस एप्स जैसे कि वेब, वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट और वननोट के साथ रियल टाइम कोलेबोरेशन की सुविधा मिलती है। इसे एंड्रॉयड और आइओएस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल मीट:- अगर बड़े ग्रुप से साथ मीटिंग या कॉन्फ्रेंस करनी हो, तो गूगल के इस टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है। कोरोना वायरस की वजह से गूगल खास समय के लिए जो-सूट एडवांस्ड फीचर का एक्सेस यूजर को फ्री में दे रहा है। इस दौरान 250 मेंबर मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अब यह टूल जीमेल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है यानी अब यूजर इसका इस्तेमाल सीधे जीमेल के जरिए भी कर सकते हैं। इसके साथ इसमें जम एप की तरह गैलरी व्य यानी टाइल लेआउट को जोड़ा गया है। इसमें एक बार में 16 लोग स्क्रीन पर दिखाई देंगे। साथ ही, इसमें दिया गया लो-लाइट मोड कम रोशनी की स्थिति में भी वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाता है। स्काइप:- यह आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला मल्टीप्लेटफॉर्म वीडियो चैट टूल है। यहां पर फ्री वीडियो चैट ��े दौरान अधिकतम 50 मेंबर की लिमिट है और इसके लिए आपको जूम एप की तरह कुछ ख��्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। अच्छी बात यह है कि यहां इंटरनेशनल कॉल और टेक्स्ट चैट भी कर सकते हैं। मोबाइल और लैंडलाइन पर भी कॉल करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए एक महीने का फ्री ट्रायल उपलब्ध है। इसमें एचडी वीडियो क्वालिटी, लाइव सब-टाइटल, मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग, लाइव ट्रांसक्रिप्शन व ट्रांसलेशन, कॉल रिकॉर्डिंग आदि जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसका इस्तेमाल आइओएस, एंड्रॉयड, विंडोज, मैक, वेब, एक्सबॉक्स के साथ किया जा सकत है| डिसकॉर्ड:- गेमिंग लवर्स के लिए यह एक खास वीडियो ग्रुप कॉलिंग प्लेटफॉर्म है। इसकी खासियत है कि यह एप के अंदर ही स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। इसकी मदद से फ्रेंड्स के साथ गेम प्ले कर सकते है। अगर एक यूजर गेम स्ट्रीमिंग करता है, तो उसे पूरे ग्रुप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर एक यूजर पीसी पर गेम को शेयर करता है, तो बाकी यूजर उसे स्मार्टफोन के जरिए भी एक साथ खेल सकते हैं। इसमें वीडियो कॉल के लिए 10 लोगों की लिमिट है, वहीं गेमिंग स्ट्रीमिंग के दौरान 50 लोगों की। इसमें टेक्स्ट के जरिए भी फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रहा जा सकता है। इसका इस्तेमाल आइओएस, एंड्रॉयड, विंडोज, मैक और वेब के भी किया जा सकता है। फेसटाइमः- इस एप्लिकेशन में वीडियो कॉल के दौरान 32 लोगों की लिमिट है। इसका इस्तेमाल केवल आइओएस और मैक के साथ ही किया जा सकता है। यह एपल फेसबुक मैसेंजर: यह क्रॉस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करने वाला एप्लिकेशन है। इसमें अधिकतम 50 लोगों के साथ वीडियो चैट का सपोर्ट मौजूद है। साथ ही चैट मैसेज, के डिवाइस में प्रीइंस्टॉल आता है। सिंगल स्पीकर आदि जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कॉल में 32 लोगों के साथ ग्रुप वीडियो इसका इस्तेमाल आइओएस, एंड्रॉयड, कॉलिंग की जा सकती है। इसके साथ विंडोज, मैक के साथ किया जा सकता है। इसमें एनिमॉजी, मेमोरी, स्टिकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फेसबुक मैसेंजर:- यह क्रॉस प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करने वाला एप्लिकेशन है। इसमें अधिकतम 50 लोगों के साथ वीडियो चैट का सपोर्ट मौजूद है। साथ ही चैट मैसेज,स्पीकर आदि जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसका इस्तेमाल आइओएस, एंड्रॉयड, विंडोज, मैक के साथ किया जा सकता है। Post Written By RITIK MISHRA.
#SingaFunda#singa#funda#singafunda#best apps#meeting apps#application#video conferencing application#Google meat#best apps meeting connect
1 note
·
View note
Text
SingaFunda we can learn..
SingaFunda . A bolg about blogger, digital marketing, apps and games
1 note
·
View note