#Priyanka Gandhi angry over contract system in UP
Explore tagged Tumblr posts
kisansatta · 4 years ago
Photo
Tumblr media
यूपी में नौकरी में संविदा सिस्टम पर भड़की प्रियंका गांधी
Tumblr media
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अब सरकारी भर्ती की जगह संविदा भर्ती को लेकर अब सरकार चौतरफा घिरते नजर आ रही है बता दें कि इसको लेकर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकारी नौकरियों में संविदा सिस्टम और स्पेशल फोर्स को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है | मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर योगी सरकार पर संविदा के जरिए युवाओं के अपमान का आरोप लगाया है |
संविदा = नौकरियों से सम्मान विदा
5 साल की संविदा= युवा अपमान कानून
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है।
इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।#नहीं_चाहिए_संविदा
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 15, 2020
दरअसल, सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर योगी सरकार बड़े बदलाव की तैयारी में है | इसके तहत समूह ‘ख’ व ‘ग’ की भर्तियों में चयन के बाद पांच वर्ष तक संविदा कर्मचारी के तौर पर काम करना होगा | इस दौरान हर छह माह में कर्मचारी का मूल्यांकन किया जाएगा और साल में 60 फ़ीसदी से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर हो जाएंगे | लिहाजा पांच साल बाद उन्हीं कर्मचारी को नियमित सेवा में रखा जाएगा जिन्हें 60 फ़ीसदी अंक मिलेंगे | इस दौरान कर्मचारियों को नियमित सेवकों की तरह मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे |
जानकारी के मुताबिक कार्मिक विभाग इस प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट के समक्ष लाने की तैयारी कर रहा है | इसके लिए हर विभाग से सुझाव मांगे जा रहे हैं |लेकिन जानकारी मिल रही है कि कोई भी विभाग अभी तक इसमें रूचि नहीं दिखाई है | सभी विभागों से सुझाव लेने के बाद इसे कैबिनेट में लाया जा सकता है | इसके पीछे का तर्क यह है कि इस व्यवस्था से कर्मचारियों की दक्षता बढ़ेगी | साथ ही नैतिकता देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता के मूल्यों का विकास होगा | इतना ही नहीं सरकार पर वेतन का खर्च भी कम होगा |
मृतक आश्रित कोटे पर भी होगी लागू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित व्यवस्था समस्त सरकारी विभागों के समूह ख व समूह ग के पदों पर लागू होगी | यह मृतक आश्रित कोटे से से भर्ती होने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगी | हालांकि इसके दायरे से केवल पीसीएस, पीपीएस और पीसीएस-जे के पद ही बाहर होंगे |
https://kisansatta.com/priyanka-gandhi-angry-over-contract-system-in-up/ #PriyankaGandhiAngryOverContractSystemInUP Priyanka Gandhi angry over contract system in UP State, Top, Trending #State, #Top, #Trending KISAN SATTA - सच का संकल्प
0 notes