Tumgik
#71वां स्वाधीनता दिवस
bhaskarhindinews · 6 years
Text
Video : Full dress rehearsal of Independence Day at Red Fort
दिल्ली में सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल, दो दिन ये रास्ते रहेंगे बंद
Tumblr media
NEWS HIGHLIGHTS
देश 15 अगस्‍त को अपना 71वां स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है।
लालकिले के सामने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड हुई।
रिहर्सल परेड में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और SWAT के अलावा NCC केडेट्स ने भी हिस्सा लिया।
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जारी हैं। देश 15 अगस्‍त को अपना 71वां स्वाधीनता दिवस मनाने जा रहा है। स्‍वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्‍य आयोजन बुधवार को लाल किले पर होना है। ऐसे में दो दिन पूर्व ही दिल्ली देशभक्ति के जज्बे से सराबोर दिखाई दी। दरअसल लाल किले पर मुख्‍य समारोह के आयोजन की तैयारियां पिछले सप्‍ताह से ही जारी हैं। लालकिले के पास शनिवार के बाद सोमवार सुबह भी यहां फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।
Full dress rehearsal held earlier today at Red Fort in Delhi ahead of #IndependenceDay 2018
79
32 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
Tumblr media
रिहर्सल में भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना के अलावा NCC केडेट्स ने भी हिस्सा लिया। रिहर्सल परेड में  दिल्ली पुलिस के विशेष हथियार और रणनीति यानी SWAT टीम भी मौजूद थीं।
Tumblr media
नौसेना
Tumblr media
एनसीसी केडेट्स
Tumblr media
SWAT दल
Tumblr media
प्रतिबंधित रहेंगे ये रास्ते
एक तरफ तो स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में जश्‍न का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के कई मार्गों पर डायवर्जन किया जा रहा है और कुछ मार्गों को बंद किया गया हैं। दिल्‍ली पुलिस ने इसको लकेर एडवाइजरी भी जारी की है।  सोमवार (13 अगस्त) और बुधवार (15 अगस्त) के दिन नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्पलेनैड रोड और इनको जोड़ने वाली सड़कें सुबह पांच बजे से सुबह नौ बजे तक बंद रहेंगी।
इसके अलावा, 14 अगस्त को रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन ब्रिज से वजीराबाद ब्रिज के बीच सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। वहीं महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां के बीच सुबह चार बजे से सुबह 11 बजे तक अंतर्राज्यीय बसों को आवागमन की इजाजत नहीं रहेगी। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त सुबह छह बजे से 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। Source: Bhaskarhindi.com
1 note · View note
viralnewsofindia · 7 years
Photo
Tumblr media
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका में फहराया तिरंगा कैंडी:   भारत ने सोमवार (14 अगस्त) को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे व अंतिम टेस्ट में पारी और 171 रन से जीत दर्ज कर देशवासियों को एक दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दे दिया। भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर विदेशी धरती पर इतिहास रच दिया। आज 15 अगस्त को भारत अपना 71वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है। 
0 notes