#NewSouthernBypass
Explore tagged Tumblr posts
Text
आगरा: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों से विवाद की खबर, पुष्टि नहीं
न्यू दक्षिणी बाइपास स्थित एक ढाबे पर रविवार रात करीब ढाई बजे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों और तीन युवकों के बीच कथित विवाद की खबर सामने आई हैं। यह घटना कथित तौर तब हुई जब धीरेंद्र शास्त्री वृंदावन से लौट रहे थे और उनका काफिला रास्ते में एक ढाबे पर रुका, हालांकि घटना की पुलिस द्वारा पुष्टि नहीं की गई है और न ही कोई शिकायत दर्ज हुई है। क्या है मामला? सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी ढाबे से खाना पैक कराने पहुंचे थे। इस दौरान, ढाबे पर पहले से मौजूद एक गाड��ी में सवार तीन युवक, जो कथित रूप से नशे में थे, ने सुरक्षाकर्मियों और ढाबा संचालक से विवाद किया। विवाद तब शुरू हुआ जब ढाबा संचालक ने पहले सुरक्षाकर्मियों का खाना तैयार करना शुरू किया। पेट्रोल पंप पर रुका काफिला विवाद के बाद धीरेंद्र शास्त्री का काफिला कुछ दूरी पर स्थित भारत पेट्रोलियम के जी.एस. फिलिंग स्टेशन पर रुका। यहां धीरेंद्र शास्त्री और उनके सुरक्षाकर्मी करीब एक घंटे तक रुके रहे। इस दौरान, पेट्रोल पंप के मैनेजर टीटू कुशवाह ने बताया कि काफिला सुबह 3:30 बजे वहां से रवाना हो गया। पुलिस की जांच घटना के बाद रविवार सुबह पुलिस ने ढाबे और पेट्रोल पंप दोनों जगहों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इंस्पेक्टर किरावली केवल सिंह ने बताया कि फुटेज में किसी भी तरह के विवाद की पुष्टि नहीं हुई है। ढाबा संचालक संजय चौधरी और पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी किसी विवाद से इनकार कर रहे हैं। पुलिस का बयान इंस्पेक्टर केवल सिंह ने स्पष्ट किया कि घटना की कोई सूचना थाना पुलिस या डायल 112 को नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि यह मामला विवादित प्रतीत नहीं होता। पृष्ठभूमि: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, जो अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के लिए प्रसिद्ध हैं, पांच गाड़ियों के काफिले और लगभग दो दर्जन सुरक्षाकर्मियों के साथ यात्रा कर रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, लेकिन विवाद के स्पष्ट सबूत नहीं मिलने के कारण पुलिस ने इसे महज अफवाह बताया है। Read the full article
#agranews#alcoholdispute#BageshwarDham#BajrangDhaba#CCTVFootage#controversydenial#DhirendraShastri#GSFillingStation#late-nightincident#MadhyaPradesh#NewSouthernBypass#Policeinvestigation#roadsidealtercation.#roadsidedhaba#securityconvoy#securitypersonnel#spiritualleader#Vrindavanreturn
0 notes