#CPI (M) leader Avinash Rai
Explore tagged Tumblr posts
Text
माकपा नेता पर हमले के खिलाफ थाना घेराव
सिलीगुड़ी,24 नवंबर। माकपा नेता अविनाश राय पर हुए हमले के खिलाफ व हमलावरों की गिरफ्तार�� की मांग को लेकर शुक्रवार को माकपा समर्थकों ने आसिघर आउट पोस्ट का घेराव कर प्रदर्शन किया। डाबग्राम -2 नंबर एरिया कमेटी के माकपा सचिव गणेश घोष ने बताया कि गुरुवार को उत्तर एक्तियाशाल पंचायत सदस्य अविनाश राय विकास कार्य को लेकर अपने समर्थकों से बात कर कर रहे थे तभी कुछ बदमाशो ने उन पर हमला कर दिया। उंन्होने बताया कि इस हमले में अविनाश राय बुरी तरह घायल हो गए . उन्हें तत्काल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। श्री घोष ने बताया कि अविनाश राय के परिवार की ओर से गुरुवार को आसिघर आउट पोस्ट में एक मामला भी दर्ज करवाया गया लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक इस दिशा में उचित कदम नही उठाया गया है।उंन्होने पुलिस पर अविनाश राय के परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया।उंन्होने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आज आसिघर आउट पोस्ट का घेराव किया गया। उंन्होने बताया कि इस मामले में पुलिस अधिकारी से भी बात की गयी है ।वंही आसिघर आउट पोस्ट ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है। Read the full article
0 notes